नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website All the best GK पर तहे दिल से. आज की इस post में हम बात करेंगे लोकसभा से संबंधित प्रश्न pdf , लोकसभा से संबंधित प्रश्न , लोकसभा से संबंधित प्रश्नों , लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर के बारे में. दोस्तों आप हमारी वेबसाइट all the best gk पर आते रहिए और अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाते रहिए.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई post lok sabha se sambandhit prashn uttar, lok sabha questions in hindi , लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf लेकर आए हैं.
इस article में हम lok sabha se sambandhit prashn , lok sabha se sambandhit question , lok sabha se related question से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है, जिससे आप नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर | lok sabha se sambandhit prashn uttar
Q 1. निम्नलिखित में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]
Q 2. भारत में लोकसभा किसका प्रतिनिधित्व करता है?
(a) राज्यों की विधानसभाओं का
(b) राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों का
(c) भारतीय जनता का
(d) राजनीतिक दलों का [ c ]
Q 3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद -81
(b) अनुच्छेद -331
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 4. मूल संविधान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी निर्धारित की गई थी?
(a) 500
(b) 510
(c) 520
(d) 525 [ a ]
Q 5. 31 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई?
(a) 530
(b) 540
(c) 542
(d) 545 [ d ]
Q 6. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?
(a) 543
(b) 545
(c) 547
(d) 552 [ d ]
(RRB 2004; Utt. PCS 2005; SSC 2016)
Q 7. वर्तमान में लोकसभा के कितने सदस्यों को राज्य की जनता सीधे निर्वाचित करती है?
(a) 510
(b) 520
(c) 525
(d) 530 [ d ]
Q 8. वर्तमान में संघशासित क्षेत्रों की जनता लोकसभा में अपने कितने प्रतिनिधियों को निर्वाचित कर भेजती है?
(a) 19
(b) 20
(c) 22
(d) 25 [ a ]
Q 9. राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 12 [ a ]
(UPSC 1985; SSC 1999; RRB 2003)
Q 10. वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की प्रभावी संख्या कितनी है?
(a) 540
(b) 545
(c) 548
(d) 552 [ b ]
Q 11. राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में आंग्ल – भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को किस अनुच्छेद के तहत मनोनीत करता है?
(a) अनुच्छेद -330
(b) अनुच्छेद -331
(c) अनुच्छेद -333
(d) अनुच्छेद -335 [ b ]
Q 12. लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय से दो सदस्यों को मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है?
(a) अल्पसंख्यक आयोग
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) भारत के उपराष्ट्रपति [ b ]
(BPSC 2001; SSC 2011)
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 13. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?
(a) जनसंख्या
(b) क्षेत्रफल
(c) गरीबी
(d) भाषा [ a ]
(CGPCS 2005)
यह भी पढ़ें
2. भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न
3. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
4. भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न
5. मूल कर्तव्य से संबंधित प्रश्न
Q 14. वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है–
(a) 1951 की जनगणना पर
(b) 1961 की जनगणना पर
(c) 1971 की जनगणना पर
(d) 1991 की जनगणना पर [ c ]
(BPSC 1995; IAS 1998)
Q 15. लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा निर्धारण पहली बार निम्नलिखित में से किस ई. सन में किया गया था?
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1976
(d) 1977 [ b ]
(SSC 2002)
Q 16. लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
(a) 2031 ई. में
(b) 2026 ई. में
(c) 2021 ई. में
(d) 2011 ई. में [ b ]
(BPSC 2005)
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 17. लोकसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस प्रकार के होते हैं?
(a) एकल सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र
(b) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
Q 18. लोकसभा के एक निर्वाचन क्षेत्र कम से कम कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है?
(a) 5 लाख
(b) 7.5 लाख
(c) 10 लाख
(d) 15 लाख [ b ]
Q 19. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा में कितने सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है
(a) 131
(b) 152
(c) 176
(d) 194 [ a ]
Q 20. भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम चुनाव कब सम्पन्न कराये गये?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1952
(d) 1956 [ c ]
(BPSC 2014)
लोकसभा से संबंधित प्रश्नों | lok sabha questions in hindi
Q 21. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है?
(a) चांदनी चौक
(b) कोलकाता उत्तर
(c) मुम्बई दक्षिण
(d) लक्षद्वीप [ a ]
Q 22. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है?
(a) लद्दाख
(b) बाड़मेर
(c) कच्छ
(d) लखनऊ [ a ]
(RRB 2004)
Q 23. कौन सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जानेवाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है?
(a) छठा तथा बाइसवाँ
(b) तेरहवीं तथा अड़तीसवाँ
(c) सातवां तथा इक्तीसवीं
(d) ग्यारहवाँ तथा बयालीसवाँ [ c ]
(Utt PCS 2005)
Q 24. लोकसभा में केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं–
(a) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(b) अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(c) नामांकन द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी [ a ]
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 25. राष्ट्रपति लोकसभा के दो सदस्यों को निम्न का प्रतिनिधत्व देने के लिए नामित कर सकता है.
(a) एंग्लो इण्डियन
(b) ईसाई
(c) बौद्ध धर्मावलम्बी
(d) पारसी [ a ]
(RRB 2006)
Q 26. लोकसभा में निम्नलिखित में से किसके लिए स्थान आरक्षित है?
(a) अनुसूचित जाति
(b) अनुसूचित जनजाति
(c) आंग्ल भारतीय वर्ग
(d) इनमें से सभी [ d ]
Q 27. लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष [ b ]
(BPSC 2002; SSC 2002, 2005; RRB 2002, 2004)
यह भी पढ़ें
1. राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न
3. नागरिकता के exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
4. संघ और उसके राज्य क्षेत्र पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न
5. नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 28. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश [ d ]
(BPSC 1998)
Q 29. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
राज्य लोकसभा में स्थान
(a) आन्ध्र प्रदेश 25
(b) असम 13
(c) पंजाब 13
(d) प. बंगाल 42 [ b ]
Q 30. किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) आन्ध्र प्रदेश [ a ]
(UPPCS 1995)
Q 31. झारखण्ड क्षेत्र से लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या है
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 20 [ a ]
(JPSC 2003)
Q 32. निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोकसभा में समान सीटें प्राप्त हैं?
(a) पंजाब तथा असम
(b) गुजरात तथा राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश तथा राजस्थान [ d ]
Q 33. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त लोकसभा में किन दो राज्यों का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?
(a) बिहार और आन्ध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु और राजस्थान [ b ]
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 34. वर्तमान में किस राज्य का लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या के हिसाब से दूसरा स्थान है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश [ b ]
(SSC 1999)
Q 35. उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु [ c ]
Q 36. बिहार में लोकसभा की सीटों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 40
(b) 50
(c) 52
(d) 54 [ a ]
(BPSC 1995)
Q 37. छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं?
(a) 9
(b) 11
(c) 13
(d) 18 [ b ]
(CGPCS 2005)
Q 38. निम्नलिखित 4 राज्यों में से किस राज्य से लोकसभा में सबसे कम सदस्य हैं?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) केरल
(d) ओडिशा [ b ]
Q 39. जहाँ तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर है?
(a) महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र
(d) विहार तथा महाराष्ट्र [ a ]
Q 40. लोकसभा में किस संघशासित क्षेत्र के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आते हैं?
(a) दिल्ली
(b) पुडुचेरी
(c) लक्षद्वीप
(d) लद्दाख [ a ]
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर | lok sabha se sambandhit question
Q 41. संघशासित क्षेत्र दिल्ली कितने प्रतिनिधि निर्वाचित कर लोकसभा में भेजता है?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 10 [ b ]
Q 42. लोकसभा में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व के आधार पर राज्यों का सही क्रम है
(a) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, प. बंगाल
(b) मध्य प्रदेश, उ. प्रदेश प. बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश, म प्रदेश, बिहार [ a ]
Q 43. लोकसभा का सामान्यतः कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष [ c ]
Q 44. आपातकाल के दौरान संसद लोकसभा का कार्यकाल एक बार में कितने समय के लिए बढ़ा सकती है?
(a) 6 माह
(b) 1 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3 वर्ष [ b ]
Q 45. किसी भी दशा में आपातकाल की उद्घोषणा प्रवृत्त न रहने के बाद उपर्युक्त अवधि कितने समय से आगे बढ़ायी नहीं जा सकती है?
(a) 1 माह
(b) 2 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह [ d ]
यह भी पढ़ें
1. संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न
2. संविधान की अनुसूचियों से संबंधित प्रश्न
3. संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न उत्तर
4. संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
5. gk questions with answers in hindi
Q 46. लोकसभा में कोरम (गणपूर्ति) पूरा करने के लिए कम से कम कितने सदस्यों की जरूरत होती है?
(a) कुल सदस्यों का 1/3 भाग
(b) कुल सदस्यों का 1/4 भाग
(c) कुल सदस्यों का 1/6 भाग
(d) कुल सदस्यों का 1/ 10 भाग [ d ]
(RRB 2004)
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 47. लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक किस अवस्था में बढ़ाया जा सकता है?
