आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न | modern history gk questions in hind

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न | modern history gk questions in hindi.
आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न 

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न | modern history gk questions in hindi. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर तहे दिल से.

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे adhunik bharat se sambandhit question के बारे में.
हम आज आपके लिए आधुनिक भारत का इतिहास नोट्स PDF | आधुनिक भारत का स्वाधीनता आंदोलन प्रश्न उत्तर | adhunik bharat se sambandhit question | modern Indian history gk questions in hindi लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k Q&A की एक PDF तैयार की है, इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को cover किया गया है—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारतीय भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न | modern history gk questions in hindi

 

Q 1. ”आनंदमठ” के लेखक कौन हैं?
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) सरोजनी नायडू
(d) अरविंद घोष [ b ]
(SSC 2001)

Q 2. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) विनोबा भावे
(d) राम मनोहर लोहिया [ c ]
(MPPSC 1998; SSC 2001)

Q 3. ”लाइफ डिवाइन” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) महात्मा गांधी
(b) रवीन्द्र नाथ टैगौर
(c) राधाकृष्णन
(d) अरविंद घोष [ d ]
(SSC 2001; RRB 2005)

Q 4. बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे—
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) सर विलियम जोन्स
(c) जेम्स मैकिनटॉश
(d) जेम्स प्रिंसेप [ b ]
(SSC 1999, 2001)

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 5. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?
(a) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन योजना
(c) माउंटबेटन योजना
(d) क्रिप्स प्रस्ताव [ b ]
(SSC 2001)

Q 6. प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार विजेता थे—
(a) सी. वी. रमन
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) एच. खुराना
(d) अमर्त्य सेन [ b ]
(SSC 2001)

Q 7. हमारा राष्ट्रीय गीत- ”वंदे मातरम्” – कहाँ से संकलित है?
(a) चित्रा
(b) गोदान
(c) डाकघर
(d) आनंदमठ [ d ]

Q 8. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है?
(a) विक्रम संवत्
(b) कलि संवत्
(c) शक् संवत्
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(SSC 1999)

Download GK PDF

Q 9. दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था?
(a) एडवर्ड लुटियन्स
(b) ऐन्टोनिन रेमंड
(c) रॉबर्ट टोर टसेल
(d) हर्बर्ट बेकर्स [ a ]
(SSC 2004)

Q 10. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है?
(a) चित्रा
(b) कपालकुंडला
(c) द कोर्ट डांसर
(d) चित्रांगदा [ b ]
(SSC 2003)

Q 11. भारत की शासन व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था?
(a) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम
(b) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
(c) 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम
(d) 1919 का भारत सरकार अधिनियम [ b ]

(SSC 2000)

Q 12. किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान 1921 ई. में कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण कार्य पूरा हुआ?
(a) एल्गिन
(b) कर्जन
(c) मिण्टो
(d) रीडिंग [ d ]
(RRB 2006)

Q 13. नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था?
(a) एडवर्ड ल्यूटिएंस और एडवर्ड बेकर
(b) एफ.एस. ग्राउसे और एग्क
(c) आर.एफ. चिशोल्म और एच. इरविन
(d) जी. विटेट और स्विनफॉन जेबक [ a ]
(RRB 2006)

Q 14. किसने 1998 ई. में बनारस में सेंट्रल हिंदू कॉलेज स्थापित किया था जो बाद में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का केंद्र बन गया—
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) एनी बेसेंट
(d) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर [ c ]
(RRB 2005)

Q 15. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था?
(a) एनी बेसेंट
(b) सरोजिनी नायडू
(c) विजय लक्ष्मी पंडित
(d) मैडम भीखाजी कामा [ d ]
(RRB 2005)

यह भी पढ़ें 

1. महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

2. गांधी युग से संबंधित प्रश्न

3. स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न

4. history Question answer in hindi

5. 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न

Q 16. ”देवदास” उपन्यास के रचनाकार है—
(a) प्रेमचंद
(b) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय
(c) मैथिली शरण गुप्त
(d) फणीश्वर नाथ ‘ रेणु’ [ b ]
(RRB 2004)

Q 17. ”चित्रा” उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
(a) शरत चन्द्र चटर्जी
(b) ताराशंकर वंद्योपाध्याय
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी [ c ]
(RRB 2004)

Download GK PDF

Q 18. ”प्रेम पचीसी” के रचनाकार हैं—
(a) प्रेमचंद
(b) फणीश्वर नाथ रेणु ‘
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) महादेवी वर्मा [ a ]
(RRB 2003)

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 19. ”क्षुधित पाषाण” (Hungry stones) के रचयिता कौन हैं?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) शरत चन्द्र चटर्जी
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) प्रेमचंद [ c ]
(RRB 2008)

 

adhunik bharat ka itihas se sambandhit question | modern Indian history gk questions in hindi 

 

Q 20. ”विश्व इतिहास की झलक ” ( Climpses of World History) के रचयिता हैं—
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) महात्मा गांधी
(c) लियो टाल्सटाय
(d) इनमें कोई नहीं [ a ]
(RRB 2003, 2004)

Q 21. 27 दिसंबर 1911 में पहली बार ”जन-गण-मन” कहां पर गायी गई?
(a) मुंबई
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) साबरमती [ c ]
(RRB 2005)

Q 22. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) सैयद अहमद खाँ
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) जेम्स हिक्की [ d ]
(RRB 2005)

Q 23. “The Wheels of History” नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) मंसूर आलम
(d) मुहम्मद अली जिन्ना [ b ]
(RRB 2005)

Q 24. ”पोस्ट ऑफिस” के लेखक कौन हैं?
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) मुल्कराज आनंद
(c) शरत चन्द्र चटर्जी
(d) विष्णु शर्मा [ a ]
(RRB 2005)

Q 25. निम्न में से किसे ”इस्पात का चौखटा” (Steel Frame) की संज्ञा दी गयी?
(a) भारतीय नागरिक सेवा (I.C.S.)
(b) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(c) स्वराज पार्टी
(d) इनमें से कोई नहीं [ a ]
(RRB 2004)

Q 26. ”गोदान” किसकी रचना है?
(a) प्रेमचंद
(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘ निराला’
(d) धर्मवीर भारती [ a ]
(RRB 2005)

Q 27. ”भारत भारती” के रचनाकार हैं—
(a) महादेवी वर्मा
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(d) मैथिली शरण गुप्त [ d ]
(RRB 2002, 2004)

Download GK PDF

Q 28. सैडलर आयोग का संबंध किससे था?
(a) न्याय
(b) राजस्व प्रशासन
(c) पुलिस प्रशासन
(d) शिक्षा [ d ]
(RRB 2005)

Q 29. ब्रिटिश ने भारत में प्रांतीय स्वायत्तता कब से लागू कर दिया था?
(a) मार्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स एक्ट, 1909
(b) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1892
(c) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिफॉर्म्स एक्ट, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 [ d ]
(RRB 2004: BPSC 2010)

Q 30. खिलाफत आंदोलन आरंभ किया था—
(a) फखरुद्दीन अली अहमद
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) अली बंधुओं ने [ d ]
(RRB 2004)

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 31. भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड वेलेस्ली
(d) लॉर्ड कार्नवालिस [ d ]
(CDS 2002)

यह भी पढ़ें

1. History GK Questions in Hindi PDF

2. सामाजिक धार्मिक आंदोलन से संबंधित प्रश्न

3. इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

4. ब्रिटिश सत्ता का विस्तार प्रश्न उत्तर

5. मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी

Q 32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. इंग्लैंड की रानी 1858 में भारत की महारानी घोषित हुई।
2. राजा जार्ज V तथा रानी मैरी ने 1911 ई. में दिल्ली दरबार रखा।
इन कथनों में कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2 [ b ]
(CDS 2004)

Q 33. ”अमृत बाजार पत्रिका” की स्थापना की—
(a) गिरीश चन्द्र घोष
(b) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(c) एस.एन. बनर्जी
(d) शिशिर कुमार घोष [ d ]
(BPSC 2005)

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 34. निम्न अखबारों में कौन-सा मुख्यतः उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?
(a) न्यू इंडिया
(b) लीडर
(c) यंग इंडिया
(d) फ्री प्रेस जर्नल [ b ]
(BPSC 2005)

Q 35. ”झण्डा गीत” किसने लिखा है?
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) मैथिली शरण गुप्त
(d) श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ [ d ]
(BPSC 2004)

Q 36. नागरिक सेवाओं (Civil Services) के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः स्वीकार किया गया—
(a) 1833 में
(b) 1853 में
(c) 1858 में
(d) 1882 में [ b ]
(BPSC 2004)

Q 37. किस अधिनियम के तहत लॉर्ड कार्नवालिस को अपनी कौंसिल के फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
(b) 1786 का एक्ट
(c) 1793 का चार्टर एक्ट
(d) 1813 का चार्टर एक्ट [ b ]
(BPSC 2001)

Download GK PDF

Q 38. उपन्यास ”दुर्गेश नंदिनी” के लेखक हैं—
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(c) स्वर्ण कुमारी
(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी [ d ]
(BPSC 1999)

Q 39. भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया?
(a) अरुणा आसफ अली
(b) कमला रानी सिंह
(c) तारकेश्वरी सिन्हा
(d) राबड़ी देवी [ a ]
(BPSC 1998)

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 40. ”वंदे मातरम्” गीत लिखा था—
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर ने
(b) नव गोपाल मित्रा ने
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने
(d) गिरीश चन्द्र घोष ने [ c ]
(BPSC1998)

 

modern history gk questions in hindi pdf | adhunik bharat se sambandhit question

 

Q 41. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ?
(a) 1930 में
(b) 1933 में
(c) 1936 में
(d) 1937 में [ c ]
(BPSC 1996)

Q 42. 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिण्टो [ a ]
(BPSC 1994; UPSC 2005)

Q 43. अमेरिका में “फ्री हिन्दुस्तान” अखबार किसने शुरू किया था?
(a) रामनाथ पुरी
(b) जी. डी. कुमार
(c) लाला हरदयाल
(d) तारकनाथ दास [ d ]
(BPSC 1994)

Q 44. ”इंडियन अनरेस्ट” का लेखक कौन था?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) एनी बेसेंट
(c) लाला लाजपत राय
(d) वेलेन्टाइन शिरोल [ d ]
(BPSC 1994)

Q 45. ”स्वदेश वाहिनी” के संपादक थे—
(a) सी. वी. रामन पिल्लै
(b) सी. एन. मुदालियर
(c) के. रामकृष्ण पिल्लै
(d) सी. आर. रेड्डी [ c ]
(UPPCS 2005)

Q 46. निम्नलिखित में किस भाषा में “दि इंडियन ओपिनियन पत्र” नहीं छापा जाता था?
(a) अंग्रेजी
(b) गुजराती
(c) तमिल
(d) उर्दू [ d ]
(UPPCS 2005)

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 47. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था?
(a) बालिका शिक्षा
(b) उच्च शिक्षा
(c) प्राथमिक शिक्षा
(d) तकनीकी शिक्षा [ c ]
( UPPCS 2004 )

Download GK PDF

Q 48. किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश (Ordinance) जारी करने की शक्ति प्रदान की गई?
(a) चार्टर एक्ट, 1833
(b) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861
(c) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1892
(d) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1909 [ b ]
(UPPCS 2003, 1997)

Q 49. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी?
(a) वेलेस्ली
(b) हेस्टिंग्स
(c) जॉन एडम्स
(d) डलहौजी [ a ]
(UPPCS 2001)

Q 50. निम्नलिखित में सबसे बाद में क्या हुआ?
(a) हड़प नीति
(b) बंगाल का विभाजन
(c) स्थायी बंदोबस्त
(d) सहायक संधि [ b ]
(UPPCS 2000)

Q 51. निम्न में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?
(a) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
(b) चार्टर एक्ट, 1853
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय संविधान [ a ]
(UPPCS 1998)

Q 52. पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जानेवाला प्रथम भारतीय था—
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) मोती लाल घोष
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी [ a ]
(UPPCS 1997)

यह भी पढ़ें 

1. यूरोपियों का आगमन से संबंधित प्रश्न pdf

2. विजयनगर साम्राज्य से संबंधित प्रश्न

3. मगध साम्राज्य से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

4. चोल वंश प्रश्न उत्तर

5. गुप्त काल पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF

Q 53. मैडम भीखाजी कामा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. मैडम कामा ने वर्ष 1907 में पेरिस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सोशलिस्ट सम्मेलन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
2. मैडम कामा दादाभाई नौरोजी की निजी सचिव रहीं।
3. मैडम कामा के माता-पिता पारसी थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 3 [ b ]
(UPSC 2006)

Q 54. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) लॉर्ड कैनिंग [ a ]
(MPPSC 1998)

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 55. ”गोदान” और ”गबन” दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं। उनका नाम क्या है?
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) कालिदास
(d) निराला [ b ]
(MPPSC 1998)

Q 56. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U.) के संस्थापक थे—
(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) गांधीजी
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(MPPSC 1995)

Q 57. ”गिल्टी मैन ऑफ इंडियाज पार्टीशन पुस्तक” किसने लिखी है?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) डॉ. राम मनोहर लोहिया
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सरोजिनी नायडू [ b ]
(CPSC 2003)

Q 58. इनमें से कौन भारत में , मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए पथ प्रदर्शक बने?
(a) अमीर अली
(b) बदरुद्दीन तैयबजी
(c) सैय्यद अली खान
(d) सर सैयद अहमद खाँ [ d ]
( J & KPSC 2002)

Download GK PDF

Q 59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. चार्टर एक्ट, 1853 के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के भारतीय व्यापार के एकाधिकार को उत्सादित कर दिया गया।
2. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1858 के अंतर्गत ब्रिटिश संसद ने ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्णतः समाप्त कर भारत में सीधा शासन का उत्तरदायित्व ग्रहण किया।
इन कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) नही 1 और न ही 2 [ b ]
(UPSC 2006)

Q 60. निम्नलिखित विद्रोहों में से किसको बंकिम चन्द्र चटर्जी ने अपने उपन्यास ”आनंदमठ” में उल्लेख कर प्रसिद्ध किया?
(a) भील विद्रोह
(b) रंगपुर तथा दीनापुर विद्रोह
(c) विष्णुपुर तथा वीरभूम विद्रोह
(d) संन्यासी विद्रोह [ d ]
(UPSC 2006)

 

adhunik bharat ka itihas se sambandhit prashn | modern history gk Question answer in hindi

 

Q 61. ”लेक्चर्स फ्रॉम कोलंबो टू अल्मोड़ा” निम्नलिखित में से किस एक के अनुभवों पर आधारित है?
(a) वीर सावरकर
(b) एनी बेसेंट
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) स्वामी विवेकानंद [ d ]
(UPSC 2006)

Q 62. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
प्रसिद्ध भारतीय लेखक — भाषा
(a) राजा राव — तेलुगू
(b) गोविंद त्र्यंबक देशपांडे — मराठी
(c) सुब्रह्मण्यम भारती — तमिल
(d) ताराशंकर जोशी — गुजराती [ a ]
(UPSC 2006)

Q 63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. वारेन हेस्टिंग्स प्रथम गवर्नर जनरल थे जिन्होंने भारत में ब्रिटिश ढांचे पर आधारित एक नियमित पुलिस बल स्थापित किया।
2. रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773 द्वारा कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोट) स्थापित किया गया।
3. भारतीय दंड संहिता (IPC) वर्ष 1860 में लागू हुई।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 [ b ]
(UPSC 2005)

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 64. गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 में—
1. प्रांतीय स्वायतता का उपबंध था।
2. एक संघीय न्यायालय (फेडरल कोर्ट) की स्थापना का उपबंध था।
3. केन्द्र में अखिल भारत संघ का उपबंध था।
उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 [ d ]
(UPSC 2005)

Q 65. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) पिट्स इंडिया एक्ट वारेन — हेस्टिंग्स
(b) डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स — डलहौजी
(c) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट — कर्जन
(d) इल्बर्ट बिल — रिपन [ c ]
(UPSC 2004)

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न | modern history gk questions in hindi.
आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 66. 1935 के भारत सरकार अधिनियम की कुछ विशेषताएँ थी—
1. गवर्नरी प्रांतों में द्वैध शासन की समाप्ति (Abolition of Diarchy)
2. गवर्नरों को विधायी क्रियाओं में निषेधाधिकार (वीटो) की शक्ति तथा स्वयं
द्वारा विधि बनाना।
3. सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व के नियम की समाप्ति
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/ से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1,2 और 3 [ b ]
(UPSC 2004)

Q 67. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) वर्ष 1946 में प्रांतीय सभाओं द्वारा भारत की संविधान सभा चुनी गई।
(b) जवाहर लाल नेहरु, एम ० ए ० जिन्ना और वल्लभ भाई पटेल भारत की संविधान सभा के सदस्य थे।
(c) भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन जनवरी, 1947 में हुआ।
(d) भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को अंगीकृत (Adopted) किया गया। [ A ]
(UPSC 2014)

Download GK PDF

Q 68. मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट आधार बनी–
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 [ b ]
(UPSC 2004; BPSC 2010; JPSC 2010)

Q 69. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान निम्नलिखित वायसरायों पर विचार कीजिए—
1. लॉर्ड कर्जन 2. लॉर्ड चेम्सफोर्ड 3. लॉर्ड हार्डिंग 4. लॉर्ड इरविन
उपर्युक्त की पदावधियों का सही कालानुक्रम है—
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 1, 4, 2, 3 [ a ]
(UPSC 2004)

Q 70. कथन (A) : 1916 में मौलाना मोहम्मद अली तथा अबुल कलाम आजाद ने
विधान परिषद से त्यागपत्र दे दिया था।
कारण (R): विधान परिषद के सभी भारतीय सदस्यों के विरोध के बावजूद सरकार ने रॉलेट एक्ट को पारित कर दिया था।
(a) A और R दोनों सही है तथा R. A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है। [ d ]
(UPSC 2003)

Q 71. 1854 की वुड विज्ञप्ति (Wood’s Dispatch) में अभिव्यक्त शिक्षा का लक्ष्य था—
(a) देशीय भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
(b) भारत में पाश्चात्य संस्कृति का विस्तार
(c) अंग्रेजी भाषा के माध्यम का प्रयोग कर लोगों में साक्षरता को बढ़ाना
(d) परंपरागत भारतीय शिक्षा में वैज्ञानिक अनुसंधान तथा तर्क बुद्धिवाद का प्रवेश करवाना [ b ]
(UPSC 2003)

आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 72. 1942 के क्रिप्स मिशन का एक महत्वपूर्ण पहलू था—
(a) भारत को किसी भी कोटि की स्वायतता देने की शर्त थी कि सभी भारतीय राज्यों को भारत संघ में शामिल होना होगा
(b) द्वितीय विश्व युद्ध के तुरंत पश्चात् भारत संघ की स्थापना करना और उसे डोमिनियन पद प्रदान करना
(c) विश्व युद्ध के पश्चात् भारत को संपूर्ण स्वतंत्रता तथा प्रभुत्व का दर्जा प्रदान करने की शर्त थी
(d) संपूर्ण भारत संघ के लिए एक ही संविधान की संरचना करना किसी भी प्रांत के लिए पृथक संविधान का न होना तथा सभी प्रांतों को संघीय संविधान मान्य होगा [ b ]
(UPSC 2003)

Q 73. 1935 के भारत अधिनियम (India Act) द्वारा प्रस्तावित फेडरल यूनियन में राजसी प्रांतों को शामिल करने के पीछे अंग्रेजों की असली मंशा थी—
(a) राजसी प्रांतों पर और अधिक व प्रत्यक्ष राजनैतिक व प्रशासनिक नियंत्रण रखना
(b) उपनिवेश के प्रशासन में राजाओं को सक्रिय रूप से शामिल करना
(c) अंग्रेजों द्वारा समस्त राजसी प्रांतों के संपूर्ण राजनैतिक व प्रशासनिक अधिग्रहण को अंततः प्रभावी बनाना
(d) राष्ट्रवादी नेताओं के साम्राज्यवाद विरोधी सिद्धांतों को व्यर्थ करने के लिए राजाओं का इस्तेमाल करना [ d ]
(UPSC 2002)

Q 74. ब्रिटिश इंडिया के निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम ने सामूहिक कार्य चालन के स्थान पर विभाग या विभागीय पद्धति द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद पर उनके प्राधिकार को और बल प्रदान किया?
(a) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861
(b) गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट, 1858
(c) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1892
(d) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1909 [ a ]
(UPSC 2002)

Q 75. भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया था—
(a) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(b) राजगोपालाचारी फॉर्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही
(c) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(d) वैवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही [ c ]
(UPSC 2002)

Q 76. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. सरोजिनी नायडू कांग्रेस की अध्यक्ष होनेवाली प्रथम महिला थी।
2. सी. आर. दास ने जब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, वे जेल में थे।
3. एलन ऑक्टोविन ह्यूम (A. O. Hume) प्रथम ब्रिटिश नागरिक थे जो कांग्रेस अध्यक्ष बने।
4. अल्फ्रेड वेब 1894 में कांग्रेस के अध्यक्ष थे।
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4 [ b ]
(UPSC 2000)

Q 77. 1935 के भारत सरकार अधिनियम की कौन सी एक विशेषता नहीं थी?
(a) केन्द्र के साथ ही राज्यों में द्वैध शासन (Diarchy)
(b) द्विसदनी विधानमंडल
(c) प्रांतीय स्वायतता
(d) एक अखिल भारतीय संघ [ a ]
(UPSC 2000)

Q 78. भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में सबसे कम समय तक चला—
(a) 1861 का इंडियन कौंसिल एक्ट
(b) 1892 का इंडियन कौंसिल एक्ट
(c) 1909 का इंडियन कौंसिल एक्ट
(d) 1919 का गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट
[ c ]
(UPSC 1999)

Q 79. ”इसका प्रस्ताव मई में आया। इसमें अभी भी भारत को विभाजन मुक्त रखने की आकांक्षा थी जिसका ब्रिटिश प्रांतों से मिलकर बने एक संघीय राज्य का स्वरूप होना था”-उपर्युक्त उद्धरण का संबंध है
(a) साइमन कमीशन से
(b) गांधी-इरविन पैक्ट से
(c) क्रिप्स मिशन से
(d) कैबिनेट मिशन से [ d ]
(UPSC 1999)

 

adhunik bharat se sambandhit question answer | modern Indian history gk

 

Q 80. उस समय जब नेपालियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, किस एक गवर्नर जनरल ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेस्ली
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स [ d ]
(UPSC 1999)

Q 81. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहर लाल नेहरु
(c) सरदार पटेल
(d) महात्मा गाँधी [ c ]
(UPSC 1999)

Q 82. निम्नलिखित युग्मों में से कौन से सही सुमेलित है?
1. थियोडोर बेक — मोहम्मडन ऐग्लो ओरिएण्टल कॉलेज
2 इल्बर्ट बिल — रिपन
3 फीरोजशाह मेहता — भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
4. बदरूद्दीन तैयबजी — मुस्लिम लीग
कुटु
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2 और 3 [ d ]
(UPSC 1998)

Q 83. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम क्या होगा?
1. वुड का एजुकेशन डिस्पैच 2. मैकाले का मिनट ऑन एजुकेशन
3. दि सार्जेण्ट एजुकेशन रिपोर्ट 4. हंटर रिपोर्ट
कूट :
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 2,1,3,4
(c) 1,2,3,4
(d) 4, 3, 1, 2 [ a ]
(UPSC 1997)

Q 84. निम्नलिखित में से किसने “सोमप्रकाश” नामक समाचार पत्र शुरू किया?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(c) राम मोहन राय
(d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी [ b ]
(UPSC 2007)

Q 85. भारत के स्वदेशी आंदोलन के दौरान लिखा गया गीत “आमार सोनार बांग्ला” ने बांग्लादेश को उसके स्वतंत्रता संग्राम में प्रोत्साहित किया और उसे बांग्लादेश
ने राष्ट्रगान के रूप में अपनाया। यह गीत किसने लिखा था?
(a) रजनी कांत सेन
(b) द्विजेन्द्र लाल राय
(c) मुकुन्द दास
(d) रवीन्द्र नाथ टैगोर [ d ]
(UPSC 2007)

Q 86. लार्ड मैकाले संबंधित है—
(a) सेना के सुधार से
(b) सत्ती प्रथा की समाप्ति से
(c) अंग्रेजी शिक्षा से
(d) स्थायी बंदोबस्त से [ c ]
(UPSC 2007)

Download GK PDF

Q 87. निम्नलिखित में से किसने “सुबहे आजादी” नामक कविता लिखी?
(a) साहिर लुधियानवी
(b) फैज अहमद फैज
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) मुहम्मद इकबाल [ b ]
(UPSC 2008)

Q 88. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जर्नल अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है?
(a) अल हिलाल
(b) कॉमरेड
(c) दि इंडियन सोसियोलॉजिस्ट
(d) जमींदार [ a ]
(UPSC 2008)

Q 89. ”गोल्डेन प्रेशहोल्ड” नामक कविता संग्रह की रचयिता निम्नलिखित में से कौन है?
(a) अरुणा आसफ अली
(b) एनी बेसेंट
(c) सरोजिनी नायडू
(d) विजयलक्ष्मी पंडित [ c ]

Q 90. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इतिहास के विषय में कार्ल मार्क्स के दृष्टिकोण का संक्षिप्त वर्णन करता है?
(a) इतिहास अतीत की घटनाओं का विश्वसनीय अभिलेख है
(b) इतिहास विभिन्न व्यक्तियों के बीच युद्धों का अभिलेख है
(c) इतिहास शोषण और शोषित वर्गों के बीच संघर्ष का सिलसिला है
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
(CDS 2010)

Q 91. भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकता, मद्रास, बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(a) 1857
(b) 1881
(c) 1885
(d) 1905 [ a ]
(RAS/ RTS 2010)

Q 92. महात्मा गाँधी ने कहा था कि उनकी कुछ सबसे गहन धारणाएँ ”अनटू दिस लास्ट” नामक पुस्तक में प्रतिबिम्बित होती है और इस पुस्तक ने ने उनके जीवन को बदल डाला। इस पुस्तक का वह संदेश क्या था जिसने महात्मा गाँधी को बदल डाला?
(a) सुशिक्षित व्यक्ति का यह नैतिक दायित्व है कि वह शोषित या निर्धनों का उत्थान करे
(b) व्यक्ति का जीवन सबके कल्याण में निहित है
(c) उच्च जीवन के लिए ब्रह्मचर्य तथा आध्यात्मिक चिंतन अनिवार्य है
(d) इस संदर्भ में सभी उपर्युक्त ‘a’, ‘b’ तथा ‘C’ कथन सही है [ b ]
(UPSC 2011)

Q 93. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (Covenanted Civil Services of India) का सृजन किया जो कालान्तर में भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Services-I.C.S.) के नाम से जानी गई?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) वेलेस्ली
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) विलियम बैन्टिक [ c ]
(UPSC 2010)

Q 94. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
(a) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1858
(b) इंडियन कौंसिल एक्ट 1861
(c) चार्टर एक्ट 1833
(d) चार्टर एक्ट 1853 [ b ]
(UPPCS 2012)

Q 95. जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी युनाइटेड किंग्डम (UK) में निम्न में से किस पार्टी की सत्ता थी?
(a) कन्जर्वेटिव पार्टी
(b) लेबर पार्टी
(c) लिबरल पार्टी
(d) सोशलिस्ट पार्टी [ b ]
(UPPCS 2012)

Q 96. किस वर्ष राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् पहली बार गाया गया था?
(a) 1896
(b) 1905
(c) 1930
(d) 1947 [ a ]
(Utt. PCS 2012)

 

modern history gk questions in hindi | adhunik bharat se sambandhit question PDF

 

Q 97. निम्नलिखित अंग्रेज शासकों में से समाचार पत्रों पर से प्रतिबंध हटाने का श्रेय किसे है?
(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(b) चार्ल्स मेटकॉफ
(c) लॉड मैकाले
(d) लॉर्ड हार्डिंग
(e) लॉर्ड क्लाइव [ b ]
(CGPSC 2013)

Q 98. बम्बई, मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?
(a) 1851 में
(b) 1861 में
(c) 1871 में
(d) 1881 में [ b ]
(UPPCS 2013)

Q 99. इल्बर्ट बिल विवाद किससे संबंधित था?
(a) भारतीयों द्वारा हथियार लेकर चलने पर कुछ प्रतिबंधों का लागू किया जाना
(b) भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों और पत्रिकाओं पर प्रतिबंध लागू किया जाना
(c) यूरोप के लोगों के मामलों की सुनवाई करने के लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गई अयोग्यताओं का हटाया जाना
(d) आयातित सूती कपड़े पर लगाये गये शुल्क का हटाया जाना [ c ]
(UPSC 2013)

Q 100. निम्नलिखित में कौन-सी घटना सबसे पहले हुई?
(a) स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना की
(b) दीनबंधु मित्र ने ‘नील दर्पण’ का लेखन किया
(c) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने ‘आनंद मठ’ का लेखन किया
(d) सत्येन्द्र नाथ टैगोर इंडियन सिविल सर्विस (आई.सी.एस.) परीक्षा में सफलता पानेवाले पहले भारतीय थे [ b ]
(UPSC CS 2018)

Q 101. ”भारत छोड़ो” (Quit India) का नारा किसने दिया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) यूसुफ मेहर अली
(d) अरूणा आसफ अली [ c ]
(MPPSC 2018)

Q 102. इनमें से कौन अंग्रेजी में अनूदित प्राचीन भारतीय धार्मिक गीतिकाव्य-”सॉन्स फ्रॉम प्रिजन” से संबद्ध हैं?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मोहनदास करमचंद गाँधी
(d) सरोजिनी नायडू [ c ]
(UPSC 2021)

उम्मीद करता हूं हमारी यह post आधुनिक भारत का इतिहास नोट्स PDF | आधुनिक भारत का स्वाधीनता आंदोलन प्रश्न उत्तर | आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न पसंद आई होगी।
अगर आपको हमारी यह post adhunik bharat se sambandhit question | आधुनिक भारत से संबंधित प्रश्न उत्तर | आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download | आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें.
और comment करके बताएं कि आपके यह post modern history gk questions in hindi कैसी लगी.
और दोस्तों अगर आप 10 हजार GK के प्रश्न उत्तर की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो, नीचे बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हो.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *