संघ और उसके राज्य क्षेत्र एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर

संघ और उसके राज्य क्षेत्र 📝 पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न ✔️ | all the best gk 

संघ और उसके राज्य क्षेत्र 📝 पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न ✔️ | all the best gk 
नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम प्रतिदिन सामान्य ज्ञान (GK) से संबंधित प्रश्न उत्तर का article डालते हैं. दोस्तों आज हम आपके लिए एक नया article लेकर आया हूं.
इस article में हम बात करेंगे भारत के संघ और उसके राज्य क्षेत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर के बारे में. यह Topic संघ और उसके राज्य क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है और हम संघ राज्य क्षेत्र से पिछली परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर के बारे में बात करेंगे.
तो दोस्तों अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो आप इस टॉपिक संघ और उसके राज्य क्षेत्र पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न को जरूर कंठस्थ करें. क्योंकि दोस्तों संघ और उसके राज्य क्षेत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर पुरानी परीक्षा में आ चुके हैं और अगली परीक्षा में आने की संभावना है.
दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो हमने आपके लिए 10,000 जीके के प्रश्न उत्तर की PDF तैयार की है. इस PDF में आपको मिलेंगे 10000 GK के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर. इस PDF को आप कहीं पर भी और कभी भी पढ़ सकते हो. इस PDF में हमने cover किया है :—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थव्यवस्था
5. सामान्य विज्ञान और
6. कला और संस्कृति
7. कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न उत्तर

Download GK PDF

संघ और उसके राज्य क्षेत्र 📝 पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न | all the best gk

Q 1. भारत एक है—
(a) संघ राज्य
(b) राज्यों का संघ
(c) प्रान्तों का संघ
(d) एक राज्य इकाई [ b ]

Q 2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद -1 में यह घोषणा की गई है कि इण्डिया अर्थात् भारत है—
(a) राज्यों का संघ
(b) एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
(c) संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
(d) संघीय राज्य [ a ]
(SSC 2013)

Q 3. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है?
(a) राज्यमंडल
(b) राज्यों का संघ
(c) महासंघ
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(SSC 2002)

Q 4. आंध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित किया गया—
(a) 1950 में
(b) 1953 में
(c) 1956 में
(d) 1961 में [ b ]
(UPPCS 2009)

Q 5. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) लोकसभाध्यक्ष [ c ]

संघ और उसके राज्य क्षेत्र एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर
संघ और उसके राज्य क्षेत्र एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर

 

Q 6. किसी राज्य के नाम में परिवर्तन करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको प्राप्त है?
(a) राष्ट्रपति को
(b) संसद को
(c) सम्बन्धित राज्य के विधानमण्डल को
(d) सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल को [ b ]

Q 7. राज्यों में पुनर्गठन सम्बन्धी विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने से पूर्व किसकी सहमति प्राप्त करना आवश्यक होता है?
(a) सम्बन्धित राज्य के विधानमण्डल की
(b) सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल की
(c) राष्ट्रपति की
(d) राज्यसभा की [ c ]

यह भी पढ़ें 

1. नई संसद भवन के बारे में प्रश्न

2. संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न

3. संविधान की अनुसूचियों से संबंधित प्रश्न

4. संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न

5. संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 8. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) मंत्रिमण्डल को
(c) राष्ट्रपति को
(d) संसद को [ d ]

Q 9. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) राजव्यवस्था
(d) क्षेत्रीय परिषद [ b ]

Q 10. अन्य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्यों में भारत में शामिल होना विलम्बित किया?
(a) जूनागढ़, मैसूर व जम्मू-कश्मीर
(b) जूनागढ़, हैदराबाद व जम्मू-कश्मीर
(c) उदयपुर, कपूरथला व जम्मू-कश्मीर
(d) हैदराबाद, उदयपुर व द्रावणकोर [ b ]
(UPPCS 1998)

Download GK PDF

Q 11. 500 से अधिक देशी रियासतों के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदायी था?
(a) के. एम. मुंशी
(b) थी. आर. अम्बेडकर
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) सरदार बलदेव सिंह [ c ]
(RRB 2005)

Q 12. निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की?
(a) सरदार पटेल व जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल व वी. पी. मेनन
(c) सरदार पटेल व महात्मा गाँधी
(d) सरदार पटेल व के. एम. मुंशी [ b ]
(SSC 2002)

संघ एवं उसके राज्य क्षेत्र 📝 पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न २०२३ ✔️ | all the best gk

Q 13. मूल संविधान में राज्यों को कितने वर्गों में रखा गया था?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4 [ d ]

Q 14. भारत संघ में वर्तमान में कितने राज्य हैं?
(a) 22
(b) 25
(c) 27
(d) 28 [ d ]

Q 15. संविधान के प्रवर्तन के समय राज्यों को चार श्रेणियों ‘अ’, ‘ब’ ‘स’ तथा ‘द’ में बांटा गया था। इन श्रेणियों को किस वर्ष समाप्त किया गया?
(a) 1962 में
(b) 1951 में
(c) 1954 में
(d) 1956 में [ d ]

संघ और उसके राज्य क्षेत्र एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर
संघ और उसके राज्य क्षेत्र एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर

Q 16. भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था?
(a) 1956
(b) 1952
(c) 1950
(d) 1951 [ a ]
(SSC 2015)

Q 17. प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र [ c ]
(SSC 2015)

Q 18. सर्वप्रथम भाषा के आधार पर आन्ध्र प्रदेश राज्य का गठन 1953 ई. में हुआ था। इसके पूर्व वहाँ एक आन्दोलन हुआ था। इस आन्दोलन में किसकी मृत्यु हो गई थी?
(a) जागवार श्रीरामुलु
(b) आदित्यन श्रीरामुलु
(c) पोत्ती श्रीरामुलु
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं [ c ]

Also read 

1. gk questions with answers in hindi

2. gk question answer in hindi

3. Gk Questions In hindi

4. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023

5. GK questions for competitive exams

Q 19. मूल संविधान में राज्यों को चार अलग-अलग प्रवर्गी को समाप्त करने के लिए किसकी अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया?
(a) के. एम. पणिक्कर
(b) फजल अली
(c) एच. एन. कुंजरु
(d) पी. श्रीरामुलु [ b ]

Q 20. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1951 ई.
(b) 1952 ई.
(c) 1950 ई.
(d) 1953 ई. [ d ]

Q 21. भाषागत आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के लिए भारत सरकार ने दिसम्बर 1953 ई. में ”राज्य पुनर्गठन आयोग की नियुक्ति की थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार
पर 1956 ई. में ”राज्य पुनर्गठन अधिनियम” संसद ने पारित किया था। इस आयोग के अध्यक्ष थे–
(a) जस्टिस फजल अली
(b) जस्टिस एम. पी. छागला
(c) पण्डित एच. एन. कुंजरु
(d) गुलजारी लाल नन्दा [ a ]

Q 22. राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) 1950 ई.
(b) 1952 ई.
(c) 1956 ई.
(d) 1959 ई. [ c ]

Download GK PDF

Q 23. 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा कितने राज्य और संघीय क्षेत्रों की स्थापना की गई?
(a) 14 राज्य, 6 संघीय क्षेत्र
(b) 18 राज्य 9 संघीय क्षेत्र
(c) 22 राज्य, 8 संघीय क्षेत्र
(d) 21 राज्य, 7 संघीय क्षेत्र [ a ]
(SSC 2015; MPPSC 2020)

Q 24. वर्तमान में भारतीय संघ में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की संख्या क्रमशः कितनी है?
(a) 25, 8
(b) 28, 8
(c) 26, 8
(d) 24, 8 [ b ]

संघ और उसके राज्य क्षेत्र 📝 पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न 2023 | all the best gk

Q 25. भारत में इस समय शामिल हैं—
(a) 25 राज्य एवं 9 के. शा. प्र.
(b) 28 राज्य एवं 7 के. शा प्र.
(c) 28 राज्य एवं 8 के. शा. प्र.
(d) 21 राज्य एवं 11 के. शा. प्र. [ c ]

Q 26. भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?
(a) 25 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश
(b) 28 राज्य एवं 8 संघीय प्रदेश (जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली भी एक)
(c) 24 राज्य एवं 6 संघीय प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 27. निम्नलिखित में से क्या संघ राज्य क्षेत्र नहीं है?
(a) लक्षद्वीप
(b) लद्दाख
(c) पुडुचेरी
(d) नगालैंड [ d ]

Q 28. निम्नलिखित में कौन भारत का एक केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?
(a) चण्डीगढ़
(b) त्रिपुरा
(c) पुडुचेरी
(d) लक्षद्वीप [ b ]

Q 29. निम्नलिखित में से कौन केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?
(a) लक्षद्वीप
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) पुडुचेरी
(d) मिजोरम [ d ]

Q 30. कराइकल, माहे, यनाम सहित पुडुचेरी की फ्रांसीसी बस्ती को फ्रांसीसी सरकार ने किस वर्ष भारत को अध्यर्षित किया?
(a) 1952
(b) 1954
(c) 1955
(d) 1958 [ b ]

संघ और उसके राज्य क्षेत्र एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर
संघ और उसके राज्य क्षेत्र एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर

Q 31. पुडुचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया?
(a) 1956
(b) 1959
(c) 1962
(d) 1963 [ c ]

Q 32. किस वर्ष गोवा सहित अन्य पुर्तगाली बस्तियों को भारतीय संघ का राज्य क्षेत्र बनाया गया?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1963
(d) 1965 [ b ]

Download GK PDF

Q 33. संविधान लागू होने के पश्चात् निम्न में से कौन भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्य था?
(a) दादरा व नागर हवेली
(b) लक्षद्वीप समूह
(c) अंडमान निकोबार द्वी. स.
(d) सिक्किम [ d ]

Q 34. सिक्किम को किस वर्ष भारतीय संघ में सहयुक्त राज्य के रूप में शामिल किया गया?
(a) 1971 में
(b) 1972 में
(c) 1974 में
(d) 1975 में [ c ]

Q 35. किस संवैधानिक संशोधन के अन्तर्गत सिक्किम को भारत का एक सहराज्य बनाया गया?
(a) 30 वाँ
(b) 35 वीं
(c) 36 वाँ
(d) 42 वाँ [ b ]

Also read 

1. GK questions and answers in hindi

2. देसी रियासतों और रजवाड़ों से संबंधित प्रश्न

3. GK questions and answers in hindi

4. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

5. 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Q 36. हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया–

(a) 1956 में
(b) 1967 में
(c) 1970 में
(d) 1975 में [ c ]

संघ और उसके राज्य क्षेत्र 👨‍🔬 पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न 🥰 2023 by all the best gk

Q 37. संविधान के 56 वें, 55 वें, 53 वें एवं 36 वें संशोधन द्वारा क्रमशः क्या हुआ?
(a) सिंधी, नेपाली, मणिपुरी एवं कोंकणी आठवीं अनुसूची में शामिल की गई
(b) पंजाब में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ायी गई।
(c) गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम तथा सिक्किम को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]

Q 38. किस आयोग की अनुशंसा के आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा राज्य गठित किए गए?
(a) धर आयोग
(b) दास आयोग
(c) शाह आयोग
(d) महाजन आयोग [ a ]

Q 39. निम्नलिखित में से किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था?
(a) 1973 में
(b) 1974 में
(c) 1975 में
(d) 1976 में [ c ]
(SSC 2002)

Q 40. लगभग 280 साल के फ्रांसीसी शासन के बाद 1954 में निम्नलिखित में से कौन भारत का एक केंद्रशासित प्रदेश बन गया?
(a) दादरा और नगर हवेली
(b) दमण और दीव
(c) पुडुचेरी
(d) लक्षद्वीप [ c ]
(SSC 2019)

Q 41. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ?
(a) 1 नवम्बर, 2000
(b) 9 नवम्बर, 2000
(c) 15 नवम्बर, 2000
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 42. सिक्किम भारत का 22 वां राज्य बना
(a) 42 वें संशोधन द्वारा
(b) 40 वें संशोधन द्वारा
(c) 39 वें संशोधन द्वारा
(d) 36 वें संशोधन द्वारा [ d ]

Q 43. तीन राज्यों छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड का गठन निम्नलिखित में से किस वर्ष में किया गया था?
(a) 1999
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2000 [ d ]
(SSC 2020)

Q 44. किसी राज्य से कोई क्षेत्र पृथक कर या दो या अधिक राज्यों को मिलाकर या किसी राज्य क्षेत्र को किसी राज्य के साथ मिलाकर नए राज्य का निर्माण कौन कर सकता है?
(a) सम्बन्धित राज्य
(b) संसद
(c) क्षेत्रीय परिषद
(d) राष्ट्रपति [ b ]

संघ और उसके राज्य क्षेत्र एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर 2023
संघ और उसके राज्य क्षेत्र एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर 2023

Q 45. भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है—
(a) संसद में साधारण बहुमत तथा कम से कम दो-तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा
(b) संसद में साधारण बहुमत द्वारा
(c) संसद में दो-तिहाई बहुमत व कम-से-कम दो-तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]
(UPPCS 2016)

Download GK PDF

Q 46. निम्नलिखित में से किस केंद्रशासित प्रदेश को आंशिक राज्य का दर्जा दिया गया है?
(a) दादरा और नगर हवेली
(b) पुडुचेरी
(c) दमण और दीव
(d) लक्षद्वीप [ b ]
(SSC 2019)

Q 47. नीचे दिए गए राज्यों का भारत संघ के सम्पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त होने का सही कालानुक्रम कौन-सा है?
(a) सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, हरियाणा
(b) नगालैंड, हरियाणा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम, हरियाणा, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश
(d) नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हरियाणा [ b ]
(UPSC 2007)

Q 48. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के अंतर्गत राज्य बन गए।
(a) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971
(b) उत्तर-पूर्वी भारतीय गणराज्य अधिनियम, 1972
(c) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र नया राज्य अधिनियम, 1972
(d) उत्तर-पूर्वी प्रतिधारण (पुनर्निर्माण) अधिनियम, 1971 [ a ]
(SSC 2019)

संघ और उसके राज्य क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ✔️ | all the best gk

Q 49. एक भारतीय राज्य रूप में बिहार बना
(a) 1911 में
(b) 1912 में
(c) 1936 में
(d) 2000 में [ b ]

Q 50. मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ था?
(a) 1 नवम्बर, 1959
(b) 1 सितम्बर, 1956
(c) 1 नवम्बर, 1956
(d) 1 सितम्बर, 1951 [ c ]
(MPPSC 2014)

Q 51. हरियाणा राज्य कब बना?
(a) 1 नवम्बर, 1966
(b) 1 अक्टूबर, 1966
(c) 1 सितम्बर, 1966
(d) 1 नवम्बर, 1965 [ a ]

Q 52. संसद की नए राज्यों को बनाने की प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) संसद विधि द्वारा नए राज्य बना सकती है तथा मौजूदा राज्यों की सीमाओं या नामों में फेर बदल कर सकती है।
(b) इस प्रकार का कोई विधेयक राष्ट्रपति की सिफारिश के सिवाय संसद में पेश नहीं किया जा सकता है
(c) इस प्रकार के किसी विधेयक को राष्ट्रपति प्रभावित राज्य के विधानमण्डल को निर्दिष्ट कर सकता है
(d) इस प्रकार की विधि अनुच्छेद 368 के कार्यक्षेत्र में आएगी [ d ]
(CDS 2015)

यह भी पढ़ें 

1. राजनीति विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न

2. भारतीय इतिहास की 50 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

3. भारतीय भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

5. president of india list in hindi

6. ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न उत्तर

7. कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 53. संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, राज्यों की सीमाओं को बदलने के लिए……. सहमति की आवश्यकता है।
(a) राज्य के विधानसभा सदन की
(b) राज्य के मुख्यमंत्री की
(c) राज्य की
(d) राज्य की नहीं [ d ]
(CGPSC 2019)

Q 54. निम्नलिखित में से कौन सा संविधान के अनुच्छेद -3 के तहत् संसद के एक कानून द्वारा सम्भव नहीं है?
(a) नए राज्यों का गठन
(b) राज्यों के क्षेत्रों में परिवर्तन
(c) राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन
(d) नए राज्यों का प्रवेश [ d ]
(UPPCS 2020)

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी यह post संघ और उसके राज्य क्षेत्र 📝 पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न आपको पसंद आई होगी.
अगर हमारी यह post आपको जरा भी helpful लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें. दोस्तों इस post में हमने आपके लिए संघ और उसके राज्य क्षेत्र 📝 पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न ✔️ उपलब्ध करवाए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10,000 objective GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है. जिसे आप जरूर  Download  करें. यह PDF आपको बहुत ज्यादा सहायता करेगी सरकार एग्जाम की तैयारी में.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *