भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर | all the best gk

भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर | all the best gk

भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर 👨‍🔬📝 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर. आज की इस article में हम बात करेंगे भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर के बारे में. दोस्तों आप हमारी वेबसाइट all the best gk पर आते रहिए और अपना सामान्य ज्ञान (gk in Hindi) बढ़ाते रहिए.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान (gk in hindi) जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई post भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं इस Post में हम भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर (bhartiya sanvidhan ke anuchchhed se sambandhit prashn Uttar) इन सभी Topic से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान (general knowledge) के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है, जिससे आप Download कर सकते हो.
और कहीं पर भी पढ़ सकते हो इसलिए इस PDF में आपको नीचे दिए गए सभी Topic से संबंधित सामान्य ज्ञान (general knowledge) मिल जाएगा तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF
इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
2. भारतीय इतिहास (Indian History)
3. भारतीय भूगोल (Indian Geography)
4. भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economics)
5. सामान्य विज्ञान और (General Science and)
6. कंप्यूटर (Computer)

Download GK PDF

संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर | bhartiya sanvidhan ke anuchchhed ki list

Q 1. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद – 52
(b) अनुच्छेद – 54
(c) अनुच्छेद – 55
(d) अनुच्छेद – 57 [ d ]
(CGPSC – 2012)

Q 2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी दी गई है?
(a) अनुच्छेद -19
(b) अनुच्छेद -20
(c) अनुच्छेद -21
(d) अनुच्छेद 22 [ a ]
(SSC 2015)

Q 3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में “प्रेस की स्वतंत्रता” दी गई है?
(a) अनुच्छेद -14
(b) अनुच्छेद -25
(c) अनुच्छेद -21 A
(d) अनुच्छेद -19 (i) [ d ]
(CGPSC 2005)

Q 4. मौलिक अधिकार के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद -17
(b) अनुच्छेद -19
(c) अनुच्छेद -23
(d) अनुच्छेद 24 [ d ]
(UPPCS 2005)

Q 5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है?
(a) अनुच्छेद -32
(b) अनुच्छेद -29
(c) अनुच्छेद -19
(d) अनुच्छेद 14 [ b ]

bhartiya sanvidhan ke anuchchhed se sambandhit prashn Uttar

Q 6. कौन से अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत का सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है?
(a) अनुच्छेद -74
(b) अनुच्छेद -61
(c) अनुच्छेद -54
(d) अनुच्छेद -32 [ d ]

Q 7. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद 33-46
(b) अनुच्छेद 34-48
(c) अनुच्छेद 36-51
(d) अनुच्छेद 37-52 [ c ]

Q 8. भारतीय संविधान के अन्तर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद – 31
(b) अनुच्छेद – 39
(c) अनुच्छेद – 49
(d) अनुच्छेद – 51 [ b ]

यह भी पढ़े 

1. संविधान की अनुसूचियों से संबंधित प्रश्न

2. संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. भारतीय संविधान सभा से प्रश्न उत्तर

4. gk questions with answers in hindi

5. gk question answer in hindi

Q 9. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?
(a) अनुच्छेद -51
(b) अनुच्छेद -32
(c) अनुच्छेद -37
(d) अनुच्छेद -40 [ d ]
(SSC 2013)

Q 10. 42 वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है?
(a) अनुच्छेद -51
(b) अनुच्छेद -51 A
(c) अनुच्छेद -29 B
(d) अनुच्छेद -39 C [ b ]

Download GK PDF

Q 11. संविधान सभा द्वारा अन्तिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियाँ हैं?
(a) 378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ
(b) 390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ
(c) 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ
(d) 398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ [ c ]

Q 12. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ हैं?
(a) 390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियाँ
(b) 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
(c) 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ
(d) 443 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ [ b ]

भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर | all the best gk
भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर

Q 13. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है—
(a) 404
(b) 370
(c) 356
(d) 395 [ d ]

Q 14. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इण्डिया अर्थात् ”भारत का एक संघ होगा” ?
(a) अनुच्छेद -1
(b) अनुच्छेद -2
(c) अनुच्छेद -3
(d) अनुच्छेद -4 [ a ]

bhartiya sanvidhan ke anuchchhed se sambandhit prashn Uttar

Q 15. संविधान के अनुच्छेद -1 में भारत को क्या कहा गया है?
(a) परिसंघ
(b) महासंघ
(c) परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
(d) राज्यों का संघ [ d ]
(SSC 2002)

भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर | sanvidhan ke anuchchhed ki list

Q 16. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान हैं?
(a) अनुच्छेद 1-5
(b) अनुच्छेद 5-11
(c) अनुच्छेद 12-35
(d) अनुच्छेद 36-51 [ b ]

Q 17. निम्नलिखित में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद -12 से 35 तक द्वारा
(b) अनुच्छेद -12 से 30 तक द्वारा
(c) अनुच्छेद -15 से 35 तक द्वारा
(d) अनुच्छेद -14 से 32 तक द्वारा [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 18. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार को संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद -14
(b) अनुच्छेद -16
(c) अनुच्छेद -17
(d) अनुच्छेद -23 [ b ]

Q 19. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है?
(a) अनुच्छेद -15
(b) अनुच्छेद -16
(c) अनुच्छेद -17
(d) अनुच्छेद -18 [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है?
(a) अनुच्छेद-50 A
(b) अनुच्छेद -49 A
(c) अनुच्छेद -51 A
(d) अनुच्छेद -52 A [ c ]

Download GK PDF

Q 21. संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में नहीं होगी, जिनका प्रयोग वह स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा–
(a) अनुच्छेद -51
(b) अनुच्छेद -52
(c) अनुच्छेद -53
(d) अनुच्छेद -54 [ c ]

Q 22. भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद में भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग के प्रावधानों के बारे में उल्लेख किया गया है?
(a) अनुच्छेद -51
(b) अनुच्छेद -61
(c) अनुच्छेद -54
(d) अनुच्छेद- 63 [ b ]
(SSC 2019)

Q 23. संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -52
(b) अनुच्छेद -53
(c) अनुच्छेद -63
(d) अनुच्छेद -76 [ c ]

Q 24. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मंत्रिगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी हैं?
(a) अनुच्छेद -73
(b) अनुच्छेद -74
(c) अनुच्छेद -75
(d) अनुच्छेद -76 [ c ]

Q 25. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मंत्रिपरिषद के गठन के बारे में आधारभूत नियम निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद -26
(b) अनुच्छेद -32
(c) अनुच्छेद -75
(d) अनुच्छेद -356 [ c ]
(SSC 2013)

यह भी पढ़ें 

1. Gk Questions In hindi

2. सामान्य ज्ञान के प्रश्न

3. GK questions for competitive exams

4. GK questions and answers in hindi

5. देसी रियासतों और रजवाड़ों से संबंधित प्रश्न

Q 26. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति से सम्बन्धित अनुच्छेद कौन सा है?
(a) अनुच्छेद -53
(b) अनुच्छेद -63
(c) अनुच्छेद -76
(d) अनुच्छेद -79 [ c ]

Q 27. कौन सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच 6 माह के अन्तराल की अनिवार्यता का उल्लेख करता है?
(a) अनुच्छेद -81
(b) अनुच्छेद -82
(c) अनुच्छेद -83
(d) अनुच्छेद -85 [ d ]

भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर | all the best gk
भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर

Q 28. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है?
(a) अनुच्छेद -85
(b) अनुच्छेद -95
(c) अनुच्छेद -356
(d) अनुच्छेद -365 [ a ]

Q 29. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -106
(b) अनुच्छेद -108
(c) अनुच्छेद -110
(d) अनुच्छेद -112 [ b ]

Q 30. लोकसभा एवं राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनुच्छेद -105
(b) अनुच्छेद -108
(c) अनुच्छेद -110
(d) अनुच्छेद -85 [ b ]

संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF | bhartiya sanvidhan ke anuchchhed ki list PDF

Q 31. धन विधेयक भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद -109
(b) अनुच्छेद -110
(c) अनुच्छेद -111
(d) अनुच्छेद -112 [ b ]
(UPPCS 2019)

Download GK PDF

Q 32. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के संचित कोष से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद -112 (29)
(b) अनुच्छेद -146 (3)
(c) अनुच्छेद -148 (6)
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 33. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति में अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद -74
(b) अनुच्छेद -78
(c) अनुच्छेद -123
(d) अनुच्छेद -124 (2) [ c ]
(UPPCS 2014)

Q 34. संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग चलाये जाने का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद -256
(b) अनुच्छेद -151
(c) अनुच्छेद -124
(d) अनुच्छेद -111 [ c ]

Q 35. राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत परामर्श ले सकता है?
(a) अनुच्छेद -123
(b) अनुच्छेद -352
(c) अनुच्छेद -312
(d) अनुच्छेद 143 [ d ]

bhartiya sanvidhan ke anuchchhed se sambandhit prashn Uttar

Q 36. सर्वोच्च न्यायालय अपने द्वारा सुनाये गये किसी निर्णय या आदेश का पुनरावलोकन कर सकता है। यह व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंधित है?
(a) अनुच्छेद -138
(b) अनुच्छेद -139
(c) अनुच्छेद -137
(d) अनुच्छेद 143 [ c ]

Q 37. संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा विनिश्चित विधि भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर सभी न्यायालयों पर आबद्धकर होगी?
(a) अनुच्छेद -141
(b) अनुच्छेद -142
(c) अनुच्छेद -143
(d) अनुच्छेद 144 [ a ]

Q 38. भारतीय संविधान में सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय की न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्रदान की गई है, जिसका आधार है–
(a) अनुच्छेद -13
(b) अनुच्छेद -32
(c) अनुच्छेद -226
(d) अनुच्छेद 368 [ b ]

Q 39. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अधीनस्थ न्यायालय या जिला न्यायालय का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -231
(b) अनुच्छेद -233
(c) अनुच्छेद -131
(d) अनुच्छेद -143 [ b ]

Q 40. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों की संघीय संसद/राज्य विधानपालिकाओं द्वारा बनाये गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करती है?
(a) अनुच्छेद -13
(b) अनुच्छेद -32
(c) अनुच्छेद -245
(d) अनुच्छेद -326 [ c ]
(BPSC 2002)

Download GK PDF

Q 41. किस अनुच्छेद के तहत अवशिष्ट शक्तियां केन्द्र के पास हैं?
(a) अनुच्छेद -245
(b) अनुच्छेद -246
(c) अनुच्छेद -247
(d) अनुच्छेद -248 [ d ]

Q 42. राज्यों द्वारा प्रार्थना करने पर भारत की संसद उन राज्यों के लिए किस अनुच्छेद के अन्तर्गत कानून बना सकती है?
(a) अनुच्छेद -251
(b) अनुच्छेद -252
(c) अनुच्छेद -253
(d) अनुच्छेद -254 [ b ]

Q 43. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय में संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 115
(b) अनुच्छेद 116
(c) अनुच्छेद -226
(d) अनुच्छेद -249 [ d ]
(UPPCS 2013)

Q 44. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती है?
(a) अनुच्छेद -249
(b) अनुच्छेद -250
(c) अनुच्छेद -252
(d) अनुच्छेद -253 [ d ]
(UPPCS 2016)

Q 45. केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद-256-263
(b) अनुच्छेद-352-356
(c) अनुच्छेद-250-280
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर 2023 | bhartiya sanvidhan ke anuchchhed ki suchi

Q 46. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत केन्द्र सरकार राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती है?
(a) अनुच्छेद -256
(b) अनुच्छेद -263
(c) अनुच्छेद -356
(d) अनुच्छेद -370 [ a ]

Q 47. अन्तर्राज्यीय परिषद के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है?
(a) अनुच्छेद -293
(b) अनुच्छेद -280
(c) अनुच्छेद -263
(d) अनुच्छेद -249 [ c ]

Q 48. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद -249
(b) अनुच्छेद -280
(c) अनुच्छेद -368
(d) अनुच्छेद -370 [ b ]

Q 49. सम्पत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है। यह बताया गया है
(a) अनुच्छेद -28
(b) अनुच्छेद -30
(c) अनुच्छेद -31 (घ)
(d) अनुच्छेद -300 (क) [ d ]

Download GK PDF

Q 50. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नैसर्गिक न्याय के प्रसिद्ध सिद्धान्त ”सुनवाई के अधिकार का समावेश” किया गया है?
(a) अनुच्छेद -308
(b) अनुच्छेद -309
(c) अनुच्छेद -310
(d) अनुच्छेद -311 [ d ]

bhartiya sanvidhan ke anuchchhed se sambandhit prashn Uttar

Q 51. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नई अखिल भारतीय सेवा की स्थापना का प्रावधान करता है?
(a) अनुच्छेद -311
(b) अनुच्छेद -312
(c) अनुच्छेद -313
(d) अनुच्छेद -314 [ b ]
(UPPCS 2014)

भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर | all the best gk
भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर

Q 52. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -310
(b) अनुच्छेद -311
(c) अनुच्छेद -312
(d) अनुच्छेद -315 [ b ]

Q 53. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -310
(b) अनुच्छेद -312
(c) अनुच्छेद -313
(d) अनुच्छेद -315 [ d ]

Q 54. भारत के संविधान का अनुच्छेद -368 किसके सम्बन्ध में हैं?
(a) संविधान का संशोधन करने की भारत की संसद की शक्ति
(b) वित्तीय आपात
(c) लोकसभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों
का आरक्षण
(d) भारत संघ की राजभाषा [ a ]
(NDA 2015)

Q 55. संविधान का वह कौन सा अनुच्छेद है जिसके दुरुपयोग की शिकायत संसद के भीतर तथा बाहर सर्वाधिक हुई है और जिसका प्रयोग केन्द्र में सत्तारूढ़ दल ने अनेक बार अपने स्वार्थ में किया है?
(a) अनुच्छेद -352
(b) अनुच्छेद -356
(c) अनुच्छेद -360
(d) अनुच्छेद 370 [ b ]

यह भी पढ़ें 

1. GK questions and answers in hindi

2. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

3. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

4. question answer in hindi

5. Hindi question answer

Q 56. हाल ही में हटाया गया अनुच्छेद -370 भारत के किस राज्य से सम्बद्ध है?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) नगालैंड
(d) जम्मू-कश्मीर [ d ]
(SSC 2020)

Q 57. भारत के संविधान का अनुच्छेद -371 A किसे असाधारण विशेषाधिकार प्रदान करता है?
(a) नगालैंड
(b) मिजोरम
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर [ a ]
(CDS 2019)

Q 58. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद विभिन्न आधारों पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ भेदभाव से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद -11
(b) अनुच्छेद -19
(c) अनुच्छेद -13
(d) अनुच्छेद -15 [ d ]
(SSC 2019)

Q 59. अनुच्छेद-356 का संबंध किससे है?
(a) वित्तीय आपात
(b) राष्ट्रीय आपात
(c) राष्ट्रपति शासन
(d) संविधान संशोधन [ c ]

Download GK PDF

Q 60. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद -369
(b) अनुच्छेद -370
(c) अनुच्छेद -371
(d) अनुच्छेद -372 [ c ]
(UPPCS 1997)

संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF | sanvidhan ke anuchchhed ki list PDF

Q 61. भारत के संविधान के अनुच्छेद -371 G में दिए गए विशिष्ट उपबंध किस राज्य से संबंधित हैं?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) झारखंड
(c) मिजोरम
(d) नगालैंड [ c ]
(CAPF 2015)

Q 62. संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा भारतरत्न, पद्म विभूषण आदि अलंकरण प्रदान किये जाते हैं?
(a) अनुच्छेद -15
(b) अनुच्छेद -18
(c) अनुच्छेद -23
(d) अनुच्छेद -32 [ b ]

Q 63. संविधान के किन अनुच्छेदों के अन्तर्गत अल्पसंख्यकों को अपनी संस्कृति के
संरक्षण तथा अपनी पसन्द की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना व संचालन के अधिकार को मान्यता प्रदान की गई है?
(a) अनुच्छेद -23
(b) अनुच्छेद -29 व 30
(c) अनुच्छेद -32
(d) अनुच्छेद -38 व 39 [ b ]

Q 64. संविधान के किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?
(a) अनुच्छेद -349
(b) अनुच्छेद -35
(c) अनुच्छेद -350
(d) अनुच्छेद -351 [ c ]
(UPSC 2001)

Q 65. भारत के संविधान के अनुच्छेद …… द्वारा भारतीय संसद के दोनों सदनों और उनके सदस्यों और समितियों की शक्तियों विशेष अधिकारों और प्रतिरक्षा ओं को स्पष्ट किया गया है?
(a) 302
(b) 124
(c) 105
(d) 194 [ c ]
(SSC 2020)

Q 66. नीति निदेशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद -51
(b) अनुच्छेद -48 (क) र
(c) अनुच्छेद -43 (क)
(d) अनुच्छेद -41 [ a ]
(UPSC 2002)

Q 67. संविधान का अनुच्छेद -312 सम्बन्धित है
(a) अखिल भारतीय सेवाओं से
(b) प्रवक्ताओं से
(c) हिन्दी भाषा से
(d) राष्ट्रपति से [ a ]

Q 68. संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है?
(a) अनुच्छेद -320
(b) अनुच्छेद -322
(c) अनुच्छेद -324
(d) अनुच्छेद -325 [ a ]

Q 69. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद -320
(b) अनुच्छेद -322
(c) अनुच्छेद -324
(d) अनुच्छेद -326 [ c ]
(UPPCS 2016)

Q 70. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो इण्डियन समुदाय के सदस्यों को लोक सभा में नामित किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद -330
(b) अनुच्छेद -342
(c) अनुच्छेद -326
(d) अनुच्छेद -331 [ d ]
(SSC 2019)

Download GK PDF

Q 71. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
(a) अनुच्छेद -338 एवं 338 A
(b) अनुच्छेद -337
(c) अनुच्छेद -334
(d) अनुच्छेद -339 [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 72. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है
(a) अनुच्छेद -343 (I)
(b) अनुच्छेद -345 (i)
(c) अनुच्छेद -346 (i)
(d) अनुच्छेद -348 (i) [ a ]

bhartiya sanvidhan ke anuchchhed se sambandhit prashn Uttar

Q 73. किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी?
(a) अनुच्छेद -324
(b) अनुच्छेद -343
(c) अनुच्छेद -352
(d) अनुच्छेद -371 [ b ]

यह भी पढ़ें 

1. Top gk questions in Hindi

2. Top 100 Gk questions In Hindi

3. hindi question

4. GK Questions In Hindi

5. भारतीय संविधान में कुल संशोधन

Q 74. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है?
(a) अनुच्छेद -330
(b) अनुच्छेद -336
(c) अनुच्छेद -343
(d) अनुच्छेद -351 [ c ]

Q 75. भारत में बाहरी आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके अंतर्गत की गई?
(a) अनुच्छेद -352
(b) अनुच्छेद -356
(c) अनुच्छेद -360
(d) अनुच्छेद -368 [ a ]
(SSC 2013)

भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछली परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर PDF

Q 76. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यों में संवैधानिक तंत्र के असफल होने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान करता है?
(a) अनुच्छेद -356
(b) अनुच्छेद -365
(c) अनुच्छेद -359
(d) अनुच्छेद -360 [ a ]
(BSSC 2016)

Q 77. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है?
(a) अनुच्छेद -352
(b) अनुच्छेद -356
(c) अनुच्छेद -360
(d) अनुच्छेद -355 [ c ]

Q 78. संविधान में “मंत्रीमंडल” शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है और यह
(a) अनुच्छेद -352 में है
(b) अनुच्छेद -74 में है
(c) अनुच्छेद -356 में है
(d) अनुच्छेद -76 में है [ a ]
(BPSC 1996)

Q 79. भारत के संविधान के अनुच्छेद 350A के अधीन उपबंध किससे संबंधित है?
(a) नागरिकों के किसी भी वर्ग का अपनी विशेष भाषा या संस्कृति को संरक्षित रखने का अधिकार
(b) सिख समुदाय का कृपाण साथ रखने का तथा धारण करने का अधिकार
(c) प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाओं की व्यवस्था करने का उपबंध
(d) अल्पसंख्यक प्रबंधित शिक्षण संस्थानों को राज्य से प्राप्त होने वाली सहायता में भेदभाव से मुक्ति [ c ]
(CAPF 2015)

Q 80. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत संसद संविधान में संशोधन कर सकती है?
(a) अनुच्छेद -269
(b) अनुच्छेद -74
(c) अनुच्छेद-368
(d) अनुच्छेद -374 [ c ]
(SSC 2020)

Download GK PDF

Q 81. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है?
(a) अनुच्छेद -21
(b) अनुच्छेद -24
(c) अनुच्छेद -32
(d) अनुच्छेद -256 [ c ]
(SSC 2017)

Q 82. किसी राज्य में विधान परिषद की स्थापना और समाप्ति का प्रावधान है, भारतीय संविधान के–
(a) अनुच्छेद -170 में
(b) अनुच्छेद -169 में
(c) अनुच्छेद -168 में
(d) अनुच्छेद -167 में [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 83. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -365
(b) अनुच्छेद -375
(c) अनुच्छेद -315
(d) अनुच्छेद -335 [ d ]
(SSC 2015)

Q 84. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
    अनुच्छेद      सम्बन्धित राज्य
(a) 371 क — नगालैंड
(b) 371 ख — असम
(c) 371 ग — मेघालय
(d) 371 घ — आन्ध्र प्रदेश [ c ]
(MPPSC 2018)

Q 85. नीति आयोग भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संगठित किया गया है?
(a) अनुच्छेद -280
(b) अनुच्छेद -282
(c) अनुच्छेद -286
(d) इनमें कोई नहीं [ d ]
(UPPCS 2015)

Q 86. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद -44
(b) अनुच्छेद -46
(c) अनुच्छेद -45
(d) अनुच्छेद -43 [ a ]
(SSC 2019)

Q 87. सम्पूर्ण भारत के भू-भाग में मुक्त रूप से आवागमन करने का अधिकार भारतीय
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मौलिक अधिकार है?
(a) अनुच्छेद -19
(b) अनुच्छेद -24
(c) अनुच्छेद -21
(d) अनुच्छेद -14 [ a ]
(SSC 2019)

Q 88. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सभी नागरिकों के लिए समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता को प्रोत्साहित करता है?
(a) अनुच्छेद -32 A
(b) अनुच्छेद -48 A
(c) अनुच्छेद -39 A
(d) अनुच्छेद -43 A [ c ]
(SSC 2019)

Q 89. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत में एक नए राज्य के गठन के लिए दिया गया है?
(a) अनुच्छेद -9
(b) अनुच्छेद -3
(c) अनुच्छेद -2
(d) अनुच्छेद -1 [ b ]
(SSC 2019)

Q 90. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद धर्म, वंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है?
(a) अनुच्छेद -23
(b) अनुच्छेद -25
(c) अनुच्छेद -19
(d) अनुच्छेद -15 [ d ]
(SSC 2020)

bhartiya sanvidhan ke anuchchhed se sambandhit prashn Uttar PDF

Q 91. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में जनसंख्या के किसी समूह में बोली जाने वाली भाषा को लेकर विशेष प्रावधान किए गए हैं?
(a) अनुच्छेद -347
(b) अनुच्छेद -357
(c) अनुच्छेद -337
(d) अनुच्छेद -374 [ a ]
(SSC 2020)

Q 92. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है?
(a) अनुच्छेद-19-22
(b) अनुच्छेद-23-24
(c) अनुच्छेद-14-18
(d) अनुच्छेद-25-28 [ d ]
(SSC 2020)

Q 93. संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्तव्य को निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद -146
(b) अनुच्छेद -147
(c) अनुच्छेद -148
(d) अनुच्छेद 149 [ d ]
(MPPSC 2019)

Q 94. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अधीन प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार की प्राक्कलित प्राप्तियों और व्ययों का एक विवरण संसद के समक्ष रखा जाता है?
(a) अनुच्छेद -110
(b) अनुच्छेद -111
(c) अनुच्छेद -112
(d) अनुच्छेद -113 [ c ]
(CDS 2019)

Q 95. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जायगा, जिससे कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े?
(a) अनुच्छेद -257
(b) अनुच्छेद 258
(c) अनुच्छेद 355
(d) अनुच्छेद 356 [ b ]
(UPSC 2004)

Download GK PDF

Q 96. भारत के संविधान के निम्नलिखित कौन से अनुच्छेद में उपबंध है कि चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जायेगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जायेगा?
(a) अनुच्छेद -24
(b) अनुच्छेद -45
(c) अनुच्छेद -330
(d) अनुच्छेद -368 [ a ]
(UPSC 2004)

Q 97. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। यह है–
(a) अनुच्छेद -16 से अनुच्छेद -20
(b) अनुच्छेद -15 से अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद -14 से अनुच्छेद -18
(d) अनुच्छेद -13 से अनुच्छेद -17 [ c ]
(UPSC 2002)

Q 98. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 ञ के अन्तर्गत देश के किस क्षेत्र को विशेष स्थिति प्रदान की गई है?
(a) नगालैण्ड
(b) हैदराबाद और कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र और गुजरात
(d) लद्दाख [ b ]
(UPPCS 2020)

Q 99. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत सरकार का दायित्व है कि वह बाह्य आक्रमण एवं आन्तरिक अशान्ति से राज्यों की रक्षा करे?
(a) अनुच्छेद -355
(b) अनुच्छेद -356
(c) अनुच्छेद -352
(d) अनुच्छेद -360 [ a ]
(RAS/ RIS 2008)

Q 100. भारत के संविधान के अनुच्छेद -3 के अनुसार संसद विधि द्वारा–
1. किसी भी देश पर आक्रमण की घोषणा कर सकेगी
2. किसी भी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कर सकेगी
3. किसी भी राज्य का क्षेत्रफल बढ़ा सकेगी
4. किसी भी राज्य के अन्तर्गत स्वायत परिषद की स्थापना कर सकेगी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल
(b) 1, 2 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 [ c ]
(CAPF 2015)

Q 101. भारत के संविधान का वह कौन सा अनुच्छेद है, जिसमें भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद -352
(b) अनुच्छेद -280
(c) अनुच्छेद -156
(d) अनुच्छेद -148 [ d ]
(SSC 2020)

Q 102. ”भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार”। यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है?
(a) अनुच्छेद -48 A
(b) अनुच्छेद -51 A
(c) अनुच्छेद -56
(d) अनुच्छेद -21 [ a ]
(Utt. PCS 2005)

Q 103. राज्य विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?
(a) अनुच्छेद -330
(b) अनुच्छेद -331
(c) अनुच्छेद -332
(d) अनुच्छेद -333 [ d ]
(UPPCS 2015)

Q 104. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद -380
(b) अनुच्छेद -312
(c) अनुच्छेद -60
(d) अनुच्छेद -51 [ d ]
(UPPCS 2016)

Q 105. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग अभी तक नहीं किया गया है?
(a) अनुच्छेद -60
(b) अनुच्छेद -352
(c) अनुच्छेद -356
(d) अनुच्छेद -360 [ d ]
(UPPCS 2015)

Q 106. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नए राज्य के प्रवेश या स्थापना का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -1
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद -3
(d) अनुच्छेद -4 [ b ]
(SSC 2017)

Q 107. भारत के संविधान का कौन-सा उपबंध यह व्यवस्था देता है कि भारत के राष्ट्रपति अपने पद की शक्तियों के प्रयोग के लिए भारत के किसी भी न्यायालय प्रति जवाबदेह नहीं होंगे?
(a) अनुच्छेद -53
(b) अनुच्छेद -74
(c) अनुच्छेद -361
(d) अनुच्छेद -363 [ c ]
(CDS 2019)

Q 108. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 39A – समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता
(b) अनुच्छेद 40 — ग्राम पंचायतों का संगठन
(c) अनुच्छेद 44 — समान संहिता
(d) अनुच्छेद 48 — न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण [ d ]
(UPPCS 2020)

तो दोस्तों I hope. हमारा यह article संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर | bhartiya sanvidhan ke anuchchhed ki list पसंद आया होगा।
अगर आपको हमारी यह post भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर 2023 | bhartiya sanvidhan ke anuchchhed ki list pdf | bhartiya sanvidhan ke anuchchhed se sambandhit prashn Uttar पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें
आपके जो दोस्त किसी भी सरकारी परीक्षा (govt exam) की तैयारी कर रहे हो उनके साथ जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी सामान्य ज्ञान (gk in hindi) मजबूत हो सके.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *