जनसंख्या से संबंधित प्रश्न | जनसंख्या पाठ के प्रश्न उत्तर. दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website all the best gk पर.
आज की इस article में हम बात करेंगे जनसंख्या GK in Hindi | भारत की जनसंख्या से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि govt exam में gk जरूर पूछा जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए नई article जनसंख्या के प्रश्न उत्तर | जनसंख्या से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं.
इस article में हम जनगणना से संबंधित प्रश्न pdf | जनगणना से संबंधित प्रश्न से संबंधित बात करेंगे.
दोस्तों हमने आपके लिए 10000 GK questions की एक PDF तैयार की है. इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—
1. भारतीय राजव्यवस्था
2. भारतीय इतिहास
3. भारत और विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान और
7. कंप्यूटर
जनसंख्या से संबंधित प्रश्न | जनसंख्या पाठ के प्रश्न उत्तर
Q 1. भारत में प्रतिवर्ष किस देश की जनसंख्या के बराबर वृद्धि हो रही है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) द. अफ्रीका
(c) अर्जेण्टीना
(d) ब्राजील [ a ]
Q 2. निम्नलिखित जनगणना वर्षों में किसे भारत के जनाकिकीय इतिहास में ”महान विभाजक” के रूप में जाना जाता है?
(a) 1901
(b) 1921
(c) 1931
(d) 1941 [ b ]
(UP RO/ ARO 2020; SSC 2020)
Q 3. 2011 की जनगणना भारतीय जनगणना इतिहास की कौन-सी जनगणना थी?
(a) तेरहवीं
(b) चौदहवीं
(c) पन्द्रहवीं
(d) सोलहवीं [ c ]
Q 4. 2011 की जनगणना स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की कौन-सी जनगणना है?
(a) पाँचवी
(b) छठी
(c) सातवीं
(d) आठवीं [ c ]
Q 5. ”जनगणना” कितने वर्ष में एक बार की जाती है?
(a) 15 वर्ष
(b) प्रतिवर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 10 वर्ष [ d ]
(SSC 2015)
Q 6. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान [ c ]
(SSC 2019)
Q 7. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का सबसे कम आबादी वाला राज्य कौन-सा है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) सिक्किम
(d) तमिलनाडु [ c ]
(SSC 2020; RRB 2003)
Q 8. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी?
(a) 1861 ई.
(b) 1872 ई.
(c) 1881 ई.
(d) 1882 ई. [ b ]
Q 9. भारत में पहली बार जनगणना किसके कार्यकाल में सम्पन्न हुई थी?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड नार्थब्रुक [ c ]
Also read
2. ऊर्जा संसाधन से संबंधित प्रश्न
3. ऊर्जा संसाधन से संबंधित प्रश्न
4. Agriculture Objective Questions PDF in Hindi
5. 50000 gk question pdf in hindi
Q 10. भारत में जनगणना का क्रमवार आकलन कब से प्रति दस वर्ष के अन्तराल पर किया जा रहा है?
(a) 1872 ई.
(b) 1881 ई.
(c) 1891 ई.
(d) 1901 ई. [ b ]
Q 11. भारत में पहली पूर्ण जनसंख्या वर्ष …… में की गई थी।
(a) 1881
(b) 1891
(c) 1885
(d) 1873 [ a ]
(SSC 2019)
Q 12. जनसंख्या की दृष्टि से विश्व के बड़े देशों में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ [ b ]
Q 13. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या है—
(a) 102.25 करोड़
(b) 102.87 करोड़
(c) 105.65 करोड़
(d) 121.08 करोड़ [ d ]
Q 14. 2011 की जनगणना के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या में भारत की भागीदारी है लगभग—
(a) 14.5 %
(b) 17.5 %
(c) 19.5 %
(d) 21.5 % [ b ]
Q 15. 2011 की जनगणना आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?
(a) गोवा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) नगालैंड
(d) केरल [ c ]
Q 16. नवीनतम जनगणना (2011) के अनुसार भारत में जनसंख्या की औसत वार्षिक वृद्धि दर—
(a) घट रही है
(b) बढ़ रही है
(c) तीव्र गति से बढ़ रही है
(d) स्थिर हो गई है [ a ]
Q 17. वर्तमान भारत में जन्म दर तथा मृत्यु दर से सम्बन्धित निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) जन्म दर उठ रही है तथा मृत्यु दर गिर रही है
(b) जन्म दर गिर रही है तथा मृत्यु दर उठ रही है
(c) जन्म दर तथा मृत्यु दर दोनों गिर रही है
(d) जन्म दर तथा मृत्यु दर दोनों उठ रही है
[ c ]
Q 18. भारत की उच्चतम जनसंख्या वृद्धि दर रही है—
(a) 1951-61 दशक में
(b) 1961-71 दशक में
(c) 1971–81 दशक में
(d) 1981-91 दशक में [ b ]
Q 19. पिछले जनगणना दशक में भारतीय जनसंख्या की वार्षिक घातीय (गुणित) वृद्धि दर थी—
(a) 1.56 %
(b) 1.64 %
(c) 1.95 %
(d) 2.14 % [ b ]
Q 20. 2001-2011 में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला राज्य मेघालय है। दूसरे स्थान पर कौन-सा राज्य है?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा [ c ]
जनगणना से संबंधित प्रश्न pdf | जनगणना से संबंधित प्रश्न
Q 21. पिछली शताब्दी में भारत में जनसंख्या की विस्फोटक वृद्धि का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारण था—
(a) जन्म दर में तीव्र वृद्धि
(b) अवैध आप्रवास
(c) मृत्यु दर में तीव्र ह्रास
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
Q 22. किसी क्षेत्र में जनसंख्या आधिक्य का तात्पर्य है—
(a) जनसंख्या के घनत्व से
(b) लोगों की निरपेक्ष जनसंख्या से
(c) जनसंख्या व संसाधन विकास से
(d) जनसंख्या एवं विस्फोटक वृद्धि से [ c ]
Q 23. उत्तर प्रदेश में निम्नांकित दशक में उच्चतम जनसंख्या वृद्धि हुई
(a) 1951-61
(b) 1961-71
(c) 1971-81
(d) 1981-91 [ b ]
Q 24. निम्नलिखित में कौन जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण नहीं है?
(a) गर्म जलवायु
(b) निर्धनता
(c) चिकित्सा सुविधा
(d) अशिक्षा [ c ]
Q 25. जनसंख्या घनत्व का अर्थ है—
(a) प्रति किमी में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(b) गाँव में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(c) प्रति वर्ग किमी में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(d) शहर में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या [c]
Q 26. 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार भारत का औसत जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किमी कितना है?
(a) 267
(b) 277
(c) 325
(d) 382 [ d ]
Q 27. जनगणना 2011 के अनंतिम जनसंख्या की कुल संख्या के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) प. बंगाल [ a ]
(SSC 2020; UPPCS 2016)
Q 28. 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार भारत का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है—
(a) मिजोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
(c) मणिपुर [ b ]
Q 29. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार का जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय राज्यों में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ [ c ]
Q 30. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या भारत की जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है?
(a) 14.2
(b) 15.5
(c) 16.50
(d) 18.2 [ c ]
(UPPCS 2015)
Q 31. जनसंख्या की दृष्टि से भारत के तीन सबसे बड़े राज्यों का सही क्रम है—
(a) उ. प्र., महाराष्ट्र एवं बिहार
(b) महाराष्ट्र, प. बंगाल एवं उ प्र
(c) उ. प्र, प. बंगाल एवं महाराष्ट्र
(d) महाराष्ट्र, उ. प्र. एवं बिहार [ a ]
Q 32. जनसंख्या की दृष्टि से भारत के तीन सबसे छोटे राज्यों का सही क्रम है—
(a) अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम व मिजोरम
(b) सिक्किम, मिजोरम व अरुणाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम व सिक्किम
(d) मिजोरम, सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश
[ b ]
Q 33. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केन्द्रशासित प्रदेश है—
(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) पुडुचेरी
(d) लक्षद्वीप [ a ]
Q 34. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केन्द्रशासित प्रदेश है—
(a) दमन व दीव
(b) दादरा नगर हवेली
(c) अंडमान निकोबार द्वी स.
(d) लक्षद्वीप [ d ]
Q 35. भारत में जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण है—
(a) मृत्यु दर में कमी
(b) जन्म दर में बढ़ोतरी
(c) कम उम्र में विवाह
(d) आर्थिक प्रगति [ a ]
Q 36. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश में 2001-2011 दशक के दौरान जनसंख्या वृद्धि दर कितने प्रतिशत रही है?
(a) 17.7 %
(b) 21.54 %
(c) 22.80 %
(d) 23.50 % [ a ]
Q 37. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में 2001-2011 की अवधि में जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक रही है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) राजस्थान
(d) मेघालय [ d ]
Q 38. भारत की जनसंख्या की मौजूदा वार्षिक वृद्धि दर कितनी है?
(a) 1.64 %
(b) 2.14 %
(c) 2.54 %
(d) 2.62 % [ a ]
Q 39. भारत में सर्वाधिक तेज जनसंख्या वृद्धि दर वाला राज्य है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) नगालैंड
(d) मेघालय [ d ]
Q 40. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर न्यूनतम रही है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नगालैण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब [ b ]
(MPPSC 2020)
जनगणना 2011 के महत्वपूर्ण प्रश्न, जनसंख्या MCQ Question | जनसंख्या GK in Hindi
Q 41. निम्नलिखित में से कौन से राज्य समूह में 2001-2011 की अवधि में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि (प्रतिशत में) अंकित की गई?
(a) राजस्थान, गुजरात और पंजाब
(b) तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात
(c) महाराष्ट्र, गुजरात और केरल
(d) मेघालय, अरुणाचल प्र. और बिहार [ d ]
Q 42. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार का जनसंख्या घनत्व कितना व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है?
(a) 689
(b) 819
(c) 881
(d) 1106 [ d ]
Q 43. भारत के बीमारू (Bi Ma RU) राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है—
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश [ a ]
Q 44. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य का जनघनत्व है—
(a) 904
(b) 881
(c) 819
(d) 829 [ d ]
Q 45. लिंगानुपात का परिकलन कैसे किया जाता है?
(a) देश में प्रति 1000 लोगों पर बच्चों की संख्या
(b) देश में प्रति 100 महिलाओं पर पुरुषों की संख्या
(c) देश में प्रति 1000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या
(d) देश में प्रति 100 बच्चों पर लोगों की संख्या [ c ]
(SSC 2015)
Q 46. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कितनी है?
(a) 927
(b) 933
(c) 936
(d) 943 [ d ]
Q 47. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या का पुरुष स्त्री अनुपात क्या है?
(a) 1000 : 933
(b) 1000 : 935
(c) 1000 : 941
(d) 1000 : 943 [ d ]
Q 48. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में स्त्री-पुरुष अनुपात में—
(a) थोड़ी सी वृद्धि हुई है।
(b) थोड़ी सी गिरावट आई है
(c) एकदम कमी आई है
(d) कोई परिवर्तन नहीं हुआ है [ a ]
Q 49. भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है—
(a) बिहार
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु [ b ]
Also read
1. g.k questions and answers in hindi pdf
2. forest gk question in hindi
3. gk questions on dams in india
4. nadiyon se sambandhit prashn
5. 10000 GK Question in Hindi PDF
Q 50. निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या महिलाओं के अनुकूल है?
(a) उ. प्र.
(b) तमिलनाडु
(c) प. बंगाल
(d) केरल [ d ]
Q 51. सन् 1901 की जनगणना में भारत का लिंगानुपात कितना था?
(a) 933
(b) 927
(c) 972
(d) 904 [ c ]
Q 52. भारत में सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य है—
(a) मिजोरम
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश [ b ]
Q 53. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के वृहत् नगरों में सर्वाधिक प्रतिकूल यौन अनुपात मिलता है—
(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) दिल्ली
(d) मुम्बई [ d ]
Q 54. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात किस राज्य में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार [ a ]
(UPPCS 2015)
Q 55. भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य है—
(a) प ० बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) गोवा [ d ]
Q 56. 2011 की जनगणना में भारत में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत था—
(a) 68.8 %
(b) 72.2 %
(c) 74.29 %
(d) 76.7 % [ a ]
Q 57. राज्य की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या के अनुपात के आधार पर निम्नलिखित राज्यों का सही क्रम क्या होगा?
1. मिजोरम 2. गोवा 3. महाराष्ट्र
4. तमिलनाडु 5. गुजरात
(a) 2,1,4,3,5
(b) 2,4,1,3,5
(c) 1,2,4,3,5
(d) 1,2,3,4,5 [ a ]
Q 58. 2011 की जनगणना के अनुसार 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या कितनी है?
(a) 23
(b) 29
(c) 35
(d) 53 [ d ]
Q 59. भारत के तीन सर्वाधिक नगरीकृत राज्यों का सही अवरोही क्रम है—
(a) गोवा, मिजोरम, तमिलनाडु
(b) मिजोरम, गोवा, तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र, गोवा, मिजोरम
(d) महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु [ a ]
Q 60. निम्नलिखित में से सबसे अधिक नगरीकृत राज्य कौन-सा है?
(a) उ. प्र
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) प. बंगाल [ c ]
भारत की जनसंख्या से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | जनसंख्या पाठ के प्रश्न उत्तर
Q 61. भारत के किस राज्य की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) मिजोरम [ a ]
(CGPSC 2019)
Q 62. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 31.8 %
(b) 30.8 %
(c) 32.2 %
(d) 31.2 % [ d ]
(UPPCS 2014)
Q 63. नगरीकरण की दृष्टि से भारत है—
(a) एक उच्च नगरीकृत देश
(b) एक निम्न नगरीकृत देश
(c) एक उच्च मध्यम नगरीकृत देश
(d) एक मध्यम निम्न नगरीकृत देश [ d ]
Q 64. मेट्रोपोलिटन नगर की जनसंख्या होती है—
(a) 10 लाख से अधिक
(b) 15 लाख से अधिक
(c) 40 लाख से अधिक
(d) 50 लाख से अधिक [ a ]
Q 65. मेगालोपोलिस सामान्यतः कितनी जनसंख्या वाले नगर होते हैं?
(a) 45 लाख से अधिक
(b) 50 लाख से अधिक
(c) 55 लाख से अधिक
(d) 60 लाख से अधिक [ b ]
Q 66. मेट्रोपोलिस की संख्या 2001 से 2011 में हो गई—
(a) 12 से 22
(b) 13 से 23
(c) 35 से 53
(d) 38 से 58 [ c ]
Q 67. भारत के नगरीय जनसंख्या में सर्वाधिक योगदान है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तमिलनाडु [ b ]
Q 68. सर्वाधिक अनुसूचित जनजातीय आबादी संकेन्द्रित है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) छत्तीसगढ़ [ b ]
Q 69. किस राज्य में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश [ d ]
(SSC 2015)
Q 70. कुल जनसंख्या में अनुसूचित जातियों का उच्चतम अनुपात है—
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मिजोरम
(d) पंजाब [ d ]
Also read
1. world geography questions in hindi
2. vanaspati se sambandhit prashn
3. bhukamp se sambandhit prashn uttar
4. gk questions with answers in hindi
5. gk question answer in hindi
Q 71. कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजातियों का उच्चतम अनुपात है—
(a) मध्य प्रदेश
(b) लक्षद्वीप
(c) नगालैंड
(d) मेघालय [ b ]
Q 72. भारत की कुल जनसंख्या में अनु सूचित जनजातीय आबादी का योगदान है—
(a) 5.6 %
(b) 7.5 %
(c) 8.6 %
(d) 10.9 % [ c ]
Q 73. भारत की कुल जनसंख्या में अनु सूचित जाति की जनसंख्या का योगदान है—
(a) 8.2 %
(b) 15.2 %
(c) 16.6 %
(d) 24.7 % [ c ]
Q 74. भारत में प्रभावित साक्षरता दर की गणना की जाती है—
(a) कुल जनसंख्या से
(b) बच्चों की जनसंख्या से
(c) वयस्कों की जनसंख्या से
(d) 7 वर्ष की उम्र से ऊपर की जनसंख्या से
[ d ]
(SSC 2014)
Q 75. 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार भारत की औसत साक्षरता प्रतिशत है—
(a) 64.6 %
(b) 73.0 %
(c) 75.9 %
(d) 80.4 % [ b ]
Q 76. 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता आँकड़ों के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) साक्षरता दर में काफी सुधार हुआ है.
(b) 2001-2011 के दौरान साक्षर जनसंख्या में वृद्धि हुई है।
(c) भारत में साक्षरता दर 73.0 प्रतिशत आकलित की गई है।
(d) केरल में शत-प्रतिशत साक्षरता पायी गई है
[ d ]
Q 77. पूर्ण साक्षरता हेतु कितने प्रतिशत जनसंख्या को साक्षर होने का न्यूनतम मानदण्ड निश्चित किया गया है?
(a) 85 %
(b) 90 %
(c) 95 %
(d) 100 % [ b ]
Q 78. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य साक्षरता के राष्ट्रीय औसत से नीचे है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) प. बंगाल [ d ]
Q 79. 2011 में देश के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें साक्षरता दर सबसे कम थी?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) झारखण्ड
(d) छत्तीसगढ़ [ b ]
(UPPCS 2014)
Q 80. 2011 की जनगणना के रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में साक्षरता की दर सर्वाधिक है?
(a) मिजोरम
(b) गोवा
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल [ d ]
जनसंख्या के प्रश्न उत्तर | जनसंख्या से संबंधित प्रश्न
Q 81. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं में साक्षरता दर सबसे कम है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) सिक्किम [ a ]
Q 82. भारत के निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों में किसकी साक्षरता दर उच्चतम है?
(a) लक्षद्वीप
(b) चंडीगढ़
(c) दमण व दीव
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह [ a ]
(Bihar BEd. 2019)
Q 83. भारत के किस राज्य में महिला साक्षरता का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात [ b ]
(Bihar BEd. 2019)
Q 84. बिहार में साक्षरता की वर्तमान स्थिति है—
(a) 47.00 %
(b) 54.16 %
(c) 60.32 %
(d) 61.8 % [ d ]
Q 85. भारत में सर्वाधिक निरक्षरता वाला राज्य है—
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश [ a ]
Q 86. केरल राज्य के उच्च साक्षरता का कारण है—
(a) सुदृढ़ अर्थव्यवस्था
(b) पिछड़ी जातियों की अनुपस्थिति
(c) सुविकसित सामाजिक अवसंरचना
(d) उच्च नगरीकृत समाज [ c ]
Q 87. भारत के दो सर्वाधिक साक्षर राज्य है—
(a) महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु एवं पंजाब
(c) गुजरात एवं कर्नाटक
(d) मिजोरम एवं केरल [ d ]
Q 88. 2011 की जनगणना में साक्षरता ज्ञात करने हेतु किस आयु वर्ग के लोगों को सम्मिलित किया जाता है?
(a) 5 वर्ष या उससे अधिक आयु
(b) 6 वर्ष या उससे अधिक आयु
(c) 7 वर्ष या उससे अधिक आयु
(d) 8 वर्ष या उससे अधिक आयु [ c ]
Q 89. जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश के लिए देवी रूपक योजना किस राज्य में चलायी जा रही है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखण्ड
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा [ d ]
Q 90. भारत के किस राज्य में ईसाई जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) गोवा
(b) मिजोरम
(c) केरल
(d) मणिपुर [ b ]
तो दोस्तों में करता हूं आज की हमारी यह post जनसंख्या पाठ के प्रश्न उत्तर | जनसंख्या के प्रश्न उत्तर | जनसंख्या से संबंधित प्रश्न आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह post जनसंख्या MCQ Question | जनसंख्या GK in Hindi | भारत की जनसंख्या से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
और इस पोस्ट जनगणना से संबंधित प्रश्न pdf | जनगणना से संबंधित प्रश्न | भारत की जनगणना 2011 PDF | जनगणना 2011 के महत्वपूर्ण प्रश्न से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरुर करें और
आप 10000 gk questions की PDF डाउनलोड करना चाहते हो तो DOWNLOAD GK PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.