भारत की नदी घाटी परियोजनाएं PDF Download. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर.
आज की इस post में हम बात करेंगे भारत की बहुउद्देशीय परियोजनाएं के बारे में.
हम आप आज आपके लिए दामोदर घाटी परियोजना PDF, भारत की बहुउद्देशीय परियोजना Quiz | भारत की बहुउद्देशीय परियोजनाएं PDF लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर
भारत की नदी घाटी परियोजनाएं PDF Download
Q 1. सलाल जल विद्युत परियोजना किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में है?
(a) हरियाणा
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) पंजाब [ b ]
(SSC 2013)
Q 2. बाणसागर परियोजना से लाभान्वित राज्य हैं—
(a) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार
(c) मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
(d) राजस्थान, गुजरात [ b ]
Q 3. भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक संजय जल विद्युत् परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश से सम्बन्धित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर [ c ]
Q 4. ढिकरोंग जल-विद्युत् परियोजना देश के किस राज्य में निर्माणाधीन है?
(a) असम
(b) झारखण्ड
(c) उत्तराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश [ d ]
Q 5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
शक्ति परियोजना राज्य
(a) जवाहर सागर — राजस्थान
(b) नागार्जुन सागर — आन्ध्र प्रदेश
(c) शिवसमुद्रम — केरल
(d) गाँधी सागर — मध्य प्रदेश [ c ]
(UPPCS 2009)
Q 6. लोकटक शक्ति परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) प. बंगाल
(b) मेघालय
(c) केरल
(d) मणिपुर [ d ]
Q 7. रिहन्द बांध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है?
(a) गुजरात और महाराष्ट्र
(b) ओडिशा और प. बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश और बिहार
(d) केरल और कर्नाटक [ c ]
(SSC 2011)
Also read
1. प्राकृतिक वनस्पति के प्रश्न
2. forest gk question in hindi
3. भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न
4. भारत के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न
5. भारत की झीलों से संबंधित प्रश्न
Q 8. ”तुलबुल परियोजना” किस नदी पर है?
(a) सतलज
(b) झेलम
(c) रावी
(d) ब्यास [ b ]
(MPPSC 2009; UP RO/ ARO 2020)
Q 9. भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है?
(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) दामोदर
(d) कोयना [ c ]
Q 10. भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना कौन-सी है?
(a) दामोदर घाटी परियोजना
(b) भाखड़ा नांगल परियोजना
(c) हीराकुड परियोजना
(d) चम्बल घाटी परियोजना [ b ]
Q 11. पराम्बिकुलम-अलियार परियोजना निम्नलिखित में से किन राज्यों की सम्मिलित परियोजना है?
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु
(b) केरल एवं तमिलनाडु
(c) केरल एवं आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक एवं आन्ध्र प्रदेश [ b ]
Q 12. मचकुंड परियोजना किन दो राज्यों की सम्मिलित परियोजना है?
(a) पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
(c) ओडिशा एवं आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक एवं आन्ध्र प्रदेश [ c ]
Q 13. मयूराक्षी परियोजना से भारत के कौन से दो राज्य लाभान्वित हो रहे हैं?
(a) बिहार एवं उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल एवं असम
(c) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड
(d) झारखण्ड एवं मध्य प्रदेश [ c ]
Q 14. आन्ध्र प्रदेश एवं ओडिशा की सम्मिलित परियोजना है—
(a) मचकुण्ड
(b) मयूराक्षी
(c) नागार्जुनसागर
(d) पोचम्पाद [ a ]
Q 15. उकाई परियोजना स्थित है—
(a) मध्य प्रदेश में तापी नदी पर
(b) गुजरात में तापी नदी पर
(c) गुजरात में साबरमती नदी पर
(d) मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर [ b ]
दामोदर घाटी परियोजना PDF | भारत की बहुउद्देशीय परियोजना Quiz
Q 16. कौन-सी बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण टेनेसी नदी घाटी परियोजना के आधार पर किया गया है?
(a) दामोदर घाटी परियोजना
(b) भाखड़ा नांगल परियोजना
(c) हीराकुड परियोजना
(d) नर्मदा सागर परियोजना [ a ]
Q 17. पेरियार जल-विद्युत् परियोजना किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश [ b ]
Q 18. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर चल रही है?
(a) ताप्ती
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) कृष्णा [ c ]
(MPPSC 2009)
Q 19. इडुक्की जल-विद्युत् परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) अरुणाचल प्रदेश में
(d) जम्मू-कश्मीर में [ a ]
Q 20. हिडकल परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(a) घाटप्रभा
(b) सतलज
(c) रावी
(d) बेतवा [ a ]
(RRB 2005)
Q 21. काकरापार परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है?
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) तुंगभद्रा
(d) कृष्णा [ a ]
(RRB 2005)
Q 22. उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मी बाई बांध परियोजना निर्मित है—
(a) घाघरा नदी पर
(b) बेतवा नदी पर
(c) सोम नदी पर
(d) चम्बल नदी पर [ b ]
(UPPCS 2013)
Q 23. टिहरी पनबिजली कॉम्पलेक्स निम्नलिखित में से किस एक नदी पर अवस्थित है?
(a) अलकनन्दा
(b) भागीरथी
(c) धौलीगंगा
(d) मन्दाकिनी [ b ]
(UPSC 2008)
Q 24. ओंकारेश्वर परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस एक से सम्बद्ध है?
(a) चम्बल
(b) नर्मदा
(c) तापी
(d) भीमा [ b ]
(UPSC 2008)
Q 25. तपोवन और विष्णुगढ़ जलविद्युत् परियोजना कहाँ अवस्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) राजस्थान [ c ]
(UPSC 2008)
Q 26. दुलहस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस एक नदी पर आधारित है?
(a) चिनाब
(b) रावी
(c) सतलज
(d) व्यास [ a ]
(UPSC 2009)
Q 27. गण्डक परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(a) बिहार एवं उत्तर प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश
(c) बिहार एवं प. बंगाल
(d) बिहार एवं मध्य प्रदेश [ a ]
(MPPSC 2014)
Q 28. निम्नलिखित नदी घाटी परियोजनाओं में से किस एक का लाभ एक से अधिक राज्य को प्राप्त होता है?
(a) चम्बल घाटी परियोजना
(b) इडुक्की परियोजना
(c) शरावती परियोजना
(d) हीराकुड परियोजना [ a ]
(UPPCS 2007)
Q 29. नागार्जुन सागर बहुउद्देश्यीय परियोजना कौन-सी नदी पर स्थित है?
(a) ताप्ती
(b) कोसी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा [ d ]
(BPSC 2014; SSC 2015; NDA 2016)
Q 30. भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस एक पर स्थित है?
(a) सतलज
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) चिनाब [ d ]
(UPPCS 2009)
दामोदर घाटी परियोजना PDF | भारत की बहुउद्देशीय परियोजना Quiz
Q 31. पैठण विद्युत जल परियोजना ………नदी पर है।
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) यमुना
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी [ d ]
(SSC 2020)
Q 32. निम्नलिखित में से किन नदियों पर बगलिहार, दुलहस्ती और सलाल जल विद्युत् परियोजनाएँ विकसित की गयी हैं?
(a) चेनाब तथा झेलम
(b) चेनाब तथा सिन्धु
(c) रावी
(d) केवल चेनाब [ b ]
(NDA 2020)
Q 33. ”जवाहर सागर जल विद्युत परियोजना” किस नदी पर स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) चम्बल
(c) ताप्ती
(d) माही [ b ]
(MPPSC 2020)
Q 34. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर निर्मित है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) झेलम
(d) सतलज [ d ]
(BPSC 2002; RRB 2002)
Q 35. सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित राज्य है—
(a) राजस्थान, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश,
(c) राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र
(d) गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं आन्ध्र प्रदेश [ c ]
Q 36. दामोदर नदी घाटी परियोजना से लाभान्वित राज्य है—
(a) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
(b) बिहार एवं ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड [ d ]
Also read
2. वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न
4. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
5. विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF
Q 37. निम्नलिखित में से कौन तमिलनाडु एवं केरल की संयुक्त नदी घाटी परियोजना है?
(a) पेरियार
(b) पराम्बिकुलम-अलियार
(c) इडुक्की
(d) पापनाशम [ b ]
Q 38. जायकबाड़ी परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) महानदी [ c ]
(RRB 2005)
Q 39. महात्मा गाँधी जल विद्युत् परियोजना स्थित है—
(a) जोग प्रपात पर
(b) पायकारा प्रपात पर
(c) शिवसमुद्रम प्रपात पर
(d) गोकक प्रपात पर [ a ]
Q 40. बगलिहार जलविद्युत् परियोजना की स्थापना किस नदी पर की जा रही है?
(a) सिन्धु
(b) सतलज
(c) झेलम
(d) चिनाब [ d ]
Q 41. कोयना हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) तमिलनाडु
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र [ d ]
(SSC 2014)
Q 42. नाथपा झाकरी परियोजना किस राज्य/प्रदेश में स्थित है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उत्तराखंड [ b ]
Q 43. नाथपा झाकरी परियोजना किस नदी पर निर्मित है?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) व्यास
(d) चिनाब [ a ]
Q 44. भाखडा-नांगल एक संयुक्त परियोजना है—
(a) हरियाणा-पंजाब-राजस्थान की
(b) हरियाणा-पंजाब-दिल्ली की
(c) हि. प्र.-हरियाणा-पंजाब की
(d) पंजाब-दिल्ली-राजस्थान की [ a ]
(BPSC 1998; UPPCS 2013)
Q 45. गिरना परियोजना कहाँ स्थित है?
(a) आ. प्र.
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़ [ b ]
(SSC 2002)
भारत की नदी घाटी परियोजनाएं PDF Download | भारत की बहुउद्देशीय परियोजनाएं
Q 46. निम्नांकित में से कौन-सा भारत- नेपाल सहयोग परियोजना के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) शारदा बाँध परियोजना
(b) टनकपुर बाँध परियोजना
(c) पंचेश्वर परियोजना
(d) चूखा परियोजना [ d ]
Q 47. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) माही बजाज सागर परियोजना — गुजरात एवं राजस्थान
(b) चम्बल परियोजना — राजस्थान एवं म. प्र.
(c) व्यास परियोजना — राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा
(d) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना — राजस्थान एवं पंजाब [ d ]
(RAS/RTS 2010)
Q 48. हीराकुड परियोजना किस नदी के जल प्रवाह को नियंत्रित करता है?
(a) कृष्णा
(b) महानदी
(c) तापी
(d) नर्मदा [ b ]
(RRB 2003)
Q 49. हीराकुड परियोजना किस राज्य में है?
(a) झारखण्ड
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) म. प्र. [ c ]
(RRB 2002)
Q 50. कर्नाटक में स्थित बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना है—
(a) दामोदर
(b) भाखड़ा
(c) तुंगभद्रा
(d) कोसी [ c ]
(RRB 2004)
दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post भारत की नदी घाटी परियोजनाएं PDF Download | भारत की बहुउद्देशीय परियोजनाएं पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट भारत की बहुउद्देशीय परियोजना Quiz | भारत की बहुउद्देशीय परियोजनाएं PDF पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट दामोदर घाटी परियोजना PDF | भारत की बहुउद्देशीय परियोजना Quiz से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.