प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न | prathan manthri se sambandhit prashn, प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न उत्तर | prathan manthri se sambandhit prashn Uttar

प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न 2025 | prathan manthri se sambandhit prashn

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी site All the best gk में. दोस्तों आज की इस post में हम बात करेंगे प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2025 , प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न pdf 2025 के बारे में.

दोस्तों आज का Topic prathan manthri se sambandhit prashn uttar 2025 , prathan manthri se sambandhit prashn 2025 बहुत ही महत्वपूर्ण है.

इस Topic prime minister gk questions in hindi 2025 को आपको जरूर कंठस्थ करें. क्योंकि दोस्तों इस Topic से संबंधित प्रश्न exam में आ चुके हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10 हजार Gk के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर की एक E-book [PDF] तैयार की है.  इस PDF को आप केवल ₹99 में नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके BUY कर सकते हो.

Buy 10k GK Q&A PDF

इस E-book [PDF] में आपको मिलेंगी नीचे दिए गए Topic से संबंधित प्रश्न उत्तर:—
1. Indian Polity
2. Indian History
3. Indian Geography
4. Indian Economics
5. General Science and
6. Computer

Buy 10k Gk Q&A PDF

 

prathan manthri se sambandhit prashn 2025

 

Q 1. भारत के प्रधानमंत्री—
(a) नियुक्त होते हैं
(b) निर्वाचित होते हैं
(c) मनोनीत होते हैं
(d) चयनित होते हैं [ a ]

Q 2. लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति हैं—
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) इंदिरा गांधी
(c) अटल बिहारी वाजपेई
(d) इनमें से सभी [ d ]

Q 3. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) राज्यसभा का सभापति
(d) उपराष्ट्रपति [ a ]

Q 4. भारत के प्रधानमंत्री का पद—
(a) संविधान द्वारा गठित हैं
(b) परंपराओं पर आधारित है
(c) संसद द्वारा पारित साधारण विधेयक द्वारा गठित हैं
(d) उपयुक्त सभी असत्य हैं [ a ]


Q 5. प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) मुख्य न्यायाधीश (सुप्रीम कोर्ट) [ a ]

Q 6. सामान्यतः प्रधानमंत्री—
(a) लोकसभा का सदस्य होता है।
(b) राज्यसभा का सदस्य होता है।
(c) लोकसभा के बहुमत दल का नेता होता है
(d) राज्यसभा के बहुमत दल का नेता होता है
[ c ]

Q 7. भारत में एक व्यक्ति अधिक – से – अधिक कितनी बार प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त हो सकता है?
(a) केवल एक बार
(b) केवल दो बार
(c) केवल तीन बार
(d) कितनी ही बार [ d ]

प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न 2025 | prathan manthri se sambandhit prashn, प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न उत्तर | prathan manthri se sambandhit prashn Uttar
प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न 2025

Q 8. भारत में शक्तियों का प्रमुख उभरता केन्द्र है—
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) प्रधानमंत्री
(d) मंत्रिपरिषद् [ c ]

Q 9. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा का नेतृत्व करता है?
(a) लोकसभाध्यक्ष
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति [ c ]

Q 10. संघीय मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) गृह मंत्री
(d) कैबिनेट सचिव [ b ]

यह भी पढ़ें  —

1. लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर

2. राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

3. भारत के उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रश्न

4. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

5. भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न

Q 11. नीति आयोग का अध्यक्ष होता है—

(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) गृह मंत्री [ c ]

Q 12. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं—
(a) संसद का सदस्य नहीं
(b) लोकसभा का सदस्य
(c) राज्यसभा का सदस्य
(d) दोनों सदनों का सदस्य [ b ]
(BPSC 1998)

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 13. भारत के प्रधानमंत्रियों का निम्नलिखित में से कौन कालानुक्रम सही है?
1. इंदिरा गाँधी 2. जवाहर लाल नेहरू
3. मोरारजी देसाई 4. चौधरी चरण सिंह
कूट
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 2, 4, 1 [ c ]
(SSC 2011)

 

प्रधानमंत्री से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

 

Q 14. संसदीय तंत्र में वह व्यक्ति प्रधानमंत्री चुना जाता है, जो निम्न का नेता होता है
(a) उच्च सदन में बहुमत दल
(b) निम्न सदन में बहुमत दल
(c) उच्च सदन में अल्पमत
(d) निम्न सदन में अल्पमत [ b ]
(RRB 2003)

Q 15. मंत्रिमंडल (संघीय) की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री [ d ]
(RRB 2004)

Q 16. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद – 61
(b) अनुच्छेद – 70
(c) अनुच्छेद – 75
(d) अनुच्छेद – 85 [ c ]

Q 17. भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए?
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 40 वर्ष [ a ]
(RRB 2004)

प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न | prathan manthri se sambandhit prashn, प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न उत्तर | prathan manthri se sambandhit prashn Uttar
prathan manthri se sambandhit prashn 2025

Q 18. भारत के प्रधानमंत्री—
(a) राष्ट्रपति द्वारा चुने जाते हैं
(b) राज्यों के मुख्यमंत्री द्वारा चुने जाते हैं।
(c) लोकसभा में बहुमत दल के नेता होते हैं
(d) चुने नहीं जाते, बल्कि वंशागत होते हैं [ c ]
(RRB 2003)

Q 19. प्रधानमंत्री कौन बनता है?
(a) लोकसभा में बहुमत दल का नेता
(b) सर्वाधिक उम्र का सांसद
(c) सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाला सांसद
(d) राष्ट्रपति जिसे बनाना उचित समझे [ a ]

Q 20. यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो—
(a) वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे
(b) वे निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे
(c) वे उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं
(d) उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद छः मास के अन्दर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा [ a ]
(UPSC 1997; RRB 2006)

यह भी पढ़ें 

1. मूल कर्तव्य से संबंधित प्रश्न

2. राज्य के नीति निदेशक तत्व से संबंधित प्रश्न

3. मूल अधिकार के प्रश्न उत्तर

4. नागरिकता के exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

5. संघ और उसके राज्य क्षेत्र पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न

Q 21. अब तक लोकसभा में प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव सर्वाधिक बार किस प्रधानमंत्री की सरकार के खिलाफ रखे गये हैं?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लालबहादुर शास्त्री
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) अटल बिहारी वाजपेयी [ c ]

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 22. लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त करने के पहले ही त्यागपत्र देने वाले प्रधानमंत्री हैं—
(a) चौधरी चरण सिंह
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 23. लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त करने में असफल रहने के कारण त्यागपत्र देने वाले प्रधानमंत्री हैं—
(a) वी. पी. सिह
(b) एच. डी. देवगौड़ा
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 24. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?
(a) संसद
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) नौकरशाही [ b ]
(MPPSC 2006)

Q 25. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक सम्प्रभुता निवास करती है—
(a) संसद में
(b) राष्ट्रपति में
(c) प्रधानमंत्री में
(d) जनता में [ c ]

Q 26. किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिये—
(a) भाजपा
(b) जनता पार्टी
(c) जनता दल
(a) सजपा [ b ]
(SSC 2008)

 

प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न उत्तर 2025| prathan manthri se sambandhit prashn

 

Q 27. निम्नलिखित में से भारत के कौन-से प्रधानमंत्री अविश्वास मत में पराजित हुए?
1. मोरारजी देसाई 2. विश्वनाथ प्रताप सिंह
3. एच. डी. देवगौड़ा 4. अटल बिहारी वाजपेयी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) 1, 2, 3 व 4
(b) 2, 3 व 4
(c) 1, 2 व 3
(d) 1 व 4 [ b ]
(CDS 2016)

Q 28. यदि भारत का प्रधानमंत्री राज्यसभा का सदस्य है, तो—
(a) अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में वह अपने पक्ष में मत नहीं दे पाएगा
(b) उसे 6 महीनों के अंदर लोकसभा का सदस्य बनना होगा
(c) वह लोकसभा में बजट पर नहीं बोल सकेगा
(d) वह केवल राज्यसभा में ही वक्तव्य दे सकता है [ a ]
(APFC/ EPFO 2015)

Q 29. वर्ष 1975 से 1977 के बीच आपातकाल के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) राजीव गाँधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) चरण सिंह
(d) इन्दिरा गाँधी [ d ]
(SSC 2019)

Q 30. प्रधानमंत्री कार्यालय के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है/ हैं?
1. यह 1977 में अस्तित्व में आया।
2. इसका प्रधान कैबिनेट सचिव होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) न तो 1 और न ही 2 [ c ]
(UPPCS 2019)

यह भी पढ़ें—

1. नई संसद भवन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

2. संविधान के अनुच्छेद से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न

3. gk question answer in hindi

4. gk questions with answers in hindi

5. संविधान में कुल कितने संशोधन हो चुके हैं

Q 31. लोकसभा के अधिनियमों के अन्तर्गत, ”सदन का नेता” का अर्थ……से है, यदि वह लोकसभा का सदस्य हो।

(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा उपाध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री [ d ]
(SSC 2020)

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 32. प्रधानमंत्री पद पर सर्वाधिक समय तक कौन आसीन रहा?
(a) चौधरी चरण सिंह
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लालबहादुर शास्त्री
(d) इन्दिरा गाँधी [ b ]

Q 33. प्रधानमंत्री पद पर किसी एक कार्यकाल के लिए सबसे कम समय के लिए कौन आसीन रहा?
(a) मोरारजी देसाई
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) वी. पी. सिंह
(d) अटल बिहारी वाजपेयी [ d ]

प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न | prathan manthri se sambandhit prashn
प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न उत्तर 2025

Q 34. निम्नलिखित में से किसने दो बार कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) कृष्ण मेनन
(c) गुलजारीलाल नन्दा
(d) कामराज [ c ]

Q 35. प्रथम गैर-काँग्रेसी प्रधानमंत्री बने—
(a) चन्द्रशेखर
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) आई. के. गुजराल
(d) मोरारजी देसाई [ d ]

Q 36. सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति हैं—
(a) राजीव गाँधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) लालबहादुर शास्त्री
(d) इन्दिरा गाँधी [ a ]

Q 37. सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति हैं
(a) लालबहादुर शास्त्री
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मोरारजी देसाई
(d) आई. के. गुजराल [ c ]

Buy 10k GK PDF

Q 38. प्रधानमंत्री पद से पदत्याग करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) मोरारजी देसाई
(d) चौधरी चरण सिंह [ c ]

Q 39. ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लालबहादुर शास्त्री
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) मोरारजी देसाई [ a ]

 

prathan manthri se sambandhit prashn uttar 2025

 

Q 40. लोकसभा चुनाव में पराजित होने वाले/वाली प्रथम प्रधानमंत्री हैं
(a) मोरारजी देसाई
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) इन्दिरा गांधी
(d) वी. पी. सिंह [ c ]

Q 41. प्रथम पूर्णतः गैर-काँग्रेसी प्रधानमंत्री बने—
(a) मोरारजी देसाई
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) वी. पी. सिंह
(d) अटल बिहारी वाजपेयी [ d ]

Q 42. भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री हैं
(a) मनमोहन सिंह
(b) मोन्टेक सिंह आहलुवालिया
(c) एस. एस. अहलुवालिया
(d) कैप्टन अमरिन्दर सिंह [ a ]

Q 43. किस प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत विश्वास प्रस्ताव पर अब तक की सबसे लम्बी बहस लोकसभा में चली?
(a) वी. पी. सिंह
(b) एच. डी. देवगौड़ा
(c) चन्द्रशेखर
(d) अटल बिहारी वाजपेयी [ d ]

Q 44. अभी तक पद पर रहते हुए कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु हुई है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(a) 5 [ b ]

Q 45. भारत के प्रधानमंत्री का पद है—
(a) परम्परा पर आधारित
(b) संसद द्वारा सृजित
(c) संविधान द्वारा सृजित
(d) राष्ट्रपति द्वारा सृजित [ c ]

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 46. भारत का प्रधानमंत्री—
(a) सत्ता दल का अध्यक्ष हो सकता है
(b) हमेशा सत्ता दल का अध्यक्ष होता है।
(c) सत्ता दल का अध्यक्ष नहीं हो सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 47. निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य सही है?
भारत का प्रधानमंत्री—
(a) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों में से अपने मंत्रियों का चयन करने के लिए स्वतंत्र है।
(b) इस विषय में भारत के राष्ट्रपति के साथ उचित परामर्श करके अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों का चयन कर सकता है
(c) अपने मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम करने के लिए व्यक्तियों का चयन करने में पूर्णतः स्वविवेक का प्रयोग करता है।
(d) अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों का चयन करने में सीमित शक्तियाँ रखता है, क्योंकि स्वविवेक प्रयोग की शक्तियाँ भारत के राष्ट्रपति में निहित है [ a ]
(UPSC 1996)

प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न | prathan manthri se sambandhit prashn
prathan manthri se sambandhit prashn 2025

Q 48. किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात् दोबारा पद संभाला था—
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लालबहादुर शास्त्री
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) मोरारजी देसाई [ c ]
(RRB 2005)

Q 49. नियुक्ति के समय निम्न में से कौन प्रधानमंत्री संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं था?
(a) मोरारजी देसाई
(b) राजीव गाँधी
(c) वी.पी. सिंह
(d) पी.वी. नरसिंह राव [ d ]

 

prime minister gk questions in hindi 2025| प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न pdf

 

Q 50. प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण करने के समय राज्यसभा का सदस्य थी/था—
(a) एच.डी. देवगौडा
(b) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(c) पी.वी. नरसिंह राव
(d) लालबहादुर शास्त्री [ b ]

Q 51. प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के समय विधान सभा का सदस्य था—
(a) चौधरी चरण सिंह
(b) वी. पी. सिंह
(c) आई. के. गुजराल
(d) एच. डी. देवगौड़ा [ d ]

Q 52. लोकसभा का विश्वास मत प्राप्त किये बिना ही प्रधानमंत्री पद पर कार्य करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं—
(a) चौधरी चरण सिंह
(b) मोरारजी देसाई
(c) बी. पी. सिंह
(d) चन्द्रशेखर [ a ]

Q 53. काँग्रेस (आई) द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के कारण ही त्यागपत्र देना पड़ा—
(a) चौधरी चरण सिंह को
(b) चन्द्रशेखर को
(c) एच. डी. देवगौड़ा को
(d) उपर्युक्त सभी को [ d ]
(UPPCS 2004)

Q 54. इन्दिरा गाँधी दूसरी अवधि के लिए प्रधानमंत्री बनी—
(a) 1980 से 1984 तक
(b) 1975 से 1979 तक
(c) 1977 से 1982 तक
(d) 1982 से 1984 तक [ a ]

Q 55. जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात् किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया?
(a) लालबहादुर शास्त्री
(b) श्रीमती इन्दिरा
(c) गुलजारीलाल नन्दा
(d) मोरारजी देसाई गाँधी [ c ]

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 56. अविश्वास प्रस्ताव के कारण सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा?
(a) मोरारजी देसाई
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) वी पी. सिंह
(d) श्रीमती इन्दिरा गाँधी [ a ]

Q 57. वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्यागपत्र दे दिया था?
(a) मोरारजी देसाई
(b) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(c) चौधरी चरण सिंह,
(d) लाल बहादुर शास्त्री [ c ]
(SSC 2015)

दोस्तों I hope हमारा यह article प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न pdf 2025 , प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न उत्तर 2025, प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पसंद आया होगा।
अगर आपको हमारी यह post prathan manthri se sambandhit prashn uttar 2025 , pradhan mantri se sambandhit question answer 2025 पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
दोस्तों यह prime minister gk questions with answers in hindi 2025 govt exam की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF ₹99 में जरूर buy करें.

Buy 10k Gk Q&A PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *