भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न | bharat ki jalvayu se sambandhit prashn

 

भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न | bharat ki jalvayu se sambandhit prashn
भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न

भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न | bharat ki jalvayu se sambandhit prashn. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर.

 आज की इस post में हम बात करेंगे bharat ki jalvayu se sambandhit question | भारत की जलवायु के प्रश्न उत्तर pdf के बारे में.

 हम आप आज आपके लिए जलवायु के प्रश्न उत्तर | जलवायु भूगोल के वस्तुनिष्ठ प्रश्न | जलवायु से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf लेकर आए हैं.

दोस्तों हमने आपके लिए 10000 objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—

1. भारतीय राजव्यवस्था 

2. भारतीय इतिहास 

3. भारत और विश्व का भूगोल 

4. भारतीय अर्थशास्त्र

5. कला एवं संस्कृति

6. सामान्य विज्ञान और 

7. कंप्यूटर 

Download GK PDF

 

भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न | bharat ki jalvayu se sambandhit prashn

 

Q 1. भारत में सबसे अधिक तथा सबसे कम वर्षा प्राप्त करने वाले दो राज्यों का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन है?

(a) केरल तथा मध्य प्रदेश

(b) मेघालय तथा राजस्थान

(c) असम तथा राजस्थान

(d) केरल तथा राजस्थान [ b ]

Q 2. मावसिनराम और चेरापूँजी में अधिक वर्षा होती है क्योंकि—

(a) यहाँ निम्न दाब रहता है

(b) यहाँ सदा भाप भरी हवाएँ चलती है

(c) यहाँ वर्ष भर वर्षा होती रहती है।

(d) यहाँ की पहाड़ियाँ कीप की आकृति की है  [ d ]

Q 3. दिल्ली में अधिक वार्षिक तापान्तर का कारण है—

(a) अल्प वर्षा

(b) कर्क रेखा से निकटता

(c) मरुस्थल से निकटता

(d) समुद्र से अधिक दूरी [ d ]

Q 4. भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक तापान्तर पाया जाता है?

(a) पूर्वी तटीय प्रदेश

(b) छत्तीसगढ़ मैदान के आंतरिक क्षेत्रों में

(c) अण्डमान द्वीपों में

(d) राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में [ d ]

(CGPSC 2012)

Q 5. जम्मू-कश्मीर में होने वाली शीतकालीन वर्षा का कारण कौन-सा है?

(a) लौटता मानसून

(b) पश्चिमी विक्षोभ

(c) स्थानीय पवन

(d) शीतकालीन मानसून [ b ]

Q 6. निम्नलिखित में से भारत के किस स्थान पर वर्ष में न्यूनतम वर्षा होती है?

(a) जोधपुर

(b) लेह

(c) नई दिल्ली

(d) बेंगलुरु [ b ]

(UPPCS 2010; CDS 2020)

Q 7. यदि भारत में कर्क रेखा के स्थान पर विषुवत् रेखा होती, तो यहाँ की जलवायु पर क्या प्रभाव पड़ता?

(a) अधिक ताप एवं कम वर्षा

(b) अधिक ताप एवं अधिक वर्षा

(c) कम ताप एवं कम वर्षा

(d) कम ताप एवं अधिक वर्षा [ b ]

Q 8. मानसून वर्षा की विशेषता नहीं है—

(a) मौसमी वर्षा

(b) अनिश्चित तथा अनियमित वर्षा

(c) वर्षा का असमान वितरण

(d) वर्षा होने वाले दिनों की निरन्तरता [ d ]

Q 9. भारत का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है पर इसे एक उष्ण कटिबन्धीय देश कहते हैं, क्योंकि—

(a) कर्क रेखा भारत के मध्य से गुजरती है

(b) भारत के निवासी उष्ण कटिबन्ध से आये हैं

(c) जनसंख्या का अधिक घनीकरण उष्ण कटिबंधीय भाग में है

(d) देश की जलवायु का निर्धारण उष्ण कटिबंधीय मानसून से होता है [ d ]

Also read 

1. दर्रा से संबंधित प्रश्न

2. भारत के प्रमुख बांध MCQ

3. भारत की नदियों के किनारे बसे प्रमुख नगर 

4. भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

5. भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी PDF

Q 10. पुणे में मुम्बई से कम वर्षा होती है, क्योंकि—

(a) पुणे कम ऊँचाई पर स्थित है।

(b) इसके निकट घने वन नहीं है

(c) यह मुंबई की अपेक्षा विषुवत् रेखा से अधिक दूर है

(d) यह वृष्टि छाया में पड़ता है। [ d ]

Q 11. यद्यपि भारत का केवल दक्षिणी भाग उष्ण कटिबंध में स्थित है, तथापि सम्पूर्ण भारत की जलवायु उष्ण कटिबन्धीय है। इसका कारण है—

(a) भारत मानसून के प्रभाव के अन्तर्गत आता है

(b) भारत के उत्तर भाग की स्थिति महाद्वीपीय है।

(c) देश के मध्य भाग से कर्क रेखा गुजरती है

(d) ऊँची हिमालय पर्वत श्रेणियाँ उत्तरी ठण्डी हवाओं से इसकी रक्षा करती है [ d ]

Q 12. भारत की जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन-सी है?

(a) हवाओं का मौसमी परिवर्तन

(b) वर्ष भर लगातार वर्षा

(c) पवनों की दिशा में परिवर्तन

(d) ग्रीष्म एवं शीतकालीन पवनों का प्रभावी होना [ c ]

Download GK PDF

Q 13. भारतीय मानसून का वर्णन सबसे पहले किस अरब विद्वान् द्वारा किया गया?

(a) अलबरूनी

(b) अल मसूदी

(c) अल अहमदी

(d) इब्न खुरदाद बेह [ b ]

Q 14. निम्नलिखित में से कौन भारतीय मानसून को प्रभावित नहीं करता है?

(a) एलनिनो

(b) जेटस्ट्रीम

(c) तिब्बत का पठार

(d) गल्फस्ट्रीम [ d ]

Q 15. अमृतसर की अपेक्षा निम्न अक्षांश पर स्थित होने के बावजूद शिमला अधिक ठंडा है, क्योंकि—

(a) शिमला में अत्यधिक हिमपात होता है

(b) शिमला में वायुदाब अधिक है

(c) यह उच्च तुंगता पर है

(d) शिमला में अत्यधिक वर्षा होती है [ c ]

(SSC 2014)

Q 16. निम्नलिखित में से किस राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून से वर्षा नहीं होती है?

(a) राजस्थान

(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक

(d) पंजाब [ b ]

 

climate of india gk questions in hindi | भारत की जलवायु से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 17. तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है, वह है—

(a) पश्चिमी विक्षोभ

(b) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून

(c) उत्तर-पूर्वी मानसून

(d) दक्षिणी पूर्वी मानसून [ c ]

(RAS/ RTS 2010)

Q 18. दक्षिण-पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस प्रदेश में सर्वप्रथम प्रवेश करता है?

(a) तमिलनाडु

(b) महाराष्ट्र

(c) गोवा

(d) केरल [ d ]

Q 19. देश के किस भाग में मानसून के अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी दोनों ही शाखाओं से वर्षा होती है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) बिहार

(c) पंजाब

(d) ओडिशा [ c ]

Q 20. असम, पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा राज्यों में मानसून पूर्व आने वाली तड़ित झंझाएं निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?

(a) नारवेस्टर्स

(b) नारईस्टर्स

(c) ईस्टवेस्टर्स

(d) साउथईस्टर्स [ a ]

Q 21. भारत के कोरोमण्डल तट सर्वाधिक वर्षा होती है—

(a) जनवरी-फरवरी में

(b) जून-सितम्बर में

(c) मार्च-मई में

(d) अक्तूबर-नवम्बर में [ d ]

Q 22. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीतकालीन वर्षा का कारण है—

(a) स्थानीय झंझावत

(b) लौटता मानसून

(c) पश्चिमी विक्षोभ

(d) पूर्वी विक्षोभ [ c ]

Q 23. भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा ……क्षेत्र में होती है।

(a) पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय

(b) मध्य प्रदेश तथा बिहार

(c) उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब

(d) आन्ध्र प्रदेश तथा विदर्भ [ a ]

(MPPSC 2010)

Q 24. भारत में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है—

(a) बीकानेर

(b) चेरापूँजी

(c) मावसिनराम

(d) शिमला [ c ]

Q 25. विश्व में सर्वाधिक वर्षा मावसिनराम में होने का कारण है—

(a) पहाड़ियों का कीपाकार आकृति में होना

(b) वहाँ सदा निम्न दाब बना रहना

(c) वहाँ सदा उच्च दाब बना रहना

(d) वहाँ काफी सघन वनस्पति पाया जाना        [ a ]

Q 26. दक्षिण-पश्चिम मानसून से सम्पूर्ण भारत में कुल कितने प्रतिशत वर्षा मिलती है?

(a) लगभग 75 %

(b) लगभग 40 %

(c) लगभग 90 %

(d) लगभग 100 % [ a ]

Q 27. चेन्नई में जाड़ों में वर्षा होती है—

(a) दक्षिण-पश्चिम मानसून से

(b) उत्तर-पूर्वी मानसून से

(c) स्थलीय व सामुद्रिक हवाओं से

(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Download GK PDF

Q 28. चेन्नई की जलवायु कोलकाता की जलवायु की तुलना में गर्म क्यों रहती है, जबकि दोनों स्थान समुद्र तट पर स्थित हैं?

(a) क्योंकि चेन्नई कोलकाता की अपेक्षा समुद्र तट से कुछ ही दूरी पर है।

(b) चेन्नई के आस-पास रेत ही रेत है

(c) चेन्नई विषुवत् रेखा के अधिक समीप है

(d) चेन्नई ठंडी हवाओं के मार्ग में नहीं पड़ता है, जबकि कोलकाता पड़ता है [ c ]

Q 29. मानसून निवर्तन से सबसे अधिक वर्षा कहां होती है?

(a) मुम्बई

(b) दिल्ली

(c) चेन्नई

(d) कोलकाता [ c ]

Q 30. भारत के पश्चिमी तटों में ग्रीष्म में अति उच्च वर्षा मुख्यतः किसके कारण होती है?

(a) उष्णकटिबंधीय अवस्थिति

(b) समुद्र के निकट होना

(c) पश्चिमी घाट

(d) हिमालय [ a ]

(NDA 2011)

Also read 

1. 10000 GK Question in Hindi PDF Download

2. विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

3. geography questions with answers in hindi

4. भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

5. चक्रवात और प्रतिचक्रवात के प्रश्न

Q 31. अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में कहाँ अधिक वर्षा होती है?

(a) मालवा का पठार

(b) छोटानागपुर का पठार

(c) पूर्वी पहाड़ियाँ

(d) कोरोमण्डल तट [ d ]

(SSC 2011)

Q 32. अक्टूबर गर्मी (October heat) का प्रमुख कारण क्या है?

(a) भारत के गंगा मैदानों में निम्न दाब सिस्टम

(b) उच्च आर्द्रता के साथ संबद्ध उच्च तापमान

(c) बहुत कम वेग वाली हवाएँ

(d) गर्म और शुष्क मौसम [ b ]

(SSC 2015)

 

climate of india gk questions in hindi | जलवायु के प्रश्न उत्तर

 

Q 33. भारत के किस राज्य में जाड़े के मौसम में वर्षा होती है?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) प. बंगाल

(d) ओडिशा [ b ]

(BPSC 2001)

Q 34. भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर वर्षा किस मानसून से होती है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम [ d ]

(RRB 2003)

Q 35. निम्न में से किस राज्य में प्रत्यावर्ती मानसून का अधिक प्रभाव होता है?

(a) ओडिशा

(b) प. बंगाल

(c) तमिलनाडु

(d) पंजाब [ c ]

(RRB 2003)

Q 36. मानसून शब्द की व्युत्पत्ति किस भाषा से हुई है?

(a) अरबी

(b) स्पेनिश

(c) हिन्दी

(d) आंग्ल [ a ]

(MPPSC 2014)

Q 37. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है—

(a) उत्तर-पूर्वी मानसून से

(b) वापस होती मानसून से

(c) दक्षिण-पश्चिम मानसून से

(d) संवाहनिक वर्षा से [ c ]

(BPSC 2008)

Q 38. उत्तर पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है—

(a) असम

(b) प. बंगाल

(c) तमिलनाडु

(d) ओडिशा [ c ]

(UPPCS 2009)

Q 39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे सूखा स्थान है?

(a) मुम्बई

(b) दिल्ली

(c) लेह

(d) बंगलुरु [ c ]

(BPSC 2014)

Q 40. भारत के निम्नलिखित में से किस स्थान में शीतकाल के दौरान उच्चतम वायुमण्डलीय दाब अनुभव किया जाता है?

(a) जैसलमेर

(b) लेह

(c) चेन्नई

(d) गुवाहाटी [ b ]

(CDS 2018)

Q 41. भारत में वर्षा का औसत है—

(a) 98 सेभी

(b) 118 सेमी

(c) 128 सेमी

(d) 138 सेमी [ b ]

Q 42. मानसूनी जलवायु की प्रमुख विशेषता है—

(a) मूसलाधार एवं पर्वतीय वर्षा

(b) मूसलाधार एवं चक्रवातीय वर्षा

(c) साधार एवं संवाहनिक वर्षा

(d) वायु की दिशा में मौसमी परिवर्तन [ d ]

Q 43. भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में शीतकाल में वर्षा होती है—

(a) झंझावातों से

(b) छौटते मानसून से

(c) पश्चिमी विक्षोभों से

(d) उष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों से [ c ]

Q 44. भारत के उत्तरी मैदानों में शीतकाल में वर्षा होती है—

(a) पश्चिमी विक्षोभ से

(b) बंगाल की खाड़ी की मानसूनी शाखा से

(c) अरब सागर की मानसूनी शाखा से

(d) लौटते मानसून से [ a ]

(UPPCS 1993: RAS/ RTS 1999, 2000)

Download GK PDF

Q 45. निम्न से भारत के किन क्षेत्रों में 200 मिमी वर्षा होती है?

(a) केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक

(b) जम्मू कश्मीर, त्रिपुर

(c) पं. बंगाल, ओडिशा, बिहार

(d) असम, मणिपुर [ b ]

( UPPSC 1996)

Q 46. आम्र वर्षा (Mango Shower) है—

(a) आमों की बौझार

(b) आम का टपकना

(c) बिहार एवं बंगाल में मार्च एवं अप्रैल में होने वाली वर्षा

(d) आम की फसल [ c ]

(BPSC 1999)

Q 47. भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है—

(a) वर्षा के पानी का तेजी से वह जाना

(b) वर्षा का पानी शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाता है

(c) वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना

(d) इनमें से सभी [ d ]

(UPPCS 1994)

Q 48. भारत में सबसे कम वर्षा का क्षेत्र है—

(a) कच्छ से लेकर पंजाब-हरियाणा तक

(b) पंजाब से लेकर दिल्ली तक

(c) मध्य प्रदेश का क्षेत्र

(d) उड़ीसा का बालागीर क्षेत्र [ a ]

(MPPSC 1995)

 

bharat ki jalvayu se sambandhit question pdf | जलवायु से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf

 

Q 49. नीचे स्थानों के युग्म दिये गये हैं, उनमें कौन सा ऐसा युग्म है जिसके दोनों नगर लगभग समान अक्षांश पर अवस्थित हैं फिर भी उनकी वार्षिक वर्षा की कुछ मात्रा में अन्तर सर्वाधिक सुस्पष्ट है?

(a) बंगलौर और चेन्नई

(b) अजमेर और शिलांग

(c) मुम्बई और विशाखापतनम

(d) नागपुर और कोलकाता [ b ]

(UPSC 1993)

Q 50. भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्रीष्म ऋतु में उच्च तापमान एवं निम्न दाब हिन्द महासागर में वायु का कर्षण करते हैं जिसके कारण प्रभावित होती है—

(A) दक्षिण-पूर्व मानसून

(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून

(c) व्यापारिकाएँ

(d) पश्चिमी हवाएँ [ b ]

(UPSC 1996)

Q 51. कर्नाटक में प्रीष्म ऋतु (मध्य मार्च से मध्य जून) के दौरान तड़ित झंझाओं के कारण होने वाली वर्षा को क्या कहा जाता है?

(a) काल वैशाखी

(b) मैंगो शावर

(c) लू

(d) चेरी ब्लॉसम [ d ]

(CDS 2019)

Q 52. भारत के उत्तरी-पश्चिमी मैदान में पश्चिमी विक्षोभ से जाड़े में होने वाली वर्षा की मात्रा क्रमशः कम होती जाती है —

(a) पूर्व से पश्चिम की ओर

(b) पश्चिम से पूर्व की ओर

(c) उत्तर से दक्षिण की ओर

(d) दक्षिण से उत्तर की ओर [ b ]

(UPPCS 2019)

Q 53. ग्रीष्मकाल में आने वाले तूफानों को निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘ काल वैशाखी के नाम से जाना जाता है?

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) राजस्थान

(d) प. बंगाल [ d ]

Q 54. समताप रेखा, जो जनवरी माह में भारत को उत्तर दक्षिण लगभग दो सम भागों में विभाजित करती है, निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(a) 10 ° C

(b) 25 ° C

(c) 15 ° C

(d) 20 ° C [ d ]

(CDS 2020)

Q 55. भारत में मानसून की उत्पत्ति निम्नलिखित पवनों में किसके द्वारा होती है?

(a) दक्षिण-पश्चिम पवन द्वारा

(b) दक्षिण-पूर्व पवन द्वारा

(c) उत्तर-पूर्व पवन द्वारा

(d) उत्तर-पश्चिम पवन द्वारा [ a ]

(UP RO/ ARO 2020)

Q 56. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी भी जगह की जलवायु के 6 प्रमुख नियंत्रणों में नहीं है?

(a) समुद्र से दूरी

(b) मानव प्रभाव

(c) अक्षांश

(d) समुद्री जलधाराएँ [ b ]

(SSC 2017)

Q 57. भारत में मानसून की अवधि, औसतन कितने समय के लिए विस्तारित होती है?

(a) 80-140 दिन

(b) 100-120 दिन

(c) 90-130 दिन

(d) 100-140 दिन [ b ]

(NDA 2020)

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post bharat ki jalvayu se sambandhit question | भारत की जलवायु के प्रश्न उत्तर pdf पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट bharat ki jalvayu se sambandhit question pdf | जलवायु के प्रश्न उत्तर पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और

 और अगर आप हमारी इस पोस्ट bharat ki jalvayu se sambandhit prashn | जलवायु भूगोल के वस्तुनिष्ठ प्रश्न से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.

और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *