ssc gk previous year question in hindi

ssc gk previous year question in hindi
ssc gk previous year question in hindi

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे ssc gk previous year question in hindi के बारे में.

दोस्तों अगर आप एसएससी की तैयारी कर रहे हो तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ssc previous year gk questions pdf in hindi download.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK & GS के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.

Download GK PDF

 

ssc gk previous year question in hindi

Q 1. एक ही समय में कम्पन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की श्रृंखला कहलाती है—
(a) कोसीस्मल लाइन्स
(b) आइसोसीस्मल लाइन्स
(c) होमोसीस्मल लाइन्स
(d) सीस्मोलाइन्स [ a ]
(SSC 2012)

Q 2. एक ही तापमान वाले स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाएँ कहलाती हैं—
(a) आइसोबार
(b) आइसोहाइट
(c) आइसो हैलाइन
(d) आइसोथर्म [ d ]
(SSC 2010)

Q 3. समोच्च रेखाएँ कैसे स्थानों को मिलाते हुए खींची जाती हैं?
(a) सम तापमान वाले
(b) माध्य समुद्र तल से सम ऊँचाई वाले
(c) सम वर्षा वाले
(d) सम वायुदाब वाले [ b ]
(SSC 2013)

Q 4. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक के समान मान वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं को क्या कहते हैं?
(a) अनतिक रेखाएँ
(b) समनमन रेखाएँ
(c) समदिकपाती रेखाएँ
(d) समबल रेखाएँ [ c ]
(SSC 2014)

Q 5. निम्नलिखित में से कौन-सा बांग्लादेश का एक बन्दरगाह है?
(a) ढाका
(b) राजशाही
(c) चटगाँव
(d) फरीदपुर [ c ]
(SSC 2020)

यह भी पढ़ें

1. महासागरीय लवणता से संबंधित प्रश्न

2. महासागरीय नितल से संबंधित प्रश्न

3. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न

4. प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न

5. Gk Questions In hindi 2023

Q 6. चाबहार पोर्ट…… में विकसित किया गया है।
(a) थाईलैंड
(b) ईरान
(c) इराक
(d) श्रीलंका [ b ]
(SSC 2017)

Q 7. ”लंदन” किस नदी के किनारे स्थिर है?
(a) टिगरिस
(b) थेम्स
(c) टायबर
(d) डेन्यूब [ b ]
(SSC 2014)

Q 8. यांग्तेज नदी के मुहाने पर……. नगर स्थित है।
(a) बीजिंग
(b) माण्डू
(c) शंघाई
(d) ल्हासा [ c ]
(SSC 2020)

Q 9. किसी प्राकृतिक प्रदेश में समरूपता होती है—
(a) जलवायु और प्राकृतिक वनस्पति की
(b) जलवायु और व्यवसाय की
(c) मृदा और जल निकास की
(d) आर्थिक और प्रजातियों की [ a ]
(SSC 2010)

Q 10. किस प्रदेश में पूरे साल वर्षा होती है?
(a) भूमध्यसागरीय
(b) विषुवतीय
(c) उष्णकटिबंधीय
(d) शीतोष्ण [ b ]
(SSC 2010)

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post ssc previous year gk questions pdf in hindi download | ssc gk previous year question in hindi पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट ssc gk previous year question book pdf in hindi | SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और दोस्तों 10k GK & GS Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर Download करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *