स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न | गरम पंथी / उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न

स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न | गरम पंथी / उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न
स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न | गरम पंथी / उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न

स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न | गरम पंथी / उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.

आज की इस post में हम बात करेंगे swatantrata aandolan se sambandhit prashn के बारे में.
हम आप आज आपके लिए गरमपंथी / उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न उत्तर | उग्रवादी नेताओं से संबंधित प्रश्न उत्तर | गरम दल से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k objective Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न | गरम पंथी / उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न

 

Q 1. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड मिण्टो [ a ]
( BPSC 1998; SSC 2001 2000; RRB 2005 )

Q 2. गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे—
(a) पी. मित्रा
(b) हरदयाल
(c) बी.जी. तिलक
(d) बिपिन चन्द्र पाल [ b ]
( UPSC 1998 )

Q 3. निम्नलिखित में से किसने गाड़ी पर यह मानकर बम फेंका था कि उसमें मुजफ्फरपुर के न्यायाधीश किंग्सफोर्ड बैठे थे?
(a) लाला लाजपत राय और अजीत सिंह
(b) बिपिन चन्द्र पाल और अरविंद घोष
(c) खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी
(d) राजनारायण बोस और अश्विनी कुमारदत्त
[ c ]
( SSC 2000 )

Q 4. ”स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा”-यह किसने कहा?
(a) अरविंद घोष
(b) महात्मा गांधी
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) बाल गंगाधर तिलक [ d ]

Q 5. मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) 1942 [ a ]
( SSC 2000 )

Q 6. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है—
(a) न्यायपालिका अधिनियम
(b) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(c) मॉर्ले-मिण्टो सुधार
(d) संसद अधिनियम [ c ]
( SSC 1999 )

Q 7. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि को कहा जाता है—
(a) उदारवादी चरण
(b) उग्रवादी चरण
(c) गांधी युग
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Download GK PDF

Q 8. लॉर्ड कर्जन के शासनकाल का सबसे मूर्खतापूर्ण कार्य जिसने उग्र राष्ट्रीयता को जन्म दिया, क्या था?
(a) 1899 का कलकत्ता नगर निगम अधिनियम
(b) 1904 का भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
(c) 1904 का प्रशासकीय गोपनीयता अधिनियम
(d) 1905 का बंगाल विभाजन [ d ]

Q 9. निम्नलिखित में से कौन सा साधन उग्रवादियों से संबंधित नहीं है?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) पाश्चात्य शिक्षा का विरोध एवं राष्ट्रीय शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना
(c) सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करना तथा शासन तंत्र को अस्त-व्यस्त कर देना
(d) विदेशी वस्तुओं, सरकारी नौकरियों, प्रतिष्ठानों, उपाधियों तथा संस्थाओं का बहिष्कार एवं सरकार के साथ असहयोग [ a ]

Q 10. भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करनेवाले प्रथम भारतीय थे—
(a) लाला लाजपत राय
(b) बिपिन चन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) सुभाष चन्द्र बोस [ c ]

यह भी पढ़ें

1. history Question answer in hindi

2. 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

3. भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF

4. सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न

5. इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी—
(a) सरोजनी नायडू
(b) भीखाजी कामा
(c) एनी बेसेंट
(d) विजयलक्ष्मी पंडित [ c ]
( MPPSC 2000; SSC 2002; UPPCS 2007, 2012; RAS/ RTS 2012; CGPSC 2015 )

Q 12. सांप्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई?
(a) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
(b) 1909 का मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स
(c) 1919 का मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिफॉर्म्स
(d) 1935 का भारत सरकार अधिनियम [ b ]

Q 13. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) बाल गंगाधर तिलक [ d ]
( SSC 1999 )

Q 14. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए?
(a) लाला लाजपत राय
(b) अगरकर
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरविंदो घोष [ d ]
( RRB 2006 )

Download GK PDF

Q 15. वर्ष 1909 में मैडम भीखाजी रुस्तम कामा पेरिस में निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थी?
(a) वंदे मातरम्
(b) स्वराज
(c) स्वाभिमान
(d) पैट्रियट [ d ]

 

independent movement question answer in hindi | गरम दल से संबंधित प्रश्न

 

Q 16. ”भारतीय क्रांति की जननी ” ( Mother of Indian Revolution) किसे कहा गया है?
(a) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(b) स्नेहलता वाडेकर
(c) सरोजिनी नायडू
(d) मैडम भीखाजी रुस्तम कामा [ d ]
(c) इनमें से कोई नहीं इनमें से एक से अधिक

( BPSC 2017 )

Q 17. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 ई. में हुई थी। उस समय उसके उद्देश्यों में कौन-सी बात शामिल नहीं थी?
(a) द्विराष्ट्र सिद्धान्त
(b) भारत का सांप्रदायिक विभाजन
(c) पाकिस्तान की मांग
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
( RRB 2004 )

Q 18. 1916 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थे?
(a) महात्मा गांधी
(b) टी. प्रकाशम
(c) एनी बेसेंट
(d) सी. राजगोपालाचारी [ c ]

Q 19. बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी?
(a) यंग इंडिया
(b) केसरी
(c) कामरेड
(d) अल हिलाल [ b ]

Q 20. ”शेर-ए-पंजाब/ पंजाब केसरी” किसका उपनाम है?
(a) विपिन चन्द्र पाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) सरदार भगत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 21. भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्व क्या था?
(a) महात्मा गांधी की मृत्यु
(b) बंगाल विभाजन
(c) राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरण
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
( RRB 2005 )

Q 22. अनुशीलन समिति संबद्ध है—
(a) वी.डी. सावरकर
(b) भगत सिंह
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) दादाभाई नौरोजी [ a ]
( RRB 2005 )

Q 23 किस गवर्नर जनरल ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) वारेन हेस्टिंग्स [ c ]
( RRB 2003 )

स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न | गरम पंथी / उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न
स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न | गरम पंथी / उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न

Q 24. ”अल हिलाल” समाचार पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था?
(a) मोहम्मद अली
(b) महात्मा गांधी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सैयद अहमद खां [ c ]
( RRB 2003 )

Q 25. लंदन में 13 मार्च को सर माईकल ओ डायर को गोली से मारा गया—
(a) मदन लाल धींगड़ा
(b) एम.पी.टी. आचार्य
(c) वी.डी. सावरकर
(d) उधम सिंह [ d ]
(e) इनमें से कोई नहीं इनमें से एक से अधिक

(BPSC 2017 )

Q 26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था?
(a) 1908 ई. में
(b) 1905 ई. में
(c) 1907 ई. में
(d) 1906 ई. में [ c ]
( RRB 2005 )

Q 27. निम्नलिखित में से एक ने युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे 1915 में पंजाब के गदर के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था, शांति के समय भी जारी रखना चाहा था—
(a) लॉर्ड कारमाइकल
(b) सर रेजिनाल्ड क्रेडॉक
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) विलियम बैंटिक [ c ]
( BPSC 2004 )

Download GK PDF

Q 28. 1906 में मिण्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की—
(a) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन वर्ग
(b) मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए
(c) हिन्दुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए
(d) संयुक्त निर्वाचन वर्ग [ a ]
( BPSC 2004 )

Q 29. बंगाल का विभाजन हुआ—
(a) 15 अगस्त, 1905
(b) 15 सितम्बर, 1905
(c) 15 अक्तूबर, 1905
(d) 15 नवम्बर, 1905 [ c ]
( BPSC 2002 )

Q 30. निम्नलिखित में से कौन सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?
(a) अरविन्द घोष
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) जी. के. गोखले
(d) एस. एन. बनर्जी [ a ]
( BPSC 2002 )

 

उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न | swatantrata andolan se sambandhit question

 

Q 31. निम्नलिखित में से किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) अरविन्द घोष
(d) दादाभाई नौरोजी [ d ]
( BPSC 2001 )

Q 32. निम्न में कौन उग्रपंथी नहीं था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) मदन लाल
(c) ऊधम सिंह
(d) गोपाल कृष्ण गोखले [ d ]
( BPSC 2001 )

Q 33. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया—
(a) 1906 के बाद
(b) 1909 के बाद
(c) 1914 के बाद
(d) 1919 के बाद [ a ]
( BPSC 1999 )

Q 34. 1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई—
(a) 5 वर्ष की
(b) 6 वर्ष की
(c) 7 वर्ष की
(d) 8 वर्ष की [ b ]
( BPSC 1999 )

Q 35. बिहार, बंगाल से अलग हुआ—
(a) 1910 में
(b) 1912 में
(c) 1921 में
(d) 1947 में [ b ]
( BPSC 1999 )

Q 36. होमरूल आंदोलन, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नये चरण के आरंभ का द्योतक था, क्योंकि—
(a) इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी
(b) आंदोलन का नेतृत्व गांधीजी के हाथ में आ गया
(c) इसने अतिवादियों और उदारवादियों के बीच पुनर्मेल स्थापित किया
(d) हिन्दुओं और मुसलमानों ने एक संयुक्त संघर्ष प्रारंभ किया [ a ]
( BPSC 1996 )

Q 37. गदर पार्टी की स्थापना हुई, वर्ष—
(a) 1907 में
(b) 1913 में
(c) 1917 में
(d) 1920 में [ b ]
( UPSC 1996 )

Download GK PDF

Q 38. किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना थी?
(a) सैय्यद अहमद खां
(b) मोहम्मद इकबाल
(c) नवाब सलीमुल्लाह खां
(d) आगा खान [ c ]
( BPSC 1996 )

Q 39. निम्नलिखित में किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) एनी बेसेंट
(d) टी. एस. ऑल्कॉट
(c) एस. सुब्रामणिय अय्यर [ c ]
( BPSC 1995; UPPCS 2010 )

Q 40. गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या था?
(a) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
(b) कामगाटामारू घटना
(c) प्रथम विश्वयुद्ध का शुरू होना
(d) कर्तार सिंह सराभा को फांसी [ c ]
( BPSC 1994 )

यह भी पढ़ें

1. इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

2. ब्रिटिश सत्ता का विस्तार प्रश्न उत्तर

3. मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी

4. विजयनगर साम्राज्य से संबंधित प्रश्न

5. यूरोपियों का आगमन से संबंधित प्रश्न pdf

Q 41. किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके?
(a) कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन
(b) 1920 का बंबई में होनेवाला ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन अधिवेशन
(c) 1918 में होनेवाला यू.पी. किसान सभा
(d) 1938 में नागपुर का संयुक्त ए.आई.टी. यू.सी. [ a ]
( BPSC 1994 )

Q 42. मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय जाता है—
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) खान अब्दुल गफ्फार खा
(c) सलीमुल्ला
(d) सैयद अहमद खां [ c ]
( RRB 2004 )

Q 43. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरंभ करने का श्रेय किसको प्राप्त है?
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) शिवाजी
(d) बिपिन चन्द्र पाल [ b ]
( UPPCS 2005 )

Q 44. स्वदेशी आंदोलन शुरू किया गया था—
(a) बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में
(b) भारतीय माल के उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए
(c) जालियांवाला बाग में भारतीयों की हत्या के विरोध में
(d) भारत में एक उत्तरदायी सरकार बना सकने में ब्रिटिश सरकार की असफलता
के कारण [ a ]
( SSC 2003 )

Q 45. बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(b) सी. आर. दास ने
(c) सुभाष चन्द्र बोस ने
(d) अरुणा आसफ अली ने [ a ]
( NDA 2003, UPPCS 2011 )

 

swatantrata aandolan se sambandhit prashn | स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न

 

Q 46. बंगाल विभाजन (1905) के पीछे ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य क्या था?
(a) बंगाल में अकाल के कारण उत्पन्न आर्थिक अव्यवस्था को दूर करना
(b) बंगाल में मुसलमानों के हितों की रक्षा करना
(c) बंगाल में बढ़ते हुए राष्ट्रवाद को दबाना
(d) उपर्युक्त सभी [ c ]

Q 47. कांग्रेस-लीग समझौता (लखनऊ समझौता 1916) का दूरगामी परिणाम क्या हुआ?
(a) भारत का विभाजन तथा पाकिस्तान का निर्माण
(b) दोनों संस्थाओं ने मिलकर स्वतंत्रता के लिए प्रयास किया
(c) हिन्दू-मुस्लिम एकता को बल मिला
(d) ब्रिटिश सरकार की फूट डालो व राज करो की नीति असफल हुई [ a ]

Download GK PDF

Q 48. 1907 में हुए कांग्रेस के उदारवादी व उग्रवादी नेताओं के बीच संघर्ष एवं मतभेद का क्या कारण या?
(a) लोकमान्य तिलक का अपमान
(b) राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव
(c) बंग-भंग विरोधी आंदोलन की असफलता
(d) बंग-भंग विरोधी आंदोलन की कार्यवाही पर मतभेद [ b ]

Q 49. 1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) डॉ. रास बिहारी घोष
(b) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) वोमेश चन्द्र बनर्जी [ a ]

Q 50. ”अनुशीलन समिति” थी—
(a) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(b) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
(c) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली
(d) एक क्रांतिकारी संगठन [ d ]
(BPSC 2005)

Q 51. किसने कहा था : “कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था “?
(a) लॉर्ड डफरिन
(b) सैयद अहमद
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लाला लाजपत राय [ d ]
( BPSC 2005 )

Q 52. “निष्क्रिय विरोध” (Passive Resistance) के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरविंद घोष [ d ]
(BPSC 2005)

Q 53. बंगाल 1905 में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह पुनः एकीकृत हुआ—
(a) 1906 ई. में
(b) 1916 ई में
(c) 1911 ई. में
(d) 1909 ई. में [ c ]
( BPSC 2004 )

Q 54. वारीन्द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया—
(a) अनुशीलन समिति
(b) स्वदेशी बांधव समिति
(c) व्रती समिति
(d) साधना समाज [ a ]
( JPSC 2003 )

Q 55. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध ”अनुनय विनय और विरोध” की राजनीति का दोष लगाया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) एनी बेसेंट [ a ]
( UPPCS 2005 )

Q 56. किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्ष गीत बना “वंदे मातरम्”?
(a) चम्पारण
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) स्वदेशी आंदोलन [ d ]
( UPPCS 2005 )

Q 57. निम्नलिखित में से एनी बेसेंट द्वारा निकाले जानेवाले दो अख़बार कौन से थे?
1. कॉमन वील 2. न्यू इंडिया
3. न्यू हिन्दू 4. दी आर्यन्स
कूट
(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 4
(d) 3 एवं 4 [ a ]
( UPPCS 2004 )

Download GK PDF

Q 58. अतिवादियों व उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी निम्न में से कौन था?
(a) एनी बेसेंट
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) मैडम कामा
(d) फिरोजशाह मेहता [ a ]
( UPPCS 2004 )

Q 59. निम्नलिखित में से किसे भारतीय “अशांति के जनक” के रूप में जाना जाता है?
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) महात्मा गांधी [ c ]
( UPPCS 2003 )

Q 60. 1915-16 में दो होमरूल लीग आरंभ की गई थी नेतृत्व में—
(a) तिलक व एनी बेसेंट के
(b) तिलक व अरविंद घोष के
(c) तिलक व लाला लाजपत राय के
(d) तिलक व बिपिन चन्द्र पाल के [ a ]
( UPPCS 2003 )

भारत का स्वतंत्रता आंदोलन पाठ के प्रश्न उत्तर | भारत का स्वतंत्रता आंदोलन के प्रश्न उत्तर

Q 61. राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में जिस घटना ने मतभेद के बीज बोये एवं अन्ततः देश का विभाजन कराया, थी—
(a) वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना
(b) वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन
(c) गांधीजी द्वारा खिलाफत आंदोलन को समर्थन
(d) विधानसभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्रों व स्थानों का आरक्षण
[ d ]
( UPPCS 2003 )

Q 62. ”अभिनव भारत” नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापना की थी?
(a) आर.जी. भण्डारकर ने
(b) वी.डी. सावरकर ने
(c) सी. आर. दास ने
(d) सरदार भगत सिंह ने [ b ]
( UPSC 1999; UPPCS 2002; BPSC 2010 )

Q 63. किसने मोहम्मद अली जिन्ना को “हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत” कहा था?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) अरुणा आसफ अली
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) एनी बेसेंट [ a ]
( UPPCS 2000 )

Q 64. ”लाल-बाल-पाल” त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) विपिन चन्द्र पाल
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
( UPPCS 2000 )

Q 65. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a आगा खाँ
(b) हमीद खाँ
(c) हसन खाँ
(d) एम.ए. जिन्ना [ a ]
( UPPCS 1997, CGPSC 2015 )

Q 66. ”गीता रहस्य” नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) विनोबा भावे
(d) गोपाल कृष्ण गोखले [ b ]
( MPPSC 2005, BPSC 2010, Utt. PCS 2011 )

Q 67. कामागाटामारू—
(a) एक राजनैतिक दल जो ताइवान आधारित था
(b) चीन का गांव जहां से माओत्सेतुंग ने अपना लॉग मार्च आरंभ किया था
(c) कनाडा की यात्रा पर निकला एक जहाज था
(d) चीन का एक किसान साम्यवादी नेता था
[ c ]
(UPSC 2005)

Download GK PDF

Q 68. कांग्रेस की प्रार्थना और याचिका की नीति अंततोगत्वा समाप्त हो गई—
(a) अरविंद घोष के नेतृत्व में
(b) बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में
(c) लाला लाजपत राय के नेतृत्व में
(d) महात्मा गांधी के नेतृत्व में [ b ]
( UPSC 1999 )

Q 69. निम्नलिखित घटनाओं का सही अनुक्रम क्या है?
1. तिलक का होमरूल लीग
2. कामागाटामारू प्रसंग
3. महात्मा गांधी का भारत आगमन
(a) 1,2,3
(b) 3, 2, 1
(c) 2, 1, 3
(d) 2, 3, 1 [ d ]
( UPSC 1998 )

Q 70. सूरत की फूट (1907) के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई?
(a) गरम दल वालों के
(b) नरम दल वालों के
(c) उग्रवादियों के
(d) निष्क्रिय हो गई [ b ]

Q 71. ”राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है” यह कथन किसका है?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(c) अरविंद घोष
(d) महात्मा गांधी [ c ]

Q 72. राष्ट्रीय शोक दिवस कब मनाया गया था?
(a) महात्मा गांधी की मृत्यु के दिन
(b) भारत विभाजन के दिन
(c) बंगाल विभाजन लागू होने के दिन
(d) कांग्रेस विभाजन के दिन [ c ]

Q 73. श्रीमती एनी बेसेंट कांग्रेस की अध्यक्ष कब निर्वाचित हुई?
(a) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(b) यंबई अधिवेशन, 1918
(c) अमृतसर अधिवेशन, 1919
(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916 [ a ]

Q 74. किसने कहा था, ” तिलक भारतीय अशांति के जनक हैं?
(a) वी. चिरोल
(b) हुई फिशर
(c) वेब मिलर
(d) लॉर्ड रीडिंग [ a ]
( UPPCS 2013 )

Q 75. मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?
(a) 1908
(b) 1909
(c) 1907
(d) 1911 [ a ]
( BPSC 2008 )

स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न pdf | स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 76. लॉर्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया?
(a) 1911
(b) 1904
(c) 1906
(d) 1907 [ a ]
( BPSC 2008 )

Q 77. अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था?
(a) बी.सी. पाल
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) भूलाभाई देसाई
(d) सी. आर. दास [ d ]
( UPPCS 2008, 2012 )

Download GK PDF

Q 78. वर्ष 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच किसने समझौता कराया था?
(a) बी. जी. तिलक
(b) जी.के. गोखले
(c) एनी बेसेंट
(d) जे.एल. नेहरु [ c ]
( UPPCS 2008 )

Q 79. निम्नलिखित में किस एक ने 1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में अध्यक्षता की थी?
(a) अम्बिका चरण मजुमदार
(b) लाला लाजपत राय
(c) मोती लाल नेहरू
(d) एनी बेसेंट [ a ]
( UPPCS 2008 )

Q 80. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में 16 अक्तूबर, 1905 निम्नलिखित कारणों में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कलकत्ता के टाउन हॉल में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी
(b) इस दिन आधिकारिक रूप से बंग-भंग (बंगाल विभाजन) लागू हुआ
(c) नौरोजी ने घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लक्ष्य स्वराज्य है।
(d) लोकमान्य तिलक ने पूना में विदेशी आंदोलन प्रारंभ किया [ b ]
( UPSC 2009 )

Q 81. कथन I : बाल गंगाधर तिलक ने राष्ट्रवाद की भावना को जनसामान्य के बीच विस्तारित करने का प्रयास किया।
कथन II : तिलक ने दक्कन में अकालपीड़ित लोगों की सहायता के लिए स्वयंसेवकों का एक दल संगठित किया।
(a) दोनों कथन व्यष्टितः सही है और कथन II कथन I का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों कथन व्यष्टितः सही है, परन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) कथन I सही है, परन्तु कथन II असत्य है
(d) कथन II सही है परन्तु कथन I असत्य है
[ b ]
( CDS 2010 )

स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न | गरम पंथी / उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न
स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न | गरम पंथी / उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न

Q 82. कथन I : एनी बेसेन्ट ने होमरूल आंदोलन के दौरान कांग्रेस और मुस्लिम लीग के साथ-साथ काम किया।
कथन II : एनी बेसेन्ट ने महसूस किया कि होमरूल आंदोलन के लिए आम जनता का समर्थन पाना आवश्यक था.

(a) दोनों कथन व्यष्टितः सही है और कथन II कथन I का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों कथन व्यष्टितः सही है, परन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) कथन I सही है, परन्तु कथन II असत्य है
(d) कथन II सही है परन्तु कथन I असत्य
, है [ a ]
( CDS 2011 )

यह भी पढ़ें

1. महाराणा प्रताप से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

2. भक्ति और सूफी आंदोलन के प्रश्न

3. मौर्य काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न

5. गुप्त काल पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF

Q 83. निम्नलिखित में यह कौन था जो काकोरी षड्यंत्र काण्ड में फाँसी की सजा से बच गया था?
(a) अशफाकुल्ला खाँ
(b) राजेन्द्र लाहिड़ी
(c) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) चन्द्रशेखर आजाद [ d ]
( UPPSC 2011 )

Q 84. निम्नलिखित में से किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक ने
(b) अजीत सिंह ने
(c) लाजपत राय ने
(d) सैयद हैदर रजा ने [ d ]
( UPSC 2011 )

Q 85. स्वदेशी आंदोलन (1905-08) के प्रारंभ का तात्कालिक कारण क्या था?
(a) लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
(b) लोकमान्य तिलक पर अधिरोपित 18 महीने के सख्त कारावास का दण्डादेश
(c) लाला लाजपत राय तथा अजीत सिंह की गिरफ्तारी व निर्वासन
(d) चापेकर बंधुओं को मृत्युदण्ड की सजा सुनाया जाना [ a ]
( UPSC 2010 )

Q 86. प्रथम महायुद्ध के दौरान कहाँ पर भारत की एक अनन्तिम सरकार बनी थी, जिसके प्रेसीडेंट राजा महेन्द्र प्रताप थे?
(a) अफगानिस्तान
(b) जर्मन
(c) सिंगापुर
(d) तुर्की [ a ]
( UPPCS 2012 )

Q 87. निम्नलिखित में से किस आंदोलन के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन
हुआ जिसके कारण ”नरम दल” और ”गरम दल” का उद्भव हुआ?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन [ a ]
( UPSC 2015 )

Q 88. 1904 में क्रांतिकारी संगठन “अभिनव भारत” संगठित किया गया था—
(a) ओडिशा में
(b) बंगाल में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) महाराष्ट्र में [ d ]
( UPPCS 2015 )

Q 89. उन्होंने मैजिनी, गैरिबाल्डी, शिवाजी तथा श्रीकृष्ण की जीवनी लिखी। वे अमरिका में कुछ समय के लिए रहे तथा वे केन्द्रीय सभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए। थे थे—
(a) अरविंद घोष
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) मोतीलाल नेहरू [ c ]
( UPPSC 2018 )

Q 90. इन नेताओं में से किसने भारतीय होमरूल लीग शुरू किया?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) महात्मा गाँधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) जे. बी. कृपलानी [ c ]
( NDA 2015 )

उम्मीद करता हूं हमारी यह post स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न pdf | स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न उत्तर | भारतीय स्वतंत्रता संग्राम प्रश्नोत्तरी PDF | स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post swatantrata aandolan se sambandhit prashn | भारत का स्वतंत्रता आंदोलन पाठ के प्रश्न उत्तर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
और comment करके बताएं कि आपके यह post उग्रवादी चरण से संबंधित प्रश्न | गरम दल से संबंधित प्रश्न कैसी लगी.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *