विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न | island questions and answers

विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न | island questions and answers
विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न

विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न | island questions and answers. नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे island के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post विश्व के द्वीप PDF | विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post विश्व के सबसे बड़े द्वीप | विश्व के द्वीप समूह परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के Q&A की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें.

Download GK PDF

 

विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न | island questions and answers

 

Q 1. निम्नलिखित में से किस द्वीप को ”अग्नि द्वीप” के नाम से जाना जाता है?
(a) सिसली
(b) हवाई द्वीप
(c) आइसलैंड
(d) क्यूबा [ c ]

Q 2. किस द्वीप को ”प्रशान्त महासागर का चौराहा” कहा जाता है?
(a) फिजी
(b) टोंगा
(c) पूर्वी तिमोर
(d) हवाई द्वीप [ d ]

Q 3. निम्नलिखित में किस द्वीप का प्राचीन नाम ”सैण्डविच द्वीप” है?
(a) फाकलैंड द्वीप
(b) ग्रीनलैंड
(c) हवाई द्वीप
(d) तुआलू [ c ]

Q 4. इण्डोनेशिया की राजधानी ”जकार्ता’ किस द्वीप पर स्थित है?
(a) सुलाबेसी
(b) जावा
(c) सुमात्रा
(d) बाली [ b ]

Q 5. जापान की राजधानी ”टोकियो” निम्नलिखित में से किस द्वीप पर स्थित है?
(a) होन्शू
(b) शिकोकू
(c) होकाइडो
(d) क्यूशू [ a ]

Q 6. जापान का सबसे बड़ा द्वीप है—
(a) होन्शू
(b) शिकोकू
(c) होकाइडो
(d) क्यूशू [ a ]

Download GK PDF

Q 7. जापान का सबसे छोटा द्वीप है—
(a) होन्शू
(b) होकाइडो
(c) शिकोकू
(d) क्यूशू [ c ]

Q 8. भारत का सबसे बड़ा द्वीप है—
(a) उ. अंडमान
(b) द. अंडमान
(c) मध्य अंडमान
(d) ग्रेट निकोबार [ c ]

Q 9. द्वीपों की सर्वाधिक संख्या किस महासागर में देखने को मिलती है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर [ b ]

Q 10. निम्नलिखित में कौन महासागरीय द्वीप नहीं है?
(a) सेंट हेलना
(b) हवाई द्वीप
(c) मलागासी
(d) एलाइस द्वीप [ c ]

Q 11. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) श्रीलंका
(c) ग्रीनलैंड
(d) मैडागास्कर [ c ]
(SSC 2014)

यह भी पढ़ें

1. चक्रवात और प्रतिचक्रवात के प्रश्न

2. बादलों से संबंधित प्रश्न

3. वायुदाब एवं पवने से सम्बन्धित प्रश्न

4. विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

5. पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 12. कौन-सा देश सबसे ज्यादा द्वीप समूहों से मिलकर बना है?
(a) पापुआ न्यूगिनी
(b) फिलीपींस
(c) जापान
(d) इण्डोनेशिया [ d ]
(SSC 2013)

Q 13. कालीमन्तान जिस द्वीप का अंग है, वह है—
(a) होंशू
(b) बोर्नियो
(c) क्यूबा
(d) मेडागास्कर [ b ]
(RAS/RTS 2010)

Q 14. हिन्द महासागर में स्थित सबसे बड़ा द्वीप है—
(a) मेडागास्कर
(b) बोर्नियो
(c) सुमात्रा
(d) मिंडनाओ [ a ]

Q 15. सेशिल्स द्वीप कहाँ स्थित है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर [ c ]

Q 16. जंजीबार तथा पेम्बा द्वीप किस देश के तट के निकट स्थित हैं?
(a) तंजानिया
(b) घाना
(c) कीनिया
(d) मोजाम्बिक [ a ]

Q 17. नार्वे के तट के निकट स्थित छोटे-छोटे द्वीपों की पंक्ति को क्या कहा जाता है?
(a) एन्टाइल्स
(b) फेल्ड
(c) स्केरी गार्ड
(d) फियार्ड [ c ]

Download GK PDF

Q 18. साबाह एवं सारावाक निम्नलिखित में से किस देश के भाग हैं?
(a) मलेशिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) ब्रुनेई
(d) कम्बोडिया [ a ]

Q 19. सामरिक महत्व का द्वीप डियागो गार्सिया अवस्थित है—
(a) उत्तर सागर में
(b) काला सागर में
(c) प्रशान्त महासागर में
(d) हिन्द महासागर में [ d ]

Q 20. जावा और सुमात्रा द्वीप किस देश में है?
(a) फिलीपीन्स
(b) न्यूजीलैंड
(c) इण्डोनेशिया
(d) जापान [ c ]

 

विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न pdf | विश्व में कुल कितने द्वीप हैं

 

Q 21. निम्नलिखित प्रशांत महासागरीय द्वीपों में से कौन मेलानेशिया द्वीप समूह में सम्मिलित है?
(a) सोलोमन द्वीप
(b) गिल्बर्ट द्वीप
(c) सोसायटी द्वीप
(d) मार्शल द्वीप [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 22. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
(a) बोर्नियो
(b) मेडागास्कर
(c) न्यू गिनी
(d) सुमात्रा [ c ]
(CDS 2017)

Q 23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ज्वालामुखीय मूल का है?
(a) रीयूनियन द्वीप
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) लक्षद्वीप
(d) मालदीव [ a ]
(CDS 2016)

Q 24. ग्रेनेडा स्थित है—
(a) अरब सागर में
(b) कैरेबियन सागर में
(c) चीन सागर में
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 25. निम्नलिखित में से किस द्वीप समूह का हिस्सा, न्यूजीलैण्ड माना जाता है?
(a) माइक्रोनेशिया
(b) मेलानेशिया
(c) पोलिनेशिया
(d) हवाई द्वीप शृंखला [ c ]
(NDA 2020)

Q 26. भारत का दक्षिणतम द्वीप है—
(a) मध्य अंडमान
(b) दक्षिण अंडमान
(c) ग्रेट निकोबार
(d) कार निकोबार [ c ]

Q 27. लुजोन द्वीप किस देश से सम्बन्धित है?
(a) इण्डोनेशिया
(b) फिलीपींस
(c) मलेशिया
(d) थाईलैंड [ b ]

Download GK PDF

Q 28. मिण्डनाओ द्वीप किस देश से सम्बन्धित है?
(a) मलेशिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) फिलीपींस
(d) थाईलैंड [ c ]

Q 29. कौन-सा द्वीप ”इण्डोनेशिया का हृदय स्थल” कहलाता है?
(a) जावा
(b) सुमात्रा
(c) बोर्नियो
(d) सुलाबेसी [ a ]

Q 30. जापान का नागासाकी नगर किस द्वीप पर स्थित है?
(a) होन्शू
(b) शिकोकू
(c) होकाइडो
(d) क्यूशू [ d ]

Q 31. एशिया का सबसे बड़ा द्वीप है—
(a) बोर्नियो
(b) सुमात्रा
(c) जावा
(d) श्रीलंका [ a ]

Q 32. भारत एवं श्रीलंका के मध्य विवाद किस द्वीप को लेकर है?
(a) पम्बन द्वीप
(b) कच्चा तिवु द्वीप
(c) डेल्फ्ट द्वीप
(d) रामेश्वरम् द्वीप [ b ]

Q 33. भारत एवं बांग्लादेश के मध्य विवाद किस द्वीप को लेकर है?
(a) गंगासागर द्वीप
(b) न्यूमूर द्वीप
(c) कोको द्वीप
(d) व्हीलर द्वीप [ b ]

Q 34. निम्नलिखित में कौन-सा खाड़ी देश एक द्वीप के रूप में स्थित है?
(a) कुवैत
(b) कतर
(c) यू. ए. ई.
(d) बहरीन [ d ]

Q 35. सेंकाकू द्वीप के स्वामित्व का विवाद किन दो देशों के बीच है?
(a) न्यूजीलैंड एवं इण्डोनेशिया
(b) न्यूजीलैंड एवं फिलीपीन्स
(c) चीन और जापान
(d) ताईवान और फिलीपीन्स [ c ]

Q 36. बारेन आइलैण्ड कहाँ है?
(a) इण्डोनेशिया
(b) फिलीपीन्स
(c) वेस्ट इण्डीज
(d) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह [ d ]

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post विश्व के द्वीप समूह | विश्व के द्वीप PDF | विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह post विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न pdf | विश्व में कुल कितने द्वीप हैं | विश्व के सबसे बड़े द्वीप पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट island questions and answers | विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *