चोल वंश प्रश्न उत्तर | chola dynasty questions in hindi

 

चोल वंश प्रश्न उत्तर | chola dynasty questions in hindi
चोल वंश प्रश्न उत्तर | chola dynasty questions in hindi

चोल वंश प्रश्न उत्तर | chola dynasty questions in hindi. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे चोल साम्राज्य pdf | चोल साम्राज्य से संबंधित प्रश्न | chola samrajya question answer in hindi के बारे में.
हम आज आपके लिए भारतीय इतिहास से संबंधित एक और नई post chol vansh prashn uttar in hindi | chol vansh prashn | चोल वंश का अंत किसने किया लेकर आए हैं
दोस्तों हमने आपके लिए 10k Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

चोल वंश प्रश्न उत्तर | chola dynasty questions in hindi

 

Q 1. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया?
( A ) जैन धर्म
( B ) बौद्ध धर्म
( C ) शैव धर्म
( D ) वैष्णव धर्म [ C ]
( SSC 1999 )

Q 2. प्रथम भारतीय शासक कौन था, जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की?
( A ) राजराजा l
( B ) राजेन्द्र l
( C ) राजाधिराज
( D ) कुलोत्तुंग l [ A ]
( SSC 1999, UPPCS 1991, J&K PSC 2002 )

Q 3. रविकीर्ति द्वारा निर्मित जिनेन्द्र मंदिर / मेगुती मंदिर, ऐहोल का संबंध है—
( A ) शैव धर्म से
( B ) वैष्णव धर्म से
( C ) जैन धर्म से
( D ) बौद्ध धर्म से [ C ]

Q 4. ऐहोल का लाढ़ खां मंदिर किस देवता को समर्पित है?
( A ) शिव
( B ) विष्णु
( C ) सूर्य
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]

Q 5. पापनाथ का मंदिर, पत्तडकल्ल का निर्माण किस वंश के शासक ने किया?
( A ) वातापी के चालुक्य
( B ) राष्ट्रकूट
( C ) चोल
( D ) पल्लव [ A ]

Q 6. ”मत्तविलास प्रहसन” नाटक का रचयिता था—
( A ) महेन्द्रवर्मन l
( B ) महेन्द्रवर्मन ll
( C ) नरसिंहवर्मन l ”माग्मल”
( D ) नरसिंहवर्मन II “राजसिंह” [ A ]

Q 7. “विचित्र चित्त”, ”मत्त विलास” आदि उपाधि धारण करनेवाला पल्लव शासक था—
( A ) महेन्द्रवर्मन।
( B ) महेन्द्रवर्मन ॥
( C ) नंदिवर्मन
( D ) अपराजित [ B ]Download GK PDF   

Q 8. मंदिर स्थापत्य कला की द्रविड़ शैली का आरंभ किस राजवंश के समय में हुआ?
( A ) पल्लव
( B ) चोल
( C ) राष्ट्रकूट
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

Q 9. माम्मलपुरम किसका समानार्थी है?
( A ) महाबलिपुरम
( B ) उज्जयिनी
( C ) मदुरै
( D ) कल्याणी [ A ]

Q 10. निम्नलिखित में से किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी?
( A ) चोल
( B ) पांड्य
( C ) चेर
( D ) पल्लव [ A ]
( RRB 2005 / UPPCS 1993, 2004, RAS/ RTS 1992 )

यह भी पढ़ें 

1. मगध साम्राज्य से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

2. मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. मौर्य काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. गुप्त काल पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF

 

 

Q 11. भगवान् नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमें भरतनाट्यम शिल्प कला है ……. में स्थित है—
( A ) तिरुवण्णमलै
( B ) मदुरै
( C ) चिदंबरम
( D ) तंजौर [ C ]
( RRB 2005 )

Q 12. राष्ट्रकूटों को किसके द्वारा उखाड़ फेंका गया था?
( A ) जयसिंह
( B ) पुलकेशिन ॥
( C ) विक्रमादित्य VI
( D ) तैलप ll [ D ]
( RRB 2005 )

Q 13. प्रशासन के क्षेत्र में चोल राजवंश का मुख्य योगदान है—
( A ) सुनियोजित राजस्व प्रशासन में
( B ) सुनियोजित राजस्व प्रणाली में
( C ) सुसंगठित केन्द्रीय सरकार में
( D ) सुसंगठित स्थानीय स्वशासन में [ D ]
( RRB 2005 )

Q 14. एलोरा का 34 गुफाओं का मंदिर …..एवं ……… के बीच बनाया गया।
( A ) 500 ई० , 700 ई०
( B ) 300 ई० , 500 ई०
( C ) 700 ई० , 800 ई०
( D ) 250 ई० , 450 ई० [ C ]
( RRB 2004 )

चोल साम्राज्य से संबंधित प्रश्न | chola samrajya question answer in hindi

Q 15. किस चालुक्य शासक ने थानेश्वर व कनौज के महान शासक हर्षवर्धन को नर्मदा के तट पर परास्त किया और उसे दक्षिण बढ़ने से रोका—
( A ) पुलकेशिन l
( B ) पुलकेशिन ll
( C ) विक्रमादित्य ll
( D ) विक्रमादित्य ll [ B ]
( SSC 2003 )

Q 16. चालुक्यों और पल्लवों के बीच लम्बे समय तक चलनेवाले संघर्ष का आरंभ किसने किया?
( A ) पुलकेशिन ॥
( B ) महेन्द्रवर्मन।
( C ) नरसिंहवर्मन 1
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

Q 17. चालुक्य-पल्लव संघर्ष के दौरान किसने पुलकेशिन II की हत्या कर वातापी पर कब्जा पर लिया तथा “वातापीकोण्डा” (वातापी का विजेता) की उपाधि धारण की?
( A ) महेन्द्रवर्मन।
( B ) नरसिंहवर्मन।’ माम्मल
( C ) महेन्द्रवर्मन II
( D ) नरसिंहवर्मन ।। राजसिंह [ B ]
( NDA 2003 )

Download GK PDF

Q 18. किस चालुक्य शासक ने चेर, चोल व पांड्य को हराया, जिस कारण उसे ”तीनों समुद्रों (बंगाल की खाड़ी, हिन्द महासागर व अरब सागर) का स्वामी” भी कहा गया?
( A ) पुलकेशिन l
( B ) पुलकेशिन ll
( C ) विक्रमादित्य l
( D ) विक्रमादित्य ll [ C ]

Q 19. श्रीलंका पर विजय प्राप्त करनेवाला चोल वंश का सबसे प्रतापी राजा था—
( A ) राजराजा।
( B ) राजेन्द्र I
( C ) राजेन्द्र ॥
( D ) विक्रम चोल [ B ]
(SSC 2002, RRB 2005 ; UPSC 2001 )

Q 20. पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण कराया था—
( A ) कदम्य ने
( B ) राष्ट्रकूट ने
( C ) चोल ने
( D ) चेर ने [ B ]
( SSC 1999, 2002, 2003 UPPCS 2001 )

Q 21. निम्नलिखित में किसने तंजौर में वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण कराया था?
( A ) आदित्य l ने
( B ) राजराजा l ने
( C ) राजेन्द्र ने
( D ) कारिकाल l ने [ B ]
( SSC 2002, RRB 2005 )

यह भी पढ़ें

1. पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न

2. राजभाषा से संबंधित प्रश्न

3. आपातकाल से संबंधित प्रश्न

4. संविधान संशोधन से संबंधित प्रश्न

5. निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रश्न

Q 22. चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक था—

(a) जयसिंह ॥
(b) विक्रमादित्य
(c) सोमेश्वर ।।
(d) पुलकेशिन [ D ]
( SSC 2002 ; UPPCS 1991 )

Q 23. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी था?
( A ) सांची
( B ) तंजौर
( C ) मदुरै
( D ) त्रिचिरापल्ली [ B ]
( SSC 2002 )

Q 24. पांड्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
( A ) कांची
( B ) मदुरै
( C ) कावेरीपङ्गनम
( D) तिरुची [ B ]
( SSC 2001, J&K PSC2002 )

चोल वंश प्रश्न उत्तर | chola dynasty questions in hindi
चोल वंश प्रश्न उत्तर | chola dynasty questions in hindi

Q 25. राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
( A ) दन्तिदुर्ग
( B ) अमोघवर्ष
( C ) गोविन्द III
( D ) इन्द्र II [ A ]
( SSC 2001, UPSC 2006 )

Q 26. निम्न राजवंशों में से किसने श्रीलंका एवं दक्षिण-पूर्व एशिया को जीता?
( A ) पांड्य
( B ) चालुक्य
( C ) चोल
( D ) राष्ट्रकूट [ C ]
( SSC 2001 )

Q 27. विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किसने किया था?
( A ) चालुक्य
( B ) पल्लव
( C ) वाकाटक
( D ) सातवाहन [ A ]
( SSC 2000 )

Download GK PDF   

Q 28. पल्लवों के एकाश्मीय रथ मिलने का स्थान है—
( A ) कांचीपुरम
( B ) पुरी
( C ) महाबलिपुरम
( D ) आगरा [ C ]
( SSC 1999 ; UPPCS 1994 )

चोल साम्राज्य pdf | chola samrajya question answer

Q 29. होयसल की राजधानी का नाम क्या है?
( A ) वारंगल
( B ) देवगिरि
( C ) द्वारसमुद्र
( D ) कृष्णागिरि [ C ]
( SSC 1999 ; RRB 2005 )

Q 30. महाबलिपुरम, जो एक मुख्य नगर है, वह कला में किन शासकों की रुचि को दर्शाता है?
( A ) पल्लवों की
( B ) चेरों की
( C ) पाण्ड्यों की
( D ) चालुक्यों की [ A ]
( SSC 1999, 2002 ; RRB 2004 )

Q 31. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी?
( A ) द्वारसमुद्र
( B ) वारागल
( C ) कल्याणी
( D ) देवगिरि [ D ]
( SSC 1999 )

Q 32. तीन मुखवाली ब्रह्मा, विष्णु व महेश की मूर्ति, जो त्रिमूर्ति के नाम से जानी जाती है, गुफा में है—
( A ) कल्या
( B ) एलोरा
( C ) एलीफैण्टा
( D ) अजन्ता [ C ]
( RRB 2004 )

Q 33. ह्वेनत्सांग के कांची प्रवास के समय पल्लव शासक था—
( A ) महेन्द्रवर्मन l
( B ) महेन्द्रवर्मन ll
( C ) नरसिंहवर्मन l ”माम्मल”
( D ) नरसिंहवर्मन ll ”राजसिंह” [ C ]

Q 34. आलवारों (वैष्णव संतों) एवं नायनारों / आडियारों (शैव संतों) द्वारा दक्षिण में भक्ति आंदोलन किस राजवंश के समय में आरंभ हुआ?
( A ) पल्लव
( B ) चालुक्य
( C ) चोल
( D ) विजयनगर [ A ]

Q 35. ”महाभारत” का ”भारत वेणवा” नाम से तमिल में किसने अनुवाद किया?
( A ) तोल्लकप्पियर
( B ) इलांगो आडिगल
( C ) सीतले शतनार
( D ) पेरुन्देवनार [ D ]

Q 36. माम्मलपुरम के मंडप मंदिरों एवं रथ मंदिरों (सप्त पगोडा) का निर्माण किसने कराया?
( A ) महेन्द्रवर्मन।
( B ) नरसिंहवर्मन। ‘ माम्मल’
( C ) नरसिंहवर्मन ॥ ‘ राजसिंह’
( D ) नंदिवर्मन अपराजित [ B ]

Q 37. किस मंदिर को ‘ राजसिंहेश्वर / राजसिद्धेश्वर ‘ मंदिर भी कहा जाता है?
( A ) कांची का कैलाशनाय मंदिर
( B ) कांची का मुक्तेश्वर मंदिर
( C ) कांची का मातंगेश्वर मंदिर
( D ) गुडिमल्लम का परशुरामेश्वर मंदिर [ A ]

Download GK PDF   

Q 38. राजेन्द्र चोल द्वारा किये गये बंगाल अभियान के समय बंगाल का शासक कौन था?
( A ) महिपाल – II
( B ) नयपाल
( C ) देवपाल
( D ) महिपाल – I [ D ]
( NDA 2003 )

Q 39. 8 वीं सदी के प्रारंभ में निम्नलिखित में से किसने जोरोऐस्ट्रियनों (पारसियों) को शरण दी जो पर्शिया (ईरान) से समुद्र द्वारा फरार होकर तटीय रास्ते से पश्चिमी भारत पहुंचे थे?
( A ) चालुक्यों ने
( B ) चोलों ने
( C ) होयसलों ने
( D ) राष्ट्रकूटों ने [ D ]
( CDS 2004 )

Q 40. वेंगी के चालुक्य राज्य का चोल साम्राज्य में विलय किसने किया?
( A ) राजराजा l
( B ) राजेन्द्र l
( C ) राजेन्द्र ll
( D ) राजेन्द्र lll (कुलोत्तुंग चोल) [ D ]

Q 41. ”चालुक्य विक्रम संवत्” का प्रचलन किसने किया?
( A ) तैलप ll
( B ) सोमेश्वर l
( C ) विक्रमादित्य VI
( D ) सोमेश्वर IV [ C ]

Q 42. ”विक्रमांकचरित” का रचयिता बिल्हण एवं मिताक्षरा के रचनाकार विज्ञानेश्वर के संरक्षक शासक थे—
( A ) तैलप ll
( B ) विक्रमादित्य VI
( C ) सोमेश्वर l
( D ) सोमेश्वर IV [ B ]

 

chola dynasty questions in hindi | चोल वंश का अंत किसने किया

 

Q 43. ”मिताक्षरा” की विषयवस्तु है—
( A ) आयुर्वेद
( B ) खगोल
( C ) काव्य शास्त्र
( D ) हिन्दू पारिवारिक विधि संहिता [ D ]

Q 44. पल्लवों की राजभाषा थी—
( A ) संस्कृत
( B ) तमिल
( C ) प्राकृत
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

Q 45. गोपुरम (मुख्य द्वार) के प्रारंभिक निर्माण का स्वरूप सर्वप्रथम किस मंदिर में मिलता है?
( A ) कांची का कैलाशनाय मंदिर
( B ) तंजौर का वृहदीश्वर मंदिर
( C ) गंगकोण्डचोलपुरम का मंदिर
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

Download GK PDF

Q 46. 12 वीं सदी के राष्ट्रकूट वंश के पाँच शिलालेख किस राज्य में मिले है?
( A ) तमिलनाडु
( B ) कर्नाटक
( C ) केरल
( D ) महाराष्ट [ B ]
( 43वीं BPSC 1999 )

Q 47. निम्नांकित राजवंशों में से किसके शासक अपने शासनकाल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे?
( A ) चालुक्य
( B ) चोल
( C ) कदम्ब
( D ) कल्चुरि [ B ]
( UPPCS 2003 )

Q 48. दक्षिणी भारत का “तक्कोलम का युद्ध” हुआ था—
( A ) चोर एवं चालुक्यों के मध्य
( B ) चोल एवं राष्ट्र कूटों के मध्य
( C ) चोल एवं होयसल के मध्य
( D ) चोल एवं पांडयों के मध्य [ B ]

Q 49. एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था—
( A ) पल्लवों ने
( B ) चोलों ने
( C ) राष्ट्रकूटों में
( D ) पालों ने [ C ]
( UPPCS 1999 )

Q 50. द्रविड़ शैली के मंदिरों में में “गोपुरम” से तात्पर्य है—
( A ) गर्भगृह से
( B ) दीवारों पर की गई चित्रकारी से
( C ) शिखर से
( D ) तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से [ D ]
( UPPCS 1998 )

Q 51. एलोरा में गुफाओं & शैलकृत मंदिरों का संबंध है केवल—
( A ) बौद्धों से
( B ) बौद्धों एवं जैनों से
( C ) हिन्दुओं एवं जैनों से
( D ) हिन्दुओं, बौद्धों एवं जैनों से [ D ]
( UPPCS 1998, NET/JRF 2015 )

यह भी पढ़ें 

1. Gk question answer in hindi 2023

2. GK Questions In Hindi

3. Top 100 Gk questions In Hindi

4. Hindi question answer

5. GK questions and answers in hindi

Q 52. निम्नलिखित में से चोल प्रशासन की विशेषता क्या थी?

( A ) साम्राज्य का मण्डल में विभाजन
( B ) ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता
( C ) राज्य में मंत्रियों को समस्त अधिकार
( D ) कर संग्रह प्रणाली का सस्ता एवं उचित होना [ B ]
( UPPCS 1995 )

Q 53. चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला हुआ था?
( A ) विजयनगर बोत्र
( B ) मालाबार क्षेत्र
( C ) दबकन का पटार
( D ) कोरोमण्डल तट, दक्कन के कुछ भाग
[ D ]
( UPPCS 1991 )

Q 54. चोल शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई—
( A ) पत्थर की प्रतिमाएँ
( B ) संगमरमर की प्रतिमाएँ
( C ) विष्णु भगवान की प्रस्तर प्रतिमाएँ
( D ) नटराज शिव की कांस्य प्रतिमाएँ [ D ]
( RAS / RTS 1994-95 )

Q 55. चोल युग प्रसिद्ध था निम्न के लिए—
( A ) धार्मिक विश्वास
( B ) ग्रामीण सभाएँ
( C ) राष्ट्रकूटों से युद्ध
( D ) लंका से व्यापार [ B ]
( RAS / RTS 1993 )

Q 56. किस राष्ट्रकूट शासक ने रामेश्वरम में विजय स्तंभ एवं देवालय की स्थापना की थी?
( A ) कृष्ण
( B ) कृष्ण ll
( C ) कृष्ण lll
( D ) इन्द्र l [ C ]
( J&K PCS 2002 )

 

chol vansh prashn | चोल वंश प्रश्न उत्तर pdf

 

Q 57. वेनिस यात्री मार्को पोलो (1288-1293) के पाण्ड्य राज्य के भ्रमण के समय वहां का शासक था—
( A ) माड़वर्मन कुलशेखर
( B ) जटावर्मन कुलशेखर
( C ) जटावर्मन सुंदर पांड्य
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

Q 58. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
( A ) गोविन्द – ll
( B ) कृष्ण – ll
( C ) कृष्ण – l
( D ) कृष्ण – ll [ C ]
( CGPSC 2015 )

Q 59. वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहा राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया ?
( A ) कुलोत्तुंग l
( B ) राजेंद्र
( C ) आदि राजेंद्र
( D ) राजाधिराज [ A ]

Q 60. किसने मान्यखेत/ मालखेद को राष्ट्रकूट राज्य की राजधानी बनायी?
( A ) धारावर्ष
( B ) अमोघवर्ष
( C ) कृष्ण l
( D ) गोविन्द l [ B ]

Download GK PDF

Q 61. किसने कन्नड़ काव्य-शास्त्र की प्राचीनतम कृति “कविराजमार्ग” की रचना की?
( A ) कृष्ण।
( B ) अमोघवर्ष
( C ) ध्रुव (धारावर्ष)
( D ) गोविन्द l [ B ]

Q 62. राष्ट्रकूट काल में “राष्ट्र” (प्रांत) का प्रधान कहलाता था—
( A ) राष्ट्रपति
( B ) राष्ट्रिक
( C ) रटिक
( D ) विषयपति [ A ]

चोल वंश प्रश्न उत्तर | chola dynasty questions in hindi
चोल वंश प्रश्न उत्तर | chola dynasty questions in hindi

Q 63. किस राजवंश का काल कन्नड़ साहित्य के उत्पत्ति का काल माना जाता है?
( A ) सातवाहन
( B ) राष्ट्रकूट
( C ) चोल
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]

Q 64. राष्ट्रकुल कालीन “कन्नड़ साहित्य के त्रिरत्न” में शामिल नहीं था—
( A ) पप
( B ) पोन्न
( C ) रन्न
( D ) सायण [ D ]

Q 65. राष्ट्रकूटकालीन स्थापत्य कला के नमूने मिलते हैं—
( A ) एलोरा
( B ) एलीफैण्टा
( C ) a और b दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]

Q 66. रावण की खाई, दशावतार, कैलाश गुफा मंदिर आदि मिलते हैं—
( A ) एलोरा में
( B ) एलीफैण्टा में
( C ) तंजौर में
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

Q 67. बंबई से 6 मील दूर धारापुरी / धारानगरी में स्थित गुफाएँ कौन है?
( A ) एलोरा
( B ) एलीफैण्टा
( C ) कन्हेरी
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]

Q 68. निम्न कथनों पर विचार कीजिए—
1. चोलों ने पांइय तथा चेर शासकों को पराजित कर प्रायद्वीपीय भारत पर प्रारंभिक मध्यकालीन समय में अपना प्रभुत्व स्थापित किया।
2. चोलों ने दक्षिण-पूर्वी एशिया के शैलेन्द्र साम्राज्य के विरुद्ध सैन्य चढ़ाई की तथा कुछ क्षेत्रों को जीता।
इन कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
( A ) केवल 1
( B ) केवल 2
( C ) दोनों 1 और 2
( D ) दोनों में से कोई नहीं [ C ]
( UPSC 2003 )

Download GK PDF

Q 69. होयसाल स्मारक पाए जाते हैं।
( A ) हंपी और हास्पेट में
( B ) हलेबिड और बेलूर में
( C ) मैसूर और बंगलूर में
( D ) श्रृंगेरी और धारवाड़ में [ B ]
( UPSC 2001)

 

chol vansh prashn | चोल वंश प्रश्न उत्तर

 

Q 70. चोलों द्वारा किसके साथ घनिष्ठ राजनीतिक तथा वैवाहिक संबंध स्थापित किया गया?
( A ) वेंगी के चालुक्य
( B ) कल्याणी के चालुक्य
( C ) बादामी के चालुक्य
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
( UPTCS 1996 )

Q 71. चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्रायः —
( A ) अष्टभुज है
( B ) षट्भुज है
( C ) चतुर्भुज है
( D ) द्विभुज है [ C ]
( UPSC 1995 )

Q 72. 9 वीं शताब्दी ईo में निम्नलिखित में से किसके द्वारा चोल साम्राज्य की नींव डाली गई?
( A ) राजराज चोल
( B ) परान्तक
( C ) कृष्ण – l
( D ) विजयालय [ D ]
( RAS/ RTS 2016 )

दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारी यह post चोल वंश प्रश्न उत्तर pdf | चोल वंश प्रश्न उत्तर | चोल साम्राज्य pdf | चोल साम्राज्य से संबंधित प्रश्न | chola dynasty questions in hindi संद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post chola samrajya question answer in hindi | chola samrajya question answer | chol vansh prashn uttar in hindi | chol vansh prashn पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *