संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न | sansadiya samitiyo se sambandhit prashn

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर. आज की इस article में हम बात करेंगे संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न | संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न उत्तर | संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf के बारे में.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि govt exam में gk जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई article sansadiya samitiyo se sambandhit prashn uttar | संसदीय समितियों से संबंधित प्रश्न उत्तर से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. सामान्य विज्ञान और
6. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न | sansadiya samitiyo se sambandhit prashn

 

Q 1. भारत में नई संसदीय समिति प्रणाली की शुरुआत कब हुई?
(a) 1984 ई. में
(b) 1987 ई. में
(c) 1991 ई. में
(d) 1994 ई. में [ c ]

Q 2. भारत में संसदीय समिति प्रणाली की शुरुआत निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर किया गया?
(a) हस्कर समिति
(b) देवधर समिति
(c) संसद की नियम समिति
(d) संसद की अधीनस्थ विधान संबंधी समिति
[ c ]

Q 3. संसदीय समिति प्रणाली के तहत 12 अप्रैल, 1993 से कितने समितियों ने कार्य करना शुरू किया?
(a) 11
(b) 17
(c) 22
(d) 26 [ b ]

Download GK PDF

Q 4. संसद की कितने प्रकार की समितियां होती हैं?
(a) स्थायी समिति
(b) तदर्थ समिति
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]

Q 5. निम्नलिखित में कौन स्थायी समिति है?
(a) प्राक्कलन समिति
(b) लोक लेखा समिति
(c) नियम समिति
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 6. निम्नलिखित में से कौन तदर्थ समिति है?
(a) याचिका समिति
(b) विशेषाधिकार समिति
(c) आवास समिति
(d) प्रवर समिति [ d ]

 

संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न | sansadiya samitiyo se sambandhit prashn
संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न

Q 7. किस समिति को स्थायी मितव्ययिता समिति भी कहा जाता है?
(a) प्राक्कलन समिति
(b) लोक लेखा समिति
(c) नियम समिति
(d) संयुक्त प्रवर समिति [ a ]

Q 8. प्राक्कलन समिति में कितने सदस्य होते हैं?
(a) 15
(b) 22
(c) 30
(d) 45 [ c ]

Q 9. 30 सदस्यीय प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन की समिति है?
(a) लोकसभा की
(b) राज्यसभा की
(c) लोकसभा एवं राज्यसभा की
(d) किसी भी सदन का नहीं [ a ]

Q 10. निम्नलिखित में से कौन सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति [ b ]
(UPSC 2014; UPPCS 2020)

यह भी पढ़ें 

1. संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न

2. प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न

3. लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर

4. राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

5. भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न

Q 11. प्राक्कलन समिति का क्या कार्य है?

(a) अर्थव्यवस्था में संगठनात्मक एवं प्रशासनिक सुधारों के तरीकों पर प्रतिवेदन
प्रस्तुत करना
(b) देश की आर्थिक स्थिति पर संसद में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करना
(c) संसद प्राक्कलनों के प्रस्तुत करने के प्रारूप के विषय पर सिफारिश करना
(d) उपर्युक्त में b और c दोनों [ d ]

Q 12. प्राक्कलन समिति के सदस्य–
(a) संसद के दोनों सदनों से चुने जाते हैं।
(b) लोकसभा के सदस्यों में से ही चुने जाते हैं
(c) राज्यसभा के सदस्यों में से ही चुने जाते हैं
(d) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं [ b ]

Q 13. निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति में राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता ?
(a) लोक लेखा समिति
(b) सार्वजनिक उपक्रमों संबंधी समिति
(c) याचिका समिति
(d) प्राक्कलन समिति [ d ]
(SSC 2019)

 

sansadiya samitiyo se sambandhit prashn | संसदीय समितियों से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 14. निम्नलिखित से में संसद की वह स्थायी समिति कौन-सी है जिसमें राज्यसभा के सदस्य शामिल नहीं होते हैं?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) सरकारी बीमा समिति [ b ]

Q 15. संसदीय समितियों के गठन का उद्देश्य है —
(a) विधि निर्माण की प्रक्रिया को तेज करना
(b) तकनीकी और उलझे हुए विधेयकों पर विशेष रूप से विचार करना
(c) संसद के सदनों द्वारा विचार करने के पूर्व विधेयक का परीक्षण करना
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 16. ”संयुक्त संसदीय समिति” में कितने सदस्य होते हैं?
(a) 15
(b) 22
(c) 30
(d) 45 [ d ]

Download GK PDF

Q 17. संयुक्त संसदीय समिति में लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्यों की संख्या क्रमशः होती है—
(a) 30, 15
(b) 25, 20
(c) 35, 10
(d) 20, 25 [ a ]

Q 18. कुल 17 संसदीय समितियों में से कितने समितियों के अध्यक्ष लोकसभा के सदस्य होते हैं?
(a) 8
(b) 10
(c) 11
(d) 13 [ c ]

Q 19.”संयुक्त प्रवर समिति” में कितने सदस्य होते हैं?
(a) 22
(b) 30
(c) 45
(d) 60 [ c ]

Q 20. संयुक्त प्रवर समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों की संख्या क्रमशः कितनी होती है?
(a) 30, 15
(b) 15, 30
(c) 25, 20
(d) 20, 25 [ a ]

Also read 

1. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

2. भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न

3. मूल कर्तव्य से संबंधित प्रश्न

4. राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न

5. मूल अधिकार के प्रश्न उत्तर

Q 21. निम्न में से कौन समिति विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए समय का निर्धारण करती है?

(a) प्रवर समिति
(b) लोक लेखा समिति
(c) प्राक्कलन समिति
(d) कार्य सलाहकार समिति [ d ]

संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न | sansadiya samitiyo se sambandhit prashn
sansadiya samitiyo se sambandhit prashn

Q 22. निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
(c) प्राक्कलन समिति
(d) सार्वजनिक उपक्रम समिति [ b ]
(Utt. PCS 2005)

Q 23. भारत में संसद की वित्तीय समितियाँ निम्नलिखित में से कौन-सी है?
1. लोक लेखा समिति 2. प्राक्कलन समिति
3. लोक उपक्रम समिति
(a) 1 तथा 3
(b) 1 तथा 2
(c) 2 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3 [ d ]
(SSC 2008)

Q 24. भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) वित्त मंत्रालय
(d) लोक उपक्रम समिति [ a ]
(SSC 2014)

Q 25. निम्नलिखित में से कौन विषयगत समिति है?
(a) कृषि समिति
(b) पर्यावरण एवं वन समिति
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समिति
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 26. निम्नलिखित में से किस समिति में लोकसभा के 15 एवं राज्यसभा के 7 सदस्य होते हैं?
(a) सरकारी उपक्रम समिति
(b) लोक लेखा समिति 20 (6)
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समिति
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न pdf | संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf

Q 27. निम्नलिखित में से किस समिति का सदस्य कोई मंत्री नहीं हो सकता है?
(a) प्राक्कलन समिति
(b) लोक लेखा समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 28. लोकसभाध्यक्ष किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?
(a) प्राक्कलन समिति
(b) लोक लेखा समिति
(c) नियम समिति
(d) विशेषाधिकार समिति [ c ]

Q 29. विधेयकों पर प्रवर समितियों में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी तक हो सकती है?
(a) 15
(b) 20
(c) 30
(d) कोई निश्चित नहीं [ c ]

Q 30. अनुसूचित जाति और जनजातियों की कल्याण सम्बन्धी समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के क्रमशः कितने सदस्य होते हैं?
(a) 15,7
(b) 20, 10
(c) 15, 10
(d) 30, 15 [ b ]

यह भी पढ़ें 

1. gk questions with answers in hindi

2. सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

3. gk question answer in hindi

4. भारतीय संविधान मे मौलिक अधिकार

5. Top 100 Gk questions In Hindi

Q 31. संसद के समितियों के सदस्य–

(a) राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किए जाते हैं
(b) संसद में विभिन्न दल के नेता द्वारा नामांकित किए जाते हैं
(c) प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
(d) अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किए जाते हैं अथवा सदन द्वारा अपने सदस्यों के मध्य से निर्वाचित किए जाते हैं। [ d ]

Q 32. निम्नलिखित में से संसदीय समितियों के सदस्यों की नियुक्ति से संबंधित कौन-सा कथन सही है?
(a) सदस्यों की केवल नियुक्ति होती है।
(b) सदस्यों का केवल चयन किया जाता है
(c) सदस्यों को केवल नामित किया जाता है
(d) लोकसभा अध्यक्ष अथवा राज्यसभा सभापति द्वारा लाए गए तथा स्वीकृत किए गए प्रस्ताव के आधार पर अथवा नामांकन के आधार पर सदस्यों की नियुक्ति की जाती है अथवा सदस्यों का चयन किया जाता है [ d ]
(NDA 2020)

Q 33. “प्राक्कलन समिति” के सदस्य—
(a) केवल लोकसभा से चुने जाते हैं।
(b) केवल राज्यसभा से चुने जाते हैं
(c) लोकसभा और राज्यसभा दोनों से चुने जाते हैं।
(d) छोकसभा के अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाते हैं [ a ]
(SSC 2007)

Q 34. लोक लेखा समिति में कितने सदस्य हैं?
(a) 20
(b) 22
(c) 28
(d) 30 [ b ]
(SSC 2015)

Q 35. लोक लेखा समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के क्रमशः कितने-कितने सदस्य होते हैं?
(a) 20, 10
(b) 20, 15
(c) 15, 10
(d) 15,7 [ d ]

Download GK PDF

Q 36. लोक लेखा समिति के सदस्य —
(a) संसद के दोनों सदनों में से चुने जाते हैं
(b) लोकसभा के सदस्यों में से ही चुने जाते हैं
(c) राज्यसभा के सदस्यों में से ही चुने जाते हैं
(d) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं [ a ]

Q 37. लोक लेखा समिति में—-
(a) लोकसभा के सदस्यों को ही लिया जाता है
(b) राज्यसभा के सदस्यों को ही लिया जाता है
(c) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से लिए जाते हैं
(d) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से लिए जाते हैं [ c ]

Q 38. भारत में संसदीय समितियों में से निम्न में से कौन-सी एक विभागीय व्यय और अनियमितताओं पर निगरानी रखने के लिए “रखवाले कुत्ते का कार्य” करती है?
(a) प्राक्कलन समिति
(b) लोक उपक्रम समिति
(c) लोक लेखा समिति
(d) लोक आश्वासन समिति [ c ]

Q 39. सार्वजनिक लोक लेखा समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते हैं?
(a) 15
(b) 22
(c) 7
(d) 10 [ c ]

संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न उत्तर | संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न

Q 40. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कौन समिति कार्य करती है?
(a) प्राक्कलन समिति
(b) लोक लेखा समिति
(c) विशेषाधिकार समिति
(d) सरकारी उपक्रम समिति [ b ]

Q 41. परम्परा के अनुसार निम्न में से किस समिति के अध्यक्ष पद पर विरोधी दल के संसद सदस्य को नियुक्त किया जाता है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति [ a ]

Q 42. किस संसदीय समिति को प्राक्कलन समिति की जुड़वां बहन कहा जाता है?
(a) सरकारी उपक्रम समिति
(b) नियम समिति
(c) याचिका समिति
(d) लोक लेखा समिति [ d ]

Q 43. निम्नलिखित में वह प्राधिकारी कौन-सा है जो भारत की समेकित निधि से राज्यों के राजस्व सहायता अनुदान पर लागू होनेवाले सिद्धान्तों की सिफारिश करता है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
(c) वित्त आयोग
(d) अन्तर्राज्यीय परिषद् [ a ]

Q 44. संसद की कौन-सी समिति नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्टों (प्रतिवेदनों) की समीक्षा करती है?
(a) सार्वजनिक संस्थान समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सामान्य उद्देश्य समिति
(d) लोक लेखा समिति [ d ]

Download GK PDF

Q 45. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है—
(a) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को
(b) लोकसभा के अध्यक्ष को
(c) संसदीय मामलों के मंत्री को
(d) भारत के राष्ट्रपति को [ b ]
(BPSC 2011, JPSC 2011, CGPSC 2012)

तो दोस्तों आशा करता हूं हमारे यह post sansadiya samitiyo se sambandhit prashn uttar | संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न उत्तर | संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको यह article संसदीय समितियों से संबंधित प्रश्न उत्तर | संसदीय समितियों से संबंधित प्रश्न पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों and रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे. जो दोस्त आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ यह article संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न pdf | संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf जरूर शेयर करें. ताकि उनको भी सरकारी परीक्षा की तैयारी में सहायता मिल सके.
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, आगे चलकर सरकारी exam की तैयारी करना चाहते हो, तो हमने आपके लिए जीके के 10 हजार objective प्रश्न उत्तर की PDF तैयार की है. जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *