विधानसभा से संबंधित प्रश्न | vidhan sabha se sambandhit prashn

विधानसभा से संबंधित प्रश्न | vidhan sabha se sambandhit prashn, previous exam GK question answer in Hindi
विधानसभा से संबंधित प्रश्न | vidhan sabha se sambandhit prashn

विधानसभा से संबंधित प्रश्न | vidhan sabha se sambandhit prashn नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog all the best gk पर तहे दिल से. दोस्तों आप हमारी वेबसाइट all the best gk पर आते रहिए और अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाते रहिए.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई post विधानसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर , विधानसभा से संबंधित प्रश्न pdf download, विधानसभा से संबंधित प्रश्न pdf , विधानसभा से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं इस Post में हम vidhan sabha se sambandhit prashn , विधानसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf download , विधानसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf इन सभी Topic से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों एक बात और मैं आपको बताना चाहता हूं, अगर दोस्तों आप आठवीं, नवीं, दसवीं या 11वीं 12वीं Class या college student हो और आगे चलकर आप अपने लिए सरकारी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो,
तो हर सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए अगर आप अपनी तैयारी अभी से शुरू करना चाहते हो,
तो हमने आपके लिए 10 हजार सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है, जिससे आप Download कर सकते हो.
और कहीं पर भी पढ़ सकते हो इसलिए इस PDF में आपको नीचे दिए गए सभी Topic से संबंधित GK मिल जाएगा तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें.
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

विधानसभा से संबंधित प्रश्न | vidhan sabha se sambandhit prashn

 

Q 1. किसी राज्य विधान सभा के सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी हो सकती है?
(a) 30
(b) 40
(c) 60
(d) 75 [ c ]

Q 2. भारतीय संविधान यह प्रावधान करता है कि किसी भी राज्य विधान सभा में 60 से कम सदस्य नहीं हो सकते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इसका अपवाद है?
(a) त्रिपुरा
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर [ c ]

Q 3. निम्नलिखित में से कहाँ विधान सभा अस्तित्व में नहीं है?
(a) पुड्डुचेरी
(b) गोवा
(c) दिल्ली
(d) लक्षद्वीप [ d ]

Q 4. राज्य विधान सभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है?
(a) अनुच्छेद -163
(b) अनुच्छेद -169
(c) अनुच्छेद -170
(d) अनुच्छेद -174 [ c ]

Q 5. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान करती है?
(a) अनुच्छेद -170(b)
(b) अनुच्छेद -176
(c) अनुच्छेद -178
(d) इनमें कोई नहीं [ a ]

यह भी पढ़ें 

1. विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf

2. मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न

3. राज्यपाल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

5. सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 6. भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?

(a) 400
(b) 450
(c) 500
(d) 550 [ c ]
(UPPCS 2014)

Q 7. राज्यों में मनी बिल प्रस्तुत किया जा सकता है—
(a) दोनों सदनों में से किसी सदन में
(b) दोनों सदनों में परस्पर एक साथ
(c) केवल विधान सभा में
(d) केवल उच्च सदन में [ c ]

Download GK PDF

Q 8. विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबन्ध लगाया है?
(a) संविधान का 52 वाँ संशोधन कानून
(b) जनता के प्रतिनिधित्व का कानून
(c) संविधान का 42 वाँ संशोधन कानून
(d) संविधान का 44 वाँ संशोधन [ a ]
(UPPCS 1996)

Q 9. राज्य विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?
(a) अनुच्छेद -330
(b) अनुच्छेद -331
(c) अनुच्छेद -332
(d) अनुच्छेद -333 [ d ]
(UPPCS 2015)

Q 10. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य की विधान सभा की सीटों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु [ a ]
(CDS 2018)

vidhansabha se sambandhit question | विधानसभा से संबंधित प्रश्न

Q 11. राज्य विधान सभा तथा लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है?
(a) 30 %
(b) 36 %
(c) 25 %
(d) 33 % [ d ]
(SSC 2015)

Q 12. कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं, इसका निर्णय राज्य में कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) विधान सभाध्यक्ष
(d) वित्त मंत्री [ c ]

Q 13. राज्यों की विधान सभा को कितनी समयावधि के अंदर संवैधानिक सशोधन विधेयक को स्वीकार अथवा अस्वीकार करना पड़ता है?
(a) 14 दिन
(b) 30 दिन
(c) 6 माह
(d) कोई निश्चित सीमा नहीं [ d ]

Q 14. भारत में विधान सभा चुनाव किस आधार पर होते हैं?
(a) एकल हस्तांतरीय मत
(b) सीमित मताधिकार
(c) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(d) वयस्क मताधिकार [ d ]

Download GK PDF

Q 15. यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपना क्षिप्त राशि खो देता है तो उसका अर्थ है कि–
(a) मतदान बहुत कम हुआ
(b) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था
(c) निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी पर विजय बहुत कम मतों से बनी
(d) निर्वाचन लड़नेवाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी [ d ]
(UPSC 1995)

Q 16. किसी विधान सभा में कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) वित्त मंत्री
(d) स्पीकर [ a ]
(UPSC 1989; UPPCS 2012)

Q 17. उस संघ राज्य का नाम बताइए जहाँ निर्वाचित विधान सभा एवं मंत्रिपरिषद है —
(a) चंडीगढ़
(b) लक्षद्वीप
(c) लहाख
(d) पुडुचेरी [ d ]

Q 18. भारत के किन-किन संघशासित क्षेत्रों में विधान सभा अस्तित्व में है?
(a) दिल्ली व चण्डीगढ़
(b) दिल्ली व पुडुचेरी
(c) चण्डीगढ़ व पुडुचेरी
(d) दिल्ली व लद्दाख [ b ]

Q 19. किस राज्य विधान सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र [ b ]
(SSC 2015)

Q 20. किन दो राज्यों के जोड़ों में विधान सभा सीटों की संख्या बराबर है?
(a) बिहार व तमिलनाडु
(b) कर्नाटक व मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा व छत्तीसगढ़
(d) पंजाब व ओडिशा [ c ]

 

vidhansabha se sambandhit question | विधानसभा से संबंधित प्रश्न pdf 

 

Q 21. उत्तर प्रदेश की विधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी है?
(a) 424
(b) 403
(c) 401
(d) 397 [ b ]

Q 22. असम विधान सभा में कितने सदस्य हैं?
(a) 125
(b) 126
(c) 127
(d) 128 [ b ]
(RRB 2006)

Download GK PDF

Q 23. बिहार विधान सभा में सीटों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 241
(b) 243
(c) 323
(d) 324 [ b ]

Q 24. विधान सभा के प्रत्येक सदस्य कम-से-कम कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व कहते हैं?
(a) 50,000
(b) 75,000
(c) 80,000
(d) 10,000 [ b ]

Q 25. सामान्यतः विधान सभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष [ c ]

Q 26. केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की विधान सभा का कार्यकाल है–
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष [ b ]

Vidhansabha se sambandhit prashn, vidhansabha se sambandhit question, vidhansabha se sambandhit prashn Uttar, vidhansabha se sambandhit GK question ine Hindi
Vidhansabha se sambandhit prashn

Q 27. राष्ट्रीय आपातकाल के उद्घोषणा के प्रवर्तन रहने की स्थिति में विधान सभा की अवधि को कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता है?
(a) 6 माह
(b) 1 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3 वर्ष [ b ]

Q 28. सर्वप्रथम किस राज्य की विधान सभा का विघटन उसकी प्रथम बैठक होने से पहले ही कर दिया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक [ c ]

Q 30. विधान सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होना आवश्यक है?
(a) 42 साल
(b) 25 साल
(c) 32 साल
(d) 20 साल [ b ]
(SSC 2019)

 

vidhan sabha se sambandhit prashn | विधानसभा से संबंधित प्रश्न pdf download

 

Q 31. विधान सभा की गणपूर्ति (कोरम) कुल संख्या का कितना हिस्सा है?
(a) 1/4
(b) 1/5
(c) 1/8
(d) 1/10 [ d ]

Q 32. विधान सभा का सत्र वर्ष में कम से कम कितनी बार आहूत किया जाना आवश्यक है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4 [ b ]

Q 33. विधान सभा की बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए?
(a) 1 माह
(b) 2 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह [ d ]

Q 34. विधान सभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) विधान सभा के सदस्य
(d) विधान सभा के निर्वाचित सदस्य [ c ]

Download GK PDF

Q 35. अस्थायी विधान सभाध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) निवर्तमान विधान सभाध्यक्ष
(d) निर्वाचन आयोग [ a ]

Q 36. विधान सभा अध्यक्ष को उसके पद की शपथ कौन दिलाता है?
(a) राज्यपाल
(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) निवर्तमान विधान सभाध्यक्ष
(d) शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं [ d ]

Q 37. विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जाति और जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था है। ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 790
(b) 881
(c) 1142
(d) 1565 [ c ]

Q 38. विधान सभा अध्यक्ष (स्पीकर) अपना त्यागपत्र किसको देता है?
(a) राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति
(c) मुख्यमंत्री
(d) विधान सभा उपाध्यक्ष [ d ]
(UPSC 1989, BPSC 1995)

Q 39. विधान सभाध्यक्ष को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?
(a) विधान सभा के सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से पारित संकल्प द्वारा
(b) विधान सभा के सदस्यों द्वारा दो-तिहाई बहुमत से पारित संकल्प द्वारा
(c) विधान मंडल के सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से पारित संकल्प द्वारा
(d) विधान मंडल के सदस्यों द्वारा तीन चौथाई बहुमत से पारित संकल्प पारित कर [ a ]

 

विधानसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf download | विधानसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 40. विधान सभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को हटाने से सम्बन्धित प्रस्ताव पेश करने के लिए कितने दिन पूर्व इसकी सूचना अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को देना चाहिए?
(a) 14 दिन
(b) 15 दिन
(c) 21 दिन
(d) 30 दिन [ a ]

Q 41. राज्य मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?
(a) विधान सभा
(b) विधान परिषद
(c) राज्यपाल
(d) राष्ट्रपति [ a ]
(SSC 1999)

Q 42. राज्य विधान मंडल का कोई सदस्य अपने सदन की आज्ञा के बिना सदन के सत्र से लगातार कितने दिनों तक अनुपस्थित रहता है तो सदन उसे निष्कासित करके उसके स्थान को रिक्त घोषित कर सकती है?
(a) 30 दिन
(b) 45 दिन
(c) 60 दिन
(d) 100 दिन [ c ]

Q 43. राज्य विधान सभा के सदन की बैठक के लिए गणपूर्ति है—
(a) 30 सदस्य अथवा कुल सदस्य संख्या का 10 वाँ भाग, जो भी अधिक हो
(b) 10 सदस्य अथवा कुल सदस्य संख्या का 10 वाँ भाग, जो भी अधिक हो
(c) सदन की कुल सदस्य संख्या का आधा भाग
(d) सदन की कुल सदस्य संख्या का 10 वाँ भाग [ b ]

Q 44. राज्य की विधानसभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिये जाते हैं?
(a) राज्यपाल
(b) विधान सभा अध्यक्ष
(c) मुख्यमंत्री
(d) विधि मंत्री [ a ]
(MPPSC 2004)

Download GK PDF

Q 45. विधान सभा का सदस्य रहे बिना कोई भी व्यक्ति कितने दिनों तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है?
(a) 3 माह
(b) 6 माह
(c) 1 वर्ष
(d) राज्यपाल के प्रसाद पर्यन्त [ b ]

Q 46. विधान सभा सदस्यों का निर्वाचन किसकी देखरेख में होता है?
(a) राज्यपाल
(b) निर्वाचन आयोग
(c) मुख्यमंत्री
(d) उच्च न्यायालय [ b ]

Q 47. किस राज्य/ संघशासित प्रदेश की विधान सभा में दो महिलाओं की नियुक्ति राज्यपाल कर सकते हैं?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) सिक्किम
(c) मणिपुर
(d) नगालैंड [ a ]
(SSC 1999, UPPCS 2004)

Q 48. उत्तराखंड विधान सभा में एक सदस्य नामित किया जाता है
(a) ईसाई समुदाय से
(b) मुस्लिम समुदाय से
(c) एंग्लो-इण्डियन समुदाय से
(d) पारसी समुदाय से [ c ]
(Utt. PCS 2005)

यह भी पढ़ें 

1. संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न

2. प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न

3. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023

4. gk questions with answers in hindi

5. भारतीय संविधान मे मौलिक अधिकार

Q 49. निम्नलिखित में कौन सत्य है?

(a) राज्यों की विधान सभाओं की अवधि 5 वर्ष होती है।
(b) राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के प्रवर्तन की स्थिति में विधान सभा की अवधि को 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है
(c) राज्य विधानसभा का विघटन उसकी गठन के बाद किसी भी समय किया जा सकता है इसके लिए यह आवश्यक नहीं है कि राज्य विधानसभा की बैठक हुई हो
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारी यह post विधानसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर , विधानसभा से संबंधित प्रश्न pdf download, विधानसभा से संबंधित प्रश्न pdf , विधानसभा से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post vidhan sabha se sambandhit prashn , विधानसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf download , विधानसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
आपके जो दोस्त किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो उनके साथ जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी सामान्य ज्ञान मजबूत हो सके.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *