सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न | यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर

रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर , रेलवे विभागीय परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर ,भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर mcq pdf , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर , यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर , सड़क सुरक्षा प्रश्न और उत्तर , रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर MCQ PDF , सड़क परिवहन GK , सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न
सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न

सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न | यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर. दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर.
आज की इस article में हम बात करेंगे रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न | सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर MCQ PDF के बारे में.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि govt exam में gk जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई article सड़क सुरक्षा प्रश्न और उत्तर | रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
इस article में हम भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF | सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर mcq pdf से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK Q&A PDF

सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न | यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 1. नवीनतम उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार देश में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी हैं?
(a) 54.72 लाख किमी
(b) 56.17 लाख किमी
(c) 58.98 लाख किमी
(d) 63.86 लाख किमी                     [ d ]

Q 2. विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत का स्थान है—
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) प्रथम                                        [ a ]

Q 3. “स्वर्णिम चतुर्भुज” क्या है?
(a) महानगरों को जोड़ने वाला रेलमार्ग
(b) प्रमुख वायु मार्ग
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
(d) स्वर्ण व्यापार का मार्ग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक                                       [ c ]
(BPSC 2017)

Q 4. ”जीरो माइल स्टोन” ब्रिटिश द्वारा स्थापित किया गया था, जो इस बिंदु का प्रयोग सभी दूरियों को मापने के लिए करते थे, यह कहाँ है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) नागपुर
(d) नई दिल्ली                                 [ c ]
(RRB 2016)

Q 5. निम्नलिखित में से यह शहर कौन-सा है, जो देश की सड़क आधार संरचना के लिए सृजित किए जा रहे ”गोल्डन चतुर्भुज” पर नहीं है—
(a) अजमेर
(b) अहमदाबाद
(c) जबलपुर
(d) गया                                         [ c ]
(SSC 2003)

Q 6. निम्नलिखित में से कौन से दो शहर उत्तर दक्षिण कोरिडोर से जुड़े हुए हैं?
(a) श्रीनगर और कन्याकुमारी
(b) मुम्बई और चेन्नई
(c) अमृतसर और कोलकाता
(d) हैदराबाद और भोपाल                [ a ]
(SSC 2013)

रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर , रेलवे विभागीय परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर ,भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर mcq pdf , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर , यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर , सड़क सुरक्षा प्रश्न और उत्तर , रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर MCQ PDF , सड़क परिवहन GK , सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न
यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 7. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रेलवे के एक क्षेत्र (जोन) को नहीं दर्शाता है?
(a) SECR
(b) ECOR
(c) NWR
(d) EWR                                     [ b ]
(RRB NTPC 2016)

Q 8. विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति है—
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) पाँचवीं                                    [ c ]
(SSC 2011)

Q 9. भारत में रेलवे तंत्र कब स्थापित किया गया था?
(a) 1969 ई.
(b) 1753 ई.
(c) 1953 ई.
(d) 1853 ई.                                 [ d ]
(SSC 2015)

Also read 

1. भारत के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

2. भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न

3. भारत की नदी घाटी परियोजनाएं PDF

4. 50000 gk question pdf in hindi

5. दर्रा से संबंधित प्रश्न

Q 10. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछायी गई?
(a) लॉर्ड केनिंग
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड बैंटिक                                 [ c ]
(RRB 2003)

Q 11. भारतीय रेलवे की सर्वप्रथम रेलगाड़ी गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में बोरीबंदर (मुम्बई) छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से थाणे के बीच चली—
(a) 16 अप्रैल, 1851 को
(b) 16 अप्रैल, 1853 को
(c) 15 अगस्त, 1853 को
(d) 15 अगस्त, 1854 को                 [ b ]

Q 12. भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?
(a) मुगलसराय
(b) खड़गपुर
(c) हावड़ा
(d) गोरखपुर                                   [ d ]

Q 13. “कोंकण रेलवे” जोड़ता है—
(a) मुम्बई से मनमाड को
(b) रोहा से मंगलुरु को
(c) मंगलुरु से कोच्चि को
(d) मुम्बई से पुणे को                         [ b ]
(UPPCS 2013)

Download GK Q&A PDF

Q 14. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है?
(a) सिक्किम
(b) नगालैंड
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम                                   [ a ]

Q 15. देश की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी है—
(a) राजधानी एक्सप्रेस
(b) गतिमान एक्सप्रेस
(c) जनशताब्दी एक्सप्रेस
(d) लाइफ लाइन एक्सप्रेस                [ b ]

Q 16. ”पैलेस ऑन व्हील्स” की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ”डेक्कन ओडिसी” का परिचालन किस राज्य में हो रहा है?
(a) ओडिशा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश                                 [ c ]

रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर , रेलवे विभागीय परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर ,भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर mcq pdf , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर , यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर , सड़क सुरक्षा प्रश्न और उत्तर , रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर MCQ PDF , सड़क परिवहन GK , सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न
रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

Q 17. भारत की कौन-सी रेलगाड़ी अपनी यात्रा में सबसे लम्बी दूरी (4283 किमी.) तय करती है?
(a) विवेक एक्सप्रेस
(b) कोच्चि – गुवाहाटी एक्सप्रेस
(c) गुवाहाटी – त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस
(d) हिमसागर एक्सप्रेस                      [ a ]

Q 18. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है—
(a) सदभावना एक्सप्रेस
(b) समझौता एक्सप्रेस
(c) रॉयल ओरियण्ट एक्सप्रेस
(d) सदा-ए-सरहद                             [ b ]

रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर | सड़क सुरक्षा प्रश्न और उत्तर

Q 19. ”कोंकण रेलमार्ग” निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) अरावली
(d) नीलगिरि                                   [ a ]

Q 20. “कोंकण रेलमार्ग” की कुल लम्बाई है—
(a) 650 किमी
(b) 710 किमी
(c) 760 किमी
(d) 860 किमी                                [ c ]

Q 21. भारत के कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है?
(a) 20 %
(b) 40 %
(c) 60 %
(d) 87 %                                       [ d ]

Q 22. पक्की सड़कों की लम्बाई की दृष्टि से भारत के अग्रणी राज्य हैं—
(a) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश
(b) बिहार एवं पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक एवं केरल                      [ c ]

Q 23. सड़कों की कुल लम्बाई के आधार पर निम्नलिखित राज्यों का सही अवरोही क्रम है—
(a) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र
(d) महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश      [ a ]

Q 24. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का सबसे बड़ा तंत्र विद्यमान है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश                                 [ c ]

Q 25. देश में राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत सड़कों की कुल उम्बाई है—
(a) 1,00,475 किमी
(b) 1,03, 933 किमी
(c) 1,15,530 किमी
(d) 1,32,500 किमी                      [ d ]

Q 26. देश में सड़कों की कुल लम्बाई में राष्ट्रीय राजमार्ग का योगदान लगभग है—
(a) 1.54 %
(b) 1.72 %
(c) 2.00 %
(d) 2.24 %                                 [ c ]

रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर , रेलवे विभागीय परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर ,भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर mcq pdf , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर , यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर , सड़क सुरक्षा प्रश्न और उत्तर , रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर MCQ PDF , सड़क परिवहन GK , सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न
सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न

Q 27. राष्ट्रीय राजमार्ग सम्पूर्ण देश के सड़क परिवहन का लगभग कितना प्रतिशत यातायात सम्पन्न कराती है?
(a) 20 %
(b) 40 %
(c) 60 %
(d) 80 %                                     [ b ]

Q 28. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
(a) NH-1
(b) NH-2
(c) NH-8
(d) NH-44                                 [ d ]

Q 29. राष्ट्रीय राजमार्ग -44 के निर्माण के लिए कितने राष्ट्रीय राजमार्गों को आपस में मिलाया गया?
(a) 7
(b) 4
(c) 6
(d) 5                                             [ a ]
(SSC 2020)

Also read 

1. भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

2. बादलों से संबंधित प्रश्न

3. भारत की झीलों से संबंधित प्रश्न

 4. महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

5. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न

6. GK Questions in hindi

Q 30. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -44 कितने राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश से होकर गुजरती है?
(a) 7
(b) 8
(c) 10
(d) 12                                           [ d ]

Q 31. राष्ट्रीय राजमार्ग -66 को पहले किस नाम से जाना जाता था?
(a) NH-8
(b) NH-5
(c) NH-2
(d) NH-17                                    [ d ]
(SSC 2020)

Q 32. निम्नलिखित में से किन भारतीय शहरों को उनकी स्थिति के कारण ”जीरो माइल सिटी” के रूप में जाना जाता है?
(a) नागपुर
(b) हैदराबाद
(c) दिल्ली
(d) अहमदाबाद                                 [ a ]
(SSC 2019)

Q 33. राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई की दृष्टि से राज्यों का सही अवरोही क्रम है—
(a) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
(b) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
(c) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र
(d) राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश      [ b ]

Download GK Q&A PDF

Q 34. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -44 निम्न में से किन-किन नगरों के मध्य है?
(a) दिल्ली — कोलकाता
(b) दिल्ली — मुम्बई
(c) श्रीनगर — कन्याकुमारी
(d) आगरा — कोलकाता                    [ c ]
(RRB 2005)

Q 35. स्वर्णिम चतुर्भुज का “पूर्वी पश्चिमी गलियारा” निम्नलिखित में से किन केंद्रों को जोड़ती है?
(a) सिलचर एवं पोरबंदर को
(b) गुवाहाटी एवं अहमदाबाद को
(c) कांडला एवं तिनसुकिया को
(d) ईटानगर एवं जामनगर को             [ a ]
(MPPSC 2019)

Q 36. भारत की “स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना” जोड़ती है—
(a) दिल्ली-मुम्बई-चेन्नई- कोलकाता को
(b) दिल्ली-झाँसी-बेंगलुरु कन्याकुमारी को
(c) श्रीनगर-दिल्ली-कानपुर-कोलकाता को
(d) पोरबंदर-बेंगलुरु-कोलकाता-कानपुर को
[ a ]
(MPPSC 2016)

रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर , रेलवे विभागीय परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर ,भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर mcq pdf , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर , यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर , सड़क सुरक्षा प्रश्न और उत्तर , रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर MCQ PDF , सड़क परिवहन GK , सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न
यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर

रेलवे विभागीय परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर | भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF

Q 37. उत्तर दक्षिण व पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर सुपर हाइवे का मिलन कस्बा है—
(a) नागपुर
(b) झाँसी
(c) हैदराबाद
(d) दिल्ली                                      [ b ]
(RAS/ RTS 2013)

Q 38. “यमुना एक्सप्रेस वे” (Yamuna Express Way) है—
(a) नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक
(b) ग्रेटर नोएडा से आगरा तक
(c) लखनऊ से आगरा तक
(d) आगरा से इलाहाबाद तक             [ b ]
(UPPCS 2012)

Q 39. भारत में पहली यात्री रेलगाड़ी निम्न लिखित में से किस राज्य में शुरू की गई थी?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) प. बंगाल                                 [ a ]
(RRB NTPC 2016)

Q 40. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है?
(a) हुबली
(b) हाजीपुर
(c) बिलासपुर
(d) अहमदाबाद                               [ d ]
(RRB 2004)

Q 41. निम्नलिखित रेलगाड़ियों में से कौन सी भारत में (समय और दूरी के संदर्भ में) सबसे लंबे रेलमार्ग पर चलती है?
(a) हिमसागर एक्सप्रेस
(b) नवयुग एक्सप्रेस
(c) विवेक एक्सप्रेस
(d) जम्मू एक्सप्रेस                            [ c ]
(RRB 2016)

Q 42. निम्नलिखित में से किस स्थान पर रेलवे जोन का मुख्यालय स्थित है?
(a) कानपुर
(b) हाजीपुर
(c) लखनऊ
(d) न्यू जलपाईगुड़ी                           [ b ]
(NDA 2018)

Q 43. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराना भाप इंजन कौन-सा है?
(a) फेयरी क्वीन
(b) ओरिएण्ट एक्सप्रेस
(c) अन्तिम सितारा
(d) रॉयल ओरिएण्ट                         [ a ]
(RRB 2005)

Q 44. भारत में वायु परिवहन का विकास कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1911 ई.
(b) 1921 ई.
(c) 1931 ई.
(d) 1941ई.                                   [ a ]

Q 45. भारत की प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय वायु सेवा प्रारम्भ की गई थी—
(a) करांची एवं मुम्बई के बीच
(b) करांची एवं कोलकाता के बीच
(c) करांची एवं दिल्ली के बीच
(d) करांची एवं चेन्नई के बीच             [ a ]

Q 46. विश्व की सर्वप्रथम हवाई डाक सेवा का प्रारम्भ कब हुआ?
(a) 1911 ई.
(b) 1921 ई.
(c) 1931 ई.
(d) 1933 ई.                                 [ a ]

रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर , रेलवे विभागीय परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर ,भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर mcq pdf , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर , यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर , सड़क सुरक्षा प्रश्न और उत्तर , रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर MCQ PDF , सड़क परिवहन GK , सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न
रेलवे विभागीय परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर

Q 47. विश्व की प्रथम हवाई डाक सेवा की शुरुआत हुई—
(a) इलाहाबाद एवं नैनी के मध्य
(b) इलाहाबाद एवं लखनऊ के मध्य
(c) लंदन एवं दिल्ली के मध्य
(d) दिल्ली एवं न्यूयॉर्क के मध्य           [ a ]

Q 48 की अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा है—
(a) इण्डियन एयरलाइन्स
(b) एलायंस एयर
(c) एयर इण्डिया
(d) सहारा एयरवेज                           [ c ]

Q 49. ”एयर इण्डिया” का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) मुम्बई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई                                       [ b ]

Q 50. निजी क्षेत्र में देश का पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्माणाधीन है?
(a) कोच्चि
(b) हैदराबाद
(c) मोपा
(d) गुवाहाटी                                   [ a ]

Q 51. ”स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट” भारत के किस शहर में स्थित है?
(a) कन्याकुमारी
(b) रांची
(c) दुर्गापुर
(d) रायपुर                                      [ d ]
(SSC 2019)

Q 52. ”नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा” कहाँ है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) पटियाला                                 [ b ]
(RRB 2005)

Q 53. भारत में कितने राष्ट्रीय जलमार्ग हैं?
(a) 100
(b) 311
(c) 111
(d) 401                                       [ c ]
(SSC 2017)

Download GK Q&A PDF

Q 54. भारत में अन्तःस्थलीय जलमार्ग की लम्बाई कितनी है?
(a) 14,500 किमी
(b) 20,000 किमी
(c) 25,200 किमी
(d) 10,500 किमी                            [ a ]

सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर mcq pdf | सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर

Q 55. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय जलमार्ग है—
(a) राष्ट्रीय जलमार्ग -1
(b) राष्ट्रीय जलमार्ग -2
(c) राष्ट्रीय जलमार्ग -3
(d) राष्ट्रीय जलमार्ग -4                       [ a ]

Q 56. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या -1 जोड़ता है—
(a) इलाहाबाद -हल्दिया
(b) काकीनाडा – पुडुचेरी
(c) कोल्लम-कोट्टापुरम
(d) सादिया-ध्रुबरी                             [ a ]
(UPPCS 2014)

रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर , रेलवे विभागीय परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर ,भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर mcq pdf , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर , यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर , सड़क सुरक्षा प्रश्न और उत्तर , रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न , सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर MCQ PDF , सड़क परिवहन GK , सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न
भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF

Q 57. ”कोंकण रेलमार्ग” किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है?
(a) केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश
(b) केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र
(c) महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, केरल
(d) महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोबा, तमिलनाडु [ c ]

(BPSC 1998, 2006)

Q 58. भारतीय रेल की कुल परिचालन मार्ग का कितना प्रतिशत भाग विद्युतीकृत है?
(a) 40. 16.87 %
(b) 24.34 %
(c) 37.65 %
(d) 57.87 %                                [ d ]

Q 59. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया है?
(a) 18
(b) 9
(c) 14
(d) 15                                         [ a ]

Q 60. “दक्षिण-पश्चिम रेलवे” (SWR) का मुख्यालय है—
(a) बंगलौर
(b) हुबली
(c) चेन्नई
(d) जयपुर                                    [ b ]
(RRB 2003)

Q 61.”पूर्व मध्य रेलवे” का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) पटना
(b) हाजीपुर
(c) मुजफ्फरपुर
(d) कटिहार                                    [ b ]
(BPSC 2011)

Q 62. “उत्तर-पश्चिमी रेलवे” (NWR) का मुख्यालय है —
(a) जयपुर
(b) हाजीपुर
(c) इलाहाबाद
(d) जबलपुर                                  [ a ]

तो दोस्तों में करता हूं आज की हमारी यह post रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न | सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर MCQ PDF | सड़क परिवहन GK | सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह post सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर mcq pdf | सड़क सुरक्षा पर प्रश्न उत्तर | यातायात से संबंधित प्रश्न उत्तर | सड़क सुरक्षा प्रश्न और उत्तर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
दोस्तों कमेंट करके बताएं आपको हमारी यह post रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर | रेलवे विभागीय परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर | भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF कैसी लगी और अगर आप 10000 जीके प्रश्न उत्तर की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.

Download GK Q&A PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *