50000 gk question pdf in hindi [buy GK PDF]. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर.
आज की इस post में हम बात करेंगे 50000 gk question in hindi के बारे में.
हम आप आज आपके लिए 50,000 gk question pdf in hindi mcq | 50000 gk question pdf in hindi , Online Classes,
College Courses लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर
50000 gk Question PDF IN Hindi 2024
Q 1. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में 9 वीं अनुसूची जोड़ी गई?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) सातवाँ
(d) नौवाँ [ a ]
Q 2. निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) राज्यसभा [ b ]
(UPPCS 2004)
Q 3. भारतीय संसद के कितने अंग हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1 [ b ]
(RRB 2003)
Q 4. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार—
(a) मूल संविधान का हिस्सा था
(b) चौधे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
(c) संसद द्वारा 1952 में जोड़े गए थे
(d) 42 वें संशोधन द्वारा जोड़े गए थे [ a ]
(SSC 2002)
50000 gk question pdf in hindi
Q 5. मौलिक अधिकारों को लागू करने का दायित्व है—
(a) उच्चतम न्यायालय पर
(b) उच्च न्यायालय पर
(c) उपर्युक्त दोनों पर
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश पर [ c ]
Q 6. आंध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित किया गया—
(a) 1950 में
(b) 1953 में
(c) 1956 में
(d) 1961 में [ b ]
(UPPCS 2009)
Q 7. वह राज्य जहाँ विधान परिषद नहीं है, है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु [ d ]
Q 8. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में विधान परिषद नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) उत्तराखण्ड [ d ]
(RRB 2008)
Also read
1. 10000 GK Question in Hindi PDF
2. geography questions with answers in hindi
3. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF
4. modern history gk questions in hind
5. mahatma gandhi se related question
Q 9. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है—
(a) संसद के सदस्यों द्वारा
(b) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
(c) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(d) संसद और राज्य विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा [ a ]
(SSC 2008)
Q 10. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था?
(a) डॉ एस राधाकृष्णन
(b) श्री आर. वेंकटरमण
(c) डॉ शंकर दयाल शर्मा
(d) श्री. वी.वी. गिरी [ a ]
(SSC 2009)
Q 11. वह राज्य जहाँ विधान परिषद नहीं है, है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु [ d ]
Online Colleges
Q 12. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में विधान परिषद नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) उत्तराखण्ड [ d ]
(RRB 2008)
Q 13. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति से सम्बन्धित अनुच्छेद कौन सा है?
(a) अनुच्छेद -53
(b) अनुच्छेद -63
(c) अनुच्छेद -76
(d) अनुच्छेद -79 [ c ]
Q 14. भारत के संविधान में कहा गया है कि भारत की संसद के तीन अंग होते हैं। इनमें से एक अंग है— लोकसभा, दूसरा अंग है— राज्यसभा, जबकि तीसरा अंग है—
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभाध्यक्ष [ a ]
Q 15. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है?
(a) अनुच्छेद -85
(b) अनुच्छेद -95
(c) अनुच्छेद -356
(d) अनुच्छेद -365 [ a ]
Q 16. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) कर्नाटक [ b ]
(UPPCS 2013)
50000 gk क्वेश्चन pdf in hindi | 50000 जीके क्वेश्चन पीडीएफ इन हिंदी 2024
Q 17. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की संज्ञा प्रदान की गई है?
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(d) संविधान के सभी अनुच्छेद [ a ]
Q 18. संविधान निर्माताओं ने किस पर विशेष ध्यान दिया था?
(a) प्रस्तावना पर
(b) मूल कर्तव्य पर
(c) मौलिक अधिकार पर
(d) नीति निर्देशक तत्व पर [ a ]
Q 19. भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा अपनायी गई है—
(a) इंग्लैण्ड से
(b) यू. एस. ए. से
(c) कनाडा से
(d) फ्रांस से [ a ]
(SSC 2011)
Q 20. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
(a) भारत
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) सं.रा.अ. [ d ]
(MPPSC 2006)
Online College Courses
Q 21. 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1985 ई. में कौन सी अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया?
(a) 9 वीं
(b) 10 वीं
(c) 11 वीं
(d) 12 वीं [ b ]
Q 22. कौन सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच 6 माह के अन्तराल की अनिवार्यता का उल्लेख करता है?
(a) अनुच्छेद -81
(b) अनुच्छेद -82
(c) अनुच्छेद -83
(d) अनुच्छेद -85 [ d ]
Q 23. एक कल्याणकारी राज्य के निर्देश आदर्श वर्णित हैं—
(a) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
(b) मौलिक अधिकारों के अध्याय में
(c) संविधान की सातवीं अनुसूची में
(d) संविधान की प्रस्तावना में [ a ]
(BPSC 1994)
50000 gk question pdf in hindi
Q 24. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) कर्नाटक [ b ]
(UPPCS 2013)
Q 25. भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है—
(a) संविधान के प्रस्तावना में
(b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व में
(c) मौलिक कर्तव्य में
(d) नवम् अनुसूची में [ b ]
(SSC 2003)
Q 26. भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है?
(a) लोकसभा
(b) विधान सभा
(c) राज्यसभा
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
Q 27. भारतीय संविधान में न्यायालय में कौन प्रवर्तनीय है?
(a) नीति निर्देशक सिद्धान्त
(b) प्रस्तावना
(c) मूल कर्तव्य
(d) मूल अधिकार [ d ]
Q 28. संविधान का कौन सा अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है?
(a) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(b) मौलिक अधिकार
(c) प्रस्तावना
(d) उपर्युक्त सभी [ a ]
(SSC 2010)
Q 29. 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई?
(a) 9 वीं
(b) 10 वीं
(c) 11 वीं
(d) 12 वीं [ c ]
Q 30. भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) विरोधी दल का नेता
(d) भारत सरकार का मुख्य सचिव [ a ]
(BPSC 2001)
Online Schools
Q 31. संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित है—
(a) प्रधानमंत्री में
(b) राष्ट्रपति में
(c) मंत्रिपरिषद में
(d) संसद में [ b ]
(UPPCS 2015)
Q 32. भारत का राष्ट्रपति–
(a) राज्य का प्रधान है
(b) राज्य का प्रधान नहीं है।
(c) केवल सरकार का प्रधान है
(d) राज्य व सरकार दोनों का प्रधान है [ a ]
50,000 gk question pdf in hindi | 50,000 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
Q 33. निम्नलिखित में से किस समिति ने मौलिक कर्तव्यों को शामिल करने की अनुशंसा की थी?
(a) तारापोर समिति
(b) राधाकृष्णन समिति
(c) बलवंत राय समिति
(d) स्वर्ण सिंह समिति [ d ]
(SSC 2019)
50000 gk question pdf in hindi
Q 34. मौलिक कर्तव्यों को निर्धारित किया गया—
(a) 40 वें संविधान संशोधन द्वारा
(b) 43 वें संविधान संशोधन द्वारा
(c) 42 वें संविधान संशोधन द्वारा
(d) 39 वें संविधान संशोधन द्वारा [ c ]
(BPSC 1996)
Q 35. भारत में जनप्रिय सम्प्रभुता है, क्योंकि भारत के संविधान की प्रस्तावना शुरू होती है, इन शब्दों से—
(a) लोकतंत्रवादी भारत
(b) लोक गणराज्य
(c) लोक प्रभुसत्ता
(d) हम भारत के लोग [ d ]
Q 36. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है?
(a) राज्यमंडल
(b) राज्यों का संघ
(c) महासंघ
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(SSC 2002)
Q 37. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) लोकसभाध्यक्ष [ c ]
Q 38. मूलभूत संविधान में कौन से भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है?
(a) संविधान की प्रस्तावना में
(b) संविधान की तीसरी अनुसूची में
(c) संविधान की तीसरी अनुसूची में
(d) राज्य के नीति निर्देशक तत्व में [ d ]
(RRB 2004)
Q 39. निम्नांकित में से कौन सा राज्य नीति का नीति निर्देशक सिद्धांत नहीं है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय शांति को प्रोत्साहन
(b) 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना
(c) गोवध निषेध
(d) निजी सम्पत्ति की समाप्ति [ d ]
(RRB 2005)
Online Degrees
Q 40. संसद के किसी भी सदन के दो सत्रों के बीच अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए?
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 9 महीने
(d) 12 महीने [ b ]
(RRB 2008)
Q 41. वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है—
(a) 1951 की जनगणना पर
(b) 1961 की जनगणना पर
(c) 1971 की जनगणना पर
(d) 1991 की जनगणना पर [ c ]
(BPSC 1995; IAS 1998)
Q 42. लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
(a) 2031 ई. में
(b) 2026 ई. में
(c) 2021 ई. में
(d) 2011 ई. में [ b ]
(BPSC 2005)
Q 43. राज्यसभा किसके द्वारा भंग की जा सकती है?
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) मंत्रिपरिषद द्वारा
(d) उपर्युक्त में किसी के द्वारा नहीं [ d ]
(UPPCS 2013)
Q 44. संसदीय तंत्र में वह व्यक्ति प्रधानमंत्री चुना जाता है, जो निम्न का नेता होता है—
(a) उच्च सदन में बहुमत दल
(b) निम्न सदन में बहुमत दल
(c) उच्च सदन में अल्पमत
(d) निम्न सदन में अल्पमत [ b ]
(RRB 2003)
Q 45. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद – 61
(b) अनुच्छेद – 70
(c) अनुच्छेद – 75
(d) अनुच्छेद – 85 [ c ]
Q 46. लोक लेखा समिति में कितने सदस्य हैं?
(a) 20
(b) 22
(c) 28
(d) 30 [ b ]
(SSC 2015)
Q 47. लोक लेखा समिति के सदस्य—
(a) संसद के दोनों सदनों में से चुने जाते हैं
(b) लोकसभा के सदस्यों में से ही चुने जाते हैं
(c) राज्यसभा के सदस्यों में से ही चुने जाते हैं
(d) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं [ a ]
Q 48. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता—
(a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) विधि के समक्ष समता के अधिकार का
(c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का
(d) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का [ a ]
(UPSC 1999)
50,000 gk question pdf in hindi 2023 | 50000 जीके क्वेश्चन पीडीएफ इन हिंदी 2023
Q 49. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1916 ई.
(b) 1917 ई.
(c) 1918 ई.
(d) 1921 ई. [ a ]
(BPSC 1994)
Q 50. उत्तराखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) मसूरी
(d) हरिद्वार [ a ]
Q 51. नीति निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है?
(a) हाँ
(b) कुछ का
(c) नहीं
(d) विवादग्रस्त है [ b ]
(UPSC 1984)
Online College degrees
Q 52. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तःस्थापित किया गया?
(a) 1972 ई.
(b) 1976 ई.
(c) 1977 ई.
(d) 1978 ई. [ B ]
(SSC 2012)
यह भी पढ़े
1. samanya Gyan ke prashn Uttar 2023
3. Gk question answer in hindi
5. Top 100 Gk questions In Hindi
Q 53. राज्यसभा विघटित हो जाती है—
(a) 4 वर्ष बाद
(b) 5 वर्ष बाद
(c) 6 वर्ष बाद
(d) कभी नहीं [ d ]
Q 54. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1916 ई.
(b) 1917 ई.
(c) 1918 ई.
(d) 1921 ई. [ a ]
(BPSC 1994)
Q 55. भारत के किसी राज्य में मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम दलित महिला है?
(a) सुश्री जयललिता
(b) सुश्री मायावती
(c) नन्दिनी सत्पथी
(d) सुश्री उमा भारती [ b ]
Q 56. राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद् में मंत्रियों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती—
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 14 [ b ]
(UPPCS 2020)
Q 57. उत्तराखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) मसूरी
(d) हरिद्वार [ a ]
Q 58. लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा निर्धारण पहली बार निम्नलिखित में से किस ई. सन में किया गया था?
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1976
(d) 1977 [ b ]
(SSC 2002)
Q 59. भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ?
(a) 1920 ई.
(b) 1926 ई.
(c) 1933 ई.
(d) 1936 ई. [ b ]
Q 60. भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया?
(a) 1988 ई.
(b) 1989 ई.
(c) 1990 ई.
(d) 1991 ई. [ b ]
(SSC 2000)
50000 gk question pdf in hindi
Q 61. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान करती है?
(a) अनुच्छेद -170(b)
(b) अनुच्छेद -176
(c) अनुच्छेद -178
(d) इनमें कोई नहीं [ a ]
Online Universities
Q 62. राज्यों में मनी बिल प्रस्तुत किया जा सकता है—
(a) दोनों सदनों में से किसी सदन में
(b) दोनों सदनों में परस्पर एक साथ
(c) केवल विधान सभा में
(d) केवल उच्च सदन में [ c ]
Q 63. मंत्रिमंडल (संघीय) की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री [ d ]
(RRB 2004)
Q 64. मंत्रिपरिषद व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होता है—
(a) राष्ट्रपति के प्रति
(b) प्रधानमंत्री के प्रति
(c) लोकसभाध्यक्ष के प्रति
(d) संसद के प्रति [ a ]
(BPSC 1995)
50,000 gk question pdf in hindi 2024 | 50,000 gk question pdf in hindi mcq
Q 65. देश में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई?
(a) 26 अक्टूबर, 1962
(b) 4 सितम्बर, 1962
(c) 5 नवम्बर, 1962
(d) 16 दिसम्बर, 1962 [ a ]
(RRB 2006)
Q 66. भारतीय साम्यवादी दल का विभाजन दो दलों सी.पी.आई और सी.पी.आई.एम. में किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1962 ई.
(b) 1964 ई.
(c) 1966 ई.
(d) 1969 ई. [ b ]
(MPPSC 2014)
Q 67. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चुनाव चिन्ह है—
(a) कमल
(b) चक्र
(c) पंजा
(d) मशाल [ c ]
Q 68. राष्ट्रपति ने तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा कब की?
(a) 26 अगस्त, 1962
(b) 3 दिसम्बर, 1971
(c) 26 जून, 1975
(d) 27 मार्च, 1977 [ c ]
Q 69. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं—
(a) प्रधानमंत्री के प्रति
(b) राष्ट्रपति के प्रति
(c) संसद के प्रति
(d) केवल लोकसभा के प्रति [ d ]
(BPSC 1996)
Q 70. संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं में निम्नांकित में से कौन सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक हैं?
(a) बांग्ला
(b) गुजराती
(c) मराठी
(d) तेलुगू [ a ]
(UPPCS 1998)
Q 71. दल बदल निरोधक कानून किस संविधान संशोधन विधेयक से संबंधित है?
(a) 51 वाँ
(b) 52 वाँ
(c) 53 वी
(d) 54 वाँ [ b ]
(MPPSC 2015)
Online College Classes
Q 72. वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था?
(a) 50 वीं
(b) 53 वाँ
(c) 52 वाँ
(d) 54 वाँ [ c ]
(SSC 2002)
Q 73. भारतीय संविधान में कितनी भाषाएँ क्षेत्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता प्राप्त है?
(a) 12
(b) 13
(d) 22
(c) 14 [ d ]
(BPSC 2008)
Q 74. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है?
(a) 3 माह तक
(b) 6 माह तक
(c) 1 वर्ष तक
(d) जो राष्ट्रपति निर्धारित करे [ b ]
(UPPCS 1992; BPSC 1994)
Q 75. पार्लियामेन्ट द्वारा दिसम्बर 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु है—
(a) 23 वर्ष
(b) 22 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 18 वर्ष [ d ]
(UPPCS 2000)
Q 76. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है?
(a) 71 वीं
(b) 72 वाँ
(c) 73 वाँ
(d) 74 वाँ [ c ]
(BPSC 2001)
यह भी पढ़ें
2. GK questions and answers in hindi
3. GK questions for competitive exams in hindi
4. gk question answer in hindi
5. gk questions with answers in hindi
Q 77. भारत के संविधान की 11 वीं अनुसूची में कितने विषय हैं?
(a) 22
(b) 24
(c) 29
(d) 32 [ c ]
(UPPCS 2019)
Online Degree Programs
Q 78. लोक लेखा समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के क्रमशः कितने-कितने सदस्य होते हैं?
(a) 20, 10
(b) 20, 15
(c) 15, 10
(d) 15,7 [ d ]
Q 79. भारत के किस राज्य में महिला मुख्यमंत्री कभी नहीं बनी?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र [ d ]
(SSC 2014)
Q 80. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) मिलाई
(d) रायगढ़ [ b ]
(CDS 2004)
50000 gk question pdf in hindi | 50000 gk question in hindi
Q 81. भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
(a) 400
(b) 450
(c) 500
(d) 550 [ c ]
(UPPCS 2014)
Q 82. आठवें परिशिष्ट का सम्बन्ध है—
(a) भाषा से
(b) अनुसूचित जाति से
(c) आरक्षण से
(d) मूल अधिकार से [ a ]
Q 83. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) 1885 ई.
(b) 1907 ई.
(c) 1935 ई.
(d) 1875 ई. [ a ]
(SSC 2015; RRB 2016)
Q 84. देश में दूसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई?
(a) 14 दिसम्बर, 1966
(b) 9 अगस्त, 1969
(c) 3 दिसम्बर, 1971
(d) 25 जून, 1975 [ c ]
Q 85. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा यह प्रावधान किया गया कि चुनाव के बाद किसी अन्य राजनैतिक दल में शामिल होना अवैध माना जाएगा?
(a) 86 वें
(b) 61 वें
(c) 52 वें
(d) 92 वें [ c ]
(SSC 2020)
Online College Schools
Q 86. 73 वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई?
(a) 9 वीं
(b) 10 वीं
(c) 11 वीं
(d) 12 वीं [ c ]
Q 87. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) मिलाई
(d) रायगढ़ [ b ]
(CDS 2004)
दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post 50000 gk question pdf in hindi | 50000 gk question pdf in hindi | 50000 gk question in hindi 2024, Online College Programs पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट 50 000 gk question pdf in hindi 2023 | 50000 gk क्वेश्चन pdf in hindi | 50,000 gk question pdf in hindi mcq, Top Online Colleges , Accredited Online, College Courses पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट 50,000 gk question pdf in hindi | 50,000 gk question pdf in hindi 2023 |
50,000 gk question pdf in hindi | 50,000 gk question pdf in hindi mcq से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे buy GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.
Taiyari ke liye ye bhut hi accha hai 👍👍👍 aapka bahut bahut dhanyawad Bhai ki aap hamsab ke liye itna kuch kr rhe hai dhanyawad 🙏🙏👍👍
Kuch question ki pdf provide kra dijiy plz zald se zald up police ke liye
Buy 10K GK Q&A PDF:- https://cosmofeed.com/vp/658bc2288ea972001d4c6933
Hello Sir
Aap 50k q & a bol rahe ho lekin link 10k q ki aa rahi hai
Ek hi link banaye 50k or usse jyada ki
abhi maine 10k q wala pdf buy karke download kiya hai lekin muze aur chahiye
Pls 50k above ki link share kare
Pingback: 50000 GK Question PDF In Hindi Best 2024
50k
Gauravkumar98480@gmail.com
Mirzapur
THANK YOU SO MUCH SIR FOR THIS IMPOTRANT QUESTIONS, UP POLICE ME AISE HI QUESTION AAYE THE 6 MONTH KA TIME H TB TK AISE HI AUR PDF MIL JAYE TO BATTER H
World war 1 se 2000 question chahiye kitne paise me mil jayege
What a nice blog , thanks for sharing it..