दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर दिल से. आज की इस article में हम बात करेंगे मूल अधिकार के प्रश्न उत्तर | Mul Adhikar ke prashn Uttar| fundamental rights questions in hindi के बारे में. दोस्तों आप हमारी all the best gk site पर आते रहिए और अपना सामान्य ज्ञान (general knowledge) बढ़ाते रहिए.
इस article में हम मूल अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | मौलिक अधिकार से संबंधित प्रश्न उत्तर | मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न PDF से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k objective general knowledge के Question Answer की एक PDF तैयार की है, जिससे आप Download कर सकते हो और कहीं पर भी पढ़ सकते हो. इस PDF में आपको सभी Topic से संबंधित सामान्य प्रश्नोत्तरी मिल जाएंगी. इस PDF में हमने 10000 प्रश्न उत्तर जोड़ें हैं, जिसमें Upsc, SSC, RAILWAY, RRB, NTPC, STATE PCS सभी EXAM के प्रश्न उत्तर पिछले परीक्षा में आ चुकी है. तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें.
मूल अधिकार के प्रश्न उत्तर | fundamental rights questions in hindi
Q 1. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है?
(a) भाग- II
(b) भाग- III
(c) भाग- IV
(d) भाग- VI [ b ]
Q 2. भारत के संविधान का भाग- III सम्बद्ध है—
(a) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों से
(b) मूल कर्तव्यों से
(c) मूल अधिकारों से
(d) नागरिकता से [ c ]
(CDS 2004)
Q 3. मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई?
(a) भारत
(b) सं.रा. अ.
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन [ b ]
Q 4. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है—
(a) संविधान के अनु. 12 से 35 तक
(b) संविधान के अनु. 13 से 36 तक
(c) संविधान के अनु. 15 से 39 तक
(d) संविधान के अनु. 16 से 40 तक [ a ]
(BPSC 1994)
Q 5. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सर्वाधिक आलोकित भाग कहा है?
(a) भाग- I
(b) भाग- II
(c) भाग- III
(d) भाग- IV [ c ]
Mul Adhikar ke prashn Uttar
Q 6. मूल अधिकार मूल कहलाते हैं, क्योंकि वह —
(a) न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है
(b) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणा पत्र के अनुरूप है
(c) सरलता से संशोधनीय नहीं है।
(d) मानव के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार हैं [ d ]
Q 7. भारतीय संविधान के भाग III में कुल कितने अनुच्छेदों में मूल अधिकारों का वर्णन है?
(a) 21
(b) 24
(c) 22
(d) 23 [ b ]
Q 8. प्रारम्भ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे?
(a) 6
(b) 7
(c) 4
(d) 5 [ b ]
(SSC-2014)
यह भी पढ़ें
1. नागरिकता के exam में आने वाले प्रश्न
2. संघ और उसके राज्य क्षेत्र पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न
3. नई संसद भवन के बारे में प्रश्न उत्तर
4. संविधान के अनुच्छेद से पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न
5. संविधान सभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 9. वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9 [ a ]
Mul Adhikar ke prashn Uttar
Q 10. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार—
(a) मूल संविधान का हिस्सा था
(b) चौधे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
(c) संसद द्वारा 1952 में जोड़े गए थे
(d) 42 वें संशोधन द्वारा जोड़े गए थे [ a ]
(SSC 2002)
Q 11. भारतीय संविधान में न्यायालय में कौन प्रवर्तनीय है?
(a) नीति निर्देशक सिद्धान्त
(b) प्रस्तावना
(c) मूल कर्तव्य
(d) मूल अधिकार [ d ]
Q 12. मौलिक अधिकारों को लागू करने का दायित्व है —
(a) उच्चतम न्यायालय पर
(b) उच्च न्यायालय पर
(c) उपर्युक्त दोनों पर
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश पर [ c ]
Q 13. मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) सर्वोच्च न्यायालय [ c ]
(RRB 2004)
Q 14. मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार निम्न को प्रदान किया जाता है–
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) उच्च न्यायालय
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(RRB 2006)
Q 15. संविधान में उद्घोषित मौलिक अधिकारों में संशोधन किया जा सकता है केवल–
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(c) संसद द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
Q 16. भारतीय नागरिकों को प्रदान किये गये मूल अधिकारों को–
(a) निलम्बित नहीं किया जा सकता है
(b) निलम्बित किया जा सकता है
(c) किसी भी परिस्थिति में निलम्बित नहीं किया जा सकता है
(d) ऊपर निर्दिष्ट कुछ भी सही नहीं है [ b ]
(SSC 1999)
यह भी पढ़ें
1. gk questions with answers in hindi
2. gk question answer in hindi
4. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
5. GK questions and answers in hindi
Q 17. निम्नलिखित में से कौन से मामले उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं?
(a) केन्द्र व राज्यों के बीच विवाद
(b) राज्यों के परस्पर विवाद
(c) मूल अधिकार का प्रवर्तन
(d) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण [ c ]
Q 18. भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) न्यायपालिका
(d) मंत्रिमंडल [ c ]
(SSC 2013)
Q 19. मौलिक अधिकारों के निलम्बन का आदेश कौन दे सकता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) संसद
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) राष्ट्रपति [ d ]
Q 20. मूल अधिकारों पर आवश्यक प्रतिबंध लगाने का अधिकार किसको है?
(a) राष्ट्रपति को
(b) संसद को
(c) न्यायपालिका को
(d) इनमें से किसी को नहीं [ b ]
maulik Adhikar se sambandhit prashn Uttar | fundamental rights questions in hindi
Q 21. मौलिक अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है–
(a) समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना
(b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
(c) न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
(d) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चित करना [ b ]
(RRB 2003)
Q 22. मूल अधिकारों को प्रवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है —
(a) राष्ट्रपति को
(b) संसद को
(c) केवल उच्चतम न्यायालय को
(d) उच्चतम व उच्च न्यायालयों को [ d ]
Q 23. भारतीय संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों को निलंबित करने वाली सत्ता है —
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री [ c ]
Q 24. भारत में मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में निम्त वक्तव्यों पर विचार कीजिए—
1. यह राज्य कृति के विरुद्ध एक गारन्टी है
2 यह संविधान के भाग-III में सूचित है।
3. ये समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करते हैं
4. यह USA में अधिकारों के बिल की भाँति नहीं है।
अब नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट :
(a) 1 तथा 2 सही है
(b) 2 तथा 3 सही है
(c) 1, 2 तथा 3 सही है।
(d) 2, 3 तथा 4 सही है। [ a ]
(UPPCS 1998)
Mul Adhikar ke prashn Uttar
Q 25. समानता का अधिकार भारतीय संविधान के किन पांच अनुच्छेदों में दिया गया है?
(a) अनुच्छेद -5 से 9
(b) अनुच्छेद -9 से 13
(c) अनुच्छेद -14 से 18
(d) अनुच्छेद -17 से 21 [ c ]
Q 26. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है?
(a) अनुच्छेद -14
(b) अनुच्छेद -15
(c) अनुच्छेद -16
(d) अनुच्छेद -17 [ a ]
(UPPCS 1999)
Q 27. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ”समाजवाद” शब्द को निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद -14 व 15
(c) अनुच्छेद -14, 15 व 16
(d) अनुच्छेद -14 व 16 [ c ]
(UPPCS 2001)
Q 28. संविधान के किस अनुच्छेद में कानून का समान संरक्षण प्रावधानित है?
(a) अनुच्छेद -12
(b) अनुच्छेद -13
(c) अनुच्छेद -14
(d) अनुच्छेद -15 [ c ]
(CGPSC 2019)
यह भी पढ़ें
1. देसी रियासतों से संबंधित प्रश्न उत्तर |
2. GK questions and answers in hindi
3. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
4. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
Q 29. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद छुआछूत उन्मूलन से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद -14
(b) अनुच्छेद -15
(c) अनुच्छेद -17
(d) अनुच्छेद -18 [ c ]
(BSSC 2014)
Q 30. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके व्यवहार का निषेध करता है?
(a) अनुच्छेद -16
(b) अनुच्छेद -17
(c) अनुच्छेद -18
(d) अनुच्छेद -15 [ b ]
(RRB 2009; SSC 2006)
Q 31. समानता का अधिकार भारतीयों के लिए सुनिश्चित करता है —
(a) धार्मिक समानता
(b) आर्थिक समानता
(c) सामाजिक समानता
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
(RRB 2005)
Q 32. संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा “भारत रत्न”, “पद्म विभूषण” आदि अलंकरण प्रदान किये जाते हैं?
(a) अनुच्छेद -15
(b) अनुच्छेद -18
(c) अनुच्छेद -21
(d) अनुच्छेद -23 [ b ]
Q 33. 1995 में पारित “अस्पृश्यता अपराध अधिनियम” को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
(a) सिविल अधिकार अधिनियम
(b) नागरिक भेदभाव संरक्षण अधिनियम
(c) नागरिक संरक्षण अधिनियम
(d) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम [ d ]
Mul Adhikar ke prashn Uttar
Q 34. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान का अनुच्छेद -15) एक मूल अधिकार है जिसे किसके अधीन वर्गीकृत किया जायेगा?
(a) धर्म के स्वातंत्र्य का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(d) समता का अधिकार [ d ]
(UPSC 1995)
Q 35. निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन भिन्न वर्ग में आता है?
(a) अनुच्छेद -14
(b) अनुच्छेद -15
(c) अनुच्छेद -16
(d) अनुच्छेद -19 [ d ]
(UPPCS 2000)
Q 36. संविधान के अनुच्छेद 26 में धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता पर क्या प्रतिबंध लगाया गया है?
1. लोक व्यवस्था 2. राष्ट्रीय सुरक्षा 3. शिक्षा
4. सदाचार 5. स्वास्थ्य 6. धर्मनिरपेक्षता
कूट :
(a) 1,2,3
(b) 2, 3, 5
(c) 2.4.5
(d) 1, 4, 5 [ d ]
(CGPSC 2019)
Q 37. ”चेन्नई राज्य बनाम चन्पकम दोरायराजन मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया?
(a) विधि के समक्ष समानता का अधिकार
(b) भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
(c) अस्पृश्यता के विरुद्ध अधिकार
(d) विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार [ b ]
(UPPCS 1997)
यह भी पढ़ें
3. Top 100 Gk questions In Hindi
Q 38. भारत में समाचार पत्रों का स्वातंत्र्य-
(a) संविधान के अनुच्छेद -19 (1) (क) में विशेष रूप से उपबंधित हैं
(b) संविधान के अनुच्छेद -19 (1) (क) में प्रत्याभूत अभिव्यक्ति के व्यापक स्वातंत्र्य में निहित है
(c) संविधान के अनुच्छेद 361 (क) के उपबंधों द्वारा प्रत्याभूत है।
(d) देश में विधि के शासन के प्रवर्तन से ही उद्भूत होता है [ a ]
(UPSC 1994)
Q 39. भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किन्तु यह आजादी अन्तर्निहित है अनुच्छेद
(a) 19 (i) अ में
(b) 19 (ii) ब में
(c) 19 (i) स में (d) 19 (i) द में [ a ]
(UPPCS 2003] Mul Adhikar ke prashn Uttar
Q 40. स्वतंत्रता के मूल अधिकार से सम्बन्धि संविधान के अनुच्छेद -19 के अन्तर्गत कितने प्रकार की स्वतंत्रताएँ प्रत्याभूत है?
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 4 [ c ]
मूल अधिकार के प्रश्न उत्तर | Mul Adhikar se sambandhit prashn PDF
Q 41. स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किन अनुच्छेदों में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद -14 से 18
(b) अनुच्छेद -19 से 22
(c) अनुच्छेद -23 से 24
(d) अनुच्छेद -25 से 30 [ b ]
Q 42. अनुच्छेद -19 में वर्णित स्वतंत्रताएं निम्नलिखित में से किसको प्राप्त है?
(a) भारत के निवासियों को
(b) भारत में पैदा हुए सभी व्यक्ति को
(c) केवल भारतीय नागरिकों को
(d) उपर्युक्त सभी को [ c ]
Q 43. भारतीय संविधान का अनुच्छेद -21 निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध संरक्षण प्रदान करता है?
(a) केवल कार्यपालिका के विरुद्ध
(b) केवल विधायिका के विरुद्ध
(c) केवल न्यायपालिका के विरुद्ध
(d) कार्यपालिका तथा विधायिका दोनों के विरुद्ध [ d ]
Q 44. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद -19
(b) अनुच्छेद -20
(c) अनुच्छेद -21
(d) अनुच्छेद -22 [ a ]
(BPSC 2005)
Q 45. निम्नलिखित में नागरिकों का स्वतंत्रता सम्बन्धी सही अधिकार कौन है?
(a) हथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रता
(b) सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र करने की स्वतंत्रता
(c) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता
(d) विदेश में घूमने की स्वतंत्रता [ c ]
Q 46. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है?
(a) नियमों के समान संरक्षण
(b) भाषण स्वातंत्र्य
(c) संघ निर्माण की स्वतंत्रता
(d) कार्य और सामग्री सुरक्षा [ b ]
(SSC 1999) Mul Adhikar ke prashn Uttar
Q 47. निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) बोलने का अधिकार
(b) व्यवसाय का अधिकार
(c) हड़ताल पर जाने का अधिकार
(d) धर्म का अधिकार [ c ]
(RRB 2003)
Q 48. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है —
(a) 14
(b) 19
(c) 21
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]
(UPPCS 1997)
Q 49. निम्नलिखित वक्तव्यों पर ध्यान दीजिए
किसी को राष्ट्रगीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता, क्योंकि—
1. इससे वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति के अधिकार का उल्लंघन होगा
2. इससे अंतःकरण और धर्म के अबाध रूप से आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन होगा
3. राष्ट्रीय गीत गाने के लिए किसी को बाध्य करने वाला कोई विधिक उपबंध नहीं है
इन वक्तव्यों में से —
(a) 1 और 2 सही है,
(b) 2 और 3 सही है
(c) 1, 2 और 3 सही है।
(d) कोई भी सही नहीं है [ a ]
(UPSC 1996)
Q 50. निम्नलिखित में से किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में दी है?
1. आवास का अधिकार
2. विदेश यात्रा का अधिकार
3. समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3 [ d ]
(UPPCS 1998)
Q 51. भारतीय संविधान में प्रदत्त ”स्वतंत्रता का अधिकार” के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(a) भाषण व अभिव्यक्ति की अबाधित स्वतंत्रता
(b) संघ बनाने की स्वतंत्रता
(c) भारत में भ्रमण की स्वतंत्रता
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
Q 52. संविधान के किन अनुच्छेदों में शोषण के विरुद्ध अधिकार वर्णित है? Mul Adhikar ke prashn Uttar
(a) अनुच्छेद-14-18
(b) अनुच्छेद-19-22
(c) अनुच्छेद-23-24
(d) अनुच्छेद-25-30 [ c ]
Q 53. मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद -17
(b) अनुच्छेद -19
(c) अनुच्छेद -23
(d) अनुच्छेद 24 [ d ]
(UPPCS 2004)
Q 54. भारत के संविधान के अन्तर्गत किस आयु के बालक को किसी खान अथवा अन्य संकटमय सेवा में लगाये जाने का प्रतिषेध किया गया है?
(a) 14 वर्ष से कम
(b) 16 वर्ष से कम
(c) 18 वर्ष से कम
(d) 21 वर्ष से कम [ a ]
Q 55. कारखानों अथवा खानों में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया जा सकता जब तक उसकी आयु कम-से-कम—
(a) 12 वर्ष हो
(b) 14 वर्ष हो
(c) 18 वर्ष हो
(d) 20 वर्ष हो [ b ]
(SSC 2001)
Q 56. भारतीय संविधान के अनुसार किसी भी व्यक्ति को जिसे गिरफ्तार अथवा बंदी किया जाता है, सबसे नजदीकी मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित करना होगा–
(a) 12 घण्टे के अन्दर
(b) 24 घण्टे के अन्दर
(c) 48 घण्टे के अन्दर
(d) 72 घण्टे के अन्दर [ b ]
Q 57. 14 वर्ष से कम आयु के बहुत से गरीब बच्चे पटाखे बनाने वाले कारखाने में काम करते हैं। इन कारखानों में बच्चों को काम देने से किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है?
(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) सांस्कृतिक शिक्षा का अधिकार [ b ]
Q 58. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित एवं दंडित नहीं किया जाएगा?
(a) अनुच्छेद -20
(b) अनुच्छेद -21
(c) अनुच्छेद -22
(d) अनुच्छेद -17 [ a ]
Q 59. भारतीय संविधान कोई अपराध किए जाने के लिए किसी सामान्य व्यक्ति को जिसे किसी सामान्य विधि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया हो निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार प्रदान करता है?
(a) गिरफ्तारी का कारण शीघ्रता से जानने का अधिकार
(b) अपनी रुचि के अनुरूप वकील से परामर्श लेने एवं बचाव करने का अधिकार
(c) गिरफ्तारी के 24 घण्टे के अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किये जाने का अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी का अधिकार [ d ]
मूल अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Mul Adhikar ke prashn Uttar
Q 60. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किन अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद -14-18
(b) अनुच्छेदों-19-22
(c) अनुच्छेद-23-24
(d) अनुच्छेद-25-30 [ d ]
Q 61. भारतीय संविधान के अनुच्छेद -25 का संबंध है — Mul Adhikar ke prashn Uttar
(a) समानता के अधिकार से
(b) संपत्ति के अधिकार से
(c) धर्म की स्वतंत्रता से
(d) अल्पसंख्यकों की स्वतंत्रता से [ c ]
(UPPCS 1996)
Q 62. धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार में संविधान के अन्तर्गत सम्मिलित हैं—
1. धर्म प्रचार करने का अधिकार
2. सिखों को कृपाण धारण एवं रखने का अधिकार
3. राज्यों का समाज सुधारक विधि निर्माण का अधिकार
4. धार्मिक निकायों का लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 3 एवं 4
(d) इनमें से सभी [ a ]
Q 63. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है?
(a) अनुच्छेद -24
(b) अनुच्छेद -25
(c) अनुच्छेद -26
(d) अनुच्छेद -27 [ b ]
(JPSC 2009)
Q 64. संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक अधिकारों पर राज्य किन आधारों पर प्रतिबंध लगा सकता है?
1. स्वास्थ्य 2. सदाचार 3. लोक व्यवस्था
उत्तर निम्नलिखित कोड़ों में से चुनिए–
(a) केवल 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) सभी 1, 2 और 3 [ d ]
Q 65. संविधान के किन अनुच्छेदों के अन्तर्गत अल्पसंख्यकों को अपनी संस्कृति के
संरक्षण तथा अपनी पसंद की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना व संचालन के अधिकार को मान्यता प्रदान की गई है?
(a) अनुच्छेद -23
(b) अनुच्छेद -29 व 30
(c) अनुच्छेद -32
(d) अनुच्छेद -38 व 39 [ b ]
Also read
1. Gk question answer in hindi
3. भारतीय संविधान में कुल कितने संशोधन हो चुके हैं
4. 1857 की क्रांति के कारण और परिणाम
5. philosophy meaning in Hindi
Q 66. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसन्द शिक्षण संस्थाओं के स्थापित तथा संचालित करने का अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद -19
(b) अनुच्छेद -20
(c) अनुच्छेद -26
(d) अनुच्छेद -30 [ d ]
( UPPCS 1997)
Q 67. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है?
(a) अनुच्छेद -20
(b) अनुच्छेद -22
(c) अनुच्छेद -25
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(RRB 2005) Mul Adhikar ke prashn Uttar
Q 68. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया है?
(a) अनुच्छेद -30
(b) अनुच्छेद -31
(c) अनुच्छेद -32
(d) अनुच्छेद 35 [ c ]
(SSC 2002)
Q 69. निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने ”संविधान का हृदय एवं आत्मा” की संज्ञा दी?
(a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार
(d) शिक्षा का अधिकार [ b ]
(SSC 2001, 2011. RRB 2005)
Q 70. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किन परिस्थितियों में निलम्बित हो जाता है?
(a) आपात स्थिति की घोषणा के दौरान
(b) सेना सदस्यों के सम्बन्ध में
(c) जब सैनिक विधि लागू हो
(d) उपर्युक्त सभी परिस्थितियों में [ d ]
Q 71. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद -32 के अन्तर्गत प्रवर्तित किये जा सकते हैं?
(a) संवैधानिक अधिकार
(b) मौलिक अधिकार
(c) सांविधिक अधिकार
(d) उपरोक्त सभी [ b ]
(UPPCS 1997)
Q 72. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से किसी न्यायालय द्वारा जारी किया जा सकता है– Mul Adhikar ke prashn Uttar
(a) डिक्री
(b) अध्यादेश
(c) समादेश (रिट)
(d) अधिसूचना [ c ]
(SSC 2002)
Q 73. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिये निम्नलिखित में से कौन-सी रिट (Writ) याचिका दायर की जा सकती है?
(a) परमादेश
(b) अधिकार पृच्छा
(c) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(d) उत्प्रेषण [ c ]
(MPPSC 1993)
Q 74. कौन व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित है?
(a) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(b) उत्प्रेषण
(c) प्रतिषेध
(d) परमादेश [ a ]
(RRB 2004)
Q 75. विभिन्न प्रकार के समादेश (Writ) जारी करने का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय के अतरिक्त निम्नांकित में से किस/ किन न्यायालय/न्यायालयों को प्राप्त है?
(a) राज्य के उच्च न्यायालयों को
(b) जिला न्यायालयों को
(c) उपर्युक्त दोनों को
(d) उपर्युक्त में से किसी को नहीं [ a ]
Q 76. बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Habeus Corpus) के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस याचिका को उच्च न्यायालय जारी कर सकता है?
(a) उठप्रेषण
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) प्रतिषेध
(e) उपर्युक्त सभी [ e ]
Q 77. बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका—
(a) केवल निरुद्ध व्यक्ति द्वारा ही दाखिल की जा सकती है
(b) केवल हितबद्ध व्यक्ति द्वारा ही दाखिल की जा सकती है
(c) किसी भी निजी व्यक्ति द्वारा दाखिल की जा सकती है
(d) निरुद्ध व्यक्ति या हितबद्ध व्यक्ति दोनों द्वारा दाखिल की जा सकती है। [ d ]
Also read
1. इतिहास के प्रमुख युद्ध कब और किसके बीच में हुए
2. 11th class political science question answer in hindi
3. सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित प्रश्न उत्तर
4. कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
5. राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q 78. निम्नलिखित में से किस स्थिति में बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका जारी किया जाता है ?
(a) सम्पत्ति की हानि
(b) अतिरिक्त कर की वापसी
(c) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
(d) भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन [ c ]
(SSC 2011)
Q 79. किसी व्यक्ति का अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा जारीकृत परमादेश निम्न में से कौन है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
(d) अधिकार पृच्छा [ a ]
Q 80. निम्नलिखित में से किस याचिका (Writ) का शाब्दिक अर्थ होता है — ”हम आदेश देते हैं”?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) उत्प्रेषण [ b ]
(SSC 1999)
मौलिक अधिकार से संबंधित प्रश्न उत्तर | मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न PDF
Q 81. निम्नोक्त समादेशों में से कौन सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है?
(a) उत्प्रेषण
(b) परमादेश
(c) निषेधाज्ञा
(d) अधिकार पृच्छा [ d ]
(SSC 2001)
Q 82. व्यक्ति निगम अथवा अधीनस्थ अधिकरण जिस कार्य को करने के लिए आवश्यक है, उस कार्य को करने के लिए जारी करने वाले रिट को करते हैं
(a) अधिकार पृच्छा
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
(d) प्रतिषेध [ b ]
Q 83. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है? Mul Adhikar ke prashn Uttar
(a) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
(b) सम्पत्ति का अधिकार
(c) शांतिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
(d) देश भर में आजादी के साथ आने-जाने का अधिकार [ b ]
(BPSC 1998)
Q 84. भारतीय संविधान के अनुसार सम्पत्ति का अधिकार क्या है?
(a) मूलभूत अधिकार
(b) विधिक अधिकार
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(SSC 2013)
Q 85. सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से हटाकर किस अनुच्छेद के अन्तर्गत रखा गया है?
(a) अनुच्छेद -31
(b) अनुच्छेद -301 (क)
(c) अनुच्छेद -300 (क)
(d) अनुच्छेद -19 (i) [ c ]
Q 86. भारत के संविधान के अनुसार जो संवैधानिक अधिकार है किन्तु मूलभूत अधिकार नहीं है—
(a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(b) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) सम्पत्ति का अधिकार [ d ]
(RRB 2005)
Q 87. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राज्य कोष से सम्पोषित कुओं, तालाबों एवं स्नान घाटों का प्रयोग करने से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद -14
(b) अनुच्छेद -15
(c) अनुच्छेद -16
(d) अनुच्छेद -17 [ b ]
(CDS 2019)
Q 88. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
मौलिक अधिकार अनुच्छेद
(a) अस्पृश्यता का अंत — अनुच्छेद 17
(b) गिरफ्तारी एवं निरोध विरुद्ध संरक्षण — अनुच्छेद 23
(c) धर्म की स्वतन्त्रता — अनुच्छेद 25
(d) अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण — अनुच्छेद 29 [ b ]
(UP RO/ ARO 20.20)
Q 89. मौलिक अधिकार में कौन-सी बात की स्वतंत्रता नहीं है?
(a) हड़ताल करने की आजादी
(b) विचार व्यक्त करने की आजादी
(c) शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की आजादी
(d) धरना देने की आजादी [ a ]
(UPSC 1982)
Q 90. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया?
(a) केशवानन्द भारती वाद
(b) राजनारायण बनाम इंदिरा गाँधी बाद
(c) गोलकनाथ वाद
(d) सज्जन कुमार वाद [ a ]
(MPPSC 1991)
Q 91. किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट जारी की जाती है?
(a) परमादेश
(b) प्रतिषेध
(c) अधिकार पृच्छा
(d) उत्प्रेषण [ d ]
(CDS 2019)
Q 92. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?
(a) विधि के समक्ष समानता
(b) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(c) प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार [ b ]
(UPPCS 2007)
Q 93. छह वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों (शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार–
(a) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों में सम्मिलित है
(b) मूल अधिकार है
(c) सांविधिक अधिकार है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं [ b ]
(UPPCS 2006)
Q 94. वह रिट (Writ) जो भारत में उच्चतम न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति या सार्वजनिक संस्था को आदेश देती है कि वह अपने कर्तव्य का पालन करे, क्या कहलाती है?
(a) परमादेश
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) अधिकार पृच्छा
(d) प्रतिषेध [ a ]
मूल अधिकार के प्रश्न उत्तर PDF | fundamental rights questions in Hindi PDF
Q 95. निम्नलिखित में से किस लेख के द्वारा किसी सक्षम न्यायालय द्वारा किस व्यक्ति, निगम या निचली अदालत को कोई ऐसा कार्य करने के लिए आदेश दिया जाता है जो उसकी कर्तव्य सीमा में आता है और जिसको उन्हें पूरा करना चाहिए?
(a) उत्प्रेषण
(b) परमादेश
(c) निषेधाज्ञा
(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण [ b ]
Q 96. एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका को कहा जाता है कि वह यह कार्य करे जो उसे प्राप्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, रिट (याचिका) को कहा जाता है
(a) हेबियस कॉर्पस
(b) मेण्डेमस
(c) प्रोहिबिशन
(d) क्वो वारण्टो [ b ]
(UPPCS 2003)
Q 97. उत्प्रेषण रिट निम्न में से किस आधार पर जारी किये जाते हैं?
(a) अधिकारिता का अभाव या अधिकारिता से बाहर किये गये कार्य के लिए
(b) नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्तों का अतिक्रमण होने पर
(c) अभिलेख में प्रत्यक्षतः प्रकट विधिक त्रुटि के आधार पर
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 98. निम्नलिखित में से किस याचिका के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जाता है, जिसके लिए सरकारी तौर पर वह हकदार नहीं है?
(a) परमादेश
(b) अधिकार पृच्छा
(c) उठोषण
(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण [ b ]
Q 99. न्यायालय द्वारा जारी किये गये परमादेश के माध्यम से न्यायालय–
(a) किसी व्यक्ति को उपस्थित होने के लिए कह सकता है
(b) किसी व्यक्ति को कुछ समय के लिए छोड़ा जा सकता है
(c) अपने अधीनस्थ न्यायालय से केस मंगा सकता है।
(d) किसी व्यक्ति या संस्था को उनके सार्वजनिक दायित्वों तथा कर्तव्यों का पालन करने के लिए जारी किया जाता है [ d ]
(MPPSC 1992)
Q 100. कौन मूल अधिकारों के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार [ c ]
(UPPCS 1990, 1994)
Q 101. भारत के संविधान के तहत निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) समता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) नागरिकता का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार [ c ]
(NDA 2018)
Q 102. सम्पत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया?
(a) 1978 में संविधान के 44 वें संशोधन द्वारा
(b) 1982 में संविधान के 16 वें संशोधन द्वारा
(c) 1973 में संविधान के 31 वें संशोधन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(MPPCS 1994)
Q 103. संपत्ति का अधिकार एक—
(a) मौलिक अधिकार है
(b) नैसर्गिक अधिकार है
(c) वैधानिक अधिकार है
(d) कानूनी अधिकार है [ d ]
(UPPSC 1996, SSC 2011)
Q 104. 44 वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा किस मौलिक अधिकार को सामान्य संवैधानिक अधिकार बना दिया गया?
(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार
(d) सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक अधिकार [ c ]
Q 105. सम्पत्ति के मूल अधिकार को किस संवैधानिक संशोधन अधियिनम द्वारा समाप्त किया गया?
(a) 42 वें
(b) 44 वें
(c) 45 वें
(d) 52 वें [ b ]
Q 106. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के युक्तियुक्त प्रतिबन्धों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है?
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(RRB 2008)
Q 107. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट (Writ) की आवश्यकता होती है?
(a) परमाधिदेश
(b) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(c) अधिकार पृच्छा
(d) उत्प्रेषण [ b ]
(RRB 2008)
Q 108. भारत के संविधान का अनुच्छेद -19 (d) से संबंधित है—
(a) समस्त भारतीय क्षेत्र में स्वतन्त्रता पूर्वक आवागमन का अधिकार
(b) शांतिपूर्वक सभा करने का अधिकार
(c) कोई भी पेशा या कार्यक्षेत्र अपनाने का अधिकार
(d) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का अधिकार
[ a ]
(SSC 2020)
Q 109. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद ”शिक्षा का अधिकार” प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 44
(b) अनुच्छेद 12
(c) अनुच्छेद 39 ए
(d) अनुच्छेद 21 ए [ d ]
(SSC 2020)
Q 110. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद 6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा से सम्बन्ध रखता है?
(a) 31A
(b) 74
(c) 101
(d) 21A [ d ]
(SSC 2020)
Q 111. भारत के संविधान के अनुच्छेद 24 जोखिमपूर्ण कार्यों से संबंधित कारखानों में बालकों के नियोजन को निषेध करता है, ऐसा निषेध है—
(a) पूर्ण निषेध
(b) आंशिक निषेध
(c) युक्तियुक्त निषेध
(d) नैतिक निषेध [ a ]
(MPPSC 2020)
Q 112. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत के नागरिकों को संवैधानिक उपचार प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 45
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 54 [ c ]
(SSC 2020)
Q 113. भारतीय न्याय व्यवस्था में रिट किसके द्वारा जारी की जाती है?
(a) केवल सर्वोच्च न्यायालय
(b) केवल उच्च न्यायालय
(c) केवल सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय
(d) सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय और निचले न्यायालय [ c ]
(NDA 2020)
Q 114. समानता का अधिकार संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किसके अन्तर्गत दिया हुआ है?
1. अनुच्छेद -13 2. अनुच्छेद -14
3. अनुच्छेद -15 4. अनुच्छेद -16
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों [ c ]
(UPPCS 2009)
Q 115. संविधान के अन्तर्गत बन्दी प्रत्यक्षीकरण समादेश जारी करने का अधिकार किसमें निहित है?
(a) केवल उच्च न्यायालय
(b) केवल उच्चतम न्यायालय
(c) उच्च तथा उच्चतम न्यायालय दोनों
(d) जनपद न्यायालय तथा उनके ऊपर के सभी न्यायालय [ c ]
(SSC 2006)
Q 116. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है?
(a) समता का अधिकार
(b) सम्पत्ति का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) सांविधानिक उपचारों का अधिकार [ b ]
(SSC 2006)
Q 117. परमादेश याचिका (Writ of mandamus) का क्या अर्थ है?
(a) हम आदेश देते हैं
(b) किस वारंट द्वारा
(c) आपके पास शरीर होना चाहिए
(d) प्रमाणित होना [ a ]
(SSC 2020)
Q 118. संविधान के अनुच्छेद -17 और अनुच्छेद -18 में व्यवस्था है—
(a) सामाजिक समता की
(b) आर्थिक समता की
(c) राजनीतिक समता की
(d) धार्मिक समता की [ a ]
(SSC 2007)
Q 119. किसी अर्द्ध न्यायिक/ सार्वजनिक अधिकारी को अपनी अनिवार्य कर्तव्य के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी की गई रिट होती है—
(a) अधिकार पृच्छा
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण लेख
(d) निषेध [ b ]
(SSC 2007)
Q 120. अनुच्छेद -32 के अधीन सर्वोच्च न्यायालय में किस आधार पर राहत के लिए मना कर सकता है?
(a) व्यथित व्यक्ति एक अन्य (दूसरे) न्यायालय उपचार (उपाय) पा सकता है
(b) कि विवादित तथ्यों की जाँच की जानी चाहिए
(c) कि किसी भी मूल अधिकार उल्लंघन नहीं हुआ है
(d) कि याचिकाकर्ता ने उसके मामले पर प्रयोज्य समुचित रिट के लिए मांग नहीं की है।
[ c ]
(CDS 2020)
Q 121. भारत में उच्चतम न्यायालय ने निम्नलिखित मामलों में से किसमें माना था कि मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं किया जा सकता?
(a) ए. के. गोपालन का मामला
(b) केशवानन्द भारती का मामला
(c) एम. सी. मेहता का मामला
(d) गोलकनाथ का मामला [ d ]
(SSC 2007)
Q 122. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के संविधान के मूल अधिकारों का अंश नहीं हैं?
(a) मानव दुर्व्यापार और बलात श्रम का प्रतिषेध
(b) कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
(c) उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की सहभागिता
(d) किसी वृत्ति को करना या किसी व्यवसाय, व्यापार या कारोबार को आगे बढ़ाना [ c ]
(CDS 2019)
आज के इस article में हमने बात की है मूल अधिकार के प्रश्न उत्तर | मूल अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | fundamental rights questions in hindi के बारे में.
दोस्तों जिस प्रकार यह article मौलिक अधिकार से संबंधित प्रश्न उत्तर | मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न PDF किसी भी सरकारी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
उसी प्रकार इस article Mul Adhikar ke prashn Uttar | Mul Adhikar se sambandhit prashn PDF | maulik Adhikar se sambandhit prashn Uttar को अपने दोस्तों के साथ share करना भी महत्वपूर्ण है. इसलिए अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दीजिए.
अगर आपको हमारे प्रश्न उत्तर पसंद आए हो और आपकी इन प्रश्नों से सहायता हुए हो तो हमारी PDF भी डाउनलोड कर लीजिए.