पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न | panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न | panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn
पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न | panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

 

पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न | panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn. दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर. आज की इस article में हम बात करेंगे ग्राम पंचायत से संबंधित प्रश्न के बारे में.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि govt exam में gk जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई article पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न pdf, पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
इस article में हम पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न उत्तर से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की है. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न | panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

 

Q 1. पंचायती राज प्रदान करता है—
(a) पिछड़े क्षेत्रों का कृषि विकास
(b) स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन
(c) ग्रामीण स्तर पर उचित राजस्व का संचालन
(d) देहाती क्षेत्र में शिक्षा का फैलाव [ b ]

Q 2. पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है–
(a) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द्व को बढ़ाना
(b) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
(c) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(BPSC 1999)

Q 3. पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है—
(a) कृषि उत्पादन को बढ़ाना
(b) रोजगार सृजित करना
(c) जनता को राजनीतिक रूप से जागृत करना
(d) जनता को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना [ d ]
(UPPCS 2004)

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 4. पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं तथा दुर्बल वर्गों के अधिक प्रतिनिधित्व के समर्थक थे—
(a) लाल बाहादुर शास्त्री
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मोरारजी देसाई
(d) राजीव गाँधी [ d ]

Q 5. भारत में महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित हैं —
(a) पंचायतीराज संस्थाओं में
(b) राज्य विधान सभाओं में
(c) मंत्रिमंडल में
(d) लोकसभा में [ a ]
(JPSC 2013)

Q 6. 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम किस तिथि से लागू हुआ?
(a) 24 अप्रैल 1993
(b) 24 अप्रैल 1994
(c) 1 मई 1993
(d) अभी लागू नहीं हुआ है। [ a ]

Q 7. भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ?
(a) 24 अप्रैल 1993
(b) 24 अप्रैल 1994
(c) 24 मई 1993
(d) 24 मई 1994 [ a ]

Download GK PDF

Q 8. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है।
(a) केन्द्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) जिला न्यायाधीश
(d) चुनाव आयोग [ b ]
(BPSC 2005)

Q 9. भारत में पंचायती राज को प्रारम्भ किया गया—
(a) 1956 ई.
(b) 1957 ई.
(c) 1958 ई.
(d) 1959 ई. [ d ]

Q 10. पंचायती राज प्रथम प्रवर्तित किया गया–
(a) आन्ध्र प्र. में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) हि प्रदेश में
(d) राजस्थान में [ d ]
(SSC 2011)

यह भी पढ़ें 

1. संविधान संशोधन से संबंधित प्रश्न

2. राजनीतिक दल महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

3. आपातकाल से संबंधित प्रश्न

4. निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रश्न

5. विधानसभा से संबंधित प्रश्न

Q 11. भारत में सबसे पहले राजस्थान में पंचायती राज की स्थापना किस वर्ष हुई?

(a) 1952 ई.
(b) 1956 ई.
(c) 1959 ई.
(d) 1960 ई [ c ]

Q 12. स्थानीय ग्रामीण शासन के रूप में पंचायती राज प्रणाली सर्वप्रथम (क्रमानुसार) अपनायी गई थी—
(a) आन्ध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश द्वारा
(b) राजस्थान और मध्य प्रदेश द्वारा
(c) आन्ध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल द्वारा
(d) राजस्थान और आन्ध्र प्रदेश द्वारा [ d ]

(UPPCS 2015)

Q 13. भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और ….. में आरम्भ की गई।
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश [ d ]
(RPSC 2008)

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 14. 2 अक्टूबर, 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहाँ पर किया गया था?
(a) नागौर (राजस्थान)
(b) राजमुन्दरी (आन्ध्र प्रदेश)
(c) सीतामढ़ी (बिहार)
(d) अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) [ a ]

Q 15. पंचायती राज की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रतिवेदन है–
(a) सरकारिया आयोग प्रतिवेदन
(b) प्रशासनिक सुधार आयोग प्रतिवेदन
(c) बलवंत राय मेहता समिति प्रतिवेदन
(d) आनन्दपुर साहिब प्रस्ताव [ c ]

ग्राम पंचायत से संबंधित प्रश्न

 

Q 16. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का सुझाव दिया गया–
(a) महात्मा गाँधी द्वारा
(b) विनोबा भावे द्वारा
(c) जयप्रकाश नारायण द्वारा
(d) बलवन्त राय मेहता द्वारा [ d ]

Q 17. पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता प्राप्त करने की अनुशंसा करने वाली समिति का नाम था—
(a) अशोक मेहता समिति
(b) जी.वी.के. राव समिति
(c) एल. एम. सिंथवी समिति
(d) के. संथानम समिति [ b ]
(MPPSC 2019)

Download GK PDF

Q 18. भारत पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था का अनुमोदन किस समिति के द्वारा किया गया था?
(a) बलवंत राय मेहता समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) जी. वी. के. राव समिति
(d) हनुमंत राव समिति [ a ]
(MPPSC 2014)

Q 19. जिस समिति में लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण और पंचायतीराज की सिफारिश की उसका सभापति कौन था?
(a) के. एम. पन्निकर
(b) एच. कुंजरू
(c) बलवंत राय मेहता
(d) महात्मा गांधी [ c ]
(UPCS 2013)

Q 20. 73 वाँ सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे है?
(a) मुद्रा विनिमय
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) पंचायती राज
(d) आयोग [ c ]
(SSC 2015)

पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न | panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn
पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न

Q 21. 73 वाँ संविधान संशोधन सम्बन्धित है—
(a) राष्ट्रपति के महाभियोग से
(b) शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों के
(c) चुनाव आयोग की आरक्षण से नियुक्ति से
(d) पंचायती राज प्रणाली से [ d ]
(BPSC 2002)

Q 22. भारत में निम्न में से किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?
(a) मौलिक अधिकार
(d) मौलिक कर्तव्य
(c) नीति निर्देशक सिद्धान्त
(b) चुनाव आयोग अधिनियम [ c ]
(BPSC 2002)

Q 23. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है?
(a) 71 वीं
(b) 72 वाँ
(c) 73 वाँ
(d) 74 वाँ [ c ]
(BPSC 2001)

Q 24. 73 वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई?
(a) 9 वीं
(b) 10 वीं
(c) 11 वीं
(d) 12 वीं [ c ]

Q 25. भारत के संविधान की 11 वीं अनुसूची में कितने विषय हैं?
(a) 22
(b) 24
(c) 29
(d) 32 [ c ]
(UPPCS 2019)

Download GK PDF

Q 26. 73 वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम – से – कम कितने पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं?
(a) एक-तिहाई
(b) दो-तिहाई
(c) तीन-चौथाई
(d) आधी [ a ]

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 27. 73 वीं संविधान संशोधन के प्रावधानों को समाज के किस वर्ग को सत्ता हस्तांतरण की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम माना जाता है?
(a) मध्यम वर्ग
(b) कृषक वर्ग
(c) पुरूष वर्ग
(d) महिला वर्ग [ d ]

Q 28. 73 वें संविधान संशोधन की विशेषता नहीं है–
(a) ग्रामसभा
(b) प्रत्यक्ष निर्वाचन
(c) पंचायती संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा
(d) महिलाओं के लिए दो-तिहाई आरक्षण [d]

Q 29. 73 वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के लिए किस तरह के चुनाव का प्रावधान किया गया है?
(a) प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान
(b) अप्रत्यक्ष मतदान
(c) गुप्त मतदान
(d) खुला मतदान [ a ]

Q 30. भारत के किसके चुनाव में आरक्षित स्थानों की चक्रानुक्रम से भरे जाने का प्रावधान किया गया है?
(a) लोकसभा के चुनाव में
(b) राज्यसभा के चुनाव में
(c) विधान सभा के चुनाव में
(d) पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में [ d ]

पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न pdf | panchayati Raj vyavastha se sambandhit question

Q 31. पंचायत के विघटन के उपरांत निम्नलिखित में से कौन-सी समय अवधि नए चुनाव कराने हेतु सही है?
(a) 1 माह के अंदर ही
(b) 2 माह के अंदर ही
(c) 6 माह के अंदर ही
(d) 6 माह के बाद किंतु 1 वर्ष के अंदर [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 32. पंचायतों के लिए कराए जाने वाले सभी निर्वाचनों के संचालन का अधीक्षण निदेशन और नियंत्रण निहित होता है—
(a) राज्यपाल में
(b) भारत के निर्वाचन आयोग में
(c) जिला पंचायत राज अधिकारी में
(d) राज्य निर्वाचन आयोग में [ d ]
(UPPCS 2020)

Q 33. 73 वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितने वर्ष रखा गया है?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष [ d ]

Q 34. भारत के पंचायती राज के प्रबल समर्थक थे–
(a) महात्मा गाँधी
(b) सिद्धराज ढड्डा
(c) राजीव गाँधी
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 35. 1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) बलवन्त राय मेहता
(b) अशोक मेहता
(c) के. एन. काटजू
(d) जगजीवन राम [ b ]
(SSC 2000)

Download GK PDF

Q 36. पंचायती राज संस्थाओं के निम्नतर स्तर पर कौन है?
(a) ग्राम सभा व पंचायत
(b) पंचायत समिति
(c) जिला परिषद
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 37. पंचायती राज संस्थाओं के उच्चतम स्तर पर कौन है?
(a) ग्राम सभा व पंचायत
(b) पंचायत समिति
(c) जिला परिषद
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Q 38. पंचायती राज की आधारशिला है—
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) पंचायत समिति
(d) जिला परिषद [ a ]

Q 39. पंचायत समिति का मुख्य निष्पादक होता है-
(a) प्रधान
(b) सरपंच
(c) जिला प्रमुख
(d) खण्ड विकास पदाधिकारी [ d ]

पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न | panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn
panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 40. जिला परिषद् का मुख्य कार्य है–
(a) समन्वय एवं पर्यवेक्षण
(b) ग्राम विकास
(c) नागरिक सुविधाएं जुटाना
(d) ग्रामीण एकता का निर्माण [ a ]

Q 41. पंचायती राज की मुख्य उपलब्धि है—
(a) राजनीतिक चेतना का विकास
(b) ग्रामीण विकास
(c) ग्रामीण समृद्धि
(d) ग्रामीण एकता का निर्माण [ a ]

Q 42. पंचायती राज की प्रधान समस्या है—
(a) निर्धनता
(b) दलगत राजनीति
(c) अशिक्षा
(d) सामाजिक कुरीतियाँ [ b ]

Q 43. स्थानीय सांसद और विधायक किसके पदेन सदस्य होते हैं?
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) जिला परिषद्
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]

Q 44. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना निर्भर करता है—
(a) कलेक्टर
(b) चुनाव आयोग
(c) केन्द्र सरकार
(d) राज्य सरकार [ d ]

Q 45. खण्ड स्तर (Block level) पर पंचायत समिति एक ……….. है—
(a) प्रशासनिक प्राधिकरण
(b) सलाहकार निकाय
(c) परामर्शदात्री समिति
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(CGPSC 2012)

 

पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित gk pdf

 

Q 46. सामान्यतः पंचायत समिति में कितने प्रकार के सदस्य होते हैं?
(a) पदेन सदस्य
(b) सहयोगी सदस्य
(c) सहयोजित सदस्य
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

Q 47. निम्नलिखित का सही वरीयता क्रम क्या है?
1. ग्राम सभा 2. पंचायत समिति 3. जिला परिषद
उत्तर निम्नलिखित कोडों में से चुनिए—
कूट
(a) 2,1, 3
(b) 3, 1, 2
(c) 1, 3, 2
(d) 1, 2, 3 [ d ]

Q 48. पंचायती राज सम्मिलित है–
(a) संघ सूची में
(b) राज्य सूची में
(c) समवर्ती सूची में
(d) अवशिष्ट सूची में [ b ]
(MPPSC 2019)

Q 49. पंचायतों के द्वारा कौन सा कर वसूला जाता है?
(a) स्थानीय मेलों पर कर
(b) बिक्री कर
(c) भू-राजस्व
(d) सीमा कर [ a ]

Download GK PDF

Q 50. निम्नलिखित में से कौन सा संविधान संशोधन यह कहता है कि ग्राम पंचायत में एक- तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होनी चाहिए?
(a) 81 वाँ
(b) 84 वाँ
(c) 71 वाँ
(d) 73 वाँ [ d ]
(RRB 2001)

Q 51. पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है?
(a) पंचायत सेवक
(b) ग्राम मुखिया
(c) सरपंच
(d) पंचायत समिति [ a ]
(RRB 2006)

Q 52. निम्नलिखित में से कौन पंचायती राज की तीन स्तरीय व्यवस्था के अंतर्गत नहीं है?
(a) जिला स्तर
(b) ग्राम स्तर
(c) प्रखण्ड स्तर
(d) तहसील स्तर [ d ]
(UPPCS 2015)

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 53. पंचायतीराज से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) पंचायत व्यवस्था भारतीय ग्रामीण जीवन युगों से एक अभिन्न अंग है
(b) 73 वां संशोधन 15 अगस्त, 1993 से प्रभावी हुआ
(c) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 G उसके महत्व को बढ़ाता है
(d) यह एक त्रिस्तरीय जैविकीय रूप से जुड़ी संरचना है। [ b ]
(UPPCS 2013)

Q 54. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तर पर करने का सुझाव दिया गया?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार [ c ]

Q 55. बलवन्त राय मेहता समिति ने किसको अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया?
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) पंचायत समिति
(d) जिला परिषद [ c ]

Q 56. पंचायती राजव्यवस्था में स्थानीय स्वशासन की व्यवस्था कैसी होती है?
(a) ग्राम, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर चार स्तरीय व्यवस्था
(b) ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर तीन स्तरीय संरचना
(c) ग्राम और ब्लॉक स्तर पर द्विस्तरीय व्यवस्था
(d) ग्राम स्तर पर एकस्तरीय व्यवस्था [ b ]
(SSC 2013)

1. विधान परिषद से संबंधित प्रश्न pdf

2. मुख्यमंत्री से संबंधित प्रश्न

3. राज्यपाल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

5. सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 57. बलवन्त राय समिति प्रतिवेदन के अनुसार महत्वपूर्ण संस्था है–

(a) ग्राम पंचायत
(b) जिला परिषद
(c) पंचायत समिति
(d) सहकारी समिति [ c ]

Q 58. निम्नलिखित में से कौन पंचायती राज संस्था नहीं है?
(a) जिला परिषद
(b) पंचायत समिति
(c) ग्राम पंचायत
(d) नगर परिषद [ d ]

Q 59. पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव दिया —
(a) अशोक मेहता समिति ने
(b) सादिक अली समिति ने
(c) राजमन्नार समिति ने
(d) सरकारिया आयोग रिपोर्ट ने [ a ]

Q 60. पंचायती राज के चुनावों में राजनीतिक दलों को खुले तौर से चुनाव चिह्नों के आधार पर भाग लेने देने का सुझाव किस समिति ने दिया?
(a) बलवन्त राय मेहता समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) सादिक अली समिति
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

panchayati Raj vyavastha se sambandhit question answer

 

Q 61. 1977 में केन्द्र सरकार ने पंचायती राज संस्था की कार्य प्रणाली और ढाँचे में सुधार लाने के उद्देश्य से किस समिति को नियुक्त किया?
(a) अशोक मेहता समिति
(b) रजनी कोठारी समिति
(c) राजमन्नार समिति
(d) ए. जी. नुरानी समिति [ a ]

Q 62. देश में पंचायती राज व्यवस्था का आरम्भ किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर किया गया?
(a) कृष्णमाचारी समिति
(b) बलवन्त राय मेहता समिति
(c) जी. डी. सेठी समिति
(d) एन. जी. रंगा समिति [ b ]

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 63. बलवन्त राय मेहता समिति की अनुशंसाओं के आधार पर किस वर्ष पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया?
(a) 1956 ई.
(b) 1958 ई.
(c) 1959 ई.
(d) 1961 ई. [ c ]

Q 64. अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत कितने स्तरीय ढांचे के स्थापना की सलाह दी?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच [ a ]
(BPSC 2011)

Q 65. अशोक मेहता समिति ने किन दो स्तरों की बात की?
(a) ग्राम सभा एवं जिला परिषद
(b) मंडलीय समिति एवं जिला परिषद
(c) मंडलीय पंचायत एवं जिला परिषद
(d) पंचायत समिति एवं मंडलीय परिषद [ c ]

Q 66. अशोक मेहता समिति किससे सम्बन्धित था?
(a) केन्द्र राज्य सम्बन्ध
(b) आर्थिक सुधार
(c) पंचायती राज
(d) बैंकिंग प्रणाली में सुधार [ c ]

Download GK PDF

Q 67. पंचायती राज से संबंधित निम्न समितियों को कालक्रम से व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए—
1. जी. वी. के राव समिति
2. एल. एम. सिंघवी समिति
3. बी. आर. मेहता समिति
4. अशोक मेहता समिति
कूट
(a) 2, 3, 1 एवं 4
(b) 1, 3, 4 एवं 2
(c) 3, 4, 1 एवं 2
(d) 4, 3, 2 एवं 1 [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 68. 1957 में किस समिति ने भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज की सर्वप्रथम सिफारिश की थी?
(a) अशोक मेहता समिति
(b) सीतलवाड़ समिति
(c) बलवंत राय मेहता समिति
(d) हनुमतैया समिति [ c ]
(CGPCS 2009)

Q 69. वर्तमान ग्रामीण स्वशासन की संरचनाएँ निम्न में से किसकी अनुशंसा पर की गई है?
(a) बलवंत राय मेहता समिति
(b) आर. आर. दिवाकर समिति
(c) अशोक मेहता समिति
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(UPPCS 2015)

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 70. भारत के “पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार” (शिल्पी) किसे कहा जाता है?
(a) बी. आर. मेहता
(b) एल. एम. सिंघवी
(c) जी.बी. के राव
(d) आचार्य नरेंद्र देव [ a ]
(UPPCS 2016)

Q 71. भारत में सही मायने में “स्थानीय स्वशासन का जनक” किसे कहा जाता है?
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड क्लाइव [ b ]
(SSC 2010)

Download GK PDF

Q 72. भारत में “प्रत्यक्ष लोकतंत्र” का उदाहरण क्या है?
(a) जिला पंचायत
(b) नगर पंचायत
(c) क्षेत्र पंचायत
(d) ग्राम सभा [ d ]
(SSC 2013)

Q 73. निम्नलिखित में से कौन सी एक समिति पंचायती राज संस्था से सम्बन्धित नहीं है?
(a) पी.वी.एन. राव समिति
(b) एल. एम. सिंधवी समिति
(c) अशोक मेहता समिति
(d) बलवंत राय मेहता समिति [ a ]
(UPPCS 2014)

Q 74. ग्राम पंचायतों की आय का साधन निम्नलिखित में से कौन नहीं है?
(a) कृषि आय पर कर
(b) सम्पति, जानवर एवं वाहन कर
(c) ऐच्छिक दान या उपहार
(d) राज्य सरकार द्वारा दिए गए अनुदान [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 75. निम्नलिखित में से क्या प्रत्यक्ष लोकतंत्र का उदाहरण है?
(a) ग्राम सभा
(b) नगर पंचायत
(c) जिला पंचायत
(d) ग्राम पंचायत [ d ]
(SSC, 2017)

 

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn | पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न

 

Q 76. ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल कितना होता है?
(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 4 वर्ष [ a ]
(SSC 2019)

Q 77. पंचायतों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/ हैं?
1. 50 % सीटें अनु. जाति/ अनु. जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
2. ग्राम सभा एक निकाय है जिसमें गाँव के रहने वाले सभी लोग होते हैं।
3. मध्यवर्ती स्तर पर एक पंचायत होगी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए–
कूट
(a) केवल 1
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 2
(d) केवल 3 [ d ]
(UPPCS 2019)

Q 78. पंचायतों की कार्य प्रणाली के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) पंचायतें करों, शुल्कों, मार्ग करों इत्यादि की उगाही, संग्रह और प्रयोग कर सकती है
(b) एक व्यक्ति जो 25 वर्ष का हो गया है वह पंचायत का सदस्य बनने के लिए पात्र होगा
(c) प्रत्येक पंचायत अपनी पहली बैठक (सभा) की तिथि से सामान्यतया 5 वर्ष तक जारी रह सकती है।
(d) एक पंचायत जो और सामाजिक विघटन के बाद पुनर्गठित की जाती है वह पूर्ण अवधि के केवल शेष काल तक जारी रह सकती है [b]
(CDS 2020)

यह भी पढ़ें

1. संसदीय समितियां से संबंधित प्रश्न

2. संघीय मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न

3. प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न

4. लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. राज्यसभा से संबंधित प्रश्न

Q 79. पंचायती राज व्यवस्था अपनायी गई थी–

(a) लोगों को राजनैतिक जागरुकता प्रदान करने हेतु
(b) लोकतंत्र की शक्तियों के विकेन्द्रीकरण के लिए
(c) कृषकों को शिक्षित करने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]
(UPPCS 2016)

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 80. पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा होनी चाहिए—
(a) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 30 वर्ष [ c ]

Q 81. पंचायती राज के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है–
(a) ग्रामीण सड़कें
(b) ग्रामोद्योग
(c) कृषि उत्पादन
(d) माध्यमिक शिक्षा [ d ]

Q 82. पंचायती राज संस्थान के अधिकतम आय का स्रोत है–
(a) स्थानीय कर
(b) क्षेत्रीय निधि
(c) सरकारी अनुदान
(d) संघीय राजस्व में अंश [ c ]

Q 83. पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर होता है?
(a) ग्राम स्तर
(b) प्रखंड स्तर
(c) अनुमंडल स्तर
(d) जिला स्तर [ b ]

Download GK PDF

Q 84. पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्ध एक सरकारी अधिकारी करता है, जिसे कहते हैं–
(a) खण्ड विकास पदाधिकारी
(b) डिप्टी कमिश्नर
(c) म्युनिसिपल कमिश्नर
(d) सरपंच [ c ]

Q 85. पंचायती राज त्रिसोपान प्रणाली का प्राथमिक भाग है–
(a) पंचायत समिति
(b) ग्राम पंचायत
(c) जिला समिति
(d) इनमें कोई नहीं [ b ]

Q 86. ”बलवंत राय मेहता समिति” का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 1953 ई.
(b) 1954 ई.
(c) 1955 ई.
(d) 1957 ई. [ d ]

Q 87. पंचायत समिति के सदस्य–
(a) खण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा मनोनीत किये जाते हैं
(b) जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किये जाते हैं
(c) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किये जाते हैं
(d) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा निर्वाचित किये जाते हैं [ c ]
(UPPCS 2013)

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 88. पंचायती राज संस्थायें अपनी निधि हेतु निर्भर है–
(a) सम्पत्ति कर पर
(b) सरकारी अनुदान पर
(c) स्थानीय कर पर
(d) विशेष कर पर [ b ]
(UPSC 1983)

Q 89. ग्राम पंचायतों की आय का स्रोत कौन-सा है?
(a) भूमि एवं स्थानीय कर
(b) मेला एवं बाजार कर
(c) मृत्यु कर
(d) मकान एवं पशु कर [ b ]
(UPSC 1991)

Q 90. एक विकास खण्ड पर पंचायत समिति होती है–
(a) एक निरीक्षण प्राधिकरण
(b) एक प्रशासकीय अधिकरण
(c) एक परामर्शदात्री समिति
(d) एक सलाहकार समिति [ b ]
(BPSC 2008)

Q 91. यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे?
(a) 1 माह
(b) 3 माह
(c) 6 माह
(d) 1 वर्ष [ c ]
(UPSC 2009)

Q 92. निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ था?
(a) कलकत्ता
(b) चेन्नई
(c) मुम्बई
(d) दिल्ली [ b ]
(UPSC 2009)

panchayati Raj vyavastha se sambandhit prashn

Q 93. लोकतंत्र विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्जीवन पर एल. एम. सिंघवी समिति को कब नियुक्त किया गया था?
(a) 1985 ई.
(b) 1986 ई.
(c) 1989 ई.
(d) 1978 ई. [ b ]
(BSSC 2018)

दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारी यह post पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न pdf, पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न gk , पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें
आपके जो दोस्त किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो उनके साथ जरूर शेयर करें.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *