पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न उत्तर | पृथ्वी की आंतरिक संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए. नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे prithvi ki aantrik sanrachna के बारे में.
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए यह post prithvi ki aantrik sanrachna ke prashn uttar | पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न उत्तर pdf | पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post Internal structure of Earth Notes pdf | पृथ्वी की आंतरिक संरचना UPSC Notes परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF (e-book) में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित प्रश्न & उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर
पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न उत्तर | पृथ्वी की आंतरिक संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए
Q 1. महासागरीय सतह का निर्माण किस प्रकार की चट्टानों से हुआ है?
(a) ग्रेनाइट
(b) बैसाल्ट
(c) परतदार
(d) गैब्रो [ b ]
Q 2. मेंटल के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) इसकी गहराई 35 किमी. से 2900 किमी. तक है।
(b) इसका सम्पूर्ण भाग प्लास्टिक की अवस्था में है।
(c) पृथ्वी के आयतन का 83.5 % एवं द्रव्यमान का 67.8 % भाग मेंटल है।
(d) इसका घनत्व 3.0 से लेकर 5.5 तक है।
[ b ]
Q 3. स्थलमण्डल (Lithosphere) में सम्मिलित है—
(a) केवल ऊपरी भू-पटल
(b) ऊपरी भू-पटल तथा निचली भू-पटल दोनों
(c) ऊपरी भू-पटल, निचली भू-पटल तथा मेंटल का ठोस ऊपरी भाग
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
Q 4. स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है?
(a) 80 किमी.
(b) 100 किमी.
(c) 180 किमी.
(d) 200 किमी. [ b ]
Q 5. निम्न में से किसको व्हाइट ऑफ द अर्थ कहा जाता है?
(a) क्रस्ट (Crust)
(b) मेंटल (Mantle)
(c) कोर (Core)
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
Q 6. मेंटल में निम्नलिखित में से किन तत्वों की प्रधानता होती है?
(a) सिलिका और मैंगनीज
(b) सिलिका और ऐलुमिनियम
(c) सिलिका और मैग्नीशियम
(d) सिलिका और लोहा [ c ]
Q 7. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल में पाया जाता है?
(a) 32 %
(b) 52 %
(c) 68 %
(d) 83 % [ c ]
Q 8. मोहो असम्बद्धता स्थित है—
(a) क्रस्ट तथा मैंटल के बीच
(b) ऊपरी मेंटल तथा निचली मेंटल के बीच
(c) मेंटल एवं कोर के बीच
(d) आन्तरिक मेंटल तथा बाह्य मेंटल के बीच
[ a ]
Q 9. पृथ्वी के कोर (Core) में किस तत्व की प्रधानता होती है?
(a) सिलिका एवं ऐलुमिनियम
(b) सिलिका एवं मैग्नीशियम
(c) सिलिका एवं निकेल
(d) लोहा एवं निकेल [ d ]
Q 10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) महाद्वीप मुख्यतः ग्रेनाइट चट्टानों से निर्मित है।
(b) महासागरीय बेसीन में बेसाल्ट चट्टान की प्रधानता है।
(c) कोर (core) को बेरीस्फीयर के नाम से भी जाना जाता है।
(d) पृथ्वी के समस्त आयतन का लगभग 68 % एवं द्रव्यमान का 83.5 % मेंटल में व्याप्त है
[ d ]
Q 11. भू-गर्भ में तापमान वृद्धि का कारण है—
(a) दबाव
(b) रेडियोसक्रिय पदार्थों का विखंडन
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
यह भी पढ़ें
1. 2023 करंट अफेयर्स क्वेश्चंस इन हिंदी
2. Monthly current affairs 2023
3. ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
4. सौर मंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर
5. राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न
Q 12. गहराई में वृद्धि के अनुसार महाद्वीपीय भू-पटल के विभिन्न परतों का सही क्रम है—
(a) परतदार, ग्रेनाइट, बेसाल्ट
(b) परतदार, बेसाल्ट, ग्रेनाइट
(c) ग्रेनाइट परतदार, बेसाल्ट
(d) ग्रेनाइट, बेसाल्ट, परतदार [ a ]
Q 13. भूपर्पटी पर पाए जाने वाले विभिन्न तत्त्वों की मात्रा का सही अवरोही क्रम है—
(a) ऑक्सीजन, सिलिकन, लोहा, ऐलुमिनियम
(b) सिलिकन, ऑक्सीजन, ऐलुमिनियम, लोहा
(c) लोहा, सिलिकन, ऑक्सीजन, ऐलुमिनियम
(d) ऑक्सीजन, सिलिकन, ऐलुमिनियम, लोहा
[ d ]
Q 14. पृथ्वी के भूपर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(a) कैल्शियम
(b) ऐलुमिनियम
(c) लोहा
(d) पोटैशियम [ b ]
Q 15. धरातल से मोहो असम्बद्धता की गहराई लगभग कितनी है?
(a) 30 किमी
(b) 100 किमी
(c) 200 किमी
(d) 700 किमी [ a ]
prithvi ki aantarik sanrachna ke question answer | पृथ्वी की आंतरिक संरचना UPSC Notes
Q 16. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के सम्बन्ध में सर्वाधिक महत्वपूर्ण जानकारी का स्रोत क्या है?
(a) अप्राकृतिक साधन
(b) भूकम्प विज्ञान
(c) ज्यालामुखी क्रिया
(d) प्लेट विवर्तनिकी गया [ b ]
Q 17. सियाल, सीमा तथा निर्फ के रूप में भूगर्भ का विभाजन किसके द्वारा किया है?
(a) वैन डर ग्रैट
(b) डेली
(c) होम्स
(d) स्वेस [ ]
Q 18. पृथ्वी के धरातल से केन्द्र की ओर निम्नलिखित का सही क्रम क्या होगा?
1. सीमा 2. सियाल 3. निफे
कूट:
(a) 1, 2, 3
(b) 2,1, 3
(c) 1, 3, 2
(d) 3, 2, 1 [ b ]
Q 19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सियाल में ग्रेनाइट एवं नीस जैसी चट्टानों की प्रधानता है
(b) सीमा का निर्माण मुख्यतः बेसाल्ट एवं गैब्रो जैसी चट्टानों से हुआ है
(c) क्रोड में निकेल एवं लोहा जैसे तत्वों की अधिकता है।
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 20. भूपृष्ठ की किस परत में बैसाल्ट चट्टानों की अधिकता है?
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निफे
(d) किसी में नहीं [ b ]
Q 21. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है?
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निफे
(d) किसी में नहीं [ c ]
Q 22. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम ”सियाल” (SiAI) शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) होम्स
(b) स्वेस
(c) जेफरीज
(d) डेली [ b ]
Q 23. पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है?
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निफे
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
Q 24. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है—
(a) ग्रेनाइट
(b) बैसाल्ट
(c) निकेल
(d) डायोराइट [ c ]
Q 25. स्वेस ने पृथ्वी के आन्तरिक भाग को तीन भागों में बाँटा था। उनके विभाजन में नहीं है—
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निफे
(d) सबस्टैटम [ d ]
Q 26. ”स्थल मण्डल” का तात्पर्य है—
(a) पृथ्वी का आन्तरिक भाग
(b) पृथ्वी का मध्यवर्ती भाग
(c) पृथ्वी का ऊपरी भाग
(d) पृथ्वी की बाह्य पपड़ी [ d ]
Q 27. स्थल मण्डल की मोटाई भूकम्पीय तरंगों के आधार पर कितनी मापी गयी है?
(a) 105 किमी
(b) 100 किमी
(c) 200 किमी
(d) 80 किमी [ b ]
Q 28. निम्नलिखित में से किस परत को बेरीस्फीयर कहा जाता है?
(a) वायुमण्डल का सबसे ऊपरी परत
(b) पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत
(c) पृथ्वी की सबसे आन्तरिक परत
(d) पृथ्वी की मध्यवर्ती परत [ c ]
Q 29. धरातल से भूगर्भ की ओर जाने पर गहराई के साथ तापमान वृद्धि की दर क्या है?
(a) 1 ° C प्रति 165 मीटर
(b) 1 ° C प्रति 165 फीट
(c) 1 ° C प्रति 32 मीटर
(d) 1 ° C प्रति 32 फीट [ c ]
Q 30. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के अनुसार भूगर्भ का विभाजन भू-पटल, मेंटल तथा कोर में किया गया है। यह विभाजन किसका है?
(a) होम्स
(b) जैफरीज
(c) डेली
(d) ग्रांट [ d ]
Internal structure of Earth Notes pdf | पृथ्वी की आंतरिक संरचना से संबंधित प्रश्न
Q 31. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) भू-पटल (The crust) की औसत मोटाई लगभग 33 किमी है
(b) महाद्वीपीय भाग में भू-पटल की मोटाई अधिक है जबकि महा-सागरीय भाग में यह छिछला है
(c) महाद्वीपीय भू-पटल मुख्यतः ग्रेनाइट चट्टानों से निर्मित है
(d) महासागरीय भू-पटल की तुलना में महाद्वीपीय भू-पटल का घनत्व अधिक है [ d ]
Q 32. ”गुटेनबर्ग असम्बद्धता” पृथ्वी के किन दो परतों के बीच है?
(a) क्रस्ट और मैंटल
(b) मैंटल और कोर
(c) ऊपरी और निचला मैंटल
(d) आंतरिक और बाहरी कोर [ b ]
(SSC 2017)
Q 33. वह प्रक्रिया जो पृथ्वी की ऊपरी सतह के भागों को खिसकाती, उभारती या निर्मित करती है, क्या कहलाती है?
(a) पटल विरूपण
(b) अनाच्छादन
(c) अपक्षयण
(d) ज्वालामुखीयता [ a ]
(SSC 2020)
Q 34. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार (Mantle) के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है?
(a) ऐल्युमीनियम
(b) क्रोमियम
(c) लौह
(d) सिलिकॉन [ c ]
(IAS 2009)
Q 35. वलन क्रिया किसका परिणाम है?
(a) महादेशजनक बल
(b) भू-विक्षेपीय बल
(c) पर्वत निर्माणकारी बल
(d) बहिर्जात बल [ c ]
(BPSC 2011)
Q 36. मिश्रित धातुओं और सिलिकेटों से बनी धरती की परत कहलाती है—
(a) सिएल
(b) साइमा
(c) प्रावार
(d) निफे [ a ]
(SSC 2013)
Q 37. वेग्नर के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) कार्बोनिफेरस युग में विश्व के सभी महाद्वीप आपस में जुड़े हुए थे जिसे उन्होंने पेंजिया कहा
(b) पेंजिया टेथिस सागर नामक महासागर से घिरा हुआ था।
(c) उत्तरी अमेरिका, यूरोप आदि अंगारालैंड के भाग थे
(d) अंटार्कटिका गोण्डवानालैंड का अंग था
[ b ]
Q 38. महाद्वीपीय विस्थापन को स्पष्ट करने वाला नवीनतम सिद्धान्त कौन है?
(a) टेलर की महाद्वीपीय विस्थापन परिकल्पना
(b) वेग्नर का महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त
(c) चतुष्फलक परिकल्पना
(d) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त [ d ]
Q 39. निम्नलिखित में से कौन-सी लघु प्लेट नहीं है?
(a) कोकोस प्लेट
(b) नाजका प्लेट
(c) कैरोलाइन प्लेट
(d) अंटार्कटिक प्लेट [ d ]
(NDA 2021)
Q 40. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रमुख विवर्तनिक प्लेट नहीं है?
(a) सऊदी अरब प्लेट
(b) अण्टार्कटिका तथा चारों ओर की सामुद्रिक प्लेट
(c) भारत-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैण्ड प्लेट
(d) प्रशान्त प्लेट [ a ]
(CDS 2020)
Q 41. महाद्वीप और महासागर किस श्रेणी के उच्चावच हैं?
(a) प्रथम श्रेणी
(b) द्वितीय श्रेणी
(c) तृतीय श्रेणी
(d) चतुर्थ श्रेणी [ a ]
Q 42. पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है?
(a) 25.5
(b) 29.2
(c) 35.6
(d) 40.7 [ b ]
Q 43. महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धान्त के प्रणेता हैं—
(a) प्राट
(b) वेग्नर
(c) होम्स
(d) ग्रेगरी [ b ]
Q 44. कार्बोनिफेरस युग में विश्व में सम्पूर्ण महाद्वीप आपस में मिले हुए थे, यह किसकी मान्यता है?
(a) वेग्नर
(b) डाना
(c) जेफ्रीज
(d) होम्स [ a ]
Q 45. प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त किस वर्ष प्रस्तुत किया?
(a) 1875
(b) 1960
(c) 1965
(d) 1975 [ b ]
prithvi ki aantrik sanrachna ke prashn uttar | पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न उत्तर pdf
Q 46. प्लेट विवर्तनिक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) हैरी हैस
(b) टेलर
(c) जेफ्रीज
(d) डाना [ a ]
Q 47. वेग्नर के अनुसार महाद्वीपीय विस्थापन जिस दिशा में हुआ, वह है—
(a) भूमध्य रेखा व उत्तरी ध्रुव
(b) भूमध्य रेखा व पश्चिमी
(c) भूमध्य रेखा व दक्षिणी ध्रुव
(d) भूमध्य रेखा व पूर्व [ b ]
Q 48. वेग्नर के अनुसार पेंजिया का विखण्डन किस युग में प्रारम्भ हुआ?
(a) कैम्ब्रियन
(b) प्रीकैम्ब्रियन
(c) कार्बोनिफेरस
(d) पर्मियन [ c ]
तो मेरे दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post prithvi ki aantrik sanrachna ke prashn uttar | पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न उत्तर pdf | पृथ्वी की आंतरिक संरचना के प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Internal structure of Earth Notes pdf | पृथ्वी की आंतरिक संरचना UPSC Notes | पृथ्वी की आंतरिक संरचना से संबंधित प्रश्न पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट prithvi ki aantarik sanrachna ke question answer | पृथ्वी की आंतरिक संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें
और दोस्तों 10 हजार GK की प्रश्नोत्तरी की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.