history Question answer in hindi | नरमपंथी / उदारवादी चरण से संबंधित प्रश्न

history gk question answer in hindi | नरमपंथी / उदारवादी चरण से संबंधित प्रश्न
history gk question answer in hindi | नरमपंथी / उदारवादी चरण से संबंधित प्रश्न

history gk question answer in hindi | नरमपंथी / उदारवादी चरण से संबंधित प्रश्न. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.

आज की इस post में हम बात करेंगे history gk questions with answers in hindi | इतिहास के प्रश्न उत्तर PDF के बारे में.
हम आप आज आपके लिए नरमपंथी / उदारवादी चरण से संबंधित प्रश्न उत्तर | उदारवादी नेताओं से संबंधित प्रश्न उत्तर | नरमपंथी नेताओं से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

history gk question answer in hindi | नरमपंथी / उदारवादी चरण से संबंधित प्रश्न

Q 1. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड कर्जन                                  [ c ]
( SSC 2002; UPPCS 2012 NDA 2013 )

Q 2. भारतीय विश्वविद्यालय अधियिनम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड हार्डिंग                                [ b ]
( SSC 1999 )

history gk question answer in hindi

Q 3. भारतीय सिविल सेवा (ICS) में चुने गए पहले भारतीय का नाम था—
(a) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
(b) सरोजनी नायडू
(c) लाला लाजपत राय
(d) सी. आर. दास                              [ a ]
( SSC 1999 )

Q 4. इंडियन नेशनल कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(a) वोमेश चन्द्र बनर्जी
(b) माइकल ह्यूम
(c) एलन ओक्टोवियन ह्यूम
(d) महात्मा गांधी                               [ c ]
( BPSC 2001; J & K PSC 2002; RRB 2004; JPSC 2012 )

Q 5. ”हरमिट ऑफ शिमला” किसे कहा जाता है?
(a) जॉर्ज यूल
(b) विलियम वेडरबर्न
(c) ए. ओ. ह्यूम
(d) रवीन्द्रनाथ टैगौर                            [ c ]
( RRB 2004 )

Q 6. वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ?
(a) एस. एन. बनर्जी
(b) जी. के. गोखले
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता विपर                  [ c ]
( RRB 2004, 2005, SSC 2003; JPSC 2013 )

Q 7. ”ए नेशन इन द मेकिंग” नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) दीनबंधु मित्रा
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(d) सुभाष चन्द्र बोस                            [ c ]
( NDA 2002 )

Download GK PDF

Q 8. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1885-1905 की अवधि को कहा जाता है—
(a) उदारवादी चरण
(b) उग्रवादी चरण
(c) गांधी युग
(d) इनमें से कोई नहीं                           [ a ]

Q 9. भारतीय इतिहास में वर्ष 1885 ई. प्रसिद्ध है—
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के कारण
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पतन के कारण
(c) प्लासी के युद्ध के कारण
(d) बक्सर के युद्ध के कारण                [ a ]

Q 10. आधुनिक भारतीय इतिहास में गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय क्यों प्रसिद्ध है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन यहीं हुआ था
(b) सुरेंन्द्रनाथ बनर्जी और दादाभाई नौरोजी इसके छात्र रहे थे
(c) ए. ओ. ह्यूम इसके प्राचार्य थे
(d) इनमें से कोई नहीं                           [ a ]

यह भी पढ़ें

1. 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

2. History GK Questions in Hindi PDF

3. सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न

4. इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

5. ब्रिटिश सत्ता का विस्तार प्रश्न उत्तर

Q 11. 1885-1905 के काल के भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में उदारवादी नेताओं का प्रभुत्व था। उनके आंदोलन का मुख्य ढंग क्या था?
(a) प्रतिगामी राष्ट्रवाद
(b) संवैधानिक आंदोलन
(c) सैद्धान्तिक प्रजातंत्रीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं                           [ b ]

Q 12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी?
(a) कलकत्ता
(b) बंबई
(c) अहमदाबाद
(d) इलाहाबाद                                  [ b ]
( BPSC 1998, 2001 )

Q 13. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको ”भारत का महान वृद्ध व्यक्ति” (Grand Old Man of India) कहा जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) मदन मोहन मालवीय                      [ c ]
( SSC 2002; RRB 2003, 2005 )

उदारवादि नेताओं से संबंधित इतिहास के प्रश्न उत्तर

Q 14. निम्न में से कौन नरमपंथियों में नहीं थे?
(a) जी.के. गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) आर.सी. दत्त
(d) डब्ल्यू.सी. बनर्जी                          [ b ]
( BPSC 1999 )

Q 15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक—
(a) असैनिक सेवक
(b) मिलिट्री कमांडर
(c) सामाजिक कार्यकर्ता
(d) विज्ञानी                                        [ a ]
( BPSC 1999 )

Q 16. अधिकतर नरमपंथी नेता थे—
(a) ग्रामीण क्षेत्रों से
(b) शहरी क्षेत्रों से
(c) दोनों ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से
(d) पंजाब से                                     [ b ]
(BPSC 1999)

history gk question answer in hindi

Q 17. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?
(a) लॉर्ड हार्डिग
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड मिण्टो                                  [ b ]
( BTSC 1998 )

Download GK PDF

Q 18. निम्नलिखित को उनके संगठन के आधार पर क्रमवार सजाइए—
1. बाम्बे एसोसिएशन 2. मद्रास महाजन सभा
3. इंडियन एसोसिएशन 4. इंडियन लीग
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 1, 4, 3, 2                                 [ c ]
( UPSC 2003 )

Q 19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था—
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) रफी अहमद किदवई
(c) एम.ए. अंसारी
(d) बदरुद्दीन तैयबजी                           [ d ]
( UPPCS 2005 )

Q 20. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव जिस प्रथम भारतीय ने लड़ा था, वह थे—
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) डब्ल्यू. सी. बनर्जी                         [ a ]
( UPPCS 2004 Utt. PSC 2005 )

Q 21. किसने कहा था : कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा जब तक मैं भारत में हूं, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है—
(a) लॉर्ड हैमिल्टन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड मिण्टो                                [ b ]
( UPSC 1998, 2002 NDA 2010: BPSC 2017 )

history question answer in hindi

Q 22. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दिनशा वाचा                               [ c ]
( UPPCS 1999 )

Q 23. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं थे—
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) जी. सुब्रमण्यम अय्यर
(c) जस्टिस राणाडे
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी                            [ d ]
( UPPCS 1997 )

history gk question answer in hindi | नरमपंथी / उदारवादी चरण से संबंधित प्रश्न
history gk question answer in hindi | नरमपंथी / उदारवादी चरण से संबंधित प्रश्न

Q 24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) ए. ओ. ह्यूम
(b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) इनमें से कोई नहीं                           [ b ]
( UPPCS 2015 )

Q 25. भारत के पहले लोक संघ ”लैंड होल्डर्स सोसाइटी” की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1838 ई.
(b) 1835 ई.
(c) 1836 ई.
(d) 1837 ई.                                   [ D ]

Q 26. लैंड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना किसके कल्याण के लिए की गयी थी?
(a) जमींदार
(b) किसान
(c) शिल्पकार
(d) उपर्युक्त सभी                               [ a ]

नरम पंथी नेताओं से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 27. दादाभाई नौरोजी ने 1866 ई. में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की?
(a) लंदन
(b) ग्लासगो
(c) अबरदीन
(d) बंबई                                          [ a ]

Q 28. 1870 ई. में पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना किसने की थी?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) महादेव गोविंद राणाडे
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) उपर्युक्त सभी                                [ b ]

Download GK PDF

Q 29. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कलकत्ता में हुआ।
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन दादाभाई नौरोजी की अध्यक्षता में हुआ।
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग, दोनों ने लखनऊ में 1916 में अधिवेशन किया तथा लखनऊ समझौता संपन्न हुआ।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3                                    [ c ]
( UPSC 2004 )

Q 30. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लगभग आखिरी समय पर पूना से बंबई स्थानांतरित किया गया, क्योंकि—
(a) बंबई प्रेसीडेंसी संघ के नेतागण कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन के पूना में संपन्न होने के विरोधी थे 26
(b) बंबई के गवर्नर कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष बनने के लिए ए. ओ. ह्यूम के सुझाव से सहमत थे
(c) प्रेसीडेंसी की राजधानी होने के कारण बंबई अधिवेशन में अधिक ध्यान 27 आकर्षित करने में सहायक होता
(d) पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजक कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का स्थान पूना से बंबई बदलने पर विवश हुए थे               [ d ]
( CDS 2004 )

history question answer in hindi

Q 31. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
दादा भाई नौरोजी—
1. तीन बार राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए।
2. ‘ पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया’ (Poverty and Un-British
Rule in India) नामक पुस्तक की रचना की।
3. ‘ नेशनल सोशल कांफ्रेंस की स्थापना की।
इन कथनों में से कौन-सा/ से कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3                                    [ b ]
( NDA 2003 )

Q 32. 19 वीं सदी के अंतिम चतुर्थांश में वह कौन-सा तत्व था जिसने भारत में एक समान राष्ट्रीय दृष्टिकोण के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी?
(a) देश का प्रशासनिक एवं आर्थिक एकीकरण
(b) पाश्चात्य विचार एवं शिक्षा
(c) प्रेस एवं साहित्य की भूमिका एवं भारतीय अतीत का पुनर्जन्वेषण
(d) उपर्युक्त सभी                             [ d ]

Q 33. 1885 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के पीछे कुछ तात्कालिक कारण थे। निम्नलिखित में से कौन-सा कारण उसमें शामिल नहीं था?
(a) 1878 का शस्त्र अधिनियम और भारतीय भाषा प्रेस अधिनियम
(b) 1870-80 का द्वितीय आंग्ल-अफगान युद्ध
(c) 1877 ई. में दिल्ली में आयोजित शाही दरबार, जब संपूर्ण भारत अकाल
के चपेट में था
(d) 1883 ई. का इल्बर्ट विधेयक विवाद  [ b ]

Q 34. किस ब्रिटिश वायसराय ने 1880 के दशक के प्रारंभ में विदेशी शासन के विरुद्ध भारतीय असंतोष को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी?
(a) रिपन
(b) लिटन
(c) डफरिन
(d) नार्थब्रुक                                     [ b ]

यह भी पढ़ें

1. मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी

2. विजयनगर साम्राज्य से संबंधित प्रश्न

3. यूरोपियों का आगमन से संबंधित प्रश्न pdf

4. चोल वंश प्रश्न उत्तर

5. भक्ति और सूफी आंदोलन के प्रश्न

Q 35. लिटन द्वारा प्रस्तावित वैधानिक जनपद सेवा (Statutory Civil Services), जिसके तहत परीक्षा की आयु 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष कर दी गयी थी, कब लागू हुआ था?
(a) 1875 ई.
(b) 1878 ई.
(c) 1880 ई.
(d) 1882 ई.                                  [ b ]

Q 36. इलबर्ट बिल विवाद किस वायसराय के कार्यकाल में उभरा था?
(a) रिपन
(b) लिटन
(c) डफरिन
(d) नार्थब्रुक                                     [ a ]

Q 37. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) ए. ओ. ह्यूम
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी                           [ d ]
( BPSC 2002 )

Download GK PDF

Q 38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की?
(a) गणेश अगरकर
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता                          [ c ]
( BPSC 2002 )

Q 39. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में निम्न में से किसको नरमदलीय नेता के तौर पर नहीं जाना जाता था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) एम.जी. राणाडे
(d) गोपाल कृष्ण गोखले                      [ a ]
( BPSC 2002 )

भारतीय इतिहास से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

 

Q 40. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई वर्ष—
(a) 1865 में
(b) 1867 में
(c) 1885 में
(d) 1887 में                                    [ c ]
( BPSC 1999 )

Q 41. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की बैठक में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था?
(a) 72
(b) 86
(c) 93
(d) 101                                        [ a ]
( BPSC 2008 )

history question answer in hindi

Q 42. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता दो बार की?
(a) जॉर्ज यूले
(b) वेडरबर्न
(c) कादंबिनी गांगुली
(d) इनमें से कोई नहीं                           [ b ]

Q 43. किसने कहा : “ब्रिटिश शासन एक स्थायी, बढ़ता हुआ तथा लगातार बढ़ता हुआ विदेशी आक्रमण है जो धीरे-धीरे ही सही मगर पूरी तरह देश को नष्ट कर रहा है” ?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(d) ओ. ह्यूम                                     [ a ]

Q 44. निम्नलिखित में किसने एक सार्वजनिक भाषण में राष्ट्रीय कांग्रेस पर हमला किया तथा उसे “जनता के एक बहुत सुक्ष्म भाग” का प्रतिनिधि बताकर उसकी हंसी उड़ाई?
(a) डफरिन
(b) कर्जन
(c) नार्थब्रुक
(d) लिटन                                        [ a ]

Q 45. किसने कहा : “मुझे खुशी है कि कांग्रेस बराबर नीचे की ओर जा रही हैं क्योंकि यहां राजद्रोही संस्था है और इसके नेता संदिग्ध चरित्र के लोग हैं” ?
(a) डफरिन
(b) एल्गिन II
(c) लैंसडाउन
(d) कर्जन                                       [ b ]

Q 46. निम्नलिखित में से कौन-कौन कांग्रेस के विरोधी थे?
1. सैयद अहमद खा 2. बनारस के राजा शिव प्रसाद
3. हैदराबाद के नवाब 4. दिनशा मानकजी पेटिट
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4                           [ d ]

Q 47. उदारवादियों की कार्यपद्धति के साधन थे—
(a) प्रार्थना, याचना व विरोध
(b) हिंसा
(c) जन आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं                           [ a ]

Download GK PDF

Q 48. उदारवादियों की कार्यपद्धति को किसने “भिखमंगी राजनीति” (Political Mendicancy) की संज्ञा दी?
(a) उग्रवादियों ने
(b) वामपंथियों ने
(c) गांधीवादियों ने
(d) इनमें से कोई नहीं                           [ a ]

Q 49. ब्रिटिश  साम्राज्य के अंतर्गत  स्वशासन की मांग सबसे पहले किसने और कब की?
(a) दादाभाई नौरोजी ने 1904 ई. में
(b) गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 ई. में
(c) दादाभाई नौरोजी ने 1906 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं                          [ a ]

history question answer in hindi

Q 50. उग्रवादियों का सबसे प्रमुख योगदान था—
(a) ब्रिटिश शोषण नीति की ओर जनता का ध्यान की खींचना
(b) जन आंदोलन
(c) हिंसक कार्यपद्धति
(d) इनमें से कोई नहीं                         [ a ]

Q 51. निम्नलिखित में से किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्यवस्थित आलोचना ”न्यू लैंप्स फॉर ओल्ड” शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की?
(a) अरविंद घोष
(b) आर.सी. दत्त
(c) वीर राघवाचार्य
(d) सैयद अहमद खान                         [ a ]
( UPSC 2008 )

Q 52. गोपाल कृष्ण गोखले ने किस वर्ष में भारत सेवक मण्डल की स्थापना की?
(a) 1902
(b) 1903
(c) 1904
(d) 1905                                        [ d ]
( UPPCS 2017 )

नरमपंथी और उदारवादी नेताओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

 

Q 53. भारत में लॉर्ड कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) एनी बेसेंट                                    [ a ]
( UPPCS 2012 )

Q 54. “राजा जनता के लिए बने हैं, जनता राजा के लिए नहीं बनी है।” राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने यह वक्तव्य दिया था?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(b) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(c) दादाभाई नौरोजी ने
(d) आर.सी. दत्त ने                           [ c ]
( UPPCS 2015 )

Q 55. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन होने के तुरन्त बाद ब्रिटिश, राष्ट्रवादियों के प्रति संशयालु हो गए। निम्नलिखित में से किसने कहा कि कांग्रेस केवल विशिष्ट वर्ग – ”सूक्ष्म अल्पसंख्या” का ही प्रतिनिधित्व करती है?
(a) लॉर्ड नेपियर
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड लिटन                                  [ b ]
( NDA 2015 )

history question answer in hindi

Q 56. इनमें से किसने यह लिखा कि कांग्रेस का जन्म एक षड्यंत्र के तहत हुआ जिसका उद्देश्य था भारत में एक लोकप्रिय जनउभार को पहले से रोकना और पूँजीवादी नेता इसमें शामिल थे?
(a) आर. पी. दत्त
(b) आर. सी. दत्त
(c) जे. पी. नारायण
(d) बी. जी. तिलक                             [ a ]
( NET/ JRF 2019 )

उम्मीद करता हूं हमारी यह post history gk questions in hindi pdf download | उदारवादी और नरमपंथी समुदाय से संबंधित प्रश्न| भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF | History GK Questions in Hindi PDF पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post इतिहास के प्रश्न उत्तर PDF | प्राचीन भारत का इतिहास 1000 प्रश्न उत्तर PDF Download | उदारवादी और नरमपंथी नेताओं से संबंधित प्रश्न पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
और comment करके बताएं कि आपको यह post history question answer in hindi PDF कैसी लगी.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *