भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Bharat ke rashtrapati se sambandhit prashn, भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 | Bharat ke rashtrapati se sambandhit prashn 2023

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Bharat ke rashtrapati se sambandhit prashn

Buy 10k Gk Q&A PDF

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर. आज की इस article में हम बात करेंगे भारत के राष्ट्रपति सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | president of india gk questions in hindi pdf | president of india gk questions in hindi के बारे में. 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकारी परीक्षा में GK जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई post भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | भारत के राष्ट्रपति से संबंधित प्रश्नों pdf | president of india gk questions and answers in hindi इन सभी Topic से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है, जिससे आप Download कर सकते हो.

 

 

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Bharat ke rashtrapati se sambandhit prashn

 

Q 1. भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पात्र बनने के लिए किसी व्यक्ति की आय पूर्ण होनी चाहिए—
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष [ d ]
(RRB 2005; SSC 2011)

Q 2. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(a) 65 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 75 वर्ष
(d) कोई आयु सीमा नहीं [ d ]

Q 3. एक व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए अधिकतम कितनी बार निर्वाचित हो सकता है?
(a) दो बार
(b) तीन बार
(c) चार बार
(d) कोई सीमा नहीं [ d ]

Q 4. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है?
(a) प्रत्यक्ष रूप से
(b) अप्रत्यक्ष रूप से
(c) मनोनयन द्वारा
(d) कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं [ b ]

Q 5. राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु कौन – सी पद्धति अपनायी जाती है?
(a) सूची पद्धति
(b) संचयी मत पद्धति
(c) सापेक्ष बहुमत पद्धति
(d) समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय मत पद्धति [ d ]

Q 6. राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है?
(a) संसदीय समिति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) निर्वाचन आयोग
(d) उच्चतम न्यायलय [ d ]
(RRB 2006)

Q 7. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदकों की कम-से-कम कितनी संख्या होनी चाहिए?
(a) 10-10
(b) 20-20
(c) 50-50
(d) 100-100 [ c ]

Q 8. भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी बात अयोग्यता मानी जाएगी?
(a) भारत का नागरिक हो
(b) 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो
(c) लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित हो
(d) कोई लाभ का पद ग्रहण किए हुए हो [ d ]

<yoastmark class=

Q 9. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है–
(a) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(b) एकल हस्तांतरीय मत पद्धति द्वारा
(c) आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा
(d) खुला बैलट प्रणाली द्वारा [ b ]

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 10. राष्ट्रपति पद का चुनाव संचालित किया जाता है—
(a) लोकसभाध्यक्ष द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) निर्वाचन आयोग द्वारा
(d) संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा [ c ]
(BPSC 2001)

Q 11. भारत के राष्ट्रपति की तुलना निम्नलिखित में से किससे करना सर्वाधिक उचित है?
(a) अमेरिका के राष्ट्रपति से
(b) फ्रांस के राष्ट्रपति से
(c) ब्रिटेन के सम्राट से
(d) श्रीलंका के राष्ट्रपति से [ c ]

Q 12. भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) विरोधी दल का नेता
(d) भारत सरकार का मुख्य सचिव [ a ]
(BPSC 2001)

यह भी पढ़ें 

 

 

 

 

 

 

Q 13. संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित है—
(a) प्रधानमंत्री में
(b) राष्ट्रपति में
(c) मंत्रिपरिषद में
(d) संसद में [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 14. भारत का राष्ट्रपति–
(a) राज्य का प्रधान है
(b) राज्य का प्रधान नहीं है।
(c) केवल सरकार का प्रधान है
(d) राज्य व सरकार दोनों का प्रधान है [ a ]

Q 15. भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) उपराष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री [ a ]
(RRB 2006)

Download GK PDF

Q 16. भारतीय संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ किसमें निहित होती है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) मंत्रिपरिषद [ b ]

Q 17. भारतीय संविधान के अनुसार देश की तीनों सेनाओं का सुप्रीम कमाण्डर कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) थल सेनाध्यक्ष
(d) फील्ड मार्शल [ a ]

Q 18. भारत का राष्ट्रपति होता है—
(a) भारत का वास्तविक शासक
(b) राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष
(c) राज्य और सरकार का अध्यक्ष
(d) बहुमत दल का नेता [ b ]

Q 19. भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) रक्षा मंत्री
(d) सबसे लंबे समय तक सेवारत सेना अध्यक्ष
[ a ]
(CAPF 2015)

Q 20. भारत के राष्ट्रपति के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है—
(a) वह भारत का नागरिक हो
(b) वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो।
(c) उसमें लोकसभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएँ हो
(d) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो
[ d ]

Q 21. राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है?
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) जापान
(d) आयरलैंड [ a ]

Q 22. भारतीय राष्ट्रपति को किस परिस्थिति में अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ता है?
(a) महाभियोग लगने पर
(b) रिश्वत लेने पर
(c) प्रधानमंत्री के कहने पर
(d) संसद में वक्तव्य न देने पर [ a ]

Q 23. कार्यकाल पूर्ण होने पर पहले भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) संसद द्वारा महाभियोग लगाकर [ d ]
(RRB 2005)

Q 24. राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप एक संकल्प के रूप में संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है। यह कम-से-कम कितने दिन की लिखित सूचना बाद प्रस्तुत किया जाना चाहिए?
(a) 7 दिन
(b) 14 दिन
(c) 30 दिन
(d) 60 दिन [ b ]

Q 25. सदन में राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव पास करने के लिए कितने सदस्यों का समर्थन चाहिए?
(a) सदन में उपस्थित और मतदान करने वाले कम-से-कम दो तिहाई सदस्य
(b) सदन के कुल सदस्यों में से कम से कम दो तिहाई सदस्य
(c) सदन के कुल सदस्यों में से बहुसंख्यक सदस्य
(d) सदन के विशेष बहुमत [ b ]
(SSC 2013)

भारत के राष्ट्रपति सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | president of india gk questions in hindi

Q 26. भारत के राष्ट्रपति को कार्य अवधि की समाप्ति के पूर्व भी पद से हटाया जा
सकता है—
(a) सत्ताधारी राजनीतिक दल द्वारा
(b) न्यायालय में ट्रायल द्वारा
(c) महाभियोग द्वारा
(d) प्रधानमंत्री द्वारा [ c ]
(UPPCS 1994)

Q 27. किसी व्यक्ति के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव को अवैध घोषित किये जाने की स्थिति में उसके द्वारा अपना चुनाव अवैध घोषित किये जाने के पूर्व के कृत्यों की क्या संवैधानिकता होगी?
(a) यह कृत्य अविधिमान्य होंगे
(b) यह कृत्य विधिमान्य होंगे
(c) उन कृत्यों की पुष्टि उसके उत्तराधिकारी द्वारा की जानी आवश्यक है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 28. राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से कौन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) प्रधानमंत्री
(c) अटॉर्नी जनरल
(d) महाधिवक्ता [ a ]
(RRB 2004)

Q 29. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है?
(a) अनुच्छेद -58
(b) अनुच्छेद -60
(c) अनुच्छेद-66
(d) अनुच्छेद -70 [ b ]

Q 30. भारत में किसके चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनायी जाती है?
(a) राज्यसभा सदस्य
(b) विधान परिषद सदस्य
(c) उपराष्ट्रपति
(d) राष्ट्रपति [ d ]
(RRB 2005)

Download GK PDF

Q 31. राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं?
(a) चुनाव आयोग
(b) संसद
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) उपराष्ट्रपति [ c ]
(UPSC 1988)

Q 32. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद का निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा करने का प्रावधान संविधान में किया गया है?
(a) अनुच्छेद -55
(b) अनुच्छेद -68
(c) अनुच्छेद -69
(d) अनुच्छेद -71 [ d ]

Q 33. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार हेतु कितना समय मिलता है?
(a) 1 माह
(b) 2 सप्ताह
(c) 1 सप्ताह
(d) 3 सप्ताह [ b ]

Q 34. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए होता है?
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 3 वर्ष [ b ]
(RRB 2005)

Q 35. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अपने पदग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक अपने पद पर बना रहता है?
(a) अनुच्छेद -54
(b) अनुच्छेद -56
(c) अनुच्छेद -57
(d) अनुच्छेद -58 [ b ]

<yoastmark class=

Q 36. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में होते हैं–
(a) संसद के सभी सदस्य और विधान सभाओं तथा परिषदों के सभी सदस्य
(b) संसद के दोनों सदनों तथा विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(c) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(d) संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य [ b ]
(SSC 2013)

Q 37. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) सभी राज्य विधानसभाओं के सदस्य निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं, इसलिए उस समय राष्ट्रपति का निवार्चन नहीं हो सकता जब एक या दो विधान सभाएं भंग हो
(b) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों का मत मूल्य सभी राज्य विधानसभाओं के संयुक्त मत मूल्य से कहीं भी अधिक होता है
(c) कोई उम्मीदवार यदि मतों का बहुमत प्राप्त कर लेता है तो वह स्वतः ही निर्वाचित नहीं हो जाता है
(d) राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में यदि कोई विवाद हो तो वह सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है
(e) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 38. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है–
(a) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(b) लोकसभा के द्वारा
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(d) संसद द्वारा [ d ]
(BPSC 1994, 2005)

Q 39. भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाने की प्रक्रिया है—
(a) संसद के द्वारा अविश्वास का प्रस्ताव
(b) मंत्रिपरिषद का राष्ट्रपति को हटाने संबंधी प्रस्ताव
(c) सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश
(d) संसद द्वारा महाभियोग [ d ]

Q 40. संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) संसद के किसी भी सदन में
(d) उच्चतम न्यायालय [ c ]
(CAPF 2015)

Q 41. राष्ट्रपति को टाया जा सकता है–
(a) अविश्वास प्रस्ताव लाकर
(b) संविधान संशोधन से
(c) कानूनी कार्यवाही से
(d) महाभियोग द्वारा [ d ]
(RRB 2004)

Q 42. राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जा सकता है?
(a) किसी भी आधार पर
(b) संविधान के अतिक्रमण करने पर
(c) राज्य विधानसभा को भंग करने पर
(d) उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति बनाने पर [ b ]

Q 43. मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति किसके समक्ष शपथ लेता है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) महान्यायवादी
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) सर्वोच्च न्यायालय का वरिष्ठ न्यायाधीश
[ d ]

Q 44. यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों देश से बाहर हों तो उस स्थिति में उनके कार्यभार को कौन ग्रहण करेगा?
(a) राज्यपाल
(b) प्रधान सेनापति
(c) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) प्रधानमंत्री [ c ]

Q 45. यदि भारत के राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहते हैं, तो वह अपना त्यागपत्र किसे देंगे?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
(d) भारत के प्रधानमंत्री [ b ]
(SSC 2019)

Download GK PDF

Q 46. राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसको देता है?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(c) लोकसभाध्यक्ष को
(d) भारत के महान्यायवादी को [ c ]

Q 47. भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की मृत्यु की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति के रूप कौन कार्य करेगा?
(a) संसद द्वारा चयनित उम्मीदवार
(b) भारत के अटॉर्नी जनरल
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत के प्रधानमंत्री [ c ]
(SSC 2019)

Q 48. यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 49. जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्य को नहीं। निभा सकता है, तो उपराष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य
करता है?
(a) 5 वर्ष
(b) 1.5 वर्ष
(c) 1 वर्ष
(d) 6 माह [ d ]
(JPSC 2013)

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 50. निम्नलिखित में से कौन-से राष्ट्रपति पूर्व में केन्द्रीय गृहमंत्री थे?
(a) वी.वी. गिरि
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) आर. वेंकट रमन [ b ]

राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | president of india gk questions in hindi pdf

Q 51. भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पूर्व निम्न में से कौन उपराष्ट्रपति नहीं थे?
(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) वी. वी. गिरि
(d) ज्ञानी जैल सिंह [ d ]

Q 52. भारत के चौथे राष्ट्रपति थे–
(a) वी.वी. गिरि
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) फखरुद्दीन अली अहमद
(d) डॉ जाकिर . हुसैन [ a ]
(UPPCS 1994)

Q 53. सबसे लम्बे समय तक भारत के राष्ट्रपति रहे–
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) वी. वी. गिरि [ a ]

Q 54. भारत का राष्ट्रपति चुने जाने वाले प्रथम गैर काँग्रेसी उम्मीदवार कौन थे?
(a) वी.वी. गिरि
(b) नीलम संजीव रेड्डी
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) डॉ. जाकिर हुसैन [ a ]

Q 55. भारतीय राष्ट्रपति के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी तक एकमात्र उदाहरण है —
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ एस. राधाकृष्णन
(c) डॉ जाकिर हुसैन
(d) नीलम संजीव रेड्डी [ d ]
(UPPCS 2004)

Q 56. निम्नलिखित में से कौन कभी भारत का राष्ट्रपति नहीं रहा?
(a) डॉ एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) सी. राजगोपालाचारी [ d ]

Q 57. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू [ b ]
(SSC 2015)

Q 58. किसी विधि के प्रश्न पर सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) किसी भी उच्च न्यायालय को
(d) उपरोक्त सभी को [ b ]
(UPPCS 2012)

Q 59. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद -129
(b) अनुच्छेद -132
(c) अनुच्छेद-143
(d) अनुच्छेद -32 [ c ]
(UPPCS 2013)

Q 60. संसद के सदनों को बुलाने की शक्ति किसके पास है?
(a) राष्ट्रपति
(b) अध्यक्ष
(c) प्रधानमंत्री
(d) उपराष्ट्रपति [ a ]
(SSC 2019)

<yoastmark class=

Q 61. राष्ट्रपति को कौन सहाय्य एवं मंत्रणा देता है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
(d) संघीय मंत्रिपरिषद [ d ]

Q 62. भारत के राष्ट्रपति ने आर्थिक संकट की घोषणा कब की थी?
(a) 1962 में
(b) 1971 में
(c) 1975 में
(d) कभी नहीं [ d ]

Q 63. विदेशों को भेजे जानेवाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के लिए व्यक्तियों का नामांकन निम्नलिखित में से कौन करता है?
(a) लोकसभाध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्यसभा अध्यक्ष [ c ]
(SSC 2002)

Q 64. भारत के निम्नलिखित में से किस मुख्य न्यायाधीश ने कुछ समय तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया?
(a) राजेन्द्र गडकर
(b) एच. कानिया
(c) पी. एन. भगवती
(d) एम. हिदायतुल्ला [ d ]
(SSC 2013)

Q 65. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति का कार्य नहीं है?
(a) लोकसभा का सत्र बुलाना
(b) लोकसभा का विघटन करना
(c) लोकसभा का सत्रावसान करना
(d) किसी सत्र के अन्तर्गत लोकसभा की बैठकें आहूत करना [ d ]
(RRB 2004)

Download GK PDF

Q 66. विदेशी देशों के सभी राजदूतों का कमिश्नरों के प्रत्यय पत्र किसके द्वारा प्राप्त किये जाते हैं?
(a) प्रधानमंत्री
(b) विदेश मंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति [ c ]
(RRB 2004)

Q 67. राष्ट्रपति किस विधेयक को पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा सकता?
(a) साधारण विधेयक
(b) गैर सरकारी विधेयक
(c) धन विधेयक
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 68. यदि राष्ट्रपति द्वारा किसी विधेयक को पुनर्विचार के लिये लौटाया जाता है तो वह किस वीटो (Veto) का प्रयोग करता है?
(a) जेबी वीटो
(b) निलम्बनकारी वीटो
(c) आन्यांतिक वीटो
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 69. राष्ट्रपति निम्न में से किस सूची के विषय पर अध्यादेश जारी कर सकता है?
(a) राज्य सूची
(b) संघ सूची
(c) राज्य व संघ सूची
(d) संघ व समवर्ती सूची [ d ]

Q 70. राष्ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्यादेश जारी नहीं कर सकता है?
(a) संघीय सूची
(b) समवर्ती सूची
(c) राज्य सूची
(d) राज्य सूची व समवर्ती सूची [ c ]

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 71. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में राष्ट्रपति अध्यादेश जारी नहीं कर सकता है?
(a) जब केवल राज्यसभा ही सत्र में हो
(b) जब केवल लोकसभा ही सत्र में हो
(c) जब दोनों सत्र में हो
(d) जब दोनों सत्र में न हो [ c ]

Q 72. जब कोई विधेयक संसद द्वारा पारित हो जाता है तो राष्ट्रपति को अधिकार है कि वह उसे—-
(a) संशोधित कर सकता है।
(b) अस्वीकार कर सकता है
(c) अपने पास अनिश्चित काल तक नहीं रख सकता है
(d) पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है
[ d ]

Q 73. निम्नलिखित में से कौन लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ एस.. राधाकृष्णन
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) a और b दोनों [ a ]
(BPSC 2004)

Q 74. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद -52
(b) अनुच्छेद -54
(c) अनुच्छेद -55
(d) अनुच्छेद -57 [ d ]
(CGPSC 2012)

Q 75. जनता पार्टी के शासन के दौरान भारत के राष्ट्रपति थे—
(a) फखरुद्दीन अली अहमद
(b) एन. संजीव रेड्डी
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) आर. वेंकटरमन [ b ]

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Bharat ke rashtrapati se sambandhit question

Q 76. भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) वी. वी गिरि [ c ]
(RRB 2005)

Q 77. भारतीय संघ के प्रतिरक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश निम्नलिखित में से किसमें निहित होता है?
(a) थल सेनाध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) तीनों सेनाध्यक्ष [ b ]

Q 78. निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(d) राज्यपाल [ a ]
(UPPCS 1997)

Q 79. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत राष्ट्रपति करता है?
(a) भारत का महान्यायवादी
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) एक राज्य का राज्यपाल
(d) उपरोक्त सभी [ d ]
(UPPCS 2002)

Q 80. केन्द्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 81. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं होती है?
(a) लोकसभाध्यक्ष
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) सेना प्रमुख
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(SSC 2010)

Q 82. भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक निम्नलिखित में से कौन अपने पद पर रह सकता है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(b) चुनाव आयुक्त
(c) राज्यपाल
(d) लोकसभा अध्यक्ष [ c ]
(RRB 2005)

Q 83. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नियुक्त नहीं करता है ?
(a) वित्त आयोग
(b) योजना आयोग
(c) राजकीय भाषा आयोग
(d) संघ लोक सेवा आयोग [ b ]

Q 84. वित्त बिल के लिए किस की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) वित्त मंत्री
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) किसी का भी नहीं [ c ]
(BPSC 2004)

Q 85. किसी भी अभियुक्त की फांसी की सजा को बदलने या कम करने का अधिकार किसे दिया गया है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) लोकसभाध्यक्ष [ a ]

<yoastmark class=

Q 86. राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की कुल संख्या कितनी होती है?
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 12 [ a ]
(SSC 2013; RRB 2019)

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 87. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि वह–
(a) क्षमा प्रदान करे
(b) न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए
(c) आपातकाल की घोषणा करे।
(d) अध्यादेश जारी कर [ b ]
(BPSC 1990)

Q 88. भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब सम्बोधित करते हैं?
(a) प्रतिवर्ष
(b) लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
(c) a एवं b दोनों
(d) न तो a न ही b [ c ]
(SSC 2001)

Q 89. संविधान के अनुच्छेद -124 के अन्तर्गत राष्ट्रपति निम्नलिखित में से क्या कर सकता है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श
(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति
(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति
(d) नियंत्रक सह लेखा परीक्षक की नियुक्ति
[ b ]

Q 90. किसी मृत्युदण्ड पाए अपराधी को क्षमादान करने की शक्ति निम्नलिखित में से किसको प्राप्त है?
(a) केवल राष्ट्रपति को
(b) राज्यपाल को
(c) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल दोनों को
(d) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को [ a ]

Download GK PDF

Q 91. अप्रत्याशित व्ययों की पूर्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन भारत की आकस्मिक
निधि से धन निकाल सकता है?
(a) वित्त मंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) संसद [ c ]

Q 92. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त नहीं है?
(a) उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति का
(b) उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के अधिकारों को हस्तगत करने का
(c) प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों की नियुक्ति का
(d) संसद का अधिवेशन आहूत करने तथा उसका सत्रावसान करने का [ b ]

Q 93. किन किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति संसद का संयुक्त अधिवेशन आहूत कर सकते हैं?
(a) एक सदन द्वारा पारित विधेयक को दूसरे सदन द्वारा रद्द कर देना
(b) एक सदन द्वारा विधेयक में प्रस्तावित संशोधन दूसरे सदन द्वारा स्वीकार न किया जाना
(c) एक सदन द्वारा विधेयक की प्राप्ति के 6 माह तक कोई कार्यवाही न करना
(d) उपर्युक्त सभी परिस्थितियों में [ d ]

Q 94. किसी संस्तुति के आधार पर भारत का राष्ट्रपति भारत की आकस्मिक निधि से धन व्यय कर सकता है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) लोकसभा
(c) संसद
(d) किसी भी संस्तुति की जरुर नहीं [ d ]

Q 95. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य है?
(a) अनुच्छेद -74
(b) अनुच्छेद -85
(c) अनुच्छेद -86
(d) अनुच्छेद -101 [ a ]

Q 96. युद्ध अथवा भारत पर आक्रमण होने की स्थिति में निम्नलिखित में से कौन अंतिम रूप से आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर सकता है?
(a) संसद
(b) मंत्रिमंडल
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति [ d ]
(RRB 2005)

Q 97. भारतीय संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति का यह कर्तव्य है कि वे निम्नलिखित में से किसको/ किनको संसद के पटल पर रखवाएँ?
1. संघ वित्त आयोग की सिफारिशों को
2. लोक लेखा समिति के प्रतिवेदन को
3. नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन को
4. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिवेदन को
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4 [ c ]
(UPSC 2012)

Q 98. लोकसभा निम्नलिखित में से किसके द्वारा भंग की जाती है?
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
(c) प्रधानमंत्री के परामर्श से लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 99. राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है?
(a) प्रधानमंत्री के मौखिक परामर्श पर
(b) प्रधानमंत्री तथा मंत्रिमंडल के लिखित परामर्श पर
(c) स्वविवेक से
(d) संसद द्वारा बहुमत से पारित प्रस्ताव पर
[ b ]

Q 100. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत अध्यादेशों को जारी करने की शक्ति निम्नलिखित में से किसके पास है?
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) राज्यसभा के सभापति
(c) राष्ट्रपति
(d) महान्यायवादी [ c ]
(SSC 2019)

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित प्रश्नों pdf | भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

Q 101. राष्ट्रपति किस स्थिति में अध्यादेश जारी कर सकता है?
(a) आपातकाल में
(b) वितीय आपातकाल में
(c) सदन के अधिवेशन न रहने की स्थिति में
(d) लोकसभा के अधिवेशन न रहने की स्थिति में [ c ]

Q 102. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है?
(a) 1 माह
(b) 6 सप्ताह
(c) 6 माह
(d) 8 माह [ b ]
(JPSC 2013)

Q 103. राष्ट्रपति अपनी क्षमदान शक्ति का प्रयोग निम्न में से किस प्रकार के दण्ड के मामले में कर सकता है?
(a) मृत्युदण्ड
(b) सैनिक अदालत द्वारा दिये गये दंड
(c) ऐसे मामलों में दिए गए दंड पर जो संघीय कार्यपालिका के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आते हों
(d) उपरोक्त सभी [ d ]

Q 104. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी वीटो शक्ति होती है?
(a) पूर्ण निषेध
(b) निलम्बित निषेध
(c) पॉकेट निषेध
(d) उपरोक्त सभी [ d ]
(UPSC 1991)

Q 105. भारत के राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में वीटो (Pocket Veto) शक्ति का प्रयोग किया था, वह था—
(a) हिन्दू कोड बिल
(b) पेप्सू विनियोग विधेयक
(c) भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम
(d) दहेज प्रतिषेधक विधेयक [ c ]
(UPSC 1993)

Q 106. राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है?
(a) अल्पसंख्यक
(b) एंग्लो-इण्डियन
(c) विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति
(d) राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है [ b ]
(UPSC 1985, 1988)

Q 107. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन कार्यभार ग्रहण करेगा?
(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) लोकसभा का अध्यक्ष
(c) मंत्रिपरिषद
(d) प्रधानमंत्री का कैबिनेट [ a ]
(UPPCS 1992)

Q 108. लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति लोकसभा को पुनर्विचार के लिए लौटाता है और लोकसभा उसे पूर्ववत् पास करके राष्ट्रपति के पास भेज देती है, तो राष्ट्रपति विधेयक को—
(a) पुनः लौटा सकता है
(b) पुनः स्पष्टीकरण मांग सकता है।
(c) अनुमति देगा
(d) सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा [ c ]
(UPSC 1982 1987)

Q 109. अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है?
(a) विधायी
(b) प्रशासनिक
(c) न्यायी
(d) वैयक्तिक [ a ]
(UPSC 1991)

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 110. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
1. वित्त आयोग का अध्यक्ष
2. योजना आयोग का उपाध्यक्ष
3. संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री
नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3 [ c ]
(UPSC 1994)

Download GK PDF

Q 111. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रपति के निर्वाचन का भाग है, परंतु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यों की विधान परिषदें
(c) राज्यों की विधानसभाएं
(d) राज्यसभा [ c ]
(UPSC 1996)

Q 112. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
(a) आयु 35 वर्ष हो
(b) पढ़ा-लिखा हो
(c) सांसद चुने जाने की योग्यता हो
(d) देश का नागरिक हो [ b ]
(UPPCS 1992)

Q 113. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान के लिये पात्र नहीं होता है, यदि–
(a) वहां स्वयं प्रत्याशी होता है
(b) उसे राज्य विधानमंडल के निचले सदन में बहुमत सिद्ध करना हो
(c) वह राज्य विधानमंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
(d) वह काम चलाओ रूप में नियुक्त मुख्यमंत्री हो [ c ]
(UPSC 1993)

Q 114. भारत के राष्ट्रपति के पद से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही है?
1. राष्ट्रपति को विशेष मामलों में किसी अपराधी को क्षमादान की शक्ति है
2. राष्ट्रपति अध्यादेश प्रख्यापित तब भी कर सकता है जब संसद सत्र में हो
3. आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति राज्य सभा को भंग कर सकता है
4. राष्ट्रीय को आंग्ल भारतीय समुदाय से 2 सदस्य लोकसभा में नाम निर्देशित करने की शक्ति है
नीचे दिए गए कूट प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए–
(a) 1 और 2
(b) 2 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1, 3और 4 [ b ]
(CDS 2016)

Q 115. भारत एक गणतंत्र है इसका अर्थ है—
(a) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है
(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(c) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है
(d) भारत राज्यों का संघ है [ c ]
(UPPCS 1997)

Download GK PDF

Q 116. भारत में राष्ट्रपति चुना जाता है—
(a) जनता द्वारा
(b) संसद सदस्यों द्वारा
(c) राज्यसभा सदस्यों द्वारा
(d) निर्वाचित सांसदों व विधानसभा सदस्यों द्वारा [ d ]
(UPSC 1982, 1985)

Q 117. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1. प्रत्येक MLA के वोट का मूल्य अलग अलग राज्य में अलग अलग होता है
2. लोकसभा के सदस्यों के वोट का मूल्य राज्य सभा के सदस्यों की वोट के मूल्य से अधिक होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) ना तो 1 नहीं 2 [ a ]
(UPPCS 2018)

Q 118. राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद होने पर किस की सलाह ली जाती है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) चुनाव आयोग
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) लोकसभाध्यक्ष [ c ]

Q 119. भारत के राष्ट्रपति का प्रतिमाह वेतन कितना है?
(a) ₹5,00,000
(b) ₹4,00,000
(c) ₹3,50,000
(d) ₹2,50,000 [ a ]

Q 120. नामांकन के समय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जमानत के तौर पर कितना रुपया जमा करना पड़ता है?
(a) ₹ 5,000
(b) ₹ 10,000
(c) ₹ 15,000
(d) ₹ 20,000 [ c ]

Q 121. राष्ट्रपति को पेंशन के रूप में आजीवन कितना रुपया प्रतिवर्ष मिलता है?
(a) ₹ 90 लाख
(b) ₹ 60 लाख
(c) ₹ 50 लाख
(d) ₹ 30 लाख [ d ]

Q 122. भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न अंग है?
(a) संसद
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) मंत्रिपरिषद [ a ]
(SSC 2014)

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 123. एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है, कौन-सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है?
(a) जब वह संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित हो जाता है
(b) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
(c) जब प्रधानमंत्री उप पर हस्ताक्षर कर देता है
(d) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है [ b ]
(BPSC 2008)

Q 124. जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद
खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]
(BPSC 2008)

Q 125. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन-एक कुछ समय के लिए गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के महासचिव भी थे?
(a) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) वराहगिरि वेंकटगिरि
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा [ c ]
(IAS 2009)

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Bharat ke rashtrapati se sambandhit prashn

Q 126. भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. फखरूद्दीन अली अहमद
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
(d) वी. वी. गिरि [ b ]
(RRB 2018)

Q 127. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जाता है। यह निर्वाचक मण्डल निम्नलिखित में से किनके निर्वाचित सदस्यों से मिलकर बना होता है?
1. संसद के दोनों सदनों
2. राज्यों की विधान सभा
3. राज्यों की विधान परिषद
4. दिल्ली तथा पुदुचेरी की विधान सभा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए–
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 केवल 3
(c) 1, 2 और 4
(d) 3 और 4 [ c ]
(CDS 2017)

Q 128. लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा?
(a) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
(b) संघीय संसद
(c) संघ लोक सेवा आयोग
(d) उच्चतम न्यायालय [ b ]
(UPPCS 2006)

Q 129. निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है?
(a) राज्यपाल को
(b) मुख्यमंत्री को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) राष्ट्रपति को [ d ]
(UPPCS 2006)

Q 130. भारतीय संविधान के 70 वें संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जिन दो केंद्रशासित प्रदेशों को भाग लेने का अधिकार दिया गया है, वे हैं—
(a) दिल्ली तथा चण्डीगढ़
(b) दिल्ली तथा पुदुचेरी
(c) दिल्ली तथा दमण व दीव
(d) चण्डीगढ़ तथा पुदुचेरी [ b ]
(UPPCS 2018)

Download GK PDF

Q 131. भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा?
(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) ज्ञानी जैल सिंह [ a ]
(SSC 2006)

Q 132. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) महान्यायवादी [ a ]
(SSC 2008)

Q 133. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था–
(a) निर्वाचक मंडल द्वारा
(b) भारत की जनता द्वारा
(c) संविधान सभा द्वारा
(d) संसद द्वारा [ c ]
(SSC 2007)

Q 134. यदि भारतीय उपराष्ट्रपति अपना पदत्याग करने का निर्णय लेते हैं, तो ये अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करके लिखेंगे?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) मुख्य न्यायाधीश को
(c) लोकसभा अध्यक्ष को
(d) राष्ट्रपति को [ d ]
(RRB 2009)

Q 135. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) बी.डी. जत्ती [ b ]
(RRB 2009)

<yoastmark class=

Q 136. भारत का राष्ट्रपति आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा निर्वाचित होता है। इसका निहितार्थ है कि–
(a) निर्वाचित संसद सदस्यों और राज्य के विधान सभा सदस्यों के मतों की संख्या भिन्न भिन्न होती है।
(b) सभी संसद सदस्यों और राज्यों के विधान सभा सदस्यों में से प्रत्येक का मत एक
(c) सभी संसद सदस्यों और राज्यों के विधान सभा सदस्यों के मतों की संख्या बराबर है
(d) लोकसभा के संसद सदस्यों के मतों की संख्या बराबर है। [ a ]
(NDA 2013)

Q 137. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार है-
(a) सर्वोच्च न्यायालय को
(b) लोकसभा अध्यक्ष को
(c) संसद के दोनों सदनों को
(d) प्रधानमंत्री को [ c ]

Q 138. भारत में राष्ट्रपति राज्यसभा के कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है?
(a) 2
(b) 10
(c) 12
(d) 6 [ c ]

Q 139. निम्नलिखित में से कौन हमारे देश के दोनों में से किसी भी सदन का सदस्य नहीं होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) वित्त मंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) रेलवे मंत्री [ c ]
(SSC 2017)

Q 140. युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है—
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) मंत्रिपरिषद
(d) प्रधानमंत्री [ a ]
(RRB 2008)

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 141. भारत में केंद्रीय मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ किसके द्वारा दिलवायी जाती है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
[ b ]
(SSC 2017)

Q 142. संविधान के अनुसार निम्नांकित में से क्या शब्दशः भारत के राष्ट्रपति की शक्ति नहीं है?
(a) अध्यादेश का प्रख्यापन
(b) उच्चतम न्यायालय से परामर्श करना
(c) संसद के सदनों को संदेश भेजना
(d) क्षमादान करना [ c ]
(RAS/ RTS 2013)

Q 143. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कितने वर्ष तक राष्ट्रपति रहे?
(a) 6
(b) 8
(c) 12
(d) 5 [ c ]
(BSSC 2017)

Q 144. इनमें से किसने भारतीय गणतंत्र के बारहवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था?
(a) प्रतिभा देवीसिंह पाटिल
(b) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(c) के. आर. नारायणन
(d) आर. वेंकटरमण [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 145. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) विधानसभा
(d) विधान परिषद [ d ]
(RRB 2008)

Download GK PDF

Q 146. भारतीय संविधान के अनुसार कार्यपालिका का प्रमुख कौन है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत सरकार के मुख्य सचिव
(c) राष्ट्रपति
(d) केंद्रीय गृहमंत्री [ c ]
(SSC 2017)

Q 147. जब राजीव गाँधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, उस समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
(a) आर. वेंकटरमन
(b) एन. संजीव रेड्डी
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) ज्ञानी जैल सिंह [ d ]
(SSC 2020)

Q 148. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन केन्द्रीय श्रम मंत्री भी रहे हैं?
(a) जाकिर हुसैन
(b) वी.वी. गिरि
(c) रामनाथ कोविंद
(d) एन. संजीव रेड्डी [ b ]
(SSC 2020)

Q 149. राष्ट्रपति के पद की अवधि से संबंधित निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) राष्ट्रपति के पद की अवधि पाँच वर्ष है
(b) राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा पद से हटाया जा सकता है।
(c) राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त होने के पूर्व लोक सभा अध्यक्ष को लिखित त्याग- पत्र दे सकता है
(d) राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद धारण करता रहेगा, जब तक उसका उत्तराधिकारी पद ग्रहण नहीं कर लेता है [ c ]
(NDA 2020)

Q 150. निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में जिस क्रम में सेवा की उसमें निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) आर. वेंकट रमण, डा. शंकर दयाल शर्मा, ज्ञानी जैल सिंह, एन. एस. रेड्डी
(b) एन. एस. रेड्डी, ज्ञानी जैल सिंह, आर. वेंकट रमण, डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(c) एन. एस. रेड्डी, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, आर वेंकट रमण, ज्ञानी जैल सिंह
(d) एन. एस. रेड्डी, आर. वेंकट रमण, ज्ञानी जैल सिंह, डॉ. शंकर दयाल शर्मा [ b ]
(SSC 2015)

Q 151. निम्नलिखित में से किसे महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत राज्यपाल
(c) भारत के मुख्यमंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति [ d ]
(SSC 2020)

Q 152. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय राष्ट्रपति को संसद के अवकाश के समय अध्यादेश लागू करने का अधिकार देता है?
(a) अनुच्छेद 123
(b) अनुच्छेद 232
(c) अनुच्छेद 312
(d) अनुच्छेद 213 [ a ]
(SSC 2020)

दोस्तों आशा करता हूं हमारे यह post भारत के राष्ट्रपति सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | president of india gk questions in hindi pdf | president of india gk questions in hindi आपको पसंद आई होगी.

अगर आपको यह article भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | भारत के राष्ट्रपति से संबंधित प्रश्नों pdf | president of india gk questions and answers in hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों and रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे.

जो दोस्त आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ यह article भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य | Bharat ke rashtrapati se sambandhit question जरूर शेयर करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *