जलधारा से संबंधित प्रश्न | Jaldhara se sambandhit prashn uttar

 

जलधारा से संबंधित प्रश्न | Jaldhara se sambandhit prashn uttar
जलधारा से संबंधित प्रश्न | Jaldhara se sambandhit prashn uttarऔर

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे जलधारा से संबंधित प्रश्न के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post जल धाराओं से संबंधित प्रश्न उत्तर | जलधारा से संबंधित प्रश्न pdf लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post महासागरीय धाराओं की उत्पत्ति के कारण , महासागरीय धाराएं PDF परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.

Download GK PDF

 

जलधारा से संबंधित प्रश्न | Jaldhara se sambandhit prashn uttar

 

Q 1. उत्तरी अमेरिका में न्यूफाउण्डलैंड के पास का समुद्री भाग प्रायः कुहरे से घिरा रहता है। इसका कारण है
(a) इसके निकट से गल्फस्ट्रीम नामक गर्म सुमद्री धारा बहती है
(b) इसके निकट से लेब्राडोर नामक ठंडी समुद्री धारा बहती है।
(c) इसके निकट गल्फस्ट्रीम नामक गर्म तथा लेब्राडोर नामक ठंडी धारा का मेल होता है
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं [ c ]

Q 2. महासागर की जलधाराओं का एक असर यह होता है कि वे—
(a) जल को साफ रखती है
(b) जल को समान रूप से बाँटती है
(c) जल को स्थिर रखती है।
(d) मछलियों को बहा ले जाती है [ a ]

Q 3. निम्नलिखित में से कौन-सी तीन गर्म समुद्री जलधाराएँ हैं?
(a) गल्फस्ट्रीम, क्यूराइल, क्यूरोशियो
(b) क्यूरोशियो, क्यूराइल, कैलीफोर्निया
(c) क्यूरोशियो, गल्फस्ट्रीम, कनारी
(d) गल्फस्ट्रीम, मोजाम्बिक, ब्राजील [ d ]

Q 4. निम्नलिखित में कौन-सी जलधारा अटलांटिक महासागर से सम्बन्धित नहीं है?
(a) रेनेल धारा
(b) इरमिंजर धारा
(c) केनारी धारा
(d) कैलीफोर्निया धारा [ d ]

Q 5. निम्नलिखित में किस महासागरीय जलधारा का सम्बन्ध ”अलनिनो” से है?
(a) हम्बोल्ट धारा
(b) लेब्राडोर धारा
(c) क्यूरोशियो धारा
(d) बेगुला धारा [ a ]

Q 6. किस द्वीप के द्वारा अगुलहास जलधारा दो भागों में विभक्त हो जाती है?
(a) जावा
(b) क्यूबा
(c) आइसलैंड
(d) मैडागास्कर [ d ]

Download GK PDF

Q 7. लेब्राडोर की ठंडी धारा और गल्फस्ट्रीम की गर्म धारा कहाँ एक-दूसरे से मिलती है?
(a) उत्तरी अमेरिका के उत्तरी पूर्वी तट पर
(b) उत्तरी अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी तट पर
(c) अफ्रीका के दक्षिणी पश्चिमी तट पर
(d) यूरोप के उत्तरी पश्चिमी तट पर [ a ]

Q 8. निम्नलिखित में कौन एक ठंडी जलधारा है?
(a) क्यूरोशियो
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) रेनेल
(d) लेब्राडोर [ d ]

Q 9. निम्नलिखित में कौन एक ठंडी जलधारा है?
(a) बेंगुला
(b) क्यूरोशियो
(c) गल्फस्ट्रीम
(d) ब्राजील [ a ]

Q 10. निम्नलिखित में कौन एक गर्म जलधारा है?
(b) केनारी धारा
(a) पिरूवियन धारा
(c) ब्राजील धारा
(d) बेंगुएला धारा [ c ]

Q 11. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है—
(a) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(b) लेब्रोडोर जलधारा
(c) बेंगुएला जलधारा
(d) क्यूराइल जलधारा [ a ]

Q 12. निम्नलिखित में कौन-सी महासागरीय जलधारा यूरोप का गर्म कम्बल के नाम से लोकप्रिय है?
(a) बेंगुएला जलधारा
(b) केनारी जलधारा
(c) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(d) नार्वे की जलधारा [ c ]

Q 13. निम्नलिखित में किस जलधारा को ”क्रिसमस के बच्चे की धारा” कहते हैं?
(a) पेरू जलधारा
(b) कैलीफोर्निया जलधारा
(c) अलनिनो जलधारा
(d) गल्फस्ट्रीम जलधारा [ c ]

Q 14. वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ”काली धारा” भी कहा जाता है?
(a) क्यूरोशियो धारा
(b) अंटार्कटिक धारा
(c) गल्फ स्ट्रीम
(d) कैलीफोर्निया धारा [ a ]
(SSC 2015)

Q 15. निम्नलिखित में किस जलधारा को ”हम्बोल्ट की जलधारा” के नाम से भी जाना जाता है?
(a) पेरू की धारा
(b) ब्राजील की धारा
(c) फॉकलैंड की धारा
(d) एलनिनो धारा [ a ]

Q 16. महासागर में जलधाराओं के बनने का कारण है—
(a) वायुदाब एवं हवाएँ
(b) पृथ्वी का परिभ्रमण एवं गुरुत्वाकर्षण
(c) भूमध्य रेखीय एवं ध्रुवीय प्रदेशों का असमान तापमान
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]

 

गर्म जल धाराओं के नाम Trick | महासागरीय धाराओं की उत्पत्ति के कारण

 

Q 17. समुद्र की गर्म जलधाराएँ किस ओर जाती हैं?
(a) ध्रुवों की ओर
(b) भूमध्य रेखा की ओर
(c) उष्ण कटिबंध की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 18. निम्नलिखित में से किस सागर के चारों ओर समुद्री जलधारा प्रवाहित होती है?
(a) मारमारा सागर
(b) जापान सागर
(c) सारगैसो सागर
(d) चीन सागर [ c ]

यह भी पढ़ें

1. भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

2. महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न

4. विश्व की प्रमुख नहरें PDF

5. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

Q 19. निम्न में कौन-सी जलधारा दक्षिणी गोलार्द्ध में बहती है?
(a) फ्लोरिडा धारा
(b) केनारी धारा
(c) हम्बोल्ट धारा
(d) क्यूराइल धारा [ c ]

Q 20. ”गल्फस्ट्रीम धारा” की उत्पत्ति होती है—
(a) बिस्के की खाड़ी में
(b) मेक्सिको की खाड़ी में
(c) हडसन की खाड़ी में
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 21. ”एलनिनो जलधारा” कहाँ प्रकट होती है?
(a) ब्राजील के तट पर
(b) पेरू के तट पर
(c) अलास्का के तट पर
(d) पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के तट पर [ b ]

Q 22. चिली और पेरु के तट से दूर शीतजल के अप्रवाह से बनी धारा क्या कहलाती हैं ?
(a) एलनिनो धारा
(b) हम्बोल्ट धारा
(c) अगुल्हास धारा
(d) कैनेरी धारा [ b ]
(NDA 2011)

Download GK PDF

Q 23. निम्नलिखित में से कौन महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पायी जाती है?
(a) गल्फस्ट्रीम
(b) ब्राजील धारा
(c) पेरु धारा
(d) कैनेरी धारा [ c ]
(SSC 2010)

Q 24. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(RRB 2004)

Q 25. निम्न में से कौन-सी उष्ण महासागरीय धारा है?
(a) गल्फ धारा
(b) क्यूराइल धारा
(c) कैनारी धारा
(d) लैब्राडोर धारा [ a ]
(SSC 2013)

Q 26. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?
(a) क्यूराइल जलधारा हिन्द महासागर
(b) केनारी जलधारा प्रशान्त महासागर
(c) ब्राजील जलधारा उत्तरी प्रशान्त महासागर
(d) क्यूरोशियो जलधारा उत्तरी प्रशान्त महासागर [ d ]

Q 27. निम्नलिखित में से कौन ठण्डी समुद्री धाराएँ हैं?
1. हम्बोल्ट धारा 2. ब्राजील धारा
3.ओयाशियो धारा 4. कनारी धारा
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें।
(a) 1 आर 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4 [ c ]
(UPPCS 2009)

Q 28. निम्नलिखित में से कौन एक गर्म सागरीय धारा है?
(a) पूर्वी आस्ट्रेलियाई धारा
(b) पश्चिमी आस्ट्रेलियाई धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) पीरू धारा [ a ]
(UPPCS 2009)

Q 29. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कोष्ण महासागरीय जलधारा है?
(a) लेब्राडोर जलधारा
(b) कुरोशियो जलधारा
(c) पेरू जलधारा
(d) बेंगुएला जलधारा [ b ]
(NDA 2014)

Q 30. निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रशान्त महासागर की धारा नहीं है?
(a) ओयाशियो धारा
(b) अलास्का धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) कैलिफोर्निया धारा [ c ]
(NDA 2020)

Q 31. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागरीय धारा हिन्द महासागर से सम्बन्धित है?
(a) फ्लोरिडा धारा
(b) कनारी धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) क्यूराइल धारा [ c ]
(UPPCS 2020)

Q 32. निम्नलिखित में कौन ठंडी जलधारा नहीं है?
(a) फाकलैंड धारा
(b) पश्चिम ऑस्ट्रेलिया धारा
(c) कैलीफोर्निया धारा
(d) अगुलहास धारा [ d ]

 

जल धाराओं से संबंधित प्रश्न उत्तर | Jaldhara se sambandhit prashn uttar

 

Q 33. अफ्रीका के दक्षिण-पश्चिम तट पर बहने वाली महासागरीय जलधारा है—
(a) बेंगुला जलधारा
(b) हम्बोल्ट जलधारा
(c) केनारी जलधारा
(d) मोजाम्बिक जलधारा [ a ]

Q 34. कौन-सी धारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?
(a) बेंगुला
(b) पश्चिमी पवन प्रवाह
(c) केनारी
(d) ब्राजील [ c ]
(UPPCS 2000)

Q 35. निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है?
(a) ब्राजील धारा
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) क्यूरोशियो धारा
(d) हम्बोल्ट धारा [ d ]
(UPPCS 1995)

Q 36. निम्न में किसका सुमेल नहीं है?
(a) ब्राजील धारा — दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(b) हम्बोल्ट धारा — उत्तरी प्रशान्त महासागर
(c) गल्फस्ट्रीम धारा — उत्तरी अटलांटिक महासागर
(d) अगुलहास धारा — हिन्द महासागर [ b ]
(UPPCS 1998)

Q 37. निम्नलिखित में से कौन-सी उष्ण समुद्री धाराएँ हैं?
(a) कुरोशियो और कैलिफोर्निया धारा
(b) उत्तरी अटलांटिक अपवाह और ब्राजील धारा
(c) पश्चिमी पवन अपवाह और फॉकलैंड धारा
(d) केनारी और बेंगुएला धारा [ b ]
(CDS 2020)

Q 38. निम्नलिखित महासागरीय धाराओं में से कौन-सी शीत धारा है?
(a) दक्षिण अटलांटिक अपवाह
(b) मोजाम्बिक धारा
(c) पूर्व ऑस्ट्रेलियन धारा
(d) कैरीबियन धारा [ a ]
(NDA 2019)

Q 39. बेंगुला धारा है—
(a) गर्म महासागरीय धारा
(b) तीव्र गर्म महासागरीय धारा
(c) ठण्डी महासागरीय धारा
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]
(MPPSC 2009)

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post जलधारा से संबंधित प्रश्न pdf | जलधारा से संबंधित प्रश्न | Jaldhara se sambandhit prashn uttar पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट महासागरीय धाराएं PDF | जल धाराओं से संबंधित प्रश्न उत्तर | जलधारा से संबंधित प्रश्न pdf पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और
अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट गर्म जल धाराओं के नाम Trick | महासागरीय धाराओं की उत्पत्ति के कारण | जलधारा से संबंधित प्रश्न | Jaldhara se sambandhit prashn uttar से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *