दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर. आज की इस article में हम बात करेंगे राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न | नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न | rajya ke niti nirdeshak tatva pdf in hindi | rajya ke niti nirdeshak tatva prashn Uttar के बारे में.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि govt exam में gk जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई article राज्य के नीति निदेशक तत्व PDF | राज्य के नीति निदेशक तत्व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी लेकर आए हैं.
इस article में हम राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न | rajya ke niti nirdeshak tatva pdf in hindi | rajya ke niti nirdeshak tatva prashn Uttar से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k objective GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है. इस PDF में आपको नीचे दिए गए सभी Topic से संबंधित gk मिल जाएगा. तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर Download करें. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. सामान्य विज्ञान और
6. कंप्यूटर
Download GK PDF
राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न | rajya ke niti nirdeshak tatva prashn Uttar
Q 1. मूल अधिकार और राज्य के नीति निर्देशक तत्व में क्या अन्तर है?
(a) राज्य के नीति निर्देशक तत्व बन्धनकारी है जबकि मूल अधिकार नहीं
(b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व वाद योग्य है जबकि मूल अधिकार नहीं
(c) मूल अधिकार वाद योग्य है जबकि राज्य के नीति निर्देशक तत्व नहीं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
Q 2. मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के विषय में कौन-सा कथन सही है?
(a) वे एक-दूसरे के पूरक हैं
(b) वे परस्पर विरोधी हैं
(c) उन दोनों में कोई अंतर नहीं है
(d) वे दोनों बाद योग्य हैं [ a ]
Q 3. एक कल्याणकारी राज्य के निर्देश आदर्श वर्णित हैं—
(a) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
(b) मौलिक अधिकारों के अध्याय में
(c) संविधान की सातवीं अनुसूची में
(d) संविधान की प्रस्तावना में [ a ]
(BPSC 1994)
Q 4. नीति निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है?
(a) हाँ
(b) कुछ का
(c) नहीं
(d) विवादग्रस्त है [ b ]
(UPSC 1984)
Q 5. भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है—
(a) संविधान के प्रस्तावना में
(b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व में
(c) मौलिक कर्तव्य में
(d) नवम् अनुसूची में [ b ]
(SSC 2003)
यह भी पढ़ें
2. नागरिकता के exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
3. संघ और उसके राज्य क्षेत्र पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न
4. नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न
5. संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर
Q 6. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया, एक–
(a) मौलिक अधिकार है
(b) मौलिक कर्तव्य है
(c) आर्थिक अधिकार है
(d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का अंग है
[ d ]
(UPPCS 1998, 2010)
Q 7. भारतीय संविधान के निम्नोक्त भागों में से किस एक में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है?
(a) प्रस्तावना
(b) मूल अधिकार
(c) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(d) सातवीं तालिका [ c ]
(SSC 2000)
Q 8. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है?
(a) कल्याणकारी राज्य की स्थापना के लिए
(b) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना के लिए.
(c) सरकार के स्वेच्छाचारी आचरण को रोकने के लिए
(d) सरकार को विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए [ a ]
(SSC 2000)
Q 9. मूलभूत संविधान में कौन से भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है?
(a) संविधान की प्रस्तावना में
(b) संविधान की तीसरी अनुसूची में
(c) संविधान की तीसरी अनुसूची में
(d) राज्य के नीति निर्देशक तत्व में [ d ]
(RRB 2004)
Q 10. संविधान का कौन सा अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है?
(a) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(b) मौलिक अधिकार
(c) प्रस्तावना
(d) उपर्युक्त सभी [ a ]
(SSC 2010)
Q 11. निम्नांकित में से कौन सा राज्य नीति का नीति निर्देशक सिद्धांत नहीं है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय शांति को प्रोत्साहन
(b) 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना
(c) गोवध निषेध
(d) निजी सम्पत्ति की समाप्ति [ d ]
(RRB 2005)
Q 12. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व में क्या शामिल हैं जो मूल अधिकार में नहीं है?
(a) अस्पृश्यता का उन्मूलन
(b) आने जाने की स्वतंत्रता
(c) धर्म की स्वतंत्रता
(d) कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन [ d ]
Q 13. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व ग्रहण किये गये हैं
(a) ब्रिटेन से
(b) आयरलैंड से
(c) पूर्व सोवियत संघ से
(d) फ्रांस से [ b ]
(UPPCS 1994; SSC 2011)
Q 14. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में है?
(a) भाग- II
(b) भाग- III
(c) भाग- IV
(d) भाग- V [ c ]
Q 15. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद-33-46
(b) अनुच्छेद-34-48
(c) अनुच्छेद-36-51
(d) अनुच्छेद-34-52 [ c ]
(CDS 2004)
नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न | rajya ke niti nirdeshak tatva pdf in hindi
Q 16. संविधान का वह कौन-सा भाग है जो संविधान के निर्माताओं के मस्तिष्क और उद्देश्यों को प्रतिबिम्बित करता है?
(a) मूल अधिकार
(b) संविधान की प्रस्तावना
(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(d) भारतीय नागरिकता [ c ]
Q 17. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में निम्नलिखित में से किन-किन प्रकार के सिद्धान्त अन्तर्निहित हैं?
(a) आर्थिक सिद्धान्त
(b) सामाजिक सिद्धान्त
(c) प्रशासनिक सिद्धान्त
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
यह भी पढ़ें
1. संविधान की अनुसूचियों से संबंधित प्रश्न
2. संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न
3. संविधान सभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
4. gk questions with answers in hindi
5. gk question answer in hindi
Q 18. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों को शामिल करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
(b) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना
(c) सरकार के निरंकुश कार्यों पर नियंत्रण रखना
(d) नागरिकों के विकास के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान करना [ a ]
(RRB 2003)
Q 19. संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को शामिल करने के पीछे क्या उद्देश्य है?
(a) राजनीतिक लोकतंत्र की स्थापना
(b) सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना
(c) सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना
(d) गांधीवादी आदर्शों के अनुरूप लोकतंत्र की स्थापना [ c ]
(UPSC 2002)
Q 20. निम्नलिखित में से किसने नीति निर्देशक सिद्धांतों को बैंक की सुविधानुसार देय उत्तर दिनांकित चेक कहा?
(a) एच. कुंजरू
(b) ए. के अय्यर
(c) एच.वी. कामथ
(d) के. टी शाह [ d ]
(SSC 2015)
Q 21. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया?
(a) 42 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976
(b) 43 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1977
(c) 44 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1978
(d) 45 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1980 [ a ]
Q 22. भारतीय संविधान का कौन-सा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है?
(a) मूल अधिकार
(b) मूल कर्तव्य
(c) नीति निर्देशक तत्व
(d) नागरिकता [ c ]
Q 23. संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है
(a) 42 वें संशोधन में
(b) प्रस्तावना में
(c) नीति निर्देशक तत्वों में
(d) मूल अधिकारों में [ c ]
(UPSC 1992)
Q 24. नीति निर्देशक सिद्धान्त हैं—
(a) वाद योग्य
(b) वाद योग्य नहीं
(c) मौलिक अधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(MPPSC. 1991)
Q 25. नीति निर्देशक तत्वों का क्रियान्वयन निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है?
(a) स्वतंत्र न्यायपालिका पर
(b) राष्ट्रपति की इच्छा पर
(c) सशक्त विपक्ष पर
(d) सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर
[ d ]
Q 26. राज्य के नीति निर्देशक तत्व नहीं हैं
(a) वैज्ञानिक मनोभाव के विकास का
(b) पोषाहार के स्तर को ऊपर उठाना
(c) कमजोर श्रेणियों के आर्थिक हित को बढ़ाने का
(d) कार्यपालिका से न्यायपालिका को अलग रखने का [ a ]
Also read
2. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
3. राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
4. ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 27. किस नीति निर्देशक सिद्धान्त को प्रायः समाजवादी माना जाता है?
(a) ग्राम पंचायतों की स्थापना
(b) गोवध पर प्रतिबन्ध
(c) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को प्रोत्साहन
(d) आय की असमानताओं को कम से कम करना [ a ]
(RRB 2000)
Q 28. निम्नलिखित निर्देशक सिद्धान्तों में से वह सिद्धान्त कौन-सा है जिसे गाँधीवादी सिद्धान्त कहा जाता है?
(a) श्रमिकों और बच्चों का संरक्षण
(b) स्वशासन के प्रभावी एकलों के रूप में ग्राम पंचायत का संगठन
(c) पुरुषों एवं महिलाओं के लिए सामान्य कार्य
(d) कार्यपालिका से न्यायपालिका को पृथक करना [ b ]
(SSC 2002, 2011)
Q 29. नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है?
(a) नागरिक
(b) राज्य
(c) समाज
(d) संघ [ b ]
Q 30. भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है?
(a) मेघालय
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) गोवा [ d ]
(SSC 2002: UPPCS 2009)
राज्य के नीति निदेशक तत्व PDF | राज्य के नीति निदेशक तत्व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q 31. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है?
(a) 14 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 18 वर्ष [ a ]
(SSC 2002)
Q 32. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न हैं?
(a) पूर्वोक्त केन्द्र सरकार के लिए है एवं उपरोक्त राज्यों के लिए
(b) पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं है जबकि उपरोक्त है
(c) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त प्रवर्तनीय नहीं हैं जबकि मूल अधिकार प्रवर्तनीय है
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(BPSC 1996)
Q 33. भारतीय संविधान के कौन से संशोधन अधिनियम द्वारा टकराव की दशा में राज्य की नीति निर्देशक तत्वों को मूल अधिकारों पर वरीयता प्रदान की गई है?
(a) 26 वाँ
(b) 42 वाँ
(c) 43 वाँ
(d) 52 वाँ [ b ]
Q 34. भारतीय संविधान के अन्तर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद -36
(b) अनुच्छेद -38
(c) अनुच्छेद -49
(d) अनुच्छेद -51 [ b ]
Q 35. समान न्याय और निःशुल्क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद -39
(b) अनुच्छेद -39 A
(c) अनुच्छेद -40
(d) अनुच्छेद -44 [ b ]
(RRB 2005)
Q 36. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?
(a) अनुच्छेद -32
(b) अनुच्छेद -40
(c) अनुच्छेद -48
(d) अनुच्छेद -51 [ b ]
(BPSC 1994)
Q 37. भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात कही गई है–
(a) अनुच्छेद -40
(b) अनुच्छेद -44
(c) अनुच्छेद -45
(d) अनुच्छेद -48 क [ b ]
Q 38. संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण का उल्लेख किया गया है?
(a) अनुच्छेद -45
(b) अनुच्छेद -46
(c) अनुच्छेद -58
(d) अनुच्छेद -50 [ d ]
Q 39. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में से किस अनुच्छेद का सम्बन्ध अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से है?
(a) अनुच्छेद -48
(b) अनुच्छेद -51
(c) अनुच्छेद -52
(d) अनुच्छेद -54 [ b ]
(UPSC 2002)
Q 40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के संविधान में यथाप्रतिष्ठापित राज्य की नीति के निर्देशक तत्व का भाग नहीं है?
(a) समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता
(b) राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों तथा वस्तुओं का संरक्षण
(c) स्वीय विधि (पर्सनल लॉ) का संरक्षण
(d) न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग रखना [ c ]
(NDA 2018)
Q 41. भारत के संविधान के अनुच्छेद….. के तहत् राज्य राष्ट्रीय महत्व और ऐतिहासिक हितों से सम्बन्धित हर स्मारक, स्थान और वस्तु का संरक्षण करने के लिए बाध्यकारी है।
(a) 46
(b) 47
(c) 49
(d) 48 [ c ]
(SSC 2020)
Q 42. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा निम्न दुर्बल वर्गों को शिक्षा सम्बन्धी सुरक्षा प्रदान की गई है?
(a) अनुच्छेद -45
(b) अनुच्छेद -46
(c) अनुच्छेद -47
(d) अनुच्छेद -48 [ b ]
Q 43. काम करने के अधिकार को राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत रखा गया है?
(a) अनुच्छेद -18
(b) अनुच्छेद -21
(c) अनुच्छेद -41
(d) अनुच्छेद -46 [ c ]
Q 44. भारत के संविधान के अनुच्छेद 49 में क्या प्रावधान है?
(a) कारखानों और खदानों में बच्चों के रोजगार (14 वर्ष से कम आयु) का
निषेध
(b) बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान
(c) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देना
(d) स्मारकों एवं स्थानों तथा प्राकृतिक महत्व की वस्तुओं का संरक्षण [ d ]
(SSC 2020)
Q 45. निम्नलिखित में से कौन-सा/ से राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में शामिल है/ हैं?
1. मानव के दुर्व्यापार और चलात श्रम का प्रतिषेध
2. मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर औषधियों के औषधीय प्रयोजनों से भिन्न उपयोग का प्रतिषेध
कट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 [ b ]
(UPSC2008)
नीति निदेशक तत्व किस देश के संविधान से लिए गए हैं | all the best gk
Q 46. निम्नलिखित में से कौन सा एक राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उद्देश्य नहीं है?
(a) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
(b) सामाजिक आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करना
(c) अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा की अभिवृद्धि करना
(d) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना [ d ] (UPPCS 2018)
Q 47. इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित नहीं है?
(a) मद्य निषेध
(b) काम का अधिकार
(c) समान कार्य हेतु समान वेतन
(d) सूचना का अधिकार [ d ]
(UPPCS 2006, 2010)
Q 48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधान के 42 वें संशोधन द्वारा नीति निदेशक तत्व में नहीं जोड़ा गया ?
(a) शोषण से युवाओं तथा बच्चों की सुरक्षा
(b) समान न्याय तथा निःशुल्क कानूनी सलाह
(c) सभी नागरिकों के लिए समान आचार संहित
(d) उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी
[ c ]
(UPPCS 2006)
Q 49. भारत के कल्याणकारी राज्य होने का विचार पाया जाता है—
(a) संविधान की प्रस्तावना में
(b) मौलिक अधिकारों में
(c) नीति निर्देशक तत्त्वों में
(d) a और दोनों में [ d ]
Q 50. भारतीय संविधान में प्रतिस्थापित राज्य की नीति के निदेशक तत्व के अंतर्गत निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार कीजिए–
1. भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक के (सिविल) संहिता सुरक्षित करना।
2. ग्राम पंचायतों को संगठित करना।
3. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करना।
4. सभी कर्म कारों के लिए यथोचित अवकाश व सांस्कृतिक अवसर सुरक्षित करना ।
उपर्युक्त में से कौन से गांधीवादी सिद्धांत है जो राज्य की नीति के निदेशक तत्व में प्रतिबिंबित होते हैं?
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1 2 3 और 4 [ b ]
(IAS 2012)
Q 51. राज्य के नीति निर्देशक तत्व सहज अध्ययन के लिए निम्न में से कौन से भागों में विभाजित किए जा सकते हैं?
(a) समाजवादी
(b) उदार बौद्धिकतावादी
(c) गाँधीवादी
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
(UPPCS 2015)