gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk

gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog all the best gk पर तहे दिल से. दोस्तों आप हमारी वेबसाइट all the best gk पर आते रहिए और अपना सामान्य ज्ञान (gk questions in Hindi) बढ़ाते रहिए.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान (gk in hindi) जरूर पूछा जाता है इसलिए आज हम आपके लिए नई post gk questions with answers in hindi, gk questions with answers in hindi 2023 लेकर आए हैं इस Post में हम Gk questions with answers in hindi, gk questions with answers in hindi 2023, computer gk questions with answers in hindi pdf इन सभी Topic से संबंधित बात करेंगे.

Download Gk PDF

दोस्तों एक बात और मैं आपको बताना चाहता हूं, अगर दोस्तों आप आठवीं, नवीं, दसवीं या 11वीं, 12वीं Class या college student हो और आगे चलकर आप अपने लिए सरकारी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो,

तो हर सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान (gk questions with answers in hindi) जरूर पूछा जाता है, इसलिए अगर आप अपनी तैयारी अभी से शुरू करना चाहते हो

 तो हमने आपके लिए 10 हजार सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर (gk questions with answers in hindi) की एक PDF तैयार की है, जिससे आप डाउनलोड कर सकते हो 

और कहीं पर भी पढ़ सकते हो इसलिए इस PDF में आपको नीचे दिए गए सभी Topic से संबंधित सामान्य ज्ञान (gk question answer in Hindi) मिल जाएगा तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें

Download Gk PDF

1. भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)

2. भारतीय इतिहास (Indian History)

3. भारतीय भूगोल (Indian Geography)

4. भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economics)

5. सामान्य विज्ञान और (General Science and)

6. कंप्यूटर (Computer) 

Download Gk PDF

 

gk questions with answers in hindi | gk question answer in hindi PDF 2023

 | All The Best Gk

 

Q 1. पुर्तगालियों की पहली फैक्ट्री कालीकट में 1500 ई में किसने स्थापित किया?

( A ) पेड्रो अल्वारेज कैब्रल

( B ) बास्को डि गामा

( C ) अल्बुकर्क

( C ) अल्मीडा [ A ]

Q 2. भारत से भारतीय वस्त्रों को प्रमुख निर्यात की वस्तु बनाने का श्रेय किसे है?

( A ) अंग्रेजों को

( B ) डचों को

( C ) फ्रांसीसियों को

( D ) पुर्तगालियों को [ C ]

Q 3. डचों को भारतीय व्यापार से अलग करने में कौन सफल रहे?

( A ) फ्रेंच

( B ) पुर्तगीज

( C ) अंग्रेज

( D ) स्वीडिश [ C ]

Q 4. वह कौन-सा निर्णायक युद्ध था, जिसमें अंग्रेजों ने डचों को हरा दिया जिस कारण डचों की भारत में चुनौती खत्म हो गई?

( A ) बेदरा का युद्ध (1759)

( B ) वांडीवाश का युद्ध (1760)

( C ) प्लासी का युद्ध (1757)

( D ) बक्सर का युद्ध (1764) [ A ]

Download Gk PDF

Q 5. डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ई. में कहाँ स्थापित की?

( A ) सूरत

( B ) कालीकट

( C ) मसूलीपट्टनम

( D ) पुलीकट [ C ]

यह भी आपके लिए हैं

1. gk question answer in hindi

2. best gk in hindi

3. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023

4. GK questions for competitive exams in hindi

5. GK questions and answers in hindi 2023

Q 6. सीकरी और आगरा पहुँचनेवाला पहला अंग्रेज व्यापारी था—

( A ) रॉल्फ फिच

( B ) जॉन मिल्डेन हौल

( C ) विलियम हॉकिन्स

( D ) सर टॉमस रो [ A ]

Q 7. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन किया—

( A ) मर्चेन्ट एडवेन्चरर्स (साहसिक व्यापारियों) के नाम से जाने जानेवाले लंदन के कुछ व्यापारियों ने

( B ) ऑक्सफोर्ड शहर के कुछ व्यापारियों ने

( C ) लीसेस्टर शहर के कुछ व्यापारियों ने

( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

Q 8. 31 दिसम्बर, 1600 को किसने एक रॉयल चार्टर (राजकीय अधिकार-पत्र) जारी कर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्वी देशों के साथ व्यापार करने का एकमात्र अधिकार दिया?

( A ) रानी एलिजाबेथ ने

( B ) जेम्स | ने

( C ) चार्ल्स। ने

( D ) क्रामवेल ने [ A ]

Q 9. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रथम गवर्नर कौन था?

( A ) टॉमस स्माइथ

( B ) राल्फ फिच

( C ) रॉबर्ट क्लाइव

( D ) टॉमस रो [ A ]

Q 10. कॅप्टेन विलियम हाकिन्स किस जहाज से भारत पहुँचा?

( A ) हेक्टर

( B ) ड्रैगन

( C ) स्क्वायर

( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

 

gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk
gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk

 

Q 11. किस मुगल बादशाह ने 6 फरवरी 1613 को एक फरमान जारी कर अंग्रेजों को सूरत में एक स्थायी कोठी खोलने की अनुमति दी?

( A ) अकबर

( B ) जहाँगीर

( C ) शाहजहाँ

( D ) औरंगजेब [ B ]

Q 12. कौन इंग्लैण्ड के सम्राट् जेम्स I का राजदूत बनकर 1615 ई में मुगल बादशाह हाँगीर के दरबार में अजमेर पहुँचा?

( A ) रॉल्फ फिच

( B ) विलियम हॉकिन्स

( C ) सर टॉमस रो

( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]

Q 13. 1661 ई. में पुर्तगाल के राजा ने अपनी बहन कैथरीन (ब्रंगाजा) की शादी इंग्लैंड के राजा चार्ल्स II से की। इस उपलक्ष्य में उसने कौन-सा भारतीय द्वीप चार्ल्स II को दहेज के रूप में दे दिया?

( A ) सूरत

( B ) बंबई

( C ) खंभात

( D ) भड़ौच [ B ]

Q 14. ”इण्टरलोपर्स” (Interlopers) थे—

( A ) अनाधिकृत व्यापारियों के रूप में सामुद्रिक लुटेरे

( B ) अधिकृत व्यापारी

( C ) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी

( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

Q 15. 1639 ई. में अंग्रेज फ्रांसिस डे ने कहाँ के शासक से मद्रास को पट्टे पर लिया और वहां एक किलाबंद कोठी बनवाई?

( A ) चंद्रगिरि के राजा से

( B ) कालीकट के राजा से

( C ) बीजापुर के सुल्तान से

( D ) गोलकुंडा के सुल्तान से [ A ]

Q 16. अंग्रेजों ने पूर्वी भारत में पहली बार उड़ीसा में महानदी के मुहाने (डेल्टा) पर हरिहरपुर, बालासोर एवं पीपली में फैक्ट्रियां कब स्थापित की?

( A ) 1633 ई. में

( B ) 1651 ई. में

( C ) 1608 ई में

( D ) 1613 ई. में [ A ]

Q 17. किसने 1680 ई. में एक “फरमान” जारी कर अंग्रेजों पर चुंगी की दर 2 % से बढ़ाकर 3.5 % कर दिया?

( A ) शाहजहाँ

( B ) जहाँगीर

( C ) औरंगजेब

( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]

Q 18. किस बादशाह के आदेश पर मुगल सेना ने 1686 ई. में हुगली पर आक्रमण कर अंग्रेजों को निकाल बाहर किया?

( A ) औरंगजेब

( B ) शाहजहाँ

( C ) जहाँगीर

( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

Q 19. किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों से 1.5 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर वसूल किए?

( A ) शाहजहाँ

( B ) जहाँगीर

( C ) औरंगजेब

( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]

Q 20. अंग्रेजों को सुतानाती, कालिकता एवं गोविंदपुर नामक गांवों की जमींदारी खरीदने की अनुमति देनेवाला बंगाल का मुगल सूबेदार था—

( A ) शाहशुजा

( B ) शास्ताखाँ

( C ) अजीम- उ शान

( D ) शाइस्ता खां [ D ]

gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk
gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk

Q 21. अंग्रेजों ने सुतानाती, कालिकता एवं गोविंदपुर की जमीदारी कितने में खरीदी?

( A ) 1200 रू० में

( B ) 12000 रू० में

( C ) 1500 रु. में

( D ) 1800 रु. में [ A ]

Q 22. भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौरान नये शहरों का प्रादुर्भाव हुआ कलकत्ता,जो अब कोलकाता है, उन प्रथम शहरों में से एक था। निम्नलिखित में से कौनसे गाँवों से मिलकर कलकत्ता शहर बना था?

( A ) मिदनापुर, चटगाँव, बर्दवान

( B ) 24 परगना, कालिकता, ठाकुरगाँव

( C ) सुतानाती, कालिकता गोविंदपुर

( D ) मिदनापुर, ठाकुरगांव, गोविंदपुर [ C ]

(CDS 2013)

यह भी आपके काम का है

1. देसी रियासतों और रजवाड़ों से संबंधित प्रश्न उत्तर

2. GK questions and answers in hindi

3. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर |

4. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

5. question answer in hindi

Q 23. 30 सितम्बर, 1716 को मुगल बादशाह फर्रुखसियर द्वारा ब्रिटिश कंपनी के नाम जारी फरमान के संबंध में क्या सही है?

( A ) इसके द्वारा कंपनी को केवल 3000 रु. के वार्षिक खराज पर निःशुल्क व्यापार करने का अधिकार मिला

( B ) इसके द्वारा कलकत्ता के आसपास के गाँवों को किराये पर खरीदने की अनुमति मिली

( D ) इसके द्वारा बंगाल के शाही मुद्रणालय में सिक्का ढालने की अनुमति मिली

( D ) उपर्युक्त सभी [ D ]

Download Gk PDF

Q 24. किसके द्वारा जारी फरमान को अंग्रेज और्म ने ”बंगाल में ब्रिटिश व्यापार का मैग्नाकार्टा बनाया”?

( A ) शाह शुजा द्वारा जारी निशान

( B ) फर्रुखसियर द्वारा जारी फरमान

( C ) औरंगजेब द्वारा जारी फरमान

( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]

Q 25. निम्नलिखित में से कौन अंग्रेज जहाँगीर के समय में भारत नहीं आया था?

( A ) विलियम हॉकिन्स

( B ) सर टॉमस रो

( C ) पादरी एडवर्ड टैरी

( D ) रॉल्फ फिच [ D ]

 

gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi pdf | All The Best Gk 

 

Q 26. बंगाल में अंग्रेजों की कंपनी के बारे में किसने कहा ”यह एक कुत्सित या नीच, झगड़ालू लोगों और बेईमान व्यापारियों की कंपनी है”?

( A ) शाइस्ता खाँ

( B ) अजीम-उश्-शान

( C ) शाह शुजा

( D ) इब्राहिम खाँ [ A ]

Q 27. फ्रैंसिस मार्टिन ने बीजापुर के सुल्तान सिकंदर आदिल शाह के अधीनस्थ वलिकोण्डपुरम के मुस्लिम सूबेदार शेर खान लोदी से ‘ पर्दुचरी’ नामक एक छोटा गाँव प्राप्त किया। मार्टिन ने पर्दुचरी का विकास किसके रूप में किया?

( A ) पाण्डिचेरी के रूप में

( B ) चन्द्रनगर के रूप में

( C ) चिनसुरा के रूप में

( D ) इनमें से कोई नहीं [ ]

Q 28. इतिहासकार मैकाले के अनुसार यह पहला व्यक्ति कौन था जिसने पहली बार अनुभव किया कि मुगल सम्राज्य के खण्डहरों पर एक यूरोपीय साम्राज्य बनाया जा सकता है?

( A ) डुप्ले

( B ) लाली

( C ) गोडे

( D ) क्लाइव [ A ]

Q 29. निम्न यूरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समय-समय पर प्रवेश किया—

1 अंग्रेज 2. डच 3. फ्रांसीसी 4 पुर्तगाली

इनके आने का क्रम है

( A ) 1, 2, 3, 4

( B ) 4, 1, 2, 3

( C ) 3, 4, 2, 1

( D ) 2, 3, 4, 1 [ B ]

Q 30. निम्नलिखित यूरोपियनों में से कौन सा एक स्वतंत्रता पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आये?

( A ) डच

( B ) इंग्लिश

( C ) फ्रांसीसी

( D ) पुर्तगाली [ C ]

(UPSC 2007 )

Q 31. भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी?

( A ) औरंगजेब

( B ) जहाँगीर

( C ) अकबर

( D ) हुमायू [ C ]

(UPPCS 2008)

Q 32. 17 वीं सदी के दौरान दक्षिण भारत में यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों की सफलता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा/ से कारण था/ थे?

1. दक्षिण में मुगल उतनी तादाद में नहीं थे जितनी उत्तर में

2. विजयनगर राज्य 16 वीं सदी के अंत में उखाड़ फेंका गया

3. दक्षिण में अनेक छोटे और कमजोर राज्य थे

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

( A ) 1, 2 और 3

( B ) केवल 1 और 2

( C ) केवल 2 और 3

( D ) केवल 1 [ A ]

( CDS 2011 )

Q 33. 15 अगस्त, 1947 के बाद भी भारत का कौन सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?

( A ) गोवा

( B ) अण्डमान एवं निकोबार

( C ) पाण्डिचेरी

( D ) सिक्किम [ A ]

( MPPSC 2010 )

Q 34. पाण्डिचेरी (वर्तमान पुडुचेरी) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए.

1. पाण्डिचेरी पर कब्जा करनेवाली पहली यूरोपीय शक्ति फ्रांसीसी थे

2. पाण्डिचेरी पर कब्जा करने वाली दूसरी यूरोपीय शक्ति पुर्तगाली थे।

3. अंग्रेजों ने कभी पाण्डिचेरी पर कब्जा नहीं किया।

उपर्युक्त में से कौन सा/ से कथन सही है/ हैं?

( A ) केवल 1

( B ) केवल 2 और 3

( C ) केवल 3

( D ) 1, 2 और 3 [ A ]

( UPSC 2010 )

Download Gk PDF

Q 35. लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन बादशाह था?

( A ) अकबर

( B ) जहाँगीर

( C ) शाहजहाँ

( D ) औरंगजेब [ A ]

( UPPSC 2012 )

gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk
gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk

Q 36. वांडीवाश के युद्ध (1760) में—

( A ) फ्रेंच ने ब्रिटिश को हराया

( B ) ब्रिटिश ने डच को हराया

( C ) ब्रिटिश ने फ्रेंच को हराया

( D ) डच ने ब्रिटिश को हराया [ C ]

( UPPCS 2015 )

Q 37. मद्रास में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के अधिवास के स्थान को किस नाम से जाना जाता था?

( A ) फोर्ट विलियम

( B ) फोर्ट सेंट जॉर्ज

( C ) एल्फिस्टन सर्किल

( D ) मार्बल पैलेस [ B ]

( NDA 2018 )

Q 38. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?

( A ) एलोरा — शक

( B ) महाबलिपुरम — राष्ट्रकूट

( C ) मीनाक्षी मंदिर — पल्लव

(d) खजुराहो — चंदेल [ D ]

( SSC 2002 )

Q 39. बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है?

( A ) आगरा

( B ) लखनऊ

( C ) पटना

( D ) इलाहाबाद [ B ]

( SSC 2000 )

Q 40. किस राजपूत शासक ने ”जिच मुहम्मदशाही” नामक आँकड़ों का समूह बनाया जिससे लोग खगोल संबंधी अवलोकन कर सके?

( A ) अजीत सिंह

( B ) सवाई जयसिंह

( C ) भारमल

( D ) मान सिंह [ B ]

( SSC 2000, RAS / RTS 2007 )

यह भी पढ़े

1. Hindi question answer

2. Top gk questions in Hindi

3. Top 100 Gk questions In Hindi

4. hindi question

5. GK Questions In Hindi

Q 41. हवामहल कहाँ अवस्थित है?

( A ) बंगलौर

( B ) छत्तीसगढ़

( C ) दिल्ली

( D ) जयपुर [ D ]

( RRB 2005 )

Q 42. प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे संबंधित है?

( A ) शिवाजी

( B ) लक्ष्मीबाई

( C ) अकबर

( D ) राणा प्रताप [ D ]

( RRB 2003 )

Q 43. निम्नलिखित युद्धभूमियों को उनके सही राज्यों के साथ जोड़ियाँ बनाइए

सूची -1.       सूची- II

A. हल्दीघाटी 1. राजस्थान

B. पानीपत 2. हरियाणा

C. बक्सर 3. बिहार

D. प्लासी 4. पश्चिम बंगाल

कूट:

A B C D 

( A ) 1 2 3 4

( B ) 2 1 3 4

( C ) 1 2 4 3

( D ) 2 1 4 3 [ A ]

( RRB 2004 )

Q 44. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन 8 वीं सदी के संत शंकराचार्य के बारे में सही नहीं है?

( A ) उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चार धाम स्थापित किए

( B ) उन्होंने बौद्ध धर्म व जैन धर्म के विस्तार पर रोक लगाई

( C ) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया

( D ) उन्होंने वेदांत का प्रसार किया [ C ]

( UPPCS 2005 )

Q 45. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ”जंतर मंतर” कहते हैं, बनवायी थी?

( A ) अकबर ने

( B ) शाहजहाँ ने

( C ) सूरजमल ने

( D ) जयसिंह II ने [ D ]

( UPPCS 2005 )

gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk
gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk

Q 46. गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है—

( A ) दतिया में

( B ) खजुराहो में

( C ) ओरछा में

( D ) ग्वालियर में [ A ]

( UPPCS 2005 )

Q 47. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें एवं सही उत्तर नीचे दिये गये कूट की सहायता से ढूंढें

1. अहल्याबाई 2. दुर्गावती 3. पद्मिनी 4. ताराबाई

( A ) 1, 2, 3, 4

( B ) 3, 2, 4, 1

( C ) 3, 4, 1, 2

( D ) 2, 1, 3, 4 [ B ]

( UPPCS 2003 )

Q 48. निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?

( A ) आर्यभट्ट

( B ) ब्रह्मगुप्त

( C ) भास्कर

( D ) लल्ल [ C ]

( UPPCS 2002 )

Download Gk PDF

Q 49. निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है?

( A ) सितार

( B ) तबला

( C ) सरोद

( D ) वीणा [ D ]

( UPPCS 1999 )

Also read

1. Gk question answer in hindi 2022

2. GK questions in Hindi 2023

3. भारतीय संविधान में कुल संशोधन

4. 1857 की क्रांति के कारण और परिणाम

5. भारतीय संविधान मे मौलिक अधिकार

Q 50. निम्नलिखित चार बाहरी आक्रमणों को कालक्रमानुसार अवस्थित करें एवं नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर ढूंढें —

1. अहमदशाह अब्दाली 2. चंगेज खान

3. नादिरशाह 4. तैमूर लंग

कूट:

( A ) 1, 2, 3, 4

( B ) 4, 3, 2, 1

( C ) 2, 4, 3, 1

( D ) 2, 4, 1, 3 [ C ]

( Utt.PSC 2002 )

 

gk questions with answers in hindi 2023 | 5 gk questions with answers in hindi | all the best gk 

 

Q 51. कौन-से वृहत् मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन II के राज्यकाल के दौरान हुए?

( A ) श्री मरियम्मन मंदिर

( B ) अंकोरवाट मंदिर

( C ) बादु गुहा मंदिर

( D ) कामाख्या मंदिर [ B ]

( UPSC 2006 )

Q 52. सूची -l को सूची- II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची -l (पुरातत्वीय स्मारक स्थल) सूची- II (राज्य)

A. शिशुपालगढ़ 1. असम

B. पिपरहवा 2. मणिपुर

C. गोलपाड़ा 3. उड़ीसा

D. विष्णुपुर 4. उत्तर प्रदेश

  A B C D 

( A ) 2 4 1 3

( B ) 2 1 4 3

( C ) 3 4 1 2

( D ) 3 1 4 2 [ C ]

( UPSC 2006 )

Q 53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—

1. दक्षिण भारत के इक्ष्वाकु शासक बौद्ध मत के विरोधी थे।

2. पूर्वी भारत के पाल शासक बौद्ध मत के समर्थक थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?

( A ) केवल 1

( B ) केवल 2

( C ) दोनों 1 और 2

( D ) नही 1 और न ही 2 [ C ]

( UPSC 2006 )

Q 54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—

1. हिन्दू देवी-देवताओं तथा मुस्लिम संतों की प्रशंसा में रचित गीतों का संग्रह ”किताब-ए-नौरस” इब्राहिम आदिलशाह II द्वारा लिखा गया।

2. भारत में कव्वाली के नाम से जाने वाली संगीत शैली के प्रारंभिक रूप का आरंभक अमीर खुसरी थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?

( A ) केवल 1

( B ) केवल 2

( C ) दोनों 1 और 2

( D ) दोनों में से कोई नहीं [ C ]

( UPSC 2003 )

Q 55. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

( A ) अली मर्दान खाँ ने बंगाल में राजस्व कृषि पद्धति आरंभ की

( B ) महाराजा रणजीत सिंह ने लाहौर में तोपों के निर्माण के लिए आधुनिक ढलाईखाने स्थापित किए

( C ) अम्बेर में सवाई जयसिंह ने यूक्लिड के रेखागणित के तत्त्वों का संस्कृत में अनुवाद कराया

( D ) मैसूर में सुल्तान टीपू ने शृंगेरी मंदिर में देवी शारदा की मूर्ति के निर्माण के लिए धन दिया [ A ]

( UPSC 2003 )

Q 56. निम्नलिखित में कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है?

( A ) विक्रमशिला मठ — उत्तर प्रदेश

( B ) हेमुकुंड गुरुद्वारा — हिमाचल प्रदेश

( C ) उदयगिरि गुफाएँ — महाराष्ट्र

( D ) अमरावती बौद्ध स्तूप — आंध्र प्रदेश [ D ]

( UPSC 2006 )

Q 57. सूर्य मंदिर स्थित है—

( A ) पुरी में

( B ) खजुराहो में

( C ) कोणार्क में

( D ) गया में [ C ]

( UPPCS 2007 )

Q 58. महाभारत की विषय वस्तु पर विभिन्न भाषाओं के कृतिकारों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित है?

( A) सरलादास — बंगाली

( B )काशीराम — उड़िया

( C ) टिक्कण — मराठी

( D ) पंपा — कन्नड़ [ D ]

( UPSC 1997 )

Q 59. मिर्जा गालिब किस बादशाह के समय में था?

( A ) अकबर

( B ) जहाँगीर

( C ) बहादुरशाह- II

( D ) अकबर- II [ C ]

Download Gk PDF

Q 60. नागर, द्राविड़ और वेसर है—-

( A ) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह

( B ) तीन मुख्य भाषा वर्ग, जिनमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है।

( C ) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ

( D ) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने

[ C ]

( UPPCS 2012 )

gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk
gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk

Q 61. बक्सर के युद्ध (1764 ई.) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था–

( A ) रॉबर्ट क्लाइव

( B ) वटस

( C ) हेक्टर मुनरो

( D ) चार्ल्स आयर कूट [ C ]

Q 62. बंगाल का द्वैध शासन कब से कब तक चला?

( A ) 1757 से 1767 तक

( B ) 1764 से 1793 तक

( C ) 1765 से 1772 तक

( D ) 1760 से 1793 तक [ C ]

Q 63. वर्ष 1798 ई में लॉर्ड वेलेस्ली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Alliance) को स्वीकार करनेवाला सबसे पहला भारतीय शासक था—

( A ) अवध का नवाब

( B ) हैदराबाद का निजाम

( C ) कर्नाटक का नवाब

( D ) मैसूर का राजा [ B ]

(SSC 2002)

Q 64. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था—

( A ) लॉर्ड हेस्टिंग्स

( B ) लॉर्ड कैनिंग

( C ) लॉर्ड मिण्टो

( D ) लॉर्ड कर्जन [ C ]

( SSC 2002 )

Q 65. तीसरे आंग्ल मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की?

( A ) मंगलौर की संधि

( B ) श्रीरंगपनम की संधि

( C ) मैसूर की संधि

( D ) विदनूर की संधि [ B ]

( SSC 2002, RRB 2003, BPSC 1998 )

Q 66. ”राज्यक्षय/ हड़प नीति/ जब्ती सिद्धान्त” (Doctrine of Lapse) किसके द्वारा लागू की गई थी?

( A ) हेस्टिंग्स

( B ) कैनिंग

( C ) विलियम बैंटिक

( D ) डलहौजी [ D ]

( ACPF 2002, SSC 2002 )

Q 67. किस सिख गुरु ने फारसी में ”जफरनामा” लिखा था?

( A ) गुरु हरिराय

( B ) गुरु हरिकिशन

( C ) गुरु गोविंद सिंह

( D ) गुरु तेगबहादुर [ C ]

( SSC 2002 )

Q 68. भारत में डाक व्यवस्था शुरू करनेवाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था—

( A ) लॉर्ड डलहीजी

( B ) लॉर्ड वेलेस्ली

( C ) लॉर्ड आकलैण्ड

( D ) लॉर्ड बैटिक [ A ]

( SSC 2002; RRB 2006 )

Q 69. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी?

( A ) गुरु अंगददेव ने

( B ) गुरु अमरदास ने

( C ) गुरु रामदास ने

( D ) गुरु अर्जुनदेव ने [ D ]

( SSC 2002 )

Q 70. सिक्खों के सैन्य संप्रदाय ”खालसा पंथ” का प्रवर्तन किसने किया?

( A ) हरराम

( B ) हर किशन

( C ) गोविंद सिंह

( D ) तेग बहादुर [ C ]

( SSC 1999: Utt. PSC 2002 )

Q 71. 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया?

( A ) कैनिंग

( B ) हेस्टिंग्स

( C ) क्लाइव

( D ) कॉर्नवालिस [ C ]

( RRB 2006 )

Q 72. निम्नलिखित में से किस-किस ने लॉर्ड वेलेस्ली के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए?

1. हैदराबाद के निजाम 2. अवध के नवाब

3. मैसूर के राजा 4. बंगाल के नवाब

( A ) 1 और 2

( B ) 2 और 3

( C ) 1, 2 और 4

( D ) 1, 2 और 3 [ D ]

( RRB 2006 )

Q 73. निम्नलिखित में से सिक्ख गुरुओं का सही कालक्रम बताइए—

( A ) नानकदेव, रामदास, अमरदास, अंगदेव

( B ) तेगबहादुर, रामदास, अर्जुनदेव, गोविंद सिंह

( C ) गुरु नानक, अंगदेव, अर्जुनदेव, अमरदास

( D ) अमरदास, रामदास, अर्जुनदेव, तेगबहादुर [ D ]

( RRB 2005 )

Download Gk PDF

Q 74. सुगौली की संधि (1816 ई.) किनके बीच संपन्न हुई थी?

(a) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल

(b) ईस्ट इंडिया कंपनी और मिथिला

(c) ईस्ट इंडिया कंपनी और अवध

(d) अवध का नवाब और नेपाल [ A ]

( RRB 2005 )

Q 75. टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई. में कहाँ हुई थी?

( A ) मैसूर में

( B ) कर्ग में

( C ) श्रीरंगपट्टनम में

( D ) वांडीवाश में [ C ]

( RRB 2005 )

 

gk questions with answers in hindi pdf download | gk questions with answers in hindi with options | all the best gk 

 

Q 76. हडप नीति के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य कब्जे में किये गये थे?

( A ) झांसी, नागपुर व द्रावणकोर

( B ) झांसी, नागपुर व सतारा

( C ) झांसी, सतारा व मैसूर

( D ) मैसूर, सतारा व भावनगर [ B ]

( RRB 2005 )

Q 77. ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे—

( A ) कॉर्नवालिस

( B ) बैंटिक

( C ) डलहौजी

( D ) रिपन [ B ]

( RRB 2004 )

Q 78. वोडयार…… के शासक थे।

( A ) मैसूर रियासत

( B ) द्रावणकोर

( C ) विजयनगर

( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

( RRB 2004 )

Q 79. टीपू सुल्तान की राजधानी थी—

( A ) श्रीरंगपट्टनम

( B ) मैसूर

( C ) बंगलौर

( D ) भाग्यनगर [ A ]

( RRB 2003 )

Q 80. क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया—

( A ) 1758 ई. में

( B ) 1759 ई. में

( C ) 1756 ई. में

( D ) 1757 ई [ D ]

( RRB 2003 )

gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk
gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk

Q 81. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था

( A ) वारेन हेस्टिंग्स

( B ) कॉर्नवालिस

( C ) विलियम बैंटिक

( D ) लॉर्ड कैनिंग [ C ]

( RRB 2005 )

Q 82. द्वैध शासन नीति को किसने समाप्त किया था?

( A ) लॉर्ड माउण्टबेटन

( B ) लॉर्ड रिपन

( C ) वारेन हेस्टिंग्स

( D ) कर्जन [ C ]

( BPSC 1996, RRB 2004 )

Q 83. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?

( A ) राजपूतों ने

( B ) मुगलों ने

( C ) सिक्खों ने

( D ) मराठों ने [ D ]

( RRB 2004 )

Download Gk PDF

Q 84. प्लासी का युद्ध (1757 ई.) अत्यधिक ऐतिहासिक महत्त्व का था क्योंकि—

( A ) इसने भारत में फ्रेंच शक्ति का अंत कर दिया

( B ) इसने बंगाल में ब्रिटिश वर्चस्व के लिए मार्ग प्रशस्त किया और उसके बाद

संपूर्ण भारत पर ब्रिटिश नियंत्रण के लिए रास्ता खुल गया

( C ) एडमिरल वाटसन– कर्नल क्लाइव के अधीन सारी सेना का सफाया हो गया.

( D ) सिराजुद्दीला के खिलाफ सभी विश्वासघाती मारे गये [ B ]

(RRB 2004)

Q 85. ब्रिटिश सरकार भारतीयों को आधुनिक शिक्षा देना चाहती थी, इसमें उनका उद्देश्य क्या था?

( A ) भारत में अपनी राजनीतिक सत्ता की नींव सुदृढ़ करना

( B ) भारत में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना

( C ) भारत में जन साक्षरता का विकास करना

( D ) निरक्षर भारतीयों के अंदर व्याप्त अराजकता को दूर करना [ A ]

( RRB 2004 )

Q 86. प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था?

( A ) अवध

( B ) उड़ीसा

( C ) बर्मा

( D ) संयुक्त प्रांत [ A ]

( RRB 2004; UPSC 2007 , CDS 2011 )

Q 87. ”आदिग्रंथ” किसने संकलित किया था?

( A ) गुरु नानक ने

( B ) गुरु रामदास ने

( C ) गुरु अर्जुन ने

( C ) गुरु गोविंद सिंह ने [ C ]

( Utt.PSC 2002; RRB 2003, 2004 )

Q 88. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी?

( A ) 1813 के चार्टर अधिनियम से

( B ) 1835 के मैकाले के मिनट से

( C ) 1882 के हंटर आयोग से

( D ) 1854 के वुड के डिस्पैच से [ B ]

Q 89. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम क्या होगा?

1. रॉबर्ट क्लाइव 2. वेन्सिटार्ट 3. वारेन हेस्टिंग्स 4. कर्टियर

( A ) 1, 2, 3, 4

( B ) 1, 2, 4, 3

( C ) 2, 1, 3, 4

( D ) 3, 2, 1, 4 [ B ]

Q 90. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का राज था—

( A ) भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी

( B ) कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथियार थे

( C ) भारतीय सैनिकों में राष्ट्रीय भावना का अभाव

( D ) उपर्युक्त तीनों [ D ]

 

india gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi pdf 2023 | all the best gk 

 

Q 91. भारत में निम्न वायसरायों में से किसके काल में इंडियन पीनल कोड, सिथिल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये?

( A ) लॉर्ड मेयो

( B ) लॉर्ड डलहौजी

( C ) लॉर्ड कैनिंग

( D ) लॉर्ड डफरिन [ C ]

Q 92. निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरू किए थे?

( A ) लॉर्ड डलहौजी

( B ) लॉर्ड विलियम बैंटिक

( C ) लॉर्ड कैनिंग

( D ) लॉर्ड आकलैंड [ A ]

( SSC 2003 )

Q 93. सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है?

( A ) लॉर्ड डलठीजी

( B ) लॉर्ड विलियम बैंटिक

( C ) लॉर्ड आकलैण्ड

( D ) लॉर्ड कैनिंग [ B ]

( NDA 2000 )

Q 94. निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन थे?

( A ) शुजाउद्दौला

( B ) सादत खां ‘बुरहान-उल-मुल्क’

( C ) सफदरजंग

( D ) शेर खा [ B ]

( CDS 2004 )

Download Gk PDF

Q 95. निम्नलिखित में में से किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दीला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया पर युद्ध घोषित किया और वे बाद में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुए?

( A ) जहाँदार शाह

( B ) फर्रुखसियर

( C ) मुहम्मद शाह

( D ) शाह आलम II [ D ]

(CDS 2004)

Q 96. ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट् कौन था?

( A ) अहमद शाह

( B ) अजीजुद्दीन आलमगीर II

( C ) मुहम्मद शाह

( D ) शाह आलम II [ B ]

( CDS 2009 )

Q 97. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में रॉबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था?

( A ) बैटिक

( B ) कॉर्नवालिस

( C ) हेस्टिंग्स

( D ) वेलेस्ली [ C ]

( CDS 2004 )

Q 98. नवाब सिराजुद्दौला एवं ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच संघर्ष का प्रमुख कारण था–

( A ) अंग्रेजों ने सिराजुद्दीला के राज्यारोहण का विरोध किया

( B ) अंग्रेजों ने व्यापार छूटों का दुरुयोग किया

( C ) अंग्रेजों ने बंगाल में फ्रांसीसियों के उपनिवेश चन्द्रनगर पर हमला किया

( D ) काला कारावास (ब्लैक होल) की घटना का होना [ B ]

( CDS 2004 )

Q 99. प्लासी के युद्ध में केवल कुछ सरदारों ने सिराजुद्दौला का साथ दिया। वह सरदार निम्न में से कौन थे?

1. मोहन लाल 2. राय दुर्लभ 3. राजवल्लभ 4. मीर मदान 5. खादिम खाँ

( A ) 1, 2 एवं 4

( B ) 2 एवं 4

( C ) 1 एवं 4

( D ) 1,4 एवं 5                                [ C ]

Q 100. काल कोठरी (ब्लैक होल) की घटना, जिसमें 146 में से 123 लोग एक छोटी कोठरी में बंद कर दिए जाने के कारण मर गए थे, कहाँ घटी थी?

( A ) मुर्शिदाबाद

( B ) ढाका

( C ) मुंगेर

( D ) कलकत्ता                                [ D ]

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारी यह post gk questions with answers in hindi, gk questions with answers in hindi 2023, 5 gk questions with answers in hindi, computer gk questions with answers in hindi pdf पसंद आई होगी।

अगर आपको हमारी यह post gk questions with answers in hindi pdf, gk questions with answers in hindi language, current gk questions with answers in hindi, india gk questions with answers in hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें

आपके जो दोस्त किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो उनके साथ जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी सामान्य ज्ञान (gk questions and answers in hindi) मजबूत हो सके.

और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.

Download Gk PDF

1. gk questions with answers in hindi pdf 2023

2. social science gk questions with answers in hindi pdf

3. class 3 gk questions with answers in hindi

4. computer gk questions with answers in hindi

5. hard gk questions with answers in hindi

6. interesting gk questions with answers in hindi

7. national gk questions with answers in hindi

8. sports gk questions with answers in hindi pdf

9. gk questions with answers in hindi 2023

10. hp gk questions with answers in hindi

11. gk questions with answers in hindi

12. world gk questions with answers in hindi

13. himachal pradesh gk questions with answers in hindi pdf

14. latest gk questions with answers in hindi

15. all gk questions with answers in hindi

16. gk questions with answers in hindi for class 5

17. gk questions with answers in hindi pdf download

18. gk questions with answers in hindi with options

19. gk questions with answers in hindi pdf 2023

20. gk questions with answers in hindi language pdf

1 thought on “gk questions with answers in hindi | gk questions with answers in hindi PDF | All The Best Gk”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *