विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf | vidhan parishad se sambandhit prashn

विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf | vidhan parishad se sambandhit prashn

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम प्रतिदिन GK से संबंधित प्रश्न उत्तर का article डालते हैं. दोस्तों आज हम आपके लिए एक नया article विधान परिषद से संबंधित प्रश्न उत्तर , विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf , विधान परिषद से संबंधित प्रश्न लेकर आया हूं.

इस article में हम बात करेंगे vidhan parishad se sambandhit prashn , विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf in hindi , विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf download के बारे में.
यह Topic vidhan parishad se sambandhit gk question , vidhan parishad se sambandhit gk , vidhan parishad se sambandhit question बहुत महत्वपूर्ण है और हम vidhan parishad se sambandhit gk question , vidhan parishad se sambandhit gk , vidhan parishad se sambandhit question से पिछली परीक्षा में पूछे गए.
तो दोस्तों अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो आप इस Topic विधान परिषद से संबंधित प्रश्न उत्तर , विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf , विधान परिषद से संबंधित प्रश्न पिछले exam में पूछे गए प्रश्न को जरूर कंठस्थ करें.
दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं हमने आपके लिए 10 हजार GK के Q&A की PDF तैयार की है. इस PDF में आपको मिलेंगे 10k GK के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर. इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

 

विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf | vidhan parishad se sambandhit prashn

 

Q 1. राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन-सा है?
(a) विधान परिषद
(b) विधान सभा
(c) राज्यसभा
(d) लोकसभा [ a ]

Q 2. भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्च सदन कौन सा है?
(a) विधानपालिका परिषद
(b) विधानपालिका समिति
(c) राज्यपाल का कार्यालय
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(SSC 2011)

Q 3. भारत के कितने राज्यों में द्विसदनात्मक विधानमंडल है?
(a) 12
(b) 5
(c) 6
(d) 7 [ c ]

Q 4. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधानपरिषद का गठन नहीं किया गया है?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश [ a ]

यह भी पढ़ें 

1. मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न

2. राज्यपाल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

3. उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

5. संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न

Q 5. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद का गठन किया गया है?

(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात [ c ]

Q 6. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधानमंडल है?
(a) उत्तराखंड
(b) हि. प्र.
(c) महाराष्ट्र
(d) प. बंगाल [ c ]
(RRB 2006)

Q 7. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान मण्डल का ऊपरी सदन या विधान परिषद नहीं है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) प. बंगाल
(d) बिहार [ c ]
(BSSC 2014)

Download GK PDF

Q 8. निम्नलिखित राज्यों में कहां विधान परिषद है/ हैं?
1. केरल 2. हि. प्र. 3. दिल्ली 4. बिहार
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए—
(a) 1 एवं 4
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3
(d) केवल 4 [ d ]
(BPSC 2001)

Q 9. सामान्यतया विधान मंडल के ऊपरी सदन के सदस्यों की कुल संख्या निचले सदन की कुल संख्या की—
(a) एक चौथाई होनी चाहिए
(b) एक तिहाई होनी चाहिए
(c) 1/5 होनी चाहिए
(d) आधी होनी चाहिए [ b ]
(BSSC 2015)

Q 10. विधान परिषद की सदस्य संख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(a) 60
(b) 75
(c) 40
(d) 50 [ c ]

vidhan parishad se sambandhit gk question | विधान परिषद से संबंधित प्रश्न

Q 11. किस राज्य में विधान परिषद की सदस्य संख्या सर्वाधिक है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र [ b ]

Q 12. किस राज्य में विधान परिषद की सदस्य संख्या सबसे कम है?
(a) तेलंगाना
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक [ a ]

Download GK PDF

Q 13. तेलंगाना में विधान परिषद में सदस्यों की संख्या है–
(a) 43
(b) 36
(c) 40
(d) 45 [ b ]

Q 14. बिहार विधान परिषद में सदस्यों की संख्या कितनी है?
(a) 96
(b) 75
(c) 78
(d) 99 [ b ]

Q 15. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें विधान परिषद अस्तित्व में है?
(a) उत्तराखंड
(b) झारखण्ड
(c) तेलंगाना
(d) छत्तीसगढ़ [ c ]

विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf | vidhan parishad se sambandhit prashn
विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf

 

Q 16. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत विधान परिषद की स्थापना या समाप्ति की व्यवस्था की गई है?
(a) अनुच्छेद -168
(b) अनुच्छेद -169
(c) अनुच्छेद -170
(d) अनुच्छेद -171 [ b ]
(UPPCS 2013)

Q 17. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अब तक विधान परिषद नहीं है, यद्यपि संविधान (सप्तम संशोधन) अधिनियम, 1956 में उसके लिए उपबन्ध है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश [ d ]
(UPSC 1995)

Q 18. किसको समाप्त किया जा सकता है, पर भंग नहीं?
(a) राज्यसभा
(b) नगरपालिका
(c) ग्राम पंचायत
(d) विधान परिषद [ d ]
(UPSC 1991)

Q 19. विधान परिषद को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) पं. बंगाल
(d) ओडिशा [ b ]
(RRB 2002)

Q 20. 1957 में विधान परिषद का सृजन और 1985 में उत्सादन किया गया–
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) पंजाब
(d) प. बंगाल [ a ]

vidhan parishad se sambandhit gk | विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf

Q 21. क्या किसी राज्य के विधान परिषद के उत्पादन की प्रक्रिया में परिषद की कोई भूमिका होती है?
(a) हां
(b) नहीं
(c) विधानसभा द्वारा अनुमति देने पर
(d) अस्पष्ट [ b ]

Q 22. क्या किसी राज्य में विधान परिषद के सृजन अथवा उत्पादन के लिए संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता होती है?
(a) हां
(b) नहीं
(c) साधारण बहुमत द्वारा
(d) विशेष बहुमत द्वारा [ b ]

Q 23. विधान परिषद के सदस्य कितने वर्षों के लिए निर्वाचित होते हैं?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष [ d ]

Also read 

1. प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न

2. लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

4. भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न

5. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 24. विधान परिषद का सदस्य होने के लिए कम-से-कम कितनी आयु सीमा होनी चाहिए?

(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष [ c ]

Q 25. विधान परिषद के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं?
(a) 1/2
(b)1/3
(c) 1/4
(d) 2/3 [ b ]

Download GK PDF

Q 26. विधान परिषद की गणपूर्ति (कोरम) कुल सदस्य संख्या का कितना भाग होता है?
(a) 1/4
(b) 1/5
(c) 1/9
(d) 1/10 [ d ]

Q 27. विधान परिषद के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए?
(a) 1 माह
(b) 2 माह
(c) 6 माह
(d) 3 माह [ c ]

Q 28. विधान परिषद की एक वर्ष में कम से कम कितनी बैठकें होना अनिवार्य है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार [ b ]

Q 29. किसी राज्य में विधान परिषद की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है—
(a) उस राज्य की विधान सभा द्वारा
(b) संसद द्वारा
(c) संसद द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर
(d) राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर
[ c ]

Q 30. किसी राज्य में विधान परिषद का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है—
(a) संसद द्वारा
(b) राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) मंत्रिपरिषद की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) राज्य विधान मंडल की तत्संबंधि संकल्प को पारित करने पर संसद द्वारा [ d ]

vidhan parishad se sambandhit question | विधान परिषद से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 31. किसी साधारण विधेयक को विधान परिषद अधिक-से-अधिक कितने दिनों तक रोककर रख सकती है?
(a) 4 माह
(b) 6 माह
(c) 1 वर्ष
(d) 2 वर्ष [ a ]

Q 32. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) कानून बनाने में विधान परिषद भाग लेती है।
(b) मंत्रियों से प्रश्न पूछने का अधिकार विधान परिषद के सदस्यों को नहीं है
(c) विधान परिषद मंत्रियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकती है
(d) धन विधेयक के मामले में विधान परिषद के अधिकार नहीं के बराबर हैं [ b ]

Q 33. बिहार विधानमंडल किससे मिलकर बना है?
(a) विधान सभा
(b) विधान सभा एवं विधान परिषद
(c) विधान परिषद व राज्यपाल
(d) विधान सभा, विधान परिषद व राज्यपाल
[ d ]

Download GK PDF

Q 34. बिहार विधानमंडल में सदस्य होते हैं—
(a) केवल प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित
(b) केवल अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित
(c) केवल मनोनीत
(d) प्रत्यक्ष निर्वाचित, अप्रत्यक्ष निर्वाचित तथा मनोनीत [ d ]

Q 35. विधान परिषद का सभापति—
(a) राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है
(b) राज्यपाल (पदेन) होता है
(c) विधान परिषद के सदस्यों द्वारा अपने बीच से चुना जाता है।
(d) विधान सभाध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया जाता है [ c ]

विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf | vidhan parishad se sambandhit prashn
vidhan parishad se sambandhit prashn

Q 36. वह राज्य जहाँ विधान परिषद नहीं है, है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु [ d ]

Q 37. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) कर्नाटक [ b ]
(UPPCS 2013)

Download GK PDF

Q 38. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में विधान परिषद नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) उत्तराखण्ड [ d ]
(RRB 2008)

Q 39. राज्य विधानमंडल में विधान परिषद के उपबंध के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) बिहार एवं तेलंगाना राज्य में विधान परिषदें हैं।
(b) किसी राज्य के विधान परिषद में सदस्यों की कुल संख्या विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या के एक-तिहाई से अधिक नहीं होगी
(c) कुल सदस्यों का बारहवाँ अंश स्थानीय निकायों और सत्ताओं से मिलकर बने निर्वाचक मण्डल द्वारा निर्वाचित होगा
(d) कुल सदस्यों का बारहवाँ अंश राज्य में निवास कर रहे स्नातकों द्वारा निर्वाचित होगा
[ c ]
(CDS 2019)

Q 40. राज्य विधान परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किसके द्वारा किया जाता है?
(a) परिसीमन आयोग
(b) निर्वाचन आयोग
(c) संसद
(d) राष्ट्रपति [ a ]

vidhan parishad se sambandhit prashn | विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf download

Q 41. राज्य के विधान परिषद के कितने सदस्य विधानसभा द्वारा चुने जाते हैं?
(a) 1/6
(b) 1/3
(c) 1/12
(d) 5/6 [ b ]
(SSC 2000)

Q 42. भारत में राज्य विधान परिषद के सदस्यों का कितना हिस्सा स्थानीय निकायों द्वारा चुना जाता है?
(a) एक-तिहाई
(b) एक चौथाई
(c) एक छठा भाग
(d) एक बारहवाँ भाग [ a ]
(SSC 2001)

Q 43. विधान परिषद के कितने सदस्य राज्य के राज्यपाल द्वारा मनोनीत किये जाते हैं?
(a) 1/4
(b) 1/3
(c) 1/6
(d) 1/12 [ c ]

Q 44. राज्यपाल अधिक-से-अधिक कितने सदस्यों को विधान परिषद में मनोनीत कर सकता है?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) कोई निश्चित संख्या नहीं [ d ]

Download PDF

Q 45. विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या का कितना हिस्सा राज्य के विश्वविद्यालयों के स्नातकों द्वारा चुना जाता है?
(a) 1/4
(b) 1/3
(c) 1/6
(d) 1/12 [ d ]

Q 46. विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या का कितना भाग माध्यमिक स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा निर्वाचित होता है?
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/6
(d) 1/12 [ d ]

Q 47. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में राज्यपाल कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है?
(a) 6
(b) 10
(c) 12
(d) 18 [ b ]

Q 48. यदि किसी राज्य विधान परिषद का सभापति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहे तो वह अपना त्यागपत्र किसको देगा?
(a) मुख्यमंत्री को
(b) राज्यपाल को
(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(d) उपसभापति को [ d ]

विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf in hindi

Q 49. विधान परिषद साधारण विधेयक को अधिक-से-अधिक—
(a) दो माह तक रोक कर रख सकती है
(b) तीन माह तक रोक कर रख सकती है
(c) चार माह तक रोक कर रख सकती है
(d) छह माह तक रोक कर रख सकती है [ c ]

यह भी पढ़ें 

1. भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न

2. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023

3. राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023

Q 50. यदि 14 दिन के अन्दर विधान परिषद वित्त विधेयक को नहीं लौटाती है, तब—

(a) दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आवश्यक है
(b) दोनों सदनों की संयुक्त समिति में विचार होगा
(c) विधान सभा को परिषद द्वारा सुझाए संशोधनों को मानना होगा
(d) वह दोनों सदनों द्वारा पारित माना जाएगा
[ d ]

दोस्तों आशा करता हूं हमारे यह post विधान परिषद से संबंधित प्रश्न उत्तर , विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf , विधान परिषद से संबंधित प्रश्न आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको यह article vidhan parishad se sambandhit gk question , vidhan parishad se sambandhit gk , vidhan parishad se sambandhit question पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
जो दोस्त आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ यह article vidhan parishad se sambandhit prashn , विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf in hindi जरूर शेयर करें.
और 10k Objective GK के प्रश्न उत्तर की PDF जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *