नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk में. दोस्तों आज की इस post में हम बात करेंगे सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर ( Gk questions in Hindi सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023 ) Gk in Hindi, Gk questions and answers in hindi, best gk in hindi, hindi question, hindi question answer, Gk in Hindi 2023 , GK questions for competitive exams in hindi के बारे में.
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या आगे किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो तो इस post को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार Gk के वस्तुनिष्ठ (objective) प्रश्न और उत्तर (Gk in Hindi) की एक E-book तैयार की है इस E-book में आपको मिलेंगी नीचे दिए गए Topic से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर:—
1. भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
2. भारतीय इतिहास (Indian History)
3. भारतीय भूगोल (Indian Geography)
4. भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economics)
5. सामान्य विज्ञान और (General Science and)
6. कंप्यूटर (Computer) 👇
Download Gk E-book ( हिंदी में )
Gk Questions In hindi 2023 | best gk in hindi | samanya gyan ke prashn uttar | All the best gk
Q 1. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?
(a) 26 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 15 वर्ष [ b ]
(MPPSC 2010) best gk in hindi
Q 2. वे राष्ट्रीय नेता कौन थे जो 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) सी. आर. दास
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) विठ्ठलभाई पटेल [ d ]
(UPPCS 2012)
Q 3. इनमें से किसने अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था?
(a) वी.ओ. चिदम्बरम पिल्लै
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) के. कामराज
(d) एनी बेसेंट [ b ]
(UPSC 2015)
Q 4. महात्मा गाँधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहाँ दिया था?
(a) बंबई में
(b) लखनऊ में
(c) चंपारण में
(d) वाराणसी में [ d ]
(UPPCS 2015)
Q 5. निम्नलिखित में से किसने “सत्याग्रह” शब्द को गढ़ा?
(a) हरिलाल गाँधी
(b) महात्मा गाँधी
(c) रामदास गाँधी
(d) मणिलाल गाँधी [ b ]
(UPPCS 2015)
Q 6. दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर महात्मा गाँधी को ट्रेन से फेंका गया था?
(a) जोहान्सबर्ग
(b) पीटरमारित्सबर्ग
(c) डरबन
(d) प्रिटोरिया [ b ]
(UPPCS 2015)
Q 7. 15 अगस्त 1947 को निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) सरदार पटेल [ C ]
(UPPCS 2015)
Q 8. निम्नलिखित में से कौन दांडी मार्च में महात्मा गांधी के साथ था?
(a) एच.एन. ब्रेलसफोर्ड
(b) वेब मिलर
(c) जी. स्लोकोम्ब
(d) जेम्स पिटर्सन [ b ]
(UPPCS 2015)
Q 9. फिनिक्स बस्ती का संस्थापक इनमें से कौन था?
(a) महात्मा गांधी
(b) बी आर अंबेडकर
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) स्वामी विवेकानंद [ a ]
(CDS 2018)
Q 10. ”आनंदमठ” के लेखक कौन हैं?
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) सरोजनी नायडू
(d) अरविंद घोष [ b ]
(SSC 2001)
Download Gk Q&A PDF (हिंदी में )
Q 11. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) विनोबा भावे
(d) राम मनोहर लोहिया [ c ]
(MPPSC 1998; SSC 2001)
Q 12. ”लाइफ डिवाइन” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) महात्मा गांधी
(b) रवीन्द्र नाथ टैगौर
(c) राधाकृष्णन
(d) अरविंद घोष [ d ]
(SSC 2001; RRB 2005)
Q 13. बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे–
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) सर विलियम जोन्स
(c) जेम्स मैकिनटॉश
(d) जेम्स प्रिंसेप [ b ]
(SSC 1999, 2001)
Q 14. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?
(a) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन योजना
(c) माउंटबेटन योजना
(d) क्रिप्स प्रस्ताव [ b ]
(SSC 2001)
Q 15. प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार विजेता थे—
(a) सी. वी. रमन
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) एच. खुराना
(d) अमर्त्य सेन [ b ]
(SSC 2001)

Q 16. हमारा राष्ट्रीय गीत- ”वंदे मातरम्” – कहाँ से संकलित है?
(a) चित्रा
(b) गोदान
(c) डाकघर
(d) आनंदमठ [ d ]
Q 17. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है? Best gk in hindi
(a) विक्रम संवत्
(b) कलि संवत्
(c) शक् संवत्
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(SSC 1999)
Q 18. दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था?
(a) एडवर्ड लुटियन्स
(b) ऐन्टोनिन रेमंड
(c) रॉबर्ट टोर टसेल
(d) हर्बर्ट बेकर्स [ a ]
(SSC 2004)
Q 19. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है?
(a) चित्रा
(b) कपालकुंडला
(c) द कोर्ट डांसर
(d) चित्रांगदा [ b ]
(SSC 2003)
Q 20. भारत की शासन व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था?
(a) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम
(b) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
(c) 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम
(d) 1919 का भारत सरकार अधिनियम [ b ]
(SSC 2000)
Best gk in hindi 2023 | hindi question answer | all the best gk
Q 21. किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान 1921 ई. में कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण कार्य पूरा हुआ?
(a) एल्गिन
(b) कर्जन
(c) मिण्टो
(d) रीडिंग [ d ]
(RRB 2006)
Q 22. नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था?
(a) एडवर्ड ल्यूटिएंस और एडवर्ड बेकर
(b) एफ.एस. ग्राउसे और एग्क
(c) आर.एफ. चिशोल्म और एच. इरविन
(d) जी. विटेट और स्विनफॉन जेबक [ a ]
(RRB 2006)
Q 23. किसने 1998 ई. में बनारस में सेंट्रल हिंदू कॉलेज स्थापित किया था जो बाद में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का केंद्र बन गया—
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) एनी बेसेंट
(d) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर [ c ]
(RRB 2005)
Q 24. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था?
(a) एनी बेसेंट
(b) सरोजिनी नायडू
(c) विजय लक्ष्मी पंडित
(d) मैडम भीखाजी कामा [ d ]
(RRB 2005)
Q 25. ”देवदास” उपन्यास के रचनाकार है—
(a) प्रेमचंद
(b) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय
(c) मैथिली शरण गुप्त
(d) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ [ b ]
(RRB 2004)
दोस्तों मैं आपको एक बार और बताना चाहता हूं हमारे द्वारा बनाई गई GK E-book के बारे में. दोस्तों अगर आप 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, या 12वीं class में हो और या आप college students हो और आगे चलकर आप competitive exams या सरकारी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो तो, आप इस E-book को जरूर डाउनलोड करें. ताकि आप का Gk in Hindi मजबूत हो सके और आप gk questions In hindi के expert बन सके, ताकि आपकी सरकारी परीक्षा में आपको बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी. क्योंकि हर सरकारी परीक्षा में best gk in hindi जरूर पूछा जाता है. इसलिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके Gk in Hindi की इस PDF को डाउनलोड करें.
Download Q&A PDF
Q 26. ”चित्रा” उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
(a) शरत चन्द्र चटर्जी
(b) ताराशंकर वंद्योपाध्याय
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी [ c ]
(RRB 2004)
Q 27. ”प्रेम पचीसी” के रचनाकार हैं—
(a) प्रेमचंद
(b) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) महादेवी वर्मा [ a ]
(RRB 2003)
Q 28. ”क्षुधित पाषाण” (Hungry stones) के रचयिता कौन हैं?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) शरत चन्द्र चटर्जी
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) प्रेमचंद [ c ]
(RRB 2008) best gk in hindi
Q 29. ”विश्व इतिहास की झलक ” ( Climpses of World History) के रचयिता हैं —
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) महात्मा गांधी
(c) लियो टाल्सटाय
(d) इनमें कोई नहीं [ a ]
(RRB 2003, 2004)
Q 30. 27 दिसंबर 1911 में पहली बार ”जन-गण-मन” कहां पर गायी गई?
(a) मुंबई
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) साबरमती [ c ]
(RRB 2005)
Q 31. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) सैयद अहमद खाँ
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) जेम्स हिक्की [ d ]
(RRB 2005)
Q 32. “The Wheels of History” नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) मंसूर आलम
(d) मुहम्मद अली जिन्ना [ b ]
(RRB 2005)
Q 33. ”पोस्ट ऑफिस” के लेखक कौन हैं?
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) मुल्कराज आनंद
(c) शरत चन्द्र चटर्जी
(d) विष्णु शर्मा [ a ]
(RRB 2005)
Q 34. निम्न में से किसे ”इस्पात का चौखटा” (Steel Frame) की संज्ञा दी गयी?
(a) भारतीय नागरिक सेवा (I.C.S.)
(b) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(c) स्वराज पार्टी
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(RRB 2004)
Q 35. ”गोदान” किसकी रचना है?
(a) प्रेमचंद
(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘ निराला’
(d) धर्मवीर भारती [ a ]
(RRB 2005)
Q 36. ”भारत भारती” के रचनाकार हैं— best gk
(a) महादेवी वर्मा
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(d) मैथिली शरण गुप्त [ d ]
(RRB 2002, 2004)
Q 37. सैडलर आयोग का संबंध किससे था?
(a) न्याय
(b) राजस्व प्रशासन
(c) पुलिस प्रशासन
(d) शिक्षा [ d ]
(RRB 2005)
Q 38. ब्रिटिश ने भारत में प्रांतीय स्वायत्तता कब से लागू कर दिया था?
(a) मार्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स एक्ट, 1909
(b) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1892
(c) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिफॉर्म्स एक्ट, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 [ d ]
(RRB 2004: BPSC 2010)
Q 39. खिलाफत आंदोलन आरंभ किया था—
(a) फखरुद्दीन अली अहमद
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) अली बंधुओं ने [ d ]
(RRB 2004)
Q 40. भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड वेलेस्ली
(d) लॉर्ड कार्नवालिस [ d ]
(CDS 2002)
GK question in Hindi 2023 | all the best gk
Q 41. ”अमृत बाजार पत्रिका” की स्थापना की–
(a) गिरीश चन्द्र घोष
(b) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(c) एस.एन. बनर्जी
(d) शिशिर कुमार घोष [ d ]
(BPSC 2005)
Q 42. निम्न अखबारों में कौन-सा मुख्यतः उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?
(a) न्यू इंडिया
(b) लीडर
(c) यंग इंडिया
(d) फ्री प्रेस जर्नल [ b ]
(BPSC 2005) best gk in hindi
Q 43. ”झण्डा गीत” किसने लिखा है?
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) मैथिली शरण गुप्त
(d) श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ [ d ]
(BPSC 2004)
Q 44. नागरिक सेवाओं (Civil Services) के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः स्वीकार किया गया—
(a) 1833 में
(b) 1853 में
(c) 1858 में
(d) 1882 में [ b ]
(BPSC 2004)
Q 45. किस अधिनियम के तहत लॉर्ड कार्नवालिस को अपनी कौंसिल के फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
(b) 1786 का एक्ट
(c) 1793 का चार्टर एक्ट
(d) 1813 का चार्टर एक्ट [ b ]
(BPSC 2001)
Download Gk E-book (हिंदी में )
Q 46. उपन्यास ”दुर्गेश नंदिनी” के लेखक हैं—
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(c) स्वर्ण कुमारी
(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी [ d ]
(BPSC 1999)
Q 47. ”वंदे मातरम्” गीत लिखा था—
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर ने
(b) नव गोपाल मित्रा ने
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने
(d) गिरीश चन्द्र घोष ने [ c ]
(BPSC 1998)
Q 48. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ?
(a) 1930 में
(b) 1933 में
(c) 1936 में
(d) 1937 में [ c ]
(BPSC 1996)
Q 49. 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिण्टो [ a ]
(BPSC 1994; UPSC 2005)
Q 50. अमेरिका में “फ्री हिन्दुस्तान” अखबार किसने शुरू किया था?
(a) रामनाथ पुरी
(b) जी. डी. कुमार
(c) लाला हरदयाल
(d) तारकनाथ दास [ d ]
(BPSC 1994) best gk in hindi
Q 51. ”इंडियन अनरेस्ट” का लेखक कौन था?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) एनी बेसेंट
(c) लाला लाजपत राय
(d) वेलेन्टाइन शिरोल [ d ]
(BPSC 1994)
Q 52. ”स्वदेश वाहिनी” के संपादक थे—
(a) सी. वी. रामन पिल्लै
(b) सी. एन. मुदालियर
(c) के. रामकृष्ण पिल्लै
(d) सी. आर. रेड्डी [ c ]
(UPPCS 2005)
Q 53. निम्नलिखित में किस भाषा में “दि इंडियन ओपिनियन पत्र” नहीं छापा जाता था?
(a) अंग्रेजी
(b) गुजराती
(c) तमिल
(d) उर्दू [ d ]
(UPPCS 2005)
Q 54. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था?
(a) बालिका शिक्षा
(b) उच्च शिक्षा
(c) प्राथमिक शिक्षा
(d) तकनीकी शिक्षा [ c ]
( UPPCS 2004 )
Q 55. किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश (Ordinance) जारी करने की शक्ति प्रदान की गई?
(a) चार्टर एक्ट, 1833
(b) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861
(c) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1892
(d) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1909 [ b ]
(UPPCS 2003, 1997)
Q 56. निम्न में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?
(a) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
(b) चार्टर एक्ट, 1853
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय संविधान [ a ]
(UPPCS 1998)
Q 57. पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जानेवाला प्रथम भारतीय था–
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) मोती लाल घोष
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी [ a ]
(UPPCS 1997)
Q 58. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) लॉर्ड कैनिंग [ a ]
(MPPSC 1998)
Q 59. ”गोदान” और ”गबन” दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं। उनका नाम क्या है?
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) कालिदास
(d) निराला [ b ]
(MPPSC 1998)
Q 60. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U.) के संस्थापक थे— best gk in hindi
(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) गांधीजी
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(MPPSC 1995)
Samanya gyan ke prashn uttar 2023 | all the best gk
Q 61. ”गिल्टी मैन ऑफ इंडियाज पार्टीशन पुस्तक” किसने लिखी है?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) डॉ. राम मनोहर लोहिया
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सरोजिनी नायडू [ b ]
(CPSC 2003)
Q 62. निम्नलिखित विद्रोहों में से किसको बंकिम चन्द्र चटर्जी ने अपने उपन्यास ”आनंदमठ” में उल्लेख कर प्रसिद्ध किया?
(a) भील विद्रोह
(b) रंगपुर तथा दीनापुर विद्रोह
(c) विष्णुपुर तथा वीरभूम विद्रोह
(d) संन्यासी विद्रोह [ d ]
(UPSC 2006)
Q 63. ”लेक्चर्स फ्रॉम कोलंबो टू अल्मोड़ा” निम्नलिखित में से किस एक के अनुभवों पर आधारित है?
(a) वीर सावरकर
(b) एनी बेसेंट
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) स्वामी विवेकानंद [ d ]
(UPSC 2006)
Q 64. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
प्रसिद्ध भारतीय लेखक — भाषा
(a) राजा राव — तेलुगू
(b) गोविंद त्र्यंबक देशपांडे — मराठी
(c) सुब्रह्मण्यम भारती — तमिल
(d) ताराशंकर जोशी — गुजराती [ a ]
(UPSC 2006)
Q 65. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) पिट्स इंडिया एक्ट वारेन — हेस्टिंग्स
(b) डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स — डलहौजी
(c) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट — कर्जन
(d) इल्बर्ट बिल — रिपन [ c ]
(UPSC 2004)

Q 66. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) वर्ष 1946 में प्रांतीय सभाओं द्वारा भारत की संविधान सभा चुनी गई।
(b) जवाहर लाल नेहरु, एम ० ए ० जिन्ना और वल्लभ भाई पटेल भारत की संविधान सभा के सदस्य थे।
(c) भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन जनवरी, 1947 में हुआ।
(d) भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को अंगीकृत (Adopted) किया गया [ A ]
(UPSC 2014)
Q 67. मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट आधार बनी–
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 [ b ]
(UPSC 2004; BPSC 2010; JPSC 2010)
Q 68. 1854 की वुड विज्ञप्ति (Wood’s Dispatch) में अभिव्यक्त शिक्षा का लक्ष्य था —
(a) देशीय भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
(b) भारत में पाश्चात्य संस्कृति का विस्तार
(c) अंग्रेजी भाषा के माध्यम का प्रयोग कर लोगों में साक्षरता को बढ़ाना
(d) परंपरागत भारतीय शिक्षा में वैज्ञानिक अनुसंधान तथा तर्क बुद्धिवाद का प्रवेश करवाना [ b ]
(UPSC 2003)
Q 69. भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया था— best gk in hindi
(a) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(b) राजगोपालाचारी फॉर्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही
(c) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(d) वैवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही [ c ]
(UPSC 2002)
Q 70. 1935 के भारत सरकार अधिनियम की कौन सी एक विशेषता नहीं थी?
(a) केन्द्र के साथ ही राज्यों में द्वैध शासन (Diarchy)
(b) द्विसदनी विधानमंडल
(c) प्रांतीय स्वायतता
(d) एक अखिल भारतीय संघ [ a ]
(UPSC 2000)
Q 71. भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में सबसे कम समय तक चला—
(a) 1861 का इंडियन कौंसिल एक्ट
(b) 1892 का इंडियन कौंसिल एक्ट
(c) 1909 का इंडियन कौंसिल एक्ट
(d) 1919 का गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट [ c ]
(UPSC 1999)
Q 72. उस समय जब नेपालियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, किस एक गवर्नर जनरल ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेस्ली
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स [ d ]
(UPSC 1999)
Q 73. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहर लाल नेहरु
(c) सरदार पटेल
(d) महात्मा गाँधी [ c ]
(UPSC 1999)
Q 74. निम्नलिखित में से किसने “सोमप्रकाश” नामक समाचार पत्र शुरू किया?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(c) राम मोहन राय
(d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी [ b ]
(UPSC 2007)
Q 75. लार्ड मैकाले संबंधित है—
(a) सेना के सुधार से
(b) सत्ती प्रथा की समाप्ति से
(c) अंग्रेजी शिक्षा से
(d) स्थायी बंदोबस्त से [ c ]
(UPSC 2007)
Q 76. निम्नलिखित में से किसने “सुबहे आजादी” नामक कविता लिखी?
(a) साहिर लुधियानवी
(b) फैज अहमद फैज
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) मुहम्मद इकबाल [ b ]
(UPSC 2008)
Q 77. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जर्नल अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है?
(a) अल हिलाल
(b) कॉमरेड
(c) दि इंडियन सोसियोलॉजिस्ट
(d) जमींदार [ a ]
(UPSC 2008)
Q 78. भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकता, मद्रास, बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(a) 1857
(b) 1881
(c) 1885
(d) 1905 [ a ]
(RAS/ RTS 2010)
Q 79. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया? Best gk in hindi
(a) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1858
(b) इंडियन कौंसिल एक्ट 1861
(c) चार्टर एक्ट 1833
(d) चार्टर एक्ट 1853 [ b ]
(UPPCS 2012)
Q 80. जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी युनाइटेड किंग्डम (UK) में निम्न में से किस पार्टी की सत्ता थी?
(a) कन्जर्वेटिव पार्टी
(b) लेबर पार्टी
(c) लिबरल पार्टी
(d) सोशलिस्ट पार्टी [ b ]
(UPPCS 2012)
सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर 2023 | all the best gk
Q 81. किस वर्ष राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् पहली बार गाया गया था?
(a) 1896
(b) 1905
(c) 1930
(d) 1947 [ a ]
(Utt. PCS 2012)
Q 82. निम्नलिखित अंग्रेज शासकों में से समाचार पत्रों पर से प्रतिबंध हटाने का श्रेय किसे है?
(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(b) चार्ल्स मेटकॉफ
(c) लॉड मैकाले
(d) लॉर्ड हार्डिंग
(e) लॉर्ड क्लाइव [ b ]
(CGPSC 2013)
Q 83. बम्बई, मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?
(a) 1851 में
(b) 1861 में
(c) 1871 में
(d) 1881 में [ b ]
(UPPCS 2013)
Q 84. ”भारत छोड़ो” (Quit India) का नारा किसने दिया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) यूसुफ मेहर अली
(d) अरूणा आसफ अली [ c ]
(MPPSC 2018)
Q 85. इनमें से कौन अंग्रेजी में अनूदित प्राचीन भारतीय धार्मिक गीतिकाव्य-”सॉन्स फ्रॉम प्रिजन” से संबद्ध हैं?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मोहनदास करमचंद गाँधी
(d) सरोजिनी नायडू [ c ]
(UPSC 2021)
Q 86. बी. आर. अंबेडकर और महात्मा गाँधी के मध्य सन् 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था—
(a) भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का
(b) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्र का
(c) हरिजनों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्र का
(d) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का [ d ]
(UPSC 1997) best gk in hindi
Q 87. वह कौन सा अधिनियम था जिसने भारत में सत्ता ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी से ब्रिटिश क्राउन में स्थानांतरित की थी?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1833
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1835
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1947
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1858 [ d ]
(SSC 2020)
Q 88. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गयी?
(a) चार्टर एक्ट 1833
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम 1861
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम -1892
(d) भारतीय परिषद् अधिनियम -1909 [ b ]
(UPPCS 1997)
Q 89. रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया गया—
(a) 1773 ई. में
(b) 1771 ई.
(c) 1785 ई. में
(d) 1793 ई में [ a ]
(UPPCS 1994)
Q 90. भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला?
(a) 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट
(b) 1784 का पिट इण्डिया एक्ट
(c) 1786 का एमेण्डमेंट एक्ट
(d) 1813 का चार्टर एक्ट [ c ]
(UPPCS 1990)
Q 91. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया—
(a) 1885 ई.
(b) 1875 ई.
(c) 1876 ई.
(d) 1858 ई. [ C ]
(38 वीं BPSC 1992)
Q 92. मिन्टो मार्ले सुधार का उद्देश्य क्या था?
(a) पृथक् निर्वाचन प्रणाली
(b) भारतीयों की भागीदारी बढ़ाना
(c) युद्ध में सहयोग हेतु तैयार करना
(d) पूर्ण स्वतंत्रता देना [ a ]
(UPSC 1992)
Q 93. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?
(a) 1905 में
(b) 1909 में
(c) 1911 में
(d) 1920 में [ b ]
(UPPCS 1994)
Q 94. मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मण्डल प्रारम्भ में किसके द्वारा लाया गया था?
(a) क्रिप्स मिशन, 1942
(b) मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909
(c) मान्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 [ b ]
(UPSC 1989)
Q 95. 1909 के इण्डियन कौंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गयी थी?
(a) द्वैध शासन प्रणाली
(b) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(c) संघीय व्यवस्था
(d) प्रान्तीय व्यवस्था [ b ]
(UPPCS 1996)
Q 96. मान्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार में प्रावधानों का सार था—
(a) राज्यों की स्वायत्तता
(b) प्रान्तों में दोहरा शासन
(c) हिन्दू मुस्लिम हेतु अलग-अलग निर्वाचन व्यवस्था
(d) राज्यपालों को वीटो शक्ति [ b ]
(UPSC 1987) best gk in hindi
Q 97. 1946 का कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियों से गठित था। निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था?
(a) लॉर्ड पैथिक लारेन्स
(b) ए. वी. अलेक्जेण्डर
(c) सर स्टैफर्ड क्रिप्स
(d) लॉर्ड एमरी [ d ]
(UPPCS 1994)
Q 98. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में कौन सा सही नहीं है?
(a) प्रान्तीय समूहीकरण (Provincial Grouping)
(b) भारतीय सदस्यों वाला अन्तरिम मंत्रिमण्डल
(c) पाकिस्तान की स्वीकृति
(d) संविधान निर्माण का अधिकार [ c ]
(UPSC 1996)
Q 99. भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात् इसका शासन किसके अन्तर्गत चलाया गया?
(a) भारतीय नेताओं के परामर्श से बने कानून द्वारा
(b) इंग्लैंड के संविधान के अनुसार
(c) 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
(UPSC 1988)
Q 100. भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गयी?
(a) डूरण्ड योजना
(b) मिन्टो मार्ले योजना
(c) माउण्टबेटन योजना
(d) वेवेल योजना [ c ]
(UPPCS 1994)
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा बनाई गई यह post Gk in Hindi, Gk questions, Gk questions in Hindi, Gk questions and answers in hindi, Gk in Hindi 2023, best gk in hindi, static gk, static gk in hindi, top 100 Gk questions and answers in hindi, top 100 Gk questions in Hindi आपको पसंद आई होगी, अगर यह post samanya gyan, samanya gyan ke prashn, samanya gyan ke prashn uttar, samanya gyan gk, samanya gyan ke prashn uttar 2023 आपको पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो सरकारी परीक्षा (government exam) की तैयारी कर रहे हैं या भविष्य में सरकारी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं.
दोस्तों अगर आप अपना सामान्य ज्ञान ( gk ) मजबूत करना चाहते हो और 10 हजार Gk in Hindi के प्रश्न उत्तर की Pdf डाउनलोड करना चाहते हो तो, इस लिंक पर क्लिक 👇 करके डाउनलोड कर सकते हो.