ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न | jwar bhata se sambandhit prashn

ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न | jwar bhata se sambandhit prashn
ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न | jwar bhata se sambandhit prashn

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न | jwar bhata se sambandhit prashn के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post tide and ebb gk questions in hindi लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न बताइए | ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न pdf | ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न उत्तर परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.

Download GK PDF

 

ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न | jwar bhata se sambandhit prashn

 

Q 1. दैनिक ज्वार-भाटा के मध्य समयान्तर होता है—
(a) 12 घण्टे 16 मिनट
(b) 12 घण्टे 26 मिनट
(c) 24 घण्टे 32 मिनट
(d) 24 घण्टे 52 मिनट [ d ]

Q 2. अर्द्ध दैनिक ज्वार-भाटा प्रायः कितने समय बाद आता है?
(a) 12 घण्टे 16 मिनट
(b) 12 घण्टे 26 मिनट
(c) 24 घण्टे 52 मिनट
(d) 24 घण्टे 26 मिनट [ b ]

Q 3. जब सूर्य एवं चन्द्रमा पृथ्वी के निकटतम पहुँचकर सीधी अवस्था (syzgy) प्राप्त कर लेती है तो ऐसी स्थिति में आने वाले ज्वार को क्या कहा जाता है?
(a) वृहत् ज्वार
(b) सर्वोच्च ज्वार
(c) विषुवत रेखीय ज्वार
(d) पेरीजियन ज्वार [ a ]

Q 4. महासागरों और समुद्रों में ज्वार- भाटाएँ किसके/ किनके कारण होता/ होते हैं?
1. सूर्य का गुरुत्वीय बल
2. चंद्रमा का गुरुत्वीय बल
3. पृथ्वी का अपकेंद्रीय बल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 [ d ]
(UPSC 2015)

Download GK PDF

Q 5. प्रगामी तरंग सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है?
(a) महासागरीय तरंग
(b) चक्रवात
(c) ज्वार-भाटा
(d) उपसागरीय भूकम्प [ c ]

Q 6. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) जी. बी. एयरी
(b) विलियम वेवेल
(c) लाप्लास
(d) डेविस [ b ]

Q 7. किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार-भाटा आता है?
(a) पृथ्वी का चन्द्रमा पर
(b) पृथ्वी का सूर्य पर
(c) पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का
(d) चन्द्रमा का पृथ्वी पर [ c ]
(SSC 2011)

Q 8. असाधारण रूप से उच्च एवं निम्न ज्वार, जो अमावस्या या पूर्णिमा को, जबकि सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी लगभग संरेखित हो, आते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) वृहत् ज्वार (स्प्रिंग)
(b) आवपाती ज्वार (फाल)
(c) लघु ज्वार (निप)
(d) दैनिक ज्वार (डाइअर्नस) [ a ]
(NDA 2011)

यह भी पढ़ें

1. महासागर से संबंधित प्रश्न उत्तर

2. desert gk question answer in hindi pdf

3. जलधारा से संबंधित प्रश्न

4. भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

5. 7 continents questions and answers

Q 9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) किसी भी स्थान पर दो ज्वारों के बीच 12 घण्टे 52 मिनट का अन्तराल होता है
b) लघु ज्वार में सामान्य ज्वार से 20 % नीचा ज्वार आता है।
(c) जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं तो वृहत् ज्वार आता है
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 10. विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है?
(a) कच्छ की खाड़ी
(b) खम्भात की खाड़ी
(c) फंडी की खाड़ी
(d) उत्तरी सागर [ c ]

Q 11. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति में निम्नलिखित में से किसका प्रभाव अधिक होता है?
(a) सूर्य
(b) पृथ्वी
(c) चन्द्रमा
(d) इनमें से किसी का नहीं [ c ]

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न | tide and ebb gk questions in hindi पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट विश्व की ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न pdf | ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट jwar bhata se sambandhit prashn uttar | jwar bhata se sambandhit prashn | ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न बताइए से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *