अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर | akshansh aur deshantar se sambandhit prashn uttar

अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर | akshansh aur deshantar se sambandhit prashn uttar
अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर | akshansh aur deshantar se sambandhit prashn uttar के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है इसलिए आज हम आपके लिए यह पोस्ट akshansh aur deshantar se sambandhit prashn uttar | अक्षांश एवं देशांतर रेखाओं से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post latitude and longitude questions and answers pdf | अक्षांश एवं देशांतर रेखाओं से संबंधित प्रश्न | अक्षांश और देशांतर PDF Download परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download ⬇️ करें. इस PDF में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित GK प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर | akshansh aur deshantar se sambandhit prashn uttar

 

Q 1. भूमध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण किसी दिये गये स्थान की कोणीय दूरी क्या कहलाती है?
(a) प्रधान देशान्तर
(b) देशान्तर
(c) अक्षांश
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]

Q 2. निम्नलिखित में से कौन-सा वृहत वृत्त (Great Circle) का उदाहरण है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) भूमध्य रेखा
(d) आर्कटिक रेखा [ c ]

Q 3. ट्रॉपिक ऑफ कैंसर (Tropic of Cancer) निम्न में से क्या है?
(a) एक प्रकार की रक्त सम्बन्धी बीमारी
(b) कैंसर की रोकथाम का एक वैज्ञानिक उपकरण
(c) 23½° उत्तरी अक्षांश रेखा
(d) 23½° दक्षिणी अक्षांश रेखा [ c ]

Q 4. ध्रुवों की तरफ जाने पर अक्षांश रेखाओं के व्यास की प्रकृति कैसी होती है?
(a) यह स्थिर रहता है
(b) यह घटता है
(c) यह बढ़ता है
(d) पहले घटता है पुनः बढ़ता है। [ b ]

Q 5. देशान्तरों की संख्या कितनी है?
(a) 24
(b) 90
(c) 180
(d) 360 [ d ]

Q 6. विषुवत रेखा के समानान्तर कल्पित रेखाएँ क्या कहलाती हैं?
(a) अक्षांश रेखाएँ
(b) देशान्तर रेखाएँ
(c) ग्रीनविच रेखा
(d) मध्याह्न रेखाएँ [ a ]

Q 7. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(a) अक्षांश रेखा
(b) देशान्तर रेखा
(c) अन्तर्राष्ट्रीय रेखा
(d) मिलन रेखा [ b ]

Download GK PDF

Q 8. प्रधान मध्याह्न रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है?
(a) ग्रीनविच
(b) सिडनी
(c) ग्रीनलैंड
(d) इलाहाबाद [ a ]

Q 9. ”ग्रीनविच रेखा” से तात्पर्य है—
(a) 0 ° अक्षांश
(b) 0 ° देशान्तर
(c) 180 ° पूर्वी देशान्तर
(d) 180 ° पश्चिमी देशान्तर [ b ]

Q 10. मकर रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं जाती है?
(a) द. अफ्रीका
(b) अर्जेण्टीना
(c) चिली
(d) फिलीपीन्स [ d ]

Also read

1. राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न

2. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF

3. भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

5. 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

Q 11. पृथ्वी एक घण्टे में कितना देशान्तर घूम लेती है?
(a) 12 °
(b) 15 °
(c) 18 °
(d) 20 ° [ b ]

Q 12. दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश है—
(a) 70 °
(b) 80 °
(c) 90 °
(d) 100 ° [ c ]
(RRB 2003)

Q 13. निम्नलिखित में से किन देशों के समूह से भूमध्य रेखा गुजरती है?
(a) ब्राजील, जाम्बिया तथा मलेशिया
(b) कोलम्बिया, केन्या तथा इण्डोनेशिया
(c) ब्राजील, सूडान तथा मलेशिया
(d) वेनेजुएला, इथोपिया तथा इण्डोनेशिया
[ b ]
(SSC 2011)

 

latitude and longitude questions in hindi | akshansh aur deshantar se sambandhit question

 

Q 14. निम्न में से किसका मिलान गलत किया गया है?
1. कर्क रेखा – 23½° उत्तरी अक्षांश
2. मकर रेखा – 66½° उत्तरी अक्षांश
3. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा – 0° रेखांश
4. दक्षिणी ध्रुव वृत्त – 66½° दक्षिणी अक्षांश
कूट:
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(SSC 2012)

Q 15. देशांतरीय दूरी एक घण्टे के समयान्तराल के बराबर होती है—
(a) 15 डिग्री
(b) 30 डिग्री
(c) 45 डिग्री
(d) 60 डिग्री [ a ]
(MPPSC 2009)

Q 16. कर्क रेखा कहां से नहीं गुजरती है?
(a) म्यांमार
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) चीन [ b ]
(SSC 2013)

Download GK PDF

Q 17. उत्तरी गोलार्द्ध में भू-धरातल अधिकतम है—
(a) 30 ° N – 40 ° N
(b) 50 ° N – 60 ° N
(c) 40 ° N – 50 ° N
(d) 60 ° N — 70 ° N [ a ]

Q 18. मानचित्र पर स्थित अक्षांश एवं देशान्तर रेखाओं के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) दोनों समानान्तर रेखाएँ हैं
(b) दोनों एक-दूसरे को लम्बवत काटती हैं
(c) दोनों ध्रुवों पर मिलती हैं।
(d) दोनों भूमध्य रेखा पर मिलती हैं [ b ]

Q 19. यहाँ पर दिन तथा रात एक समान होते हैं—
(a) प्रमुख याम्योत्तर
(b) अंटार्कटिका
(c) भूमध्य रेखा
(d) ध्रुव [ c ]
(SSC 2015)

Q 20. धरातल पर 1° अक्षांश की दूरी निम्न में से किसके बराबर होती है?
(a) 11 किमी.
(b) 111 किमी.
(c) 21 किमी.
(d) 121 किमी. [ b ]

Q 21. विभाजित भूमध्य रेखा करती के अतिरिक्त है? कौन-सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में—
(a) 23½° N
(b) 23½°
(c) 66½N एवं 66½S
(d) कोई भी अक्षांश नहीं [ d ]

Q 22. मकर रेखा अथवा 23½° दक्षिणी अक्षांश वृत्त निम्नलिखित में से कहाँ से होकर गुजरती है?
(a) जिम्बाब्वे
(b) मालागासी
(c) भारत
(d) ग्रीनलैंड [ b ]

Q 23. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है?
(a) भूमध्य रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 24. अक्षांश भूपृष्ठ पर भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण एक बिन्दु की कोणीय दूरी है, जो—
(a) पृथ्वी के केन्द्र से मापी जाती है
(b) भूमध्य रेखा से मापी जाती है
(c) कर्क रेखा या मकर रेखा से मापी जाती है
(d) ध्रुवों से मापी जाती है [ b ]

Q 25. दोनों ध्रुवों को जोड़ने वाली वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर प्रतिच्छेद करती है, क्या कहलाती है?
(a) मध्याह्न
(b) देशान्तर
(c) अक्षांश
(d) इनमें कोई नहीं [ b ]

Q 26. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) बेल्ट
(b) गोरे
(c) काले
(d) समय पेटी [ b ]

Q 27. एक देशान्तर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है?
(a) 4 मिनट
(b) 1 घण्टा
(c) 15 मिनट
(d) 12 घण्टा [ a ]

Download GK PDF

Q 28. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है, है—
(a) भूमध्य रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) हिंज रेखा [ a ]

 

akshansh aur deshantar se sambandhit prashn uttar | अक्षांश एवं देशांतर के प्रश्न

 

Q 29. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किये जाते हैं—
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) 10 ° उत्तरी अक्षांश पर
(c) 20 ° उत्तरी अक्षांश पर
(d) 25 ° उत्तरी अक्षांश पर [ a ]

Q 30. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) देशान्तर रेखाओं की कुल संख्या 180 है
(b) किसी भी स्थान की ग्रीनविच रेखा से कोणीय दूरी को उस स्थान का देशान्तर कहा जाता है।
(c) देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी विषुवत रेखा पर अधिकतम एवं ध्रुवों पर शून्य होती है
(d) विषुवत रेखा पर देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी 111.3 किमी. होती है [ a ]

Q 31. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी में आंशिक रूप से वृद्धि होती हैं।
(b) किसी भी स्थान की प्रधान याम्योत्तर से कोणीय दूरी को उस स्थान का अक्षांश कहा जाता है
(c) विषवत रेखा एक बृहत् वृत्त है
(d) सभी देशान्तर रेखाएँ वृहत् वृत्त है [ b ]

Q 32. दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है—
(a) 111 मील
(b) 121 मील
(c) 111 किमी.
(d) 121 किमी. [ c ]

Q 33. 1° देशान्तर की सर्वाधिक दूरी कहाँ पर होगी?
(a) कर्क रेखा पर
(b) मकर रेखा पर
(c) विषुवत रेखा पर
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 34. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है?
(a) 66
(b) 90
(c) 179
(d) 360 [ c ]

Q 35. मानचित्र व ग्लोब पर पायी जानेवाली प्रतिच्छेद रेखाओं को क्या कहते हैं?
(a) अक्षांश
(b) देशांतर
(c) भौगोलिक रेखाजाल
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(IB 2015)

Q 36. 49 °N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता है?
(a) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया
(b) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम
(c) मिस्र और सूडान
(d) अमेरिका और कनाडा [ d ]
(SSC 2015)

Q 37. दक्षिण अमेरिका के निम्न में से किस देश से होकर मकर रेखा नहीं गुजरती है?
(a) चिली
(b) बोलीविया
(c) पराग्वे
(d) ब्राजील [ b ]
(CDS 2019)

Download GK PDF

Q 38. निम्नलिखित में से कौन-सा दीर्घतम अक्षांश है?
(a) 90 डिग्री अक्षांश
(b) 23.5 डिग्री अक्षांश
(c) 0.0 डिग्री अक्षांश
(d) 66.5 डिग्री अक्षांश [ c ]
(NDA 2021)

Q 39. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है?
(a) कोलम्बो
(b) जकार्ता
(c) मनीला
(d) सिंगापुर [ d ]
(IAS 2008)

 

अक्षांश एवं देशांतर रेखाओं से संबंधित प्रश्न | अक्षांश और देशांतर PDF Download

 

Q 40. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए—
1. ऑस्ट्रेलिया 2. नामीबिया
3. ब्राजील 4. चिली
उपरोक्त में से किन-किन से होकर मकर रेखा गुजरती है?
(a) केवल 1
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4 [ d ]
(IAS 2009)

Q 41. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है?
(a) कीनिया
(b) मेक्सिको
(c) इण्डोनेशिया
(d) ब्राजील [ b ]
(UPPCS 2012)

तो मेरे दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post अक्षांश एवं देशांतर के प्रश्न | अक्षांश एवं देशांतर रेखाओं से संबंधित प्रश्नअक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर | akshansh aur deshantar se sambandhit prashn uttar पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट latitude and longitude questions and answers pdf | अक्षांश एवं देशांतर रेखाओं से संबंधित प्रश्न | अक्षांश और देशांतर PDF Download पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट akshansh aur deshantar se sambandhit question | latitude and longitude questions in hindi | अक्षांश एवं देशांतर के प्रश्न उत्तर pdf से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें
और दोस्तों 10 हजार GK की प्रश्नोत्तरी की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *