नागरिकता के exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न | citizenship question answer in hindi. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk में. दोस्तों आज की इस article में हम बात करेंगे नागरिकता के exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न | नागरिकता के प्रश्न उत्तर | नागरिकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | citizenship question answer in hindi के बारे में.
दोस्तों आज Topic नागरिकता के प्रश्न उत्तर | नागरिकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | citizenship question answer in hindi बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस टॉपिक को आपको जरूर कंठस्थ करें क्योंकि दोस्तों इस Topic से संबंधित प्रश्न exam में आ चुके हैं.
Download GK PDF
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा (govt exam)की तैयारी कर रहे हो या आगे किसी भी सरकारी परीक्षा (govt exam) की तैयारी करना चाहते हो तो इस article को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार Gk के वस्तुनिष्ठ (objective) प्रश्न उत्तर की एक E-book तैयार की है इस E-book [PDF] में आपको मिलेंगी नीचे दिए गए Topic से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर:—
1. भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
2. भारतीय इतिहास (Indian History)
3. भारतीय भूगोल (Indian Geography)
4. भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economics)
5. सामान्य विज्ञान और (General Science and)
6. कंप्यूटर (Computer)
नागरिकता के exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न | citizenship question answer in hindi
Q 1. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद -3 से 10
(b) अनुच्छेद -4 से 11
(c) अनुच्छेद -5 से 11
(d) अनुच्छेद -6 से 11 [ c ]
(UPPCS 2020)
Q 2. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?
(a) एकल नागरिकता
(b) दोहरी नागरिकता
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(UPPCS 1994)

Q 3. किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के सम्बन्ध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -5
(b) अनुच्छेद -9
(c) अनुच्छेद -10
(d) अनुच्छेद -11 [ d ]
Q 4. भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है–
(b) देशीयकरण द्वारा
(a) जन्म द्वारा
(c) किसी भूभाग के सम्मिलन द्वारा
(d) भारतीय बैंक में धन जमा करके [ d ]
(BPSC 1996)
Q 5. देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्राप्ति का एक तरीका क्या है?
(a) माता-पिता की नागरिकता
(b) भाई-बहन की नागरिकता
(c) विदेशी पुरुष से विवाह करने पर
(d) विदेशी से मित्रता करने पर [ c ]
Q 6. नागरिक बनने की निम्नलिखित शर्तों में एक आवश्यक शर्त क्या है?
(a) राज्य की सदस्यता
(b) उच्च परिवार की सदस्यता
(c) उच्च जाति की सदस्यता
(d) किसी धर्म का समर्थन [ a ]
Q 7. पाकिस्तान से आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने सम्बन्धी प्रावधान का वर्णन निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद- 6
(b) अनुच्छेद -8
(c) अनुच्छेद -9
(d) अनुच्छेद -11 [ a ]
यह भी पढ़ें
1. संघ और उसके राज्य क्षेत्र प्रश्न
3. संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर
4. संविधान की अनुसूचियों से संबंधित प्रश्न
5. संविधान की प्रस्तावना से प्रश्न उत्तर
Q 8. नागरिकता के लोप होने का एक नियम है–
(a) परिवार से बिछड़ जाने पर
(b) देशद्रोह का अपराध सिद्ध होने पर
(c) भ्रमण के लिए विदेश जाने पर
(d) शिक्षा के लिए विदेश जाने पर [ b ]
(SSC 1999)
Q 9. एक व्यक्ति नागरिकता के अधिकार कैसे खो सकता है? एक कारण हो सकता है
(a) एक व्यक्ति किसी दूसरे देश में दो महीने के लिए चला जाता है
(b) एक व्यक्ति दूसरे राज्य की नागरिकता ले लेता है
(c) एक व्यक्ति राज्य के लिए कर्तव्यों का प्रदर्शन नहीं करता है
(d) एक व्यक्ति बहुराष्ट्रीय कम्पनी में काम करता है [ b ]
(SSC 2013)

Q 10. निम्नलिखित में से कौन सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है?
(a) अधिवास
(b) नागरिकता
(c) पंजीकरण
(d) सम्पत्ति स्वामित्व [ d ]
नागरिकता के प्रश्न उत्तर | नागरिकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | all the best gk
Q 11. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है?
(a) जन्म से
(b) वंशानुक्रम से
(c) देशीयकरण से
(d) उपर्युक्त सभी से [ d ]
Q 12. भारतीय संविधान के अन्तर्गत भारत के नागरिकों को वे कौन से अधिकार प्राप्त हैं, जो गैर नागरिकों को नहीं हैं?
(a) कुछ सार्वजनिक पदों की पात्रता
(b) संसद व विधानमंडल के सदस्य होने का अधिकार
(c) अनुच्छेद 15, 16 एवं 19 द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 13. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1960 [ c ]
Q 14. भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा अपनायी गई है—
(a) इंग्लैण्ड से
(b) यू. एस. ए. से
(c) कनाडा से
(d) फ्रांस से [ a ]
(SSC 2011)
यह भी पढ़ें
1. संविधान सभा से प्रश्न उत्तर
2. gk questions with answers in hindi
3. gk question answer in hindi
5. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
Q 15. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता–
(a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) विधि के समक्ष समता के अधिकार का
(c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का
(d) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का [ a ]
(UPSC 1999)
Q 16. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
(a) भारत
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) सं.रा.अ. [ d ]
(MPPSC 2006)

Q 17. नागरिकता निम्नलिखित में से किन विधियों द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
1. जन्म द्वारा 2. आनुवंशिकता द्वारा
3. पंजीयन द्वारा 4. अनुरोध द्वारा
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2 और 3
(d) 2, 3 और 4 [ b ]
(SSC 2007)
Q 18. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन सा है?
(a) चुनाव आयोग
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) संसद व विधान सभाएँ [ c ]
( SSC 2010 )
Q 19. भारत का एक नागरिक अपनी नागरिकता खो देगा, यदि वह–
1. भारतीय नागरिकता का परित्याग करता है
2. स्वेच्छा से अन्य देश की नागरिकता प्राप्त करता है
3. किसी अन्य देश के नागरिक से विवाह करता है
4. सरकार की आलोचना करता है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
कूट:
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1 और 4 [ c ]
(UPPCS 2018)
Q 20. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग के अन्तर्गत आता है?
(a) भाग- I
(b) भाग- II
(c) भाग- IV
(d) भाग- VI [ b ]
(NDA 2020)
citizenship questions in hindi | citizenship question answer in hindi PDF
Q 21. नागरिकता प्राप्त करने व खोने की विषय में विस्तार से चर्चा कहां की गई है
(a) संविधान के भाग 2 में
(b) 1955 के नागरिकता कानून में
(c) संविधान की प्रथम अनुसूची में
(d) संसद के विविध अधिनियमों में [ b ]
Q 22. किसी व्यक्ति की भारतीय नागरिकता निलम्बित की जा सकती है—
1. यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है।
2. यदि वह नागरिकता के दायित्व से परिचित नहीं है।
3. यदि भारत सरकार को यह विश्वास हो जाये कि नागरिकता छलपूर्वक प्राप्त की गई है।
4. यदि कोई व्यक्ति जन्म से देश का नागरिक है, किंतु किसी विदेशी राष्ट्र से युद्ध के दौरान वह शत्रु के सहायता पहुंचाने की गतिविधि से लिप्त पाया जाता है
कूट:
(a) 1 एवं 3
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4 [ c ]
Q 23. नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1992 के अनुसार–
(a) किसी भी बच्चे को भारत में जन्म लेने के कारण स्वतः भारतीय नागरिकता नहीं दी जाएगी
(b) भारतीय पुरुष से विवाह करने वाली विदेशी महिला को भारतीय नागरिकता
प्राप्त करने का अधिकार मिला
(c) भारत के बाहर पैदा होने वाले बच्चे को, यदि उसकी माँ भारतीय है, तो उसे भारतीय नागरिकता प्राप्त होगी
(d) उपर्युक्त सभी [ c ]

Q 24. कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 9 वर्ष [ c ]
Q 25. ऐसे सभी व्यक्ति जो …….या उसके पश्चात् भारत में जन्म ग्रहण किया हो, उन्हें जन्मजात भारतीय नागरिक समझा जाएगा।
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 1 जनवरी, 1949
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 15 अगस्त, 1950 [ c ]
Q 26. निम्न में से किस स्थिति में किसी भारतीय व्यक्ति की भारतीय नागरिकता समाप्त हो सकती है?
(a) त्यागने पर
(b) पर्यावसन पर
(c) वंचित किये जाने पर
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
nagrikta ke prashn uttar | nagrikta ke prashn uttar 2023 | all the best gk
Q 27. निम्न में से किस स्थिति में किसी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है?
(a) निर्वाचन के दौरान
(b) आपातकाल के दौरान
(c) युद्ध के दौरान
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 28. भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए?
(a) 1950
(b) 1949
(c) 1951
(d) 1952 [ b ]
(SSC 2013)
तो दोस्तों आशा करता हूं हमारे यह post नागरिकता के exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न | citizenship question answer in hindi आपको पसंद आई होगी. अगर आपको यह article नागरिकता के प्रश्न उत्तर | नागरिकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | नागरिकता के exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों and रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे.
जो दोस्त आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ यह article nagrikta ke prashn uttar | nagrikta ke prashn uttar 2023, citizenship question answer in hindi जरूर शेयर करें. ताकि उनको भी सरकारी परीक्षा की तैयारी में सहायता मिल सके.
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा (govt exam) की तैयारी कर रहे हो या आगे चलकर सरकारी exam की तैयारी करना चाहते हो, तो हमने आपके लिए जीके के 10k objective प्रश्न उत्तर की PDF तैयार की है. जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हो.
अब इन्हें भी पढ़ें
1. कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
3. सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित प्रश्न उत्तर
4. 11th class political science question answer in hindi