
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे 10000 GK Question in Hindi PDF Download के बारे में.
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो हर सरकारी परीक्षा में GK पूछा जाता है. इसलिए हमने 10000 GK Question in Hindi PDF तैयार की है.
अगर आप यह 10000 GK Question in Hindi PDF Download करना चाहते हो तो नीचे PDF Download बटन पर क्लिक करके PDF Download कर सकते हो.
आज हम आपके top 100 gk questions in hindi लिए लेकर आए हैं. और आप 10000 gk क्वेश्चन इन हिंदी pdf download जरूर करें.
10000 GK Question in Hindi PDF Download
Q 1. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति नील नदी की घाटी क्षेत्र में निवास करती है?
(a) फुलानी
(b) फेल्लाह
(c) जेकारू
(d) मसाई [ b ]
Q 2. ”एस्किमो” निवासी हैं—
(a) कनाडा के
(b) मंगोलिया के
(c) मलाया के
(d) श्रीलंका के [ a ]
(BPSC 2001)
10000 GK Question in Hindi PDF Download
Q 3. एस्किमो लोगों द्वारा टुण्ड्रा क्षेत्र में बर्फ के टुकड़ों की सहायता से बनाये गये अर्द्ध गोलाकार आवासों को क्या कहा जाता है?
(a) युर्त
(b) क्राल
(c) इग्लू
(d) ट्यूपिक [ c ]
Q 4. एस्किमो लोगों का ग्रीष्मकालीन निवास गृह क्या कहलाता है?
(a) क्राल
(b) आल
(c) ट्यूपिक
(d) इग्लू [ c ]
10000 GK Question in Hindi PDF Download
Q 5. उमियाक क्या है?
(a) मध्य एशिया में निवास करने वाली एक जनजाति
(b) अण्टार्कटिका में चलने वाला एक बर्फीला तूफान
(c) एस्किमों लोगों द्वारा शिकार में प्रयुक्त नौका
(d) ऑस्ट्रेलिया में निवास करने वाली एक जनजाति [ c ]
Q 6. एस्किमो जनजाति के लोग स्लेज का निर्माण किससे करते हैं?
(a) बर्फ से
(b) लकड़ी से
(c) सील की हड्डियों से
(d) रेण्डियर की हड्डियों से [ c ]
Q 7. शिकार के लिए हारपून का प्रयोग कौन-सी जनजाति करती है?
(a) एस्किमो
(b) बुशमैन
(c) खिरगीज
(d) बहू [ a ]
(UPSC 1994)
gk question answer in hindi 2023 pdf
Q 8. एस्किमो लोगों का मुख्य व्यवसाय है—
(a) कृषि कार्य
(b) लकड़ी काटना
(c) हस्तशिल्प निर्माण
(d) आखेट व मत्स्यन [ d ]
Q 9. कयाक क्या है?
(a) शिकार में प्रयुक्त एक लम्बा एवं तीखा भाला
(b) एस्किमो द्वारा आवागमन के प्रमुख साधन के रूप में प्रयुक्त नौका
(c) एस्किमो लोगों का शीतकालीन अर्द्धगोलाकार निवास गृह
(d) एस्किमो लोगों का ग्रीष्मकालीन निवास गृह [ b ]
Q 10. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति वृक्षों पर निवास करती है?
(a) मसाई
(b) सकाई
(c) पिग्मी
(d) वेद्दा [ c ]
Also read
1. विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF
2. एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF
3. विश्व की नदियों से संबंधित प्रश्न
4. geography questions with answers in hindi
5. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न
Q 11. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में पिग्मी (Pygmies) पाये जाते हैं?
(a) सहारा
(b) कालाहारी
(c) पम्पास
(d) विषुवतरेखीय वन [ d ]
(MPPSC 2015)
Q 12. श्रीलंका में रहने वाले पिग्मी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) रेड इण्डियन
(b) वेद्दा
(c) पैपुआ
(d) पूनन [ b ]
Q 13. न्यूगिनी में पाये जाने वाले पिग्मी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) पूनन
(b) वेद्दा
(c) रेड इण्डियन
(d) पैपुआ [ d ]
Q 14. बोर्नियो में रहने वाले पिग्मी क्या कहलाते हैं?
(a) पूनन
(b) पैपुआ
(c) रेड इण्डियन
(d) वेद्दा [ a ]
Q 15. बुशमैन का सम्बन्ध है—
(a) सहारा मरुस्थल से
(b) कालाहारी मरुस्थल से
(c) कांगो बेसिन से
(d) अबीसीनिया पठार से [ b ]
Q 16. किस जनजाति के लोग सर्वभक्षी की श्रेणी में आते हैं?
(a) पिग्मी
(b) पूनन
(c) बुशमैन
(d) कज्जाख [ c ]
Q 17. विश्व के किस मरुस्थल में बुशमैन नामक चलवासी जनजाति के लोग रहते हैं?
(a) सहारा
(b) कालाहारी
(c) गोबी
(d) सेचुरा [ b ]
top 100 gk questions in hindi
Q 18. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति पूर्णतः शाकाहारी है?
(a) सकाई
(b) मसाई
(c) सेमांग
(d) खिरगीज [ c ]
Q 19. खिरगीज एक घुमक्कड़ी जनजाति है—
(a) मध्य एशिया की
(b) दक्षिण एशिया की
(c) दक्षिण-पूर्व एशिया की
(d) पश्चिम एशिया की [ a ]
Q 20. किस जनजाति का सम्बन्ध भूमध्यरेखीय प्रदेश से नहीं है?
(a) सेमांग
(b) सकाई
(c) पिग्मी
(d) खिरगीज [ d ]
gk question answer in hindi 2023 pdf
Q 21. लैप्स (Laps) कहाँ पाये जाते हैं?
(a) न्यूजीलैंड में
(b) कजाकिस्तान में
(c) दक्षिणी रूस में
(d) स्केन्डिनेवियन क्षेत्र में [ d ]
Q 22. जुलू लोग रहते हैं—
(a) न्यूजीलैंड में
(b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) कांगो में [ c ]
Q 23. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति पशुचारण का कार्य करती है?
(a) बोरो
(b) पिग्मी
(c) मसाई
(d) एस्किमो [ c ]
(SSC 2015)
10000 GK Question in Hindi PDF Download
Q 24. मसाई निम्नलिखित में से किसकी आदिम जनजाति है?
(a) नाइजीरिया
(b) तंजानिया
(c) अंगोला
(d) बोत्सवाना [ b ]
(SSC 2014)
Q 25. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(a) एस्किमो — अमेजन बेसिन
(b) पिग्मी — इरावदी बेसिन
(c) बन्दु — सहारा
(d) बुशमैन — कालाहारी [ d ]
(UPPCS 2013)
Q 26. अफ्रीका की मूलभूत जनजाति ”पिग्मी” किस नदी घाटी में पायी जाती है?
(a) नाइजर
(b) कांगो
(c) नील
(d) जाम्बेजी [ b ]
(BPSC 2002)
Q 27. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
जनजाति स्थान
(a) पिग्मी — कांगो बेसिन
(b) अगामी — नगालैंड
(c) ऐनू — जापान
(d) खिरगीज — सूडान [ d ]
(UPPCS 2019)
Q 28. जिम्बाब्वे का प्राचीन नाम है—
(a) उत्तरी रोडेशिया
(b) दक्षिणी रोडेशिया
(c) गोल्ड कोस्ट
(d) न्यासालैंड [ b ]
Q 29. जाम्बिया का प्राचीन नाम क्या है?
(a) उत्तरी रोडेशिया
(b) दक्षिणी रोडेशिया
(c) न्यू ग्रेनेडा
(d) गोल्ड कोस्ट [ a ]
Q 30. किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) ताइवान
(d) म्यान्मार [ c ]
Also read
2. विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
3. विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न
5. Top 100 Gk questions In Hindi
Q 31. सूरीनाम का प्राचीन नाम क्या है?
(a) फ्रेंच गुयाना
(b) डच गुयाना
(c) डच ईस्ट इण्डीज
(d) दहोमी [ b ]
Q 32. मलावी का प्राचीन नाम है—
(a) मलाया
(b) बटाविया
(c) न्यासालैंड
(d) अबीसीनिया [ c ]
Q 33. जायरे का आधुनिक नाम क्या है?
(a) कांगो गणराज्य
(b) टोगोलैण्ड
(c) वासुटोलैंड
(d) बेचुआनालैंड [ a ]
Q 34. मलागासी का प्राचीन नाम क्या है?
(a) मेडागास्कर
(b) सैगान
(c) सीलोन
(d) स्याम [ a ]
Q 35. इराक का प्राचीन नाम है—
(a) फारमोसा
(b) पर्शिया
(c) मेसोपोटामिया
(d) दहोमी [ c ]
Q 36. मलेशिया का प्राचीन नाम है—
(a) मलाया
(b) मलावी
(c) स्याम
(d) पर्शिया [ a ]
Q 37. इण्डोनेशिया की राजधानी ”जकार्ता” का प्राचीन नाम क्या है?
(a) सैलिसबरी
(b) बटाविया
(c) सैगान
(d) क्रिस्टीना [ b ]
50,000 gk question pdf in hindi
Q 38. जिम्बाब्वे की राजधानी ”हरारे” का प्राचीन नाम क्या है?
(a) सैगान
(b) क्रिस्टीना
(c) सैलिसबरी
(d) अंगोरा [ c ]
Q 39. अमेरिका नगर ”केप केनेडी” का प्राचीन नाम है—
(a) केप कैनेरवेल
(b) केप फेयरवेल
(c) केप केमोरिन
(d) लियोपोल्डविले [ a ]
Q 40. जायरे की राजधानी ”किंशासा” का प्राचीन नाम है—
(a) क्रिस्टीना
(b) लियोपोल्डविले
(c) कुस्तुनतुनिया
(d) अंगोरा [ b ]
New top 100 gk questions in hindi
Q 41. रूसी नगर ”लेनिनग्राड” का प्राचीन नाम क्या है?
(a) पेट्रोग्राड
(b) सेण्ट पीटर्सबर्ग
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]
Q 42. जाम्बिया की राजधानी बान्जुल का प्राचीन नाम है—
(a) बाथ्रस्ट
(b) लियोपोल्डविले
(c) सैगान
(d) क्रिस्टीना [ a ]
Q 43. नार्वे की राजधानी ”ओस्लो” का प्राचीन नाम है—
(a) सैलिसबरी
(b) बटाविया
(c) क्रिस्टीना
(d) सैगान [ c ]
Q 44. तुर्की की राजधानी अंकारा का प्राचीन नाम है—
(a) अंगोरा
(b) अक्रा
(c) कस्तुनतुनिया
(d) इस्ताम्बुल [ a ]
Q 45. निम्नलिखित में किस नगर का प्राचीन नाम ”सैगान” है?
(a) मेक्सिको सिटी
(b) पनामा सिटी
(c) हो-ची-मिन्ह सिटी
(d) ओस्लो [ c ]

Q 46. चीन की राजधानी ”बीजिंग” का पुराना नाम है—
(a) पीकिंग
(b) सैगान
(c) बटाविया
(d) बाथ्रस्ट [ a ]
Q 47. जायर का पुराना नाम था—
(a) कांगो
(b) सियरा लियोन
(c) बेनिन
(d) लाइबेरिया [ a ]
(SSC 2014)
gk question answer in hindi
Q 48. किस देश को ”वनों का देश” कहा जाता है?
(a) रूस
(b) सूरीनाम
(c) ब्राजील
(d) कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र [ d ]
Q 49. बेनेलक्स देशों में कौन-सा एक देश सम्मिलित नहीं है?
(a) बेल्जियम
(b) नीदरलैंड
(c) बुल्गारिया
(d) लक्जमबर्ग [ c ]
Q 50. ”चढ़ते सूर्य का देश” निम्न में से किसे कहा जाता हैं?
(a) नार्वे
(b) जापान
(c) फिलीपींस
(d) वियतनाम [ b ]
Also read
1. Gk question answer in hindi 2023
5. gk questions with answers in hindi
Q 51. कौन-सा देश “शुगर बाउल ऑफ द वर्ल्ड” के रूप में जाना जाता है?
(a) यू. एस. ए.
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) क्यूबा [ d ]
(BSSC 2015)
Q 52. किस देश को “यूरोप का रोगी” या “यूरोप का मरीज” कहा जाता है?
(a) स्पेन
(b) पुर्तगाल
(c) तुर्की
(d) नार्वे [ c ]
Q 53. किस देश को ”एण्टिलीज का मोती” के उपनाम से जाना जाता है?
(a) बहरीन
(b) क्यूबा
(c) सिंगापुर
(d) इटली [ b ]
10000 GK Question in Hindi PDF Download
Q 54. निम्नलिखित देशों में से किसे “झीलों की वाटिका” कहा जाता है?
(a) फिनलैंड
(b) पोलैण्ड
(c) नीदरलैंड
(d) स्विट्जरलैंड [ a ]
(UPPCS 2013)
Q 55. किस देश को “उगते हुए सूर्य की भूमि” कहा जाता है?
(a) नार्वे
(b) ब्रिटेन
(c) जापान
(d) न्यूजीलैंड [ c ]
Q 56. कौन-सा देश ”प्यासी भूमि का देश” कहलाता है?
(a) सूडान
(b) मिस्र
(c) अल्जीरिया
(d) ऑस्ट्रेलिया [ d ]
Q 57. ”फियोर्ड तटों का देश” किसे कहा जाता है?
(a) फ्रांस
(b) नार्वे
(c) कनाडा
(d) आइसलैंड [ b ]
100 GK Questions PDF in Hindi
Q 58. ”चावल का देश” किसे कहा जाता है?
(a) म्यान्मार
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) थाईलैंड [ d ]
Q 59. विश्व के किस देश को ”नील नदी का उपहार” कहा जाता है?
(a) सूडान
(b) अल्जीरिया
(c) मिस्र
(d) इथीयोपिया [ c ]
Q 60. विश्व का कौन-सा देश ”पवन चक्कियों की भूमि” कहलाता है?
(a) स्वीडन
(b) नीदरलैंड
(c) डेनमार्क
(d) फिनलैंड [ b ]
50,000 gk question pdf in hindi
Q 61. ”श्वेत रूसी गणतंत्र” के नाम से भी जाना जाता है—
(a) लिथुआनिया
(b) लाटविया
(c) एस्टोनिया
(d) बेलारूस [ d ]
Q 62. कौन-सा देश हजार पहाड़ियों का देश कहलाता है?
(a) नाइजीरिया
(b) रवांडा
(c) सूडान
(d) अफगानिस्तान [ d ]
Q 63. ”सूर्योदय का देश” के नाम से कौन सा देश प्रसिद्ध है?
(a) नार्वे
(b) जापान
(c) फिनलैंड
(d) ब्रिटेन [ b ]
(UPPCS 1991)
Q 64. निम्नलिखित में से किसको “प्रातःकालीन शांत स्थल” कहा जाता है?
(a) फिलीपींस
(b) जापान
(c) ताइवान
(d) कोरिया [ d ]
(UPPCS 2015)
Q 65. जिन देशों को सामान्यतः “बाल्टिक देश” कहा जाता है, उनके समूह में कौन-कौन से देश शामिल हैं?
(a) डेनमार्क, पोलैंड और लातविया
(b) एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया
(c) स्वीडन, फिनलैंड और एस्टोनिया
(d) पोलैंड, बेलारुस और लिथुआनिया [ b ]
(SSC 2015)
Q 66. अफ्रीका का सींग (Horn of Africa) में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(a) इथीयोपिया
(b) इरीट्रिया
(c) सोमालिया
(d) सूडान [ d ]
(UPPCS 2009)
Q 67. ”दस लाख हाथियों की भूमि” के नाम से कौन जाना जाता है?
(a) थाईलैंड
(b) म्यान्मार
(c) लाओस
(d) कम्बोडिया [ c ]
Q 68. ”पवित्र भूमि” (Holy Land) के नाम से जाना जाता है—
(a) लेबनान
(b) सीरिया
(c) इराक
(d) फिलीस्तीन [ d ]
Q 69. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है?
(a) हरमिट किंगडम – द. कोरिया
(b) संगमरमर की भूमि – इटली
(c) सेकेण्ड न्यूफाउण्डलैंड — जापान
(d) उपर्युक्त सभी [ d ]
Q 70. निम्नलिखित में से किस देश को ”हवाओं का देश” कहा जाता है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) डेनमार्क
(d) जर्मनी [ c ]
(NDA 2020)
Also read
1. gk question answer in hindi
2. 1000 GK Questions and answers in Hindi PDF
3. History GK Questions in Hindi PDF
4. GK questions and answers in hindi
5. samanya gyan ke prashn Uttar
Q 71. ”जापान का डेट्रायट उपनाम” से कौन-सा नगर जाना जाता है?
(a) नगोया
(b) कोबे
(c) ओसाका
(d) याकोहामा [ a ]
Q 72. निम्नलिखित में से किसे “कनाडा का डेट्रायट” कहा जाता है?
(a) हैमिल्टन
(b) टोरंटो
(c) ओटावा
(d) विंडसर [ d ]
Q 73. निम्नलिखित में से किसे “इटली का डेटायट” कहा जाता है?
(a) ट्यूरिन
(b) रोम
(c) पीसा
(d) मिलान [ a ]
Q 74. निम्नलिखित में से किसे “रूस का डेट्रायट” कहा जाता है?
(a) मास्को
(b) ओमस्क
(c) गोर्की
(d) रोस्टोव [ c ]
Q 75. निम्नलिखित में से किसे “रूस का बर्मिंघम” कहा जाता है?
(a) मास्को
(b) क्रिवायरोग
(c) टूला
(d) गोर्की [ c ]
Q 76. निम्नलिखित में से किसे ”कनाडा का बर्मिंघम” कहा जाता है?
(a) माण्ट्रियल
(b) टोरंटो
(c) हैमिल्टन
(d) क्यूबेक [ c ]
Q 77. निम्नलिखित में से किसे “रूस का मैनचेस्टर” कहा जाता है?
(a) इवानोवो
(b) कालेनिन
(c) मास्को
(d) लेनिनग्राड [ a ]
1000 GK Questions and Answers in Hindi PDF
Q 78. निम्नलिखित में से किसे “पूर्व का मैनचेस्टर” कहा जाता है?
(a) टोकियो
(b) शंघाई
(c) ओसाका
(d) इवानेवो [ c ]
Q 79. निम्नलिखित में से किसे “जापान का मैनचेस्टर” कहा जाता है?
(a) कोबे
(b) ओसाका
(c) टोकियो
(d) हिरोशिमा [ b ]
Q 80. निम्नलिखित में से किसे “भारत का मैनचेस्टर” कहा जाता है?
(a) मुम्बई
(b) कोयम्बटूर
(c) कानपुर
(d) अहमदाबाद [ d ]
gk question answer in hindi | GK IN HINDI
Q 81. निम्नलिखित में से किसे “उत्तर भारत का मैनचेस्टर” कहा जाता है?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) दिल्ली [ a ]
Q 82. किसे ”दक्षिण भारत का मैनचेस्टर” कहा जाता है?
(a) कोयम्बटूर
(b) मदुरै
(c) बंगलुरू
(d) चेन्नई [ a ]
(SSC 2011, JPSC 2011)
Q 83. निम्नलिखित में से किसे ”जापान का पिट्सबर्ग कहा” जाता है?
(a) ओसाका
(b) याकोहामा
(c) यावाता
(d) इनाबागून [ c ]
10000 GK Question in Hindi PDF Download
Q 84. निम्नलिखित में से किसे ”भारत का पिट्सबर्ग” कहा जाता है?
(a) जमशेदपुर
(b) विशाखापतनम
(c) भिलाई
(d) दुर्गापुर [ a ]
Q 85. निम्नलिखित में से किस नगर को “चीन का मैनचेस्टर” कहा जाता है?
(a) शंघाई
(b) केन्टन
(c) वुहान
(d) बीजिंग [ a ]
Q 86. ”मलेशिया की सिलिकॉन घाटी” कही जाती है—
(a) पेजोर
(b) पेनाग
(c) कुआलालम्पुर
(d) माले [ b ]
Download 10000 GK & GS Q&A PDF
Q 87. भारत के किस नगर को भारत की सिलिकन वैली कहा जाता है?
(a) बंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) मुम्बई
(d) हैदराबाद [ a ]
(SSC 2011)
g.k questions and answers in hindi pdf
Q 88. विश्व की कहवा मण्डी के नाम से कौन-सा नगर जाना जाता है?
(a) सेंटोस
(b) साओपालो
(c) सेंट लुईस
(d) विनीपेग [ b ]
Q 89. “विश्व की गेहूँ मण्डी” के नाम से कौन-सा नगर जाना जाता है?
(a) साओपालो
(b) सेंट लुईस
(c) विनीपेग
(d) अलबर्टा [ c ]
Q 90. विश्व की मक्का मण्डी के नाम से कौन-सा नगर जाना जाता है?
(a) साओपालो
(b) सेंट लुईस
(c) विनीपेग
(d) सेंटोस [ b ]

Q 91. “विश्व के आटे की मण्डी” के नाम से कौन-सा नगर जाना जाता है?
(a) साओपालो
(b) विनीपेग
(c) सेंट लुईस
(d) डुलुथ [ d ]
Q 92. ”क्वेकर सिटी” (Quaker City) उपनाम से कौन-सा नगर जाना जाता है?
(a) शिकागो
(b) टोकियो
(c) पिट्सबर्ग
(d) फिलाडेल्फिया [ d ]
Q 93. ”ग्रेनाइट सिटी” उपनाम से निम्नलिखित में से कौन नगर जाना जाता है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) रोम
(c) एवरडीन
(d) सेन फ्रांसिस्को [ c ]
Q 94. ”झारखण्ड का शिमला” किसे कहा जाता है?
(a) हजारीबाग
(b) नेतरहाट
(c) बोकारो
(d) राँची [ d ]
(JPSC 2011)
Q 95. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर ”नहरों का शहर” कहलाता है?
(a) एम्स्टरडम
(b) रोम
(c) वेनिस
(d) एथेन्स [ c ]
(MPPSC 2012)
Q 96. भारत के किस शहर को ”पूर्व का एथेंस” के रूप में जाना जाता है?
(a) इलाहाबाद
(b) पटना
(c) मदुरै
(d) कोच्चि [ c ]
(SSC 2020)
Q 97. भारत के निम्नलिखित में से किस शहर का उपनाम ”सिटी ऑफ जॉय” है?
(a) कोलकाता
(b) शिमला
(c) चेन्नई
(d) मुम्बई [ a ]
(RRB 2019)
10000 gk क्वेश्चन इन हिंदी pdf download free
Q 98. …….को “गोल्डन सिटी” के नाम से भी जाना जाता है।
(a) डूंगरपुर
(b) जोधपुर
(c) बूंदी
(d) जैसलमेर [ d ]
(SSC 2020)
Q 99. ………को “भारत के स्कॉटलैंड” के रूप में भी जाना जाता है।
(a) गंगटोक
(b) कुर्ग
(c) दार्जिलिंग
(d) शिमला [ b ]
[SSC 2019]
Q 100. क्षोभमण्डल की धरातल से अधिकतम ऊँचाई है—
(a) 6 किमी.
(b) 8 किमी.
(c) 12 किमी.
(d) 18 किमी. [ d ]
दोस्तों आपको 10000 GK Question in Hindi PDF Download | gk question answer in hindi 2023 pdf | GK IN HINDI यह post पसंद आई हो तो,
इस पोस्ट top 100 gk questions in hindi | 50,000 gk question pdf in hindi | BEST GK PDF को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और
अगर आप इस पोस्ट g.k questions and answers in hindi pdf | 10000 gk क्वेश्चन इन हिंदी pdf download free | GK PDF से संबंधित कोई भी सुझाव या शिकायत करना चाहते हो तो कमेंट जरूर करें.
और आपको यह post 1000 GK Questions and Answers in Hindi PDF | GENERAL KNOWLEDGE कैसी लगी एक बार जरूर बताएं.