मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न | mukhyamantri se sambandhit prashn

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर. आज की इस article में हम बात करेंगे मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न pdf | मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न | मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न उत्तर | मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न pdf download के बारे में.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि govt exam में gk जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई article मुख्यमन्त्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf , मुख्यमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न , मुख्यमंत्री से संबंधित क्वेश्चन लेकर आए हैं.
इस article में हम mukhyamantri se sambandhit prashn uttar , mukhyamantri se sambandhit prashn , mukhyamantri se sambandhit question से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k objective GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न | mukhyamantri se sambandhit prashn

 

Q 1. राज्यों के मुख्यमंत्री —
(a) नियुक्त होते हैं
(b) निर्वाचित होते हैं
(c) मनोनीत होते हैं
(d) चयनित होते हैं [ a ]

Q 2. मुख्यमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) विधान सभाध्यक्ष [ c ]
(SSC 2011)

Q 3. मुख्यमंत्री की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है?
(a) अनुच्छेद -153
(b) अनुच्छेद -161
(c) अनुच्छेद -163
(d) अनुच्छेद -165 [ c ]

Q 4. सामान्यतः राज्यों के मुख्यमंत्री–
(a) विधान सभा के सदस्य होते हैं
(b) विधान परिषद् के सदस्य होते हैं
(c) विधान सभा में बहुमत दल का नेता होता है
(d) विधान परिषद् में बहुमत दल का नेता होता है [ c ]

Q 5. राज्य के शासन का वास्तविक अध्यक्ष कौन होता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) विधान सभाध्यक्ष
(d) कैबिनेट सचिव [ b ]

मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न | mukhyamantri se sambandhit prashn
मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न

Q 6. राज्य मंत्रिपरिषद् का निर्माता संहारक तथा प्राणदाता होता है
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) विधान सभाध्यक्ष
(d) राष्ट्रपति [ b ]

Q 7. राज्य मंत्रिपरिषद् रूपी जहाज के निर्देशन चक्र का चालक होता है
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) विधान सभाध्यक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Download GK PDF

Q 8. राज्यपाल तथा मंत्रिपरिषद् के बीच की कड़ी होता है–
(a) मुख्यमंत्री
(b) विधान सभाध्यक्ष
(c) मुख्य सचिव
(d) कैबिनेट सचिव [ a ]

Q 9. किसी राज्य के मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) विधान सभाध्यक्ष
(c) मुख्यमंत्री
(d) मुख्य सचिव [ c ]

Q 10. राष्ट्रीय विकास परिषद् की बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) विधान सभाध्यक्ष
(d) कैबिनेट सचिव [ b ]

मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न 2023 | mukhyamantri se sambandhit prashn 2023

Q 11. राज्य का मुख्यमंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
(a) राज्यपाल
(b) विधान सभा
(c) विधान परिषद्
(d) प्रधानमंत्री [ b ]

Q 12. राज्य का मुख्यमंत्री —
1. राज्य विधान सभा द्वारा चुना जाता है
2. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों द्वारा नियुक्त किया जाता है
3. मंत्रिपरिषद् की शक्ति को निर्धारित करता है
4. मंत्रिपरिषद् का वेतन निर्धारित करता है
नीचे दिये गये कूटों में कौन सही है?
(a) 2, 3 एवं 4
(b) 1, 3 एवं 4
(c) केवल 1
(d) 1 एवं 2 [ c ]

Download GK PDF

Q 13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद -164
(b) अनुच्छेद -166
(c) अनुच्छेद-167
(d) अनुच्छेद -163 [ c ]
(SSC 2015)

Q 14. निम्नलिखित में से किसे राज्यों में विधानमण्डल का भाग नहीं माना जाता है?
(a) राज्यपाल
(b) विधान सभा
(c) विधान परिषद्
(d) मुख्यमंत्री [ d ]
(UPPCS 2018)

Q 15. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे–
(a) श्यामाचरण शुक्ल
(b) कैलाशनाथ काटजू
(c) भगवन्त राव मंडलोई
(d) रविशंकर शुक्ल [ d ]
(MPPSC 2003)

यह भी पढ़ें 

1. राज्यपाल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

2. उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न

5. भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न

6. gk questions with answers in hindi

7. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 16. अप्रैल 2019 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत में किसी राज्य के मुख्यमंत्री पद पर सर्वाधिक समय तक रहने वाले व्यक्ति का नाम बताइए
(a) जयललिता
(b) पवन चामलिंग
(c) ज्योति बसु
(d) शीला दीक्षित [ b ]
(SSC 2019)

Q 17. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री थे–
(a) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
(b) दीपनारायण सिंह
(c) जयरामदास दौलतराम
(d) सतीश कुमार सिंह [ a ]

Q 18. निम्नलिखित में से कौन केरल के पहले मुख्यमंत्री थे?
(a) पटोम ए थानु पिल्लई
(b) सी. अच्युत मेनन
(c) आर. शंकर
(d) ई.एम.एस. नम्बूदरीपाद [ d ]
(SSC 2019)

Q 19. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम कोई महिला मुख्यमंत्री नियुक्त हुई?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु [ c ]

Q 20. स्वतंत्रता सेनानी सुचेता कृपलानी किस राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं?
(a) राजस्थान
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश [ d ]
(SSC 2020)

मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न उत्तर | mukhyamantri se sambandhit prashn Uttar

Q 21. किसी भारतीय राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी–
(a) सुचेता कृपलानी
(b) विजयालक्ष्मी पंडित
(c) नन्दिनी सत्पथी
(d) सरोजिनी नायडू [ a ]
(RRB 2005)

Q 22. ओडिशा की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी–
(a) नन्दनी सत्पथी
(b) विजयालक्ष्मी पंडित
(c) वसुन्धरा राजे
(d) शीला दीक्षित [ a ]

Download GK PDF

Q 23. भारत के किसी राज्य में मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम दलित महिला है?
(a) सुश्री जयललिता
(b) सुश्री मायावती
(c) नन्दिनी सत्पथी
(d) सुश्री उमा भारती [ b ]

Q 24. भारत के किस राज्य में महिला मुख्यमंत्री कभी नहीं बनी?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र [ d ]
(SSC 2014)

Q 25. राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद् में मंत्रियों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 14 [ b ]
(UPPCS 2020)

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी यह post मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न pdf | मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न | mukhyamantri se sambandhit prashn uttar आपको पसंद आई होगी.
अगर हमारी यह post आपको जरा भी helpful लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें. दोस्तों इस post में मुख्यमंत्री  से संबंधित प्रश्न उत्तर , मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न pdf download ✔️ उपलब्ध करवाए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k objective GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है. जिसे आप जरूर Download करें.

Download GK PDF

1 thought on “मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न | mukhyamantri se sambandhit prashn”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *