नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | new parliament building GK question answer in Hindi

नई संसद भवन से संबंधित प्रश्न उत्तर | new parliament building question answer in Hindi 👨‍🔬📝
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं देश को नया संसद भवन मिल चुका है। पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से इसका शुभारंभ किया। नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। नई संसद को लेकर देश में राजनीति भी खूब हुई। लगभग पूरे विपक्ष ने नई संसद के उद्घाटन के मौके से किनारा कर लिया है।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर. आज की इस article में हम बात करेंगे नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (new parliament GK question answer in Hindi) के बारे में. दोस्तों आप हमारी वेबसाइट all the best gk पर आते रहिए और अपना सामान्य ज्ञान (general knowledge) बढ़ाते रहिए.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि government exam में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई post new parliament building question answer in Hindi लेकर आए हैं इस Post में हम नई संसद भवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (new parliament building important GK question answer in Hindi) इन सभी Topic से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k objective सामान्य ज्ञान (gk) के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है, जिससे आप Download कर सकते हो. तो दोस्तों इस PDF को आप जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF   

 

 

नई संसद भवन से संबंधित प्रश्न उत्तर | new parliament building question answer in Hindi

Q 1. PM नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला कब रखी थी?
(a) 10 दिसंबर, 2020
(b) 20 दिसंबर, 2021
(c) 25 दिसंबर, 2019
(d) 28 दिसंबर, 2018

Q 2. 28 मई 2023 में नए संसद भवन का उद्घाटन किसने किया?
(a) द्रौपदी मुरमू
(b) अमित शाह
(c) नरेंद्र मोदी
(d) जगदीप धनखड़

नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 3. नए संसद भवन का उद्घाटन कब किया गया?
(a) 25 मई 2023
(b) 28 मई 2023
(c) 21 अप्रैल 2023
(d) 28 अप्रैल 2023

Q 4. नए संसद भवन का निर्माण किस कंपनी ने किया है?
(a) भारती इंटरप्राइजेज
(b) महिन्द्रा लिमिटेड
(c) टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
(d) लार्सन ऐंड टुब्रो

Q 5. नए संसद भवन का डिजाइन किसने तैयार किया है?
(a) HCP डिजाइंस
(b) Studio PKA
(c) SJK Architects
(d) None

Q 6. नया संसद भवन कितने मंजिला इमारत का है?
(a) 2 मंजिला
(b) 3 मंजिला
(c) 4 मंजिला
(d) 5 मंजिला

Q 7. नए संसद भवन को बनने में कुल कितने रुपए का खर्च आया है?
(a) 700 करोड़ रुपए
(b) 800 करोड़ रुपए
(c) 1000 करोड़ रुपए
(d) 1200 करोड़ रुपए

<yoastmark class=

Q 8. नए संसद भवन का आकार किस तरह का है?
(a) गोलाकार
(b) त्रिकोणीय (तिकोना)
(c) चतुर्भुज
(d) आयताकार

Q 9. नए संसद भवन का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 65,000 वर्गमीटर
(b) 68000 वर्गमीटर
(c) 72000 वर्गमीटर
(d) 74,500 वर्गमीटर

Q 10. नए संसद भवन का निर्माण किस परियोजना के तहत किया गया?
(a) स्टार्ट-उप इंडिया योजना
(b) सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना
(c) अमृत (AMRUT) योजना
(d) None

नई संसद भवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | new parliament building gk question answer in Hindi

Q 11. नए संसद भवन में कितने समिति कक्ष का निर्माण किया गया है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Q 12. नए संसद भवन में संयुक्त सत्र का आयोजन कहा होगा?
(a) केंद्रीय कक्ष
(D) लोकसभा हॉल 12
(c) कॉन्स्टिट्यूशन हॉल
(d) None

नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 13. नए संसद भवन में राज्यसभा के लिए कितनी सीटें हैं?
(a) 250 सीटें
(b) 384 सीटें
(c) 390 सीटें
(d) 403 सीटें

Q 14. नए संसद भवन में लोकसभा के लिए कितनी सीटें हैं?
(a) 888 सीटें
(b) 543 सीटें
(c) 602 सीटें
(d) 705 सीटें

 

Q 15. पुराना संसद भवन कब बनकर तैयार हुआ था?
(a) 1923
(b) 1925
(c) 1927
(d) 1930

नई संसद भवन से संबंधित प्रश्न उत्तर 2023 | new parliament building question answer in Hindi 2023

Q 16. भारत में संसदीय व्यवस्था किस देश से ली गई है?
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) ब्रिटेन

Q 17. भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय क्या है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संसद
(c) विधान परिषद
(d) None

Q 18. पुराने संसद भवन का डिजाइन किसने तैयार किया था?
(a) एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर
| (b) जूलियन बिकनेल
(c) केन शटलवर्थ
(d) None

 

Q 19. पुराने संसद भवन का उद्घाटन किसने किया था?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड इरविन
(c) लार्ड रिपन
(d) लॉर्ड डलहौजी
उद्घाटन-18 जनवरी, 1927 को वायसराय लार्ड इरविन ने | नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 20. संसद के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में हैं?
(a) अनुच्छेद 79
(b) अनुच्छेद 80
(c) अनुच्छेद 81
(d) अनुच्छेद 84

तो दोस्तों आशा करता हूं हमारे यह post नई संसद भवन से संबंधित प्रश्न उत्तर | new parliament building question answer in Hindi आपको पसंद आई होगी. अगर आपको यह article नई संसद भवन से संबंधित प्रश्न उत्तर 2023 | new parliament building question answer in Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों and रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे. जो दोस्त आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ यह article नई संसद भवन से संबंधित प्रश्न उत्तर 2023 | new parliament building question answer in Hindi 2023 जरूर शेयर करें. ताकि उनको भी सरकारी परीक्षा की तैयारी में सहायता मिल सके.
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, आगे चलकर सरकारी exam की तैयारी करना चाहते हो, तो हमने आपके लिए जीके के 10k objective प्रश्न उत्तर की PDF तैयार की है. जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *