भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न उत्तर , भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न . नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी site all the best gk में. दोस्तों आज की इस post में हम बात करेंगे संसद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर , संसद से संबंधित प्रश्न , भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न उत्तर , भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न के बारे में.
दोस्तों आज Topic parliament of india gk in hindi , parliament of india gk questions, Bhartiya sansad ke prashn uttar , संसद के प्रश्न उत्तर , भारतीय संसद जीके प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस Topic को आपको जरूर कंठस्थ करें. क्योंकि दोस्तों इस Topic से संबंधित प्रश्न exam में आ चुके हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार Gk के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर की एक E-book [PDF] तैयार की है इस E-book [PDF] में आपको मिलेंगी नीचे दिए गए Topic से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर:—
1. Indian Polity
2. Indian History
3. Indian Geography
4. Indian Economics
5. General Science and
6. Computer
भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न | Bhartiya sansad ke prashn uttar
Q 1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी?
(a) अनुच्छेद -74
(b) अनुच्छेद -79
(c) अनुच्छेद -80
(d) अनुच्छेद -85 [ b ]
Q 2. निम्नलिखित कथनों में कौन असत्य है?
(a) लोकसभा को संसद का प्रथम सदन कहा जाता है
(b) राज्यसभा को संसद का द्वितीय सदन कहा जाता है।
(c) राज्यसभा एक अस्थायी सदन है
(d) लोकसभा संसद का लोकप्रिय सदन है [c]
Q 3. निम्नलिखित कथनों में कौन सही है?
(a) लोकसभा भारतीय जनता की प्रतिनिधि सभा है
(b) राज्यसभा संसद का उच्च सदन है
(c) राज्यसभा राज्यों का प्रतिनिधित्व करता है
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 4. संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन क्रमशः है—
(a) राज्यसभा एवं लोकसभा
(b) लोकसभा एवं राज्यसभा
(c) लोकसभा एवं विधानसभा
(d) राज्यसभा एवं विधानसभा [ b ]
यह भी पढ़ें
1. मूल कर्तव्य से संबंधित प्रश्न
2. राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न
4. नागरिकता के exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
5. संघ और उसके राज्य क्षेत्र पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न
Q 5. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राज्यपाल [ a ]
Q 6. भारतीय संसद की सम्प्रभुता प्रतिबंधित है—
(a) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों से
(b) न्यायिक समीक्षा से
(c) विपक्षी दल के नेताओं से
(d) भारत के प्रधानमंत्री की शक्तियों के [ b ]
Q 7. संसद के कितने सत्र होते हैं?
(a) बजट सत्र
(b) मानसून सत्र
(c) शीतकालीन सत्र
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 8. संसद के दो क्षेत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल दिया जा सकता है?
(a) 1 महीना
(b) 3 महीना
(c) 6 महीना
(d) 12 महीना [ c ]
(SSC 2014)
Q 9. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस सम्बन्ध में होती है?
(a) संविधान संशोधन विधेयक
(b) वित्त विधेयक
(c) साधारण विधेयक
(d) भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन [ c ]
( UPPCS 1997 )
Q 10. भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है?
(a) प्रतिनिधि सभा
(b) संसद
(c) लोकसभा
(d) राज्यसभा [ d ]
parliament of india gk in hindi | भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न
Q 11. भारतीय संसद के कितने सदन हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) दो [ d ]
Q 12. संसद के किस सदन को ”प्रतिनिधि सभा” भी कहा जाता है?
(a) लोकसभा को
(b) राज्यसभा को
(c) उपर्युक्त दोनों को
(d) इनमें से किसी को नहीं [ a ]
Q 13. संसद का लोकप्रिय सदन है—
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
Q 14. संसद का स्थायी सदन है—
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 15. भारत के संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे/किन्हें भारत की संसद के एक भाग के रूप में वर्णित किया गया है?
1. लोकसभा 2. राज्यसभा 3. भारत का राष्ट्रपति
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए–
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 [ d ]
(NDA 2020)
Q 16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद- 104
(b) अनुच्छेद -105
(c) अनुच्छेद -82
(d) अनुच्छेद -117 [ b ]
(CGPSC 2012)
यह भी पढ़ें
1. संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न
2. संविधान की अनुसूचियों से संबंधित प्रश्न
3. संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न
4. संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
5. gk questions with answers in hindi
Q 17. निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) राज्यसभा [ b ]
(UPPCS 2004)
Q 18. भारत के संविधान में कहा गया है कि भारत की संसद के तीन अंग होते हैं। इनमें से एक अंग है— लोकसभा, दूसरा अंग है— राज्यसभा, जबकि तीसरा अंग है—
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभाध्यक्ष [ a ]
Q 19. भारतीय संसद के कितने अंग हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1 [ b ]
(RRB 2003)
Q 20. संसद की कार्यवाही सूची में प्रथम विषय होता है–
(a) शून्य काल
(b) प्रश्न काल
(c) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(d) स्थगन प्रस्ताव [ b ]
parliament of india gk questions | Bhartiya sansad ke prashn uttar
Q 21. कौन सी प्रथा संसदीय प्रणाली को भारत की देन है?
(a) शून्य काल
(b) कटौती प्रस्ताव
(c) स्थगन प्रस्ताव
(d) मंत्रालयों की मांगों का गिलोटिन किया जाना [ a ]
(UPSC 1992)
Q 22. संसद के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है यदि वह बिना सदन को सूचित किये अनुपस्थित रहता है-
(a) 60 दिन
(b) 90 दिन
(c) 120 दिन
(d) 150 दिन [ a ]
(UPSC 1990; MPPCS 1992)

Q 23. एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार [ b ]
(UPPCS 1995)
Q 24. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से क्या कथित है?
1. राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा
2. संसद राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए–
(a) कोई नहीं
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2 [ d ]
(UPSC 1997)
यह भी पढ़ें
1. gk question answer in hindi
3. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
4. GK questions and answers in hindi
5. भारतीय संविधान मे मौलिक अधिकार
Q 25. निम्न विधेयकों में से किसका एक भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है?
(a) साधारण विधेयक
(b) धन विधेयक
(c) वित्त विधेयक
(d) संविधान संशोधन विधेयक [ d ]
(UPSC 2003)
Q 26. सांसदों के वेतन का निर्णय कौन करता है?
(a) संसद
(b) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद
(c) राष्ट्रपति
(d) लोकसभाध्यक्ष [ a ]
(SSC 1999)
Q 27. संसद के कुल सदस्यों का कितना भाग वैधानिक चैम्बर की मीटिंग बुलाने के लिए आवश्यक गणपूर्ति (कोरम) है?
(a) 1/10
(b) 1/6
(c) 1/4
(d) 1/3 [ a ]
(RRB 2003)
Q 28. संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) अनुक्रियाशील सरकार
(b) उत्तरदायी सरकार
(c) संघीय सरकार
(d) राष्ट्रपतीय सरकार [ c ]
(SSC 1999)
Q 29. भारत की संसद के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?
(a) राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा से संसद बनती है
(b) लोकसभा में मनोनीत सदस्य नहीं होते हैं
(c) राज्यसभा को भंग नहीं किया जा सकता है
(d) राज्यसभा के कुछ सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्देशित होते हैं [ b ]
(NDA 2018)
Q 30. संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु संसद (Hung Parliament) का गठन कब हुआ?
(a) 1980
(b) 1989
(c) 1991
(d) 1977 [ b ]
भारतीय संसद जीके प्रश्न उत्तर | संसद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q 31. अस्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही?
(a) 25 जनवरी, 1950
(b) 31 दिसंबर, 1950
(c) 18 सितम्बर, 1951
(d) 17 अप्रैल, 1952 [ d ]
Q 32. भारत की पार्लियामेन्ट (संसद) का उद्घाटन कब हुआ था?
(a) 1917 में
(b) 1927 में
(c) 1937 में
(d) 1947 में [ b ]
Q 33. संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है?
(a) संसदीय मामलों के मंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोकसभाध्यक्ष [ b ]
Q 34. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है-
1. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए
2. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए
3. संविधान में संशोधन से संबंधित विधेयक को पारित करने के लिए
4. एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो,
निम्न कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए–
(a) 1 एवं 4
(b) 3 एवं 4
(c) 1 एवं 2
(d) केवल 4 [ d ]
(UPSC 1995)

Q 35. साधारण विधेयक से सम्बन्धित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यसभा का सभापति
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) मंत्रिपरिषद [ a ]
(SSC 1999)
Q 36. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
(a) राष्ट्रपति जब बुलाए
(b) लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
(c) संसद का सत्र शुरू होने पर
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(RRB 2005)
Q 37. संसद के दोनों सदनों के साथ-साथ बैठने पर निम्न होता है—
(a) भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव
(b) संविधान संशोधन बिल को स्वीकार करना
(c) एक बिल जिस पर दोनों सदन सहमत न हों, उस पर विचार करना और पास होना
(d) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव [ c ]
(RRB 2005)
Q 38. यदि किसी सामान्य विधेयक पर राज्यसभा और लोकसभा के बीच गतिरोध आता है तो उसका समाधान कौन करेगा?
(a) राष्ट्रपति
(b) मंत्रिपरिषद
(c) संसद का संयुक्त सत्र
(d) उच्चतम न्यायालय [ c ]
(SSC 2013)
Q 39. स्वतंत्र भारत के संसदीय इतिहास में अभी तक कितनी बार संयुक्त बैठक (अधिवेशन) बुलायी गई है?
(a) 2 बार
(b) 4 बार
(c) 3 बार
(d) 5 बार [ c ]
Q 40. क्या राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति कभी संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता करते हैं?
(a) हाँ
(b) कभी नहीं
(c) यदि संसद ऐसा चाहे
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
संसद से संबंधित प्रश्न | भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 41. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(a) लोकसभाध्यक्ष [ d ]
Q 42. संसद के संयुक्त बैठक को कौन सम्बोधित करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) स्पीकर
(c) डिप्टी स्पीकर
(d) राष्ट्रपति [ d ]
Q 43. भारत की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकें किस लिए आयोजित की जाती है?
(a) भारत के राष्ट्रपति को निर्वाचित करने के लिए
(b) भारत के उपराष्ट्रपति को निर्वाचित करने के लिए
(c) संविधान संशोधन विधेयक को अंगीकार करने के लिए
(d) उस विधेयक पर विचार करने तथा उसे पारित करने के लिए, जिसपर दोनों में मतभेद हो [ d ]
(NDA 2014)
Q 44. संसद के संयुक्त अधिवेशन में विधेयक पारित होता है–
(a) दोनों सदनों के कुल सदस्यों के सामान्य बहुमत द्वारा
(b) दोनों सदनों के कुल सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा
(c) दोनों सदनों के कुल उपस्थित तथा मतदाता सदस्यों के सामान्य बहुमत द्वारा
(d) दोनों सदनों के कुल उपस्थित तथा मतदाता सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा [ c ]
Q 45. संविधान संशोधन प्रस्ताव के संबंध में दोनों सदनों में मतभेद होने की स्थिति में–
(a) लोकसभा की इच्छानुसार पारित होता है
(b) राज्यसभा की इच्छानुसार पारित होता है
(c) संयुक्त अधिवेशन में फैसला होगा
(d) प्रस्ताव गिर जाएगा [ d ]
Q 46. किसी संसद सदस्य की अयोग्यता के सन्दर्भ में निर्णय कौन करता है?
(a) अध्यक्ष
(b) अध्यक्ष या सभापति
(c) राष्ट्रपति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं [ c ]
Q 47. निम्नलिखित में से कौन से पदाधिकारियों को हटाने में संसद की कोई भूमिका नहीं होती है?
1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों 2. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों
3. अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग 4. नियंत्रक और महा-लेखापरीक्षक
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 3 तथा 4
(c) केवल 1, 2 तथा 3
(d) केवल 3 [ d ]
(UPPCS 2020)
Q 48. संसद के किन सदस्यों को गैर सरकारी सदस्य कहा जाता है?
(a) विरोधी दल के सांसद को
(b) मंत्री के अलावे अन्य प्रत्येक सांसद को
(c) कैबिनेट मंत्री के अलावे अन्य सभी सांसद को
(d) निर्दलीय सांसद को [ b ]
Q 49. भारत सरकार के निर्णयानुसार संसद का एक सदस्य अपने क्षेत्र के विकासात्मक कार्यक्रमों हेतु कितनी राशि खर्च कर सकता है?
(a) 1 लाख रु.
(b) 10 लाख रु.
(c) 1 करोड़ रु.
(d) 5 करोड़ रु. [ d ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी यह post parliament of india gk in hindi , parliament of india gk questions , Bhartiya sansad ke prashn uttar आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको यह article थोड़ी बहुत Helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. जो दोस्त सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ इस article संसद के प्रश्न उत्तर , भारतीय संसद जीके प्रश्न उत्तर , संसद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर , संसद से संबंधित प्रश्न , भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न उत्तर , भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न को जरूर शेयर करें.