पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | भारत के पठार से संबंधित प्रश्न

पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | भारत के पठार से संबंधित प्रश्न
पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | भारत के पठार से संबंधित प्रश्न के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post bharat ke pathar se sambandhit prashn | parvat se sambandhit prashn uttar लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post पर्वत, पठार और मैदान से संबंधित प्रश्न | पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित GK & GS प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | भारत के पठार से संबंधित प्रश्न

 

Q 1. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है?
(a) टेथिस
(b) शिवालिक
(c) इण्डोब्रह्मा
(d) गोदावरी [ a ]

Q 2. ”दक्षिणी आल्प्स” पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) द. अफ्रीका
(d) इण्डोनेशिया [ b ]

Q 3. कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है?
(a) हिमालय
(b) एण्डीज
(c) रॉकीज
(d) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज [ c ]

Q 4. विश्व में सबसे लंबी पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) आल्प्स
(b) रॉकीज
(c) एंडीज
(d) हिमालय [ c ]
(SSC 2015)

Q 5. ब्लैक हिल, ब्लू हिल तथा ग्रीन हिल नामक पहाड़ियाँ किस देश में स्थित हैं?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) सं. रा. अ.
(d) ब्राजील [ c ]

Q 6. ”प्वाइंट पैड्रो” अथवा “पिडरूटागाला” निम्न में से किस देश का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(a) द. अफ्रीका
(b) पनामा
(c) श्रीलंका
(d) कम्बोडिया [ c ]

Download GK PDF

Q 7. एण्डीज पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी है—
(a) एकांकागुआ
(b) ओजोस डेल सेलाडो
(c) चिम्बोरेजो
(d) हुएला [ a ]

Q 8. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउण्ट किलिमंजारो अवस्थित है—
(a) केन्या में
(b) मलावी में
(c) तंजानिया में
(d) जाम्बिया में [ c ]
(UPPCS 2009)

Q 9. उत्तर अमेरिका की सर्वोच्च पर्वत चोटी है—
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) माउण्ट एकांकागुआ
(c) माउण्ट एल्ब्रुस
(d) माउण्ट मैकिन्ले [ d ]

Q 10. स्थलमण्डल के क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है?
(a) 26 %
(b) 30 %
(c) 33 %
(d) 41 % [ a ]

Also read

1. चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

2. अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर

3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न उत्तर

4. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित प्रश्न

5. सौर मंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 11. पर्वत की गणना किस श्रेणी के स्थल रूपों में की जाती है?
(a) प्रथम श्रेणी
(b) द्वितीय श्रेणी
(c) तृतीय श्रेणी
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 12. पर्वतों पर विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?
(a) 1 %
(b) 5 %
(c) 9 %
(d) 10 % [ a ]

Q 13. पर्वतों की उत्पत्ति से सम्बन्धित रेडियो सक्रियता सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) जॉली
(b) डेली
(c) डाना
(d) रीड [ a ]

Q 14. पर्वत निर्माणक भूसन्नति सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) जेफ्रीज
(b) होम्स
(c) डेली
(d) कोबर [ d ]

Q 15. विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी?
(a) 400
(b) 320
(c) 220
(d) 30 [ d ]
(BPSC 2006)

 

bharat ke pathar se sambandhit prashn | parvat se sambandhit prashn uttar

 

Q 16. नवीनतम पर्वतमाला है—
(a) सतपुड़ा
(b) अप्लेशियन
(c) रॉकीज
(d) यूराल [ d ]

Q 17. हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है?
(a) वलित पर्वत
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) अवशिष्ट पर्वत
(d) ब्लॉक पर्वत [ a ]
(SSC 2013)

Download GK PDF

Q 18. ”एण्डीज पर्वत” उदाहरण है—
(a) अवशिष्ट पर्वत का
(b) वलित पर्वत का
(c) भ्रंशोत्थ पर्वत का
(d) ज्वालामुखी पर्वत का [ b ]

Q 19. ”अवशिष्ट पर्वत” (Residual Mountain) का उदाहरण नहीं है?
(a) अरावली
(b) अप्लेशियन
(c) फ्यूजीयामा
(d) विन्ध्याचल [ c ]

Q 20. निम्न में से कौन ”भ्रंशोत्थ पर्वत” (Block Mountain) है?
(a) वॉस्जेस
(b) ब्लैक फॉरेस्ट
(c) सियरा नेवादा
(d) इनमें से सभी [ d ]

Q 21. रॉकीज, एण्डीज, एटलस, आल्प्स, हिमालय आदि किस प्रकार के पर्वत हैं?
(a) वलित पर्वत
(b) अवशिष्ट पर्वत
(c) ब्लॉक पर्वत
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 22. निम्न में से कौन विश्व के नवीन वलित पर्वत का उदाहरण प्रस्तुत करता है?
(a) अप्लेशियन
(b) अरावली
(c) आल्प्स
(d) यूराल [ c ]

Q 23. निम्न में से कौन एक वलित पर्वत है?
(a) सह्याद्रि
(b) सतपुड़ा
(c) नीलगिरि
(d) हिमालय [ d ]

Q 24. तिब्बत का पठार निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(a) थियानशान तथा काराकोरम के मध्य
(b) थियानशान तथा अल्टाई टांग के मध्य
(c) हिमालय पर्वत तथा काराकोरम के मध्य
(d) हिमालय पर्वत तथा क्युनलून के मध्य [ d ]

पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | भारत के पठार से संबंधित प्रश्न
भारत के पठार से संबंधित प्रश्न

Q 25. लोयस का पठार है—
(a) हिमानीकृत
(b) जलकृत
(c) पवनकृत
(d) नदीकृत [ c ]

Q 26. निम्नलिखित में से किसे ”विश्व की छत” कहा जाता है?
(a) काराकोरम
(b) क्यूनलून
(c) तियानशान
(d) पामीर [ c ]

Q 27. तुर्की में अनातोलिया का पठार किन पर्वत श्रेणियाँ के मध्य स्थित है?
(a) पोन्टिक तथा टॉरस
(b) एल्बुर्ज तथा जाग्रस
(c) काकेशस तथा एल्बुर्ज
(d) काकेशस तथा कार्पेथियन [ a ]

Download GK PDF

Q 28. राँची का पट पठार निम्नलिखित में से क्या है?
(a) एक पेडीप्लेन
(b) एक उत्थित पेनीप्लेन
(c) एक संरचनात्मक मैदान
(d) पर्वतपदीय पठार [ b ]

Q 29. बोलीविया के पठार पर निम्न में से किस धातु का सर्वाधिक उत्खनन किया जाता है?
(a) कोयला
(b) लिग्नाइट
(c) टिन
(d) बिटुमिनस [ c ]

Q 30. स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है?
(a) 26 %
(b) 33 %
(c) 41 %
(d) 51 % [ c ]

 

parvat se sambandhit prashn | भारत में पर्वत, पठार एवं मैदान का विस्तार पाया जाता है

 

Q 31. मैदान की गणना किस श्रेणी के स्थल रूपों में की जाती है?
(a) प्रथम श्रेणी
(b) द्वितीय श्रेणी
(c) तृतीय श्रेणी
(d) इनमें से किसी में नहीं [ b ]

Q 32. विश्व में उत्पन्न होने वाली फसलों तथा खाद्य वस्तुओं का लगभग कितना प्रतिशत भाग मैदानों में उपजाया जाता है?
(a) 65 %
(b) 70 %
(c) 85 %
(d) 95 % [ c ]

Q 33. विश्व की कुल जनसंख्या का कितना % हिस्सा मैदानों में निवास करता है?
(a) 50 %
(b) 65 %
(c) 71 %
(d) 90 % [ d ]

Q 34. निम्नलिखित में से किस स्थल रूप को ”सभ्यता का पालना” कहा जाता है?
(a) पठार
(b) मैदान
(c) पर्वत
(d) पहाड़ [ b ]

Q 35. उत्तरी पश्चिमी चीन का लोयस मैदान किस प्रकार के जमाव से बना है?
(a) लावा के जमाव से
(b) रेत व धूलकणों के जमाव से
(c) कांप मिट्टी के जमाव से
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

Q 36. पवन अपरदित मैदान में यत्र-तत्र पाये जाने वाले प्रतिरोधी चट्टानों के अवशेष टीलों को क्या कहा जाता है?
(a) मोनेडनॉक
(b) इन्सेलबर्ग
(c) ह्यूमस
(d) इनमें कोई नहीं [ b ]

Q 37. कार्स्ट मैदानों में यत्र-तत्र स्थित अवशिष्ट टीलों को क्या कहा जाता है?
(a) मोनोडनॉक
(b) इन्सेलबर्ग
(c) ह्यूम्स
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]

Q 38. नदी अपरक्षित मैदान अथवा सम्प्राय मैदान (Peneplain) में यत्र-तत्र पाये जाने
वाले प्रतिरोधी चट्टानों के अवशेष को कहा जाता है—
(a) मोनेडनॉक
(b) इन्सेलबर्ग
(c) ह्यूम्स
(d) इनमें कोई नहीं [ a ]

Q 39. फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है—
(a) अपेनाइन्स
(b) आल्प्स
(c) पैरिनीज
(d) जुरा [ c ]
(UPPCS 2013)

Also read

1. संविधान संशोधन से संबंधित प्रश्न

2. सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

4. राज्यपाल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

5. प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न

Q 40. यूरोप में आल्पस, उत्तरी अमेरिका में रॉकीज तथा दक्षिण अमेरिका में एण्डीज किसका उदाहरण है?
(a) वलित पर्वत
(b) ब्लॉक पर्वत
(c) विच्छेदित पर्वत
(d) ज्वालामुखी पर्वत [ a ]
(RRB 2003)

Q 41. निम्नांकित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
     पर्वत शिखर     महाद्वीप
(a) किलिमंजारो — अफ्रीका
(b) माउन्ट मैकिन्ले — उ. अमेरिका
(c) एल्ब्रुस — एशिया
(d) ऐकोनकागुआ — द. अमेरिका [ c ]
(MPPSC 2020)

Q 42. निम्न में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला विश्व में सबसे बड़ी है?
(a) हिमालय
(b) एण्डीज
(c) काकेशस
(d) अलास्का [ b ]
(RRB 2004)

Q 43. स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है?
(a) 26 %
(b) 30 %
(c) 33 %
(d) 41 % [ c ]

Download GK PDF

Q 44. पठारी क्षेत्रों में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?
(a) 9 %,
(b) 16 %
(c) 5 %
(d) 26 % [ a ]

Q 45. पठारी क्षेत्रों में निम्न में से कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?
(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) खनिज तेल
(d) मैंगनीज [ c ]

 

पर्वत, पठार और मैदान से संबंधित प्रश्न | पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf

 

Q 46. जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं क्या कहलाते हैं?
(a) गिरिपद पठार
(b) तटीय पठार
(c) अन्तरापर्वतीय पठार
(d) वायव्य पठार [ c ]

Q 47. पर्वतों के पदों (Foothills) अर्थात् किसी पर्वत के सहारे स्थित पठार को कहा जाता है—
(a) अन्तर्पर्वतीय पठार
(b) पर्वतपदीय पठार
(c) महाद्वीपीय पठार
(d) वायव्य पठार [ b ]

Q 48. निम्नलिखित में से किस पठार को अन्तर्पर्वतीय पठार की श्रेणी में नहीं रखा जाता है?
(a) मेक्सिको का पठार
(b) तिब्बत का पठार
(c) बोलीविया का पठार
(d) छोटानागपुर का पठार [ d ]

Q 49. अन्तर्पर्वतीय पठार का उदाहरण नहीं है—
(a) तिब्बत का पठार
(b) कोलम्बिया का पठार
(c) पेटागोनिया का पठार
(d) बोलीविया का पठार [ c ]

Q 50. निम्नलिखित में से कौन एक पर्वतपदीय पठार है?
(a) तिब्बत का पठार
(b) पेटागोनिया का पठार
(c) ब्राजील का पठार
(d) बोलीविया का पठार [ b ]

Q 51. मेसेटा का पठार निम्न में से किस देश में स्थित है?
(a) मेक्सिको
(b) ब्राजील
(c) स्पेन तथा पुर्तगाल
(d) उत्तर पूर्वी अफ्रीका [ c ]

Q 52. टेलीग्राफिक पठार निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) उत्तरी प्रशान्त महासागर
(b) दक्षिणी प्रशान्त महासागर
(c) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी हिन्द महासागर [ c ]

Q 53. विश्व का सर्वाधिक ऊँचा पठार निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) बोलीविया का पठार
(b) कोलम्बिया का पठार
(c) तिब्बत का पठार
(d) कोलोरेडो का पठार [ c ]

Q 54. पोटवार पठार निम्न में से किस देश में स्थित है?
(a) वियतनाम
(b) म्यान्मार
(c) भूटान
(d) पाकिस्तान [ d ]

Q 55. लोयस पठार स्थित है—
(a) मलाया में
(b) थाईलैंड में
(c) चीन में
(d) कोरिया में [ c ]

Q 56. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन राइन नदी के किनारे अवस्थित है?
(a) पैरेनीज
(b) एपीनाइन्स
(c) कारपेथियान
(d) ब्लैक फॉरेस्ट [ d ]
(UPPCS 2014)

Q 57. पर्वतों के उन प्राकृतिक अंतरालों को क्या कहा जाता है, जो मार्ग बन जाते हैं?
(a) शिखर
(b) टिब्बा
(c) पठार
(d) दर्रा [ d ]
(SSC 2011)

Download GK PDF

Q 58. कौन-सा सबसे ऊँचा पर्वत है?
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) कंचनजंघा
(c) लाहोत्से
(d) मकालू [ a ]
(CGPSC 2012)

Q 59. एण्डीज पर्वत शृंखला किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) यूरोप
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) अफ्रीका [ c ]
(RRB 2018)

Q 60. सम्प्राय मैदान (Peneplain) का निर्माण किस क्रिया द्वारा होता है?
(a) हिम
(b) पवन
(c) नदी
(d) कार्स्ट [ c ]

 

पर्वत से संबंधित प्रश्न | भारत के पठार से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

Q 61. पेडीप्लेन (Pediplain) मैदान का निर्माण किस क्रिया द्वारा होता है?
(a) हिम
(b) पवन
(c) नदी
(d) कार्स्ट [ b ]

Q 62. निम्नलिखित में से किस देश में लोयस के मैदान नहीं पाए जाते हैं?
(a) न्यूजीलैंड
(b) यूक्रेन
(c) अर्जेण्टीना
(d) कम्बोडिया [ d ]

Q 63. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन-सा जर्मनी में अवस्थित है?
(a) ब्लैक फॉरेस्ट
(b) एटलस
(c) पिरेनीज
(d) एपीनाइन्स [ a ]
(UPPCS 2013)

Q 64. पेनाइन (यूरोप) अप्लेशियन (अमेरिका) और अरावली (भारत) उदाहरण हैं—
(a) युवा पर्वत श्रृंखला के
(b) पुरानी पर्वत श्रृंखला के
(c) ब्लॉक पर्वत श्रृंखला के
(d) फोल्ड पर्वत श्रृंखला के [ b ]
(BPSC 2014)

तो मेरे दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post भारत के पठार से संबंधित प्रश्न pdf | पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर | भारत के पठार से संबंधित प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट bharat ke pathar se sambandhit prashn | parvat se sambandhit prashn uttar | parvat se sambandhit prashn | भारत में पर्वत | पठार एवं मैदान का विस्तार पाया जाता है पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट पर्वत, पठार और मैदान से संबंधित प्रश्न | पर्वत से संबंधित प्रश्न उत्तर pdf | पर्वत से संबंधित प्रश्न | भारत के पठार से संबंधित प्रश्न उत्तर से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें.
और दोस्तों 10 हजार GK की प्रश्नोत्तरी की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *