ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Universe related Questions in Hindi

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Universe related Questions in Hindi
ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Universe related Questions in Hindi के बारे में.

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान जरूर पूछा जाता है इसलिए आज हम आपके लिए यह पोस्ट ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न | सौर मंडल से संबंधित प्रश्न pdf | सौरमंडल में पृथ्वी के प्रश्न उत्तर | ग्रहों से संबंधित प्रश्न उत्तर | ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं.
दोस्तों आज की हमारी post brahmand se sambandhit prashn | graho se sambandhit prashn uttar | graho se sambandhit prashn | graho se sambandhit question | brahmand se related question answer in hindi परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर

Buy 10k Gk Q&A PDF

 

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Universe related Questions in Hindi

 

Q 1. बृहस्पति ग्रह पर लाल धब्बे किस संकेत के सूचक हैं?
(a) गैस
(b) तरल पदार्थ
(c) अशान्त बादल
(d) भूमि [ c ]

Q 2. इक्विनॉक्स (Equinox) का तात्पर्य है, वह तिथि जब—
(a) दिन और रात समान अवधि के होते हैं
(b) रात की अपेक्षा दिन लम्बे होते हैं
(c) दिन की अपेक्षा रात लम्बी होती है
(d) वर्ष के सबसे छोटे दिन एवं सबसे छोटी रात होती है [ a ]

Q 3. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन कब होता है?
(a) 21 जून
(b) 23 सितम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 22 दिसम्बर [ d ]

Q 4. भू-कक्ष तल पर भू-अक्ष का झुकाव है—
(a) 90 °
(b) 2312°
(c) 0°
(d) 66 1/2° [ d ]

Q 5. पृथ्वी के उपग्रहों की संख्या कितनी है?
(a) शून्य
(b) एक
(c) दो
(d) आठ [ b ]

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 6. 21 जून को दिन का प्रकाश उत्तरी ध्रुव पर दिखायी देता है—
(a) शून्य घण्टे
(b) 12 घण्टे
(c) 18 घण्टे
(d) 24 घण्टे [ d ]

Q 7. पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह है—
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) मंगल [ b ]
(UPPCS 1997)

BUY 10K GK Q&A PDF

Q 8. दूरी की दृष्टि से तृतीय क्रम में कौन-सा ग्रह है?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) पृथ्वी [ d ]

Q 9. पृथ्वी अपने परिक्रमण मार्ग पर परिक्रमा करते हुए अपने अक्ष द्वारा कक्षा तल पर कितने डिग्री का कोण बनाती है?
(a) 23 1/2°
(b) 66 1/2°
(c) 90 °
(d) 0 ° [ b ]

Q 10. निम्न में से किन तिथियों को सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर सीधी पड़ती है?
(a) वर्ष भर
(b) 21 मार्च
(c) 23 सितम्बर
(d) 21 मार्च तथा 23 सितम्बर [ d ]

Q 11. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) ध्रुव तारा
(b) ऐल्फा सेंचुरी
(c) सूर्य
(d) लुब्धक [ c ]
(UPSC 1997)

यह भी पढ़ें

1. राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्न

2. gk questions with answers in hindi

3. भारतीय भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. सौरमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

5. Top 100 Gk questions In Hindi

Q 12. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?
(a) कॉपरनिकस
(b) न्यूटन
(c) गैलीलियो
(d) पाणिनी [ a ]
(MPPSC 1995)

Q 13. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है—
(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर [ b ]

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 14. यदि पृथ्वी एवं अन्तरिक्ष के बीच से वायुमण्डल को हटा हुआ माना जाय तो आसमान का रंग कैसा होगा?
(a) नीला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) काला [ d ]

Q 15. पृथ्वी की परिधि है, लगभग—
(a) 40232km
(b) 20032 km
(c) 30052km
(d) 40032km [ d ]

Q 16. किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन होता है?
(a) 21 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 23 सितम्बर
(d) 21 मार्च [ a ]

Q 17. किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है?
(a) 21 मार्च
(b) 21 जून
(c) 23 सितम्बर
(d) 22 दिसम्बर [ d ]

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 18. ध्रुवों पर दिन की अवधि होती है—
(a) तीन माह
(b) छह माह
(c) नौ माह
(d) बारह माह [ b ]

Q 19. निम्नलिखित में से किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) पृथ्वी
(d) बुध [ d ]

Q 20. किसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा?
(a) हिकेटियस
(b) हेरोडोटस
(c) अरस्तू
(d) इरेटोस्थनीज [ d ]
(SSC 2013)

 

सौरमंडल में पृथ्वी के प्रश्न उत्तर | brahmand se sambandhit prashn

 

Q 21. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके विषुवतीय व्यास से कितना कम है?
(a) 25km
(b) 43km
(c) 80km
(d) 30km [ b ]
(RRB 2002, 2004)

Q 22. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक चक्कर कितने वर्षों में लगाता है?
(a) 29 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 84 वर्ष
(d) 92 वर्ष [ c ]

Q 23. अन्य ग्रहों की अपेक्षा विपरीत दिशा में घूमने वाला ग्रह कौन है?
(a) नेप्ट्यून
(b) कूटो
(c) यूरेनस
(d) शनि [ c ]

Q 24. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है?
(a) बृहस्पति
(b) शुक्र
(c) यूरेनस
(d) वरुण [ d ]
(SSC 2000)

Q 25. सौर परिवार के निम्न ग्रहों में से कौन-सा ग्रह सबसे अधिक ठंडा ग्रह है?
(a) नेप्ट्यून
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) बुध [ a ]

Q 26. किस गैस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरे रंग का दिखाई देता है?
(a) मीथेन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन [ a ]

Q 27. निम्नलिखित में से कौन से दो ग्रह “सहोदर भाई” के नाम से जाने जाते हैं?
(a) बुध और शुक्र
(b) पृथ्वी और शुक्र
(c) बृहस्पति और शनि
(d) अरुण और वरुण [ d ]

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 28. सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) पृथ्वी [ a ]

Q 29. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य और पृथ्वी दोनों से सर्वाधिक दूरी पर स्थित है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) नेप्ट्यून
(d) शनि [ c ]

Q 30. वर्ष दीर्घतम होता है—
(a) शनि पर
(b) बृहस्पति पर
(c) नेप्ट्यून पर
(d) पृथ्वी पर [ c ]

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 31. सौरमण्डल का बाह्यतम ग्रह कौन है?
(a) पृथ्वी
(b) यूरेनस
(c) नेप्ट्यून
(d) शनि [ c ]

Q 32. यम अथवा कुबेर (Pluto) की खोज सन् 1930 में निम्न में से किस खगोलज्ञ द्वारा की गयी थी?
(a) क्लाइड टाम्बैग
(b) जॉन गैले
(c) विलियम हर्शेल
(d) जेम्स पी हव्वल [ a ]

यह भी पढ़ें

1. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF

2. भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

3. आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

4. महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

5. गांधी युग से संबंधित प्रश्न

Q 33. निम्नलिखित में किस आकाशीय पिण्ड को परिक्रमण और परिभ्रमण दोनों गति में बराबर समय लगता है?
(a) चन्द्रमा
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि [ a ]

Q 34. कौन-सा खगोलीय पिण्ड “रात की रानी” कहलाता है?
(a) चन्द्रमा
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) प्लूटो [ a ]

Q 35. पृथ्वी से दिखने वाली चन्द्रमा की सतह उसकी कुल सतह का कितना प्रतिशत है?
(a) 33 %
(b) 59 %
(c) 69 %
(d) 70 % [ b ]

Q 36. ”क्लेवियस” (Clavius) निम्नलिखित में से क्या है?
(a) बृहस्पति ग्रह का उपग्रह
(b) चन्द्रमा पर स्थित सबसे बड़ा क्रेटर
(c) जलमार्ग से सम्पूर्ण ग्लोब का सर्वप्रथम चक्कर लगाने वाला इटली का नाविक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]

Q 37. पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच स्थित अन्तरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है?
(a) अन्तः अन्तरिक्ष
(b) वाहूय अन्तरिक्ष
(c) सिसलुनर
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 38. निम्नलिखित में से कौन सूर्य का ग्रह नहीं है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) चन्द्रमा
(d) नेष्ट्यून [ c ]

Q 39. पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है—
(a) डीमोस
(b) चन्द्रमा
(c) टाइटन
(d) लापेटस [ b ]

Q 40. शान्त समुद्र और तूफानों का महासागर निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) चन्द्रमा
(b) वरुण
(c) बृहस्पति
(d) शनि [ a ]

 

graho se sambandhit prashn uttar | saurmandal se related question answer in hindi

 

Q 41. ”सी ऑफ ट्रॅक्विलिटी” कहाँ पर है?
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) जूपीटर
(d) चन्द्रमा [ d ]
(MPPSC 1998)

Q 42. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस ग्रह की खोज के लिए ”गैलीलियो” नामक अन्तरिक्ष यान भेजा था?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) नेपच्यून
(d) शनि [ b ]

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 43. ”मैग्लन अभियान” किस ग्रह से सम्बन्धित है?
(a) मंगल
(b) शनि
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र [ c ]

Q 44. ”शुमेकर लेवी -9 धूमकेतु” किस ग्रह से टकराया था?
(a) शुक्र
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शनि [ c ]

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Universe related Questions in Hindi
ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 45. सूर्य के इर्द-गिर्द परिक्रमा निम्न में से कौन ग्रह अधिकतम समय लेता है?
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र [ b ]
(CGPSC 2012)

Q 46. सौरमण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह निम्नलिखित में से कौन है?
(a) टाइटन
(b) मिराण्डा
(c) चन्द्रमा
(d) गैनीमीड [ d ]

Q 47. निम्नलिखित ग्रहों में से किसके चारों ओर वलय है?
(a) बृहस्पति
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) शनि [ d ]
(UPPCS 1990)

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 48. नासा के किससे सम्बन्धित मिशन का नाम “जूनो” है?
(a) शनि
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]
(SSC 2011)

Q 49. सौरमण्डल के बड़े उपग्रहों में से एक टाइटन निम्न में से किसका उपग्रह है?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) यूरेनस
(d) नेप्ट्यून [ b ]

Q 50. शनि ग्रह है—
(a) प्लूटो से ठण्डा
(b) नेप्च्यून से ठण्डा
(c) नेप्च्यून से गर्म
(d) जूपिटर से गर्म [ c ]
(MPPSC 2010)

Q 51. शनि ग्रह को सर्वप्रथम किस खगोलशास्त्री ने देखा था?
(a) गैलीलियो
(b) कॉपरनिकस
(c) टॉल्मी
(d) केप्लर [ a ]

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 52. नंगी आँखों द्वारा दिखने वाला सबसे दूर का ग्रह है—
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) यूरेनस
(d) प्लूटो [ b ]

Q 53. शनि ग्रह के चारों ओर पाये जाने वाले वलयों की संख्या कितनी है?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 12 [ b ]

Q 54. सौरमण्डल का सबसे कम घनत्व वाला ग्रह है—
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) पृथ्वी
(d) शनि [ d ]

Q 55. सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन है?
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) शनि
(d) पृथ्वी [ c ]

Q 56. शनि (Saturn) ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है—
(a) टाइटन
(b) एटलस
(c) टेलेस्टो
(d) लापेट्स [ a ]

Q 57. निम्न में से किस ग्रह के चारों ओर स्पष्ट वलय है?
(a) यूरेनस
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) मंगल [ c ]
(RRB 2003)

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 58. ”यूरेनस” की खोज किसने की थी?
(a) हर्शेल
(b) गैलीलियो
(c) कॉपरनिकस
(d) केप्लर [ a ]

Q 59. कौन-सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा हुआ है?
(a) बृहस्पति
(b) प्लूटो
(c) यूरेनस
(d) वीनस [ c ]

Q 60. यूरेनस के कितने उपग्रह हैं?
(a) 27
(b) 18
(c) 10
(d) 12 [ a ]

 

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | सौर मंडल से संबंधित प्रश्नों PDF download

 

Q 61. पश्चिम की ओर भ्रमण करने वाला ग्रह है—
(a) यम
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) शनि [ b ]

Q 62. ओबेरान, टाइटेनिया, एरियल, अम्बरियल और मिराण्डा-ये पाँचों किस ग्रह के उपग्रह हैं?
(a) बृहस्पति
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) मंगल [ b ]

Q 63. अपनी धुरी पर सूर्य की ओर अधिक झुकाव के कारण निम्न में से कौन-सा ग्रह ”लेटा हुआ ग्रह” के उपनाम से जाना जाता है?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) अरुण
(d) वरुण [ c ]

Q 64. सूर्य ग्रहण की स्थिति पायी जाती है—
1. जब पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है
2. जब चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है
3. जब अमावस्या का दिन होता है
4. जब पूर्णिमा का दिन होता है
कूट:
(a) 2 और 4 सही है
(b) 1 और 3 सही है
(c) 2 और 3 सही है
(d) 1 और 4 सही है [ c ]

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 65. एक कैलेण्डर वर्ष में अधिक से अधिक कितने ग्रहण हो सकते हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11 [ b ]

Q 66. ”डायमण्ड रिंग” (Diamond Ring) की घटना होती है—
(a) प्रत्येक पूर्णिमा के दिन
(b) प्रत्येक अमावस्या के दिन
(c) सूर्य ग्रहण के दिन
(d) चन्द्र ग्रहण के दिन [ c ]

Q 67. ”सिजिगी” (Syzygy) है—
(a) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति
(b) सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
(c) पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चन्द्रमा की स्थिति
(d) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी की समकोणिक स्थिति [ a ]

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 68. चन्द्रग्रहण का कारण है—
(a) पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना
(b) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच सूर्य का आना
(c) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना
(d) उपर्युक्त में सभी [ c ]

Q 69. चन्द्रग्रहण घटित होता है—
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्धचन्द्र के दिन
(d) उपर्युक्त a और b [ b ]
(RRB 2004)

Q 70. निम्नलिखित में से किसे शुक्र ग्रह कहते हैं?
(a) प्लूटो
(b) जूपीटर
(c) वीनस
(d) मार्स [ c ]

Q 71. सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी (लगभग) कितनी है?
(a) 70×10⁵ km
(b) 100 x 10⁵ km
(c) 110 x 10⁶ km
(d) 150×10⁶ km [ d ]
(UPSC 2007)

यह भी पढ़ें

1. स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न

2. history Question answer in hindi

3. 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

4. भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF

5. सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न

Q 72. ”ग्रह” क्या हैं?
(a) ऐसे अप्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते हैं
(b) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते हैं
(c) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं है
(d) ऐसे अप्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं हैं [ d ]
(SSC 2013)

Q 73. निम्नलिखित में से कौन से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र [ c ]
(UPSC 2009)

Q 74. मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए।
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) जापान [ c ]
(SSC 2015)

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q 75. चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में लगाता है?
(a) सगभग 28.1 दिन
(b) उगभग 30.2 दिन
(c) उगभग 27.3 दिन
(d) लगभग 28.3 दिन [ c ]

Q 76. चन्द्रमा से पृथ्वी तक प्रकाश के पहुंचने में लगने वाला समय है—
(a) एक सेकण्ड से कम
(b) एक सेकण्ड
(c) दो सेकण्ड से कम
(d) दो सेकण्ड से अधिक [ d ]

Q 77. निम्नलिखित में से किस आकाशीय पिण्ड को ”पृथ्वी पुत्र” कहा जाता है?
(a) मंगळ
(b) शुक्र
(c) चन्द्रमा
(d) बुध [ c ]

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 78. बृहस्पति का द्रव्यमान है, लगभग—
(a) सूर्य के द्रव्यमान का 10 वाँ भाग
(b) सूर्य के द्रव्यमान का 1000 वाँ भाग
(c) सूर्य के द्रव्यमान का 100 वाँ भाग
(d) सूर्य के द्रव्यमान का आधा [ b ]

Q 79. आकाश का सबसे चमकदार तारा है—
(a) प्रोक्सिमा सेंचुरी
(b) बनाई
(c) नेबुला
(d) सिरियस [ d ]

Q 80. ”हैली” धूमकेतु का आवर्तकाल होता है?
(a) 66 वर्ष
(b) 76 वर्ष
(c) 86 वर्ष
(d) 96 वर्ष [ b ]

 

brahmand se related question | solar system questions and answers

 

Q 81. सूर्य को छोड़कर पृथ्वी के सर्वाधिक निकट स्थित तारे के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है?
(a) 4.5 घंटा
(b) 4.5 दिन
(c) 4.5 माह
(d) 4.5 वर्ष [ d ]

Q 82. मंगल एवं बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिण्ड को कहते हैं—
(a) क्षुद्रग्रह
(b) धूमकेतु
(c) उल्का पिण्ड
(d) उल्का [ a ]

Q 83. क्षुद्रग्रह जिन ग्रहों के बीच पाये जाते हैं, वे हैं—
(a) मंगल और शुक्र
(b) वृहस्पति और शनि
(c) मंगल और बृहस्पति
(d) शनि और अरुण [ c ]

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q 84. सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्रह है—
(a) सिरस
(b) पलास
(c) जूनो
(d) वेस्टा [ a ]

Q 85. धूमकेतु की पुच्छ सूर्य से परे दिष्ट होती है क्योंकि—
(a) जैसे-जैसे धूमकेतु सूर्य के चारों ओर घूर्णन करता है वैसे-वैसे उसका हल्का द्रव्यमान केवल अपकेन्द्री बल के कारण दूर क्षिप्त हो जाता है
(b) जैसे-जैसे धूमकेतु घूर्णन करता है, उसका हल्का द्रव्यमान उसकी पुच्छ की दिशा में स्थित किसी तारे द्वारा आकर्षित हो जाता है।
(c) सूर्य द्वारा उत्सर्जित विकिरण घूमकेतु पर भैज्य दाब डालता है, जिससे उसकी पुच्छ सूर्य से दूर क्षिप्त हो जाती है
(d) घूमकेतु की पुच्छ सदैव एक हो अभिविन्यास में रहती है [ c ]
(UPSC 1997)

Q 86. क्षुद्र ग्रहों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. क्षुद्र ग्रह सूर्य की परिक्रमा करने वाले विभिन्न आकारों के चड्ढानी मलबे हैं।
2. अधिकांश क्षुद्र ग्रह छोटे हैं किन्तु कुछ का व्यास 1000 किमी तक बड़ा है।
3. क्षुद्र ग्रहों की कक्षा बृहस्पति और शनि की कक्षाओं के मध्य स्थित है।
कूट :
(a) 1, 2 और 3 सही है
(b) 2 और 3 सही है
(c) 1 और 2 सही है
(d) 1 और 3 सही है [ c ]
(UPSC 1998)

Q 87. ”सूर्य ग्रहण” के दौरान—
(a) सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(b) सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है
(c) पृथ्वी और सूर्य के बीच ठीक आधी दूरी पर चंद्रमा आ जाता है
(d) पृथ्वी और चंद्रमा के बीच सूर्य आ जाता है
[ b ]
(NDA 2016)

Buy 10k Gk Q&A PDF

Q 88. पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है?
(a) किरीट (Corona)
(b) प्रकाश मण्डल
(c) वर्ण मण्डल
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]

Q 89. “सूर्य ग्रहण” निम्नलिखित में से किस स्थिति में पड़ता है?
(a) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है।
(b) जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती हैं
(c) जब सूर्य चन्द्रमा तथा पृथ्वी समकोण पर स्थित होते हैं
(d) इसका कोई निश्चित समय नहीं है [ a ]

Q 90. ”ट्राइटन” किस ग्रह का उपग्रह है?
(a) नेप्च्यून
(b) यूरेनस
(c) शनि
(d) शुक्र [ a ]
(SSC 2016)

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Q 91. प्लूटो के चांद का नाम क्या है?
(a) चेरॉन
(b) गेनीमेड
(c) लूना
(d) ट्राइटन [ a ]
(RRB 2016)

Q 92. ”उर्सा मेजर” अथवा ”बिग बीयर” एक प्रकार का……. है।
(a) तारा
(b) नक्षत्रमण्डल
(c) ग्रह
(d) उपग्रह [ b ]
(SSC 2017)

Q 93. हमारे सौरमण्डल के निम्नलिखित में से किस ग्रह का द्रव्यमान न्यूनतम है?
(a) वरुण
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) बुध [ d ]
(CDS 2019)

Q 94. सूर्य के सबसे निकटवर्ती चार ग्रह क्या कहलाते हैं?
(a) पार्थिव ग्रह
(b) विशालकाय ग्रह
(c) वामन ग्रह
(d) गैसीय ग्रह [ a ]
(CDS 2020)

Q 95. कौन-सा ग्रह, सल्फ्यूरिक एसिड के घने सफेद और पीले बादलों से बना है?
(a) शुक्र ग्रह
(b) नेपच्यून
(c) मंगल ग्रह
(d) अरुण ग्रह [ a ]
(SSC 2020)

Q 96. सौरमंडल में ग्रहों के क्रम मंगल और शनि के बीच कौन-सा ग्रह आता है?
(a) शुक्र
(b) अरुण
(c) बुध
(d) बृहस्पति [ d ]
(SSC 2019)

Q 97. सौरमंडल में ग्रहों के अनुक्रम में बुध और पृथ्वी के बीच कौन-सा ग्रह आता है?
(a) बृहस्पति
(b) अरुण
(c) शुक्र
(d) मंगल [ c ]
(SSC 2019)

Buy GK Q&A PDF

Q 98. निम्नलिखित में से किस ग्रह का घनत्व सर्वाधिक है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) पृथ्वी [ d ]
(NDA 2021)

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | Universe related Questions in Hindi
Universe related Questions in Hindi

Q 99. सम्पूर्ण पृथ्वी पर दिन और रात कब बराबर होते हैं?
(a) कक्षीय तल पर
(b) ग्रीष्मकालीन संक्रान्ति के दिन
(c) शीतकालीन संक्रान्ति के दिन
(d) विषुव के दिन [ d ]
(SSC 2019)

Q 100. ”अपसीरिका” (Aphelion) की परिघटना के दौरान, पृथ्वी और सूर्य के बीच की अनुमानित दूरी कितनी होती है?
(a) 142 million km
(b) 152 million km
(c) 137 million km
(d) 147 million km [ b ]
(SSC 2020)

 

space related questions in hindi, Universe related Questions in Hindi

 

Q 101. प्रतिवर्ष…. के आसपास पृथ्वी सूरज के सबसे करीब होती है।
(a) 3 जुलाई
(b) 3 मई
(c) 3 जनवरी
(d) 3 मार्च [ c ]
(SSC 2020)

Q 102. निशाकाश (रात्रि आकाश) में चमकने वाले पिंडों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) खगोलीय पिंड
(b) उल्कापिंड
(c) तारामंडल
(d) क्षुद्रग्रह [ a ]
(SSC 2019)

Q 103. निम्नलिखित को आकार के अनुसार घटते क्रम में लगाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए—
1. बृहस्पति 2. यूरेनस 3. पृथ्वी 4. शनि
कूट:
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 1, 3,2 [ c ]
(MPPSC 2008)

ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 2024

Q 104. पृथ्वी का वह यमज नक्षत्र (Twin planet) कौन-सा है, जो आमाप, घनत्व और
द्रव्यमान में पृथ्वी जैसा दिखाई देता है?
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) बुध [ a ]
(SSC 2015)

Q 105. सूर्य के बाह्यतम परत को कहते हैं—
(a) वर्णमण्डल
(b) प्रकाशमण्डल
(c) किरीट (कोरोना)
(d) स्थलमण्डल [ c ]
(SSC 2011)

Q 106. एक ग्रह की अपने कक्षा में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी [ a ]
(SSC 2017)

Q 107. अयनांत तथा विषुव के सम्बन्ध में दिये गये जोड़ों में से कौन सा सही नहीं है?
(a) 21 मार्च – भूमध्य रेखा
(b) 21 जून – कर्क रेखा
(c) 22 दिसम्बर – मकर रेखा
(d) 23 सितम्बर – उत्तर ध्रुव [ d ]
(SSC 2017)

तो मेरे दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post सौर मंडल से संबंधित प्रश्नों PDF download | ब्रह्मांड से संबंधित प्रश्न | सौर मंडल से संबंधित प्रश्न pdf | सौरमंडल में पृथ्वी के प्रश्न उत्तर | ग्रहों से संबंधित प्रश्न उत्तर | ब्रह्मांड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | सौर मंडल से संबंधित प्रश्नों PDF in hindi पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट brahmand se sambandhit prashn | graho se sambandhit prashn uttar | graho se sambandhit prashn | graho se sambandhit question | brahmand se related question answer in hindi | brahmand se related question answer | brahmand se related question पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें. ताकि जो दोस्तों आपकी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सहायता हो सके.
और अगर आप हमारी इस पोस्ट Universe related Questions in Hindi | solar system questions in hindi से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो जरूर कमेंट करें
और दोस्तों 10 हजार GK की प्रश्नोत्तरी की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Buy 10k Gk Q&A PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *