नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न | jalprapat se sambandhit question के बारे में.
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post विश्व के प्रमुख जलप्रपात pdf | विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post waterfall questions and answers in hindi | विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात | विश्व के प्रमुख जलप्रपात pdf परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.
विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न | jalprapat se sambandhit question
Q 1. ”बोयोमा जलप्रपात” किस नदी पर स्थित है?
(a) जेम्बेजी
(b) जैरे
(c) नील
(d) लुआन्वा [ b ]
Q 2. ”स्टेनली जलप्रपात” किस नदी पर स्थित है?
(a) अमेजन
(b) कांगो
(c) नील
(d) कोरोनी [ b ]
Q 3. ”नियाग्रा जलप्रपात” किस नदी पर स्थित है?
(a) कोलोरेडो
(b) मिसीसिपी
(c) सेण्ट लॉरेंस
(d) जेम्बेजी [ c ]
Q 4. विश्व का सबसे उँचा जलप्रपात है—
(a) बोयोमा
(b) स्टेनली
(c) एंजिल
(d) नियाग्रा [ c ]
(RRB 2004)
Q 5. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में स्थित है?
(a) वेनेजुएला
(b) कनाडा
(c) न्यूजीलैंड
(d) नार्वे [ a ]
waterfall questions and answers in hindi | विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात
Q 6. ”एंजिल जलप्रपात” किस नदी पर स्थित है?
(a) अमेजन
(b) ओरिनोको
(c) कैरोनी
(d) पराना [ c ]
Q 7. ”विक्टोरिया जलप्रपात” किस नदी से सम्बन्धित है?
(a) अमेजन
(b) मिसौरी
(c) सेण्ट लॉरेंस
(d) जेम्बेजी [ d ]
(UPSC 2003)
Q 8. ”नियाग्रा जलप्रपात” किन दो झीलों के मध्य स्थित है?
(a) यूरन एवं ओण्टेरियो
(b) ईरी एवं यूरन
(c) ईरी एवं ओण्टेरियो
(d) यूरन एवं सुपीरियर [ c ]
यह भी पढ़ें
1. चक्रवात और प्रतिचक्रवात के प्रश्न
3. वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न
4. विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 9. ”नियाग्रा प्रपात” है—
(a) यूनाइटेड किंगडम में
(b) अफ्रीका में
(c) ऑस्ट्रेलिया में
(d) यू. एस. ए. में [ d ]
(RRB 2003)
Q 10. ”नियाग्रा जलप्रपात” किसकी सीमा पर स्थित है?
(a) स्विट्जरलैंड एवं जर्मनी
(b) यू. एस. ए. एवं कनाडा
(c) फ्रांस एवं इटली
(d) डेनमार्क एवं स्वीडन [ b ]
(RRB 2005)
दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न | jalprapat se sambandhit question पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह post waterfall questions and answers in hindi | विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर
और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK & GS की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.