आपातकाल से संबंधित प्रश्न pdf , आपातकाल से संबंधित प्रश्न. दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम प्रतिदिन GK से संबंधित प्रश्न उत्तर का article डालते हैं.
दोस्तों आज हम आपके लिए एक नया article aapatkal se sambandhit prashn , aapatkal se sambandhit question लेकर आया हूं.
इस article में हम बात करेंगे आपात उपबंध से संबंधित प्रश्न , आपातकाल से संबंधित प्रश्न उत्तर के बारे में.
यह Topic aapatkal se sambandhit question , आपात उपबंध से संबंधित प्रश्न उत्तर बहुत महत्वपूर्ण है और इस आपातकाल से संबंधित प्रश्न उत्तर , आपातकाल से संबंधित प्रश्न pdf , आपातकाल से संबंधित प्रश्न से पिछली परीक्षा में पूछे गए.
तो दोस्तों अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो आप इस Topic को जरूर कंठस्थ करें.
दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं हमने आपके लिए 10 हजार GK के Q&A की PDF तैयार की है. इस PDF में आपको मिलेंगे 10k GK के objective प्रश्न उत्तर. इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें.
आपातकाल से संबंधित प्रश्न | aapatkal se sambandhit question
Q 1. तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति ने किस आधार पर की?
(a) युद्ध
(b) बाह्य आक्रमण
(c) आन्तरिक अशान्ति
(d) सशस्त्र विद्रोह [ c ]
Q 2. प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) वी. वी. गिरि [ b ]
Q 3. द्वितीय राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति थे–
(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) वी. वी. गिरि
(d) फखरुद्दीन अली अहमद [ c ]
Q 4. 1975 में तीसरे राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किसने की?
(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) वी. वी. गिरि
(c) बी. डी. जत्ती
(d) फखरुद्दीन अली अहमद [ d ]
Q 5. 1975 के राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के सम्बंध में कौन-सा कथन सही है?
(a) मंत्रिमंडल के मौखिक सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की
(b) मंत्रिमंडल के लिखित सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की
(c) प्रधानमंत्री के लिखित सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की
(d) मंत्रिमंडल के अनुमोदन के पूर्व ही प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति
ने यह उद्घोषणा की [ d ]
Q 6. 44 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 ने अनुच्छेद -352 में किस शब्द के स्थान पर “सशस्त्र विद्रोह” शब्द रखे गए?
(a) आन्तरिक अशान्ति
(b) हिंसात्मक आन्दोलन
(c) संवैधानिक विफलता
(d) षड्यन्त्र [ a ]
Q 7. राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है—
(a) एक माह के अंदर
(b) दो माह के अंदर
(c) एक वर्ष के अंदर
(d) छह माह के अंदर [ a ]
(UPPCS 2004)
यह भी पढ़ें
2. निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रश्न
3. विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf
5. मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न
Q 8. राष्ट्रीय आपातकाल की अधिकतम अवधि की सीमा है—
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) कोई समय सीमा नहीं [ d ]
Q 9. भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार का आपातकाल होता है?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 1 [ c ]
(UPPCS 2014)
Q 10. भारत का राष्ट्रपति किस प्रकार के आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है?
(a) राष्ट्रीय आपातकाल
(b) राज्यीय संवैधानिक आपातकाल
(c) वित्तीय आपातकाल
(d) इनमें से सभी [ d ]
aapatkal se sambandhit prashn | आपातकाल से संबंधित प्रश्न pdf
Q 11. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है?
(a) अनुच्छेद -352
(b) अनुच्छेद -356
(c) अनुच्छेद -360
(d) अनुच्छेद -368 [ a ]
(RRB 2004, BPSC 2011)
Q 12. अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की जा चुकी है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5 [ b ]
Q 13. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किन परिस्थितियों में कर सकता है?
(a) युद्ध
(b) बाह्य आक्रमण
(c) सशस्त्र विद्रोह
(d) इनमें से सभी [ d ]
Q 14. बाह्य आक्रमण के आधार पर अब तक राष्ट्रपति ने कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा की है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4 [ b ]
Q 15. आन्तरिक अशान्ति के आधार पर अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की गई है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार [ a ]
Q 16. देश में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई?
(a) 26 अक्टूबर, 1962
(b) 4 सितम्बर, 1962
(c) 5 नवम्बर, 1962
(d) 16 दिसम्बर, 1962 [ a ]
(RRB 2006)
Q 17. देश में दूसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई?
(a) 14 दिसम्बर, 1966
(b) 9 अगस्त, 1969
(c) 3 दिसम्बर, 1971
(d) 25 जून, 1975 [ c ]
Q 18. राष्ट्रपति ने तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा कब की?
(a) 26 अगस्त, 1962
(b) 3 दिसम्बर, 1971
(c) 26 जून, 1975
(d) 27 मार्च, 1977 [ c ]
Q 19. किसी राज्य में सामान्यतः किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) राज्य विधानसभा
(d) राज्य उच्च न्यायालय [ b ]
Q 20. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की प्रारम्भिक अवधि कितनी होती है?
(a) 1 वर्ष
(b) 3 माह
(c) 6 माह
(d) दो वर्ष [ c ]
aapatkal se sambandhit question | आपात उपबंध से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 21. राष्ट्रपति शासन किसी भी परिस्थिति में 1 वर्ष से अधिक समय तक लागू नहीं हो सकता है परंतु यदि 3 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती हैं यदि–
(a) आपातकाल की घोषणा भारतीय संविधान की धारा 352 के अन्तर्गत की गई हो
(b) प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से प्रार्थना करे कि अवधि बढ़ा दी जाये
(c) चुनाव आयोग घोषणा करे कि परिस्थिति चुनाव योग्य नहीं है
(d) सुप्रीम कोर्ट स्वीकृति दे दे [ c ]
Q 22. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन के लागू हो जाने पर निम्न में से किस कृतियों के अलावा राज्य प्रशासन के सभी कृति संघीय नियंत्रण में आ जाते हैं?
(a) विधायनी
(b) कार्यपालक
(c) न्यायिक
(d) इनमें सभी [ c ]
Q 23. संसद द्वारा प्रस्ताव पारित होने पर किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन एक बार में कितने समय के लिए लागू होता है?
(a) 1 माह
(b) 23 2 माह
(c) 6 माह
(d) 12 माह [ c ]
Q 24. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन किसी परिस्थिति में अधिकतम कितनी अवधि तक लागू की जा सकती हैं?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष [ b ]
Q 25. 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा राष्ट्रपति शासन की 6 माह की अवधि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया था?
(a) 9 माह
(b) 12 माह
(c) 15 माह
(d) 18 माह [ b ]
Q 26. प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
(a) 4 अप्रैल, 1951
(b) 20 जून, 1951
(c) 27 अप्रैल, 1951
(d) 23 दिसम्बर, 1951 [ b ]
Q 27. प्रथम बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लागू किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) मैसूर
(d) पंजाब (पेप्सू) [ d ]
Q 28. अब तक किस राज्य में सर्वाधिक लंबी अवधि तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा?
(a) नगालैंड
(b) जम्मू कश्मीर
(c) असम
(d) पंजाब [ b ]
Q 29. राष्ट्रपति शासन की सर्वाधिक व घोषणा की गई–
(a) इंदिरा गांधी के प्रथम शासनकाल में
(b) इंदिरा गांधी के दूसरे शासनकाल में
(c) मोरारजी देसाई के शासनकाल में
(d) नरसिंहराव के शासनकाल में [ a ]
Q 30. अनुच्छेद 356 की व्यवस्थाओं का प्रयोग करते समय राष्ट्रपति किन शक्तियों को अपने हाथ में ले सकता है?
1. कार्यपालिका शक्तियां 2. विधायी शक्तियां 3.न्यायिक शक्तियां
निम्नलिखित कूटो में से सही उत्तर चुनिए
(a) 1,2एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 2
(d) 1 एवं 3 [ c ]
आपात उपबंध से संबंधित प्रश्न pdf | आपात उपबंध से संबंधित प्रश्न
Q 31. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राष्ट्रपति में वित्तीय आपात की घोषणा करता है ?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 355
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 360 [ d ]
Q 32. निम्नलिखित में से कौन सी ऐसी आपात स्थिति है जिसकी घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है ?
(a) आंतरिक अशांति के कारण उत्पन्न आंतरिक आपात स्थिति
(b) बाहरी खतरों के कारण उत्पन्न बाह्य आपात स्थिति
(c) राज्यों में संवैधानिक व्यवस्था भंग हो जाने के कारण उत्पन्न राजकीय आपात स्थिति
(d) वित्तीय आपात स्थिति [ d ]
(SSC 2002)
Q 33. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात की घोषणा कर सकते हैं, तब–
(a) जब उन्हें लगे कि भारत की सुरक्षा खतरे में है
(b) प्रधानमंत्री उन्हें ऐसा करने का परामर्श दे
(c) उन्हें ऐसा करने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट का लिखित निर्णय प्राप्त हो
(d) संसद ऐसी उद्घोषणा के लिए प्रस्ताव पारित करे [ c ]
Q 34. राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का स्वतः प्रभाव होता है–
(a) अनुच्छेद 19 के अन्तर्गत प्राप्त मूल अधिकारों का निलम्बन
(b) अनुच्छेद 20 व 21 के अन्तर्गत प्राप्त मूल अधिकारों को छोड़कर शेष सभी मूल अधिकारों का निलम्बन
(c) राज्यों में राष्ट्रपति शासन का प्रवर्तन
(d) न्यायालयों की सभी प्रकार की रिट भारी करने की शक्ति पर प्रतिबन्ध [ b ]
Q 35. राष्ट्रीय आपातकाल में संविधान की संघीय प्रकृति का क्या होता है?
(a) समाप्त कर दी जाती है
(b) निलंबित कर दी जाती है
(c) वैसी ही बनी रहती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
Q 36. 44 वें संविधान संशोधन के पश्चात् राष्ट्रपति को निम्नलिखित परिस्थितियों में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार प्राप्त है–
(a) युद्ध, बाह्य आक्रमण या आन्तरिक अशान्ति से उत्पन्न परिस्थिति
(b) युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह से उत्पन्न परिस्थिति
(c) केवल युद्ध या बाह्य आक्रमण की स्थिति में
(d) युद्ध, आन्तरिक गड़बड़ी या सैनिक उपद्रव के समय [ b ]
Q 37. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं—
(a) हथियारबंद विद्रोह के आधार पर
(b) बाहरी आक्रमण के आधार पर
(c) युद्ध के आधार पर
(d) ऊपर वर्णित सभी कारणों के आधार पर
[ d ]
(BPSC 1994)
यह भी पढ़ें
1. gk questions with answers in hindi
2. 1857 की क्रांति के कारण और परिणाम
3. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
4. GK questions and answers in hindi
5. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
Q 38. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अनुसार राष्ट्रीय आपात की घोषणा निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में की जा सकती है?
(a) संवैधानिक मशीनरी की विफलता
(b) बाह्य आक्रमण
(c) आन्तरिक अशान्ति
(d) युद्ध, बाह्य आक्रमण, सशस्त्र विद्रोह [ d ]
Q 39. संसद के दोनों सदनों को कितने दिनों के अंदर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए?
(a) 15 दिनों में
(b) 1 महीना में
(c) 2 महीने में
(d) 3 महीने में [ b ]
(UPPCS 2003)
Q 40. युद्ध या बाह्य आक्रमण के कारण की गई आपातकाल की घोषणा का संसद द्वारा अनुमोदन होना चाहिए?
(a) 1 महीने में
(b) 2 महीने में
(c) 3 महीने में
(d) 4 महीने में [ a ]
aapatkal se sambandhit prashn | आपातकाल से संबंधित प्रश्न pdf
Q 41. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है?
(a) अनुच्छेद -352
(b) अनुच्छेद -354
(c) अनुच्छेद -355
(d) अनुच्छेद -356 [ d ]
(SSC 2011)
Q 42. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा किस व्यक्ति के प्रतिवेदन मिलने पर राष्ट्रपति करता है?
(a) राज्य के राज्यपाल
(b) राज्य के मुख्यमंत्री
(c) राज्य के गृहमंत्री
(d) राज्य के विधानसभाध्यक्ष [ a ]
Q 43. राज्य में राष्ट्रपति शासन से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है?
(a) सीधे राष्ट्रपति से
(b) कार्यकारी सरकार से
(c) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत मुख्यमंत्री के
(d) राज्य के राज्यपाल के [ d ]
(SSC 2011)
Q 44. राष्ट्रपति द्वारा राज्यों में राष्ट्रपति शासन उद्घोषणा के कितने दिनों के भीतर संसद की स्वीकृति आवश्यक है?
(a) एक माह
(b) दो माह
(c) छह माह
(d) एक वर्ष [ b ]
Q 45. वित्तीय आपात स्थिति के दौरान राज्य विधानमंडलों द्वारा पारित सभी वित्त विधेयकों को निम्नलिखित में से किसके विचारार्थ आरक्षित रखा जाता है?
(a) राज्यपाल
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) राष्ट्रपति [ d ]
Q 46. वित्तीय आपात के दौरान राष्ट्रपति राज्य के किस प्रकार के विधेयकों की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किये जाने के लिए बाध्य कर सकता है?
(a) साधारण विधेयक
(b) वित्तीय विधेयक
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
Q 47. राज्य में आपातकाल के समय राज्य का शासन किसके हाथ में रहता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य न्यायाधीश [ a ]
(RRB 2009)
Q 48. निम्नांकित में से कौन-सी तारीख को भारत के राष्ट्रपति ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उद्घोषणा द्वारा यह घोषणा की कि गम्भीर आपात विद्यमान है जिसके कारण आंतरिक अशांति से भारत की सुरक्षा को गंभीर खतरा है?
(a) 25 जून, 1975
(b) 26 अक्टूबर, 1962
(c) 26 जून, 1975
(d) 3 दिसम्बर, 1971 [ c ]
(RAS/ RTS 2018)
Q 49. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का समर्थन डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा इस तर्क पर किया गया था कि इसका प्रयोग ”अंतिम उपाय” के रूप में किया जाएगा?
(a) अनुच्छेद -352
(b) अनुच्छेद -359
(c) अनुच्छेद -356
(d) अनुच्छेद -368 [ c ]
(CDS 2020)
दोस्तों आशा करता हूं हमारे Gk ke prashn की यह post आपातकाल से संबंधित प्रश्न उत्तर , आपातकाल से संबंधित प्रश्न pdf , आपातकाल से संबंधित प्रश्न आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको यह article aapatkal se sambandhit prashn , aapatkal se sambandhit question , आपात उपबंध से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों and रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे.
जो दोस्त आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ यह article aapatkal se sambandhit prashn , aapatkal se sambandhit question , आपात उपबंध से संबंधित प्रश्न उत्तर जरूर शेयर करें.