Agriculture Objective Questions PDF in Hindi | भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

 

Agriculture Objective Questions PDF in Hindi | भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न. नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद करता हूं आप सब ठीक होंगे आज हम आपके लिए भारत की कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं.
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, या तैयारी करना चाहते हो तो सरकारी परीक्षा में जीके (general knowledge) जरूर पूछा जाता है.
इसलिए आज हम एक नई article एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF download ,एग्रीकल्चर के प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं.
तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं आज की हमारी यह article Agriculture Objective Questions PDF in Hindi ,भारतीय कृषि pdf , एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न.
और दोस्तों अगर आप 10000 जीके के प्रश्न उत्तर की पीडीएफ डाउनलोड (10000 gk question in hindi pdf download) चाहते हो तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हो.
आपको इस PDF में नीचे दिए गए इन सभी टॉपिक से संबंधित GK & GS के प्रश्न उत्तर मिल जाएंगे:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

Agriculture Objective Questions PDF in Hindi | भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न

 

Q 1. ”हरित क्रान्ति” के फलस्वरूप देश में कुल खाद्यान्न में निम्नलिखित में से किसका अंश कम हो गया है?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) दलहन व मोटा अनाज
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 2. किस राज्य को ”भारत का धान्य भण्डार” के रूप में जाना जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) छत्तीसगढ़ [ b ]

Q 3. ”हरित क्रांति” का अर्थ है—
(a) कृषक क्रान्ति
(b) सामाजिक वानिकी
(c) वृक्षारोपण
(d) कृषि के आधुनिक विधियों का उपयोग कर प्रति एकड़ फसल की उपज बढ़ाना [ d ]
(RRB 2003)

Q 4. भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
(a) नॉर्मन अरनेस्ट बोरलॉग
(b) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
(c) जे. एस. थॉमसन
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(BSSC 2011)

Q 5. भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है—
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र [ c ]

Q 6. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है—
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश [ b ]

Agriculture Objective Questions PDF in Hindi

Q 7. काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है—
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु [ b ]

Q 8. भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन कौन-सा राज्य करता है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र [ b ]
(SSC 2014)

Q 9. सबसे अधिक मात्रा में ”केशर” कहाँ से मिलता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) केरल
(d) असम [ b ]

यह भी पढें

1. 50000 gk question pdf in hindi

2. भारत के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य GK PDF

3. भारत की मिट्टी से संबंधित प्रश्न

4. g.k questions and answers in hindi pdf

5. भारत की नदी घाटी परियोजनाएं PDF Download

Q 10. भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?
(a) कर्नाटक
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) असम
(d) पंजाब [ a ]
indian agriculture gk in hindi

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

Q 11. फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ [ b ]

Q 12. भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है—
(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) पवन
(d) वृष्टि [ d ]
(SSC 2010)

Q 13. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है—
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जूट
(d) गेहूँ [ d ]
(BPSC 1994)

Download GK PDF

Q 14. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में रबी की फसल नहीं है?
(a) गेहूँ
(b) जौ
(c) रेपसीड
(d) जूट [ d ]
(SSC 2010)

Q 15. भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) पंजाब [ b ]

Q 16. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है—
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) गन्ना
(d) चना [ a ]

Q 17. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ”भारत का चावल का कटोरा” कहा जाता है?
(a) उत्तर-पूर्व क्षेत्र
(b) केरल तथा तमिलनाडु
(c) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा
(d) इण्डो-गांगेय क्षेत्र [ c ]
(BPSC 1995)

Q 18. भारत में गेहूँ के प्रथम तीन बड़े उत्पादक राज्य हैं—
(a) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व पंजाब
(b) पंजाब, उत्तर प्रदेश व हरियाणा
(c) हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पंजाब [ a ]

Q 19. भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादक करने वाला राज्य है—
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार [ c ]

Q 20. निम्नलिखित में से किस फसल की खेती भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल में होती है?
(a) गेहूँ
(b) धान
(c) कपास
(d) गन्ना [ b ]
(BSSC 2014)

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

 

indian agriculture gk in hindi | एग्रीकल्चर के प्रश्न उत्तर

 

Q 21. उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है—
(a) गेहूँ
(b) ज्वार
(c) मक्का
(d) चावल [ d ]
(SSC 2010)

Q 22. भारत में ”हरित क्रान्ति” किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है?
(a) गेहूं व चावल
(b) ज्वार व तिलहन
(c) गेहूं व आलू
(d) चाय व कॉफी [ a ]

Q 23. ”गुलाबी क्रान्ति” (Pink revolution) किससे सम्बन्धित है?
(a) टमाटर उत्पादन
(b) झींगा उत्पादन
(c) मांस उत्पादन
(d) खाद्यान्न उत्पादन [ b ]

Agriculture Objective Questions PDF in Hindi

Q 24. “गोल क्रान्ति” (Round revolution) का संबंध किससे है?
(a) टमाटर उत्पादन
(b) आलू उत्पादन
(c) अंडा उत्पादन
(d) शलजम उत्पादन [ b ]

Q 25. कौन-सा भारतीय राज्य अग्रणी कपास उत्पादक है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश [ a ]
(SSC 2014)

Q 26. गेहूँ के अधिकतम उत्पादक वाला राज्य है—
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश [ c ]
(UPPCS 2013)

Q 27. किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादक राज्य नहीं माना जाता है?
(a) असम
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) छत्तीसगढ़ [ d ]
(SSC 2014)

Download GK PDF

Q 28. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य देश का 70 % से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक [ d ]
(UPPCS 2016)

Q 29. निम्नांकित में कौन खरीफ की फसल नहीं है?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) गन्ना
(d) कपास [ b ]
(SSC 2002)

Q 30. निम्नलिखित में वह राज्य कौन-सा है जो गेहूँ की खेती नहीं करता है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तमिलनाडु [ d ]
(SSC 2003)
indian agriculture mcq pdf

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

Q 31. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश [ b ]
(RRB 2003)

Also read 

1. प्राकृतिक वनस्पति के प्रश्न

2. भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न

3. भारत की झीलों से संबंधित प्रश्न

4. भारत के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

5. दर्रा से संबंधित प्रश्न

Q 32. गुजरात के विषय में निम्न में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह दलहन का सबसे बड़ा उत्पादक
(b) यह मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है
(c) यह नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है
(d) यह कपास का सबसे बड़ा उत्पादक [ a ]
(RRB 2002)

Q 33. भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(a) मक्का
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) ज्वार [ b ]
(RRB 2003)

Q 34. किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है, लेकिन जमाव नहीं?
(a) धान
(b) जूट
(c) चाय
(d) मूंगफली [ c ]
(RRB 2003)

Q 35. इनमें से कौन खरीफ फसल नहीं है?
(a) कपास
(b) मूँगफली
(c) मक्का
(d) सरसों [ d ]
(UPSC 2011)

Q 36. खरीफ की फसल काटी जाती है—
(a) मार्च में
(b) दिसम्बर में
(c) नवम्बर के प्रारम्भ में
(d) जून के प्रारम्भ में [ c ]
(RRB 2003)

Agriculture Objective Questions PDF in Hindi

Q 37. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?
(a) नासिक
(b) नागपुर
(c) शोलापुर
(d) उज्जैन [ a ]
(RRB 2003)

Q 38. निम्नलिखित में से कौन-सी नकदी फसल महाराष्ट्र में पैदा नहीं होती है?
(a) गन्ना
(b) तिलहन
(c) कपास
(d) रबड़ [ d ]
(RRB 2003)

Q 39. रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) जूट, गन्ना, अलसी
(b) कपास, मक्का, तम्बाकू
(c) कपास, सन, जूट
(d) सन, कपास, मक्का [ c ]
(DMRC 2002)

Q 40. ”झूम” (Jhoom) है एक—
(a) लोक नृत्य
(b) नदी घाटी का नाम
(c) जनजाति
(d) कृषि का एक तरीका [ d ]
(RRB 2002)

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

 

indian agriculture mcq pdf | भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf

 

Q 41. सब्जी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ [ b ]

Q 42. नारियल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ [ c ]

Q 43. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) त्रिपुरा
(b) प. बंगाल
(c) मेघालय
(d) बिहार [ b ]
(SSC 2013, 2020)

Download GK PDF

Q 44. भारत में वृहत्त पैमाने पर जूट की खेती किस नदी घाटी क्षेत्र में की जाती है?
(a) दामोदर
(b) गंगा
(c) हुगली
(d) ब्रह्मपुत्र [ c ]

Q 45. भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है?
(a) जोरहट
(b) नीलगिरि
(c) दार्जिलिंग
(d) कूच बिहार [ c ]
(RRB 2005)

Q 46. भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) असम
(d) तमिलनाडु [ c ]

Q 47. भारत के किस प्रदेश में सोयाबीन की खेती का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 48. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक [ a ]

Q 49. भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश [ a ]
(MPPSC 1996, BPSC 1999)

Q 50. प्राकृतिक रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवाँ [ c ]
भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

Q 51. भारत लम्बे रेशे के कपास का आयात मुख्यतः कहाँ से करता है?
(a) मिस्र व सूडान से
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका से
(c) पाकिस्तान से
(d) इनमें से सभी से [ d ]

also read 

1. भारत की नदियों के किनारे बसे प्रमुख नगर 

2. भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

4. भारत के पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. भारत आकार और स्थिति प्रश्न उत्तर PDF

Q 52. तम्बाकू के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा [ b ]

Q 53. ”नीली क्रान्ति” (Blue Revolution) किससे सम्बन्धित है?
(a) पर्यावरण से
(b) कृषि से
(c) मत्स्य उत्पादन से
(d) नदियों की सफाई से [ c ]

Q 54. भारत में स्वच्छ जलीय मछली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है—
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) प. बंगाल
(d) केरल [ c ]

Q 55. दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ [ a ]

Q 56. भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य है—
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश [ d ]

Q 57. भारत में ”ऑपरेशन फ्लड” कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था?
(a) 1951 ई.
(b) 1970 ई.
(c) 1975 ई.
(d) 1985 ई. [ b ]

Download GK PDF

Q 58. ”श्वेत क्रांति” (White Revolution) का सम्बन्ध किससे है?
(a) गेहूं उत्पादन
(b) दुग्ध उत्पादन
(c) बाढ़ नियंत्रण
(d) मत्स्य उत्पादन [ b ]
(SSC 2013)

Q 59. ”ऑपरेशन फ्लड” (Operation flood) का सम्बन्ध है—
(a) बाढ़ नियन्त्रण
(b) भूक्षरण रोकथाम
(c) दुग्ध उत्पादन
(d) मत्स्य उत्पादन [ c ]

Q 60. भारत में श्वेत क्रांति (White Revolution) के जनक माने जाते हैं—
(a) डॉ. वी. कुरियन
(b) श्री. एस. एस. राव
(c) श्री एस. के. भारद्वाज
(d) श्री मोरारजी देसाई [ a ]
(BSSC 2011)

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

 

कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर | agriculture mcq online test

 

Q 61. निम्नलिखित में कौन कृषि से सम्बन्धित नहीं है?
(a) हरित क्रान्ति
(b) श्वेत क्रान्ति
(c) कृष्ण क्रान्ति
(d) पीली क्रान्ति [ c ]

Q 62. निम्नलिखित में से किस प्रांत में सोयाबीन खेती के अन्तर्गत क्षेत्र सर्वाधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र [ c ]
(UPPCS 2013)

Q 63. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
    उपज     बृहत्तम उत्पादक
(a) चावल — पश्चिम बंगाल
(b) केला — महाराष्ट्र
(c) आलू — उत्तर प्रदेश
(d) नारियल — केरल [ b ]

Q 64. पिछले दशकों में भारत में कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सर्वाधिक उपयुक्त कारण हैं?
(a) जुताई के अधीन क्षेत्र में वृद्धि
(b) ऊसर भूमि का कृषि भूमि में रूपान्तरण
(c) उन्नत कृषि विधियों और प्रौद्योगिकियों का प्रयोग
(d) क्रमिक सरकारों द्वारा कृषि क्षेत्र को उद्योग क्षेत्र के सापेक्ष अग्रता स्थिति देना [ c ]
(NDA 2011)

Agriculture Objective Questions PDF in Hindi

Q 65. केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है —
(a) बंगलुरु में
(b) चण्डीगढ़ में
(c) लखनऊ में
(d) नागपुर में [ a ]
(UPPCS 2010)

Q 66. जहाँ तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का संबंध है, भारत में कितनी कृषि जलवायवी क्षेत्र हैं?
(a) 123
(b) 126
(c) 127
(d) 122 [ c ]
(SSC 2010)

Q 67. गलत युग्म को पहचानिए—
(a) चाय — असम
(b) मूंगफली — बिहार
(c) नारियल — केरल
(d) गन्ना — उ. प्र. [ B ]
(SSC 2010)

Q 68. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है—
(a) मक्का
(b) धान
(c) गेहूँ
(d) गन्ना [ c ]
(UPPCS 2010)

Q 69. भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है—
(a) दालें
(b) कॉफी
(c) चीनी
(d) खाद्य तेल [ d ]
(RAS/ RTS 2010)

Q 70. केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्द्धन के लिए जाना जाता है?
(a) रबड़
(b) गन्ना
(c) गरम मशाले
(d) चावल [ c ]
(RAS/RTS 2010)
कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

Also read 

1. 10000 GK Question in Hindi PDF Download

2. विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

3. mineral resources of world gk questions in hindi

4. प्राकृतिक वनस्पति से सम्बन्धित प्रश्न

5. एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

Q 71. गन्ना उत्पादन में राज्यों का सही अवरोही क्रम है-
(a) कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक
(c) कर्नाटक, उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र [ b ]

Q 72. पीत क्रांति किसके उत्पादन से संबद्ध है?
(a) कुक्कुट
(b) स्वर्ण
(c) सूरजमुखी
(d) तिलहन [ d ]
(SSC 2011)

Q 73. ”नीली क्रान्ति” निम्न में से संबंधित है—
(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b) तिलहन उत्पादन से
(c) मछली उत्पादन से
(d) दुग्ध उत्पादन से [ c ]
(UP RO/ ARO 2020)

Q 74. दक्षिण-पश्चिमी मानसून के तत्काल बाद बोई गई फसल को क्या कहते हैं?
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) वर्षापुष्ट
(d) शुष्क खेती [ b ]
(SSC 2013)

Download GK PDF

Q 75. निम्नलिखित में से किस जिले में कॉफी का अधिक उत्पादन होता है?
(a) कुर्ग
(b) मैसूर
(c) हुबली
(d) बेल्लारी [ a ]
(RRB 2004)

Q 76. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत के सम्पूर्ण रेशम उत्पादन का आधा भाग उत्पन्न करता है?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) जम्मू-कश्मीर [ a ]
(RRB 2004)

Q 77. भारत के कितने प्रतिशत लोग कृषि पर आश्रित हैं?
(a) 90 %
(b) 70 %
(c) 52 %
(d) 40 % [ c ]
(RRB 2004)

Q 78. जूट सबसे अधिक कहाँ होती है?
(a) मुम्बई
(b) कर्नाटक
(c) बंगाल का डेल्टाई क्षेत्र
(d) आन्ध्र प्रदेश [ c ]
(RRB 2004)

Q 79. नीलगिरि के पहाड़ी क्षेत्रों में किसकी खेती की जाती है?
(a) चाय
(b) रबड़
(c) कॉफी
(d) इलायची [ c ]
(RRB 2004)

Q 80. दक्षिण भारत में सर्वाधिक चाय उत्पादित करने वाला राज्य है—
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु [ d ]
(RRB 2005)

 

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

 

general agriculture objective questions ebook | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

 

Q 81. सर्वाधिक तम्बाकू उत्पादित करने वाले दो राज्य हैं—
(a) आन्ध्र प्रदेश व उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र
(c) आन्ध्र प्रदेश व तमिलनाडु
(d) गुजरात व आन्ध्र प्रदेश [ d ]
(RRB 2005)

Q 82. भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है—
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब [ c ]

Q 83. भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अन्तर्गत सबसे अधिक भूमि है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश [ b ]
(UPPCS 2014)

Q 84. ”भारतीय दलहन शोध संस्थान” स्थित है—
(a) आगरा में
(b) फैजाबाद में
(c) कानपुर में
(d) झाँसी में [ c ]
(UPPCS 2014)

Q 85. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है—
(a) असम राज्य में
(b) पश्चिम बंगाल राज्य में
(c) बिहार राज्य में
(d) मेघालय राज्य में [ b ]
(UPPCS 2007; SSC 2011)

Q 86. मक्के की खेती की जा सकती है—
(a) खरीफ के मौसम में
(b) रबी के मौसम में
(c) जायद के मौसम में
(d) वर्ष भर [ a ]
(UPPCS 2007)

Q 87. केशर की सबसे अधिक मात्रा उत्पन्न होती है—
(a) पूर्वोत्तर पहाड़ियों में
(b) कश्मीर में
(c) केरल में
(d) गोवा में [ b ]
(UPPCS 2007)

Download GK PDF

Q 88. कथन (A): भारत चाय का महत्वपूर्ण निर्यातक देश है।
कथन (R): भारत में चाय की घरेलू खपत बहुत कम है।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है [ c ]
(UPPCS 2007)

Q 89. निम्नलिखित में से कौन-सी नकदी फसल है?
(a) धान
(b) बाजरा
(c) मक्का
(d) तम्बाकू [ d ]
(SSC 2013)

Q 90. निम्न में से कौन-सी एक फसल व्यापारिक नहीं है?
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) केला
(d) बाजरा [ d ]
(SSC 2011; MPPSC 2020)
agriculture mcq online test

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

Q 91. निम्न में से कौन-सी खरीफ फसल नहीं है?
(a) कपास
(b) मूँगफली
(c) मक्का
(d) सरसों [ d ]
(UPPCS 2012)

Also read 

1. विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न PDF

2. GK questions in Hindi 2023

3. Top 100 Gk questions In Hindi

4. Gk question answer in hindi 2023

5. gk questions with answers in hindi

Q 92. निम्नलिखित में से खरीफ फसल कौन-सी है?
(a) सरसों
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) जौ [ b ]
(SSC 2012)

Q 93. निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ की फसल है?
(a) जूट
(b) मटर
(c) जौ
(d) गेहूँ [ a ]
(SSC 219, 2020)

Q 94. निम्नलिखित में से कौन-सा बागवानी से संबंधित है?
(a) ऑपरेशन फ्लड
(b) हरित क्रांति
(c) स्वर्ण क्रांति
(d) श्वेत क्रांति [ c ]
(SSC 2015)

Q 95. भारत में जिनेटिक रूप से परिवर्तित किस फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशासित किया गया है?
(a) धान
(b) सरसों
(c) बी. टी. कॉटन
(d) गेहूँ [ c ]
(BSSC 2016)

Agriculture Objective Questions PDF in Hindi

Q 96. ”भारतीय सब्जी शोध संस्थान” स्थित है—
(a) वाराणसी में
(b) लखनऊ में
(c) मैसूर में
(d) बंगलुरु में [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 97. निम्नलिखित राज्यों में से किस भारतीय राज्य को जैविक खेती करने वाली प्रथम राज्य घोषित किया गया है?
(a) त्रिपुरा
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नगालैंड [ b ]
(UKPCS 2016)

Q 98. भारत में शुष्क भूमि खेती मुख्यतः उन क्षेत्रों तक सीमित है, जहाँ वर्षा होती है—
(a) 100 सेमी से कम
(b) 85 सेमी से कम
(c) 80 सेमी से कम
(d) 75 सेमी से कम [ d ]
(NDA 2020)

Q 99. निम्नलिखित राज्यों में से कौन काजू का मुख्य उत्पादक है?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक [ b ]
(UPPCS 2013)

Q 100. भारत की प्रमुख वाणिज्यिक फसलें हैं—
(a) कपास, दालें, जूट और तिलहन
(b) कपास, तिलहन, जूट और गन्ना
(c) चाय, रबड़, तम्बाकू और जूट
(d) आलू, चाय, तम्बाकू और कपास [ b ]
(SSC 2011)

indian agriculture gk in hindi , indian agriculture mcq pdf , भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न pdf , कृषि से संबंधित प्रश्न उत्तर , agriculture mcq online test , general agriculture objective questions ebook ,agriculture mcq for competitive exam ,mcq on agriculture with answers ,Agriculture Objective Questions PDF, <yoastmark class=

 

agriculture mcq for competitive exam | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF download

 

Q 101. महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है—
(a) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
(b) क्षेत्र की जलवायु में सामान्य परिवर्तन
(c) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
(d) देश में चीनी की बहुत मांग तथा ऊँची कीमत [ c ]
(JPSC 2011)

Q 102. भारत का राष्ट्रीय फल है—
(a) सेब
(b) अमरूद
(c) संतरा
(d) आम [ d ]
(BSSC 2011)

Q 103. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी बागानी फसल सबसे पहले शुरू की गई?
(a) रबड़
(b) नील
(c) कॉफी
(d) चाय [ b ]
(SSC 2013)

Download GK PDF

Q 104. रबी फसलें ……. के मौसम में उगाई जाती है।
(a) गर्मी
(b) वर्षा
(c) सर्दी
(d) बसंत [ c ]
(SSC 2017)

Q 105. रबी फसल के मौसम में भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी फसल समूह में उगायी जाती है?
(a) चावल, मक्का, गेहूँ
(b) गेहूँ, सरसों, चना
(c) जौ, मक्का, चावल
(d) बाजरा, चना, चावल [ b ]
(SSC 2017)

Q 106. उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?
1. आलू 2. चावल 3. गन्ना 4. तम्बाकू
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए—
कूट:
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 3 [ d ]
(UPPCS 2009)
एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF download

Q 107. भारत किसका सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है?
(a) धान
(b) दलहन
(c) कहवा
(d) चीनी [ b ]

Q 108. भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रों में होती है, जहाँ वार्षिक वर्षा—
(a) 20 सेमी से अधिक है
(b) 30 सेमी से अधिक है
(c) 60 सेमी से अधिक है
(d) 100 सेमी से अधिक है [ d ]
(MPPSC 2010)

Q 109. ………के बाद की अवधि के दौरान खाद्यान्नों विशेषतः गेहूँ के उत्पादन में बहुत वृद्धि हुई थी।
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1965
(d) 1966 [ d ]
(SSC 2010)

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज का हमारा यह article Agriculture Objective Questions PDF in Hindi | भारतीय कृषि pdf | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको पसंद आया होगा.
अगर दोस्तों आपको हमारा यह article Agriculture Objective Questions PDF | कृषि प्रश्न उत्तर | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF download पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
और दोस्तों इस article mcq on agriculture with answers | एग्रीकल्चर के प्रश्न उत्तर | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | भारत की कृषि से संबंधित प्रश्न | Agriculture Objective Questions PDF in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट जरुर करें
और आप 10000 जीके के प्रश्न उत्तर की PDF (10000 gk question in hindi pdf download) जरूर डाउनलोड करें.

Download GK Q&A PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *