राजभाषा से संबंधित प्रश्न | rajbhasha se sambandhit prashn. दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे राजभाषा के बारे में.
दोस्तों जैसा कि आपको पता है सामान्य ज्ञान हर सरकारी परीक्षा में पूछा जाता है, इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं राजभाषा से संबंधित प्रश्न उत्तर , राजभाषा से संबंधित प्रश्न.
दोस्तों यह rajbhasha se sambandhit prashn, rajbhasha se sambandhit prashn PDF, rajbhasha se sambandhit prashn Uttar बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोस्तों यह चुनाव आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर previous exam में आ चुके हैं.
दोस्तों अगर आप 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं class में हो या आप कॉलेज के विद्यार्थी हो और आगे चलकर आप किसी भी competitive exams की तैयारी करना चाहते हो, तो आप के लिए हमने 10 हजार वस्तुनिष्ठ प्रश्न & उत्तर की एक Pdf तैयार की है. इस Pdf में आपको इन Topic से संबंधित प्रश्न उत्तर मिलेंगे.
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर 👇
राजभाषा से संबंधित प्रश्न | rajbhasha se sambandhit prashn Uttar
Q 1. संविधान की 8 वीं अनुसूची में सूचीबद्ध निम्नोक्त में से कौन-सी एक किसी राज्य की राजभाषा है?
(a) कश्मीरी
(b) उर्दू
(c) सिंधी
(d) नेपाली [ b ]
(SSC 2002)
Q 2. निम्नलिखित में से किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश ने उर्दू को राजकाज की भाषा के रूप में अंगीकार किया है?
(a) राजस्थान
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश [ b ]
Q 3. निम्नलिखित में कौन-सी भाषा संविधान की 8 वीं अनुसूची में नहीं है?
(a) उर्दू
(b) नेपाली
(c) कोंकणी
(d) भोजपुरी [ d ]
(MPPSC 2004)
Q 4. डोगरी भाषा किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश में बोली जाती है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) असम
(c) बिहार
(d) ओडिशा [ a ]
Q 5. सिंधी को किस संवैधानिक संशोधन द्वारा संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल किया गया?
(a) 21 वाँ
(b) 23 वाँ
(c) 30 वाँ
(d) 32 वाँ [ a ]
Q 6. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344 के तहत प्रथम राजकीय भाषा आयोग का गठन हुआ था—
(a) 1950 ई. में के. एम. मुंशी की अध्यक्षता में
(b) 1955 ई. में बी. जी. खेर की अध्यक्षता में
(c) 1960 ई. में एम. सी. खालसा की अध्यक्षता में
(d) 1965 ई. में हुमायूँ कबीर की अध्यक्षता में
[ b ]
(UPPCS 1998)
Q 7. 1955 में गठित राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी. जी. खेर
(b) बी. कृष्णा
(c) जी. जी. मीरचंदानी
(d) इकबाल नारायण [ a ]
यह भी पढ़ें
1. निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रश्न
3. राज्यपाल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
4. मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न
5. उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 8. संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था किया गया है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा?
(a) अनुच्छेद -349
(b) अनुच्छेद -350
(c) अनुच्छेद -350 A
(d) अनुच्छेद -351 [ c ]
(UPPCS 2002)
Q 9. भारतीय राज्य नगालैंड की आधिकारिक भाषा क्या है?
(a) अंग्रेजी
(b) नगा
(c) मिईती
(d) कोई विकल्प सही नहीं है [ a ]
(SSC 2017)
Q 10. संविधान की कौन-सी अनुसूची में क्षेत्रीय भाषाओं का उल्लेख है?
(a) सातवीं अनुसूची
(b) आठवीं अनुसूची
(c) नौवीं अनुसूची
(d) दसवीं अनुसूची [ b ]
rajbhasha se sambandhit prashn pdf | राजभाषा से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न
Q 11. भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ हैं?
(a) 19
(b) 18
(c) 22
(d) 16 [ c ]
(SSC 2015)
Q 12. भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लेख है?
(a) 343-351 तक
(b) 434-315 तक
(c) 443-135 तक
(d) 334-153 तक [ a ]
Q 13. भारत की राजभाषा है—
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) हिन्दी व अंग्रेजी
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
Q 14. भारतीय संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में संविधान द्वारा किसे मान्यता प्राप्त है?
(a) 8 वीं अनुसूची में वर्णित भाषाओं में से एक
(b) हिन्दी
(c) संस्कृत
(d) अंग्रेजी [ b ]
(RRB 2006)
Q 15. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा के रूप में दर्जा प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -348 (i)
(b) अनुच्छेद -346 (i)
(c) अनुच्छेद -343 (i)
(d) अनुच्छेद -345 (i) [ c ]
Q 16. हिन्दी देश की राष्ट्रभाषा है, लेकिन शासकीय प्रयोजनों के लिए अंग्रेजी भाषा के प्रयोग को कब तक करने की अनुमति प्रदान की गई है?
(a) 2009 ई.
(b) 2011 ई.
(c) 2026 ई
(d) अनिश्चित काल के लिए [ d ]
Q 17. किसी भाषा को किसी राज्य की राजभाषा के रूप में अंगीकार करने का अधिकार किसे है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) राज्य विधानमंडल
(d) राजभाषा आयोग [ c ]
Also read
1. सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
2. संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न
3. संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न
4. संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर
5. gk questions with answers in hindi
Q 18. संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं में निम्नांकित में से कौन सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक हैं?
(a) बांग्ला
(b) गुजराती
(c) मराठी
(d) तेलुगू [ a ]
(UPPCS 1998)
Q 19. आठवें परिशिष्ट का सम्बन्ध है–
(a) भाषा से
(b) अनुसूचित जाति से
(c) आरक्षण से
(d) मूल अधिकार से [ a ]
Q 20. भारतीय संविधान में कितनी भाषाएँ क्षेत्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता प्राप्त है?
(a) 12
(b) 13
(d) 22
(c) 14 [ d ]
(BPSC 2008)
rajbhasha se sambandhit prashn uttar PDF | राजभाषा से संबंधित प्रश्न उत्तर 2023
Q 21. भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में कौन-सी भाषा वर्ष 2003 में जोड़ी गई?
(a) कोंकणी
(b) सिन्धी
(c) मणिपुरी
(d) संथाली [ d ]
(CGPCS 2005)
Q 22. निम्न में से कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लेखित नहीं है?
(a) संस्कृत
(b) सिंधी
(c) अंग्रेजी
(d) नेपाली [ c ]
(SSC 2013)
Q 23. किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा संविधान भारतीय संविधान की 8 वीं अनुसूची में बोडो, डोगरी, संथाली और मैथिली भाषाओं का समावेश किया गया?
(a) 21 वाँ
(b) 71 वाँ
(c) 91 वाँ
(d) 92 वाँ [ d ]
Q 24. कौन-सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?
(a) गुजराती
(b) कश्मीरी
(c) राजस्थानी
(d) डोगरी [ c ]
(UPPCS 1993)
Q 25. निम्न में से किस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है जबकि वह एक राज्य की राजकीय भाषा है?
(a) अंग्रेजी
(b) सिन्धी
(c) उर्दू
(d) संस्कृत [ a ]
Q 26. संविधान की आठवीं अनुसूची में 21 वें संवैधानिक संशोधन द्वारा निम्न में से कौन सी भाषा जोड़ी गई?
(a) संस्कृत
(b) सिंधी
(c) पंजाबी
(d) कोंकणी [ b ]
(UPPCS 1990)
Q 27. भारत के किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश में उर्दू को प्रथम राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) महाराष्ट्र [ c ]
(UPSC 1986)
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी यह post rajbhasha se sambandhit prashn pdf , rajbhasha se sambandhit prashn uttar , rajbhasha se sambandhit prashn आपको पसंद आई होगी.
अगर हमारी यह post राजभाषा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न , राजभाषा हिंदी से संबंधित प्रश्न उत्तर , राजभाषा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf आपको जरा भी helpful लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें.
दोस्तों इस post में भाषा से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न , राजभाषा से संबंधित प्रश्न उत्तर , राजभाषा से संबंधित प्रश्न , राजभाषा से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न ✔️ उपलब्ध करवाए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k objective GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है. जिसे आप जरूर Download करें.