नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट All the best gk पर. दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे जीके क्वेश्चन Top gk questions in Hindi, GK in Hindi, top 100 Gk questions In Hindi, General knowledge in Hindi, GK questions in Hindi, Hindi question, Samanya Gyan, Samanya Gyan ke prashn Uttar के बारे में |
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या तैयार करना चाहते हैं तो आपको India Gk in Hindi, GK questions in Hindi, Gk in Hindi, Hindi question, Best gk in hindi, GK in Hindi, GK questions in Hindi 2022 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि gk, Gk in Hindi, Competitive exam में पूछे जाते हैं
दोस्तों अगर आप 8वी – 9वी class में हो तो आपको अभी से जीके, जीके इन हिंदी, जीके क्वेश्चंस इन हिंदी, जीके क्वेश्चंस एंड आंसर्स इन हिंदी , सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर, जीके के प्रश्न उत्तर, हिंदी क्वेश्चन, बेस्ट जीके इन हिंदी, इंडिया का जीके, इंडिया जीके इन हिंदी, की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि आपको जीके ( Gk in Hindi ) बहुत मजबूत हो जाए इससे आप सरकारी नौकरी पाने में बहुत सहायता मिलेगी.
Top GK Questions in Hindi || hindi question || All the best gk
Q 1. सैंधव स्थलों के उत्खनन से प्राप्त मुहरों पर निम्नलिखित में से किस पशु का सर्वाधिक उत्कीर्णन हुआ है?
( A ) शेर
( B ) घोड़ा
( C ) बैल
( D ) हाथी ( C )
Q 2. भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं —–
( A ) चाँदी के आहत मुद्राओं में
( B ) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
( C ) वैदिक संहिताओं में
( D ) हड़प्पा संस्कृति में ( A )
Q 3. सिंधु सभ्यता के बारे में कौन-सा कथन असत्य है?
( A ) नगरों में नालियों की सुदृढ़ व्यवस्था थी
( B ) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था
( C ) मातृदेवी की उपासना की जाती थी
( D ) लोग लोहे से परिचित थे ( D )
Q 4. सिंधु घाटी सभ्यता जानी जाती है —
( A ) अपने नगर नियोजन के लिए
( B ) मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा के लिए
( C ) अपने कृषि संबंधी कार्यों के लिए
( D ) अपने उद्योगों के लिए ( A )
Q 5. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है? Top gk questions in Hindi
( A ) हड़प्पा
( B ) मोहनजोदड़ो
( C ) लोथल
( D ) इनमें से कोई नहीं ( C )
Q 6. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर था —– Gk in Hindi
( A ) हड़प्पा
( B ) पंजाब
( C ) मोहनजोदडो
( D ) सिंध ( A )
( SSC 2003 )
Q 7. सिंधु घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीय का नाम जुड़ा , वे है —–
( A ) आशीयांदीलाल श्रीवास्तव एवं रंगनाब राब
( B ) जान मार्शल एक ईश्वरी प्रसाद
( C ) दयाराम साहनी एव राखालदास बनर्जी
( D ) माधोस्वरूप यल एवं बी० बी० राब. ( C )
Q 8. रंगपुर जहां की हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी —–
( A ) पंजाब में
( B ) उत्तर प्रदेश में
( C ) सौराष्ट्र में
( D ) राजस्थान में ( C )
( RAS / RTS 1999 – 2000 )
Q 9. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे —-
( A ) सर जान मार्शल
( B ) लाई मैकाले
( C ) कर्नल टाड
( D ) लाई क्लाइव ( A )
( RAS / RTS 1998 )
Q 10. निम्न में से किस पशु की आकृति जो मुहर पर मिली है, जिससे ज्ञात होता है, कि सिंधु घाटी एवं मेसोपोटामिया की सभ्यताओं के व्यापारिक संबंध थे
( A ) गधा
( B ) बैल
( C ) हाथी
( D ) घोडा ( B )
( RAS / RTS 1994 – 1995 )
Q 11. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे —
( A ) आत्मा और ब्रह्म में
( B ) कर्मकाण्ड में
( C )यज्ञ प्रणाली में
( D ) मातृशक्ति में ( D )
( RAS/ NTS 1993 )
Q 12. हड़प्पा में एक उन्नत जल प्रबंधन प्रणाली का पता चलता है— Gk in Hindi 2022
( A ) धोलावीरा में
( B ) आलमगीरपुर में
( C ) कालीबंगा में
( D ) लोथल में ( A )
( 46 वीं BPSC 2004 )
Q 13. निम्नलिखित में कौन-सा सिंधु स्थल समुद्र तट पर स्थित नहीं था?
( A ) सुरकोटदा
( B ) लोथल
( C ) बालाकोट
( D ) कोटदीजी ( D )
Q 14. निम्नलिखित में से कौन मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत मानी जाती है?
( A ) विशाल स्नानागार
( B ) विशाल अन्त्रागार | धान्यकोठार
( C ) सभा भवन
( D ) इनमें से कोई नहीं ( A )
Q 15. हड़प्पा कालीन लोगों ने नगरों में घरों के विन्यास के लिए कौन सी पद्धति अपनायी थी?
( A ) कमल पुष्प की आकृति में
( B ) गोलाकार आकृति में
( C ) ग्रीड पद्धति में
( D ) त्रिभुजाकार आकृति में ( C )
Also read
1. Top 100 Gk questions In Hindi
4. Gk question answer in hindi 2022
Q 16. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हड़प्पाकालीन लोगों का मुख्य खाद्यान्न नहीं था?
( A ) गेहूँ
( B ) चावल
( C ) जौ
( D ) दालें ( B )
Q 17. कथन (A) हड़प्पा तथा मोहनजोदड़ो अब विलुप्त हो गए हैं।
कथन (R) वे उत्खनन के दौरान प्रकट हुए थे
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं, किन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है ( A )
( UPPCS 2009 )
Q 18. सिन्धु घाटी सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए.
1. यह प्रमुखतः लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्व, यद्यपि उपस्थित
था. वर्चस्वशाली नहीं था।
2 उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाये जाते थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा/ कौन से कथन सही है/ हैं?
( A ) केवल 1
( B ) केवल 2
( C ) 1 और 2 दोनों
( D ) न तो 1 और न ही 2 ( C )
( UPPSC 2011 )
Q 19. निम्नलिखित हड़प्पीय स्थलों में से कौन मनका निर्माण का एक विशिष्ट केन्द्र था?
( A ) लोथल
( B ) बालाकोट
( C ) आमरी
( D ) कोटदीजी ( A )
( NDA 2021 )
Q 20. हड़प्पा के काल का ताँबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ है? Top 100 gk questions in Hindi
( A ) कुणाल
( B ) राखीगढ़ी
( C ) दैमाबाद
( D ) बणावली
( E ) रोपड़ ( c )
( CGPSC 2013 )
Top 100 Gk questions In Hindi
Q 21. हडप्पावासी किन किन धातुओं का आयात करते थे? उत्तर कूट में दें
1. चाँदी 2. टिन 3. सोना
( A ) 1,2 एवं 3
( B ) 1 एवं 2
( C ) 1 एवं 3
( D ) 2 एवं 3 ( A )
Q 22. हड़प्पावासी लाजवर्द- Lapislazuli- (भवन निर्माण की सामग्री) का आयात कहाँ से करते थे?
( A ) हिन्दूकुश क्षेत्र के बदख्शां से
( B ) ईरान से
( C ) दक्षिण भारत से
( D ) बलूचिस्तान से ( A )
Q 23. किस हड़प्पाकालीन स्थल से ” नृत्य मुद्रा वाली स्त्री की कांस्य मूर्ति” प्राप्त हुई है?
( A ) कालीबंगा से
( B ) मोहनजोदड़ो से
( C ) हड़प्पा से
( D ) बणावली से ( B )
Q 24. किस हड़प्पाकालीन स्थल से ”पुजारी की प्रस्तर मूर्ति” प्राप्त हुई है? Hindi question
( A ) हड़प्पा
( B ) मोहनजोदड़ो
( C ) लोथल
( D ) रंगपुर ( B )
Q 25. किस सिंधुकालीन स्थल से एक ईंट पर बिल्ली का पीछा करते हुए कुत्ते के पंजों के निशान मिले हैं?
( A ) हड़प्पा
( B ) मोहनजोदड़ो
( C ) चन्हुदड़ो
( D ) लोथल ( C )
Q 26. किस हड़प्पाकालीन स्थल से प्राप्त जार पर चोंच में मछली दबाए चिड़िया एवं पेड़ के नीचे खड़ी लोमड़ी का चित्रांकन मिलता है, जो ”पंचतंत्र” के लोमड़ी की कहानी के सादृश्य है? Hindi question 2022
( A ) हड़प्पा
( B ) मोहनजोदड़ो
( C ) लोथल
( D ) रंगपुर ( C )
Q 27. स्वातंत्र्योत्तर भारत में सबसे अधिक संख्या में हड़प्पायुगीन स्थलों की खोज किस प्रांत में हुई है?
( A ) गुजरात
( B ) राजस्थान
( C ) पंजाब और हरियाणा
( D ) उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश ( A )
Q 28. हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
( A ) तांबा
( B ) स्वर्ण
( C ) चांदी
( D ) लोहा ( D )
( CGPSC 2012 )
Q 29. किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं?
( A ) शेर
( B ) घोड़ा
( C ) गाय
( D ) हाथी ( B )
( CGPSC 2012 )
Q 30. चन्हुदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था
( A ) जे०एच० मैके ने
( B ) सर जॉन मार्शल ने
( C ) आर०ई०एम० व्हीलर ने
( D ) सर अरिल स्टीन ने ( A )
( UPPCS 2015 )
यह भी पढ़ें
( 1 ) GK questions in Hindi 2022
( 2 ) ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 31. अफगानिस्तान स्थित सिंधु सभ्यता से संबंधित स्थल हैं Gk ke prashn
( A ) मुंडीगाक
( B ) सुर्तोगोई
( C ) A एवं B दोनों
( D ) हड़प्पा ( C )
Q 32. कौन कौन से नगर सिंधु सभ्यता के बंदरगाह नगर थे?
( A ) लोथल एवं सुत्कागेंडर
( B ) अल्लाहदीनो एवं बालाकोट
( C ) कुनतासी
( D ) इनमें से सभी ( D )
Q 33. मोहनजोदड़ो से प्राप्त पशुपति शिव / आद्य शिव मुहर में किन-किन जानवरों का अंकन हुआ है?
( A ) व्याघ्र एवं हाथी
( B ) गैंडा एवं भैंसा
( C ) हिरण
( D ) इनमें में से सभी ( D )
Q 34. ”आर्य” शब्द का शाब्दिक अर्थ है
( A ) वीर या योद्धा
( B ) श्रेष्ठ या कुलीन
( C ) यज्ञकर्ता या पुरोहित
( D ) विद्वान् ( B )
( UPPCS 2009 )
Q 35. प्रारंभिक आर्यों के बारे में निम्न कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
( A ) वे संस्कृत बोलने वाले थे
( B ) वे घुड़सवारी किया करते थे
( C ) वे कई झुण्डों में भारत पहुँचे
( D ) वे मुख्यतः नगरों में निवास करते थे ( D )
( SSC 2001 )
Q 36. पूर्व-वैदिक या ऋग्वैदिक संस्कृति का काल किसे माना जाता है? GK ke prashn Uttar
( A ) 1500 ई.पू.-1000 ई.पू.
( B ) 1000 ई.पू.-600 ई.पू.
( C ) 600 ई.पू.-600 ई.
( D ) इनमें से कोई नहीं ( A )
Q 37. उत्तर-वैदिक संस्कृति का काल किसे माना जाता है?
( A ) 1500 ई०पू०-1000 ई०पू०
( B ) 1000 ई०पू०-600 ई०पू०
( C ) 600 ई०पू०-600 ई०
( D ) इनमें से कोई नहीं ( B )
Q 38. ” असतो मा सद्गमय । तमसो मा ज्योतिर्गमय । मृत्योर्मा अमृतं गमय।” कहाँ से लिया गया है?
( A ) उपनिषद्
( B ) वेदांग
( C ) महाकाव्य
( D ) पुराण ( A )
Q 39. आर्य भारत में बाहर से आए और सर्वप्रथम बसे थे —
( A ) सामातट में
( B ) प्रागज्योतिष में
( C ) पांचाल में
( D ) पंजाब में ( D )
( RRB 2003 )
Q 40. वेदों को ”अपौरुषेय” क्यों कहा गया है?
( A ) क्योंकि वेदों की रचना देवताओं द्वारा की गई है
( B ) क्योंकि वेदों की रचना पुरुषों द्वारा की गई है
( C ) क्योंकि वेदों की रचना ऋषियों द्वारा की गई है
( D ) इनमें से कोई नहीं ( A )
Hindi question || All the best gk
Q 41. वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक हैं —
( A ) कपिल
( B ) अक्षपाद गौतम
( C ) उलूक कणद
( D ) पतंजलि ( C )
Q 42. धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है?
( A ) 1/3
( B ) 1/4
( C ) 1/6
( D ) 1/8 ( C )
( 40 वीं BrSC 1995 )
Q 43. 800 ई० पू० से 600 ई० पू० का काल किस युग से जुड़ा है? GK ke questions
( A ) ब्राह्मण युग
( B ) सूत्र युग
( C ) रामायण युग
( D ) महाभारत युग ( A )
( 39 वीं BPSC 1994 )
Q 44. किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उदित हुवी?
( A ) ऋग्वैदिक काल में
( B ) उत्तर-वैदिक काल में
( C ) उत्तर गुप्त काल में
( D ) धर्मशास्त्र के काल में ( D )
( 39 वीं BPSC 1994 )
Q 45. एशिया माइनर स्थित बोगाजकोई का महत्त्व इसलिए है कि —-
( A ) वहां जो अभिलेख प्राप्त हुए हैं उनमें चार वैदिक देवताओं — इंद्र, वरुण, मित्र, नासत्य — का उल्लेख मिलता है
( B ) मध्य एशिया and तिब्बत के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र था
( C ) वेद के मूल ग्रंथ की रचना यही हुई थी
(d) इनमें से कोई नहीं ( A )
( UPPCS 2016 ,139 वीं BPSC 1994 )
Q 46. इनमें से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था? Samanya Gyan ke prashn Uttar
( A ) जौ
( B ) गेहूँ
( C ) चावल
( D ) तम्बाकू ( D )
( SSC-2001 )
Q 47. उत्तर-वैदिक काल के वेदविरोधी और ब्राह्मणविरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता था?
( A ) यजमान
( B ) क्ष्रमण
( C ) अथर्वन
( D ) श्रेष्ठिन् ( B )
( SSC 2000 )
Q 48. वैदिक गणित का महत्त्वपूर्ण अंग है
( A ) अथर्ववेद
( B ) शतपथ ब्राहाण
( C ) शुल्व सूत्र
( D ) छांदोग्य उपनिषद् ( C )
{ SSC 1999 }
Q 49. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई हैं?
( A )सामवेद
( B ) ऋग्वेद
( C ) यजुर्वेद
( D ) अथर्ववेद ( B )
(SSC 1999)
Q 50. निम्न में से उत्तर वैदिक काल में लिखे गये ग्रंथों का सही क्रम कौन-सा है?
( A ) वेद, ब्राह्मण, आरण्यक और उपनिषद्
( B ) वेद, उपनिषद्, ब्राह्मण और आरण्यक
( C ) उपनिषद्, वेद, ब्राह्मण और आरण्यक
( D ) वेद, आरण्यक, ब्राह्मण और उपनिषद्. ( A )
Q 51. वेदों की संख्या कितनी है? Samanya Gyan
( A ) दो
( B ) तीन
( C ) चार
( D ) पाँच [ C ]
Q 52. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ कहा जाता है —
( A ) ऋग्वेद
( B ) उपनिषद्
( C ) यजुर्वेद
( D ) सामवेद [ D ]
[ RRB 2005 ]
Q 53. प्रथम विधि निर्माता कौन हैं?
( A ) मनु
( B ) चाणक्य
( C ) चन्द्रगुप्त
( D ) सेल्युकस [ A ]
( RRB 2005 )
Q 54. कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ है
( A ) महाभारत
( B ) श्रीमद्भागवतगीता
( C ) गीतगोविंद
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
[ RRB 2005 ]
Q 55. ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है?
( A ) गोधन
( B ) भूमि
( C ) a एवं b दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
( RRB 2005 )
Q 56. ऋग्वेद के किस मंडल में शूद्र का उल्लेख पहली बार मिलता है? जीके के प्रश्न उत्तर
( A ) 7 वें
( B ) 8 वें
( C ) 9 वें
( D ) 10 वें [ D ]
( RRB 2005 )
Q 57. पुराणों की संख्या कितनी है?
( A ) 18
( B ) 19
( C ) 20
( D ) 21 [ A ]
( RRB 2005 )
Q 58. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था? जीके के सवाल जवाब
( A ) प्रकृति
( B ) पशुपति
( C ) देवी माता
( D ) त्रिमूर्ति [ A ]
( RRB 2004 )
Q 59. किस देवता के लिए ऋग्वेद में’ पुरंदर ‘ शब्द का प्रयोग हुआ है?
( A ) इंद्र
( B ) अग्नि
( C ) वरुण
( D ) सोम [ A ]
( RRB 2004 )
Q 60. मीमांसा या पूर्व-मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक है —- सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
( A ) जैमिनी
( B ) बादरायण
( C ) कपिल
( D ) गौतम [ A ]
सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर || सामान्य ज्ञान जीके
Q 61. वेदांत या उत्तर-मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक हैं —-
( A ) जैमिनी
( B ) बादरायण
( C ) बुद्ध
( D ) महावीर [ B ]
Q 62. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है?
( A ) सातवाँ मंडल
( B ) आठवाँ मंडल
( C ) नौवाँ मंडल
( D ) दसवाँ मंडल [ C ]
( 40 वीं BPSC 1995 , 42 वीं BPSC 1998 )
Q 63. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध-दाशराज युद्ध-किस नदी के तट पर लड़ा गया?
( A ) गंगा
( B ) ब्रह्मपुत्र
( C ) कावेरी
( D ) परुष्णी [ D ]
( 42 वीं BPSC 1998 )
Q 64. कौन-से तीन वेद संयुक्त रूप से त्रयी ‘ या’ वेदत्रयी ‘ कहलाते हैं? सामान्य ज्ञान के सवाल
( A ) ऋग्वेद, यजुर्वेद और सामवेद
( B ) ऋग्वेद, यजुर्वेद और अथर्ववेद
( C ) ऋग्वेद, सामवेद और अथर्ववेद
( D ) यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद [ A ]
Q 65. भारत के राजचिह्न में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ”सत्यमेव जयते” किस उपनिषद् से लिए गए हैं?
( A ) मुण्डक उपनिषद
( B ) कठ उपनिषद
( C ) ईश उपनिषद्
( D ) वृहदारण्यक उपनिषद् [ A ]
( RRB 2005 , Utt PSC 2005 )
Q 66. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
( A ) कृषि
( B ) पशुपालन
( C ) शिक्षा
( D ) व्यवसाय [ B ]
( RRB 2005 )
Q 67. गायत्री मंत्र (देवी सक्ति को संबोधित) किस पुस्तक में मिलता है?
( A ) ऋग्वेद
( B ) यजुर्वेद
( C ) उपनिषद्
( D ) भगवद्गीता [ A ]
( 39 वीं BPSC 1994 )
सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
Q 68. न्यायदर्शन को प्रचारित किया था।
( A ) चार्वाक ने
( B ) गौतम ने
( C ) कपिल ने
( D ) जैमिनी ने [ B ]
( UPPCS 2005 , RAS/ RTS 2009 , U PCS 2016)
Q 69. प्राचीन भारत में ”निष्क” से जाने जाते थे
( A ) स्वर्ण आभूषण
( B ) गायें
( C ) ताँबे के सिक्के
( D ) चाँदी के सिक्के [ A ]
( UPPCS 2005)
Q 70. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं —–
( A ) पतंजलि
( B ) गौतम
( C ) जैमिनी
( D ) शंकराचार्य [ A ]
( UPPCS 2002, 2007, 2008)
Q 71. उपनिषद् पुस्तकें हैं —–
( A ) धर्म पर
( B ) योग पर
( C ) विधि पर
( D ) दर्शन पर [ D ]
( JUPPCS 2002 )
Q 72. वैदिक नदी कुभा (काबुल) का स्थान कहाँ निर्धारित होना चाहिए?
( A ) अफगानिस्तान में
( B ) चीनी तुर्किस्तान में
( C ) कश्मीर में
( D ) पंजाब में [ A ]
( UPPCS 1999 )
Q 73. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ——
( A ) पूर्व-मीमांसा
( B ) सांख्य दर्शन
( C ) न्याय दर्शन
( D ) उत्तर मीमांसा [ B ]
( UPPCS 1998 )
Q 74. भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
( A ) तक्षशिला
( B ) अतरंजीखेड़ा
( C ) कौशाम्बी
( D ) हस्तिनापुर [ B ]
( UPPCS 1998 )
Q 75. निम्नलिखित में किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है?
( A ) यजुर्वेद
( B ) सामवेद
( C ) अथर्ववेद
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
( UPPCS 1997 )
Q 76. निम्नांकित में कौन ‘ प्रस्थानत्रयी’ में शामिल नहीं है?
( A ) भगवद्गीता
( B ) ब्रह्मसूत्र
( C ) उपनिषद
( D ) भागवत [ D ]
( UPPCS 1997 )
Q 77. कर्म का सिद्धांत संबंधित है —
( A ) न्याय से
( B ) मीमांसा से
( C ) वेदांत से
( D ) वैशेषिक से [ B ]
( UPPCS 1997 )
Q 78. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है ——–
( A ) सिन्धु
( B ) शतुद्रि
( C ) सरस्वती
( D ) गंगा [ A ]
( UPPCS 1999 )
Q 79. उपनिषद् काल के राजा अश्वपति शासक थे ——–
( A ) काशी के
( B ) केकय के
( C ) पांचाल के
( D ) विदेह के [ B ]
( UPPCS 1999 )
Q 80. अध्यात्म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है।
( A ) वृहदारण्यक उपनिषद् में
( B ) छान्दोग्य उपनिषद् में
( C ) कठोपनिषद् में
( D ) उपनिषद् में [ C ]
( UPPCS 1999 , UPSC 1997 )
GK questions in Hindi || all the best gk
Q 81. ”चरक संहिता” नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है?
( A ) अर्थशास्त्र
( B ) राजनीति
( C ) चिकित्सा
( D ) धर्म [ C ]
( MPPSC 1993 )
Q 82. यज्ञ संबंधी विधि-विधानों का पता चलता है
( A ) ऋग्वेद से
( B ) सामवेद से
( C ) ब्राह्मण ग्रंथों से
( D ) यजुर्वेद से [ D ]
( RAS/ RTS 1999-2000 )
Q 83. वैदिक युगीन ‘’सभा ” ——-
( A ) गाँवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी
( B ) राज दरबार होता था
( C ) मंत्रिपरिषद थी
( D ) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी. [ C ]
( RAS/ RTS 1994-1995 )
Q 84. वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी ——-
( A ) निरंकुश
( B ) प्रजातंत्र
( C ) वंशानुगत राजतंत्र
( D ) गणतंत्र [ D ]
( RAS/ RTS 1993 )
Q 85. सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा एवं वेदांत- इन छः भिन्न भारतीय दर्शनों की स्पष्ट रूप से अभिव्यक्ति हुई ———
( A ) वैदिक युग में
( B ) गुप्त युग में
( C ) कुषाण युग में
( D ) मौर्य युग में [ A ]
( SSC 2003 )
Q 86. निम्नलिखित में वह दस्तकारी कौन सी है जो आर्यों द्वारा व्यवहार में नहीं लाई गई थी?
( A ) मृदभांड (पॉटरी)
( B ) आभूषण
( C ) बढ़ईगीरी (काष्ठकारिता)
( D ) लुहार (लुहारगीरी) [ D ]
( SSC 2003 )
Q 87. ऋग्वेद के किन छ: मंडलों को ”वंश मंडल”/ ”गोत्र मंडल” कहा जाता है?
( A ) 2 रे मंडल से 7 वें मंडल तक
( B ) 1 ले मंडल से 6 ठे मंडल तक
( C ) 3 रे मंडल से 8 वें मंडल तक
( D ) 4 थे मंडल से 9 वें मंडल तक [ A ]
Q 88. किस वेद में जादुई माया और वशीकरण (magical charms and spells) का वर्णन है?
( A ) ऋग्वेद
( B ) यजुर्वेद
( C ) सामवेद
( D ) अथर्ववेद [ D ]
( UPSC 2004 , JPSC 2010 )
Q 89. सबसे प्राचीन वेद कौन सा है?
( A ) ऋग्वेद
( B ) यजुर्वेद
( C ) सामवेद
( D ) अथर्ववेद [ A ]
Q 90. निम्नलिखित में से कौन भारतीय दर्शन की आरंभिक विचारधारा है?
( A ) सांख्य
( B ) वैशेषिक
( C ) मीमांसा
( D ) योग [ A ]
Q 91. ”मनुस्मृति “मुख्यतया संबंधित है ——
( A ) समाज व्यवस्था से
( B ) कानून से
( C ) राज्य कार्य पद्धति से
( D ) अर्थशास्त्र से [ A ]
( UPPCS 2007 )
Q 92.”धर्म” तथा “ऋत्” भारत की प्राचीन वैदिक संस्कृति के एक केन्द्रीय विचार को चित्रित करते हैं। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ——-
1. “धर्म” व्यक्ति के दायित्वों एवं स्वयं तथा दूसरों के प्रति व्यक्तिगत कर्त्तव्यों की संकल्पना था।
2. “ऋत्” मूलभूत नैतिक विधान था जो सृष्टि और उसमें अन्तर्निहित सारे तत्वों के क्रिया-कलापों को संचालित करता था।
उपर्युक्त में से कौन सा/ कौन से कथन सही है/ हैं?
( A ) केवल 1
( B ) केवल 2
( C ) 1 और 2 दोनों
( D ) नतो 1 और न ही 2 [ C ]
( UPSC 2011 )
Q 93. आर्यों के आर्कटिक होम सिद्धान्त का पक्ष किसने लिया था?
( A ) पार्जिटर
( B ) ए०सी० दास
( C ) बी० जी० तिलक
( D ) जैकोबी [ C ]
( SSC 2012:Utt.PCS 2012 )
Q 94. ऋग्वेद में ………… सूक्त हैं |
( A ) 1017
( B ) 1020
( C ) 1028
( D ) 1128 [ C ]
( CGPSC 2012 )
Q 95. पूर्व वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखतः था
( A ) मूर्ति-पूजा और यज्ञ
( B ) भक्ति
( C ) प्रकृति-पूजा और भक्ति
( D ) प्रकृति-पूजा और यज्ञ [ D ]
( UPSC 2012 )
Hindi question || hindi question paper || all the best gk
Q 96. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
( A ) वशिष्ठ
( B ) विश्वामित्र
( C ) इन्द्र
( D ) परीक्षित [ B ]
( LIPPCS 2008 )
Q 97. “अवेस्ता” और “ऋग्वेद” में समानता है। “अवेस्ता” किस क्षेत्र से संबंधित है?
( A ) भारत से
( B ) ईरान से
( C ) इजरायल से
( D ) मिस्र से [ B ]
( UPPCS 2008 )
Q 98. निम्न में से कौन-सी एक ऋग्वैदिक आर्यों की लाक्षणिक विशेषता नहीं है?
( A ) वे अश्वों, रथों और कांस्य के उपयोग से परिचित थे
( B ) वे लोहे के उपयोग से परिचित थे
( C ) वे गौ से परिचित थे, जो संपत्ति का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण रूप थी
( D ) वे तान और आधुनिक हल-फाल के उपयोग से परिचित थे [ B ]
( CDS 2011 )
Q 99. ऋग्वेद में निम्नांकित किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के संबंध का सूचक है?
( A ) अस्किनी
( B ) परुष्णी
( C ) विपाश, शतुद्रि
( D ) कुभा, क्रमु [ D ]
( UPPCS 2010 )
Q 100. “शुल्क सूत्र” किस विषय से संबंधित पुस्तक हैं?
( A ) ज्यामिति
( B ) ज्योतिष
( C ) गणित
( D ) खगोल [ A ]
( RRB 2002 )
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारी Gk || Gk in Hindi || Gk questions In Hindi || best gk in hindi || Top Gk questions In Hindi || India Gk in Hindi || Gk questions with answers in hindi || hindi question 2022 || Hindi question pdf || Gk pdf || Top 100 Gk questions In Hindi 2022 samanya Gyan || samanya Gyan ke prashn || samanya Gyan ke prashn Uttar || hindi question | hindi question answer ||
जरूर पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट hindi question, Gk in Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदार जो सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ जरूर शेयर करें. ताकि उनको भी यह post Hindi question || top Gk questions In Hindi पढ़कर जीके की तैयारी में सहायता मिले और वह भी अपने सरकारी नौकरी के सपने को साकार कर सकें.
Gk || Gk in Hindi || Gk questions In Hindi || Top Gk questions In Hindi || hindi question answer || hindi question paper 2022 || hindi question paper pdf || samanya Gyan || samanya Gyan ke prashn || Gk questions with answers in hindi || Gk question answer in Hindi || GK question hindi main || hindi question || samanya Gyan ke prashn Uttar || basic general knowledge in Hindi || general knowledge Bharat || Gk ke question || Gk ke prashn || Lucent gk || Lucent gk in hindi.