(a) जब युद्ध चल रहा हो
(b) जब राष्ट्रीय आपात लागू हो
(c) जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त ऐसा निर्णय ले
(d) जब राष्ट्रपति अपने विवेक से ऐसा निर्णय ले [ b ]
Q 48. लोकसभा के किसी सदस्य की सदस्यता कितने दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने पर समाप्त हो जाती है?
(a) 2 माह
(b) 3 माह
(c) 6 माह
(d) 9 माह [ a ]
Q 49. संसद सदस्यों को प्रतिमाह वेतन के रूप में कितना रुपया प्राप्त होता है?
(a) ₹ 50,000
(b) ₹ 60,000
(c) ₹ 75,000
(d) 1,00,000 [ d ]
Q 50. लोकसभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देते हैं?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) लोकसभाध्यक्ष को
(d) संसदीय मामलों के मंत्री को [ c ]
Q 51. किस वर्ष से भूतपूर्व संसद सदस्यों के लिए पेंशन की व्यवस्था लागू की गई?
(a) 1971 ई. से
(b) 1975 ई. से
(c) 1976 ई. से
(d) 1978 ई. से [ c ]
Q 52. लोकसभा के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए?
(a) 1 माह
(b) 2 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह [ d ]
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 53. एक वर्ष में लोकसभा के सामान्यतः कितने सत्र आयोजित किए जाते हैं?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4 [ c ]
(BPSC 1998; SSC 2019)
Q 54. राष्ट्रपति लोकसभा को कार्यकाल पूरा करने के पूर्व भंग कर सकता है
(a) प्रधानमंत्री की सलाह पर
(b) उपराष्ट्रपति की सलाह पर
(c) लोकसभाध्यक्ष की सलाह पर
(d) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सलाह पर [ a ]
(RRB 2005)
Q 55. लोकसभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व भी भंग किया जा सकता है –
(a) राष्ट्रपति द्वारा उसकी इच्छानुसार
(b) लोकसभाध्यक्ष द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा मंत्रिपरिषद की सलाह पर
(d) राष्ट्रपति द्वारा लोकसभाध्यक्ष की सलाह पर [ c ]
(BPSC 1995, 1998)
Q 56. लोकसभा सदस्य बनने के लिए योग्यता नहीं है-
(a) भारत का नागरिक हो
(b) उम्र 30 वर्ष से कम न हो
पागल या दिवालिया न हो
(d) सरकारी लाभ के पद पर न हो। [ b ]
(RRB 2004)
Q 57. दसवीं अनुसूची के तहत लोक सभा के किसी सदस्य की अयोग्यता से सम्बन्धित मुद्दे पर निर्णय कौन देता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) अध्यक्ष
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति [ b ]
(SSC 2019)
Q 58. निम्नलिखित में से किसे लोकसभा का अभिरक्षक कहा जाता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) विरोधी दल का नेता
(c) शासक दल का मुख्य सचेतक
(d) लोकसभाध्यक्ष [ d ]
Q 59. लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा के सदस्य
(c) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
(d) संसद के सदस्य [ b ]
Q 60. अस्थायी लोकसभाध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) को कौन नियुक्त करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) निवर्तमान लोकसभाध्यक्ष
(d) निर्वाचन आयोग [ a ]
lok sabha se sambandhit prashn uttar | लोकसभा से संबंधित प्रश्न pdf
Q 61. लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है?
(a) विघटन द्वारा
(b) सत्रावसान द्वारा
(c) स्थगन द्वारा
(d) इनमें से सभी द्वारा [ d ]
(UPPCS 1998)
Q 62. लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) मंत्रिपरिषद् [ a ]
Q 63. सामान्यतः 5 वर्ष की समाप्ति के पहले लोकसभा को निम्नलिखित में से किसके द्वारा विघटित किया जा सकता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) लोकसभाध्यक्ष
(c) प्रधानमंत्री की संस्तुति से राष्ट्रपति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ c ]
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 64. लोकसभा की सामान्य अवधि बढ़ायी जा सकती है—
(a) संसद द्वारा पारित अधिनियम से
(b) उच्चतम न्यायालय के आदेश से
(c) भारत के राष्ट्रपति के आदेश से
(d) भारत के प्रधानमंत्री के आदेश से [ a ]
Q 65. राज्यसभा और लोकसभा की समान शक्तियाँ किस क्षेत्र में हैं?
(a) नई अखिल भारतीय सेवाएँ गठित करने के विषय में
(b) संविधान संशोधन करने के विषय में
(c) सरकार हटाने के विषय में
(d) कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में
[ b ]
Q 66. लोकसभा का नेता कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(BPSC 1995)
Q 67. लोकसभा या विधानसभा के निर्वाचन में 1 उम्मीदवार अपनी जमानत की राशि को खो देगा अगर उसे कुल वैध मतों का—
(a) 1/5 से कम मत प्राप्त हो
(b) 1/7 से कम मत प्राप्त हो
(c) 1/6 से कम मत प्राप्त हो
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(BSSC 2015)
Q 68. कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है–
(a) केवल राज्यसभा में
(b) केवल लोकसभा में
(c) एक साथ दोनों सदनों में
(d) दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में [ b ]
(BPSC 1994; MPPSC 2010)
Q 69. निम्न श्रेणियों में से किस के विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारंभ किए जा सकते हैं?
(a) सामान्य विधेयक
(b) निजी सदस्य का विधेयक
(c) वित्त विधेयक
(d) संविधान संशोधन विधेयक [ c ]
Q 70. भारत में ”शून्य काल” (Zero Hour) कब शुरू की गई?
(a) 1962
(b) 1971
(c) 1964
(d) 1963 [ a ]
(BSSC 2018)
यह भी पढ़ें
1. भारतीय भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न
2. राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
3. president of india list in hindi
4. ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न उत्तर
5. कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
6. 11th class political science question answer in hindi
Q 71. एक दल लोकसभा में विपक्षी दल होने का दावा करता है। इसके पास न्यूनतम कितने सांसद लोकसभा में होने चाहिए?
(a) 55
(b) 65
(c) 40
(d) 100 [ a ]
(BSSC 2015)
Q 72. लोकसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
(a) 59
(b) 69
(c) 79
(d) 84 [ d ]
(MPPSC 2018)
Q 73. निम्नलिखित राज्यों/संघशासित क्षेत्र के समूह में से किसकी लोकसभा में केवल एक सीट है?
(a) चण्डीगढ़, सिक्किम, मिजोरम
(b) गोवा, मेघालय, नगालैण्ड
(c) मणिपुर, दादरा और नगर हवेली, पुदुचेरी
(d) अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लक्षद्वीप [ a ]
(RAS/ RTS 2016)
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 74. भारतीय संविधान के अनुसार धन संबंधी विधेयक सर्वप्रथम –
(a) राज्यसभा में प्रस्तुत किया जाता है
(b) मंत्रिपरिषद में प्रस्तुत किया जाता है।
(c) किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है
(d) लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है [ d ]
(UPPCS 2012)
Q 75. निम्नलिखित लोकसभाओं में से किसने पाँच वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया?
(a) चौथी
(b) पाँचवीं
(c) छठी
(d) आठवीं [ b ]
(RRB 2008)
Q 76. प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था?
(a) 1950
(b) 1948
(c) 1952
(d) 1951 [ c ]
(SSC 2019)
Q 77. निम्नलिखित में से ”पॉपुलर चैम्बर” किसे कहा जाता है?
(a) राज्यसभा
(b) विधान सभा
(c) ग्राम सभा
(d) लोकसभा [ d ]
(SSC 2019)
Q 78. निम्नलिखित में से किस पर गतिरोध दूर करने हेतु लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक हो सकती है?
(a) सामान्य विधेयक
(b) विनियोग विधेयक
(c) संवैधानिक संशोधन विधेयक
(d) धन विधेयक [ a ]
(UPPCS 2020)
Q 79. किसी विशेष दिन लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) कोई सीमा नहीं [ b ]
(SSC 1999)
Q 80. लोकसभा में नामित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी होती है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4 [ b ]
(SSC 2019)
लोकसभा से संबंधित प्रश्न | lok sabha se sambandhit prashn
Q 81. लोकसभा व राज्यसभा की शक्तियों समान हैं
(a) राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में
(b) उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में
(c) राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग संबंध में
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 82. अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) किसी भी सदन में
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
Q 83. लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंधित है?
(a) अनुच्छेद -137
(b) अनुच्छेद -16
(c) अनुच्छेद -330
(d) अनुच्छेद- 335 [ c ]
लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 84. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र [ c ]
(UPPCS 1997)
Q 85. निम्नांकित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में स्थान आरक्षित नहीं है?
(a) केरल तथा तमिलनाडु
(b) बिहार तथा उत्तराखंड
(c) पंजाब तथा हरियाणा
(d) उपरोक्त सभी [ d ]
Q 86. किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण नहीं है?
(a) नगालैंड
(b) सिक्किम
(c) गोवा
(d) इनमें सभी [ d ]
Q 87. देश का वह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है, जिसकी सीमाएँ 9 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को स्पर्श करती है?
(a) मालदा
(b) शहडोल
(c) चिक्कावल्लापुर
(d) नागौर [ d ]
Q 88. किस लोकसभा में निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या सबसे कम थी?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) पाँचवीं
(d) छठी [ d ]
Q 89. किस लोकसभा में निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या सबसे अधिक रही है?
(a) आठवीं
(b) बारहवीं
(c) तेरहवीं
(d) सतरहवीं [ d ]
Q 90. लोकसभा में मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव लाने न्यूनतम सदस्य संख्या है
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 50 [ d ]
(UPPCS 2015)
Q 91. लोकसभा का कोई सदस्य सदन का सदस्य बने रहने निरहित नहीं हो जाता, यदि वह सदस्य—
(a) जिस राजनीतिक दल से निर्वाचित होकर आया था/ आई थी उससे, स्वैच्छिक
रूप से अपनी सदस्यता छोड़ देता देती है
(b) जिस राजनीतिक दल से सदन में निर्वाचित हुआ था/ हुई थी , उस से निष्कासित कर दिया गया / दी गई हो
(c) एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के पश्चात किसी राजनीतिक दल में सम्मिलित हो जाता है।
(d) अपने राजनीतिक दल द्वारा दिए गए निर्देश के विपरीत मतदान से प्रविरत रहता हो [ b ]
(CDS 2006)
Q 92. प्रथम लोकसभा की पहली बैठक कब हुई?
(a) 7 मार्च, 1952
(b) 13 मई, 1952
(c) 22 अक्टूबर, 1952
(d) 16 अगस्त, 1952 [ b ]
Q 93. मंत्रिपरिषद् किसके प्रसादपर्यन्त कार्य करती है?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) प्रधानमंत्री [ b ]
Q 94. लोकसभा किस प्रकार मंत्रिपरिषद के उत्तरदायित्व को व्यावहारिक रूप प्रदान करती है?
(a) मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर
(b) मंत्रिपरिषद के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत किसी प्रस्ताव या विधेयक को अस्वीकार कर
(c) मंत्रिपरिषद के किसी मंत्री द्वारा पेश की गई धन की मांग को अस्वीकार कर
(d) उपरोक्त सभी [ d ]
Q 95. लोकसभा के सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस वर्ग के लिए नहीं है?
(a) अनुसूचित जाति
(b) अनुसूचित जनजाति
(c) पिछड़ा वर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
Q 96. भारतीय संविधान के अनुसार संविधान संशोधन विधेयक संसद के किस सदन में पारित होता है?
(a) उच्च सदन
(b) निचला सदन
(c) दोनों, ऊपरी और निचले सदन, एक साथ
(d) दोनों, ऊपरी और निचले सदन, अलग से
[ d ]
(RRB 2018)
Q 97. भारत के राष्ट्रपति…… की अनुशंसा पर लोकसभा को भंग कर सकते हैं।
(a) राज्यसभा
(b) चुनाव आयोग
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) मंत्रिपरिषद [ d ]
(CGPCS 2003)
Q 98. पश्चिम बंगाल में कुल संसदीय सीटें (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं।
(a) 42
(b) 2
(c) 14
(d) 40 [ a ]
(SSC 2017)
lok sabha se related question | लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf
Q 99. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भेजा गया विधेयक का पारित होना होता है —
(a) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
(b) कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से
(c) उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से
(d) उपस्थित सदस्यों के तीन-चौथाई बहुमत से
[ a ]
(SSC 2008)
Q 100. भारतीय संसद के परिप्रेक्ष्य में ”शून्य काल” किसे कहते हैं?
(a) संसदीय कार्यवाही के पूर्वाध का समय
(b) प्रश्न काल के तुरंत बाद का समय
(c) प्रश्न काल के पहले का समय
(d) संसदीय कार्यवाही के उत्तरार्ध का समय
[ b ]
(SSC 2019)
दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारी यह post लोकसभा से संबंधित प्रश्न pdf, लोकसभा से संबंधित प्रश्न , लोकसभा से संबंधित प्रश्नों , लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post lok sabha se sambandhit prashn uttar , lok sabha se sambandhit prashn , lok sabha se sambandhit question , lok sabha se related question , lok sabha questions in hindi , लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें
दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.