संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न | sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर दिल से. आज की इस article में हम बात करेंगे संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न उत्तर | संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न | sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar के बारे में.

  आज का article संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न बताइए | संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न pdf | sanghiya mantri parishad se related question सरकारी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार gk के प्रश्न की एक PDF तैयार की है, इस PDF में आपको सभी Topic से संबंधित सामान्य प्रश्नोत्तरी मिल जाएंगी. इस PDF में हमने 10000 प्रश्न उत्तर जोड़ें हैं, जिसमें Upsc, SSCRAILWAY, RRB, NTPC, STATE PCS सभी EXAM के प्रश्न उत्तर पिछले परीक्षा में आ चुकी है. तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न | sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar

Q 1. मंत्री परिषद निम्नलिखित में से किस के प्रसादपर्यंत पद आसीन रहता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) प्रधानमंत्री                                  [ b ]

Q 2. कौन व्यक्ति मंत्री परिषद का सदस्य हो सकता है ?
(a) लोकसभा का सदस्य
(b) राज्यसभा का सदस्य
(c) संसद का सदस्य
(d) कोई भी व्यक्ति                            [ c ]

Q 3. यथार्थ में कार्यपालिका की समस्त सत्ता निम्नलिखित में से किसमें निहित होती हैं?
(a)  मंत्रिपरिषद
(b) मंत्रिमंडल
(c) प्रधानमंत्री
(a) इनमें सभी                                  [ a ]

Q 4. भारत के केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हैं ?
(a) राष्ट्रपति
(b) मंत्री परिषद के सदस्य बारी बारी से
(c) प्रधानमंत्री
(d) उपराष्ट्रपति                                [ c ]

Q 5. संघीय मंत्रिपरिषद अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) संसद                                        [ b ]
(RRB 2005)

यह भी पढ़ें 

1. प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न

2. लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

4. भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न

5. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 6. मंत्रिपरिषद है —

(a) कैबिनेट के बिल्कुल समान
(b) कैविनेट से छोटा निकाय
(c) कैविनेट से बड़ा निकाय
(d) किसी तरह से कैबिनेट से संबंधित नहीं है
[ c ]

Q 7. भारत में मंत्रिपरिषद के अधिकतर सदस्य लिए जाते हैं–
(a) लोकसभा से
(b) राज्यसभा से
(c) नौकरशाही से
(d) अन्तर्राज्यीय परिषद समिति से       [ a ]

Q 8. मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है?
(a) मंत्रिपरिषद
(b) सिर्फ केन्द्रीय मंत्रीगण
(c) केन्द्रीय तथा राज्य मंत्रीगण
(d) सभी मंत्री                                    [ b ]
(UPPCS 1992)

Q 9. केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री की क्या स्थिति है?
(a) यह राज्यपाल द्वारा नामांकित व्यक्ति होता है।
(b) वह राज्य मंत्रिमंडल द्वारा नामांकित व्यक्ति होता है
(c) यह राज्य सरकार के हितों की देखभाल करता है
(d) वह केन्द्र सरकार का ऐसा मंत्री होता है जो कि मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं होता है    [ d ]

संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न | sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar
संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न

Q 10. स्वतंत्रता के पश्चात् मंत्रिपरिषद के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव कब लाया गया था?
(1) 1954 में
(b) 1961 में
(c) 1963 में
(d) 1975 में                                   [ c ]

Q 11. सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा
(a) संसद                                         [ c ]
(UPSC 1982; 1984 SSC 2010; UPPCS 2012)

Q 12. यथार्थतः मंत्रिपरिषद तब तक पद पर बना रहेगा, जबतक कि उसे …… का विश्वास प्राप्त हो।
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) लोकसभा                                  [ d ]

Q 13. मंत्रिपरिषद के वित्तीय कार्यों में शामिल है—
(a) बजट तैयार कर संसद में पेश करना
(b) भारत के आकस्मिक निधि से व्यय किये जाने वाले व्यय को नियंत्रित करना
(c) कोई विधेयक धन विधेयक है, अथवा नहीं, यह प्रमाणित करना
(d) समय-समय पर वित्त आयोग की नियुक्ति करना                                           [ a ]

sanghiya mantri parishad se related question | संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न

Q 14. यदि कोई मंत्री राज्यसभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) केवल धन विधेयक के मामले में
(d) केवल वित्त विधेयक के मामले में     [ a ]

Q 15. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में मंत्रिपरिषद विघटित नहीं हो सकती है?
(a) किसी मंत्री के पदत्याग से
(b) प्रधानमंत्री की मृत्यु से
(c) प्रधानमंत्री के पदत्याग से
(d) प्रधानमंत्री की पदच्युति से             [ a ]

Q 16. मंत्रिपरिषद से पदत्याग करने के लिए मंत्री किसे अपना पदत्याग सम्बोधित करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री                                   [ a ]

Download GK PDF

Q 17. भारत में संघीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों की कुल संख्या किससे अधिक नहीं हो सकती है?
(a) संसद के सदस्यों की कुल संख्या का 10%
(b) संसद के सदस्यों की कुल संख्या का 15%
(c) लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या का 10 %
(d) लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या का 15 %                                           [ d ]
(CDS 2019; SSC 2020)

Q 18. राजनीतिक शब्दावली में ”शून्यकाल” का अर्थ है—-
(a) वह दिन जब संसद में कोई कार्य नहीं होता
(b) निलंबित प्रस्ताव
(c) स्थगन काल
(d) प्रश्न-उत्तर सत्र                               [ d ]
(BPSC 2002)

Q 19. क्या राज्यसभा में मनोनीत व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) यदि वह पूर्व में निर्वाचित सांसद रहा हो
(d) कुछ प्रतिबन्धों के साथ                 [ a ]

Q 20. मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश [a]

संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न | sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar
sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar

Q 21. कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है?
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 1 वर्ष
(d) जब तक प्रधानमंत्री चाहे               [ b ]
(SSC 2013)

Q 22. मंत्रिपरिषद में शामिल होते हैं–
(a) राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री
(b) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री
(c) उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री
(d) प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री               [ d ]

Q 23. मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या–
(a) मंत्रिमंडल के समान होती है
(b) मंत्रिमंडल से कम होती है।
(c) मंत्रिमंडल से अधिक होती है।
(d) इनमें से कोई नहीं                          [ c ]

यह भी पढ़ें 

1. भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न

2. मूल कर्तव्य से संबंधित प्रश्न

3. राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न

4. मूल अधिकार के प्रश्न उत्तर

5. नागरिकता के exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 24. मंत्रिपरिषद में कितने स्तर के मंत्री होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4                                            [ c ]

Q 25. मंत्रिपरिषद में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं रहता है?
(a) कैबिनेट मंत्री
(b) राज्य मंत्री
(c) उपमंत्री
(d) संसदीय सचिव                           [ d ]

Q 26. मंत्रिपरिषद में वरीयता की दृष्टि से मंत्रियों का सही क्रम है—
(a) कैबिनेट मंत्री>राज्य मंत्री>उपमंत्री
(b) कैबिनेट मंत्री उपमंत्री राज्य मंत्री
(c) राज्य मंत्री कैबिनेट मंत्री> उपमंत्री
(d) राज्य मंत्री> उपमंत्री कैबिनेट मंत्री     [ a ]

sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar | संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 27. मंत्रिपरिषद व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होता है—
(a) राष्ट्रपति के प्रति
(b) प्रधानमंत्री के प्रति
(c) लोकसभाध्यक्ष के प्रति
(d) संसद के प्रति                              [ a ]
(BPSC 1995)

Q 28. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं—
(a) प्रधानमंत्री के प्रति
(b) राष्ट्रपति के प्रति
(c) संसद के प्रति
(d) केवल लोकसभा के प्रति               [ d ]
(BPSC 1996)

Q 29. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है?
(a) 3 माह तक
(b) 6 माह तक
(c) 1 वर्ष तक
(d) जो राष्ट्रपति निर्धारित करे              [ b ]
(UPPCS 1992; BPSC 1994)

Q 30. भारत में वह मंत्री जो संसद के दोनों में से किसी सदन का सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है—
(a) 6 मास बाद
(b) 1 वर्ष बाद
(c) दो वर्ष बाद
(d) 3 वर्ष बाद                                    [ a ]
(UPPCS 1995)

संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न | sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar
संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 31. भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है?
(a) अनुच्छेद -70
(b) अनुच्छेद -72
(c) अनुच्छेद -74
(d) अनुच्छेद -75                               [ d ]
(UPPCS 2003)

Q 32. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं?
(a) मंत्रिपरिषद
(b) लोकसभा के सदस्य
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) मंत्रिमंडल के सदस्य                     [ a ]
(SSC 1999)

Q 33. सबसे कम अवधि (मात्र 5 दिन) तक केन्द्रीय मंत्री बने रहने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
(a) बलदेव सिंह
(b) एच. आर. खन्ना
(c) एच. आर. भारद्वाज
(d) मो. तस्लीमुद्दीन                             [ b ]

Download GK PDF

Q 34. निम्नलिखित में से किसका भारत के संविधान में स्पष्ट उल्लेख नहीं है, पर परिपाटी के रूप में पालन किया जाता है?
(a) वित्तमंत्री निम्न सदन का सदस्य होना चाहिए
(b) प्रधानमंत्री यदि निम्न सदन में बहुमत खो दे तो उसे त्यागपत्र दे देना चाहिए
(c) मंत्रिपरिषद में भारत के सभी भागों का प्रतिनिधित्व हो
(d) अपनी पदावधि की समाप्ति के पूर्व ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के एक साथ पद त्याग करने पर संसद के निम्न सदन का अध्यक्ष राष्ट्रपति का कार्य वहन करेगा     [ c ]

Q 35. केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. भारत के संविधान में उपबन्ध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रूप से केवल लोकसभा के ही आसीन सदस्य होंगे।
2. केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मंत्रालय के निर्देशाधीन कार्य करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सी/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2                    [ d ]
(UPSC 2009)

Q 36. केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. 15 अगस्त 1947 को केन्द्र में मंत्रालयों की संख्या 18 थी
2. वर्तमान में केन्द्र में मंत्रालयों की संख्या 36 है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2                      [ a ]
(UPSC: 2009)

Q 37. संघ सरकार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. कैबिनेट सचिव की सलाह पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के मंत्रालयों/ विभागों का सृजन किया जाता है।
2. हर एक मंत्रालय को प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है। हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2                      [ b ]
(UPSC 2009)

Q 38. निम्नलिखित में से कौन भारत के केन्द्रीय वित्त मंत्री रहे हैं?
1. वी.पी. सिंह 2. आर. वेंकट रमण
3. वाई. वी. चह्वाण 4. प्रणव मुखर्जी
कूट:
(a) 1,2 व 3
(b) 1, 3 व 4
(c) 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4                              [ d ]
(UPSC 2009)

Q 39. इस प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा
गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्न का उत्तर
नीचे दिए गए कूट की सहायता से चुनिए—
कथन (A): भारतीय संघ में मंत्रिपरिषद संयुक्त रूप से लोकसभा और राज्य सभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है।
कारण (R): लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनाने के लिए पात्रता रखते हैं।
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है            [ d ]
(UPSC 2007)

संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न pdf | संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 40. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?
(a) अविश्वास प्रस्ताव
(b) भर्त्सना प्रस्ताव
(c) स्थगन प्रस्ताव
(d) विश्वास प्रस्ताव                           [ d ]
(UPPCS 2006, 2010)

Q 41. भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) नौकरशाही
(d) मंत्रिपरिषद                                 [ d ]
(SSC 1999)

Q 42. जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है?
(a) नहीं
(b) हाँ
(c) हाँ, यदि संसद उस व्यक्ति का अनुमोदन कर दे
(d) हाँ, पर उसे 6 महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा                            [ d ]
(SSC 2001)

Also read 

1. gk question answer in hindi

2. gk questions with answers in hindi

3. Gk Questions In hindi 2023

4. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023

5. gk question answer in hindi

Q 43. भारत के संविधान के अनुच्छेद -75 (3) के अनुसार मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) लोकसभा
(d) राज्यसभा                                  [ c ]
(SSC 2002)

Q 44. संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है?
(a) राज्य का मुखिया
(b) मंत्रिपरिषद
(c) विधान परिषद
(d) न्यायपालिका                             [ b ]
(RRB 2005)

Download GK PDF

Q 45. मंत्रिपरिषद किस सिद्धान्त पर कार्य करती है?
(a) निजी उत्तरदायित्व सिद्धान्त पर
(b) सामूहिक उत्तरदायित्व सिद्धान्त पर
(c) उपर्युक्त दोनों पर
(d) इनमें से कोई नहीं                        [ c ]

Q 46. स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित कुल कितने सदस्य थे?
(a) 21
(b) 29
(c) 36
(d) 43                                          [ c ]

Q 47. स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में शामिल एकमात्र महिला मंत्री कौन थी?
(a) विजयालक्ष्मी पंडित
(b) सुचेता कृपलानी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) राजकुमारी अमृत कौर                [ d ]

Q 48. स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रीमण्डल में शिक्षा मंत्री कौन थे?
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) आचार्य नरेंद्र देव                          [ c ]
(NDA 2019)

Q 49. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे?
(a) डॉ. जॉन मथाई
(b) सरदार बलदेव सिंह
(c) के. संथानम
(d) के. एम. मुंशी                                [ b ]

Q 50. स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे?
(a) आर. के. षणमुखम चेट्टी
(b) सी. डी. देशमुख
(c) जयराम दास दौलतराम
(d) सी. राजगोपालाचारी                     [ a ]

Q 51. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?
(a) के. एम. मुंशी
(b) एस. पी. मुखर्जी
(c) बलदेव सिंह
(d) बी. आर. अम्बेडकर                     [ d ]
(JPSC 2013)

Q 52. निम्नलिखित में से कौन-से व्यक्ति ने स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में कार्य किया?
(a) के. कामराज
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) मोरारजी देसाई
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल               [ d ]
(RRB, NTPC 2016)

Q 53. संघीय मंत्रिपरिषद से पदत्याग करनेवाला पहला मंत्री कौन था?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) आचार्य जे.बी. कृपलानी
(c) गोपालस्वामी आयंगर
(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी                    [ d ]

Download GK PDF

Q 54. संघीय मंत्रीपरिषद में सबसे लम्बी अवधि तक लगातार एक ही विभाग का कार्यभार संभालनेवाले केन्द्रीय मंत्री कौन हैं?
(a) जगजीवन राम
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) सरदार स्वर्ण सिंह
(d) टी. टी. कृष्णमाचारी                      [ b ]

Q 55. निम्नलिखित में से कौन संघीय मंत्रिपरिषद में किसी न किसी विभाग के मंत्री 28 वर्ष से अधिक समय तक बीच में ढाई वर्ष छोड़कर लगातार बने रहे?
(a) दिनेश सिंह
(b) मोरारजी देसाई
(c) जगजीवन राम
(d) व्हाई. वी चह्नाण                           [ c ]

sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar | संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न बताइए 

Q 56. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में प्रशासन पर विधाई नियंत्रण का एक साधन नहीं है?
(a) सदन का विघटन
(b) संकल्प
(c) प्रश्न
(d) अविश्वास प्रस्ताव                         [ a ]
(SSC 2007)

Q 57. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है
1. लोकसभा के प्रति
2. एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत
3. अनुच्छेद 753 के अनुसार
4. अनुच्छेद 743 के अनुसार
उपयुक्त में से कौन सा कथन सही है—
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3 केवल
(c) 1, 3 और 4 केवल
(d) 1, 2, 3 और 4                              [ b ]

दोस्तों I hope. हमारा यह article संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न बताइए , संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न pdf , संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न उत्तर, संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न पसंद आया होगा।
अगर आपको हमारी यह post sanghiya mantri parishad se related question , sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
दोस्तों यह sanghiya mantri parishad se related question , sanghiya mantri parishad se sambandhit prashn uttar govt exam की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *