नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक ध्वनि से संबंधित प्रश्न उत्तर.
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि किसी भी सरकारी परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं, इसलिए आज हम ध्वनि पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं आज की हमारा टॉपिक ध्वनि पाठ के ऑब्जेक्टिव क्वीज इन हिंदी.
और अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो हर सरकारी परीक्षा में GK और GS जरूर पूछा जाता है, इसलिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके GK और GS की 10000 प्रश्न उत्तर की PDF जरूर डाउनलोड करें.
Dhwani Se Sambandhit Prashn 2024 | Dhwani Se Sambandhit Questions
Q 1. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है —
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैर्घ्य
(c) विद्युत् चुम्बकीय
(d) अप्रगामी [ b ]
Q 2. निम्न में से कौन-सा कथन ध्वनि तरंगों के लिये सत्य है?
(a) इनको ध्रुवित किया जा सकता है।
(b) ये निर्वात में चल सकती है
(c) 0°C पर इनकी चाल 332 m/s होती है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं [ c ]
Q 3. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति होती है—
(a) 20 Hz से कम
(b) 20 Hz से अधिक
(c) 20,000Hz से अधिक
(d) 20 Hz से 20,000 Hz [ a ]
Q 4. पराश्रव्य तरंगें वे ध्वनि तरंगें हैं, जिनकी आवृत्ति—
(a) 20 Hz और 1000 Hz के बीच है
(b) 1000 Hz और 20000 Hz के बीच है
(c) 20 kHz से अधिक है
(d) 20 Hz से कम है [ c ]
(NDA 2011)
dhwani se sambandhit prashn
Q 5. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा —
(a) सुनी जा सकती है
(b) नहीं सुनी जा सकती है
(c) कभी-कभी सुनी जा सकती है
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
Q 6. पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजाकर उत्पन्न किया था?
(a) न्यूटन ने
(b) गाल्टन ने
(c) हर्ट्ज ने
(d) फैराडे ने [ b ]
Q 7. शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं?
(a) ध्वनि का अपवर्तन
(b) विस्पंदों का बनना
(c) ध्वनि का प्रकीर्णन
(d) प्रतिध्वनि का निर्धारण [ d ]
(SSC 2011)
Q 8. कीड़ों तथा हानि पहुँचाने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है—
(a) अल्ट्रासोनिक तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) इन्फ्रारेड तरंग
(d) सबसोनिक तरंग [ a ]
Q 9. ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर करता है?
(a) आवृत्ति
(b) तीव्रता
(c) आयाम
(d) वेग [ a ]
(SSC 2011)
Q 10. विमानों के आन्तरिक भागों की सफाई में किसका उपयोग किया जाता है?
(a) पराश्रव्य तरंग
(b) ऑक्जैलिक अम्ल
(c) अवश्रव्य तरंग
(d) कार्बन डाइऑक्साइड [ a ]
Q 11. किसी औसत वयस्क व्यक्ति के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा कितनी है?
(a) 2 Hz 2000 Hz
(b) 20 Hz-2000Hz
(c) 20Hz 20,000 Hz
(d) 2 Hz 20,000Hz [ c ]
(SSC 2019)
Q 12. चंद्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है—
(a) वायुमण्डल की अनुपस्थिति के कारण
(b) चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण कम होने के कारण
(c) ध्वनि तरंगों की तीव्रता कम होने के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ a ]
Q 13. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी—
(a) 664m/ s
(b) 332m/ s
(c) 166m/ s
(d) 100m/ s [ b ]
(RRB 2004)
dhwani se sambandhit questions
Q 14. निम्न द्रव्यों में से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है—
(a) स्टील में
(b) वायु में
(c) निर्वात में
(d) जल में [ a ]
(SSC 2011)
Q 15. बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनायी देती है। इसका कारण है —
(a) बादल ध्वनि तरंगों को रोक देते हैं
(b) गर्जन बाद में उत्पन्न होती है।
(c) प्रकाश निर्वात में चल सकता है परन्तु ध्वनि नहीं
(d) प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से बहुत अधिक है [ d ]
Q 16. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग—
(a) 330m/ s
(b) 220m/ s
(c) 110m/ s
(d) 232m/ s [ a ]
(RRB 2002; SSC 2020)
Also read
1. सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर PDF
2. GK Questions In Hindi With Answers
3. भारतीय संस्कृति के प्रश्न उत्तर
4. Art And Culture Questions And Answers In Hindi
5. अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर
Q 17. किस माध्यम में ध्वनि सबसे तेज चलती है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) वायु [ a ]
(UPPCS 2014)
Q 18. ध्वनि का वेग भिन्न-भिन्न माध्यमों में—
(a) समान होता है
(b) भिन्न-भिन्न होता है और ठोस में सबसे अधिक होता है
(c) भिन्न-भिन्न होता है और द्रव में सबसे कम होता है।
(d) भिन्न-भिन्न होता है और गैस में सबसे अधिक होता है [ b ]
Q 19. लगभग 20 ° C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी?
(a) हवा
(b) ग्रेनाइट
(c) पानी
(d) लोहा [ d ]
(CGPSC 2004-05)
Q 20. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है।
(b) वायु में ध्वनि का वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है।
(c) आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है
(d) आयाम तथा आवृत्ति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नहीं होता है [ c ]
(IAS 2003)
Q 21. वायु में ध्वनि का वेग—
(a) तापमान के बढ़ने से घटता है
(b) तापमान के घटने से बढ़ता है
(c) तापमान पर आश्रित नहीं रहता है
(d) तापमान के घटने से घटता है [ d ]
(SSC 2000)
Q 22. ध्वनि की वह विशेषता जो एक मादा ध्वनि को नर ध्वनि से भिन्न करती है, क्या कहलाती है?
(a) तारत्य
(b) प्रावस्था
(c) गुणता
(d) प्रबलता [ a ]
(SSC 2014)
Q 23. यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्न में अन्तर के कारण किया जा सकता है—
(a) तारत्व, प्रबलता और गुणता
(b) केवल तारत्व और प्रबलता
(c) केवल ध्वनि प्रबलता
(d) केवल ध्वनि गुणता [ d ]
(IAS 1995)
ध्वनि कविता के प्रश्न उत्तर mcq
Q 24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नहीं होता?
(a) ध्रुवण
(b) विवर्तन
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन [ a ]
(NDA/ NA 2012)
Q 25. ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता—
(a) 50dB
(b) 70 dB
(c) 85 dB
(d) 95 dB [ d ]
(RRB 2003)
Q 26. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है। यह घटना उदाहरण है—
(a) रमण प्रभाव का
(b) जूल-थॉमसन प्रभाव का
(c) क्रॉम्पटन प्रभाव का
(d) डॉप्लर प्रभाव का [ d ]
(UPPCS 2007)
Q 27. एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चन्द्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि—
(a) उत्पादित आवृत्ति ध्वनि आवृत्ति से अधिक होती है
(b) रात्रि में तापमान बहुत कम और दिन में अत्यधिक होता है
(c) ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
(d) चन्द्रमा की सतह पर कई क्रेटर हैं [ c ]
(UPPCS 2013)
Q 28. डेसीबल का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके मापन के लिए किया जाता है?
(a) रेडियो तरंगों की बारंबारता
(b) प्रकाश की गति
(c) ध्वनि की तीव्रता
(d) ऊष्मा की तीव्रता [ c ]
(BSSC 2015)
Q 29. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए—
(a) 10 मीटर
(b) 17 मीटर
(c) 24 मीटर
(d) 30 मीटर [ b ]
(RAS/RTS 2003)
Q 30. ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं?
(a) अपवर्तन
(b) विवर्तन
(c) परावर्तन
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]
(RRB 2002)
Q 31. प्रतिध्वनि तरंगों के………के कारण उत्पन्न होती है।
(a) अपवर्तन
(b) अवशोषण
(c) परावर्तन
(d) विवर्तन [ c ]
(RRB 2005)
Q 32. सोनार (Sonar) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है—
(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा [ d ]
(UPPCS 2004; CGPCS 2012)
Q 33. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है?
(a) बिग बैंग सिद्धान्त
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) आर्किमिडीज का नियम
(d) चार्ल्स नियम [ b ]
(RRB 2005)
Q 34. आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है, क्योंकि आर्द्र वायु में—
(a) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व अधिक होता है
(b) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है
(c) शुष्क वायु की तुलना में दाब अधिक होता है
(d) शुष्क वायु की तुलना में दाब कम होता है
[ b ]
(SSC 2015)
पाठ 1 ध्वनि के प्रश्न उत्तर
Q 35. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है? ध्वनि का वेग—
(a) माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता है।
(b) गैसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
(c) ठोसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है।
(d) ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है [ d ]
(CDS 2016)
Q 36. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है?
(a) गैसों में ध्वनि तरंगों की प्रकृति अनुदैर्ध्य होती है
(b) 20 हर्ट्ज से कम आवृत्ति की ध्वनि तरंगें पराश्रव्य तरंगें कहलाती है
(c) उच्चतर आयामों वाली ध्वनि तरंगें अपेक्षाकृत प्रबल होती है
(d) उच्च श्रव्य आवृत्तियों वाली ध्वनि तरंगें तीक्ष्ण होती है [ b ]
(CDS 2016)
Q 37. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है?
(a) रेडियो तरंग
(b) सूक्ष्म तरंग
(c) अवरक्त तरंग
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]
(IAS 2009)
ध्वनि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf
Q 38. निम्नलिखित में से किस एक में ध्वनि चाल सबसे अधिक होती है?
(a) 0° C पर वायु में
(b) 100° C पर वायु में
(c) जल में
(d) लकड़ी में [ d ]
(IAS 2006)
Q 39. एक जेट वायुयान 2 मैक के वेग से हवा उड़ रहा है। जब ध्वनि का वेग 332 मी./ से. है तो वायुयान की चाल कितनी है?
(a) 166m/ s
(b) 66.4m/ s
(c) 332m/ s
(d) 664m/ s [ d ]
(NDA 2011)
Q 40. लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम होगी?
(a) हवा
(b) ग्रेनाइट
(c) पानी
(d) लोहा [ d ]
(CGPCS 2005)
Q 41. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है?
(a) सोनोग्राफी
(b) ई.सी.जी.
(c) ई. ई.जी.
(d) एक्स-रे [ a ]
(RAS/ RTS 2012)
ध्वनि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf
Q 42. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकतीं?
(a) प्रकाश
(b) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
(c) ध्वनि
(d) ऊष्मा [ c ]
(MPPSC 2000)
Q 43. ध्वनि तरंगें किस माध्यम में नहीं चल सकती हैं?
(a) ठोस माध्यम
(b) द्रव माध्यम
(c) गैसीय माध्यम
(d) निर्वात् [ d ]
(BSSC 2016)
ध्वनि प्रदूषण से संबंधित प्रश्न
Q 44. वह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता है?
(a) राडार
(b) सोनार
(c) पुकर
(d) इनमें कोई नहीं [ b ]
(SSC 2012)
Q 45. श्रव्य ध्वनि तरंगों की तुलना में पराश्रव्य तरंगें—
(a) उच्चतर गति की होती हैं।
(b) उच्चतर आवृत्ति की होती हैं।
(c) अधिक लम्बी तरंगदैर्ध्य की होती हैं
(d) उच्चतर गति और उच्चतर आवृत्ति दोनों लिए होती हैं [ b ]
(NDA 2019)
Also read
3. 50000 gk question pdf in hindi
4. भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न
Q 46. इको साउण्डिंग प्रयोग होता है—
(a) ध्वनि में कम्पन उत्पन्न करने के लिए
(b) ध्वनि की आवृति बढ़ाने के लिए
(c) समुद्र की गहराई मापने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
(RRB 2009)
Q 47. एकॉस्टिक (Acoustic) विज्ञान है—
(a) प्रकाश से संबंधित
(b) ध्वनि से संबंधित
(c) जलवायु से संबंधित
(d) धातु से संबंधित [ b ]
(RRB 2009)
Q 48. मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है—
(a) 90 dB
(b) 60dB
(c) 120 dB
(d) 100 dB [ b ]
(RAS/ RTS 2012)
Q 49. निमग्न वस्तुओं का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण को कहते हैं —
(a) राडार
(b) सोनार
(c) क्यासर
(d) स्पंदक [ b ]
(SSC 2012)
Q 50. मेघ गर्जना सुनने पर व्यक्ति अपना मुँह खोलता है, जिससे कि—
(a) डर को दूर कर सके
(b) दोनों कानों के कर्णपटल पर वायु के दाब को बराबर करने के लिए
(c) अधिक ध्वनि प्राप्त कर सके
(d) मुँह से वायु बाहर निकालने के लिए [ b ]
(SSC 2012)
Q 51. वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण प्रभावित होता है?
(a) तरंगदैर्घ्य
(b) विस्तार
(c) आवृत्ति
(d) तीव्रता [ c ]
(SSC 2015)
Q 52. ध्वनि तरंगों का वह गुण जिससे ध्वनि का तारत्व निर्धारित होता है, वह है ध्वनि का/ की —
(a) आवृत्ति
(b) आयाम<br />(c) तरंगदैर्ध्य
(d) तीव्रता [ a ]
(CDS 2020)
Q 53. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन, ध्वनि के बारे में सही नहीं है?<br />(a) प्रकाश की चाल की तुलना में ध्वनि धीमी चाल से आगे बढ़ती है
(b) शुष्क वायु की तुलना में आर्द्र वायु में ध्वनि तीव्रता से चलती है
(c) ध्वनि तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें हैं
(d) ध्वनि तरंगें अनुदैर्घ्य तरंगें हैं [ c ]
(NDA 2020)
ध्वनि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf
Q 54. ध्वनि तरंगों के प्रगमन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) ध्वनि तरंगें पानी से होकर गुजर सकती हैं
(b) ध्वनि तरंगें हवा से होकर गुजर सकती हैं
(c) ध्वनि तरंगें इस्पात से होकर गुजर सकती हैं
(d) ध्वनि तरंगें निर्वात् से होकर गुजर सकती हैं
[ d ]
(NDA 2020)
Q 55. ध्वनि तरंगों का वह गुण, जिससे ध्वनि का तारत्व निर्धारित होता है, वह है ध्वनि का/ की—
(a) आवृत्ति
(b) आयाम
(c) तरंगदैर्घ्य
(d) तीव्रता [ a ]
(CDS 2020)
Q 56. पुनरावृत्त परावर्तनों के कारण किसी बड़े हॉल में सृजित की गई ध्वनि बनी रहती है, इस परिघटना को क्या कहते हैं?
(a) अनुरणन
(b) विक्षेपण
(c) अपवर्तन
(d) विवर्तन [ a ]
(NDA 2021)
Q 57. निम्नलिखित में से कौन-सी ध्वनि तरंग की आवृत्ति की इकाई नहीं हो सकती है?
(a) dB
(b) s–¹
(c) Hz
(d) min-¹ [ a ]
(NDA 2021)
Q 58. ”विस्पंद” (Beats) एक ऐसी परिघटना है, जो तब घटती है, जब दो गुणावृत्ति तरंगों की आवृत्तियाँ—
(a) बराबर हों<br />(b) में काफी अंतर हो
(c) एक-दूसरे की गुणज हों
(d) लगभग समान हो [ d ]
(NDA 2021)
<p>तो उम्मीद करता हूं आज का हमारा यह आर्टिकल ध्वनि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf | dhwani se sambandhit prashn आपको पसंद आया होगा.
अगर आपको यह आर्टिकल ध्वनि ऑब्जेक्टिव Quiz इन हिंदी | ध्वनि पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर पसंद आए हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.