नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद करता हूं आप सब ठीक होंगे आज हम आपके लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर | international trade gk questions लेकर आए हैं.
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, या तैयारी करना चाहते हो तो सरकारी परीक्षा में GK जरूर पूछा जाता है.
इसलिए आज हम एक नई article अंतरराष्ट्रीय व्यापार पाठ के प्रश्न उत्तर | अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर class 12 लेकर आए हैं.
तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं आज की हमारी यह article व्यापार से संबंधित प्रश्न , अंतरराष्ट्रीय व्यापार पाठ के प्रश्न उत्तर pdf.
और दोस्तों अगर आप 10,000 GK & GS के Q&A की PDF डाउनलोड चाहते हो तो आप नीचे दिए गए लिंक पर CLICK करके Download कर सकते हो.
आपको इस PDF में नीचे दिए गए इन सभी टॉपिक से संबंधित GK & GS के प्रश्न उत्तर मिल जाएंगे:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर
अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर | international trade gk questions
Q 1. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का मूल आधार है—
(a) निरपेक्ष लाभ तथा तुलनात्मक लाभ दोनों
(b) केवल निरपेक्ष लाभ
(c) केवल सापेक्ष लाभ
(d) विनिमय दर [ a ]
Q 2. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी है—
(a) I.M.F.
(b) L.B.R.D.
(c) W.T.O.
(d) L.E.C. [ c ]
Q 3. सुपर 301 क्या है?
(a) यह भारत द्वारा विकसित एक सुपर कम्प्यूटर का ब्राण्ड नाम है
(b) चावल की नई विकसित किस्म है।
(c) अमेरिकी व्यापार कानून की वह धारा है जो उन्हें अपने आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की शक्ति देती है
(d) यह एड्स से निपटने के लिए खोजी गई नई औषधि है [ c ]
(UPPCS 1993)
Q 4. डंकल ड्राफ्ट था—
(a) उरूग्वे चक्र समझौते से सम्बन्धित
(b) नाभिकीय शक्ति से युक्त देशों पर आर्थिक प्रतिबंधों से सम्बन्धित
(c) विश्व सांस्कृतिक धरोहर के भवनों को सुरक्षित रखने से सम्बन्धित
(d) मादक औषधि के व्यापार को रोकने से सम्बन्धित [ a ]
Q 5. ब्रेक इवन (Break even) बिन्दु क्या है?
(a) वह स्थिति जब फर्म लाभ उठा रही है।
(b) वह स्थिति जब फर्म को हानि हो रही है
(c) वह स्थिति जब फर्म को न लाभ और न ही हानि हो रही हो।
(d) इसका लाभ-हानि से कोई संबंध नहीं है
[ c ]
Q 6. निर्यात मूलक इकाइयाँ वे फर्म होती है जिनसे आशा की जाती है कि वह—
(a) केवल निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्रों में ही क्रियाशील होती है
(b) आयातों की प्रतिस्थापित करेगी
(c) I.S.O. 9000 के अंतर्गत खरी उतरती है
(d) उत्पादन का बड़ा भाग निर्यात करती है
[ d ]
Q 7. ई.सी.जी.सी. (E.C.G.C.) सम्बन्धित है—
(a) निर्यात संवर्द्धन से
(b) निर्यात वित्तीयन एवं बीमा से
(c) निर्यात गुणवत्ता के प्रमाणन से
(d) निर्यात आँकड़ों के प्रकाशन से [ a ]
Q 8. ट्रेड प्वाइण्ट (Trade point) की स्थापना का उद्देश्य है—
(a) आयात निर्यात का आदान-प्रदान करने वाले देश
(b) आयात-निर्यात सम्बन्धी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने वाले देश
(c) विदेशी बैंकिंग व्यापार का आदान-प्रदान केन्द्र
(d) सीमा शुल्क एकत्रित करने का केन्द्र [ b ]
Q 9. नियोजन काल में भारत का विदेशी व्यापार—
(a) केवल मात्रा में बढ़ा है।
(b) केवल मूल्य में बढ़ा है
(c) मात्रा व मूल्य दोनों में बढ़ा है।
(d) मात्रा व मूल्य दोनों में घटा है। [ c ]
Also read
1. मुद्रा और बैंकिंग प्रश्न उत्तर
2. भारत की राष्ट्रीय आय से संबंधित प्रश्न
3. भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf
4. 1000 one liner gk in hindi pdf
Q 10. भारत के नियोजन काल में व्यापार संतुलन की दृष्टि से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सभी वर्षों में अनुकूल रहा है।
(b) सभी वर्षों में प्रतिकूल रहा है
(c) केवल दो वर्षों में अनुकूल रहा है
(d) केवल दो वर्षों में प्रतिकूल रहा है [ c ]
Q 11. निम्नलिखित में से किन वर्षों में व्यापार संतुलन भारत के अनुकूल था?
(a) 1970-71 और 1974-75
(b) 1972-73 और 1976-77
(c) 1972-73 और 1975-76
(d) 1971-72 और 1976-77 [ b ]
(BPSC 2015)
Q 12. विगत कुछ वर्षों में भारत के विदेशी व्यापार के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन- सा कथन सत्य है?
(a) आयात कम हुआ है
(b) निर्यात कम हुआ है
(c) आयात कम हुआ है किन्तु निर्यात बढ़ा है
(d) आयात और निर्यात दोनों बढ़ा है [ d ]
Q 13. योजनावधि में कितनी बार भारत का विदेशी व्यापार शेष अनुकूल रहा है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार [ b ]
Q 14. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में आयात की एक वस्तु है?
(a) वस्त्र
(b) मोती
(c) अभियांत्रिकी वस्तु
(d) हस्तशिल्प [ c ]
(SSC 2015)
Q 15. LNG के आयात के लिए भारत में पहला एल. एन. जी. टर्मिनल कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) विजाग
(b) कोच्चि
(c) दाहेज
(d) भुवनेश्वर [ c ]
international trade gk questions in hindi
Q 16. भारत के आयात का अधिकतम भाग कहाँ से आता है?
(a) उ. अमेरिका
(b) यूरोपियन समुदाय
(c) ओपेक
(d) अफ्रीकी एवं एशियाई विकासशील देश[c]
(SSC 2001)
Q 17. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है?
(a) पेट्रोलियम पदार्थ
(b) विद्युत् गृह मशीनरी
(c) रक्षा उपकरण
(d) उर्वरक [ a ]
(MPPSC 1995)
Q 18. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) अमेरिका साथ भारत का विदेशी व्यापार सुपर 301 के कारण बढ़ा है।
(b) अमेरिका के साथ भारत का विदेशी व्यापार सुपर 301 के कारण घटा है
(c) सुपर 301 के कारण भारत का अमेरिका के साथ व्यापार अप्रभावित है
(d) सुपर 301 के कारण भारत ने अमेरिका से व्यापारिक सौदे रद्द कर दिए हैं [ c ]
Q 19. भारत का विदेशी व्यापार में व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण देश है—
(a) रूस
(b) जापान
(c) सं. रा. अ.
(d) ब्रिटेन [ c ]
Q 20. भारत का अधिकतम विदेशी व्यापार किसके साथ है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) सं रा अ
(d) यु. ए [ b ]
Q 21. विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्रों की स्थापना किस देश की तर्ज पर की गई है?
(a) सं.रा. अ.
(b) रूस
(c) चीन
(d) इस्रायल [ c ]
Q 22. दृश्य निर्यात और दृश्य आयात के मूल्य में अंतर को क्या कहते हैं?
(a) वस्तु शेष
(b) व्यापार शेष
(c) लेखा शेष
(d) भुगतान संतुलन [ b ]
(SSC 2015)
Q 23. उत्तर प्रदेश में निर्यात प्रोसेसिंग क्षेत्र कहाँ है?
(a) मुरादाबाद
(b) कानपुर
(c) नोएडा
(d) अलीगढ़ [ c ]
Q 24. निम्न में से किस एक जगह मुक्त व्यापार क्षेत्र नहीं है?
(a) कांडला
(b) मुंबई
(c) विशाखापत्तनम
(d) तिरूअनन्तपुरम [ d ]
(UPPCS 1999)
Q 25. निम्नलिखित में से कौन मुक्त व्यापार को सबसे अच्छे से परिभाषित करता है?
(a) आयात को हतोत्साहित किया जाता है।
(b) निर्यात और आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है
(c) निर्यात पर कोई शुल्क नहीं है
(d) आयातित सामान ड्यूटी फ्री बनाये जाते हैं। [ b ]
(SSC 2017)
Q 26. कौन सा संगठन विदेश व्यापार का संवर्द्धन करता है?
(a) ECGC
(b) MMTC
(c) STC
(d) उपर्युक्त सभी [ a ]
(UPPCS 2011)
Q 27. दक्षिण विनियोग व्यापार तथा तकनीकी आँकड़ा विनिमय केन्द्र ‘सिटडेक’ (SITTDEC) निम्नलिखित में से किसकी योजना है?
(a) SAARC
(b) ASEAN
(c) G-7
(d) G-15 [ d ]
Q 28. देश की आयात-निर्यात नीति के अन्तर्गत आयातित वस्तुओं पर मात्रात्मक नियंत्रण को कब से समाप्त किया गया है?
(a) 15 अगस्त, 2000
(b) 1 अप्रैल, 2001
(c) 1 जुलाई, 2001
(d) 1 अगस्त, 2001 [ b ]
Q 29. निजी क्षेत्र में देश का प्रथम निर्यात प्रोसेसिंग क्षेत्र (EPZ) कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) कांडला
(b) विशाखापत्तनम
(c) नोएडा
(d) सूरत [ d ]
Q 30. नए गैट समझौते के अन्तर्गत वस्त्र व्यापार से सम्बन्धित बहुदेशीय व्यवस्था (Multifibre Arrangement) को कितने वर्षों में पूर्णतः समाप्त करने की व्यवस्था है?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20 [ b ]
international trade gk questions | व्यापार से संबंधित प्रश्न
Q 31. गिल्ट एण्ड बाजार किससे सम्बन्धित है?
(a) कटे-फटे पुराने करेंसी नोट से
(b) सोना-चाँदी/ सर्राफा
(c) सरकारी प्रतिभूतियों से
(d) निगम ऋण पत्र से [ c ]
(UPPCS 2002)
Q 32. कालिनों के निर्यात के संदर्भ में ‘कालीन चिह्न’ किस तथ्य का परिचायक है?
(a) यह घोतक है कि वस्तु कालीन है
(b) यह द्योतक है कि वस्तु हस्तकला का नमूना है
(c) यह द्योतक है कि वस्तु बनाने में बाल श्रम का उपयोग नहीं हुआ है
(d) यह किसी भी तथ्य का घोतक नहीं है [ c ]
Q 33. यदि सूरत में बनी वस्तुएँ मुम्बई या दिल्ली में बेची जाएँ तो यह है—
(a) प्रादेशिक व्यापार
(b) आंतरिक व्यापार
(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
(d) मुक्त व्यापार [ a ]
(SSC 2007)
Q 34. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुम्बई
(d) अहमदाबाद [ a ]
(SSC 2008)
Q 35. भारतीय निर्यात के तीव्र प्रसार में सहयोग देने वाला एक मुख्य कारक है—
(a) आयात शुल्क लगाया जाना
(b) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
(c) अन्य देशों में मन्दी
(d) निर्यात का विविधीकरण [ d ]
(SSC 2007)
Q 36. विश्व व्यापार संगठन (WTO) किस वर्ष में कार्यान्वित हुआ?
(a) 1995
(b) 1997
(c) 1990
(d) 1993 [ a ]
(SSC 2014)
Q 37. विश्व व्यापार संगठन (WTO) जिसका अंग है, वह है—
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) एक अमेरिकी व्यापार संगठन
(d) गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन [ d ]
(UPPCS 2008)
Also read
1. चंद्रयान-3 से संबंधित प्रश्न उत्तर
2. सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न
3. ऊर्जा संसाधन से संबंधित प्रश्न
4. 50000 gk question pdf in hindi
5. g.k questions and answers in hindi pdf
Q 38. किसी देश का भुगतान सन्तुलन किसका व्यवस्थित अभिलेख है?
(a) किसी निर्धारित समय के दौरान,सामान्यतः 1 वर्ष में आयात और निर्यात का लेनदेन
(b) किसी वर्ष में एक देश द्वारा निर्यात की गई वस्तुएँ
(c) एक देश की सरकार और दूसरे देश की सरकार के बीच आर्थिक लेन-देन
(d) एक देश से दूसरे देश को पूँजी का संचलन
[ a ]
(UPSC 2013)
Q 39. भुगतान संतुलन में निहित होता है—
(a) दृश्य व्यापार
(b) अदृश्य व्यापार
(c) ऋण
(d) उपरोक्त सभी [ d ]
(UPPCS 2009]
Q 40. किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ?
(a) 2003
(b) 2002
(c) 2000
(d) 1999 [ a ]
(SSC 2007)
Q 41. भारत में FERA का स्थान ले लिया है—
(a) FEMA ने
(b) FETA ने
(c) FENA ने
(d) FELA ने [ a ]
(SSC 2009)
Q 42. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में किस चीज की आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है?
(a) लोहा
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट
(d) ताँबा [ b ]
(SSC 2011)
Q 43. दो देशों के बीच वस्तु विनिमय को क्या कहा जाता है?
(a) व्यापार शेष
(b) द्विपक्षीय व्यापार
(c) व्यापार परिमाण
(d) बहुपक्षीय व्यापार [ b ]
(SSC 2010)
Q 44. भारतीय निर्यात की मंद प्रगति का/ के क्या कारण है/ हैं?
(a) ऊँचे मूल्य
(b) विदेशी प्रतियोगिता
(c) निम्न स्तर का माल
(d) उपर्युक्त समस्त [ d ]
(UPPCS 2017)
अंतरराष्ट्रीय व्यापार पाठ के प्रश्न उत्तर pdf | अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर pdf
Q 45. ”भुगतान सन्तुलन” शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में किया जाता है?
(a) एक कारखाने के वार्षिक विक्रय से
(b) कर संग्रह से
(c) आयात-निर्यात से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
(UPPCS 2013)
Q 46. TRIPS (बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के व्यापार से संबंधित पक्ष) करार का संचालन किसके द्वारा होता है?
(a) UNCTAD
(b) UNO
(c) WTO
(d) IBRD [ c ]
(NDA/ NA 2011)
Q 47. विदेशी व्यापार का भुगतान सम्बन्धित है—
(a) आयात के गुणों
(b) निर्यात के गुणों से
(c) विदेशी व्यापार गुणक से
(d) भुगतान सन्तुलन से [ d ]
(MPPSC 2015)
Q 48. निम्नलिखित में से किस देश के साथ वर्ष 2014-15 से भारत का निरन्तर व्यापार अधिशेष रहा है?
(a) चीन
(b) सऊदी अरब
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) जर्मन [ c ]
(CDS 2020)
दोस्तों उम्मीद करता हूं आज का हमारा यह article अंतरराष्ट्रीय व्यापार पाठ के प्रश्न उत्तर | अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर class 12 | अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर आपको पसंद आया होगा.
अगर दोस्तों आपको हमारा यह article international trade gk questions | व्यापार से संबंधित प्रश्न | अंतरराष्ट्रीय व्यापार पाठ के प्रश्न उत्तर pdf पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
और दोस्तों इस article international trade gk questions in hindi | अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रश्न उत्तर pdf से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट जरुर करें
और आप 10k जीके के प्रश्न उत्तर की PDF जरूर डाउनलोड करें.