दोस्तों आज की इस post में हम बात करेंगे gk question answer in hindi, gk question answer in hindi 2023,
gk question answer in hindi 2024, gk question answer in hindi 2023 pdf download के बारे में.
दोस्तों जैसा कि आपको पता है सामान्य ज्ञान (gk in hindi) हर सरकारी परीक्षा में पूछा जाता है, इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं gk question answer in hindi,
gk question answer in hindi 2024 pdf download, gk question answer in hindi pdf download से संबंधित प्रश्न उत्तर.
दोस्तों यह सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर (gk questions in Hindi) बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि दोस्तों यह सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर (gk ke prashn uttar) previous exam में आ चुके हैं.
दोस्तों अगर आप 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं class में हो या आप कॉलेज के विद्यार्थी हो और आगे चलकर आप किसी भी competitive exams की तैयारी करना चाहते हो,
तो आप के लिए हमने 10 हजार वस्तुनिष्ठ प्रश्न & उत्तर की एक Pdf तैयार की है. इस Pdf में आपको इन टॉपिक से संबंधित प्रश्न उत्तर
1. भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
2. भारतीय इतिहास (Indian History)
3. भारतीय भूगोल (Indian Geography)
4. भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economics)
5. सामान्य विज्ञान और (General Science and)
6. कंप्यूटर (Computer) 👇
आप इस Pdf को नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.
gk question answer in hindi |gk question answer in hindi 2023
Q 1. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?
( A ) रायगढ़
( B ) कालानौर
( C ) रायचूर
( D ) आगरा [ A ]
( RRB 2003; UPPCS 2016 )
Q 2. किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी?
( A ) औरंगजेब
( B ) शाहजहाँ
( C ) जहाँगीर
( D ) अकबर [ A ]
( RRB 2005 )
Q 3. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
( A ) पुणे
( B ) रायगढ़
( C ) कारवाड़
( D ) पुरन्दर [ B ]
( RRB 2003; BPSC 2015 )
Q 4. पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई.) किनके बीच हुई थी?
( A ) पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली
( B ) बाबर और इब्राहिम लोदी
( C ) अकबर और हेमू
( D ) औरंगजेब और तैमूर [ A ]
( RRB 2003, 2004, 2005; CDS 2000; Utt. PSC 2002 )
Q 5. शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे —
( A ) मीराबाई से
( B ) हजरत महल से
( C ) जीजाबाई से
( D ) चाँद बीबी से [ C ]
( RRB 2003 )
Q 6. ”अष्टप्रधान” मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी?
( A ) टीपू सुल्तान
( B ) अकबर
( C ) शिवाजी
( D ) कृष्णदेव राय [ C ]
( RRB 2003 )
Q 7. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
( A ) समर्थ रामदास
( B ) शाहजी भोंसले
( C ) दादाजी कोण्डदेव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Q 8. शिवाजी को कर्मदर्शन का उपदेश देनेवाले एवं शिवाजी के पुत्र शम्भाजी को मराठों को संगठित करने और महाराष्ट्र धर्म को प्रचारित करने का उपदेश देनेवाले मराठा संत थे—
( A ) समर्थ रामदास
( B ) तुकाराम
( C ) एकनाथ
( D ) इनमें कोई नहीं [ A ]
Q 9. मराठों के उत्कर्ष के महत्त्वपूर्ण कारण क्या थे?
1. महाराष्ट्र की भौगोलिक स्थिति
2. औरंगजेब की हिन्दू विरोधी नीति
3. मराठा धर्म सुधारकों का प्रभाव
4. शिवाजी द्वारा दक्षिण के शासकों से आर्थिक व सैन्य सहायता प्राप्त करना
5. शिवाजी का जुझारु व्यक्तित्व
( A ) 1, 2, 3, 4
( B ) 1, 3, 4, 5
( C ) 1, 2, 3, 5
( D ) 1, 2, 4, 5 [ C ]
Q 10. मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया?
( A ) देवगिरि के यादवों के अधीन
( B ) बहमनी सल्तनत के अधीन
( C ) अहमदनगर, बीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 11. मराठों के ”बर्गीगिरि” (गुरिल्ला युद्ध प्रणाली/ छापामार युद्ध प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया?
( A ) मलिक अम्बर ने
( B ) शाहजहाँ ने
( C ) जहाँगीर ने
( D ) औरंगजेब ने [ A ]
Q 12. निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक कौन था?
( A ) औरंगजेब
( B ) अकबर
( C ) शिवाजी
( D ) बालाजी [ C ]
( SSC 2002 )
Q 13. शिवाजी के प्रशासन में ”पेशवा” कहा जाता था—
( A ) धार्मिक मामलों के मंत्री को
( B ) रक्षा मंत्री को (6)
( C ) प्रधानमंत्री को
( D ) न्यायमंत्री को [ C ]
( SSC 2002, 2004 )
Q 14. ”चौथ” क्या था?
( A ) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर
( B ) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर
( C ) अकबर द्वारा वसूल किया जानेवाला सिंचाई कर
( D ) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर [ D ]
( SSC 2001 )
Q 15. ”मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक” किसे कहा जाता है?
( A ) राजाराम
( B ) बालाजी विश्वनाथ
( C ) बाजीराव I
( D ) बालाजी बाजीराव [ B ]
( SSC 2001 )
Also read
2. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
3. GK questions for competitive exams
4. GK questions and answers in hindi
5. भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q 16. निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की?
( A ) पुर्तगाली
( B ) डच
( C ) अंग्रेज
( D ) फ्रांसीसी [ C ]
( SSC 2000 )
Q 17. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया?
( A ) चित्तौड़ की संधि
( B ) पुणे की संधि
( C ) पुरंदर की संधि
( D ) तोरण की संधि [ C ]
( SSC 1999; NDA 2000 )
Q 18. ”दास बोध” के रचनाकार है —
( A ) तुलसीदास
( B ) सूरदास
( C ) कबीरदास
( D ) समर्थ रामदास [ D ]
Q 19. लार्ड वेलेस्ली की सहायक संधि (Subsidiary alliance) को स्वीकार करनेवाला पहला मराठा सरदार था—
( A ) पेशवा बाजीराव ||
( B ) रघुजी भोंसले
( C ) दौलतराव सिंधिया
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
( BPSC 1996 )
Q 20. ”सरंजामी” प्रथा किससे संबंधित थी?
( A ) मराठा भूराजस्व व्यवस्था
( B ) तालुकदारी प्रथा
( C ) कुतुबशाही प्रशासन
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
( BPSC 1994 )
Q 21. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था?
( A ) इनायत खाँ
( B ) अफजल खाँ
( C ) शाइस्ता खाँ
( D ) सैयद बांदा [ B ]
( UPPCS 1999 )
Q 22. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
( A ) ग्वालियर
( B ) आगरा
( C ) दिल्ली
( D ) कानपुर [ B ]
( MPPSC 2005 )
Q 23. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
( A ) माधव राव सिंधिया
( B ) बाजीराव सिंधिया
( C ) महादजी सिंधिया
( D ) जीवाजीराव सिंधिया [ D ]
( MPPSC 2005 )
Q 24. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा। वह कौन था?
( A ) खफी खान
( B ) काशीराज पंडित
( C ) दत्ताजी पिंगले
( D ) हरचरण दास [ B ]
( CPSC 2003 )
Q 25. शिवाजी द्वारा दुर्गों पर किये गये अधिकार का सही क्रम है—
( A ) सिंहगढ़/ कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर- रायगढ़
( B ) तोरण सिंहगढ़/ कोण्डाना- पुरन्दर-रायगढ़
( C ) पुरन्दर सिंहगढ़/ कोण्डाना-तोरण रायगढ़
( D ) रायगढ़-सिंहगढ़/ कोण्डाना-तोरण- पुरन्दर [ A ]
gk question answer in hindi |gk Questions Pdf download | all the best gk
Q 26. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
( A ) शिवनेर के दुर्ग में
( B ) रायगढ़ दुर्ग में
( C ) पन्हाला दुर्ग में
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
O
Q 27. शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए?
( A ) 1665 ई. में
( B ) 1666 ई. में
( C ) 1667 ई. में
( D ) 1664 ई. में [ B ]
Q 28. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर
बनाया?
( A ) राजा राम
( B ) बालाजी विश्वनाथ
( C ) गंगाबाई
( D ) नानाजी देशमुख [ B ]
( UPSC 2000 )
Q 29. शिवाजी के ”अष्टप्रधान” का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था, वह था—
( A ) पेशवा
( B ) सचिव
( C ) पंडित राव
( D ) सुमन्त [ D ]
( SSC 1999 )
Q 30. शिवाजी को ”राजा” की उपाधि किसने प्रदान की थी?
( A ) बीजापुर के शासक ने
( B ) अहमदनगर के शासक ने
( C ) औरंगजेब ने
( D ) महाराजा जयसिंह ने [ C ]
Q 31. शिवाजी ने, कब ”छत्रपति” की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया?
( A ) अप्रैल 1665
( B ) जून 1675
( C ) अप्रैल, 1680
( D ) जून, 1674 [ D ]
Q 32. काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान् ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया?
( A ) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
( B ) गुरु रामदास
( C ) श्री विश्वनाथ शर्मा
( D ) इनमें रामदास से कोई नहीं [ A ]
Q 33. अपने राज्याभिषेक उपलक्ष्य शिवाजी ने क्या नहीं किया?
( A ) अपनी एक मुहर के बनवायी में
( B ) एक नया संवत् चलाया
( C ) ‘ (हिन्दू क्षत्रियकुलवतस्मां धर्म का उद्धारक (क्षत्रिय) की परिवारों उपाधि का धारण आभूषण की) एवं हैंदवधर्मोद्धारक
( D ) सभी प्रकार के कर हटा लिए [ D ]
Q 34. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था—
( A ) कर्नाटक अभियान
( B ) सलेहर का अभियान
( C ) जंजोग के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान
( D ) कोंडाणा का अभियान [ A ]
Q 35. शिवाजी को “पहाड़ी चूहा” व ”साहसी डाकू” की संज्ञा किसने दी?
( A ) जयसिंह
( B ) अफजल खाँ
( C ) औरंगजेब
( D ) इनमें कोई नहीं [ C ]
यह भी आपके काम का है
1. देसी रियासतों और रजवाड़ों से संबंधित प्रश्न उत्तर
2. GK questions and answers in hindi
3. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
4. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
5. question answer in hindi
Q 36. शिवाजी के समय में ”अष्टप्रधान” कहा जाता था—
( A ) आठ विद्वानों की सभा को
( B ) आठ सर्वाधिक बहादुर सैनिकों को, जो शिवाजी के अंगरक्षक होते थे
( C ) आठ मंत्रियों की एक परिषद को
( D ) शिवाजी के आठ महत्वपूर्ण सलाहकारों को [ C ]
Q 37. ”सर-ए-नौबत” का अर्थ था—
( A ) सेनापति
( B ) धर्म मंत्री
( C ) विदेश मंत्री
( D ) गृह मंत्री [ A ]
Q 38. शिवाजी की भूराजस्व व्यवस्था के संदर्भ में क्या सत्य है?
( A ) शिवाजी ने रस्सी द्वारा माप के स्थान पर काठी एवं मानक छड़ी का प्रयोग
का प्रचलन किया
( B ) भूराजस्व (लगान) की दर आरंभ में कुल उपज का 33 % थी, जो बाद में बढ़ाकर 40 % कर दी गई
( C ) शिवाजी ने जमींदारी व जागीरदारी का विरोध करते हुए रैय्यतबाड़ी व्यवस्था |
को अपनाया।
( D ) उपर्युक्त में सभी [ D ]
Q 39. ”चौथ” मुगल क्षेत्रों की भूमि एवं पड़ोसी राज्यों की आय का चौथा हिस्सा (25 %) होता था। इस कर को किस वंश के शासकों ने वसूला?
( A ) राजपूत वंश
( B ) मराठा वंश
( C ) सिक्ख वंश
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 40. ”सरदेशमुखी” की वसूली शिवाजी इस आधार पर करते थे कि वे महाराष्ट्र के पुश्तैनी ”सरदेशमुख” (प्रधान मुखिया) हैं। ”सरदेशमुखी” राजस्व का कितना प्रतिशत होता था?
( A ) 10 %
( B ) 25 %
( C ) 20 %
( D ) 33 % [ A ]
Q 41. निम्न में से किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना?
( A ) बालाजी विश्वनाथ
( B ) बाजीराव I
( C ) बालाजी बाजीराव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 42. किस पेशवा ने मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रंगीला को मराठा शक्ति की एक झलक दिखाने के लिए 1737 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया और मुहम्मदशाह को मालवा की सूबेदारी पेशवा के नाम करने के लिए विवश किया?
( A ) बाजीराव I
( B ) बालाजी विश्वनाथ
( C ) बालाजी बाजीराव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 43. किसके समय में मराठा शक्ति अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंची तथा साथ ही मराठा शक्ति का पतन भी आरंभ हुआ?
( A ) बालाजी विश्वनाथ
( B ) बाजीराव।
( C ) बालाजी बाजीराव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Q 44. पेशवा बाजीराव एवं छत्रपति रामराजा के बीच हुए संगोला संधि (1750 ई.) के संबंध में क्या सत्य है—
( A ) यह संधि पूना सम्मेलन में सभी प्रमुख मराठा सरदारों की उपस्थिति में किया गया
( B ) छत्रपति रामराजा द्वारा संगोला नामक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के कारण यह संगोला संधि कहलाया
( C ) केन्द्रीय सरकार का पूरा दफ्तर सतारा से पूना कर दिया गया एवं पेशवा राज्य का सर्वेसर्वा बन गया।
( D ) उपर्युक्त में से सभी [ D ]
Q 45. किस मराठा सरदार ने पूर्व में बंगाल-बिहार उड़ीसा में 1741-51 के बीच मराठा शक्ति का प्रसार किया और बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां को संधि करने पर विवश किया?
( A ) रघुजी भोंसले
( B ) रघुनाथ राव
( C ) मल्हार राव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 46. किस मराठा सरदार ने 1758-59 में पंजाब विजय किया?
( A ) रघुजी भोंसले
( B ) रघुनाथ राव
( C ) मल्हार राव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 47. किसने दिल्ली में मुगल बादशाह की सहायता के लिए रखे गये अपनी सेना का वेतन चुकाने के लिए दिल्ली के दीवान-ए-आम की छत से चांदी निकलवा ली?
( A ) सदाशिव राव भाऊ
( B ) रघुनाथ राव
( C ) मल्हार राव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 48. ”दो मोती जल में घुल गए, सोने की 27 मोहरें खोई गई, चांदी और तांबे की जो हानि हुई उसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता” – यह किससे संबंधित है?
( A ) पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेना के विनाश से
( B ) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध से
( C ) द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध से
( D ) बेसीन की संधि से [ A ]
Q 49. पानीपत के तृतीय युद्ध में मारे जानेवाले दो महत्त्वपूर्ण सैन्य सरदार थे—
( A ) विश्वास राव एवं सदाशिव राव भाऊ
( B ) विश्वास राव एवं मल्हार राव होल्कर
( C ) सदाशिव राव भाऊ एवं मल्हार राव होल्कर
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 50. किस इतिहासकार ने कहा,”पानीपत का तृतीय युद्ध एक निर्णायक युद्ध था मराठा सेना की मुकुटमणि वहीं गिर गई थी और इस युद्ध के पश्चात् मराठों के अखिल भारतीय साम्राज्य के स्वप्न नष्ट हो गये।”
( A ) जदुनाथ सरकार
( B ) सरदेसाई
( C ) काशीराज पण्डित
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
gk question answer PDF | Lucent gk question answer in hindi pdf | all the best gk
Q 51. शिवाजी के बाद किसने गुरिल्ला युद्ध का संचालन किया?
( A ) बाजीराव I
( B ) सदाशिव राव भाउ
( C ) बालाजी विश्वास
( D ) बालाजी बाजीराव [ A ]
Q 52. मराठा सचिवालय कहलाता था—
( A ) स्वराज
( B ) मुघलाई
( C ) फाद
( D ) इनमें कोई नहीं [ C ]
Q 53. शिवाजी की मृत्यु के पश्चात उत्तराधिकार के लिए किन के बीच लड़ाई हुई?
( A ) संभाजी व शिवाजी की विधवा
( B ) संभाजी और बाजीराव
( C ) राजाराम और संभाजी
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
(CDS 2015)
Q 54. किस मराठा सरदार ने सेना का गठन यूरोपीय ढंग से किया?
( A ) महदाजी सिंधिया
( B ) रघुनाथ राव राघोबा
( C ) मल्हारराव होल्कर
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 55. किसने कहा है कि ”मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति” हुआ?
( A ) जदुनाथ सरकार
( B ) एम. जी राणाडे
( D ) आंब्रेविक
( D ) ग्रान्ट डफ [ D ]
Q 56. 1775-82 के प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का निम्नलिखित में कौन-सा एक परिणाम था?
( A ) ब्रिटिश युद्ध जीत गये
( B ) मराठा युद्ध जीत गये
( C ) किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई।
( D ) इससे हैदर अली को शक्ति जुटाने में मदद मिली क्योंकि ब्रिटिश और मराठा आपसी युद्ध में लगे थे. [ C ]
(CDS 2010)
Q 57. अहमदशाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
( A ) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराव तैमूरशाह निष्कासन का
बदला लेना चाहता था
( B ) उसे जालंधर के कुण्ठाग्रस्त राज्यपाल अदीना वेग खाँ ने पंजाब पर आक्रमण
करने के लिए आमंत्रित किया
( C ) वह मुगल प्रशासन को चहार महल के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दण्डित करना चाहता था
(d) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़पकर अपने राज्य में विलय करना चाहता था [ A ]
( UPSC 2010 )
Q 58. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
( A ) शम्भाजी
( B ) राजाराम
( C ) जीजाबाई
( D ) ताराबाई [ D ]
(UPPCS 2012)
Q 59. शिवाजी का, जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने ”छत्रपति” की उपाधि धारण की?
( A ) 1625 , 1671
( B ) 1626, 1675
( C ) 1627, 1661
( D ) 1627, 1674 [ D ]
Q 60. गोवा, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मूलतः किया गया था —
( A ) डच द्वारा
( B ) अंग्रेजों द्वारा
( C ) फ्रांसीसियों द्वारा
( D ) पुर्तगालियों द्वारा [ D ]
( RRB 2005 )
Q 61. अल्बुकर्क ने गोवआ को 1510 ई. में किससे छीना था?
( A ) राजा जमोरिन से
( B ) बीजापुर के सुल्तान से
( C ) फ्रांस से
( D ) इंग्लैंड से [ B ]
( RRB 2005 )
Q 62. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी —-
( A ) डचों द्वारा
( B ) अंग्रेजों द्वारा
( C ) पुर्तगालियों द्वारा
( D ) फ्रांसीसियों द्वारा [ C ]
( RRB 2005 )
Q 63. ब्रिटिशों ने भारत में सूरत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति निम्नलिखित में किससे प्राप्त की थी?
( A ) अकबर से
( B ) जहाँगीर से
( C ) शाहजहाँ से
( D ) औरंगजेब से [ B ]
( RRB 2005; UPSC 2008, 2009 )
Q 64. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की?
( A ) कोलंबस
( B ) मैंगल्स
( C ) वास्को डी गामा
( D ) टॉमस मूर [ C ]
( RRB 2004 )
Q 65. तृतीय कर्नाटक युद्ध की समाप्ति किस संधि से हुई?
( A ) पेरिस की संधि
( B ) बेसीन की संधि
( C ) ए-ला-शापेल की संधि
( D ) सूरत की संधि [ A ]
( RRB 2003 )
Q 66. पुर्तगाली व्यापारिक कंपनी के भारत आगमन का सर्वप्रमुख उद्देश्य था—
( A ) काली मिर्च व अन्य मसालों के व्यापार पर एकाधिकार प्राप्त करना
( B ) धर्मान्तरण करना
( C ) राज्य स्थापित करना
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 67. जब 17 मई, 1498 ई. में वास्कोडिगामा कालीकट में उतरा तो किसने उसका स्वागत किया?
( A ) कालीकट के राजा जमोरिन ने
( B ) कैन्नानूर के कोलाथिरी ने
( C ) कोचीन के नायर ने
( D ) द्रावणकोर के तिरुवेदी ने [ A ]
Q 68. पुर्तगालियों ने भारत में सर्वप्रथम कहाँ फैक्ट्री स्थापित किया?
( A ) कोचीन
( B ) कालीकट
( C ) पुलीकट
( D ) कैन्नानूर [ B ]
Q 69. 1717 ई. में निम्नलिखित में कौन-से मुगल सम्राट् ने अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार पर विशेषाधिकार प्रदान करने का फरमान जारी किया?
( A ) शाह आलम II
( B ) बहादुरशाह
( C ) जहाँदार शाह
( D ) फर्रुखसियर [ D ]
( CDS 2004; BPSC 2002 )
Q 70. ब्रिटिश के साथ बेसीन की संधि निम्नलिखित पेशवाओं में से किसने की थी?
( A ) माधवराव ने
( B ) बालाजी विश्वनाथ ने
( C ) बाजीराव | ने
( D ) बाजीराव II ने [ D ]
( CDS 2004, UPPCS 2012 )
Q 71. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में रॉबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था?
( A ) बैंटिक
( B ) कॉर्नवालिस
( C ) हेस्टिंग्स
( D ) वेलेस्ली [ C ]
( CDS 2004 )
Q 72. निम्नलिखित में से किस-किस यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों का मध्यकाल में
भारत में आगमन हुआ?
1. पुर्तगाली 2. ब्रिटिश 3. डच 4. डैनिश
5. फ्रेंच 6. फ्लैन्डर्स 7. स्वीडिश
( A ) 1, 2, 3, 4, 5, 7
( B ) 1, 2, 3, 5, 6, 7
( C ) 1, 2, 4, 5, 7
( D ) उपर्युक्त सभी [ D ]
Q 73. वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोवआ पर अधिकार किया था?
( A ) फ्रांसिस डी अल्मेडा
( B ) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
( C ) वास् डी गामा
( D ) राबर्टो डी नोविली [ B ]
( SSC 2002 )
Q 74. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था?
( A ) रॉबर्ट क्लाइव
( B ) सर जॉन शोर
( C ) वारेन हेस्टिंग्स
( D ) लार्ड मविज ऑफ हेस्टिंग्स [ C ]
( SSC 2001 )
Q 75. निम्नलिखित में किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया?
( A ) ब्रिटिश
( B ) फ्रेंच
( C ) डच
( D ) पुर्तगाली [ B ]
( SSC 2000; RRB 2003, 2004 ; JPSC 2008 )
gk in hindi pdf | gk Questions in hindi 2023 | All the best gk
Q 76. वर्ष 1498 ई. में वास्को डि गामा भारत में कहाँ उतरा था?
( A ) गोवा
( B ) कालीकट
( C ) मंगलोर
( D ) कोचीन [ B ]
( MPPSC 1995; RRB 2003, 2004, 2005; UPPCS 2016 )
Q 77. वास्को डि गामा कहाँ का रहनेवाला था?
( A ) पुर्तगाल
( B ) हॉलैंड
( C ) अमेरिका
( D ) फ्रांस [ A ]
( RRB 2003 )
Q 78. वह अंग्रेज जिसने सम्राट् जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट किया था—
( A ) सर टॉमस रो
( B ) राल्टा बिता
( C ) सर जोण्ड
( D ) सर जॉन शोर [ A ]
( RRB 2005; MPPSC 2010 )
Q 79. किस पुर्तगाली गवर्नर ने ”नीले पानी की नीति” (Blue water policy) अपनाई?
( A ) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
( B ) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
( C ) मुनो द कुन्हा
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 80. किसे ”भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक” कहा जाता है?
( A ) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
( B ) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
( C ) नुनी द कुन्हा
( D ) इनमें से कोई नहीं [ B ]
Q 81. अल्बुकर्क ने बीजापुर के किस सुल्तान से गोवा को छीना?
( A ) युसूफ आदिल शाह
( B ) अली आदिल शाह
( C ) मुहम्मद आदिल शाह
( C ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
Q 82. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम गवर्नर भारत में कौन हुआ?
( A ) बार्थोलोम्यू डियाज
( B ) वास्को डी गामा
( C ) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
( D ) अल्फांसो डी अल्बुकर्क [ C ]
( BPSC 2002 )
Q 83. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज ने पुर्तगालियों को सौली/ स्वाल्ली (Sowelly) के स्थान पर हराया?
( A ) विलियम हॉकिंस
( B ) थॉमस बेस्ट
( C ) टॉमस रो
( D ) जोशिया चाइल्ड [ B ]
( BPSC 2001 )
Q 84. निम्नलिखित में से प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?
( A ) अंग्रेज और फ्रांसीसियों के बीच प्रतिद्वन्द्विता
( B ) आस्ट्रिया की राजगद्दी की जंग
( C ) कर्नाटक की राजगद्दी का मामला
( D ) अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण [ B ]
( BPSC 2001 )
Q 85. किसे जहाँगीर ने ”खान” की उपाधि से सम्मानित किया?
( A ) हॉकिन्स
( B ) सर टॉमस रो
( C ) एडवर्ड टेरी
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]
( BPSC 1995 )
Q 86. उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था—
( A ) बिहार
( B ) गुजरात
( C ) बंगाल
( D ) मद्रास (चेन्नई) [ A ]
( BPSC 1995 )
Q 87. भारत में 1612 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी?
( A ) गोवा
( B ) बंगाल में हुगली
( C ) अर्काट
( D ) सूरत [ D ]
( BPSC 1994; UPSC 2006 )
Q 88. निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को ”दीवानी” प्रदान की थी, वह था—
( A ) फर्रुखसियर
( B ) शाह आलम I
( C ) शाह आलम II
( D ) शुजाउद्दौला [ C ]
( UPPCS 2004 )
Q 89. बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी, वह था—
( A ) बांदेल
( B ) चिनसुरा
( C ) हुगली
( D ) श्रीरामपुर [ C ]
( UPPCS 2004 )
Q 90. एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर है
( A ) पणजी
( B ) रामेश्वरम
( C ) पोर्ट ब्लेयर
( D ) मुम्बई [ D ]
( RAS/ RTS 1993 )
Q 91. भारत में तम्बाकू के प्रचलन का श्रेय किसे है?
( A ) अंग्रेजों को
( B ) पुर्तगालियों को
( C ) डचों को
( D ) फ्रांसीसियों को [ B ]
Q 92. 18 वीं सदी में भारत में लड़े गये युद्धों का निम्नलिखित में सही कालानुक्रम कौन-सा है?
( A ) वांडीवाश युद्ध बक्सर युद्ध-अम्बर युद्ध प्लासी युद्ध
( B ) अम्बर युद्ध-प्लासी युद्ध-वांडीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध
( C ) वांडीवाश युद्ध-प्लासी युद्ध-अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध
( D ) अम्बर युद्ध बक्सर युद्ध- वांडीवाश युद्ध प्लासी युद्ध [ B ]
( UPSC 2005 )
Q 93. भारत में यूरोपीय शक्तियों के प्रवेश के संदर्भ में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
( A ) पुर्तगालियों ने 1499 ई. में गोवा पर कब्जा किया था।
( B ) अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना दक्षिण में मसूलीपट्टनम में लगाया
( C ) पूर्वी भारत में अंग्रेजी कंपनी ने 1633 ई. में उड़ीसा में पहला कारखाना
लगाया
( D ) डुप्ले के नेतृत्व में फ्रांसीसियों ने 1746 में मद्रास पर कब्जा किया था [ A ]
( UPSC 2003 )
Q 94. भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना निम्न स्थानों में से कहाँ लगाया ?
( A ) सूरत
( B ) पुलीकट
( C ) कोचीन
( C ) कासिम बाजार [ A ]
( UPSC 2003 )
Q 95. भारत में पहली मुद्रण मशीन (Printing Press) की स्थापना किसने की?
( A ) अंग्रेजों ने
( B ) पुर्तगालियों ने
( C ) फ्रांसीसियों ने
( D ) डचों ने [ B ]
gk question answer pdf | gk questions 2023 pdf | all the best gk
Q 96. यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों के कारखाने (Factory) होते थे—
( A ) केवल भण्डारगृह
( B ) केवल उत्पादन केन्द्र
( C ) भण्डारगृह एवं उत्पादन केन्द्र दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]
Q 97. पुर्तगाली उपनिवेशों गोवा, दमन और दीव को किस वर्ष जन आंदोलन के बल पर भारत सरकार ने भारतीय गणराज्य में विलय किया?
( A ) 1950 में
( B ) 1954 में
( C ) 1961 में
( D ) इनमें कोई नहीं [ C ]
Q 98. पुर्तगालियों की पहली फैक्ट्री कालीकट में 1500 ई में किसने स्थापित किया?
( A ) पेड्रो अल्वारेज कैब्रल
( B ) बास्को डि गामा
( C ) अल्बुकर्क
( C ) अल्मीडा [ A ]
Q 99. भारत से भारतीय वस्त्रों को प्रमुख निर्यात की वस्तु बनाने का श्रेय किसे है?
( A ) अंग्रेजों को
( B ) डचों को
( C ) फ्रांसीसियों को
( D ) पुर्तगालियों को [ C ]
Q 100. डचों को भारतीय व्यापार से अलग करने में कौन सफल रहे?
( A ) फ्रेंच
( B ) पुर्तगीज
( C ) अंग्रेज
( D ) स्वीडिश [ C ]
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा top 100 प्रश्न उत्तर (Top 100 Gk questions in Hindi) gk question answer in hindi, gk question answer in hindi 2023, gk question in hindi, GK PDF, gk question answer in hindi 2023 pdf कि यह post पसंद आई होगी.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई है post gk in hindi, Gk questions in Hindi, Gk questions and answers in hindi, samanya gyan ke prashn uttar, Gk ke prashn uttar पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और
अगर आप 10 हजार gk की E-book डाउनलोड करना चाहते हो तो आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो. Download GK Q&A PDF
very nice gk collections thanks for sharing