महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न | Gandhi Yug se sambandh prashn

महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न | Gandhi Yug se sambandh prashn
महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न | mahatma gandhi se related question. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.

आज की इस post में हम बात करेंगे गांधी युग से संबंधित प्रश्न pdf के बारे में.
हम आज आपके लिए महात्मा गांधी से संबंधित जीके सवाल PDF | गांधी युग से संबंधित प्रश्न | mahatma gandhi se related question answer | mahatma gandhi se related question लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topics को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न | Gandhi Yug se sambandh prashn

 

Q 1. भारत में द्वैध शासन (Diarchy) प्रारंभ किया गया—
(a) गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 से
(b) मार्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स, 1909 से
(c) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिफॉर्म्स, 1919 से
(d) साइमन कमीशन, 1928 से           [ c ]
(UPPCS 2004)

Q 2. निम्न में से किस आंदोलन में सरदार वल्लभभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई?
(a) बिजौलिया आंदोलन
(b)  दांडी मार्च
(c) अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल
(d) बारदोली सत्याग्रह                       [ d ]
(UPPCS 2002)

Q 3. किसने असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी कपड़ों का जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था?
(a) लॉर्ड रीडिंग
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) मोती लाल नेहरु
(d) रवीन्द्र नाथ टैगोर                          [ d ]
(Utt. PSC 2002)

Q 4. भारत छोड़ो प्रस्ताव का आलेख बनाया था—
(a) जवाहर लाल नेहरू ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) अबुल कलाम आजाद ने
(d) सरोजिनी नायडू ने                        [ b ]
(Utt. PSC 2002)

Q 5. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है?
(a) गांधीनगर
(b) अहमदाबाद
(c) राजकोट
(d) वर्धा                                          [ b ]
(Utt. PSC 2005)

Q 6. त्रिपुरी संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) पट्टाभि सीतारमैया
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सरदार पटेल                                 [ c ]
(Utt. PSC 2005)

Q 7. किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय?
(a) सी. राजगोपालाचारी ने
(b) जे. बी. कृपलानी ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) जय प्रकाश नारायण ने                  [ c ]
(Utt. PSC 2005)

Download GK PDF

Q 8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में वर्ष 1939 में सुभाष चन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहाँ है?
(a) कलकत्ता
(b) पुणे
(c) जबलपुर
(d) अहमदाबाद                                [ c ]
(MPPSC. 2000)

Q 9. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे?
(a) 1915
(b) 1917
(c) 1916
(d) 1918                                        [ a ]
(MPPSC 1997)

Q 10. गांधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, ”हमारे जीवन से प्रकाश चला गया”?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) एस. राधाकृष्णन
(d) जवाहरलाल नेहरु                         [ d ]
(MPPSC 1995)

Q 11.”फीनीक्स फॉर्म” की स्थापना किसने की?
(a) विनोबा भावे
(b) महात्मा गांधी
(c) अरविंद घोष
(d) इनमें से कोई नहीं                          [ b ]
(MPPSC 1994)

यह भी पढ़ें

1. गांधी युग से संबंधित प्रश्न

2. स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न

3. history Question answer in hindi

4. History GK Questions in Hindi PDF

5. 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

Q 12. ”इंकलाब” का नारा किसने दिया?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) चन्द्रशेखर आजाद
(c) भगत सिंह
(d) मोहम्मद इकबाल                          [ d ]
(MPPSC 1993)

Q 13. कवि इकबाल जिन्होंने ”सारे जहाँ से अच्छा लिखा” , भारत के किस स्थान से संबंधित हैं?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) कश्मीर                                        [ c ]
(RAS/RTS 2003)

Q 14. मुस्लिम लीग ने “मुक्ति दिवस” मनाया था—
(a) 1939 में
(b) 1942 में
(c) 1946 में
(d) 1947 में                                    [ a ]
(RAS/ RTS 1999-2000)

Q 15. 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या थी—
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छः                                              [ d ]
(RAS/RTS 1996)

mahatma gandhi se related question answer | गांधी युग से संबंधित प्रश्न

Q 16. भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए “पाकिस्तान” शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया?
(a) मुहम्मद इकबाल
(b) आगा खाँ
(c) एम.ए. जिन्ना
(d) चौधरी रहमत अली                       [ d ]
(RAS/ RTS 1996)

Q 17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर अधिवेशन जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था, किसकी अध्यक्षता में हुआ था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) जवाहर लाल नेहरु
(d) मोती लाल नेहरू                          [ c ]
(UPSC 2006)

Download GK PDF

Q 18. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन सा विभाग था?
(a) विदेशी मामले व राष्ट्रमंडल संबंध
(b) रक्षा
(c) खाद्य व कृषि
(d) कोई भी नहीं                                [ c ]
(UPSC 2006)

Q 19. वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की?
(a) इंडियन फ्रीडम पार्टी
(b) आजाद हिंद फौज
(c) रिवोल्यूशनरी फ्रंट
(d) फॉरवर्ड ब्लॉक                            [ d ]
(UPSC 2005, UPPCS 2016)

Q 20. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहर लाल नेहरु
(c) वल्लभ भाई पटेल
(d) सी. राजगोपालाचारी                     [ b ]
(UPSC 2003)

Q 21. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था?
(a) लक्ष्मी सहगल
(b) सूर्य सेन
(c) बटुकेश्वर दत्त
(d) जे.एम. सेनगुप्त                           [ b ]
(UPSC 2001; Utt. PSC 2012; MPPCS 2016)

Q 22. हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी—
(a) काल कोठरी घटना के बाद
(b) जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद
(c) 1857 के विद्रोह के बाद
(d) बंगाल के विभाजन के बाद             [ b ]
(UPSC 2001)

यह भी पढ़ें

1. सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न

2. इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

3. ब्रिटिश सत्ता का विस्तार प्रश्न उत्तर

4. मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी

5. यूरोपियों का आगमन से संबंधित प्रश्न pdf

Q 23. भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपज था—
(a) डब्ल्यू. चर्चिल के मस्तिष्क का
(b) एम ए. जिन्ना के मस्तिष्क का
(c) लॉर्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क का
(d) वी.पी. मेनन के मस्तिष्क का           [ c ]
(UPSC 2000)

Q 24. किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत्त अवसर के रूप में देखा जिसमें भारतीयों को उस स्थिति का अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिला?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) एम. ए. जिन्ना
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) जवाहर लाल नेहरु                       [ c ]
(UPSC 1999)

महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न | Gandhi Yug se sambandh prashn
महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

Q 25. किसने कहा था,”मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी”?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) भगत सिंह                                   [ a ]
(UPPCS 2007)

Q 26. निम्नलिखित में किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्वरूप जालियांवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी?
(a) दि आर्म्स एक्ट
(b) दि पब्लिक सेफ्टी एक्ट
(c) दि रॉलेट एक्ट
(d) दि वर्नाकुलर प्रेस एक्ट                   [ c ]
(UPSC 2007: UPPSC 2012)

Q 27. पुस्तक “दि स्टोरी ऑफ दि इन्टीग्रेशन ऑफ द इंडियन स्टेट्स” किसने लिखी?
(a) वी. एन. राव
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) कृष्ण मेनन
(d) वी. पी. मेनन                              [ d ]
(UPSC 2007)

Download GK PDF

Q 28. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था?
(a) भारतीय महिलायें
(b) भारतीय मजदूर वर्ग
(c) भारतीय कृषक वर्ग
(d) भारतीय दलित वर्ग                       [ d ]
(UPPCS 2007)

Q 29. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान निम्नलिखित में से किसने “फ्री इण्डियन लीजन” नामक सेना बनाई?
(a) लाला हरदयाल
(b) रास बिहारी बोस
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) वी.डी. सावरकर                          [ c ]
(UPSC-2008)

Q 30. गाँधीजी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक थे?
(a) ए.एन. सिन्हा
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) राजेन्द्र प्रसाद                               [ c ]
(UPSC 2008)

mahatma gandhi se related question | महात्मा गांधी से संबंधित जीके सवाल PDF

Q 31. वर्ष 1928 में ”हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन” (एच.एस.आर.ए.) की स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) कानपुर में
(b) दिल्ली में
(c) इलाहाबाद में
(d) लाहौर में                                    [ b ]
(UPPCS 2008)

Q 32. जालियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिए क्यों लोग जमा हुए थे?
(a) गाँधीजी व लाजपत राय की गिरफ्तारी के प्रति विरोध प्रदर्शन करने के लिए
(b) किचलु व सत्यपाल के बंदी बनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए
(c) वैशाखी की प्रार्थना के लिए
(d) पंजाब सरकार के अमानवीय कार्यकलापों के प्रति विरोध प्रकट करने के लिए        [ b ]
(BPSC 2008)

Q 33. 1942 के आंदोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था?
(a) बांकीपुर जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) कैम्प जेल
(d) भागलपुर जेल                            [ a ]
(BPSC 2008)

Q 34. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे?
(a) जस्टिस पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) किसान सभा                              [ c ]
(BPSC 2008)

Q 35. भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
(a) 9 अगस्त, 1942
(b) 10 अगस्त, 1942
(c) 15 अगस्त, 1942
(d) 16 अगस्त, 1942                       [ a ]
(BPSC 2008)

Q 36. वर्ष 1946 में आजाद हिंद फौज के लाल किले में दिल्ली के मुकदमे की पैरवी निम्नलिखित में किसने नहीं की थी?
(a) भूलाभाई देसाई
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) डॉ. कैलाश नाथ काटजू                [ c ]
(UPPCS 2008, MPPSC 2013)

Q 37. वह व्यक्ति जिसने 4 अप्रैल 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्दू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे थे—
(a) महात्मा गाँधी
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) लाला लाजपत राय
(d) स्वामी श्रद्धानंद                             [ d ]
(UPPCS 2008)

Download GK PDF

Q 38. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था, वह थी—
(a) हिन्द केसरी
(b) कैसर-ए-हिन्द
(c) राय बहादुर
(d) द राइट ऑनरेबल                         [ a ]
(UPPCS 2008)

Q 39. निम्नलिखित में किस पार्टी ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं किया था?
(a) हिन्दू महासभा ने
(b) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने
(c) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब ने
(d) इनमें सभी                                  [ d ]
(UPPCS 2008)

Q 40. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए—
1. असहयोग आंदोलन 2. सविनय अवज्ञा आंदोलन 3. खिलाफत आंदोलन 4. भारत छोड़ो आंदोलन
कूट:
(a) 1,3,2,4
(b) 2,3,1,4
(c) 3,1, 2, 4
(d) 4,2,1, 3                                  [ c ]
(UPPCS 2008)

Q 41. कथन (A) : 1928  में लाहौर में लाला लाजपत राय  के नेतृत्व में साइमन कमीशन का विरोध आयोजित किया गया था।
कारण (R) साइमन कमीशन में एक भी भारतीय सदस्य नहीं था।
(a) A  एवं R दोनों सही है तथा, R, A का  सही का स्पष्टीकरण है।
(b) A एवं R सही हैं लेकिन R, A सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, लेकिन R गलत है
(d) A गलत है, लेकिन R सही है          [ a ]
(MPPSC 2009)

Q 42  व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा सत्याग्रही कौन था?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद                        [ b ]
(UPSC 2009)

Q 43. निम्न आंदोलनों में से किस एक के साथ अरूणा आशफ अली का संबंध भूमिगत कार्य कलापों के महिला संगठनकर्त्ता के रूप में था?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) स्वदेशी दोलन                              [ c ]
(UPSC 2009; UPPCS 2009, 2010, 2013)

Q 44. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन पूना पैक्ट, 1932 के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) सरकारी नौकरियों में दलितों को समुचित प्रतिनिधित्व
(b) प्रांतीय विधानमंडलों में दलित वर्ग के लिए स्थानों का आरक्षण
(c) केंद्रीय विधानमंडलों में दलित वर्ग के लिए स्थानों का आरक्षण
(d) संयुक्त निर्वाचक मंडल पद्धति की स्वीकृति
[ a ]
(NDA 2010)

महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न | Gandhi Yug se sambandh prashn
महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न | Gandhi Yug se sambandh prashn

Q 45. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में कांग्रेस का हरिपुरा अधिवेशन (1938 ई.) एक मील का पत्थर था, क्योंकि—
(a) इसमें ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की गई
(b) इसमें जवाहरलाल नेहरू को भावी प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तुत किया गया
(c) इसमें योजना आयोग की अवधारणा को प्रस्तुत किया गया
(d) इसमें कांग्रेस ने भारत सरकार अधिनियम 1935 को अपनी मंजूरी दी                  [ c ]
(NDA 2010)

gandhi yug se related questions | गांधी युग से संबंधित प्रश्न pdf

Q 46. महात्मा गाँधी ने ”हिन्द स्वराज” में रेलवे की आलोचना की क्योंकि रेलवे है—
1. प्लेग जीवाणु (महामारी) का वाहक
2. बार-बार पड़ने वाले अकालों (दुर्भिक्षों) का साधन
3. समाज में वर्गभेद बढ़ाने के लिए उत्तदायी
4. दुर्घटनाओं का वाहक
नीचे दिये गये कूट की मदद से सही उत्तर चुनिए—
कूट:
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 4                           [ a ]
(NDA 2010)

Q 47. रॉलेट एक्ट पारित किया गया—
(a) कृषि भूमि में सुधार लाने के लिए
(b) राष्ट्रवादी और क्रांतिकारी क्रिया कलापों (गतिविधियों) में कमी लाने के लिए
(c) अनुकूल व्यापार संतुलन के लिए।
(d) द्वितीय विश्वयुद्ध के अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए                         [ b ]
(NDA 2011, JPSC 2013)

Download GK PDF

Q 48. सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में शुरू हुए बारदोली सत्याग्रह की मुख्य मांग निम्नलिखित में से कौन-सी थी?
(a) जोतने वाले को जमीन
(b) मजदूरी की दरों में वृद्धि
(c) नई बढ़ी हुई लगान दर की वापसी
(d) किसानों को कृषि निविष्टियों की आर्थिक सहायता प्राप्त दर पर पूर्ति                  [ c ]
(NDA 2011)

Q 49. असहयोग आंदोलन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. यह आंदोलन इससे पहले हुए किसी भी अन्य राजनीतिक आंदोलन की अपेक्षा काफी बड़ी प्रबलता का था।
2. यह आंदोलन हिन्दू-मुस्लिम एकता को प्रोत्साहित करने में सहायक हुआ।
3. यह आंदोलन राष्ट्रवाद, मध्यवर्ग राजनीति, धर्म, सामंतवाद, कृषक असंतोष और श्रमिक वर्ग आंदोलन का मिश्रण था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 2 और 3                                    [ b ]
(CDS 2010)

Q 50. महात्मा गाँधी के सत्याग्रह के दर्शन के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/ हैं?
1. सत्य और अहिंसा इसके दो महत्वपूर्ण संघटक हैं
2. सत्याग्रही बुराई का प्रतिरोध करेंगे, परन्तु बुरा करने वाले से घृणा नहीं करेंगे।
3. सत्याग्रही यदि आवश्यक हो तो स्वयं को और बुरा करने वाले को भी पीड़ा पहुँचायेगा।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) केवल 1 और 2                           [ d ]
(CDS 2010)

Q 51. भारत के लिए एक डोमिनियन स्टेट्स कॉन्स्टिच्यूशन के प्रारूपण (drafting of a Dominion Status Constitution) का प्रथम प्रयास किसकी प्रतिक्रिया में किया गया था?
(a) मॉर्ले-मिण्टो सुधार
(b) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(c) साइमन कमीशन
(d) पहला गोल मेज सम्मेलन               [ b ]
(CDS 2011)

Q 52. निम्न में से कौन-सा गोल मेज सम्मेलन (Round Table Conference) 1932 ई. में हुआ था?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा                                         [ c ]
(53-55वीं BPSC 2010)

Q 53. गाँधीजी ने दाण्डी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था—
(a) 6 मार्च, 1930 को
(b) 6 अप्रैल, 1930 को
(c) 12 मार्च, 1930
(d) 12 अप्रैल, 1930 को                     [ b ]
(JPSC 2008)

Q 54. ”इण्डिया डिवाइडेड” पुस्तक के लेखक थे—
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) नरेन्द्र देव
(d) आशफ अली                               [ b ]
(UPPSC 2010)

Q 55. निम्नलिखित में से किसने सभी तीनों गोल मेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू ने
(b) बी. आर. अंबेडकर ने
(c) वल्लभ भाई पटेल ने
(d) राजेन्द्र प्रसाद ने                           [ b ]
(UPPCS 2011; MPPSC 2013)

Q 56. “मैं एक समाजवादी और गणतंत्र वादी हूं एवं मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है” | – यह वक्तव्य संबंधित है—
(a) नरेन्द्र देव से
(b) अच्युत पटवर्धन से
(c) जयप्रकाश नारायण से
(d) जवाहर लाल नेहरू से                  [ d ]
(UPPSC 2011)

Q 57. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?
(a) 26 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 15 वर्ष                                    [ b ]
(MPPSC 2010)

Download GK PDF

Q 58. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1924 के अधिवेशन से महात्मा गाँधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की गई। यह अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) गया
(b) अमृतसर
(c) बेलगाम
(d) कानपुर                                      [ c ]
(RAS/ RTS 2010; UPPCS 2011; SSC 2015)

Q 59. भारत छोड़ो आंदोलन के उपरान्त, सी. राजागोपालाचारी ने ”दी वे-आउट” (The Way-Out) नामक पैम्फलेट जारी किया। निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रस्ताव इस पैम्फलेट में था?
(a) ब्रिटिश भारत तथा भारतीय राज्यों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक युद्ध
सलाहकार परिषद की स्थापना
(b) केन्द्रीय कार्यकारी परिषद् का इस प्रकार पुनर्गठन कि गवर्नर जनरल तथा कमाण्डर इन चीफ के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य भारतीय नेता हों
(c) केन्द्रीय तथा प्रांतीय विधानमंडलों के 1945 के अंत में नये चुनाव कराये जाएँ तथा संविधान का निर्माण करने वाले निकाय को यथासंभव शीघ्र आयोजित किया जाए
(d) संवैधानिक गतिरोध का हल            [ d ]
(UPSC 2010)

Q 60. निम्नलिखित में से कौन क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे?
(a) महात्मा गाँधी एवं सरदार पटेल
(b) आचार्य जे. बी. कृपलानी एवं सी. राजागोपालाचारी
(c) पण्डित जवाहर लाल नेहरू एवं मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एवं रफी अहमद किदवई                                           [ c ]
(UPSC 2011)

gandhi yug se sambandhit prashn | गांधी युग से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 61. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में ऊषा मेहता की ख्याति—
(a) भारत छोड़ो आंदोलन की वेला में गुप्त कांग्रेस रेडियो चलाने हेतु है
(b) द्वितीय गोल मेज सम्मेलन में सहभागिता हेतु है।
(c) आजाद हिन्द फौज की एक टुकड़ी का नेतृत्व करने हेतु है।
(d) पंडित जवाहर लाल नेहरू की अंतरिम सरकार के बैठक में सहायक भूमिका निभाने हेतु है                                             [ a ]
(UPSC 2011)

Q 62. वे राष्ट्रीय नेता कौन थे जो 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) सी. आर. दास
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) विठ्ठलभाई पटेल                          [ d ]
(UPPCS 2012)

Q 63. निम्नलिखित में किन आंदोलनों ने महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकाला?
नीचे दिये कूट से सही उत्तर चुनिए—
1. स्वदेशी आंदोलन      2. होमरूल आंदोलन
3. असहयोग आंदोलन  4. सविनय अवज्ञा आंदोलन
(a) केवल 1 एवं 3
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4                            [ c ]
(UPPSC 2012)

Q 64. 1939 में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने सात प्रांतों में त्यागपत्र दे दिया था, क्योंकि—
(a) कांग्रेस अन्य चार प्रांतों में मंत्रिमंडल नहीं बना पाई थी
(b) कांग्रेस में वाम पक्ष के उदय से मंत्रिमंडल का कार्य कर सकना असंभव हो गया था
(c) उनके प्रांतों में अत्यधिक सांप्रदायिक अशांति थी।
(d) उपर्युक्त कथनों ‘a’, ‘b’ और ” में से कोई भी सही नहीं है                                  [ d ]
(UPSC 2012)

Q 65. निम्नलिखित में से किन दलों की स्थापना डॉ. भीमराव अंबेडकर ने की थी?
1. पीजेंट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया
2. ऑल इंडिया शेड्यूल्ड कास्ट्स फेडरेशन
3. इंडिपेन्डेंट लेबर पार्टी
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए—
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3                                [ b ]
(UPSC 2012)

Q 66. 1932 ई. में महात्मा गाँधी ने मरणपर्यन्त उपवास प्रधानतया इसलिए किया कि—
(a) गोल मेज सम्मेलन भारतीय राजनीतिक आकांक्षाओं को संतुष्ट करने में असफल रहा
(b) कांग्रेस और मुस्लिम लीग में मतभिन्नता थी
(c) रैम्जे मैकडोनाल्ड ने सांप्रदायिक अधिनिर्णय (कम्युनल अवार्ड) की घोषणा की
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त ‘ a’, ‘ b’ तथा ” कथनों में से कोई भी सही नहीं है          [ c ]
(UPSC 2012)

Q 67. रॉलेट एक्ट का लक्ष्य था—
(a) युद्ध प्रयासों को अनिवार्य आर्थिक समर्थन
(b) बिना मुकदमा चलाये बंदी बनाना और मुकदमों की सुनवाई संक्षिप्त प्रक्रिया द्वारा
(c) खिलाफत आंदोलन का दमन
(d) प्रेस स्वातंत्र्य पर प्रतिबंध लगाना     [ b ]
(UPSC 2012)

Download GK PDF

Q 68. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन (1929) इतिहास में इसलिए बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि—
1. कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य की माँग का एक संकल्प पारित किया
2. इस अधिवेशन में उग्रवादियों एवं उदारवादियों के बीच झगड़े को सुलझा
लिया गया
3. इस अधिवेशन में द्वि-राष्ट्र माँग के सिद्धान्त को अस्वीकार करते हुए एक सकंल्प पारित किया गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/ से कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं                         [ a ]
(UPSC 2012)

Q 69. लोक सुरक्षा विधेयक (पब्लिक सेफ्टी बिल), 1928 का विरोध करते समय निम्नलिखित में से किसने कहा था कि यह ”भारतीय राष्ट्रीयता पर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर सीधा प्रहार है, और “भारत की दासता का पहले नम्बर का बिल है” ?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) लाला लाजपत राय
(c) टी. प्रकाशम
(d) दीवान चमन लाल                        [ a ]
(NDA 2015)

Q 70. फरवरी, 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) एम.ए. अंसारी
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) एम. के. गाँधी
(e) इनमें से कोई नहीं                        [ b ]
(CGPSC 2016)

यह भी पढ़ें 

1. विजयनगर साम्राज्य से संबंधित प्रश्न

2. महाराणा प्रताप से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

3. मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न

4. चोल वंश प्रश्न उत्तर

5. मगध साम्राज्य से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q 71. इनमें से किसने अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था?
(a) वी.ओ. चिदम्बरम पिल्लै
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) के. कामराज
(d) एनी बेसेंट                                   [ b ]
(UPSC 2015)

Q 72. महात्मा गाँधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहाँ दिया था?
(a) बंबई में
(b) लखनऊ में
(c) चंपारण में
(d) वाराणसी में                                [ d ]
(UPPCS 2015)

Q 73. निम्नलिखित में से किसने “सत्याग्रह” शब्द को गढ़ा?
(a) हरिलाल गाँधी
(b) महात्मा गाँधी
(c) रामदास गाँधी
(d) मणिलाल गाँधी                            [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 74. दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर महात्मा गाँधी को ट्रेन से फेंका गया था?
(a) जोहान्सबर्ग
(b) पीटरमारित्सबर्ग
(c) डरबन
(d) प्रिटोरिया                                   [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 75. निम्नलिखित में से किसने 1946 के कैबिनेट मिशन का नेतृत्व किया?
(a) ह्यू गेट्सकेल
(b) सर जॉन साइमन
(c) सर पैथिक लोरेंस
(d) इनमें से कोई नहीं                         [ c ]
(UPPCS 2015)

महात्मा गांधी के प्रश्न उत्तर | महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न pdf

Q 76. इन व्यक्तियों में से कौन किडनी मिशन का सदस्य नहीं था?
(a) विलियम वुड
(b) फ्लोरेंस रिपोर्ट
(c) क्लिप्स एवी
(d) एलेग्जेंडर                                   [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 77. 15 अगस्त 1947 को निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
(a) राजेंद्र प्रसाद
(a) जवाहरलाल नेहरु
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) सरदार पटेल                                [ C ]
(UPPCS 2015)

Download GK PDF

Q 78. निम्नलिखित में से कौन दांडी मार्च में महात्मा गांधी के साथ था?
(a) एच.एन. ब्रेलसफोर्ड
(b) वेब मिलर
(c) जी. स्लोकोम्ब
(d) जेम्स पिटर्सन                               [ b ]
(UPPCS 2015)

Q 79. मुस्लिम लीग के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्री प्रस्ताव रखा था ?
(a)1927
(b) 1928
(c) 1929
(d) 1930                                       [ c ]
(UPPCS 2015)

Q 80. निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताइए?
(a) लाहौर
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) रामगढ़                                       [ a ]
(UPPCS 2015)

Q 81. फिनिक्स बस्ती का संस्थापक इनमें से कौन था?
(a) महात्मा गांधी
(b) बी आर अंबेडकर
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) स्वामी विवेकानंद                          [ a ]
(CDS 2018)

उम्मीद करता हूं हमारी यह post gandhi yug se sambandhit prashn |Gandhi yug se sambandhit question | महात्मा गांधी के प्रश्न उत्तर | महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न pdf | महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न उत्तर पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post mahatma gandhi se related question | gandhi yug se related questions | महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न | गांधी युग से संबंधित प्रश्न pdf download | गांधी युग से संबंधित प्रश्न उत्तर | गांधी युग से संबंधित प्रश्न pdf  पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
और comment करके बताएं कि आपके यह post महात्मा गांधी से संबंधित जीके सवाल PDF कैसी लगी.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *