संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न PDF, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न upsc, samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar

संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर | samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog all the best gk पर तहे दिल से. दोस्तों आप हमारी वेबसाइट all the best gk  पर आते रहिए और अपना सामान्य ज्ञान (gk in Hindi) बढ़ाते रहिए.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान (gk in hindi) जरूर पूछा जाता है इसलिए आज हम आपके लिए नई post संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न PDF, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न upsc, samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar लेकर आए हैं इस Post में हम संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर upsc,
samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar इन सभी Topic से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों एक बात और मैं आपको बताना चाहता हूं, अगर दोस्तों आप आठवीं, नवीं, दसवीं या 11वीं 12वीं Class या college student हो और आगे चलकर आप अपने लिए सरकारी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो,
तो हर सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान (gk in hindi) जरूर पूछा जाता है, इसलिए अगर आप अपनी तैयारी अभी से शुरू करना चाहते हो,
तो हमने आपके लिए 10 हजार वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है, जिससे आप डाउनलोड कर सकते हो.

Download GK PDF
और कहीं पर भी पढ़ सकते हो इसलिए इस PDF में आपको नीचे दिए गए सभी Topic से संबंधित सामान्य ज्ञान मिल जाएगा तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
2. भारतीय इतिहास (Indian History)
3. भारतीय भूगोल (Indian Geography)
4. भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economics)
5. सामान्य विज्ञान और (General Science and)
6. कंप्यूटर (Computer)

Download GK PDF

संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न | samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar

 

Q 1. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की संज्ञा प्रदान की गई है?
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(d) संविधान के सभी अनुच्छेद                   [ a ]

Q 2. संविधान निर्माताओं ने किस पर विशेष ध्यान दिया था?
(a) प्रस्तावना पर
(b) मूल कर्तव्य पर
(c) मौलिक अधिकार पर
(d) नीति निर्देशक तत्व पर                       [ a ]

Q 3. भारत में जनप्रिय सम्प्रभुता है, क्योंकि भारत के संविधान की प्रस्तावना शुरू होती है, इन शब्दों से—
(a) लोकतंत्रवादी भारत
(b) लोक गणराज्य
(c) लोक प्रभुसत्ता
(d) हम भारत के लोग                           [ d ]

Q 4. भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है?
(a) इसकी विधानमण्डलों की अधिकतम संख्या जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनी जाती है
(b) यह राज्यों का एक संघ है
(c) भारतीय नागरिक मूलभूत अधिकारों का उपयोग करती है
(d) यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है [ d ]

Q 5. भारत है एक—
(a) धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र
(b) हिन्दू राष्ट्र
(c) हिन्दू-मुस्लिम राष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं                             [ a ]

संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न PDF, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न upsc, samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar
samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar

Q 6. धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है—
(a) राज्य सरकार सभी धर्म के खिलाफ
(b) राज्य सरकार द्वारा एक धर्म को स्वीकार
(c) राज्य सरकार द्वारा किसी धर्म को स्वीकार नहीं करना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं                        [ c ]

Q 7. ”भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है” इसका मतलब है कि भारतीय राज्य—
(a) धर्मविरोधी नागरिकों का समर्थन करता है
(b) बहुसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
(c) अल्पसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
(d) किसी निश्चित धर्म का समर्थन नहीं करता है          [ d ]
(RRB 2006)

संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 8. गणतंत्र होता है—
(a) केवल एक लोकतांत्रिक राज्य
(b) अध्यक्षीय पद्धति शासन वाला राज्य
(c) संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य
(d) राज्य जहाँ पर अध्यक्ष वंशानुगत रूप से
न हो [ d ]
(RRB 2006)

यह भी पढ़ें

1. भारतीय संविधान सभा से संबंधित प्रश्न उत्तर

2. gk questions with answers in hindi

3. Gk Questions In hindi 2023

4. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023

5. gk question answer in hindi

Q 9. निम्नलिखित में से वे दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42 वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था?
(a) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक
(b) प्रभुत्वसम्पन्न, लोकतांत्रिक
(c) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष
(d) धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र                        [ c ]
(SSC 2002)

Q 10. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है?
(a) एक सार्वभौम, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(b) एक समाजवादी, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(c) एक प्रभुत्वसम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणराज्य
(d) इनमें से कोई नहीं                        [ c ]
(BPSC 1998)

संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न | संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न PDF

 

Q 11. भारत एक गणतंत्र है, इसका अर्थ है—
(a) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है।
(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(c) भारत में वंशानुगत शासक नहीं है।
(d) भारत राज्यों का एक संघ है। [ C ]
(UPPCS 1997)

Q 12. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?
(a) समाजवादी
(b) पंथनिरपेक्ष
(c) प्रभुत्वसम्पन्न
(d) लोक कल्याण [ d ]
(MPPSC 2004)

Download GK PDF

Q 13. मूल भारतीय संविधान के अनुसार भारत एक ……. है।
(a) प्रभुत्वसम्पन्न, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(b) प्रभुत्वसम्पन्न, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य
(c) प्रभुत्वसम्पन्न, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(d) प्रभुत्वसम्पन्न, समाजवादी, लोकतंत्रात्मक गणराज्य [ a ]

Q 14. संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं?
(a) भाग- I
(b) प्रस्तावना
(c) भाग- III
(d) भाग- IV [ b ]
(SSC 2013)

Q 15. 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा प्रस्तावना में किस शब्द को नहीं जोड़ा गया?
(a) धर्मनिरपेक्ष
(b) समाजवादी
(c) गुटनिरपेक्ष
(d) एकता और अखण्डता [ c ]

Q 16. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के बारे में कौन सा कथन सही है?
(a) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द 1950 में लागू संविधान के अंग थे।
(b) उक्त शब्द 1976 संशोधन द्वारा जोड़े गए
(c) उक्त शब्द 1985 में संशोधन द्वारा जोड़े गए
(d) उक्त शब्द संविधान की प्रस्तावना के अंग नहीं हैं [ b ]

Q 17. भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है?
(a) संवैधानिक राजतंत्र
(b) वंशानुगत लोकतंत्र
(c) लोकतांत्रिक राजतंत्र
(d) लोकतांत्रिक गणतंत्र [ d ]

Q 18. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्वीकारा गया है?
(a) राजनीतिक राजतंत्र
(b) आर्थिक लोकतंत्र
(c) सामाजिक राजतंत्र
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न PDF, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न upsc, samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar
संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न

Q 19. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है?
(a) जनता
(b) मतदाता
(c) राष्ट्रपति
(d) संसद [ a ]

Q 20. भारत की सम्प्रभुता, एकता तथा अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा उसकी रक्षा करने का प्रावधान किया गया है-
(a) प्रस्तावना में
(b) मूल अधिकार में
(c) नीति निर्देशक सिद्धांत में
(d) मूल कर्तव्य में [ a ]

संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर upsc

 

Q 21. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी आगे व्याख्या की गई है.
(a) मूल अधिकारों के अध्याय में
(b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के अध्याय में
(c) मूल अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों एवं मूल कर्तव्यों में
(d) संविधान के में कहीं नहीं [ c ]
(UPPCS 2004)

Q 22. संविधान सभा में प्रस्तुत उद्देश्य प्रस्ताव में अभिव्यक्ति विचार को भारतीय संविधान के किस भाग में पूर्णतः शामिल किया गया है?
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(d) मूल कर्तव्य [ a ]

Q 23. भारतीय संविधान की प्रस्तावना से क्या स्पष्ट नहीं होता है?
(a) संविधान का स्रोत
(b) शासन के ध्येयों का विवरण
(c) संविधान को लागू करने की तिथि
(d) संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की तिथि [ c ]

Q 24. निम्नलिखित में से किन उद्देश्यों को भारतीय संविधान उद्घोषित नहीं करता है?
(a) सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय
(b) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता
(c) प्रतिष्ठा और अवसर की समता
(d) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि [ d ]

Download GK PDF

Q 25. भारतीय संविधान की प्रस्तावना देश का कौन सा नाम उल्लिखित है?
(a) भारत और भारतवर्ष
(b) भारत और हिन्दुस्तान
(c) भारत और इण्डिया
(d) हिन्दुस्तान और भारतवर्ष [ c ]

Q 26. कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य है-
(a) अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना
(b) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबन्ध करना
(c) सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं [ b ]
(UPPCS 2004)

Q 27. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से माना जाता है, क्योंकि—
(a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है।
(b) उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
(c) उसका अपना लिखित संविधान है
(d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है [ a ]
(SSC 1999)

ये भी आपके लिए 

1. GK questions and answers in hindi

2. देसी रियासतों और रजवाड़ों से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

5. question answer in hindi

Q 28. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में कौन क्रम सही है?
(a) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्तासम्पन्न
(b) सार्वभौम सत्तासम्पन्न, समाजवादी जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र,
(c) सार्वभौम सत्तासम्पन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणतंत्र
(d) सार्वभौम सत्तासम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र [ d ]
(BPSC 1995)

Q 29. संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त शब्द ”सेक्युलर” (Secular) का अर्थ है—
(a) सभी नागरिकों को धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता
(b) एकेश्वरवाद
(c) बहुदेववाद
(d) सभी धर्मों की अस्वीकृति [ a ]

Q 30. शब्द ”धर्मनिरपेक्ष” (Secular) भारत के संविधान की प्रस्तावना में जोड़ा गया था। इसके विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है?
1. यह वर्ष 1976 में जोड़ा गया था।
2. यह 44 वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था
3. यह 42 वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था
4. यह मूल प्रस्तावना में था
उत्तर निम्नलिखित कूट से चुनकर दीजिए–
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) केवल 4
(d) केवल 3 [ b ]

संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न upsc |
samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar

 

Q 31. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में लिखित “हम भारत के लोग” (We, the people of India) से क्या अर्थ निकलता है?
(a) भारतीय गणराज्य की प्रभुसत्ता जनता में निहित है।
(b) संविधान का निर्माण भारत की जनता द्वारा हुआ है।
(c) संविधान निर्माता भारत की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं
(d) भारत का संविधान भारत की जनता की सहमति पर आधारित है [ b ]

Q 32. ”समाजवाद” का अर्थ है —
(a) सामाजिक नियंत्रण
(b) राष्ट्रीयकरण
(c) सामाजिक न्याय
(d) सामाजिक स्पर्द्धा [ c ]

Q 33. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जोड़ा गया?
(a) लोकतांत्रिक
(b) न्याय
(c) समाजवाद
(d) राजनीतिक [ c ]

Q 34. भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा जाता है?
(a) प्रस्तावना
(b) मूलाधिकार
(c) नीति-निर्देशक तत्व
(d) उपर्युक्त सभी [ a ]

Q 35. भारत में लौकी के सार्वभौमिकता हैं क्योंकि संविधान की प्रस्तावना प्रारंभ होती हैं (a) “हम भारत के लोग” शब्दों से—
(b) “जनता के जनतंत्र” शब्दों से
(c) ”जनता के लोकतंत्र” शब्दों से
(d) ”प्रजातंत्रीय भारत” शब्दों से [ a ]
(BPSC 1994)

Q 36. भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर किस क्रांति का प्रभाव नहीं झलकता है?
(a) फ्रांसीसी क्रांति (1789)
(b) अमेरिकी क्रांति (1776)
(c) बोल्शेविक क्रांति (1917)
(d) चीन की क्रांति (1912) [ d ]

Download GK PDF

Q 37. भारतीय संविधान किसके द्वारा स्वीकृत है?
(a) संविधान सभा द्वारा
(b) भारत की संसद द्वारा
(c) प्रथम निर्वाचित सरकार द्वारा
(d) भारत की जनता द्वारा [ d ]

Q 38. भारत की सम्प्रभुता किसमें निहित है?
(a) भारतीय संसद में
(b) राष्ट्रपति में
(c) प्रधानमंत्री में
(d) भारत की जनता में [ d ]

Q 39. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया—
(a) 26 नवम्बर, 1949 को
(b) 15 अगस्त, 1949 को
(c) 2 अक्टूबर, 1949 को
(d) 15 नवम्बर, 1949 को [ a ]
(BPSC 1996)

संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर | संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर upsc

 

Q 40. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 11 फरवरी, 1948
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(UPPCS 2002, 2010)

Q 41. भरतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1949
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 31 दिसम्बर, 1949 [ c ]
(RRB 2004)

Q 42. निम्नलिखित में से किस तिथि को भारतीय संविधान लागू किया गया था?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1949
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 31 दिसम्बर, 1949 [ a ]
(RRB 2004, 2005, 2006)

Q 43. किस वर्ष भारत एक प्रभुत्वसम्पन्न प्रजातांत्रिक गणराज्य बना?
(a) 1947 में
(b) 1951 में
(c) 1935 में
(d) 1950 में [ d ]
(RRB 2005, 2006)

Q 44. संविधान के उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(a) संशोधन नहीं किया गया [ c ]
(SSC 2014)

Q 45. भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रथम संशोधन कब किया गया?
(a) 1951 में
(b) 1971 में
(c) 1976 में
(d) 1984 में [ c ]

संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न PDF, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न upsc, samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar
संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF

Q 46. संविधान की प्रस्तावना सभी भारतीय नागरिकों को निम्न में से कौन-सा एक उपलब्ध कराने के लिए वायदा नहीं करती है?
(a) सामाजिक न्याय
(b) राजनीतिक न्याय
(c) विचार की स्वतंत्रता
(d) पूजा की समानता [ d ]
(UPPCS 2006)

Q 47. 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे—
1. समाजवादी 2. पंथ निरपेक्ष 3. अखण्डता 4. गणराज्य
अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए–
कूट
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 3 और 4 [ a ]
(UPPCS 2009)

यह भी पढ़ें 

1. Hindi question answer

2. Top gk questions in Hindi

3. Top 100 Gk questions In Hindi

4. hindi question

5. GK Questions In Hindi

Q 48. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गए थे?
(a) 38 वाँ संशोधन अधिनियम, 1975
(b) 40 वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(c) 42 वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(d) 44 वाँ संशोधन अधिनियम, 1979 [ c ]
(SSC 2008)

Download GK PDF

Q 49. संविधान की उद्देशिका के संबंध में निम्न स्थानों पर विचार करिए और दिए गए
कूट की सहायता से बताइए कि इनमें से कौन सही है?
1. पंडित नेहरू द्वारा प्रस्तुत ”आब्जेक्टिव प्रस्ताव” अंततोगत्वा उद्देशिका बना
2. इसकी प्रकृति न्याय योग्य नहीं है
3. इसका संशोधन नहीं किया जा सकता
4. संविधान के विशिष्ट प्रावधानों को यह रद्द नहीं कर सकता
कूट:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 2, 3 और 4 [ b ]
(UPPCS 2009)

Q 50. प्रस्तावना का वह प्रावधान, जो सभी वयस्क य नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है, कहलाता है-
(a) पंथनिरपेक्षता
(b) प्रजातंत्र
(c) समाजवाद
(d) गणतंत्र [ b ]
(RRB 2009)

samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar | all the best gk

Q 51. भारत के संविधान की प्रस्तावना में ”समाजवादी” और ”धर्मनिरपेक्ष” शब्दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?
(a) 41 वां
(b) 42 वां
(c) 43 वां
(d) 44 वां [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 52. भारतीय संविधान लागू हुआ था-
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 26 जनवरी, 1952 को
(c) 15 जनवरी, 1948 को
(d) 26 नवम्बर, 1949 को [ a ]
(SSC 2009)

Q 53. भारतीय संविधान के किस भाग में स्पष्ट रूप से घोषणा की गई है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) संविधान की प्रस्तावना
(c) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
(d) संविधान की 9 वीं अनुसूची [ b ]

Q 54. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व का सही क्रम में उल्लेख किया गया है?
(a) 3, 5, 2, 1
(b) 1, 3, 5, 2
(c) 2,5, 3, 1
(d) 5, 2, 1, 3 [ a ]
(UPPCS 2018)

Q 55. भारतीय संविधान का प्राधिकार स्रोत कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) भारत के लोग
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) सरकार [ b ]
(CAPF 2015)

Q 56. संविधान की प्रस्तावना का विधिक स्वरूप क्या है?
(a) यह लागू किया जा सकता है
(b) यह लागू नहीं किया जा सकता है
(c) विशेष परिस्थितियों में लागू किया जा सकता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]
(UPPCS 2019)

Q 57. किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) को ”भारतीय संविधान की राजनीतिक कुण्डली” के रूप में वर्णित किया?
(a) भीमराव रामजी अम्बेडकर
(b) एन. ए. पालकीवाला
(c) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
(d) ठाकुरदास भार्गव [ c ]
(SSC 2020)

Q 58. भारत के संविधान के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) समाजवादी और पंथनिरपेक्ष शब्द प्रारंभ में संविधान के अंश नहीं थे
(b) उद्देशिका में भारत के संविधान के उद्देश्यों का उल्लेख है
(c) उद्देशिका न्यायालय में प्रवर्तनीय है
(d) गणराज्य का संबंध जनता से है, जो संविधान के अधीन सभी प्राधिकार का स्रोत है
[ c ]
(NDA 2021)

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारी यह post संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न PDF, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न upsc, samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न 2023, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF 2023, संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न upsc 2023, samvidhan ki prastavna se sambandhit prashn uttar पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें
आपके जो दोस्त किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो उनके साथ जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी सामान्य ज्ञान (gk in hindi) मजबूत हो सके.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *