आज की इस article में हम बात करेंगे विद्युत से संबंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न | विद्युत धारा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के बारे में.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि govt exam में gk जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई article विद्युत से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
इस article में हम 100 प्रश्न और उत्तर विद्युत सुरक्षा पीडीएफ पर से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 GK & GS Questions की एक PDF तैयार की है. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर
विद्युत से संबंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न | विद्युत धारा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Q 1. निम्नलिखित में से कौन सर्वोत्तम विद्युत चालक है?
(a) तांबा
(b) लोहा
(c) एलुमिनियम
(d) चांदी [ d ]
(SSC 2013)
Q 2. अतिचालक का लक्षण है—
(a) उच्च पारगम्यता
(b) निम्न पारगम्यता
(c) शून्य पारगम्यता
(d) अनन्त पारगम्यता [ a ]
(BPSC 1994)
Q 3. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित होती है, यदि वे हों —
(a) समान आवेश पर
(b) समान धारिता पर
(c) समान प्रतिरोधिता पर
(d) समान विभव पर [ d ]
(UPPCS 2014)
Q 4. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में किसके द्वारा बदला जाता है?
(a) फिल्टर
(b) रेक्टीफायर
(c) मोटर
(d) ट्रांसफॉर्मर [ b ]
(SSC 2013)
Q 5. विद्युत् उपकरण में अर्थ (Earth) का उपयोग होता है—
(a) खर्च को कम करने के लिए
(b) क्योंकि उपकरण 3-फेज में काम करते हैं।
(c) सुरक्षा के लिए
(d) फ्यूज के रूप में [ c ]
(UPPCS 2002)
Q 6. आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधिता (Resistance) कितनी होती है?
(a) शून्य
(b) निम्न
(c) असीमित
(d) उच्च [ c ]
(SSC 2015)
Q 7. ”ओम” का नियम क्या परिभाषित करता है?
(a) प्रतिरोध
(b) केवल धारा
(c) केवल वोल्टता
(d) थारा और वोल्टता दोनों [ d ]
(NDA 2013)
Q 8. “शुष्क सेल” है —
(a) प्राथमिक सेल
(b) द्वितीयक सेल
(c) तृतीयक सेल
(d) चतुर्थक सेल [ a ]
(RRB 2006)
Q 9. “फैराडे का नियम” सम्बन्धित है —
(a) विद्युत् अपघटन से
(b) गैसों के दाब से
(c) विद्युत् विच्छेदन से
(d) विद्युत् प्रसार से [ a ]
(RRB 2005)
Also read
1. ध्वनि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf
2. सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर PDF
3. G20 से संबंधित प्रश्न उत्तर
5. Top 100 gk questions in hindi
Q 10. एक फ्यूज तार का उपयोग …… के लिए होता है।
(a) हानि पहुंचाए बिना उच्च विद्युत् धारा को प्रवाहित करना
(b) अत्यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत् परिपथ को तोड़ने
(c) किसी व्यक्ति को विद्युत् झटकों से बचाने
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(RRB 2003)
Q 11. घरेलू विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है, जिसका —
(a) प्रतिरोध कम हो
(b) गलनांक कम हो
(c) विशिष्ट घनत्व कम हो
(d) चालकत्व कम हो [ b ]
(SSC 2011)
Q 12. एक फ्यूज की तार को इन लक्षणों के कारण पहचाना जाता है?
(a) न्यूनतम प्रतिरोधकता तथा उच्च गलनांक
(b) उच्च प्रतिरोधकता तथा उच्च गलनांक
(c) उच्च प्रतिरोधकता तथा निम्न गलनांक
(d) न्यूनतम प्रतिरोधकता तथा न्यूनतम गलनांक [ c ]
(SSC 2015)
Q 13. बिजली सप्लाई के मेंस में फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण के रूप में लगा हुआ होता है। बिजली के फ्यूज के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(a) यह मेन्स स्विच के साथ समानान्तर में संयोजित होता है
(b) यह मुख्यतः सिल्वर मिश्रधातुओं से बना होता है
(c) इसका गलनांक निम्न होता है।
(d) इसका प्रतिरोध अति उच्च होता है [ c ]
(RRB 2004)
Q 14. एक विद्युत् सर्किट में एक फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है—
(a) संचारण में विद्युत् ऊर्जा के खर्च को कम करने के लिये
(b) वोल्टेज के स्तर को स्थिर रखने के लिए।
(c) सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत् धारा को रोकने के लिए
(d) विद्युत् तार को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए [ c ]
(RRB 2004)
Q 15. फ्यूज (Fuse) का सिद्धान्त है —
(a) विद्युत् का रासायनिक प्रभाव
(b) विद्युत् का यांत्रिक प्रभाव
(c) विद्युत् का ऊष्मीय प्रभाव
(d) विद्युत् का चुम्बकीय प्रभाव [ c ]
(BPSC 1999)
विद्युत धारा के प्रश्न उत्तर | विद्युत धारा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Q 16. सामान्यतः प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार बनायी जाती है —
(a) टिन और निकिल की मिश्रधातु से
(b) लेड और लोहे की मिश्रधातु से
(c) निकिल और लेड की मिश्रधातु से
(d) टिन और लेड की मिश्रधातु से [ d ]
(SSC 2014)
Q 17. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है?
(c) लेड
(a) कॉपर
(b) आयरन
(d) टंगस्टन [ d ]
(RRB 2003, 2005; UPPCS 2005)
Q 18. विद्युत बल्ब के तन्तु के निर्माण में टंगस्टन का प्रयोग होता है, क्योंकि इसका—
(a) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध होता है
(b) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध होता है
(c) उच्च प्रकाश उत्सर्जन क्षमता होती है
(d) उच्च गलनांक होता है [ d ]
(CDS 2014)
Q 19. 100 वाट वाले एक विद्युत लैम्प का एक दिन में 10 घंटे प्रयोग होता है। एक दिन में लैम्प द्वारा कितनी यूनिट ऊर्जा उपयुक्त होती है?
(a) 1 यूनिट
(b) 0.1 यूनिट
(c) 10 यूनिट
(d) 100 यूनिट [ a ]
(NDA/ NA 2011)
Q 20. एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घंटे जलता है, तो ₹ 5 प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा—
(a) ₹ 5
(b) ₹ 10
(c) ₹ 25
(d) ₹ 50 [ a ]
(RAS/RTS 2012)
Q 21. ”किलोवाट घंटा” किसकी इकाई है?
(a) विभवान्तर
(b) विद्युत शक्ति
(c) विद्युत ऊर्जा
(d) विद्युत विभव [ c ]
(NDA/ NA 2011)
Q 22. बिजली के खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है?
1. वाटेज 2. वॉल्टेज 3. ओम 4. एम्पियर
निम्नांकित कूटों में से सही उत्तर चुनिए—
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3
(d) 1 एवं 4 [ a ]
(BPSC 1995)
Q 23. एक विद्युत बल्ब जो 100W का है, एक दिन में 10 घंटे उपयोग में लाया जाता है। 30 दिन में कितने यूनिट ऊर्जा व्यय होगी?
(a) 1
(b) 10
(c) 30
(d) 300 [ c ]
(CDS 2019)
Q 24. ”तड़ित चालक” का आविष्कार किसने किया?
(a) ग्राहम बेल
(b) लॉर्ड लिस्टर
(c) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(d) आइन्स्टीन [ c ]
(RRB 2004)
Q 25. नीचे कथन ”A” तथा कारण ”R” दिये गये हैं। अध्ययन करके सही उत्तर नीचे दिये कूटों से चुनिए—
कथन (A): तड़ित चालक इमारतों को नष्ट होने से बचाते हैं।
कारण (R): ये आवेश को पृथ्वी तक भेज देते हैं।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और R, A का सही कारण है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही कारण नहीं है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है [ a ]
(UPPCS 1999)
Also read 📚
2. यांत्रिकी से संबंधित प्रश्न
3. मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न
4. 50000 GK question pdf in hindi
5. भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न
Q 26. निम्नलिखित अधातुओं में कौन-सा एक विद्युत् का मन्द चालक नहीं है?
(a) सल्फर
(b) सिलीनियम
(c) ब्रोमीन
(d) फॉस्फोरस [ b ]
(IAS 2007)
Q 27.शुष्क सेल (बैटरी) में निम्न में से किन का विद्युत् अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है?
(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(d) अमोनियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड [ a ]
(IAS 2009)
Q 28. सामान्यतः प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौन-सा अंकित होता है?
(a) 220K
(b) 273K
(c) 6500K
(d) 9000K [ c ]
(IAS 2006)
Q 29. जब दो या दो से अधिक प्रतिरोधों को एक दूसरे के साथ कमवार जोड़ा जाता है, तो वे ……… जुड़े होते हैं।
(a) श्रेणी क्रम में
(b) समानान्तर क्रम में
(c) सीधे
(d) लाइन में [ a ]
(RRB 2019)
Q 30. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
(a) यूरेनियम
(b) ऐल्युमीनियम
(c) ताँबा
(d) लोहा [ a ]
(BPSC 2005)
100 प्रश्न और उत्तर विद्युत सुरक्षा पीडीएफ पर
Q 31. ”माइका” (Mica) है—
(a) ऊष्मा और विद्युत् दोनों का कुचालक
(b) ऊष्मा और विद्युत् दोनों का चालक
(c) ऊष्मा का कुचालक तथा विद्युत् का चालक
(d) ऊष्मा का चालक तथा विद्युत् का कुचालक [ a ]
(CGPCS 2003)
Q 32. भौतिकी का कौन सा नियम यह बताता है कि जब दी विद्युत आवेशों के बीच दूरी दोगुनी हो जाती है, तो उनके बीच बल उनके पूर्व मान से एक-चौथाई तक कम हो जाता है?
(a) कूलॉम का नियम
(b) पास्कल का नियम
(c) स्टीफन का नियम
(d) हुक का नियम [ a ]
(SSC 2020)
Q 33. ”ऐम्पियर” क्या मापने की इकाई है?
(a) वोल्टेज
(b) विद्युत् धारा
(c) प्रतिरोध
(d) पावर [ b ]
(CGPCS 2005)
Q 34. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(a) थर्मोपाइल
(b) सौर सेल
(c) लघु नाभिकीय रिएक्टर
(d) डायनेमो [ b ]
(UPPCS 2014)
Q 35. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है—
(a) डायनेमो
(b) ट्रान्सफॉर्मर
(c) विद्युत् मोटर
(d) इन्डक्टर [ c ]
(Utt.PCS 2005)
Q 36. रासायनिक ऊर्जा का विद्युत् ऊर्जा में रूपान्तरण निम्नवत होता है—
(a) इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा
(b) प्रकाश संश्लेषण द्वारा
(c) श्वसन द्वारा
(d) उत्स्वेदन द्वारा [ a ]
(Utt. PCS 2006)
Q 37. एक बैटरी ………. ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है।
(a) ताप
(b) यांत्रिक
(c) रासायनिक
(d) प्रकाश [ c ]
(SSC 2019)
Q 38. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं —
(a) इनवर्टर
(b) रेक्टीफायर
(c) ट्रान्सफॉर्मर
(d) ट्रान्समीटर [ b ]
(UPPCS 2006)
Q 39. ट्रान्सफॉर्मर प्रयुक्त होते हैं —
(a) AC को DC में बदलने के लिए
(b) DC को AC में बदलने के लिए
(c) DC वोल्टेज का उपचयन करने के लिए
(d) AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए [ d ]
(UPPCS 2006)
Q 40. प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है—
(a) सोडियम ऑक्साइड तथा आर्गन
(b) सोडियम वाष्प तथा नियॉन
(c) पारा वाष्प तथा ऑर्गन
(d) मरक्यूरिक ऑक्साइड तथा नियॉन [ c ]
(UPPCS 2006)
Q 41. तीन-पिन बिजली के प्लग में सबसे लंबी पिन को जोड़ना चाहिए—
(a) आधार सिरे से
(b) सजीव सिरे से
(c) उदासीन सिर से
(d) किसी भी सिरे से [ a ]
(UPPCS 2007)
Q 42. एक किलोवाट घण्टा (kWh) का मान होता है—
(a) 3.6 × 10⁶ J
(b) 3.6 x 10³J
(c) 100 J
(d) 10 J [ a ]
(UPPCS 2009)
Q 43. एक मकान में दो बल्ब लगे हैं, उनमें से एक दूसरे से अधिक प्रकाश देता है। निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) प्रकाश की दीप्ति रेजिस्टेन्स पर निर्भर नहीं है
(b) दोनों बल्य में रेजिस्टेन्स समान है
(c) अधिक प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेन्स अधिक है
(d) कम प्रकाश वाले बल्ब में रेजिस्टेन्स अधिक है [ c ]
(UPPCS 2009)
Q 44. चालक का विद्युत प्रतिरोध किससे स्वतंत्र होता है?
(a) तापमान
(b) दाब
(c) अनुप्रस्थ परिच्छेदी क्षेत्र
(d) दैर्घ्य [ b ]
(SSC 2013)
Q 45. यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्या कहते हैं?
(a) अतिचालक
(b) अर्द्धचालक
(c) चालक
(d) रोधी [ a ]
(NDA 2011)
विद्युत से संबंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न 2024
Q 46. यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए तो उसका प्रतिरोध—
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमें सभी [ a ]
(SSC 2012)
Q 47. विद्युत् मरकरी लैम्प में रहता है —
(a) कम दाब पर पारा
(b) अधिक दाब पर पारा
(c) नियॉन और पारा
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(RRB 2009)
Q 48. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है—
(a) एम्प्लीफायर
(b) रेगुलेटर
(c) स्विच
(d) रेक्टिफायर [ b ]
(SSC 2009)
Q 49. MCB जो लघु पथन के मामले में विद्युत की पूर्ति को काट देता है, काम करता है—
(a) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
(b) धारा के विद्युत लेपन प्रभाव पर
(c) धारा के रासायिनक प्रभाव पर
(d) धारा के तापन प्रभाव पर [ d ]
(SSC 2013)
Q 50. 1 वोल्ट कितने के बराबर होता है?
(a) 1 जूल
(b) 1 जूल/ कूलॉम
(c) 1 न्यूटन/ कूलॉम
(d) 1 जूल/ न्यूटन [ b ]
(UPPCS 2015)
Q 51. डायनेमो एक मशीन है, जिसका काम है —
(a) उच्च वोल्टेज को निम्न में परिवर्तित करना
(b) निम्न वोल्टेज को उच्च में परिवर्तित करना
(c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना [ d ]
(RAS/ RTS 2012)
Q 52. एक धारावाही चालक संबंधित है—
(a) चुम्बकीय क्षेत्र से
(b) विद्युत क्षेत्र से
(c) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र से
(d) स्थिर वैद्युत क्षेत्र से [ c ]
(SSC 2015)
Q 53. कौन-सा उपकरण विद्युत प्रतिरोध को मापता है?
(a) एमीटर
(b) पोटेंशियोमीटर
(c) वोल्टामीटर
(d) ओह्न मीटर [ d ]
(SSC 2015)
Q 54. किसी परिपथ में विद्युत् धारा की उपस्थिति का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला उपकरण है—
(a) अपवर्तनांकमापी
(b) गैल्वनोमीटर
(c) श्यानतामापी
(d) विवर्तनमापी [ b ]
(NDA 2020)
Q 55. जब लघु पथ की दशा घटित होती है, परिपथ में धारा—
(a) शून्य हो जाती है
(b) स्थिर बनी रहती है
(c) पर्याप्त रूप से बढ़ती
(d) यादृच्छिक रूप से परिवर्तित होती है [ c ]
(NDA 2020)
Q 56. एक धात्विक तार जिसका प्रतिरोध 2052 है, को लंबाई में दो बराबर हिस्सों में काटा गया है तत्पश्चात् इन हिस्सों को समान्तर में जोड़ा गया है, इस समान्तर संयोजन का प्रतिरोध किसके बराबर है?
(a) 1 Ω
(b) 10Ω
(c) 5Ω
(d) 15Ω [ c ]
(NDA 2020)
Q 57. फैराडे स्थिरांक —
(a) इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा पर निर्भर करता है
(b) इलेक्ट्रोलाइट में पारित विद्युत-धारा पर निर्भर करता है
(c) विलायक के आयतन पर निर्भर करता है, जिसमें इलेक्ट्रोलाइट घोला गया है
(d) सार्वभौमिक स्थिरांक है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक [ d ]
(BPSC 2020)
दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post विद्युत धारा के प्रश्न उत्तर | विद्युत से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट विद्युत से संबंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर share kare.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट विद्युत प्रश्न और उत्तर | विद्युत प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे buy GK PDF बटन पर CLICK करके buy कर सकते हो.