1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न | 1857 ki kranti se sambandhit prashn

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न | 1857 ki kranti se sambandhit prashn
1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न | 1857 ki kranti se sambandhit prashn

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न | 1857 ki kranti se sambandhit prashn. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.

आज की इस post में हम बात करेंगे 1857 ki kranti se sambandhit question | revolt of 1857 question answer pdf के बारे में.
हम आज आपके लिए 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर pdf class 12 | 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर PDF | 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न pdf लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k वस्तुनिष्ठ GK ke Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न | 1857 ki kranti se sambandhit prashn

 

Q 1. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया?
(a) सैनिकों ने
(b) नामधारी सिखों ने
(c) अकाली सिखों ने
(d) निरंकारी सिखों ने [ b ]

Q 2. बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ?
(a) 10 अप्रैल, 1858
(b) 17 जून, 1858
(c) 9 मई, 1858
(d) 20 जून, 1858 [ c ]
( BPSC 2005 )

Q 3. किस प्रख्यात भारतीय इतिहासकार ने 1857 ई. की क्रांति को क्रांति नहीं माना है?
(a) ताराचंद
(b) एस. एन. सेन
(c) आर.सी. मजुमदार
(d) सावरकर
(e) इनमें कोई नहीं [ c ]
( CGPSC 2016 )

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

Q 4. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से संबंधित है?
(a) पब्लिक सर्विस आयोग
(b) पील आयोग
(c) हन्टर आयोग
(d) साइमन कमीशन [ b ]
( BPSC 2002 )

Q 5. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
(a) मीर तकी मीर
(b) जौक
(c) मिर्जा गालिब
(d) इकबाल [ c ]
( BPSC 2002 )

Q 6. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?
(a) मौलवी अहमदुल्ला शाह
(b) मौलवी इंदादुल्लाह
(c) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
(d) नवाब लियाकत अली [ a ]
( BPSC 2002 )

Q 7. जगदीशपुर के राजा थे—
(a) नाना साहब
(b) तांत्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) कुँवर सिंह [ d ]
( BPSC 1999 )

Download GK PDF

Q 8. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया?
(a) खान बहादुर खां
(b) कुँवर सिंह
(c) तांत्या टोपे
(d) रानी राम कुआंरि [ b ]
( UPSC 2005; BPSC 1998, 2008, 2017 )

Q 9. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
(a) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी
(b) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
(c) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(d) जमींदारों की असहभागिता [ b ]
( BPSC 1996 )

Q 10. निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक ”षडयंत्र” की संज्ञा दी?
(a) जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू. टेलर
(b) सर जॉन के.
(c) सर जॉन लॉरेन्स
(d) टी.आर. होम्स [ a ]
( BPSC 1995 )

यह भी पढ़ें

1. History GK Questions in Hindi PDF

2. ब्रिटिश सत्ता का विस्तार प्रश्न उत्तर

3. सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न

4. इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

5. मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी

Q 11. निम्नलिखित वर्गों में किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया?
1. खेतिहर मजदूर 2. साहूकार 3. कृषक 4. जमींदार
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 2 और 4 [ d ]
( BPSC 1995 )

Q 12. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेस्ली
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक [ a ]
( UPPCS 2005 )

Q 13. 1857 का विद्रोह कहां से प्रारंभ हुआ?
(a) दिल्ली
(b) झांसी
(c) मेरठ
(d) कानपुर [ c ]

 

स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न उत्तर | revolt of 1857 question answer pdf

 

Q 14. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था—
(a) चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरंभ करना
(b) डलहौजी का जब्ती का सिद्धांत
(c) ब्रिटिश सैनिकों एवं भारतीय सैनिकों के वेतन में भारी अंतर
(d) भारतीयों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास [ a ]

Q 15. वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर दिया?
(a) मंगल पाण्डे
(b) शिव राम
(c) हरदेव
(d) अब्दुल रहीम [ a ]

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

Q 16. मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई. में विद्रोह का सूत्रपात किया, संबंधित था—
(a) 34 वीं नेटिव इंफैंट्री से
(b) 22 वीं नेटिव इंफैंट्री से
(c) 19 वीं नेटिव इंफैंट्री से
(d) 38 वीं नेटिव इंफैंट्री से [ a ]

Q 17. बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) बनारस
(d) इलाहाबाद [ a ]
( SSC 2000, 2002 )

Download GK PDF

Q 18. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड लिटन [ c ]
( SSC 2000 ; UPSC 2005, 2006; UPPCS 2012 BPSC 2015 )

Q 19. वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया?
(a) कुँवर सिंह
(b) तांत्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) मंगल पाण्डे [ d ]
( SSC 1999 )

Q 20. 1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था?
(a) कुँवर सिंह
(b) तांत्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) नाना साहेब [ b ]
( RRB 2004, 2006 )

Q 21. 1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन-सा था?
(a) नाना साहब का नेतृत्व
(b) झांसी की रानी का नेतृत्व
(c) बहादुरशाह का सहयोग
(d) हिन्दू-मुस्लिम एकता [ d ]
( RRB 2006 )

Q 22. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था?
(a) मणिकर्णिका
(b) जयश्री
(c) पद्मा
(d) अहल्या [ a ]
( RRB 2003 )

Q 23. भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग ने—
(a) 1857 की क्रांति का विद्रोह किया
(b) 1857 की क्रांति का समर्थन किया
(c) 1857 की क्रांति में तटस्थ रहे
(d) देशी शासकों के विरुद्ध संघर्ष किया [ c ]
( UPSC 1998, RRB 2004 )

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

Q 24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. मंगल पाण्डे बैरकपुर (बंगाल) स्थित 34 वीं नेटिव इंफैंट्री का एक सिपाही था।
2. वह पहला भारतीय सिपाही था जिसने एनफील्ड राइफल, जिसमें चर्बी लगे कारतूस का प्रयोग होता था, का प्रयोग करने से इंकार किया।
3. मंगल पाण्डे ने 29 मार्च, 1857 को सार्जेन्ट मेजर ह्यूजसन की गोली मारकर तथा लेफ्टिनेंट बो (Baugh) की तलवार से हत्या कर दी।
4. विद्रोह के आरोप में मंगल पाण्डे को 8 अप्रैल, 1857 को फांसी की सजा दी गई।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/ कौन-से कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4 [ d ]

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न | 1857 ki kranti se sambandhit prashn
1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न | 1857 ki kranti se sambandhit prashn

Q 25. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
(a) बेंजामिन डिजरायली
(b) लायड जॉर्ज
(c) ग्लैडस्टोन
(d) लॉर्ड पामर्स्टन [ d ]

Q 26. गडकरी विद्रोह (1844) का केन्द्र था—
(a) विहारशरीफ
(b) कोल्हापुर
(c) सूरत
(d) सिलहट [ b ]
( UPPCS 1999 )

 

1857 के विद्रोह से संबंधित प्रश्नों | 1857 ki kranti se related question

 

Q 27. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
(a) खान बहादुर
(b) कुँवर सिंह
(c) मौलवी अहमदशाह
(d) विरजिस कादिर [ a ]
(UPPCS 1998)

Q 28. आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया?
(a) तात्या टोपे
(b) लक्ष्मीबाई
(c) बहादुरशाह ll जफर
(d) भगत सिंह [ d ]
( MPPSC 2000 )

Download GK PDF

Q 29. निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) राम प्रसाद विस्मिल
(c) शहादत खान
(d) माखनलाल चतुर्वेदी [ c ]
( MPPSC 2000 )

Q 30. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था—
(a) लॉर्ड डलहौजी की हड़प नीति
(b) अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह
(c) सैनिक असंतोष
(d) भारत का आर्थिक शोषण [ b ]
( RAS / R1S 1993 )

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

Q 31. 1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्या टोपे का मूल नाम क्या था?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) नाना साहेब
(c) बालाजी राव
(d) रामचन्द्र पाण्डुरंग [ d ]
( J & KPCS 2002; UPPCS 2011 )

Q 32. इन कथनों पर विचार कीजिए—
1. 1857 की क्रांति की शुरुआत एक सैन्य विद्रोह के रूप में हुई।
2. कालांतर में इसका स्वरूप बदलकर ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध एक जनव्यापी विद्रोह के रूप में हो गया, जिसे भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम कहा गया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न ही 1 और न ही 2 [ c ]

यह भी पढ़ें

1. यूरोपियों का आगमन से संबंधित प्रश्न pdf

2. विजयनगर साम्राज्य से संबंधित प्रश्न

3. महाराणा प्रताप से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. भक्ति और सूफी आंदोलन के प्रश्न

5. चोल वंश प्रश्न उत्तर

6. 1857 की क्रांति के कारण और परिणाम

Q 33. किस इतिहासकार ने लिखा ”तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम, न ही राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था’?
(a) आर.सी. मजुमदार
(b) एस. एन. सेन
(c) वी.डी. सावरकर
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 34. मेरठ में विद्रोह आरंभ हुआ—
(a) 10 मई, 1857 को
(b) 11 मई, 1857 को
(c) 4 जून, 1857 को
(d) 3 जुलाई, 1857 को [ a ]

Q 35.1857 के समसामयिक समकालिक इतिहासकार हैं—
1. मुंशी जीवनलाल 2. दुर्गादास बंद्योपाध्याय
3. सैयद अहमद खां 4. मुइनुद्दीन
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4 [ d ]

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

Q 36. वर्ष 1857 के विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा जिसे अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाकर मार दिया गया?
(a) नाना साहेब
(b) कुँवर सिंह
(c) खान बहादुर खां
(d) तांत्या टोपे [ d ]
( UPSC 2006 )

Q 37. निम्न में से कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था?
(a) झांसी
(b) चित्तौड़
(c) जगदीशपुर
(d) लखनऊ [ b ]
( UPSC 2005 )

Download GK PDF

Q 38. कथन (A) : प्रारंभिक राष्ट्रीय आंदोलन की अधारभूत कमजोरी उसका सीमित सामाजिक आधार था ।
कारण (R) : यह इसमें सम्मिलित होनेवाले सामाजिक समूहों के संकीर्ण हितों के लिए लड़ता था।
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही है किन्तु R. A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है.
(d) A गलत है, किन्तु R सही है [ c ]
(UPSC 2000 )

Q 39. इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए। ” निम्नलिखित में से कौन-सी एक घटना से एचिसन के इस कथन का संबंध है?
(a) 1857 का विप्लव
(b) चम्पारण सत्याग्रह, 1917
(c) खिलाफत और असहयोग आन्दोलन, 1919-22
(d) 1942 की अगस्त क्रांति” [ a ]
( UPSC 2000 )

 

1857 ki kranti se sambandhit question | 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर 2023

 

Q 40. मेरठ के विद्रोही सैनिकों ने किस तारीख को दिल्ली पहुँचकर दिल्ली पर अधिकार कर लिया और मुगल सम्राट् बहादुरशाह II को भारत का सम्राट् घोषित कर दिया?
(a) 11 मई, 1857
(b) 12 मई, 1857
(c) 13 मई, 1857
(d) 14 मई, 1857 [ b ]

Q 41. 1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में विद्रोह का सैन्य नेतृत्व किसने किया?
(a) बख्त खाँ
(b) लियाकत अली
(c) बहादुरशाह II ‘ जफर
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 42. बिहार के जगदीशपुर में विद्रोह के दमन का श्रेय किस ब्रिटिश अधिकारी को है?
(a) हडसन
(b) हैवलाक
(c) ह्यूरोज
(d) टेलर व विसेंट आयर [ d ]

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

Q 43. 1857 के विद्रोह के क्रम में दिल्ली विद्रोह के दमन करने में किस ब्रिटिश सैन्य अधिकारी की मृत्यु हो गई?
(a) निकल्सन
(b) हडसन
(c) हैवलाक
(d) कर्नल नील [ a ]

Q 44. किसी स्थान पर हुए विद्रोह के दमन के दौरान ब्रिटिश सैन्य अधिकारी हैवलाक की मौत हो गई?
(a) दिल्ली
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) झांसी [ c ]

Q 45. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज (British crown) के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
(a) 1 नवम्बर, 1858
(b) 31 नवम्बर, 1857
(c) 6 जनवरी, 1858
(d) 17 नवम्बर, 1859 [ a ]
( BPSC 2008 )

Q 46. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रांतों से चयन किया—
(a) उत्तर प्रदेश एवं बिहार के ब्राह्मण
(b) पूर्व से बंगाली एवं उड़िया
(c) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रांत से
(d) मद्रास प्रेसिडेंसी एवं मराठा [ c ]
( BPSC 2008 )

Q 47. निम्नलिखित में से किन ब्रिटिश अधिकारियों ने लखनऊ में अपना जीवन खोया था?
1. जनरल जॉन निकलसन 2. जनरल नील
3. मेजर जनरल हैवलॉक 4. सर हेनरी लारेंस
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) इनमें सभी [ c ]
( UPPCS 2008 )

Download GK PDF

Q 48. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को ”स्वतंत्रता की पहली लड़ाई” कहा था—
(a) आर. सी मजुमदार
(b) एस. एन. सेन
(c) वी. डी. सावरकर
(d) अशोक मेहता
( MPPSC 2009 ) [ c ]

Q 49. 1857 के विद्रोह के विषय मे निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) इस विद्रोह का हर जगह शिक्षित अभिजन भारतीय द्वारा पूरे हृदय से समर्थन किया गया
(b) विद्रोह में भाग लेने वाले विविध तत्व उनकी ब्रिटिश शासन के के लिए घृणा के द्वारा एकजुट हुए
(c) विद्रोह में हिन्दू-मुस्लिम एकता की भूमिका को ब्रिटिश अधिकारियों समेत अनेक द्वारा माना गया
(d) विद्रोह दक्षिण भारत में नहीं फैला [ a ]
( CDS 2010 )

1857 ki kranti se sambandhit question answer | 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न pdf

 

Q 50. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार था—
(a) आर. सी. मजुमदार
(b) ताराचंद
(c) वी. डी. सावरकर
(d) एस. एन. सेन [ d ]
( UPSC 2010 )

Q 51. मंगल पाण्डे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं?
(a) बैरकपुर
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
( UPPSC 2010 )

1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

Q 52. निम्नलिखित में से कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था?
(a) नाना साहब
(b) मौलवी लियाकत अली
(c) तांत्या टोपे
(d) अजीमुल्ला [ b ]
( UPPCS 2015 )

उम्मीद करता हूं हमारी यह post 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर PDF | 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न pdf | 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न | 1857 ki kranti se sambandhit prashn | 1857 ki kranti se sambandhit question पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post 1857 ki kranti se sambandhit question answer | 1857 ki kranti se related question | 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर MCQ | 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर 2023 पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
और comment करके बताएं कि आपके यह post revolt of 1857 questions and answers pdf in hindi | 1857 के विद्रोह से संबंधित प्रश्नों कैसी लगी.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *