भूकंप से संबंधित प्रश्न | bhukamp se sambandhit prashn uttar

भूकंप से संबंधित प्रश्न | bhukamp se sambandhit prashn uttar
भूकंप से संबंधित प्रश्न

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे भूकंप से संबंधित प्रश्न | bhukamp se sambandhit prashn uttar के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post earthquake gk questions in hindi | earthquake questions and answers pdf in hindi | earthquake questions and answers pdf लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post bhukamp se sambandhit question | bhukamp se sambandhit prashn | भूकंप से संबंधित प्रश्न pdf | भूकंप से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित प्रश्न & उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
#1. भारतीय इतिहास
#2. भारतीय राजव्यवस्था
#3. भारत एवं विश्व का भूगोल
#4. अर्थशास्त्र
#5. कला एवं संस्कृति
#6. सामान्य विज्ञान
#7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

भूकंप से संबंधित प्रश्न | bhukamp se sambandhit prashn uttar

 

Q 1. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने का सबसे प्रमुख स्रोत है—
(a) भूकम्प विज्ञान
(b) तापमान
(c) ज्वालामुखी
(d) दबाव एवं घनत्व [ a ]

Q 2. भू-गर्भ में जिस स्थान पर भूकम्पीय तरंगों की उत्पत्ति होती है, उस स्थान को क्या कहा जाता है?
(a) अधिकेन्द्र
(b) भूकम्प अधिकेन्द्र
(c) भूकम्प केन्द्र
(d) इक्लोजाइट [ c ]

Q 3. ”प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धान्त” निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है?
(a) ज्वालामुखी
(b) चक्रवात
(c) भूकम्प
(d) भूकम्प एवं ज्वालामुखी [ c ]

Q 4. भूकम्प की उत्त्पत्ति से सम्बन्धित “प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धान्त” का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) होम्स
(b) रीड
(c) जॉली
(d) डेली [ b ]

Q 5. ”सुनामी” किस भाषा का शब्द है?
(a) जर्मन
(b) पुर्तगाली
(c) जापानी
(d) चीनी [ c ]

Q 6. किस देश में भूकम्प से उत्पन्न विनाशकारी समुद्री तरंगों को सुनामी कहते हैं?
(a) मेक्सिको
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) न्यूजीलैंड [ b ]

Q 7. तरल पदार्थों से होकर न गुजर सकने वाली भूकम्पीय लहर कौन-सी है?
(a) P
(b) L
(c) S
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]

Download GK PDF

Q 8. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है?
(a) वायु की आर्द्रता
(b) वायु का वेग
(c) भूकंप की तीव्रता
(d) तरल का घनत्व [ c ]
(SSC 2015)

Q 9. ”सिस्मोग्राफ” किसे मापने के लिए काम में लाया जाता है?
(a) सागरीय तरंगों को
(b) ज्वार-भाटे को
(c) भूकम्पीय तरंगों को
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 10. ”सिस्मोग्राफी” (Seismography) किसका विज्ञान है?
(a) नदियाँ
(b) भूकंप
(c) पर्वत
(d) ज्वालामुखी [ b ]
(SSC 2015)

यह भी पढ़ें 

1. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

2. अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर

3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न उत्तर

4. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित प्रश्न

5. ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 11. समान भूकम्पीय तीव्रता अर्थात् समान बर्बादी वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहा जाता है?
(a) समभूकम्प रेखा
(b) सहभूकम्प रेखा
(c) समताप रेखा
(d) समदाब रेखा [ a ]

Q 12. किसी क्षेत्र के उन स्थानों को मिलाने वाली रेखा जहाँ भूकम्प एक साथ अनुभव किया जाता है, कहलाती है—
(a) समभूकम्प रेखा
(b) सहभूकम्प रेखा
(c) आइसोपाइक्निक रेखा
(d) आइसोगोनल रेखा [ b ]

Q 13. समभूकम्प रेखा (Iso Seismal Line) का आकार प्रायः होता है—
(a) नियमित
(b) अनियमित
(c) वृत्ताकार
(d) एकरेखीय [ b ]

Q 14. भूकंप का कारण है—
(a) भू-परिभ्रमण
(b) टैक्टोनिज्म
(c) भू-घूर्णन
(d) अन्नाच्छादन [ b ]
(SSC 2015)

 

earthquake gk questions in hindi | भूकंप से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 15. अग्नि वलय (Circle of Fire) प्रशान्त महासागर के उस विशाल क्षेत्र को कहते हैं जहाँ कुल भूकम्प का ……. आता है।
(a) 30 %
(b) 25 %
(c) 68 %
(d) 40 % [ c ]

Q 16. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना धरातल पर नहीं घटित होती है?
(a) अपरदन
(b) सुनामी
(c) ज्वालामुखी
(d) अपक्षय [ b ]

Q 17. निम्नलिखित में से कौन-सी अननुमेय प्राकृतिक आपदा है?
(a) बवंडर
(b) भूकम्प
(c) चक्रवात
(d) प्रभंजन [ b ]
(SSC 2011)

Download GK PDF

Q 18. निम्नलिखित में से कौन सा एक, एशिया के पूर्वी सीमांतों में होने वाले भूकम्पों का कारण बताता है?
(a) एशियाई प्लेट के नीचे पैसेफिक प्लेट का अवगमन
(b) यूरोपीय प्लेट के नीचे अफ्रीकी प्लेट का अवगमन
(c) एशियाई प्लेट के नीचे इण्डियन प्लेट का अवगमन
(d) पैसेफिक प्लेट के नीचे अमेरिकी प्लेट का अवगमन [ a ]
(NDA/NA 2011)

Q 19. भूकम्प तरंग के उद्गम बिन्दु को क्या कहते हैं?
(a) अधिकेन्द्र
(b) फोकस
(c) प्रकाश मंडल
(d) भूकम्पी जोन [ a ]
(NDA 2021)

Q 20. भूकम्प को मापने में प्रयुक्त तीव्रता के पैमाने की सीमा क्या है?
(a) 1 से 15
(b) 1 से 5
(c) 1 से 7
(d) 1 से 12 [ d ]
(SSC 2020)

भूकंप से संबंधित प्रश्न | bhukamp se sambandhit prashn uttar
bhukamp se sambandhit prashn uttar

Q 21. ”भूकम्प-मूल” (Focus) वह स्थान होता है जहाँ—
(a) धरातल पर भूकम्पीय लहरों का सर्वप्रथम ज्ञान होता है
(b) जहाँ से भूकम्प की उत्पत्ति होती है।
(c) जहाँ से भूकम्प की उत्पत्ति के पश्चात् उसकी लहरें ठीक नीचे स्थित स्थान
तक यात्रा करके पुनः वापस लौट आती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]

Q 22. ”अधिकेन्द्र” (Epicentre) भूकम्प का एक बिन्दु है, जो सम्बन्धित है—
(a) पृथ्वी के अंदर भूकम्प के उद्गम स्थान से
(b) भूकम्प उद्गम केन्द्र के ऊपर भूपृष्ठीय बिन्दु से
(c) वह स्थान जहाँ भूकम्प का अनुभव किया जाता है।
(d) भू-पृष्ठ का वह बिन्दु जहाँ पहला झटका अनुभव किया जाता है। [ b ]

Q 23. पृथ्वी के सतह पर भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर के बिन्दु को क्या कहा जाता है?
(a) अन्तः केंद्र
(b) मूल केंद्र
(c) उत्केंद्र
(d) मध्य केंद्र [ c ]
(SSC 2015)

Q 24. भूकम्प में धरातलीय तरंगें होती हैं—
(a) गौण तरंगें
(b) L तरंगें
(c) प्राथमिक तरंगें
(d) प्राथमिक एवं गौण तरंगें [ b ]

Q 25. निम्नलिखित में से कौन-सी भूकम्पीय तरंगें सर्वाधिक क्षति पहुँचाती हैं?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) दीर्घ पृष्ठीय
(d) क्षितिजीय [ c ]

Q 26. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) भूकम्प के कारण समान बर्बादी वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को समभूकम्प रेखा कहा जाता है
(b) समभूकम्प रेखा का आकार नियमित (Regular) होता है
(c) उन स्थानों को मिलाने वाली रेखा जहाँ भूकम्प एक साथ आते हैं, सहभूकम्प रेखा कहलाती है
(d) भूकम्पीय तरंगों को अंकित करने वाला यंत्र सिस्मोग्राफ कहलाता है [ b ]

Download GK PDF

Q 27. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) रिक्टर स्केल भूकम्प की तीव्रता मापने का एक यंत्र है
(b) रिक्टर स्केल एक लोगारिथमिक स्केल होता है
(c) यह स्केल भूकम्प की ऊर्जा को मापता है
(d) इनमें से कोई नहीं [ d ]

Q 28. अन्तः सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है?
(a) सर्क
(b) सुनामी
(c) स्केल
(d) केम [ b ]

 

bhukamp se sambandhit prashn | भूकंप से संबंधित प्रश्न pdf

 

Q 29. सुनामी का मुख्य कारण निम्नलिखित में से कौन है?
(a) ज्वालामुखी
(b) भूकम्प
(c) चक्रवात
(d) प्रतिचक्रवात [ b ]

Q 30. विश्व के सर्वाधिक (63 % के लगभग) भूकम्प निम्न में से किस पेटी में आते हैं?
(a) परिप्रशान्त महासागरीय पेटी
(b) मध्य महाद्वीपीय पेटी
(c) मध्य अटलांटिक पेटी
(d) हिन्द महासागरीय पेटी [ a ]

Q 31. भूकम्पों का प्रभाव महाद्वीपीय भागों के अतिरिक्त महासागरीय भागों पर भी पड़ता है और इससे महासागरों में भयंकर लहरें उत्पन्न होती हैं इन लहरों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ज्वार भित्ति
(b) सीचेस लहरें
(c) सदाशिव
(d) सुनामी [ d ]

तो मेरे दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post bhukamp se sambandhit question | bhukamp se sambandhit prashn | भूकंप से संबंधित प्रश्न pdf | भूकंप से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट bhukamp se related question | bhukamp se sambandhit prashn uttar | भूकंप से संबंधित प्रश्न उत्तर | भूकंप से संबंधित प्रश्न | भूकंप से संबंधित प्रश्नों पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट earthquake gk questions in hindi | earthquake questions and answers pdf in hindi | earthquake questions and answers pdf से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की प्रश्नोत्तरी की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *