एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | Agriculture Objective Questions PDF

एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | Agriculture Objective Questions PDF
एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | Agriculture Objective Questions PDF

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | Agriculture Objective Questions PDF के बारे में.

दोस्तों आप सभी जानते हो किसी भी govt exam में GK & GS जरूर पूछा जाता है इसलिए आज हम आपके लिए यह post विश्व कृषि प्रश्न उत्तर | एग्रीकल्चर सुपरवाइजर नोट्स इन हिंदी पीडीएफ | Agriculture GK in Hindi | global agriculture questions in hindi | सामान्य कृषि विज्ञान pdf | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न एग्रीकल्चर के प्रश्न उत्तर | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF लेकर आए हैं.
दोस्तों हमने आपके लिए 10k GK के प्रश्न उत्तर की एक PDF तैयार की हैं. अगर आप किसी भी govt exam की तैयारी कर रहे हो तो, आप इस PDF को जरुर Download करें. इस PDF में हमने आपको नीचे दिए गए इन Topics से संबंधित प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवाए हैं:—
1. भारतीय इतिहास
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारत एवं विश्व का भूगोल
4. अर्थशास्त्र
5. कला एवं संस्कृति
6. सामान्य विज्ञान
7. कंप्यूटर

Download GK PDF

 

एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | Agriculture Objective Questions PDF

 

Q 1. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है?
(a) चावल
(b) भक्का
(c) कपास
(d) इनमें से सभी [ d ]

Q 2. निम्नलिखित में से किसकी गणना नकदी फसल के रूप में होती है?
(a) कपास
(b) जूट
(c) चाय
(d) इनमें से सभी [ d ]

Q 3. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल नहीं है?
(a) धान
(b) मक्का
(c) ज्वार
(d) चना [ d ]

Q 4. निम्नलिखित में से कौन मुद्रादायिनी फसलों का समूह है?
(a) कपास, चाय, आलू एवं जूट
(b) चावल, मक्का एवं चना
(c) कपास, गेहूँ एवं मक्का
(d) चावल, मक्का एवं चना [ a ]

Q 5. सर्वप्रथम कृषि प्रदेशों का विश्व वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया था?
(a) डडले स्टाम्प
(b) कुमारी सेम्पुल
(c) डी. ह्विटल्सी
(d) वॉन थ्यूनेन [ c ]

Q 6. विश्व के कृषि प्रदेशों का सर्वाधिक मान्य सीमांकन है—
(a) डी. ह्विटल्सी
(b) एल. डी. स्टाम्प
(c) आई खोखर
(d) जानसन [ a ]

Q 7. विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग कृषि योग्य है?
(a) 1 %
(b) 5 %
(c) 11 %
(d) 51 % [ c ]

Q 8. वॉन थ्यूनेन ने अपना कृषि अवस्थिति सिद्धान्त किस वर्ष दिया?
(a) 1706 ई.
(b) 1726 ई.
(c) 1826 ई.
(d) 1926 ई. [ C ]

Also read

1. geography questions with answers in hindi

2. ssc gk previous year question in hindi

3. ज्वार भाटा से संबंधित प्रश्न

4. प्रवाल भित्ति से संबंधित प्रश्न

5. महासागर से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q 9. वान थ्यूनेन ने अपने कृषि अवस्थिति सिद्धान्त में केन्द्र के चारों ओर कितनी पेटियों की संख्या बतायी है?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 10 [ a ]

Q 10. वान थ्यूनेन का कृषि अवस्थिति सिद्धान्त किस पर आधारित है?
(a) फसल सघनता पर
(b) फसल प्रतिस्थापन पर
(c) परिवहन लागत पर
(d) तुलनात्मक लाभ पर [ d ]

Q 11. विश्व का सबसे बड़ा गेहूँ उत्पादक देश है—
(a) चीन
(b) भारत
(c) सं.रा.अ.
(d) फ्रांस [ a ]

Q 12. निम्नलिखित में से किस देश में गेहूँ की प्रति हेक्टेयर उपज सबसे अधिक है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) जर्मनी
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) फ्रांस [ a ]

Q 13. यूक्रेन का मुख्य कृषि उत्पाद है—
(a) चावल
(b) मक्का
(c) गेहूँ
(d) कपास [ c ]

Download GK PDF

Q 14. ऑस्ट्रेलिया में गेहूँ के फार्म संकेन्द्रित हैं—
(a) क्वीन्सलैण्ड में
(b) नोंदर्न टेरीटरीज में
(c) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में
(d) न्यूसाउथवेल्स में [ d ]

Q 15. विश्व में गेहूँ का सबसे बड़ा निर्यातक देश है—
(a) यूक्रेन
(b) चीन
(c) भारत
(d) रूस [ d ]

Q 16. संयुक्त राज्य अमेरिका की गेहूँ पेटी (Wheat belt) पायी जाती है—
(a) बड़े मैदान में
(b) इम्पीरियल घाटी में
(c) अटलांटिक तटीय क्षेत्र में
(d) टेनीसी घाटी में [ a ]

 

एग्रीकल्चर क्वेश्चन पेपर | Agriculture question answer class 8

 

Q 17. गेहूँ की कृषि का आदर्श तापमान है—
(a) 10 ° -15 ° C
(b) 15 ° -20 ° C
(c) 20 ° 25 ° C
(d) 25 30 ° ° C [ b ]

Q 18. नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फसल उगायी जाती है?
(a) चावल
(b) तम्बाकू
(c) कपास
(d) गेहूँ [ d ]

Q 19. विश्व में गन्ना का उत्पादन करने वाले प्रमुख देशों का उत्पादन के आधार पर सही अवरोही क्रम है—
(a) ब्राजील, क्यूवा, भारत
(b) ब्राजील, भारत, थाईलैंड
(c) भारत, ब्राजील, क्यूबा
(d) भारत, क्यूबा, ब्राजील [ b ]

Q 20. निम्नलिखित में से किस देश में गन्ने की प्रति हेक्टेयर ऊपज विश्व में सर्वाधिक है?
(a) क्यूबा
(b) हवाई द्वीप
(c) भारत
(d) ब्राजील [ b ]

Q 21. हवाई द्वीप प्रमुख उत्पादक है—
(a) गेहूँ का
(b) चाय का
(c) चुकन्दर का
(d) गन्ना का [ d ]

Q 22. इनमें से कौन-सा द्वीप गन्ने की उन्नत खेती करता है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) मालागासी
(c) हवाई द्वीप
(d) तस्मानिया [ c ]

Q 23. निम्नलिखित में किस फसल का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार नहीं होता है?
(a) चावल
(b) कपास
(c) गन्ना
(d) चाय [ c ]

Q 24. निम्नलिखित में से किस फसल की कृषि मात्र उत्तरी गोलार्द्ध में ही सीमित है?
(a) कपास
(b) गन्ना
(c) चुकन्दर
(d) चाय [ c ]

Q 25. विश्व में चुकन्दर के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं—
(a) बेल्जियम एवं चीन
(b) रूस एवं फ्रांस
(c) जर्मनी एवं सं.रा.अ.
(d) यूकेन एवं फ्रांस [ b ]
(UPPCS 2010)

Q 26. विश्व में नारियल का सबसे अधिक उत्पादन करता है—
(a) भारत
(b) फिलीपीन्स
(c) इण्डोनेशिया
(d) वियतनाम [ c ]

Q 27. विश्व के किस देश में चाय की सबसे अधिक पैदावार होती है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) चीन
(d) ब्राजील [ c ]
(SSC 2015)

Download GK PDF

Q 28. चाय के पौधे उगाने की ”डैपाग विधि” विकसित हुई थी—
(a) चीन में
(b) इण्डोनेशिया में
(c) जापान में
(d) फिलीपीन्स में [ d ]
(UPPCS 2010)

Q 29. चाय उत्पादक देशों का उत्पादन की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है—
(a) चीन, भारत, कीनिया व श्रीलंका
(b) भारत, चीन, कीनिया व श्रीलंका
(c) चीन, भारत, श्रीलंका व कीनिया
(d) भारत, चीन, श्रीलंका व कीनिया [ a ]

Q 30. चाय के निर्यात में भारत को किस देश से कड़ी प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ रहा है?
(a) चीन
(b) श्रीलंका
(c) कीनिया
(d) इण्डोनेशिया [ b ]

Q 31. निम्नलिखित में से कौन सा देश चाय का निर्यातक नहीं है?
(a) कीनिया
(b) यू.एस.ए.
(c) भारत
(d) श्रीलंका [ b ]
(SSC 2015)

Q 32. विश्वप्रसिद्ध ”उलंग” (Ullang) किस्म की चाय किस देश में पैदा होती है?
(a) भारत
(b) वियतनाम
(c) ताइवान
(d) कीनिया [ c ]

 

Agriculture Objective Questions PDF in Hindi | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

 

Q 33. विश्व की कहवा मण्डी के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
(a) रियो-डि-जेनेरो
(b) मनाओस
(c) साओपालो
(d) सेण्टोस [ c ]

Q 34. विश्व का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश कौन-सा है?
(a) अर्जेण्टीना
(b) पेरू
(c) भारत
(d) ब्राजील [ d ]
(SSC 2015)

Q 35. ब्राजील में कहवा का अधिक उत्पादन होने का प्रमुख कारण क्या है?
(a) भूमध्यरेखीय स्थिति
(b) असमान धरातल
(c) तकनीकी उन्नति
(d) टेरारोसा मृदा [ d ]

Q 36. अफ्रीका महाद्वीप में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) घाना
(b) आइवरी कोस्ट
(c) कांगो
(d) इथियोपिया [ d ]

Q 37. ब्राजील की अर्थव्यवस्था मुख्यतः निम्नलिखित में से किसके उत्पादन पर निर्भर करती है?
(a) चाय
(b) कॉफी
(c) तम्बाकू
(d) नारियल [ b ]

Q 38. निम्नलिखित में से कौन-सा ”विश्व का कॉफी पोर्ट” कहलाता है?
(a) साओपालो
(b) सेन्टोस
(c) रियो-डि-जेनेरो
(d) ब्यूनस आयर्स [ b ]
(MPPSC 2015)

Also read

1. desert gk question answer in hindi pdf

2. जलधारा से संबंधित प्रश्न

3. भारत का भूगोल प्रश्न उत्तर

4. 7 continents questions and answers

5. विश्व के द्वीप से संबंधित प्रश्न

Q 39. कहवा किस जलवायु की उपज है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय
(b) शीत कटिबन्धीय
(c) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(d) मध्य अक्षांशीय [ a ]

Q 40. व्यापारिक दृष्टिकोण से कहवा की किस्म नहीं है—
(a) कॉफिया लाइबीरिका
(b) कॉफिया रोबास्टा
(c) कॉफिया साइबीरिका
(d) कॉफिया अरेबिका [ c ]

Q 41. विश्व में सबसे उत्तम स्वाद वाला कहवा किसे माना जाता है?
(a) उलंग कहवा
(b) मोचा कहवा
(c) काली पत्ती वाली कहवा
(d) हरी पत्ती वाला कहवा [ b ]

Q 42. भारत सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्ता है—
(a) चावल का
(b) चाय का
(c) गेहूँ का
(d) दाल का [ d ]

Q 43. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है—
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जूट
(d) गेहूँ [ d ]
(BPSC 1994)

Download GK PDF

Q 44. निम्न में से कौन-सी दशा/ दशाएँ चाय की कृषि के लिए अत्यावश्यक है/ हैं?
1. उष्णकटिबंधीय एवं उपोष्ण जलवायु
2. 150cm से 250cm परास वाली भारी वर्षा
3. मृदा में अच्छी मात्रा में चूना होना चाहिए।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 1 [ b ]
(UPSC 2007)

Q 45. दुग्ध के अग्रणी उत्पादकों का सही अवरोही क्रम है—
(a) चीन, भारत, पाकिस्तान, ब्राजील, संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत, पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, पाकिस्तान, चीन, ब्राजील
(d) भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, पाकिस्तान, चीन, ब्राजील [ d ]

Q 46. निम्नलिखित देशों में से कौन एक विश्व में गन्ने का द्वितीय वृहत्तम उत्पादक है?
(a) ब्राजील
(b) क्यूबा
(c) भारत
(d) चीन [ c ]
(UPPCS 2016)

Q 47. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश है?
(a) इण्डोनेशिया
(b) कोलम्बिया
(c) वियतनाम
(d) ब्राजील [ c ]
(UPPCS 2016)

Q 48. कोकोआ के उत्पादन में कौन-सा देश सबसे आगे है?
(a) घाना
(b) ब्राजील
(c) आइवरी कोस्ट
(d) नाइजीरिया [ c ]
(SSC 2016)

 

Agriculture GK in Hindi | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न

 

Q 49. बागानी कृषि के तहत श्रीलंका में पहली बार किस फसल की खेती की गई थी?
(a) कॉफी
(b) चाय
(c) रबड़
(d) नारियल [ a ]
(SSC 2017)

Q 50. न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था निर्भर है—
(a) निर्यातोन्मुख कृषि पर
(b) भारी उद्योगों पर
(c) पर्यटन पर
(d) इलेक्ट्रानिक उद्योग पर [ a ]

Q 51. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है—
(a) कोलम्बिया
(b) जिम्बाब्वे
(c) मलेशिया
(d) भारत [ d ]

एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | Agriculture Objective Questions PDF
एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF | Agriculture Objective Questions PDF

Q 52. विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक है—
(a) ब्राजील
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) जापान [ c ]
(JPSC 2011)

Q 53. विश्व में ऊन (Wool) का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है—
(a) रूस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) अर्जेण्टीना [ b ]

Q 54. विश्व का सबसे बड़ा लौंग उत्पादक देश है—
(a) मेक्सिको
(b) ग्वाटेमाला
(c) जंजीबार
(d) इण्डोनेशिया [ d ]

Q 55. मूंगफली का मूल स्थान है—
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) द. अफ्रीका [ b ]
(UPPCS 2010)

Q 56. बागानी कृषि व्यापक है—
(a) नील नदी घाटी में
(b) मिसीसिपी घाटी में
(c) कैलीफोर्निया में
(d) केरिबियन क्षेत्र में [ c ]

Q 57. निम्न में से कौन मानव निर्मित धान्य है?
(a) बौना गेहूँ
(b) संकर मक्का
(c) ट्रिटीकेल
(d) सोयाबीन [ c ]

Q 58. विश्व में ”हरित क्रांति” के जनक हैं—
(a) नॉर्मन ई. बोरलॉग
(b) एम. एस. स्वामीनाथन
(c) जी.एस. खुश
(d) बी. पी. पाल [ a ]
(UPPCS 2015)

Download GK PDF

Q 59. दालचीनी मसाला मूलतः कहां का है—
(a) मलेशिया
(b) अफगानिस्तान
(c) भूटान
(d) श्रीलंका [ d ]

Q 60. निम्नलिखित में से कौन सी एक फसल भारत में पुर्तगालियों द्वारा लाई गई थी—
(a) अफीम
(b) कॉफी
(c) चाय
(d) मिर्च [ d ]

कृषि के प्रकार

Q 61. महानगरों के बाहरी भाग में की जाने वाली फलों, सब्जियों एवं फूलों की गहन कृषि को कहा जाता है—
(a) उद्यान कृषि
(b) बाजार कृषि
(c) ट्रक फार्मिंग
(d) इनमें से सभी [ b ]

Q 62. डेयरी फार्मिंग के लिए आवश्यकता होती है—
(a) अधिक पूँजी, कम श्रम
(b) कम पूँजी, अधिक श्रम
(c) अधिक पूँजी, अधिक श्रम
(d) कम पूँजी, कम श्रम [ c ]

Q 63. मिली-जुली खेती से क्या तात्पर्य है?
(a) नकदी और खाद्य दोनों फसलों को बोना
(b) एक ही खेत में दो अथवा अधिक फसलों को बोना
(c) एक वर्ष छोड़कर दो अथवा अधिक फसलों को बोना
(d) पशुपालन और कृषि साथ-साथ करना
[ d ]
(SSC 2011)

Q 64. बागानी कृषि की प्रमुख विशेषता है—
(a) एक फसली उत्पादन
(b) विभिन्न समूहों में विविध फसलों का उत्पादन
(c) बड़े फार्मों पर पशुपालन एवं फसल उत्पादन
(d) फलदार वृक्षों की कृषि [ a ]

 

global agriculture questions in hindi | सामान्य कृषि विज्ञान pdf

 

Q 65. विश्व में बागानी कृषि का सर्वाधिक विकास कहाँ हुआ है?
(a) मध्य अमेरिका
(b) अमेजन बेसिन
(c) कांगो बेसिन
(d) दक्षिण-पूर्वी एशिया [ d ]

Q 66. सघन खेती के लिए खेतिहर क्षेत्र होना चाहिए—
(a) अधिक वर्षा वाला
(b) कम वर्षा वाला
(c) सिंचित
(d) असिंचित [ c ]

Q 67. सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है—
(a) चीन में
(b) भारत में
(c) इण्डोनेशिया में
(d) जापान में [ d ]
(UPPCS 1995)

Q 68. बागानी कृषि के अन्तर्गत नहीं आता है—
(a) नारियल
(b) चावल
(c) कहवा
(d) रबड़ [ b ]

Q 69. खाद्यान्न कृषि के अन्तर्गत नहीं आता है—
(a) चावल की कृषि
(b) गेहूँ की कृषि
(c) गन्ना की कृषि
(d) मक्का की कृषि [ c ]

Q 70. स्थानान्तरणशील कृषि की शुरूआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई?
(a) इण्डोनेशिया से
(b) थाईलैंड से
(c) कांगो बेसिन से
(d) अमेजन बेसिन से [ b ]

Q 71 ”झूम” (Jhoom) है—
(a) भारत के उत्तर-पूर्व की एक जनजाति
(b) कृषि (खेती) का एक प्रकार
(c) एक लोक नृत्य
(d) एक नदी का नाम [ b ]
(SSC 2012)

Q 72. “लदांग’’ सम्बन्धित है—
(a) बागानी कृषि से
(b) पशुचारण से
(c) स्थानान्तरणशील कृषि से
(d) दुग्ध पशुपालन से [ c ]

Q 73. “लदांग” चलवासी कृषि किस देश से सम्बन्धित है?
(a) इण्डोनेशिया
(b) ब्राजील
(c) मलेशिया
(d) श्रीलंका [ c ]

Download GK PDF

Q 74. सामान्य जीवन निर्वहन कृषि श्रीलंका में निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) कोनूको
(b) हुमा
(c) मिल्पा
(d) चेन्ना [ d ]

Q 75. थाईलैंड में की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है?
(a) तुंग्या
(b) तमराई
(c) टावी
(d) हुमा [ b ]

Q 76. वियतनाम एवं लाओस में की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि को क्या कहा जाता है?
(a) रे
(b) टावी
(c) तमराई
(d) तुंग्या [ a ]

Q 77. म्यान्मार में की जाने वाली स्थानान्तरणशील कृषि किस नाम से जानी जाती है?
(a) तमराई
(b) तुंग्या
(c) कैंगिन
(d) रे [ b ]

Q 78.”ट्रक फार्मिंग” (Truck Farming) का अभिप्राय है—
(a) रेशम कीट पालन से
(b) अंगूर की खेती से
(c) बागवानी कृषि से
(d) जलज कृषि से [ c ]

Q 79. व्यापारिक स्तर पर किया जाने वाला विभिन्न प्रकार के फलों का उत्पादन कहलाता है—
(a) एपीकल्चर
(b) हार्टीकल्चर
(c) मेरीकल्चर
(d) सिल्वीकल्चर [ b ]

Q 80. सेरीकल्चर का सम्बन्ध है—
(a) लाख से
(b) रेशम कीट से
(c) मधुमक्खी से
(d) मछली से [ b ]

 

एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF download | विश्व कृषि प्रश्न उत्तर

 

Q 81. मेरीकल्चर में किसका उत्पादन किया जाता है?
(a) वृक्षों तथा झाड़ियों का
(b) फूलों का
(c) समुद्री जीवों का
(d) मधुमक्खियों का [ c ]

Q 82. सोपान कृषि कहाँ की जाती है?
(a) पहाड़ों के ढलानों पर
(b) शुष्क क्षेत्रों पर
(c) छतों पर
(d) पहाड़ों की चोटी पर [ a ]
(SSC 2011)

Q 83. झूम कृषि कहाँ पर की जाती है?
(a) उ.पू. भारत
(b) द.प. भारत
(c) द.पू. भारत
(d) उ. भारत [ a ]
(SSC 2011)

Also read

1. विश्व के जलप्रपात से संबंधित प्रश्न

2. वायुमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

3. बादलों से संबंधित प्रश्न

4. विश्व की झीलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

5. अक्षांश और देशांतर प्रश्न उत्तर

Q 84. ”सघन खेती” का संबंध किससे है?
(a) श्रम के सघन उपयोग से उपज
(b) उर्वरक के सघन उपयोग से उपज
(c) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
(d) आयातित निवेशों के बड़े पैमाने पर उपयोग द्वारा उपज बढ़ाना [ c ]
(SSC 2016)

Q 85. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वाणिज्य कृषि का प्रकार नहीं है?
(a) डेयरी कृषि
(b) अनाज खेती
(c) पशुपालन
(d) गहन निर्वाह कृषि [ d ]
(CDS 2020)

Q 86. निम्नलिखित में से किस देश में गहन निर्वाह कृषि मुख्यतः प्रचलन में नहीं है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) कनाडा
(d) इंडोनेशिया [ c ]
(NDA 2021)

Q 87. मत्स्य से सम्बन्धित ”जॉर्ज बैंक” कहाँ अवस्थित है?
(a) नोवा स्कोशिया
(b) न्यूफाउण्डलैंड
(c) उत्तरी सागर
(d) हडसन की खाड़ी [ a ]
(BSSC 2018)

Download GK PDF

Q 88. विश्व में स्वच्छ जल की मछली के उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है—
(a) चीन, बांग्लादेश, भारत, इण्डोनेशिया
(b) चीन, इण्डोनेशिया, भारत, वियतनाम
(c) भारत, चीन, बांग्लादेश, इण्डोनेशिया
(d) भारत, बांग्लादेश, चीन, इण्डोनेशिया [ b ]

Q 89. संसार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मत्स्यन क्षेत्र उन क्षेत्रों में पाये जाते हैं, जहाँ—
(a) कोष्ण (warm) तथा शीत वायुमंडलीय धाराएँ मिलती हैं
(b) नदियाँ सागरों में प्रचुर मात्रा में ताजा जल प्रवाहित करती हैं
(c) कोष्ण तथा शीत सागरीय धाराएँ मिलती हैं।
(d) महाद्वीपीय शेल्फ तरंगिता (undulating) है [ c ]
(UPSC 2013)

Q 90. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मत्स्यन बैंक यूनाइटेड किंगडम के तट पर स्थित है?
(a) ग्रेट फिश बैंक
(b) ग्रैंड बैंक्स
(c) डॉगर बैंक
(d) रीड बैंक [ c ]
(CDS 2016)

दोस्तों मैं आपसे उम्मीद करता हूं आपको हमारी आज की यह post Agriculture GK in Hindi | global agriculture questions in hindi | सामान्य कृषि विज्ञान pdf | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Agriculture Objective Questions PDF in Hindi | एग्रीकल्चर के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF download | कृषि प्रश्न उत्तर पसंद आई हो तो इसे एक बार व्हाट्सएप पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें.
और दोस्तों 10 हजार GK की Q&A की PDF आप नीचे Download GK PDF बटन पर क्लिक करके जरूर डाउनलोड करें.

Download GK PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *